खट्टर ने हरियाणा सरकार का बजट किया पेश, कोई नया टैक्स नहीं, किसानों को मिली बिजली दरों में राहत

हरियाणा में वर्ष 2020 21 का 142,343,78 रोड रुपए के प्रावधानों एवं अन्य प्रस्तावों का बजट पेश किया है l इसमें शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा स्वावलंबन पर फोकस किया किया गया है l

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

मनोहर लाल खट्टर ने राज्य विधानसभा में 1,42,343 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की। खट्टर ने कहा कि कर्ज 2020-21 में बढ़कर 1.98 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 1.76 लाख करोड़ रुपये था।

  • बतौर वित्तमंत्री पहली बार बजट (Haryana Budget 2020-21) पेश कर रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बार 1,42,34,378 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में पहली बार शिक्षा पर 15 फीसदी खर्च का प्रस्ताव रखा गया है। इससे पहले सीएम खट्टर डिजिटल इंडिया के नारे को साकार करते हुए सूटकेस की जगह टैब लेकर विधानसभा पहुंचे और पुरानी प्रथा को समाप्त किया। इसी के साथ विधासभा की कार्रवाई को पेपरलेस करने की तरफ कदम उठाया गया। सभी विधायकों को भी टैब सौंपा गया। 

सरकार ने कृषि को 5,474.25 करोड़ रुपये, शिक्षा और खेल और संस्कृति को 19,343 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा को 6,533 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास और पंचायत को 6,294 करोड़ रुपये, उद्योगों को 349 करोड़ रुपये और पेंशनों को 9,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

  • हरियाणा में किसानों को बड़ी राहत। खेत से जुड़ी कई आर्थिक गतिविधियों से जुड़े किसानों को मिलिगी सस्ती बिजली। विद्युत विनियामक आयोग में बनेगी नई कैटेगिरी। किसान को 7.50 रुपये प्रति यूनिट की जगह 4.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी बिजली। 
  • हरियाणा में खुलेंगे 4000 प्ले-वे स्कूल। 
  • आठवीं क्लास के लिए शुरू होगी बोर्ड परीक्षा। 
  • स्कूल में बच्चों को रोजाना मिलेगा दूध। सभी सरकारी स्कूलों में लगेंगे आरओ। 
  • सरकार के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशन्स से ग्रेजुएशन कर जाने वाले छात्रों को मिलेंगे मुफ्त में पासपोर्ट। 
  • खिलाड़ियों का दैनिक खुराक भत्ता 150 से बढ़ा कर 250 रुपए करने का निर्णय। कैथलैब सेवाएं, एमआरआई, डायलिसिस, वेंटीलेटर की सेवाएं सभी जिलों में होंगी शुरू। 
  • अचानक दिल से जुड़ी तकलीफ जानलेवा न हो जाये इसके लिए सोर्बिट्रेट की गोली सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अनाज मंडी में मुफ्त में रखी जाएगी। 
  • हरियाणा के हर व्यक्ति को मिलेगा ऑनलाइन हेल्थ कार्ड। 
    -नर्सिंग की पढ़ाई कर रही लड़कियों को सरकार देगी इंग्लिश की मुफ्त कोचिंग। बेटियों के बनवाये जाएंगे मुफ्त में पासपोर्ट। 
    -दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के स्तर पर 9.60 करोड़ रुपये की लागत से बल्क मिल्क कूलर के माध्यम से दूध की शीतकरण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। 
  • सीएम ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए बिजली के दाम कम कर दिए हैं। अब किसानों को 7.50 रुपये प्रति यूनिट की जगह 4.75 रुपये देंगे होंगे। 
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply