हरियाणवी फिल्मों को बालीवुड में एक नई पहचान दिलवाने के लिए खट्टर के प्रयास रंग लाये

चंडीगढ़:

  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणवी संस्कृति व हरियाणवी फिल्मों को बालीवुड में एक नई पहचान दिलवाने के लिए की गई पहल के सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं। मंत्रिमण्डल बैठक में लिए गए एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत हरियाणा फिल्म प्रोत्साहन बोर्ड का गठन किया था और उसी कड़ी में गठित स्क्रिप्ट कमेटी ने पंचकूला के सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह के सभागार में 14 व 15जनवरी, 2020 को दो दिनों में हरियाणवी व गैर-हरियाणवी 22फिल्मों का मूल्यांकन किया।

        हरियाणवी फिल्मों के जाने-माने चेहरे यशपाल शर्मा, बालीवुड अभिनेत्री मीता वशिष्ठ तथा हरियाणवी फिल्म पगड़ी के निदेशक राजीव भाटिया इस स्क्रिप्ट कमेटी के सदस्य हैं। फिल्मों का मूल्यांकन करने के बाद संयुक्त रूप से एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोंधित करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने हरियाणवी भाषा व हरियाणवी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में पहली बार फिल्म नीति बनाई है। 

      उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत हरियाणा की धरती पर बनाई जाने वाली अन्य भाषा की फिल्मों को हरियाणवी फिल्मों के समान आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाएगा, जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक पी.सी.मीणा ने स्वयं यहां कुछ फिल्मों को उनके साथ बैठकर देखा है, जो इस बात को दर्शाता है कि हरियाणा सरकार अपनी फिल्म नीति के प्रति कितनी गंभीर है।

        एक प्रश्न के उत्तर में यशपाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘दादा लख्मीचंद’ यहां दिखाई है, जिसकी शूटिंग सिरसा जिले के जमाल, गौसांईयां तथा बकरियांवाली गांव में की गई है। पंडित लख्मीचंद के पैतृक गांव में भी इस फिल्म के दृश्यों की शूटिंग की गई। उन्होंने बताया कि यह फिल्म दो भागों में है, जिसका शूटिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और ऐसी उम्मीद है कि आगामी जुलाई माह तक यह फिल्म रिलीज हो जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी तथा हरियाणा की माटी को दर्शाती यह फिल्म आने वाले समय में निश्चत रूप से अपनी एक अलग पहचान बनाएगी।

        स्क्रिप्ट कमेटी के सदस्यों ने विजेता दहिया की हरियाणवी फिल्म ‘दरारें’ की भी सराहना की। जिन फिल्मों को स्क्रिप्ट कमेटी ने देखा उनमें हरियाणवी फिल्मों में ‘दादा लख्मीचंद’ के अलावा, ‘हे राम’ ‘बनो तेरा हस्बैंड’, ‘बदला’, ‘बो मैं डरगी’, ‘कर्मक्षेत्र’ ,‘छोरियां छोरों से कम नहीं होती’, तथा ‘दरारें’ शामिल है, जबकि गैर-हरियाणवी तथा लघु फिल्मों की श्रेणी में  ‘जब से मिली है वो’, ‘48कोस’, ‘जंगम प्राईस्ट आफ लॉर्ड शिवा’, ‘आधी छुट्टी सारी’, ‘तुर्रम खां’, ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन अम्बाला’, ‘तेरी मेरी गल बन गई’, ‘भिवानी-वल्र्ड आफ वेनसिंग वॉल पेटिंगस’,  ‘गोल गप्पे’ तथा  ‘ये बेचारा मर्द’ शामिल हैं। इसी प्रकार, पंजाबी फिल्मों में  ‘जख्मी’ तथा  ‘वियाह दे वाजे’ रहे।

        इस अवसर पर सूचना,जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक पी.सी.मीणा, हरियाणा फिल्म नीति के प्रावधान के तहत गठित शासी परिषद के सदस्य हरीश कटारिया तथा इन दर्शायी गई फिल्मों के प्रोडयुसर, निदेशक व कलाकार भी उपस्थित थे।

राहुल विरोध, एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन को भारी पड़ा, भेजे गए लंबी छुट्टी पर

‘आप वास्तव में सावरकर नहीं हैं. सच तो यह है कि तुम सच्चे गांधी भी नहीं हो.’ डायरेक्टर योगेश सोमन

काँग्रेस के दबाव में काम करना उद्धव ठाकरे की सावरकर व हिन्दू विरोध की राजनीति के आगे नतमस्त्क होना ही दर्शाता है। अब जब भी चुनाव होंगे तो वह अपना कौन सा चेहरा ले कर मैदान में कूदेंगे, प्रखर हिन्दू वादी का या फिर सौम्य छद्म सेकुलर का।

 कभी बीजेपी के साथ सत्ता का सुख भोग रही शिवसेना सरकार में अपने सहयोगी दल कांग्रेस एनसीपी के हाथों कठपुतली बन चुकी है. यही वजह है कि वह ऐसे मामले पर खुलकर विरोध भी नहीं कर पा रही है. ठाकरे सरकार एक तरफ सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ बोलने वालों को अच्छे-अच्छे पद बांट रही है तो वहीं दूसरी तरफ वो अब कांग्रेस एनसीपी के खिलाफ बोलने वालों पर ऐक्शन लेने के मूड में दिखाई दे रही है.  

‘आप वास्तव में सावरकर नहीं हैं. सच तो यह है कि तुम सच्चे गांधी भी नहीं हो.’ डायरेक्टर योगेश सोमन

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की निंदा करना मुंबई यूनिवर्सिटी में एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन को भारी पड़ा. योगेश सोमन ने वीर सावरकर को लेकर दिए राहुल गांधी के एक बयान की निंदा की थी. दरअसल राहुल गांधी ने झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर रेप कैपिटल वाला बयान दिया था जिसके बाद बीजेपी और सहयोगी दलों ने मांग की थी कि राहुल गांधी इस बयान पर माफी मांगें.

माफी की मांग पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है. मैं माफी नहीं मांगूंगा.’ सावरकर को लेकर राहुल गांधी के इसी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए योगेश सोमन ने 14 दिसंबर को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में सोमन ने कहा था कि, ‘आप वास्तव में सावरकर नहीं हैं. सच तो यह है कि तुम सच्चे गांधी भी नहीं हो.’

इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस एवं वामदलों से जुड़े छात्र संगठन सोमन की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े थे. आखिरकार महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के गठन के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सुहास पेडेनकर ने राहुल गांधी के खिलाफ बयान करने पर योगेश सोमन को जबरन छुट्टी पर भेजने के अलावा इस मामले में एक जांच कमेटी का भी गठन किया. यह जांच कमेटी सोमन पर लगे तमाम आरोपों की जांच करेगी. 

हालांकि इस पूरे विवाद पर योगेश सोमन ने जी मीडिया से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “पहले मैं सारे तथ्य जांच कमेटी के सामने रखूंगा और फिर मीडिया से बात करूंगा.” योगेश सोमन के खिलाफ इस कार्रवाई को बीजेपी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बीजेपी ने शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी से सवाल किया है कि योगेश सोमन के खिलाफ की गई कार्रवाई असहिष्णुता नहीं तो क्या है? 

लेकिन राज्य सरकार इस कार्रवाई को सही ठहरा रही है. ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मे कार्यरत अधिकारी किसी दल या संगठन के विचार को प्रमोट करेंगे तो सरकार कठोर कार्रवाई करेगी. उसे सरकारी नौकरी छोड़नी पड़ेगी. इस पूरे मामले में सावरकर की विचारधारा में यकीन रखने वाली शिवसेना ने चुप्पी साध रखी है. जाहिर है कि कभी बीजेपी के साथ सत्ता का सुख भोग रही शिवसेना सरकार में अपने सहयोगी दल कांग्रेस एनसीपी के हाथों कठपुतली बन चुकी है. यही वजह है कि वह ऐसे मामले पर खुलकर विरोध भी नहीं कर पा रही है.

ठाकरे सरकार एक तरफ सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ बोलने वालों को अच्छे-अच्छे पद बांट रही है तो वहीं दूसरी तरफ वो अब कांग्रेस एनसीपी के खिलाफ बोलने वालों पर ऐक्शन लेने के मूड में दिखाई दे रही है.  

Award Ceremony at PU

Chandigarh January 15, 2020

Dr. NavneetKaur, Professor, Department of Chemistry, Panjab University, Chandigarh was awarded with Professor D. V. S. Jain Research Award (2018) which includes a citation and award amount of Rs. 30,000while Dr. NishimaWangoo, Assistant Professor from University Institute of Engineering & Technology, PU was awarded with Smt. PremLata Jain Research Award (2018)which included a citation and award amount of Rs. 15,000.These awards were presented by Smt. PremLata Jain,during the 4th Best Research Award Ceremony, organized by Department of Chemistry, on behalf of Smt. PremLata and Professor D V S Jain Research Foundation,here today.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh congratulated the awardees, and exhorted other faculty members and young researchers to carry out meaningful research, not only for wider scientific reach but also for societal impact. PU VC expressed gratitude and appreciation towards the generous contribution ofRs. 50 lakhs endowment fund donated by Prof. Jain’s family.Prof. Raj Kumar believes that such endowment funds will really support and accelerate the university research activities in multifaceted ways. Smt. Jain also bestowed upon the Best Researcher and Best Publication awardees.

The six Best Publication awards for the year 2018, for publication of outstanding research articles with impact factor more than 5.0, were presented to Prof. Parveen Rishi (Microbiology), Dr. NishimaWangoo (Chemsitry), Prof. G. R. Chaudhary (Chemistry), Dr. Rohit Kumar Sharma (Chemistry) and Prof. NavneetKaur (Chemistry). The best publication awards included a citation and award amount of Rs. 5,000 for each awardee. The certificates of appreciation for publishing high impact papers in the year 2018 were bestowed upon Dr. SavitaChaudhary (Chemistry), Prof. RajatSandhir (Biochemistry), Prof. Amarjit Singh Naura (Biochemistry), Dr. VijayataChadha (Nuclear Medicine) and Dr. P. Natarajan (Chemsitry).

Earlier, Prof. K. N. Singh, Chairman briefed about the genesis objectives of Smt. PremLata and Professor D V S Jain Research Foundation. This foundation has been created based on the endowment funddonated by Professor D.V.S. Jain. The main objective of this foundation is to promote and nurture scientific research in Panjab University. The foundation has initiated scientific programs such as Best Researcher Awards, Best Publication Awards, Bright-Begin Research Grant, Conceptual Consolidation in Innovative Areas Lecture Series, Fellowships for research scholars and Book fund.

                        The participants remembered and paid homage to Prof. D.V.S. Jain who passed away in October 2019.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 15.01.2020

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Som Bahadur R/I # 18, Daulat Singh Wala, 234 Part-1, Village Pabhat, Zirakpur (PB)      and recovered 20 injections of Bupernorphine and Pheniramine Meleate from his possession from T-point, Sector-40 C & D near Sector 40/55 dividing road on 14.01.2020. A case FIR No. 12, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested a lady resident of Chandigarh         and recovered 20 Gram Heroin from her possession near Motor market, Sector-38-W, Gate No. 1, Chandigarh on 14-01-2020. A case FIR No. 09, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Kidnapped

A person resident of Manimajra, Chandigarh reported that his son aged about 17 years has been missing from near his residence since 09.01.2020. A case FIR No. 07, U/S 363 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Amrit Kumar Singh, Manager of Vijya bank, Kharar, Mohali (PB) reported that Gurdeep Singh R/o # 2785/1, Sector-49-D, Chandigarh who cheated Rs. 14 lac. A case FIR No. 09, U/S 420, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Gagan Deep Singh R/o # 98, Preet nagar, Distt. Ropar (PB) reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle PB12AB8844, near parking of Nehru Park, Sector-22, Chandigarh. A case FIR No. 10, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Hoshiyar Singh Rawat R/o # 2359, MWT, MM, Chandigarh  reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01AG-2532, from Hayat Hotel, Gate No.6, Ind. Area, Chandigarh. A case FIR No. 15, U/S 379 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Harjit singh Sandhu R/o #2526, Sector-27, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s two LCD, One LED TV, One Gas Cylinder, 100 gram Silver and 5 gram gold from in between 04.01.2020 to 10.01.2020, after breaking the locks of his house, when he was gone to his ancestral home town (Bhathinda, Punjab). A case FIR No. 12, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Parveen Kumar R/o # 4674, Sector-38-W, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bicycle from near his residence on 14.01.2020. A case FIR No. 10, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Proclaimed Offender

A case FIR No. 13, U/S 174A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against Emmaneul Chindeu R/o Lagos Nigeria, who has been declared Proclaimed Offender by Hon’ble Court.  Investigation of case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband harassed to bring more dowry. A case FIR No. 03, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

15 जनवरी 2020: आज आप महसूस करने जा रहे हैं कि आपके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आपके पास एक परिवार है, एक अच्छी आय है, और चीजें स्थिर हैं. इसलिए कुछ समय निकालें और अपने जीवन के प्रति आभार प्रकट करें. एक बार बैठकर अपने जीवन की सराहना करना अच्छा है.

Taurus

15 जनवरी 2020: आज चीजों को धीमी गति से लें. आपके लिए भाग्यशाली, आप चीजों को धीमा करने में अच्छे हैं – इसलिए यह स्वाभाविक रूप से आपके पास आएगा. किसी भी चीज़ में जल्दी मत करो. वास्तव में, आज कोई भी बड़ा निर्णय न लें. यदि कोई विशाल विकल्प आपको बनाने की आवश्यकता है, तो उन्हें बनाने के लिए कल की प्रतीक्षा करें.

Gemini

15 जनवरी 2020: आज आप भाग्य में हैं क्योंकि आपके विचार आपके आस-पास के लोगों के साथ मेल खाने वाले हैं. आपकी राय और विचार सभी को स्वीकार होने वाले हैं, और आप ध्यान का केंद्र बनने जा रहे हैं. इसलिए आज अगर आपको कुछ भी करने की आवश्यकता है, तो इसे पूरा करें क्योंकि लोग आपकी सबसे अधिक संभावना सुनेंगे।

Cancer

15 जनवरी 2020: आपको आज चीजों पर अभिनय के साथ धीमी गति से चलना होगा. आप आगे क्या करने जा रहे हैं, यह सोचने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन यह सबसे अच्छा है कि आप कुछ भी नहीं करते हैं.  यदि आप कुछ समय के लिए करना चाहते हैं, तो आज न करें. बस अपने दैनिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें और कुछ भी नया न करें.

Leo

15 जनवरी 2020: हर किसी ने आपकी नेतृत्व शैली को देखा है, लेकिन आज आपको लोगों को अपना अनुकूल पक्ष दिखाने की आवश्यकता है. आप हमेशा सामने नहीं रह सकते. कभी-कभी, आपको दूसरों को सुनने की आवश्यकता होती है. आज, यदि आप नेतृत्व नहीं करते हैं तो यह सबसे अच्छा है – लेकिन यदि आप अनुसरण करते हैं तो यह अच्छा है. किसी और को चीजों को संभालने दें, और अपने तरीके से काम करने की कोशिश करें.

Virgo

15 जनवरी 2020: आज टीम वर्तक अहम है. आपको ऐसे काम का सामना करना पड़ेगा, जिसके लिए आपको एक टीम की आवश्यकता होगी. अपनी टीम को इकट्ठा करें, और लीडर लें. उन्हें बताएं कि क्या करने की आवश्यकता है और इसे कैसे किया जाना चाहिए. आज लीडर लेने से आप अपने कार्यों को सामान्य से अधिक तेजी से पूरा कर पाएंगे. 

Libra

15 जनवरी 2020: जब तक वे तुला राशि के होते हैं तब चीजें खराब नहीं होती हैं. कभी-कभी, आप बहुत कुछ खत्म कर देते हैं. आज वह दिन है जब आपको अपने दिमाग को आराम करने और उन सभी की सराहना करने की आवश्यकता है जो आपके पास हैं. इसलिए, जो भी आपके पास है, उसका ध्यान करने और आभारी होने के लिए कुछ समय निकालें. 

Scorpio

15 जनवरी 2020:  परोपकार घर से आरंभ होती है. यदि आप आज एक अच्छे काम की तलाश कर रहे हैं, तो अपने घर से शुरू करें. किसी को आपकी मदद की आवश्यकता हो सकती है, चाहे वह सलाह हो या वित्तीय मदद, उन्हें मदद करने की कोशिश करें. इससे न केवल अच्छे कर्म होंगे, बल्कि यह आपको अपने बारे में बेहतर महसूस कराएगा. 

Sagittarius

15 जनवरी 2020: कितनी बार आप अपने आप को दूसरों को साबित करने जा रहे हैं? अपने काम को आपके लिए बोलने दें. आज, अपने लोगों को अपना काम दिखाने के लिए न जाएं और जो आप कर सकते हैं उन्हें साबित न करें. उन्हें आपके पास आने दें और आपके प्रयासों की सराहना करें.

Capricorn

15 जनवरी 2020: आप कभी-कभी बहुत सहायक होते हैं, और यह आपको पीछे से काटता है. आज आपके लिए सबसे अच्छी बात अपने काम और अपनी बातों पर ध्यान देना है. लोग आपके पास आते रहेंगे, लेकिन कोशिश करेंगे कि उनका मनोरंजन न करें. हर किसी का आपके लिए सबसे अच्छा इरादा नहीं होता है. 

Aquarius

15 जनवरी 2020: अगर आपको लगता है कि आज आप अन्याय कर रहे हैं, तो बोलें. लोगों को बताएं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं और आप कैसे सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. यदि आप शांत रहते हैं, तो लोग आपको उचित समझेंगे. लेकिन अगर आप खुद के लिए खड़े हो जाते हैं, तो उन्हें पता चल जाएगा कि उन्हें आपके साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. 

Pisces

15 जनवरी 2020: आप आज बहुत ऊर्जावान और प्रेरित महसूस करने जा रहे हैं. यह आपके सभी कामों को सामान्य से अधिक तेजी से पूरा करने में आपकी मदद करने वाला है. अपने दिन के खाली समय को घर पर आराम करने में बिताएं, और बस अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएं. अपने दैनिक कार्यों के साथ एक बार अतिरिक्त काम खोजने की कोशिश न करें. 

आज का पंचांग

पंचांग 15 जनवरी 2020   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी दोपहर 12.11 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी रात्रि 04.07 तक, 

योगः शोभन रात्रि 09.12 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.42 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।