हरियाणा में काँग्रेस की तरफ से सरकार बनाने की हलचल तेज़

75 पार का नारा देने वाली भाजपा 40 के आंकड़े को छूती भी दिख नहीं पड़ रही। ऐसे में काँग्रेस की बांछें खिली ही हैं ओर वह जेजेपी के सहारे सत्ता सुख के लिए मंथन कर रही है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के अंतिम रुझान आते ही कांग्रेस सरकार बनाने के लिए सक्रिय हो गई और पार्टी के अंदर हलचल तेज हो गई. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने के लिए जेजेपी से संपर्क साधा गया और कांग्रेस के आला पदाधिकारियों के बीच सरकार बनाने को लेकर गहन मंत्रणा शुरू हो गई. इसके तहत भूपिंदर सिंह हुड्डा ने जहां कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत की तो उन्‍होंने कांग्रेस के चाणक्‍य अहमद पटेल के अलावा गुलाम नबी आजाद से भी बातचीत की. उधर, कांग्रेस की हरियाणा प्रदेश अध्‍यक्ष कुमारी शैलजा भी अहमद पटेल से मिलीं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के अंतिम रुझान आते ही कांग्रेस सरकार बनाने के लिए सक्रिय हो गई और पार्टी के अंदर हलचल तेज हो गई. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने के लिए जेजेपी से संपर्क साधा गया और कांग्रेस के आला पदाधिकारियों के बीच सरकार बनाने को लेकर गहन मंत्रणा शुरू हो गई. इसके तहत भूपिंदर सिंह हुड्डा ने जहां कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत की तो उन्‍होंने कांग्रेस के चाणक्‍य अहमद पटेल के अलावा गुलाम नबी आजाद से भी बातचीत की. उधर, कांग्रेस की हरियाणा प्रदेश अध्‍यक्ष कुमारी शैलजा भी अहमद पटेल से मिलीं.

दरअसल, रुझानों में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) (JJP) किंगमेकर साबित हुई. ऐसे में राज्‍य में सरकार बनाने की गणित तेज हो गई और कांग्रेस ने जेजेपी से संपर्क साधा. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए जेजेपी नेता दुष्‍यंत चौटाला से संपर्क किया है.

वहीं, जेजेपी ने कोई भी फैसला लेने से पहले कल विधायकों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार, त्रिशंकु विधानसभा होने पर जेजेपी कल विधायकों से मंत्रणा करेगी. जेजेपी का दावा है कि वह सरकार बनाएगी. लिहाजा, कल विधायकों से रायशुमारी कराई जा सकती है.

त्रिशंकु विधानसभा की ओर हरियाणा अग्रसर, खट्टर दिल्ली तलब

नई दिल्‍ली: हरियाणा की सभी 90 सीटों के रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बनते दिख रहे हैं. नतीजतन सियासी दांवपेंच का खेल शुरू हो गया है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्‍व ने हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्‍ली बुलाया है. रुझानों के मुताबिक दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है. यानी जेजेपी किंगमेकर बनकर उभरी है.

रुझानों के आने के साथ ही बदलते सियासी समीकरणों के बीच कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए जेजेपी से संपर्क किया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला से संपर्क किया है. सूत्रों के मुताबिक त्रिशंकु विधानसभा होने पर कल जेजेपी अपने विधायकों से मंत्रणा करेगी. कल विधायकों से रायशुमारी कराई जा सकती है. विधायक दल की बैठक में तय होगा कि किसके साथ जाना है. इस बीच दुष्‍यंत चौटाला ने इन रुझानों के बीच दावा करते हुए कहा भी है कि मेरे पास सत्‍ता की चाबी है. हरियाणा में बदलाव होगा.

खास बात : BJP ने प्रवक्ताओं को निर्देश दिए, JJP के खिलाफ मत ब्यान दें ।

ईवीएम के अब तक के रुझान भाजपा सिकुड़ती दिख रही है

10:30 ब्रेकिंग

भाजपा 42
काँग्रेस 27
INLD 3
जेजेपी 13
अन्य 5

द्श्यंत चौटाला के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होने कॉंग्रेस से संपर्क साधा है और मुहयमन्त्री पद क मांग कि है वहीं भाजपा ने प्रकाश सिंह बादल को जेजेपी से बात करने कि ज़िम्मेदारी दी है।

कालका विधानसभा की अभी तक कोई रिपोर्ट मीडिया को नही दी जा रही

सेक्टर 14 के गर्ल कालेज में अभी तक मीडिया तक नही पहुचाई गई कोई चुनावी अपडेट आखिर क्यों देरी की जा रही है

जबकि बाहर से व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे है कि कालका में किसको कितने वोट डाले गए हैं
सेक्टर 14 में कालका विधानसभा सीट की मतगणना के दौरान डीपीआरओ विभाग की अव्यवस्था दो राउंड होने के बावजूद भी नहीं उपलब्ध करवाया जा रहा कोई डाटा
पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को रखा जा रहा है दूर सुबह के 10:00 बज चुके हैं लेकिन अभी तक पहले राउंड की डिटेल डीपीआर विभाग द्वारा मुहैया नहीं करवाई गई अब तक का सबसे घटिया व्यवस्था डीपीआर विभाग द्वारा की गई है कहा जा रहा है कि 12 बजे आपको डिटेल्स दे दी जायेगी

बहादुरगढ़ में इंटरनेट और झज्जर में इलैक्शन ऑब्जर्वर की मनमानी तो पुंडरी में मतगणना रोकी गयी

ब्रेकिंग बहादुरगढ़:-

बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के काउंटिंग सेंटर पर अब तक शुरू नहीं हुई है मतगणना।
इंटरनेट केबल कटी हुई होने के कारण शुरू नहीं हुई है गिनती।
अब तक सिर्फ स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया हुई है पूरी।

ब्रेकिंग झज्जर:-

झज्जर में इलेक्शन ऑब्जर्वर की मनमानी।
बादली विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में ऑब्जर्वर ने पत्रकारों की इंट्री पर लगाई रोक।
बहादुरगढ़, बेरी और झज्जर के मतगणना केंद्र पर पत्रकारों की ठीक तरह से हो रही इंट्री।
लेकिन बादली विधानसभा के ऑब्जर्वर और एसडीएम ने लगा रखी है रोक।

पुंडरी ब्रेकिंग:

पत्रकारों के साथ झड़प के चलते पुंडरी में मतगणना रोकी गयी

बैलट पेपर की गिनती में भाजपा आगे

हरियाणा

भाजपा 40
काँग्रेस 21
INLD 0
JJP 4
अन्य 1

Madhu Pandit organised “Discover Wellness” at RTC – 26 CHD

DATED 23.10.2019

           Today, i.e. on  23.10.2019 a  workshop on Inner Wellness Programs “Discover Wellness” was organized  at Multi Media Centre, Recruit Training Centre (RTC) , Sector-26, Chandigarh under the guidance of Shri  Sanjay Baniwal, I.P.S., D.G.P., U.T., Chandigarh and under the supervision of Sh. Manoj Kumar Meena, I.P.S., S.P. HQ & Training. Sh. Vineet Kumar, I.P.S., SP/Operation & City, Sh. Roshan Lal, C.P.S., SP/Communication including all Dy. SPs and SHOs’ have attended this workshop.

           During the workshop, Smt. Madhu Pandit, Wellness Coach of Inner Wellness Company, Sector-8B, Chandigarh delivered the lecture to the participants regarding, how to handle day to day stress level and challenges which we all faces at our workplace and shall help in implementation of positive thinking in spite of challenges, towards the smooth achievement of individual and collective goals. Many activities and Yoga Aasans were held to keep the inner soul happy. She further ensured that this workshop will reform the mindset and thinking of the officers and make them more productive as well as cheerful beings.

           The objective of the workshop was to empower the officers/officials of Chandigarh Police to handle higher stress of long working hours and constant multitasking. It included Pranayam, Dhyan and different dimension of wellness like physical, mental and emotional. It is important for everyone to achieve optimal wellness in order to subdue stress, reduce the risk of illness and ensure positive interactions, with proper way of meditation. The main object of this workshop was to satisfy body, mind & soul, which result 100% concentration and focus on daily routine challenges in personal and professional life and to make the positive environment for workplace.

                                                   Issued by

   Chandigarh Police

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 23.10.2019

One person arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 22.10.2019. Later he was released on bail.

Snatching

A case FIR No. 245, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Sector-27, Chandigarh reported that two unknown persons occupant of Activa Scooter snatched away complainant’s purse containing cash Rs 2000/-, one pair earring, I-phone, Aadhar card, pan card, ATM card near H.No. 40, Sector 27A, Chandigarh  on 22.10.2019. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sidharth R/o # 127, Bank Colony, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01BV-4019 parked near Panna Sweets, Mani Majra, Chandigarh. A case FIR No. 177, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Anoop Singh R/o # 2204, PWT, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01AD1946 parked near his residence on night intervening 21/22.10.2019. A case FIR No. 178, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Kidnapping/Assault

Rajat R/o # 3/3, EWS Colony, New Flats, Maloya, Chandigarh alleged that Labal & Vicky R/o Rajiv Colony, Sector 17, Panchkula (HR) and others attacked on complainant with sticks and also kidnapped him from near Fish Market, Mauli Complex, Chandigarh on 21-10-2019. A case FIR No. 187, U/S 365, 307, 342, 506, 147, 148, 149 IPC and 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

ईवीएम बचाने को योगेश्वर और चंद्रमोहन आए साथ

पंचकूला , 22 अक्टूबर :

आम आदमी पार्टी के पंचकूला से उम्मीदवार योगेश्वर शर्मा ने आज सेक्टर एक के सरकारी कॉलेज का दौरा किया, जहां मतगणना के लिए ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। उन्होंने वहां स्थिति का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद कांग्रेसी उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई से भी बात की । दोनों काफी देर एक साथ बैठे भी रहे । दोनों में चुनावी समीकरण को लेकर काफी देर तक चर्चा भी हुई। उल्लेखनीय है कि कल देर रात ईवीएम वीवीपैट से छेड़छाड़ को लेकर कई घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला था । जिस पर योगेश्वर शर्मा व चंद्रमोहन दोनों की प्रशासनिक अधिकारियों से काफी देर तक बहस हुई । ईवीएम वीवीपैट से संभावित छेड़छाड़ की आशंका को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार वहां मौजूद हैं और मतदान केंद्र पर नजरें गड़ाए हुए हैं । ऋषि शर्मा ने कहा कि रात की घटना के बाद समूचा विपक्ष पूरी तरह से मुस्तैद हैं और इस तरह की ईवीएम किसी भी छेड़छाड़ की घटना को प्रदान किया जाएगा।

देश न छोड़ कर जाने की शर्त पर मिली चिदम्बरम को जमानत

INX Media Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने देश नहीं छोड़ने के शर्त पर जमानत दी है.

  1. सुप्रीम कोर्ट ने पी चिदंबरम को दी जमानत
  2. देश न छोड़कर जाने की रखी शर्त
  3. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को रद्द किया

डेमोक्रेटिकफ्रंट ब्यूरो, नई दिल्ली – 22 अक्टूबर, 2019

आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के केस में पी चिदंबरम को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. इस बेल के बाद भी चिदंबरम तिहाड़ जेल में रहेंगे, क्योंकि वह 24 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में है.

सीबीआई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में सोमवार को चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट का संज्ञान लिया था. कोर्ट ने पूर्व मंत्री को 24 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है. अदालत ने इसके आलावा आरोपपत्र में नामित सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है. हालांकि उनकी पेशी की तिथि का बाद में ऐलान किया जाएगा.

सीबीआई ने शुक्रवार को चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति व अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. आरोपपत्र में एजेंसी ने पीटर मुखर्जी, कार्ति चिदंबरम, पी चिदंबरम, कार्ति के अकाउंटेंट भास्कर, कुछ नौकरशाह समेत 14 लोगों के नाम शामिल किए हैं . एजेंसी ने आईएनएक्स मीडिया, चेस मैनेजमेंट और एएससीएल कंपनियों के नाम भी अपने आरोपपत्र में शामिल किए हैं.

जेल में ही बीतेगी दिवाली!

पी चिदंबरम को दिवाली तक ही रहना होगा. दिवाली से पहले 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में पी चिदंबरम रहेंगे. अगले सात दिनों के लिए हिरासत बढ़ाने की मांग ईडी करने वाली है. अगर तीन दिनों के लिए हिरासत बढ़ाई जाएगी तो चिदंबरम को जेल में ही रहना होगा.

कब क्या हुआ?

20 अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट ने पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसी के साथ सीबीआई को चिदंबरम के लिए गैरजमानती वारंट कोर्ट से मिल गया था. 21 अगस्त को सीबीआई ने पी चिदंबरम को उनके जोर बाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया था. 22 अगस्त को सीबीआई ने कोर्ट में उन्हें पेश किया था. सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिन की एजेंसी कस्टडी मांगी थी.

ईडी को मिली हिरासत

5 सितंबर को स्पेशल कोर्ट ने पी चिदंबरम को 14 दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया. 30 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने पी चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी. 15 अक्टूबर को स्पेशल कोर्ट ने ईडी को इजाजत दी कि एजेंसी तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम से पूछताछ कर सकती है, साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो हिरासत में ले सकती है.

24 अक्टूबर को होगी कोर्ट में पेशी

17 अक्टूबर को कोर्ट ने ईडी को पी चिदंबरम की कस्टडी रिमांड 24 अक्टूबर तक दे दी. 18 अक्टूबर को सीबीआई ने चार्जशीट तैयार की जिसमें 13 अन्य के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी बनाया गया . 21 अक्टूबर को कोर्ट सीबीआई कोर्ट ने चार्जशीट स्वीकार कर ली और पी चिदंबरम को समन भेजा. 24 अक्टूबर को कोर्ट में पी चिदंबरम को पेश होना होगा.

क्या है मामला?

वित्त मंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी देने में कथित अनियमितता में संलिप्तता को लेकर चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं.