आज का पंचांग

पंचांग 5 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रिः 04.16 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद रात्रिः 08.07 तक है, 

योगः व्रज अपराहन् 03.44 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.03, 

सूर्यास्तः 05.20 बजे।

नोटः आज श्रीनन्दा नवमी व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

Administrator addressed key issues like Surge in Onion prices,

Administrator addressed key issues like Surge in Onion prices, Law and Order Situation, Conversion of Government Press Building into Vintage Car Museum

Korel, Chandigarh, 4th December 2019:

A meeting was held in UT Secretariat today under the Chairmanship of Hon’ble Governor of Punjab and Administrator UT Chandigarh in the presence of Sh. Arun Goel, IAS, Secretary Culture, Government of India, Sh. Vikas Partap, IAS, Secretary Culture, Government of Punjab and other UT officers were present.

The details regarding future utilisation of Press Building and Kalagram lawns were discussed.  A presentation was made on the concept of Vintage Car Museum and Corbusier designed Furniture Museum.

The Administrator also reviewed the law and order issues and stressed on disposal of cases pending for the last several years in various police stations.  The DGP Chandigarh also mentioned about decreasing crime rate.  He also mentioned that the newly launched toll free No.112 was running successfully.  Recently, a trial was done by media persons and it was found working satisfactorily.  A notification regarding traffic violation compounding fee was also finalized.  The recommendations of Municipal Corporation for levying 10 paise per unit as electricity cess was formally approved.

In addition to this the Administrator also addressed the issue of surge in the price of onions in U.T. Chandigarh and to provide relief to the public.  To provide good quality onions at reasonable prices, the department of Food & Supplies and Consumer Affairs & Legal Metrology, U.T., Chandigarh has taken up this matter with the Department of Consumer Affairs, Govt. of India to direct the National Agricultural Co-operative Marketing Federation of India (NAFED) to make available good quality onions at the earliest which would cost around Rs.60-65/- per kg.

This would be sold by the department at its stalls across the city.  The Administrator has also directed the department of Food & Supplies and Consumer Affairs & Legal Metrology to conduct regular checks to ensure that no hoarding or malpractices in the sale of onions is being done in the city and strict action be taken against those found indulged in malpractices.

Discussion on dyslexia at PU

Korel,Chandigarh, December 4, 2019

The third day of 21days’ National Program on Assessment and Management of Children with Learning Disabilities from 2nd to 22nd December 2019, organised by Centre for Academic Leadership and Education Management (CALEM), Department of Education, Panjab University, Chandigarh was initiated by Prof Raj K. Gupta (Program Coordinator).

In the first technical session, Ms.ApoorvaPanshikar from SNDT Women’s University, Mumbai informed the participants about meaning, signs and symptoms of Dyslexia. She explained about the areas of assessment in the second session. She stressed that parents often find it hard to accept that there is a real problem and hence most of the times they misinterpret the situation. In the subsequent session, she threw light on the varied tools use to diagnose children with dyslexia.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 04.12.2019

One person arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Surinder Kumar R/o Village Dawah, Distt. Kullu, HP, near Pal Farm, Kishangarh, Chandigarh and recovered 250 gram charas from his possession on 03.12.2019. A case FIR No. 255, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two person arrested for consuming liquor at public places

       Two cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-IT park and PS 49, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public places on 03.12.2019. Later they were released on bail.

Accident

A case FIR No. 143, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the statement of Anuj Kumar R/o # 3348, Sector -21/D, Chandigarh against Priyam r/o # 1096, Sector 21, Chandigarh driver of Jetta car No. CH01BP-1673, who hit to Wagonr car No. Ch01AK1013 and two other car No. PB12AF-2960 and CH01BX-7093, which were parked near # 3348, Sector 21, Chandigarh on the night intervening 01/02.12.2019. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Chandigarh reported that unknown person who abducted/missing his daughter aged about 17 years from his residence on 02.12.2019. A case FIR No. 236, U/S 363 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Gurbir Singh Dhillon R/o # 2122, Sector -15-C, Chandigarh reported that unknown person on motorcycle number not known, who stolen away complainant cash Rs. 273000/- from his car No. CH01AV7761 from near south end chowk on 03.12.2019. A case FIR No. 247, U/S 379, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Ankit R/o # 8/A, Harmilap Nagar, Baltana, PB, reported that unknown person who stole away complainants. Activa No. Pb65Z-2864 near SD College Sector 32, Chandigarh. A case FIR No. 299, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

मोदी सरकार में क्या वाकई ही सबकुछ सही है????

सारिका तिवारी
संपादक डेमोक्रेटिक्फ़्र्ण्ट॰

इज़ आल रियली वैल विद मोदी सरकार, आल …?

यकीनन मोदी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा पार्टी के वरिष्ठ नेता मोदी की मनमानियों के खिलाफ मुखर हो रहे हैं । वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी चिर परिचित अंदाज में कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि मोदी को केवल यस मैन की आवश्यकता है देश की चरमराती अर्थव्यवस्था इसका जीता जागता उदाहरण है ।गत सप्ताह सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सितंबर से जुलाई तक की तिमाही में कुल घरेलू उत्पाद में 4.5 की वृद्धि हुई है लेकिन अर्थशास्त्रियों की माने तो यह वृद्धि मात्र 1.5 प्रतिशत ही रही।

मोदी सरकार के पूर्व मुख्य वित्तीय सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के अनुसार वर्ष 2011 – 12 मैं कुल घरेलू उत्पाद का मूल्यांकन करने का तरीका बदला गया और और वित्तीय बढ़त 2 .5 प्रतिशत दिखाई गई थी। सरकारी आंकड़े देखें तो वर्ष 2011 – 12 और वर्ष 2016 – 17 में यह बढ़त 6.0% रही जबकि अर्थशास्त्रियों के अनुसार यह असल में लगभग 4 .5 प्रतिशत ही रही गत सप्ताह जारी रिपोर्ट 4.5 प्रतिशत गिरावट आई है जोकि 2013 से अब तक की सबसे अधिक गिरावट है।

समय-समय पर सरकार के वित्त मंत्री इसे अपने अपरिपक्व टिप्पणियों से सही साबित करने की कोशिश रहे हैं। पूर्व वित्त मंत्री पीयूष गोयल मैं तो यहां तक कह दिया था कि ज्यादा हिसाब किताब में ना पड़े। निर्मला सीतारमण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हो रहे घाटे के लिए उबर और ओला को जिम्मेदार ठहरा कर जीडीपी की गिरावट ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर मढ़ना चाहती हैं। हाल ही में संसद में सरकार के बचाव के लिए उठे कानून मंत्री जोकि पूर्व में सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी रहे हैं ने कहा 2 अक्तूबर को तीन फिल्में रिलीज हुई है छुट्टी होने के बावजूद उन्होंने एक सौ बीस करोड रुपए का व्यवसाय जिससे साबित होता है अर्थव्यवस्था मजबूत है। इस तरह के हास्यास्पद और अपरिपक्व बयानों से वर्तमान सरकार स्वयं की कुर्सी तो बचा सकती है लेकिन चरमराती अर्थव्यवस्था के लिए जी वी ए (ग्रॉस वैल्यू एडेड) में बढ़ोतरी करती जा रही है जो कि आम जनता के लिए महंगाई के रूप में उसकी कमाई को लील रहा है ।

जीडीपी और जी वी ए सबसे अधिक उपभोक्ता को प्रभावित करती है जबकि विडम्बना यह है कि उसे तो केवल आटे दाल की कीमत ही समझ आती है जीडीपी के आंकलन के लिए तरीका बदल कर रिपोर्ट पेश करना एक अलग बात है जिससे विपक्ष का तो मुंह बंद किया जा सकता है लेकिन लोगों के स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग यानी रहन सहन का स्तर बढ़ाना मुश्किल है। देखा जाए तो रहन-सहन का स्तर ही किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का आईना होता है।

अब सवाल यह है किन कारणों से अर्थव्यवस्था के हालात बिगड़ रहे हैं प्रत्यक्ष रूप से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, रियल स्टेट, बैंक और इसी तरह से सेक्टर बिगड़ी अर्थव्यवस्था की चपेट में आ गए हैं। सरकार जीवीए यानी ग्रॉस वैल्यू ऐडेड पर जोर दे रही है जिसका असर सीधे उपभोक्ता पर पड़ता है जोकि “महंगाई बहुत हो गई है “कहकर अपना मन मसोस कर बैठ जाता है।

अचानक ही महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सजग हुए राबर्ट वाड्रा

नयी दिल्ली में सर-ए-आम दुकानों को लूटा जा रहा है, व्यापारियों की हत्या की जा रही है ठीक वाड्रा परिवार की नाक के नीचे, हैदराबाद में एक जधन्य हत्याकांड पर भी सारा परिवार चुप है। लेकिन सालों से मिली प्रतिष्ठित सुरक्षा घेरा हटते ही इस परिवार को अपनी ही पार्टी के कार्यर्ताओं से डर लगने लग गया है। यह परिवार अपने कार्यर्ताओं को घुसपैठिए मानता है, महिलाओं के प्रति हुई इस भयानक सुरक्षा चूक में परिवार की सुरक्षा में लगे सारे CRPF के जवान सस्पैंड हो जाते हैं और कार्यकर्ताओं को साफ निकल जाने दिया जाता है। जिस दिन से SPG घेरा हटा है उसी दिन से एसी ही किसी दुरडांत घटना की अपेक्षा की जा रह थी। SPG घेरे के लिए गांधी वाड्रा परिवार कुछ भी करेगा, मतलब कुछ भी।

नई दिल्ली(ब्यूरो):

कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रियंका गांधी वाड्रा के घर की सुरक्षा में चूक की घटना पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि सिर्फ गांधी परिवार की सुरक्षा की बात नहीं है, पूरे देश में सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है. उन्होंने हैदराबाद गैंगरेप और हत्या के बाद देशभर में उबल रहे गुस्से पर भी अपनी बात रखी. वाड्रा ने कहा, ‘मैं चाहता हूं बदलाव आए, देश की महिला सुरक्षित रहे. मेरी बेटी भी घर से दूर स्कूल जाती है. मैं भी घबराता हूं. अभी जो माहौल चल रहा है, वह खतरनाक है. तत्काल न्याय मिलना चाहिए. अपराधियों के मन में डर जरूरी है.’

इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट्स में कहा, ‘यह प्रियंका, मेरी बेटी और मेरे बेटे या मैं या गांधी परिवार की सुरक्षा के बारे में नहीं है..यह हमारे नागरिकों विशेष रूप से हमारे देश की महिलाओं को सुरक्षित रखने और उन्हें सुरक्षित महसूस कराने से जुड़ा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पूरे देश में सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है. लड़कियों के साथ छेड़छाड़/दुष्कर्म हो रहे हैं, हम किस समाज का निर्माण कर रहे हैं..प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है.’

वाड्रा ने नागरिकों की सुरक्षा पर सरकार पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि कोई अपने देश, अपने घर में सुरक्षित नहीं है. सोमवार को फोटो खिंचवाने के बहाने पांच आदमी प्रियंका गांधी के लोधी एस्टेट में स्थित बंगले में पहुंच गए. यह घटना गांधी परिवार के लिए एसपीजी सुरक्षा के हटने के बाद हुई

अधीर ने अपना धीर खोया, निर्बल तो आप हैं दादा: पूनम महाजन

पूनम महाजन ने कहा कि जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं, उनको बोलने का कोई अधिकार नहीं है. निर्मला सीतारमण पर जिस प्रकार की टिप्पणी उन्होंने की, उसका मैं खंडन करती हूं. उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण ने बताया कि वह क्या काम कर रही हैं. मैं अधीर रंजन को कहना चाहती हूं कि निर्बल तो आप हैं. एक ऐसी पार्टी जिसकी अध्यक्ष महिला है, जो देश के लिए काम नहीं कर रही है सिर्फ परिवारवाद का काम कर रही है उसके लिए आप खड़े हैं. लेकिन देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए आप काम नहीं कर रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस स्तर पर कांग्रेस नेता ने भाषा का इस्तेमाल किया है, उस स्तर पर हमें नहीं जाना है

नई दिल्‍ली: 

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘निर्बला’ कहने के बाद उठे हंगामे के बीच आज बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने अधीर रंजन पर पलटवार किया. पूनम महाजन ने कहा कि कल तेलंगाना की डॉक्‍टर के रेप और हत्‍या के मामले में सभी सांसद एकजुट थे. कुछ समय बाद जिनके नाम में ‘धीर’ है वैसे अधीर रंजन जी के अपने धीर क बांध फूट गया. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पर उन्‍होंने जो टिप्‍पणी की वो सबसे बुरा हुआ. इसके साथ ही पूनम महाजन ने अधीर रंजन से कहा, ”निर्बल तो आप हैं दादा जोकि एक ही परिवार की महिला के लिए आप खड़े हैं और उसी के सम्‍मान और सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं.”

इससे पहले बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी, अमित शाह और निर्मला सीतारमण के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के लिए अधीर रंजन से माफी की मांग की. इससे पहले बीजेपी की संसदीय दल की बैठक मंगलवार को दिल्ली में संपन्न हुई. बैठक में कांग्रेस में लोकसभा के नेता अधीर रंजन चौधरी के पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का भी मुद्दा उठा. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस स्तर पर कांग्रेस नेता ने भाषा का इस्तेमाल किया है, उस स्तर पर हमें नहीं जाना है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें आक्रामक रहना चाहिए लेकिन गरिमा के साथ. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बैठक में सांसदों की सदन में गौरमौजूदगी को लेकर चिंतित हैं. पीएम मोदी चाहते हैं संसद में सांसदों को मौजूद रहना चाहिए.

क्या कहा था अधीर रंजन चौधरी ने?

बता दें रविवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक विवादित ब्यान देते हुए पीएम मोदी और अमित शाह को घुसपैठिए कहा था. अधीर रंचन चौधरी ने कहा, ‘एनआरसी नाम लेकर एक ऐसा माहौल पैदा हो गया कि जो हमारे देश के वास्तविक नागरिक हैं वे भी सोचने लगे हैं कि हमारा क्या होगा. आम जन सारे कागजात लेकर नहीं बैठे रहते, गरीब, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोगों को रोटी की चिंता रहती है, कागजात के बारे में सोचने का उनके पास समय नहीं है.’

गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू पंचकूला

कोरल, 3 दिसंबर

स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने  विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक अहम बैठक ली।  उन्होंने तीनों दिनों के लिए शैडयूल बारे विस्तार से चर्चा की और गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गीता जयंती महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पांच दिसम्बर सांय तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव आगामी 6 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल में मनाया जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सूची 3 दिसम्बर तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित होने चाहिए ताकि श्रीमद भागवत गीता के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।   

उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव को लेकर  श्रीमद भागवत गीता पर तीनों दिन सेमिनार का आयोजन करवाया जाएगा। इस सेमिनार में इस पवित्र पुस्तक की विस्तृत जानकारी रखने वाले वक्ताओं द्वारा चर्चा की  जाएगा। गीता महोत्सव के तीसरे दिन नगर शोभा यात्रा का आयोजन करवाया जाएगा। इस नगर शोभा यात्रा में स्वयं सेवी संस्थाएं व सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग लिया जाएगा। नगर शोभा यात्रा इन्द्रधनुष सभागार सैक्टर-5 से प्रारंभ होकर सैक्टर-4 और 5 से बस स्टैण्ड चैक होती हुई 10 और 11 सैक्टर से अनुपम मिष्टान से सैक्टर-10, सनातन धर्म मंदिर से सैक्टर-9, शिव मंदिर होती हुई, इन्द्रधनुष सैक्टर-5 पर ही संपन्न होगी।

  उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समारोह स्थल को सजाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीता जयंती महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में समारोह स्थल पर स्वच्छ  पेयजल, शौचालय,  बिजली की व्यवस्था करने व अन्य तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए अधिकारियों की डियूटियां निर्धारित की और कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी डियूटियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएं। 

One week Short-term Course on Research Methodology by UIAMS Concluded 

Korel, Chandigarh, December 3, 2019

            University Institute of Applied Management Science, Panjab University, Chandigarh concluded One week Short term course(STC) on Research Methodology. The primary focus of this course was to provide research stimulus to the academicians and researchers and to bring clarity to various statistical concepts, tools and techniques.

            The eminent experts from IIM Lucknow, Thapar University, GGSIPU Delhi, PEC Chandigarh and Panjab University gave theoretical as well as practical exposure of various statistical techniques using softwares like SPSS, EVIEWS, SMART PLS, STRATA and DEAP.

            Dr. Nishi Sharma presented the course report and Prof. Upasna Joshi welcomed the dignitaries.

            Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University, Chandigarh during his valedictory address emphasised that STC provides platform for understanding student’s perception, skill advancement and research collaboration. He encouraged the researchers to conduct socially relevant studies.

            Prof. Keshav Malhotra, Dean Faculty of Business Management and Commerce highlighted the need of identifying and defining the research problem in an appropriate manner.

            Ms. Rachita Sambyal thanked the UIAMS fraternity and dignitaries for their enormous cooperation in the organisation of the event.

            35 faculty members and research scholars from Ambala, Chandigarh, Jalandhar, Himachal Pradesh, Haryana, Ludhiana and Patiala participated in the programme.

Date of Enterence Tests for 2020 Declared

Korel, Chandigarh, December 3, 2019

The University will hold entrance tests for admission to various courses in the Teaching Departments/ Institutes and its affiliated colleges, for the session 2020-2021 as under:-

Sr. No. Name of Entrance Test   Dates of tests for-2020
1       PU-CET (U.G.)   26-04-2020 (Sunday)
2       PUTHAT  15-05-2020 (Friday)
3       PU-B.A./B.Com. LL.B. (Hons.) (5 years) Integrated Course        24-05-2020
(Sunday)
4       PUMEET  31-05-2020 (Sunday)
5       PU – CET (P.G.) 13-06-2020 – 14-06-2020 (Saturday – Sunday)
6       PU – LL.B. (3 Years)    27-06-2020 (Saturday)
7       M.Phil. & Ph.D. 12-07-2020 (Sunday)
8       PULEET  19-07-2020 (Sunday)
9       MBA (Executive) for USOL 26-07-2020 (Sunday)