जनता दरबार आज
पंचकूला, 29 नवंबर-
हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे पंचकूला को उसके महत्व के अनुरूप विकास कार्याें को पूरा करवाने मे तेजी लाए क्योकि पंचकूला एक नया जिला है तथा राजधानी चंड़ीगढ़ के साथ जुडा होने के कारण इसका महत्व अन्य जिलो की तुलना मे ज्यादा है। और अधिकाशं विभागों के दफ्तर आने से इसे हरियाणा की मिनी कैपिटल भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जनता दरबार में सार्वजनिक एवं सामूहिक समस्याओं के समाधान पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।
गुप्ता आज यहां सैक्टर- 23 के सामुदायिक केन्द्र में लगाये गए खुला दरबार में लोगो की समस्याएं सुन रहे थे। खुले दरबार में जनता की कुल 88 शिकायते सुनवाई के लिए आई थी। जिनमें से कईयों का मौके पर ही शिकायतो का निपटारा किया गया। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
गुप्ता ने कहा कि घग्घर पार के सैक्टरों का विकास पंचकूला के अन्य सैक्टरों के तर्ज पर होना चाहिए। उन्होने कहा कि पीछले वर्ष सैक्टर-23 के डम्पिंग ग्राउड के कारण पंचकूला सर्माट सिटी के श्रेणी मे शामिल होने से रह गया था और अब मुख्यमंत्री से पुनः अनुरोध किया है कि इस डम्पिंग ग्राउड को यहां हटाया जाए और अधिकारियों इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि सैक्टर- 23 डम्पिंग ग्राउड को शीघ्र यहां से हटा लिया जाएगा।
सैक्टर 23, 25, 26, 27 व 28 के निवासियों के बस स्टैण्ड व पीजीआई चंडीगढ़ तक की बस मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दिशा में उच्च स्तरीय बातचीत चल रही है और शीघ्र ही यह बस सेवा चालु कर दी जाएगी। विभिन्न सैक्टरों में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रैहडी फडी लगाने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन, फुटपाथ व सड़को के किनारों पर रैहडी फडी लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को घग्घर पार के सैक्टरों में भी ई-सायकिल प्रदान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मदनपुरा गांव की विधवा बुजुर्गं महिला प्रवेश रानी की पानी के कनैक्श और बीपीएल कार्ड की समस्या सुनकर अधिकारियों को महिला के घर पर ही जाकर उसकी समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए।
कई लोगो की शिकायते थी कि हरियाणा शहरी विकास प्राधीकरण के सैक्टरों में बार-बार इनहासमेंट के नोटिस प्राधीकरण द्वारा दिए जा रहे है। जो गलत थे नयालय ने भी इस का स्थाई फाॅमूला दिया है फिर भी प्राधीकरण के अधिकारी बाज नहीं आ रहे। जलौली गांव के लोगों ने पंचायती जमीनों पर खैर की लकड़ी काटने का मामला भी उठाया इस पर श्री गुप्ता ने अधिकारियों को इस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।