जनता दरबार आज

पंचकूला, 29 नवंबर-

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे पंचकूला को उसके महत्व के अनुरूप विकास कार्याें को पूरा करवाने मे तेजी लाए क्योकि पंचकूला एक नया जिला है तथा राजधानी चंड़ीगढ़ के साथ जुडा होने के कारण इसका महत्व अन्य जिलो की तुलना मे ज्यादा है। और अधिकाशं विभागों के दफ्तर आने से इसे हरियाणा की मिनी कैपिटल भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जनता दरबार में सार्वजनिक एवं सामूहिक समस्याओं के समाधान पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।

  गुप्ता आज यहां सैक्टर- 23 के सामुदायिक केन्द्र में लगाये गए खुला दरबार में लोगो की समस्याएं सुन रहे थे। खुले दरबार में जनता की कुल 88 शिकायते सुनवाई के लिए आई थी। जिनमें से कईयों का मौके पर ही शिकायतो का निपटारा किया गया। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गुप्ता ने कहा कि घग्घर पार के सैक्टरों का विकास पंचकूला के अन्य सैक्टरों के तर्ज पर होना चाहिए। उन्होने कहा कि पीछले वर्ष सैक्टर-23 के डम्पिंग ग्राउड के कारण पंचकूला सर्माट सिटी के श्रेणी मे शामिल होने से रह गया था और अब मुख्यमंत्री से पुनः अनुरोध किया है   कि इस डम्पिंग ग्राउड को यहां हटाया जाए और अधिकारियों इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि सैक्टर- 23 डम्पिंग ग्राउड को शीघ्र यहां से हटा लिया जाएगा।

  सैक्टर 23, 25, 26, 27 व 28 के निवासियों के बस स्टैण्ड व पीजीआई चंडीगढ़ तक की बस मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दिशा में उच्च स्तरीय बातचीत चल रही है और शीघ्र ही यह बस सेवा चालु कर दी जाएगी। विभिन्न सैक्टरों में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रैहडी फडी लगाने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन, फुटपाथ व सड़को के किनारों पर रैहडी फडी लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

  उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को घग्घर पार के सैक्टरों में भी ई-सायकिल प्रदान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मदनपुरा गांव की विधवा बुजुर्गं महिला प्रवेश रानी की पानी के कनैक्श और बीपीएल कार्ड की समस्या सुनकर अधिकारियों को महिला के घर पर ही जाकर उसकी समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए।

     कई लोगो की शिकायते थी कि हरियाणा शहरी विकास प्राधीकरण के सैक्टरों में बार-बार इनहासमेंट के नोटिस प्राधीकरण द्वारा दिए जा रहे है। जो गलत थे नयालय ने भी इस का स्थाई फाॅमूला दिया है फिर भी प्राधीकरण के अधिकारी बाज नहीं आ रहे। जलौली गांव के लोगों ने पंचायती जमीनों पर खैर की लकड़ी काटने का मामला भी उठाया इस पर श्री गुप्ता ने अधिकारियों को इस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पूर्व महा निदेशक समीर पाल सरौ सम्मानित

पंचकूला, 29 नवंबर-

हरियाणा सूचना जन संर्पक एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि यह विभाग सरकार के अन्य विभागो की तुलना में एक अति महत्पूर्ण विभाग है तथा इसका मुख्य कार्य सरकार के विजन एवं कल्याणकारी योजनाओं को ‘‘शब्दसाधन‘‘ के माध्यम से लोगो तक पहंुचाना हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के युग में नई-नई तक तकनिक आने के बाद भी शब्दसाधन का विभाग का कार्य निरतंर चलता रहेगा।

  खुल्लर आज यहां सैक्टर- 1 स्थिर रेड बिशप मे विभाग के महा निदेशक समीर पाल सरौ के सेवा निवृति के अवसर पर आयोजित समान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप  में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरौ ने दो बार विभाग मे महा निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दी है। तथा इस दौरान उन्होंने एक टीम के रूप में कई बड़े कार्याक्रमों पर सफलतापूर्वक आयोजन करवा कर अपनी कार्य शैली सिद्ध की है, चाहे वह श्री गुरू गोबिंद सिंह का 350वां प्रकाशउत्सव का आयोजन हो या गुरू नानक देव जी का अभी हाल ही में सिरसा में 550वें प्रकाशउत्सव का आयोजन हो।

  उन्होंने कहा कि अच्छे व निष्ठा से कार्य करने वाले अधिकारियों की सेवानिवृति नहीं होनी चाहिए, बल्कि सेवावृति होनी चाहिए। हालाकि यह तो कुदरत का नियम है कि जब कोई सरकारी सेवा को ज्वाइन करता है तो सेवानिवृति की तिथि भी उसी दिन तैय हो जाती है परंतु श्री समीर पाल सरौ के मामले में ऐसा नहीं हुआ। पहले जब वे वर्ष 2002 में भारतीय प्रशानिक सेवा के लिए नामित हुए तो दो वर्ष का सेवा कार्याकाल अपने आप बढ़ गया उनके अच्छे कार्य को देखते हुए सरकार ने उसके बाद भी तीन महीने और बढ़ा दिये और लगता है कि उनकी आगे भी सेवावृति ही होगी।

खुल्लर ने उनके सम्मान में कहा कि – एक चादर सांझ को सारे नगर पर डाल दी। फिर भी अंधेर की सड़क उस भौर तक जाती तो है। समीर पाल सरौ ने सेवानिवृति पर उनके लिए सम्मान समारोह  के आयोजन के लिए मुख्यालय तथा फिल्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के साथ उनके सुखद अनुभव रहे। उन्होंने कहा कि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर ने हमेशा उन्हें कार्य करने के लिए ऊर्जा दी है और उनकी प्रेरणा से ही बड़े-बड़े कार्यक्रमों का सफल आयोजन उनकी विजन ड्राफट से ही संभव हो पाया है। जब कभी भी चुनौतियां आई तो खुल्लर ने हमेशा ही प्रेरणा देकर उन चुनौतियों का समाधान करवायां इसलिए वे उनका सदैव अभारी रहेगें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष माॅरीशस में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे के कार्यक्रम का वहां से सीधा प्रसारण करवाने के पीछे की सोच भी खुल्लर की ही रही उन्होंने कहा कि हमेशा ही हर कार्य सफलतापूर्वक करवाने के पीछे के कर्णधार खुल्लर ही रहे हैं। सरौ ने उपस्थित विभाग के अधिकारियों  व कर्मचारियों से आग्रह किया की अगर सेवा के दौरान कभी उनके साथ अच्छे, मिठे व कड़वे अनुभव के कारण कोई गिला-सिकवां रहा हो तो उन्हें मन से निकाल कर ही जाए।

  अतिरिक्त निदेशक डाॅ. कुलदीप सैनी व श्रीमति राज पनू , सयुक्त निदेशक आर. एस. सांगवान, उप निदेशक डाॅ. साहिब राम गोदारा, राज सिंह कादियान  व जगदीप दुहन, एक ओर सुधार कार्यक्रम के परियोजना निदेशक राॅकी मितल ने भी श्री समीर पाल सरौ के सम्मान समारोह को संम्बोधित किया और उनके साथ कार्य अनुभव को सांझा किया । सभी ने कहा कि निचिश्त रूप  से श्री सरौ ने विभाग को एक नई दशा व दिशा दी है। कई नीतिगत फैसले तथा कर्मचारियों की पदोन्नित तथा कई नये पदों की सृजनता करवाना इसके उदाहरण हैं।

समारोह को हरियाणा उर्दू अकादमी के निदेशक डाॅ. चन्द्र त्रिखा, पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक सरदार गुरविन्द्र सिंह, हिन्दी साहित्य अकादमी के निदेशक डाॅ. पूर्णमल गौड़ ने भी संबोधित किया। संयुक्त निदेशक (प्रशासन )  गगनदीप सिंह ने धन्यवाद  प्रस्ताव पेश किया। सभी ने सरौ के सेवानिवृति उपरांत उनके सुखद व स्वस्थ जीवन की प्रर्थाना की और उनको शुभ कामनाए दी।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक श्रीमति वंदना शर्मा, संयुक्त निदेशक (प्रैस), श्रीमति अनिता दत्ता सयुक्त निदेशक (प्रिन्ट मिडिया) श्रीमति निर्जा भल्ला, उप निदेशक उर्वशी रंगारा, उप निदेशक (फिल्म), नीरज टुटेजा के इलावा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Chandigarh Police Bids Farewell to Cops

Korel, CHANDIGARH 29.11.2019

        Today, a welfare function was organized at GO’s Mess, Police Lines, Sector 26, Chandigarh to honor the police personnel who retired from police services after attaining the age of superannuation. Shashank Anand, IPS, Senior Superintendent of Police Traffic & Security, Ms. Nilambari Jagadale, IPS, Senior Superintendent of Police/UT, Vineet Kumar, IPS, Superintendent of Police/City along with other officers was present at the Function. The police officers who retired after attaining the age of superannuation are Baj Singh (Insp. ORP), Narinder Singh (Insp. ORP), Iqbal Singh (Insp. ORP), Tulsi Ram (Insp. ORP), Avtar Singh (SI ORP), Krishan Pal (SI ORP), Virender Singh (ASI. ORP), Kewal Singh (ASI/PR). The families of retired police officers were also invited on this occasion as a Guest of Honor. All the retirees were honored with momentums and certificates.

Rebuttal on Press Reports w.r.t. Sukhna Lake

Korel, Chandigarh.29 November, 2019.

There have been Reports in the press clippings of few newspapers on dated 26.11.2019 regarding declaring of Sukhna as Wetland in the year 1988 wherein it was stated that Sukhna is declared as ‘Wetland’ by the Chandigarh Administration in the year 1988 itself and the Chandigarh Administration was not aware of it and is planning to notify it again.

It is hereby clarified that Sukhna Lake is in the process of being notified as ‘Wetland’ under the Wetlands (Conservation & Management) Rules, 2017 notified by the Government of India under the Environment (Protection) Act, 1986. The draft notification declaring Sukhna as Wetland along with all Prohibited/Regulated/Promoted activities is  now under public domain for inviting feedback from various stakeholders. The Department of Forest & Wildlife, UT Chandigarh have earlier prepared a Brief Document on Sukhna Wetland and was submitted to the Ministry of Environment, Forest & Climate Change, Government of India wherein it was clearly stated that the UT of Chandigarh had declared Sukhna Lake as Wetland vide Chandigarh Administration Notification dated 6th July, 1988. It is further clarified that the Chandigarh Administration after declaring Sukhna as Wetland in the year 1988 had also constituted a Steering Committee under the chairmanship of Adviser to the Administrator, UT Chandigarh for proper conservation and management of Sukhna Wetland which was further re-constituted in the year 1992 in which official as well as the non-official members were included and various activities were approved by the Steering Committee for protection and conservation of Sukhna Wetland.              Thus, it is to state that UT Chandigarh has always taken management of Sukhna Lake with due seriousness and sincerity. Therefore, there is no question of Chandigarh Administration being unaware of such declaration at this level.

The need of present Notification has arisen because of the new Rules framed by the Government of India under Environment (Protection) Act, 1986 in which UT Chandigarh Administration to comply with the Rules namely Wetlands (Conservation & Management) Rules, 2017. On expiry of the mandated period of 60 days for receipt of suggestion and comments from all stakeholders, the draft Notification giving details of Prohibited/Regulated/ Promoted Activities which was not clarified in earlier notification will be issued as per prescribed procedure.

Arrest of Tanzanian Native Drug Peddler

Korel, CHANDIGARH – 29.11.2019

            Cracking the whip on the drug paddlers, on 28.11.2019, a team of Crime Branch of Chandigarh Police under the supervision of Inspector Ranjit Singh, I/C Crime Branch and close guidance of Sh. Rajeev Kumar Ambasta, DANIPS, DSP Crime succeeded in apprehending one Tanzanian native drug peddler namely Oscard Fredrique Mtiti  by Sub Inspector Baldev Singh, Crime Branch with the help of his team officials. While, this team was on patrolling duty in the area of Police Station, Sector-17, Chandigarh with regards to prevention and control crime and when were present near Fire Bridge Building, Sector-17, Chandigarh, in the mean time, one person came there, from ISBT, Sector-17 side on foot and on seeing police party returned towards, Sector-18, fastly and on the basis of suspicion, he was stopped by SI Baldev Singh and his team officials and his checking was made. When, his checking was continued, he tried to throw some material from his pocket and same was held by police party. On further checking, the same was found Heroin drugs, recovered from his possession and on weighting, it was found 100 gms Heroin worth Rs. 5 lakhs approximately.  On asking, he disclosed his name as Oscard Fredrique Mtiti and could not produce any type of permit/license for holding the drugs in his possession.

            Consequent, case FIR No. 372 dated 28.11.2019 u/s 21 NDPS Act, PS-17, Chandigarh has been registered against the accused Oscard Fredrique Mtiti s/o Ferdrique Mititi r/o Palam New Delhi.

Criminal Profile of Accused:-

Name Oscard Fredrique Mtiti
Father Name Fredrique Mtiti
Address Palam, New Delhi
Age 25 yrs
Height 5’7”
Permanent Address Tanzania East Africa.
Qualification Literate
Occupation Works as Barber (Hair beautician)

                        Today, accused will be produced before Hon’ble District Court, UT/Chandigarh, the investigation of this case is being carried out.

                        It is for kind knowledge that since last two months, in a special campaign to control criminal incident i.e., house theft, burglary, snatching, bootlegging and drug peddling under the close supervision of Inspector Ranjit Singh, I/C Crime Branch, the teams of Crime Branch have succeeded in nabbing many drug peddlers, burglars, bootlegger,  the detail of same are mentioned below. The teams of Crime Branch under the close supervision of Inspector Ranjit Singh and guidance of DSP Rajeev Kumar Ambasta are continuously working with hard work, dedication and even in day night process in nabbing the accused persons involved in the incidents of different crime heads within the jurisdiction of Chandigarh.

SN Name of drug peddlers/burglars/bootlegger Case FIR/date/U/s PS Recovered drugs/property Recovered property/drug value
  Ishad @ Sangu,  Sandeep @ Monu, Jishan @ Gopal, Mukesh Kumar and Kamal   (Total 5 Burglars)   Total 09 cases of burglary worked out PS-26, 49, 39, 34, Maloya, Sarangpur and Mani Majra Gold Jewelry 300 grams Worth Rs. 12 lakhs approximately
  Oscard Fredrique Mtiti   (Tanzanian Native drug Peddler) FIR No. 372 dated 28.11.2019 u/s 21 NDPS Act PS-17 100 gms Heroin Worth Rs. 5 lakhs approximately
  Birender Rai s/o Ram Parshad Rai r/o H.No. 1749, Small Flats Dhanas, Chandigarh   (Drug Peddler)   FIR No.130 dated 13.10.2019 u/s 21 NDPS Act Sector-49 80 grams Heroin, Worth Rs.4 lakhs approximately
  Akant  Kumar @ Banni s/o Parshotam Singh r/o H.No. 3501, Sector-23/D, Chandigarh   (Drug Peddler)   FIR No.263 dated 21.10.2019 u/s 21 NDPS Act Sector-31 50grams Heroin Worth Rs.2.5 lakhs approximately
  Chukwnebuku     (Nigerian Native) FIR No. 341 Dated 07.11.2019 U/S 21 NDPS Act, PS-17,  55.82 gms Heroin Worth Rs. 2.75 lakhs
  Juseph James,   (Nigerian Native) FIR No. 229 Dated 07.11.2019 U/S 21 NDPS Act PS-36 50 gm Heroin Worth Rs.2.5 lakhs approximately
  Sunny Bidla S/o Sh. Satpal r/o # 2142, Sec.28, Chandigarh   (Drug Peddler)     Case FIR No. 247 Dated 23.10.2019 U/S 21 NDPS Act, PS-26 10 gms Heroin Worth Rs. 50,000/- approximately
  Surinder Kumar s/o Dharampal r/o H.No. 151, Govind Colony near Railway Station, Dhauli road, Dhuri, District-Sangrur, Punjab   (Bootlegger)   FIR No. 226 dated 20.11.2019 u/s 61-1-14 Excise Act, Sector-11 25 boxes of illegal liquor (300 bottles) Worth Rs.3.75 approximately

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 29.11.2019

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested a lady resident of Mauli complex, Chandigarh, near turn Shiv Mandir, Manimmajra, Chandigarh and recovered 60 injections Buprenorphine and Pheniramine Meleate from her possession. A case FIR No. 203, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

02 persons arrested for consuming liquor at public places

        A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, PS-39, Chandigarh against 02 persons who were arrested while consuming liquor at public places on 28.11.2019. Later they were released on bail.

Theft

Rajinder Parsad R/o # 2003/14, Sector 32/C, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 24500/-, after broken the lock of two booth No. 17 & 23, Sector-35/D, Chandigarh on the night intervening 27/28.11.2019. A case FIR No. 294, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Asim R/o # 192, Sector 21/A, Chandigarh reported that unknown person stole away 2 tires with alloy of driver side of Toyota car No. HR31Q6205, near his residence on the night intervening 27/28.11.2019. A case FIR No. 141, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Naresh Kumar Nanda R/o # 1107, Sector-21/B, Chandigarh reported that unknown person stole away Iron gutter in his car No. CH01AH1807 from parking area, District court, Sector-43, Chandigarh on 27.11.2019. A case FIR No. 245, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Later on accused namely Gurwinder Singh R/o # 2007/20, Sector-32, Chandigarh arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Chandigarh reported that unknown person abducted/missing complainant’s daughter from his residence on 27.11.2019. A case FIR No. 244, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV theft

          Harshdeep Singh R/o VPO Kamana, Teh Ratia, Distt. Fatehabad (HR), reported that unknown person stole away complainant’s Jeep No. PAK-0773, from the parking of Hostel No.1, Punjab University, Chandigarh on 22.11.2019. A case FIR No. 233, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Farhan R/o # 180, Kushan Enclave, Zirakpur, PB, reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. PB65G-1237 from PGI on 26.11.2019. A case FIR No. 234, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deadline for installation of mandatory Solar Photovoltaic Power Plant

Korel,Chandigarh.29 November,2019.

In continuation of orders bearing No. 11/2/70-UTFI(4)- 2016/10190 dated 09.07.2018, No. 11/2/70-UTEI (4)- 20018/ 23323 dated 20.12.2018 and No. 11/2/70- UTFI (4)- 2019 issued by the Chief Administrator, Union Territory Chandigarh and in view of the Chandigarh Building Rules (Urban) Amendment, 2018 notified vide no. 11/2/70-UTFI (4)- 2018/10157 dated 06.07.2018, I, Ajoy Kumar Sinha, IAS, Chief Administrator, Union Territory, Chandigarh, in exercise of the power conferred under Section 4 of the Capital of Punjab (Development and Regulation) Act, 1952, hereby order to extend the deadline for installation of mandatory Solar Photovoltaic Power Plant for existing residential and non-residential buildings in Chandigarh upto 31st March, 2020. This shall be treated as last extension and non further extension shall be granted beyond aforesaid date.

शिवसेना ने हिंदुत्व के मुद्दे से किनारा कर लिया है

दरअसल, शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बन चुकी है. सबसे प्रमुख मुद्दा धर्मनिरपेक्षता है जिस पर तीनों पार्टियों ने सहमति जताई है. यानी शिवसेना ने हिंदुत्व के मुद्दे से किनारा कर लिया है.

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट बैठक बुलाई. इसके बाद जब पत्रकारों ने पूछा कि शिवसेना सेक्युलर हो गई है? यह सवाल सुनकर ठाकरे भड़क गए और उन्होंने उल्टा पत्रकारों से पूछ डाला कि सेक्युलर क्या होता है? अपने जवाब में उद्धव ने कहा, ”सेक्युलर का मतलब क्या है? संविधान में जो लिखा है वो सेक्युलर है.” 

दरअसल, शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बन चुकी है. सबसे प्रमुख मुद्दा धर्मनिरपेक्षता है जिस पर तीनों पार्टियों ने सहमति जताई है. यानी शिवसेना ने हिंदुत्व के मुद्दे से किनारा कर लिया है.

किसानों के लिए जल्द होगा ऐलान
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी सरकार आम जनता के लिए काम करेगी. एक या दो दिन में किसानों के लिए मदद का ऐलान किया जाएगा. ठाकरे ने कहा, ”मैंने अधिकारियों से अगले दो दिनों में किसानों के लिए राज्य और केंद्र की योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए कहा है. एक बार जब मुझे सभी विवरण मिल जाएंगे, तो मैं उसके अनुसार निर्णय लूंगा.”

20 करोड़ में संवरेगा शिवाजी का किला
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि रायगढ़ किले को संवारा जाएगा, जो कि छत्रपति शिवाजी की राजधानी थी. कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि शिवाजी के किले की मरम्मत के लिए 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

6 मंत्रियों की एक समन्वय समिति
महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने पहली कैबिनेट बैठक के बाद कहा, ”सरकार के भीतर मुख्यमंत्री सहित 6 मंत्रियों की एक समन्वय समिति होगी. एक बाहरी समिति होगी जो लक्ष्यों को हासिल करने में सरकार का मार्गदर्शन करेगी.”

महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर गुरुवार को शपथ ग्रहण की. उद्धव ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में शपथ ली. वह ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शाम 6.40 बजे उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उद्धव के बाद कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.

6 विधायक बने मंत्री
उनके अलावा शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के दो-दो विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें शिवसेना के एकनाथ शिंदे व सुभाष देसाई, राकांपा के जयंत पाटिल व छगन भुजबल और कांग्रेस के बालासाहेब थोरात व नितिन राउत शामिल हैं.

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम

शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की गठबंधन सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम (कॉमन मिनिमम प्रोग्राम) में किसान, रोजगार, शिक्षा, शहरी विकास, पर्यटन, कला, संस्कृति और महिलाओं के मुद्दे पर काम करने का वादा किया गया है.

इन दिग्गजों ने की शिरकत
शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह में कारोबारी मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और बेटे भी मौजूद रहे. इसके आलावा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मनोहर जोशी, मप्र के सीएम कमलनाथ, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, पृथ्वीराज चव्हाण, द्रमुक के स्टालिन, टीआर बालू, मनसे के राज ठाकरे ने हिस्सा लिया. इसके अलावा संजय राउत, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार और सुप्रिया सुले भी समारोह में शामिल हुए.

आज का राशिफल

Aries

29 नवंबर 2019: आज आपको अपनी अहमियत पता चल सकता है. रोजमर्रा के काम समय से निपटाने की कोशिश करेंगे. जिम्मेदारियां निभाने वाला दिन है. एक के बाद एक कोई न कोई काम चलता रहेगा. किसी से नया संबंध बन सकता है, जिससे आपको नई ऊर्जा महसूस होगी. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. हर मामले को अपने स्तर से निपटाने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद मिलने की संभावना है. नौकरी में पदोन्नति और कारोबार में बड़े फायदे के योग हैं.

Taurus

29 नवंबर 2019:
भावनाओं में उतार-चढ़ाव और जीवन में बदलाव महसूस कर सकते हैं. किसी बात की ज्यादा चिंता न करें तो यही आपके लिए अच्छा रहेगा. साथ काम करने वाले लोग मददगार रहेंगे. पिछले कुछ समय से चला आ रहा झंझट खत्म होने की संभावना है. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है. आप कुछ अच्छी योजनाएं बनाएंगे जिनसे आने वाले दिनों में आपको फायदा होने के योग हैं.

Gemini

29 नवंबर 2019: पैसों के मामले में आपका काम नहीं रुकेगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. लोगों के मन में क्या चल रहा है, यह आप समझ जाएंगे. निजी और पारिवारिक जीवन में सफलता और संतुष्टी मिल सकती है. बिजनेस में मेहनत के दम पर सफलता मिलने के योग हैं. खर्चा करने के मामलों में मन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. पारिवारिक मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. धैर्य रखेंगे तो सक्सेस मिल सकती है. अटके हुए काम भी पूरे होने के योग हैं और आपके कामों की तारीफ हो सकती है.

Cancer

29 नवंबर 2019: अचानक धन लाभ या किसी योजना से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. आपके ज्यादातर अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. आज लिए गए फैसले लंबे समय तक अच्छा असर दिखाएंगे. फायदेमंद लोग आपसे अचानक मिल सकते हैं. छोटी कारोबारी यात्रा होने की भी संभावना है. किसी भी तरह का निवेश पार्टनर की सलाह लेकर ही करें.

Leo

29 नवंबर 2019: किसी व्यक्ति के साथ आपके संबंधों में सुधार होने के योग हैं. आत्मविश्वास से काम करें. किसी काम की जिद भी न करें. अपनी आदत सुधारने की कोशिश करें. आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. छिटपुट तौर पर बिगड़े हुए रिश्ते और कामकाज में सुधार हो सकता है. लोगों के प्रति आपका व्यवहार दोस्ताना रहेगा. पिछले निवेश से भी आपको फायदा हो सकता है.

Virgo

29 नवंबर 2019: कोई व्हीकल खरीदने का मूड भी बन सकता है. आज आप ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं. बिजनेस और कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं हो सकती हैं. पुरानी मेहनत का फल मिल सकता है. थोड़ा समय जरूर लगेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धन लाभ के भी योग हैं.

Libra

29 नवंबर 2019: किसी काम को खुद लीड करेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन दूसरों के निर्देशों को मानते हुए काम करना हो, तो आपके लिए दिन सामान्य है. आपकी राशि के लिए चंद्रमा की स्थिति ठीक है. कामकाज ज्यादा रहेगा. आज मेहनत भी ज्यादा हो सकती है. इससे आपको बड़ा फायदा होगा. कोई नई चीज सीख सकते हैं. मांगलिक समारोह में भी शामिल होने के योग हैं. नए दोस्तों से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है.

Scorpio

29 नवंबर 2019: चंद्रमा की स्थिति आपकी राशि के लिए अच्छी हो सकती है. कम से कम समय में बहुत से काम निपटाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. इस राशि वाले लोगों के रोमांटिक संबंधों में नई गति आ सकती है. बिजनेस में फायदा और नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है. प्रॉपर्टी और लेन-देन के मामलों में किस्मत का साथ भी मिल सकता है.

Sagittarius

29 नवंबर 2019: कुछ खास काम परिवार की मदद से पूरे हो सकते हैं. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. किस्मत का साथ मिल सकता है. नौकरी और कारोबार का तनाव भी आज दूर हो सकता है. एकाग्रता से आपको सफलता मिलने के योग हैं. निपटाया गया काम आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद साबित हो सकता है. आपको आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते मिल सकते हैं. लोग आपका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर सकते हैं.

Capricorn

29 नवंबर 2019: एक्स्ट्रा समय निकाल कर चलें. आज आप कामकाज में लगे रह सकते हैं. मकर राशि वालों के मन में तारीफ पाने की इच्छा हो सकती है. अपनी बात साफ तरीके से रखें. आज आप हर किसी की भी बात पर भरोसा कर सकते हैं. ऑफिस में आपके कामकाज की जांच हो सकती है. स्थितियां आपके ही फेवर में हो सकती हैं.

Aquarius

29 नवंबर 2019: कामकाज की वजह से सम्मान मिलने के योग हैं. पार्टनर से सहयोग ओर फायदा मिल सकता है. सितारों की स्थिति अच्छी होने से दिन शुभ रहेगा. खर्च-निवेश का फैसला भी खुद ही करें. रोजमर्रा के काम भी समय पर पूरे होने के योग हैं. घर-परिवार और ऑफिस में आपको फायदा हो सकता है. आपको सहयोग भी मिल सकता है. जमीन से संबंधित बिजनेस करने वालों को फायदा होने के योग बन रहे हैं.

Pisces

29 नवंबर 2019: आज आप किसी भी तरह अपना काम पूरा कर ही लेंगे और लोगों से भी आपको मदद मिलती रहेगी. कोर्ट-कचहरी से जुड़े काम समय से पूरे होने के योग बन रहे हैं. पुराना लोन बाकी रहा हो तो वो चुकाने का मन बन सकता है. रिश्तों के दायरे में कुछ पुराने मामलों में फैसले लेने से आपको फायदा हो सकता है. आपके रुके हुए काम भी पूरे हो सकते हैं. ऑफिस में कुछ लोग आपसे खुश रहेंगे. काम के प्रति समर्पण होने से अधिकारी और बड़े लोग भी इम्प्रेस हो सकते हैं.

आज का पंचांग

पंचांग 29 नवंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया सांयः 05.40 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः मूल प्रातः 07.34 तक है, 

योगः शूल दोहपर 02.49 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.58, 

सूर्यास्तः 05.20 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।