महाराष्ट्र में 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की अनुशंसा पर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल की अनुशंसा पत्र पर मुहर लगा दी है. साल 1980 के बाद महाराष्ट्र में पहली बार राष्ट्रपति शासन लगा है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को राजनीतिक पार्टियों को चौंकाते हुए, राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा वाली एक रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजी थी. 

दिल्ली:

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की अनुशंसा पर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल की अनुशंसा पत्र पर मुहर लगा दी है. साल 1980 के बाद महाराष्ट्र में पहली बार राष्ट्रपति शासन लगा है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को राजनीतिक पार्टियों को चौंकाते हुए, राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा वाली एक रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजी थी.

राजभवन की ओर से घोषणा के अनुसार, ‘महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस बात से संतुष्ट हैं कि चूंकि राज्य सरकार को संविधान के अनुसार नहीं चलाया जा सकता. उन्होंने इस बाबत संविधान के अनुच्छेद 356 के प्रावधानों पर विचार करने के बाद आज एक रिपोर्ट दाखिल की है.’

इससे पहले राजभवन के सूत्रों ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के कयास को खारिज कर दिया था, इसके महज एक घंटे बाद ही यह अनुशंसा की गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने अपने मीडिया ब्रीफिंग में बताया था कि राजभवन ने इस तरह की अफवाहों को हवा दी थी.

राज्यपाल का यह निर्णय ऐसे समय आया है, जब राकांपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया था और मंगलवार रात 8.30 बजे तक इस बाबत रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया था.

मालूम हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी+शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था, लेकिन मुख्यमंत्री के पद को लेकर दोनों के बीच हुई लड़ाई के चलते सरकार नहीं बन पाई. इसके बाद राज्यपाल कोश्यारी ने नंबर एक पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद राज्यपाल ने बारी-बारी से नंबर दो शिवसेना और नंबर तीन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को सरकार बनाने का मौका दिया, लेकिन ये दोनों भी बहुमत का आंकड़ा जुटाने में असफल रहे हैं. इसके बाद राज्यपाल ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा कर दी थी. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं.

लोकसम्पर्क विभाग में 89 करोड़ रूपये का फर्जीवाड़ा उजागर

  • लोकायुक्त ने अपने आदेशों में सरकार से,विज्ञापनों पर धन खर्चने की पारदर्शी व स्पष्ट निति बनाने की सिफारिश की ।

चंडीगढ:

महालेखाकार (ऑडिट) की जॉंच रिपोर्ट में लोकसम्पर्क विभाग के 89 करोड़ रूपये की वित्तीय अनियमिताएं व फर्जीवाड़ा सामने आया है। लोकायुक्त ने अपनी जांच में लोकसम्पर्क विभाग के विरूद्ध गंभीर टिप्पणी की है।
लोकायुक्त जस्टिस एन0 के0 अग्रवाल ने सरकारी विज्ञापनों पर धन खर्च करने बारे पारदर्शी व स्पष्ट पद्धति तय करने की सरकार को सिफारिश करते हुए तीन माह में रिपोर्ट तलब की है। लोकायुक्त ने अपने 22 अक्तुबर,2019 के आदेश में कहा कि घपले की रिपोर्ट कैग के माध्यम से राज्यपाल को जाने के उपरांत विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत होगी। लोकसम्पर्क विभाग के स्पष्टीकरण से संतुष्ट ना होने की स्थिति में ही सरकार द्वारा उचित कारवाई हो सकती है।
क्या है मामला:- आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने हरियाणा व सबसे आगे हरियाणा के विज्ञापनों में पूंजीनिवेश व रोजगार के दिए आंकड़ो को निराधार बताते हुए लोकायुक्त को दिनांक 26 सितम्बर 2013 को शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि इन विज्ञापनों में दिए गए आंकड़े फर्जी हैं। इन भ्रामक विज्ञापनों पर सार्वजनिक धन का करोड़ों रूपया फूंक कर सीएम अपनी छवि चमका रहे हैं। कपूर ने इनके विरूद्ध आपराधिक केस दर्ज कराने की मांग की थी।
लोकायुक्त जांच में पाया गया:- विज्ञापनों में किए गए पूंजीनिवेश व रोजगार देने के भारी भरकम आंकड़ों बारे लोकसम्पर्क अधिकारी कोई लिखित आधार पेश नहीं कर पाए। सबकुछ जुबानी व तदर्थ आधार पर ही चलता रहा। लोकायुक्त ने महालेखाकार प्रिंसिपल अकाउंट जनरल (ऑडिट) हरियाणा को कपूर की शिकायत भेजकर रिपोर्ट तलब कर पूछा था कि लोकसम्पर्क विभाग ने जो खर्च किया है वह नियमानुसार है या नहीं। लोकायुक्त ने महालेखाकार से रिपोर्ट मिलने पर महानिदेशक लोकसम्पर्क विभाग हरियाणा से इस रिपोर्ट पर जवाब तलब किया गया। इसके साथ ही लोकसम्पर्क विभाग से इन विज्ञापनों की फाइल नोटिंग मांगी गई तो विभाग ने बताया कि मूल रिकार्ड नष्ट कर दिया गया। हालांकि शपथ पत्र सहित छाया प्रति पेश कर दी। इसके पश्चात 7 जून 2019 को लोकायुक्त को दी अपनी नवीनतम रिपोर्ट में पाया कि सीएम ने अपने अधिकार व प्राप्त शक्तियों के तहत ही विज्ञापन प्रकाशित कराने के आदेश दिए थे! अत: सी0एम0 के विरूद्ध कारवाई नहीं बनती। लेकिन लोकसम्पर्क विभाग के अधिकारियों से यह अपेक्षा नहीं बनती कि वे विज्ञापन प्रकाशित कराने की निर्धारित सामान्य प्रक्रिया को नजरअंदाज करके विज्ञापन प्रकाशित कराये। तत्कालीन महानिदेशक को यह सुनिश्चित करना था कि विज्ञापनों पर खर्च निर्धारित मापदंडो के अनुरूप है। लोकायुक्त रजिस्ट्रार ने लोकायुक्त को अपनी रिपोर्ट में सूचित किया कि ऑडिटर जनरल के संदेहों का स्पष्टीकरण लोकसम्पर्क विभाग ने दे दिया है। लेकिन इस स्पष्टीकरण को प्रिंसिपल ऑडिटर जनरल द्वारा स्वीकार करने का कोई प्रमाण नहीं दिया है। ऑडिटर जनरल की इस ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर लोकसम्पर्क विभाग के तत्कालीन महानिदेशक व अन्य दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की अनुशंसा की जानी चाहिए। पूरे केस की सुनवाई की अनुशंसा की जानी चाहिए। लोकायुक्त जस्टिस एन0के0 अग्रवाल ने पूरे केस की सुनवाई उपरांत 22 अक्टूबर को इस केस का फैसला किया। लोकायुक्त जस्टिस एनके अग्रवाल ने इस फैसले में लिखा कि मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए नीतिगत निर्णय के सही व प्रभावी क्रियान्वन ना किए जाने के अधार पर तत्कालीन सीएम हुड्डा या लोकसम्पर्क विभाग को ड्यूटी से लापरवाही का दोषी नहीं ठहराया जा सकता। सरकारी नीतियों के क्रियान्वन के दौरान विज्ञापनों के प्रकाशन के लिए पारदर्शी प्रक्रिया हर प्रकार के संदेहों के उन्मूलन के लिए आवश्यक है। लोकायुक्त ने सरकारी विज्ञापनों के प्रकाशन पर धन खर्च करने बारे स्पष्ट व पारदर्शी पद्धति तय करने की सिफारिश करते हुए की गई कारवाई रिपोर्ट तीन माह मेें हरियाणा सरकार से तलब की है!
महालेखाकार (ऑडिट) हरियाणा ने यह धांधलियां बताई:-

  1. गैर सूचिबद्ध समाचार पत्रों को 8,76,00000/- रूपये के विज्ञापन
  2. 14 गैर सूचिबद्ध समाचारपत्रों में विज्ञापन से 20.52 लाख रूपये का नुकसान
  3. हरियाणा विज्ञापन नीति/नियम एवं दिशा निर्देश-2007 व वित्तीय नियमावली की उल्लंघना करके 2.35 करोड़ रूपये खर्च किए।
  4. संवाद सोसाइटी के गठन पर 14.07 करोड़ रूपये खर्च करके व्यर्थ किए जबकि यह कार्य विभाग की उत्पादन एवं कला शाखा द्वारा किया जा रहा था।
  5. मीडिया सलाहकारों की नियुक्ति करके 1.88 करोड़ रूपये व्यर्थ किए।
  6. छह वातानुकूलित कारें होने के बावजूद वातानुकूलित टैक्सी के किराए पर 26.68 लाख रूपये व्यर्थ किए।
  7. सरकारी वाहनों से शनिवार व रविवार छुट्टी के दिन सैर सपाटे व यात्राएं करके 20 लाख रूपये फालतू खर्च किए।
  8. *अनाधिकृत अधिकारियों को कारें अलॉट करके 1.67 लाख रूपये का नुकसान।
  9. एक ही अधिकारी को दो अलग-अलग कारें अलॉट कर दी।
  10. पत्रकारों को तोहफे बांटने में 87 लाख रूपये का अवैध खर्च।
  11. पत्रकारों को सरकारी आवास देकर सरकार को 30 करोड़ 45 लाख रूपये की चपत। लाइसेंस शुल्क भी नहीं वसूल किया।
  12. स्टेट अवार्डस पर 14.06 लाख रूपये का फालतू खर्च।
  13. अनाधिकृत अधिकारियों/कर्मचारियों को 20.11 करोड़ रूपये आवासीय भत्ता का भुगतान।
  14. हरियाणा कला परिषद् के स्टाफ के वेतन में 6.90 करोड़ रूपये का अवैध भुगतान।
  15. 2.96 करोड़ रूपये सीसीटीवी कैमरों की खरीद पर व्यर्थ किए, कैमरे लगाए ही नहीं।
  16. स्टाफ की अनियमित समावेश।
  17. हरियाणा कला परिषद् के विज्ञापनों पर 1.04 लाख रूपये का नुकसान। पेमेंट 15 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद भुगतान करना था। डिस्काउंट नहीं किया।
  18. किताबें जारी करने में धांधली, कई किताबें वापिस नहीं मिली।
  19. सरकारी खातों से बाहर ग्रान्ट रखी गई।
  20. 0.28 लाख रूपये का फालतू भुगतान।
    इसी से बहुत बड़े पैमाने पर अंधेरगर्दी बरती गई!

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 12.11.2019

One person arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place from Sector-51, Chandigarh on 11.11.2019. Later he was released on bail.

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Dilkash Kumar @ Tini R/o # 5863, Sector-56, Chandigarh while he was illegally possessing 18 quarters and 3 bottles of country made of liquor near kacha Rasta, Sector 55-56 dividing road on 11.11.2019. A case FIR No. 408, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

          Ajay Kumar R/o # 4600 B Sector 46 Chandigarh reported that he received a Call on his cell number from 8358985245 and the caller introduced himself as SBI Employee and he shared the detail of his credit card and OTP to caller and Total Rs.15998/- has been deducted from his account. A case FIR No. 277, U/S 420 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 187, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Suresh Kumar Goyal R/o # 5725, Maloya colony, Chandigarh against unknown person who fraudulently change his ATM and withdrawn cash Rs. 47,500/- from PNB Bank ATM, Village Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Abdul Manan r/o # 226 Block-K, Colony No. 4, Chandigarh reported that driver of truck no. PB11CB-2479, who hit to unknown pedestrian near Garcha turn on 11.11.2019. Pedestrian got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh, where duty doctor declared him brought dead. A case FIR No. 288, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

          Puneet R/o # 1148, Phase-1 Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person who stole away a gold chain of 3 tola, one gold Koka, 3 set of silver payal, 2 set of silver kangan, one set of silver chutki, one silver neckless of 5 tola and 44000/- after breaking the lock on the night intervening 09/10.11.2019. A case FIR No. 277, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Ashish Kainthla r/o # 160, Sector-40-A, Chandigarh reported that unkwno person, who stole away 2 tyres of complainant’s Baleno car No. HP07E-1114, while it was parked near his residence on intervening night 10/11.11.2019. A case FIR No. 407, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Monu R/o # 1145, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person stole away his E-rickshaw No. CHTE-2074 from near bus stop, Sector -45, Chandigarh on 02.11.2019. A case FIR No. 278, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

12 नवंबर 2019: आप घर पर आगंतुकों की उम्मीद कर रहे होंगे. भले ही आप लोगों का मनोरंजन करना पसंद करते हों, लेकिन इन मेहमानों की वजह से आप जितना काम करने जा रहे हैं, उससे उब सकते हैं. यह ठीक है, चिंता मत करो – बस किसी को आपकी मदद करने के लिए मिलता है और चीजें आसानी से चलेंगी.

Taurus

12 नवंबर 2019: आपकी ऊर्जा का स्तर उच्च स्तर पर है. यह आपको सामान्य से अधिक कठिन काम करने जा रहा है. आप अपने आप को पिछले कुछ दिनों में किए गए कामों की सफाई, मरम्मत, और मरम्मत जैसे कामों में तल्लीन पाएंगे. यह बहुत ही उत्पादक दिन होने वाला है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं.

Gemini

12 नवंबर 2019: आप आज अपने आप को अपने होमस्पेस में बहुत अधिक जिम्मेदारी प्राप्त कर पाएंगे. आपके पास करने के लिए बहुत सी चीजें होंगी, और इसलिए नहीं कि लोग आपको काम करना चाहते हैं, बल्कि इसलिए कि वे आपको सही काम करने के लिए भरोसा करते हैं. इसलिए, सुनिश्चित करें कि आप सभी कार्य पूरा कर चुके हैं, और यदि आप नहीं तो इसे अपने आसपास के लोगों को सौंपने का प्रयास कर सकते हैं.

Cancer

12 नवंबर 2019: आज कोई बड़ी खबर सुनने की उम्मीद है. किसी दोस्त या परिवार के सदस्य का फोन कल / टेक्स्ट आपके लिए चीजें बदलने वाला है. बुरा अच्छा में बदल रहा है और आप एक दिन खुशियों और मस्ती से भरे रहने वाले हैं. तो, अपने दिन का आनंद लें कैंसर.

Leo

12 नवंबर 2019: आपके मन में जिज्ञासा है और आप हमेशा आगे बढ़ने और चीजों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं. आज आपको एक शानदार अवसर प्रदान करेगा, जहां आप खुद को बहुत सी नई चीजें सीखने में सक्षम पाएंगे. आपके लिए स्कोर किए गए कार्ड शिक्षा के हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इस सीखने की लकीर का सबसे अधिक उपयोग करते हैं.

Virgo

12 नवंबर 2019: आप पुरानी यादों के दौर से गुज़र सकते हैं, जहां आप अपने आप को पुराने दोस्तों और परिवार के बारे में याद दिलाते हैं. अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे आप याद नहीं कर रहे हैं, तो सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपना फोन उठाएँ और उन्हें कल करें. आप कभी नहीं जानते, वे भी आपको याद कर रहे होंगे.

Libra

12 नवंबर 2019: व्यावसायिक कार्ड आज आपके पक्ष में हैं. आप अपने आप को काम पर एक उच्च पद के लिए परीक्षण किया जा रहा है, और आप और आपके कौशल को जानने के बाद, आप आसानी से अपने वरिष्ठ को साबित करने में सक्षम हो जाएगा. इसलिए, अपने अंत में एक पदोन्नति और अधिक सम्मान की उम्मीद करें.

Scorpio

12 नवंबर 2019: सुनिश्चित करें कि आप आज खुद को ओवरवर्क नहीं करते हैं. आपके पास बहुत सारे कार्य हैं और आपको उन्हें पूरा करने की आवश्यकता है, लेकिन अपने आप को उस बिंदु पर धकेलने का कोई मतलब नहीं है जहां आप अपने स्वास्थ्य को खतरे में डालेंगे. तो, आज के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आप केवल इतना कर सकते हैं और अपने आप को ओवरस्ट्रेस नहीं कर सकते.

Sagittarius

12 नवंबर 2019: जीवन इन दिनों आपके लिए बहुत सुचारु रूप से चल रहा है. हालांकि, आज, आप सड़क पर टकरा सकते हैं. दिन कठिन हो सकता है क्योंकि आपको किसी करीबी के संबंध में कोई बुरी खबर मिलने की संभावना है. हालाँकि, यह उतना बुरा नहीं है जितना आप सोचते हैं. तो बस आराम करें और बिना घबराए चीजों को संभालें.

Capricorn

12 नवंबर 2019: आपके नेतृत्व कौशल का आज परीक्षण होने जा रहा है. आपको एक ऐसी जगह पर रखा जाएगा जहां आपको एक पूरी टीम को संभालना होगा जो आपकी वर्तमान टीम से ऊपर है. आपके लिए यह समय है कि आप अपने वरिष्ठ के लिए खुद को सही साबित करें और उन्हें दिखाएं कि आपको क्या मिला है.

Aquarius

12 नवंबर 2019: यदि आप सौदों में हैं या एक ऐसा क्षेत्र है जो आपको कई व्यक्तियों के संपर्क में रखता है, तो आप असामान्य उपलब्धि का अनुमान लगा सकते हैं. व्यक्ति आपके साथ इंटरनेट करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे और नकदी के किसी भी उपाय का भुगतान करेंगे. यह आपके अपने जीवन पर भी लागू होता है.

Pisces

12 नवंबर 2019: आपके पास हर चीज को संप्रेषित करने के लिए एक नाजुक तरीका है, जिसे अपने पोषित को बताना होगा. यह आपकी शैली को शानदार बनाने या शानदार बंदोबस्त खरीदने के लिए नहीं है. आप एक-दूसरे को जानना, बात करना और तस्करी करना पसंद करते हैं. आज आप मन की भावुक स्थिति में हो सकते हैं और अपनी भावनाओं की अप्रचुरता को स्वीकार कर सकते हैं. यह काफी हाल ही में प्रभाव आप पर भरोसा होगा.

आज का पंचांग

पंचांग 12 नवंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा सांयः 07.05 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः भरणी रात्रि 08.51 तक है, 

योगः व्यातिपात प्रातः 10.36 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.45, 

सूर्यास्तः 05.26 बजे।

नोटः आज कार्तिक पूर्णिमा, कार्तिक स्नान सम्पन्न, श्री सत्यनारायण व्रत कथा व श्रीगुरूनानक जयंती तथा भीष्मपंचक समाप्त।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।