बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच 5 नवम्बर को

पंचकूला, 4 नवम्बर-

         उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 5 नवम्बर को प्रातः 11.00 से दोपहर 2.00 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला  में की जाएगी।

   इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे। इन समस्याओं में बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में नौवी कक्षा में प्रवेश के लिये 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है

पंचकूला, 4 नवंबर- 

   जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में नौवी कक्षा में प्रवेश के लिये 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश हेतू परीक्षा 8 फरवरी 2020 को आयोजित की जायेगी।  विद्यालय की प्रिंसीपल रेनू शर्मा ने बताया कि आॅन लाईन आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्तूबर से आरंभ हो चुकी है और 10 दिसंबर तक आॅन लाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी आॅफ लाईन आवदेन स्वीकार नहीं किया जायेगा। परीक्षा के लिये आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट पर निशुल्क किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है। 

समय पर इलाज से अंग कटने से बचा जा सकता है: डा. एच.के.बाली

शुगर व ब्लड सर्कूलेशन रूकावट के कारण भारत में हर वर्ष 80000 हाथ-पैर काटे जाते हैं: डा. एच.के.बाली
देश में शुगर के 70 मिलीयन मरीज हैं, जो 2030 तक 98 मिलियन हो जाएंगे: डा. कपिल छत्तरी
पैरीफैरल वेस्कूलर बीमारी हार्ट अटैक से चार गुणा अधिक जानलेवा: डा. एच.के.बाली
शुगर के मरीजों के पैरों के पंजे काले होना सिर्फ गैंगरीन का लक्ष्ण नहीं, यह दिल की बीमारी के कारण भी हो सकते हैं: डा. कपिल छत्तरी

पंचकूला, 4 नवंबर:

पैरीफैरल आर्टरी की बीमारी तथा शुगर के कारण पैर खराब होने की बीमारी के बारे जागरूकता पैदा करने के लिए पारस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल  पंचकूला के डाक्टरों की टीम ने मीडिया के साथ बातचीत की। अस्पताल के कार्डियक साइंस के चेयरमैन डा. एच.के.बाली जिनका दिल की बीमारियों के इलाज में 30 वर्ष का अनुभव है तथा 15000 से अधिक कार्डियक इंटरवैशन कर चुके हैं, ने कहा कि पैरीफैरल वेस्कूलर बीमारी रक्त की नाडिय़ोंं से संबंधित बीमारी है। यह दुनिया भर में 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत लोगों को है।

डा. बाली ने बताया कि इस बीमारी में पैरों-हाथों को रक्त की सप्लाई करने वाली नाडिय़ां सिकुड़ जाती हैं तथा रक्त की सप्लाई घट जाती है या बिल्कुल बंद हो जाती है। यह बीमारी आम तौर पर टांगों पर असर डालती है तथा कई बार बाजूओं पर भी असर होता है। कई लोग प्राथमिक लक्षण के समय इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते। हाथ-पैर में दर्द या सुनेपन को वह कई बार उम्र का तकाज़ा कहकर नजरअंदाज कर देते हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज करने से गैंगरीन हो सकती है तथा जिस कारण शरीर का अंग कटवाना पड़ता है।

डा. एच.के.बाली ने यह भी बताया कि पैरीफैरल वेस्कूलर बीमारी पहले टांगों के बाहर असर डालती हैं। इससे चलने के समय तकलीफ होती है तथा कई बार लेटने के समय भी दर्द रहता है तथा फिर अलसर (फोड़ा) बन जाता है, आखिर में गैंगरीन हो जाती है। पैरीफैरल वेस्कूलर बीमारी अपने आप में कोई बीमारी नहीं, बल्कि यह दिल की बीमारियों कैरीब्रोवेस्कूलर के लिए संकेतक है, जिस कारण मौत भी हो सकती है। इस बीमारी की आधे मरीजों में दिल की बीमारियों वाले लक्षण ही होते हैं। इसका कारण धूम्रपान, बल्ड प्रैशर, हाईपर कलोस्टे्रल तथा परिवारिक हिस्ट्री हो सकता है। इस बीमारी में खून की नाडिय़ों के अंदर चिकनाई आदि जम जाती है , जिस कारण हाथ-पैरों को रक्त की पूरी सप्लाई नहीं हो पाती तथा नाडिय़ां सिकुड़ जाती हैं। इससे हाथ-पैर को आक्सीजन भी पूरी नहीं मिलती। जागरूकता तथा अनुभवी डाक्टरों की कमी के कारण 80000 भारतीय अपने अंग गवा बैठते हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण 90 प्रतिशत केसों में अंग कटवाने से बचा जा सकता है, इसलिए शिक्षा तथा समय पर इलाज की जरूरत है।

पारस अस्पताल के दिल के रोगों के सीनियर कंस्लटैंट डा. कपिल छत्तरी ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि पीवीडी के इलाज के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि यदि चलने-फिरने के समय बहुत ज्यादा दर्द नहीं है, तो इसका इलाज रक्त पतला करने वाली दवाईयों, शुगर कम करके तथा रक्त सप्लाई में इजाफा करके किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आराम की अवस्था में भी दर्द होने तथा अलसर हो जाने की सूरत में तुरंत इलाज की जरूरत पड़ती है।
डा. कपिल ने बताया कि एंजीयोग्राफी/एंजीयोप्लास्टी से इलाज करके हाथ-पैर काटे जाने से बच सकते हैं। सर्जरी करके भी अंग काटे जाने से बचा जा सकता है। इसके बाद जान बचाने के लिए अंतिम विकल्प अंग काटना ही रह जाता है।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 04.11.2019:

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Vishal Kumar resident of Khanna, (PB), while he was carrying illegally 228 bottles of country made liquor, 156 bottles of Naina whiskey and 24 bottles of Imperial blue in his car No. DL4CND-4069, near Modela light point on 02.11.2019. A case FIR No. 282, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

          A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Dhanas, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 147, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

          A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Ludhiana (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 148, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Ram Darbar, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 149, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Snatching

          Sanjeev Kumar R/o # 1575, Village Burail, Chandigarh reported that two person occupants of black Activa Scooter number not known, snatched his mobile phone at Kacchi parking, Sector-46-D, Chandigarh on 03.11.2019. A case FIR No. 269, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Rioting/Assault

A case FIR No. 396, U/S 147, 148, 149, 323, 307, 452 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Sangeeta R/o # 676, Sector-38/A, Chandigarh who alleged that Ravi and others persons attacked on complainant and her husband and family at her residence on 03.11.2019. Investigation of the case is in progress.

Theft

A case FIR No. 187, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Jaspal Singh R/o # 245/1, NAC, Manimajra, Chandigarh against unknown person, who stole away 4 wheels of car No. CH031 (T) 1124, while parked near his residence on the night intervening 02/03.11.2019. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

04 नवंबर 2019: आपकी सामाजिक घटना आपको अपने अतीत के लोगों के साथ फिर से जुड़ने में मदद करेगी. यह कुछ पुरानी बातचीत ला सकता है और आपके लिए करिये का अवसर बन जाएगा. हालांकि, सुनिश्चित करें कि आप तय करते हैं कि कौन आसपास है और कौन बहुत सावधानी से नहीं है.

Taurus

04 नवंबर 2019: आमतौर पर जिन चीजों पर आप निर्भर होते हैं, वे आज आपको थोड़ी देर के लिए छोड़ सकती हैं. यह या तो आपके पास कोई व्यक्ति हो सकता है, इंटरनेट, या आपका फ़ोन. घबराने की बजाय, अपने जरूरी से दूर रहकर दिन का आनंद लेने की कोशिश करें. बारे लेना और अपने दैनिक कार्यों के बजाय अन्य चीजों पर ध्यान देना अच्छा है.

Gemini

04 नवंबर 2019: लगता है कि आज आपके लिए हवा बहुत अप्रत्याशित है. हो सकता है आपने पहले खुद को इस व्यक्ति के प्रति आकर्षित नहीं पाया हो, लेकिन आज चीजें अलग दिख रही हैं. आप अपने आप को बौद्धिक रूप से उनके साथ जोड़ पाएंगे और जल्द ही आप एड़ी पर सिर रख देंगे. और वे उसी तरह महसूस करने जा रहे हैं – इसलिए शुभकामनाएं!

Cancer

04 नवंबर 2019: आज अपने विचारों और विचारों को कार्य में लगाएं. आपके पास कल्पना का एक व्यापक दिमाग और भार है – लेकिन आप इसे काम पर नहीं रखते हैं. आज का दिन आपके विचारों और विचारों को इकट्ठा करने और अपने करिये और अपने निजी जीवन दोनों में प्रगति के लिए सभी को लागू करने का है. एक साहसिक कदम आज जाने का सबसे अच्छा तरीका है.

Leo

04 नवंबर 2019: एक आश्चर्य आपके परिवार से संबंधित है जो आपके लिए चल रहा है. आपको करीबी लोगों के बारे में अच्छी खबर मिलेगी – और यह आपके दिन को खुशी देगा. दिन का अधिकतम लाभ उठाएं और खुशखबरी का आनंद लें. सुनिश्चित करें कि आप अच्छे भाग्य के लिए कुछ मीठा खाते हैं.

Virgo

04 नवंबर 2019: हो सकता है कि आज आपसे गलती हो. लोग आपके बारे में सोचेंगे कि आप क्या हैं. इस पर कार्रवाई करने के बजाय, सुनिश्चित करें कि आप इसे अनदेखा करते हैं. यह केवल इसलिए है क्योंकि जो लोग आपको जानते हैं और आपसे प्यार करते हैं, वे वास्तव में जानते हैं कि आप कैसे हैं – और अन्य समय के लायक नहीं हैं.

Libra

04 नवंबर 2019: सुनिश्चित करें कि आप जानते हैं कि आप आज क्या कर रहे हैं. चाहे वह प्यार, करिये, या परिवार – सभी में कुछ करने से पहले पूर्ण शोध करें. आज आपको धोखा मिलने की संभावना है इसलिए सावधान रहें वरना आपको चोट लग सकती है.

Scorpio

04 नवंबर 2019: जो चीजें अप्रिय हैं वे आज आपके काम आ सकती हैं और यह आपको डरा सकती हैं. लेकिन याद रखें कि आप एक योद्धा वृश्चिक हैं, और आप कुछ भी संभाल सकते हैं जो आपके ऊपर जीवन फेंकता है. सुनिश्चित करें कि बुरी खबर आपको परेशान न करें – और इसके बजाय बस अपने जीवन को जारी रखें. बुरा वक्त गुजर जाएगा. 

Sagittarius

04 नवंबर 2019: यह आपके लिए एक अच्छा दिन है. आज मिलने वाली कार्य संतुष्टि से आपका मूक ऊपर-नीचे होने वाला है, और आप खुद को कमरे में खुशी से झूमते हुए पाएंगे. इससे कुछ लोगों को थोड़ा ईर्ष्या हो सकती है, लेकिन आपको कुछ भी परेशान नहीं करना चाहिए. आप करो आप. 

Capricorn

04 नवंबर 2019: अतीत को रोकना. आपने चीजों को ठीक करने के लिए बहुत कठिन तरीके से प्रयास किया है, लेकिन कुछ चीजें ठीक होने वाली नहीं हैं. इसके लिए खुद को दोषी ठहराना बंद करें क्योंकि अंत में, जीवन एक दो-तरफ सड़क है और जो लोग आपके साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं वे आपके द्वारा लगाए गए प्रयासों के लायक नहीं हैं. अपने आप को उन लोगों के साथ घेर लें जो आपसे प्यार करते हैं. 

Aquarius

04 नवंबर 2019: समाजीकरण आज आपको हर चीज से बचाने वाला है. आप ऐसा महसूस कर रहे होंगे कि आप एक मंदी से गुजर रहे हैं, लेकिन एक सामाजिक घटना आपके मूक को तुरंत ऊपर उठा देगी. इसलिए, सुनिश्चित करें कि आप चारों ओर घूमते हैं और सामाजिक करण करते हैं – क्योंकि यह आज की सबसे अच्छी बात है. 

Pisces

04 नवंबर 2019: एक मुद्दा जिसे आप थोड़ी देर के लिए टाल रहे थे वह आगे आने वाला है और अपरिहार्य हो गया है. रुकना बंद करो और उसके मीन से निपटो. आप हर समय पर्दे के पीछे नहीं छिप सकते. लंबा खड़े होकर अपनी समस्याओं का सामना करें. आप सन्मार्ग हैं, आप इसे कर सकते हैं

आज का पंचांग

पंचांग 04 नवंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी रात्रि 04.57 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः श्रवण रात्रि 03.27 तक है, 

योगः अतिगण्ड (की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः 07.00 तक है) तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.39, 

सूर्यास्तः05.32 बजे।

नोटः आज गोपाष्टमी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।