Police Files, Chandigarh

Korel,CHANDIGARH – 03.11.2019

Two persons arrested for consuming liquor at public place

        Two cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03 and 19, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public places on 02.11.2019. Later they were released on bail.

One arrested under NDPS & Arms Act

          Chandigarh Police arrested Arshdeep Singh R/o # 1534, Ph-5, Mohali (PB) (age 27 years), near Arts College, Sector-10, Chandigarh and recovered 10 injections, 940 capsules, 400 tablets of drugs and 15 live cartridges from his possession on 02.11.2019. A case FIR No. 279, U/S 22 NDPS Act and 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

          A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Manimajra, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 145, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

          A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector 25, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 146, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

          Mohamad Jamaal R/o # 2423, Sector-24C, Chandigarh alleged that Daljit Singh R/o # 118 Ranjit Nagar, Randhawa Road, Kharar, Mohali, (PB) cheated Rs. 85,000/- from complainant regarding sale purchase of property. A case FIR No. 277, U/S 419, 420 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

          Manoj Madhav Jha R/o # 704, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh alleged that two unknown persons (one boy and girl) cheated away jewelry of cost Rs. 16,210/- from his shop at Booth No. 148, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh by showing fake paytm transaction message on 31.10.2019.  A case FIR No. 269, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Alleged persons already arrested in another case of PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Shashwinder Singh R/o # 497, Sector-40/A, Chandigarh alleged that Sukhwinder Singh R/o # 3394/1, Sector-40/D, Chandigarh cheated Rs. 2,25,000/- from complainant and other persons regarding providing visa with work permit and job in UAE. But alleged person provided tourist visa to complainant and other person and did not provided the job. A case FIR No. 395, U/S 420, 120-B IPC & 24 Immigration Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Rioting/Assault

A case FIR No. 182, U/S 147, 148, 149, 323, 341, 307, 506 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Deepak Thapa R/o # 4860, Sector-38/West, Chandigarh who alleged that Sahil, Binny, Mani R/o Maloya, Chandigarh and 3 other persons attacked on complainant and his friend Sarvan with iron rod, bricks and sword near Dumping Ground, DMC, Chandigarh on 27.10.2019. Complainant and his friend Sarvan both got injured and were admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

महाराष्ट्र की सियासी जंग अपनों में हुई तेज़

शिव सेना के संजय राऊत अपने तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं, सत्ता सुख भोगते हुए अपने सबसे बड़े घाटक दल भाजपा को आंखे दिखाना और हमेशा यह दर्शना की हमें किसी की परवाह नहीं उनकी आदत में शुमार सा लगता है। विधानसभा चुनावों में 124 में से मात्र 56 सीटें जीतने वाली शिव सेना के संजय राऊत भाजपा की 105 सीटों पर तंज़ कसते हैं और मुख्यमंत्री पद पर शिव सेना द्वारा दावेदारी ठोकते हैं।

चंडीगढ़:

महाराष्‍ट्र में सरकार गठन और मुख्‍यमंत्री पद को लेकर शिवसेना पेंच अड़ाए हुए है और उसकी और से लगातार बयानबाजी जारी है. अब शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना के जरिये भाजपा पर निशाना साधा और यहां तक कहा कि अगर इन चुनावों में शिवसेना साथ नहीं होती तो भाजपा को 75 सीटें भी नहीं मिलतीं. उन्‍होंने आगे कहा कि शिवसेना न तो कोई जल्‍दबाजी दिखाएगी और ना ही घुटने टेकेगी. 

मुखपत्र सामना के जरिए संजय राउत ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दिए गए वचन से विमुख हो गई है. मुख्यमंत्री पद का अमरपट्टा लेकर आया हूं, ऐसा कोई न समझे. अमित शाह का अब तक आगे न आना एक रहस्य है. शिवसेना साथ नहीं होती तो बीजेपी को 75 सीटें भी नहीं मिलती. उन्‍होंने तो यहां तक लिखा कि देवेंद्र फडणवीस पुलिस, सीबीआई, ईडी और आईटी की मदद से सरकार बनाने में लगे हैं. इंदिरा गांधी को कटघरे में खड़ा करने वालों का खुद वैसा हो जाना हैरानी भरा है.

संजय राउत ने आगे लिखा, शिवसेना न तो कोई जल्दबाजी दिखाएगी और न ही घुटने टेकेगी. गोपीनाथ मुंडे होते तो युति में आज ऐसी कटुता नहीं होती. हम नहीं तो कोई नहीं, इसी अहंकार के कारण सब अटक गया है. राष्ट्रपति शासन लगाकर राज करना बीजेपी की शताब्दी की सबसे बड़ी पराजय होगी.

छठ पूजा 2019 भव्यता के साथ संपन्न

छठ पूजा सूर्य, उषा, प्रकृति,जल, वायु और उनकी बहन छठी म‌इया को समर्पित है ताकि उन्हें पृथ्वी पर जीवन की देवतायों को बहाल करने के लिए धन्यवाद और कुछ शुभकामनाएं देने का अनुरोध किया जाए। छठ में कोई मूर्तिपूजा शामिल नहीं है। त्यौहार के अनुष्ठान कठोर हैं और चार दिनों की अवधि में मनाए जाते हैं।

हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक छठ महाव्रत मनाया जाता है। इसमें भगवान सूर्यदेव की पूजा होती है। इस बार छठ पूजा 13 नवंबर, 2018 को है।​​ छठ व्रत खासतौर पर पुत्र प्राप्ति के लिए किया जाता है।

छठ पर छठी मैया के जयकारे के साथ आराधना की जाती है। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश राज्यों में यह प्रमुख तौर पर मनाया जाता है…

छठ व्रत कथा

दिवाली के 6 दिन बाद छठ मनाया जाता है। छठ के महाव्रत को करना अत्यंत पुण्यदायक है। छठ व्रत सबसे महत्त्वपूर्ण रात्रि कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि को होता है। सूर्योपासना का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है। छठ पर्व के लिए कई कथाएं प्रचलित हैं, किन्तु पौराणिक शास्त्रों में इसे देवी द्रोपदी से जौड़कर देखा जाता है। मान्यता है कि जब पांडव जुए में अपना सारा राजपाट हार गए, तब द्रौपदी ने छठ का व्रत रखा था। द्रोपदी के व्रत के फल से पांडवों को अपना राजपाट वापस मिल गया था। इसी तरह छठ का व्रत करने से लोगों के घरों में समृद्धि और सुख आता है। छठ मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश सहित कई क्षेत्रों में छठ का महत्व है।

छठ पूजा या सूर्य षष्ठी या छठ व्रत में सूर्य भगवान की पूजा होती है और धरती पर लोगों के सुखी जीवन के लिए सूर्य देव के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है। सूर्य देव को ऊर्जा और जीवन शक्ति का देवता माना जाता है। इसलिए छठ पर्व पर समृद्धि के लिए पूजा की जाती है।

सूर्य की पूजा से विभिन्न बीमारियों का इलाज संभव है। सूर्य पूजा के साथ स्नान किया जाता है। इससे कुष्ठ रोग जैसी गंभीर रोग भी दूर हो जाते हैं। छठ पर्व परिवार के सदस्यों और मित्रों की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए भी मनाया जाता है।

छठ व्रत पूजा विधि

छठ देवी भगवान सूर्यदेव की बहन हैं। जिनकी पूजा के लिए छठ मनाया जाता है। छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए भगवान सूर्य की आराधना की जाती है। छठी मैया का ध्यान करते हुए लोग मां गंगा-यमुना या किसी नदी के किनारे इस पूजा को मनाते हैं। इसमें सूर्य की पूजा अनिवार्य है साथ ही किसी नदी में स्नान करना भी।इस पर्व में पहले दिन घर की साफ सफाई की जाती है। छठ पर्व पर गांवों में अधिक सफाई देखने को मिलती है। छठ के चार दिनों तक शुद्ध शाकाहारी भोजन किया जाता है, दूसरे दिन खरना का कार्यक्रम होता है, तीसरे दिन भगवान सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन भक्त उदियमान सूर्य को उषा अर्घ्य देते हैं।
छठ के दिन अगर कोई व्यक्ति व्रत को करता है तो वह अत्यंत शुभ और मंगलकारी होता है। पूरे भक्तिभाव और विधि विधान से छठ व्रत करने वाला व्यक्ति सुखी और साधनसंपन्न होता है। साथ ही निःसंतानों को संतान प्राप्ति होती है।

छठ अनुष्ठान विधि

छठ के दिन सूर्योदय में उठना चाहिए।
व्यक्ति को अपने घर के पास एक झील, तालाब या नदी में स्नान करना चाहिए।
स्नान करने के बाद नदी के किनारे खड़े होकर सूर्योदय के समय सूर्य देवता को नमन करें और विधिवत पूजा करें।
शुद्ध घी का दीपक जलाएं और सूर्य को धुप और फूल अर्पण करें।

छठ पूजा में सात प्रकार के फूल, चावल, चंदन, तिल आदि से युक्त जल को सूर्य को अर्पण करें।
सर झुका कर प्रार्थना करते हुए

ॐ घृणिं सूर्याय नमः, ॐ घृणिं सूर्य: आदित्य:, ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्रकिरणाय मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा,
या फिर
ॐ सूर्याय नमः 108 बार बोलें।

अपनी सामर्थ्य के अनुसार ब्राह्मणों और गरीबों को भोजन कराएं।