भाजपा ने पंचकूला को 20 साल पीछे धकेल दिया—चंद्रमोहन

-नहीं करवाए विकास कार्य, केवल शिलान्यास कर रखा जोर
-नौकरी के लिए तरसते रहे युवा
-मक्खियों की समस्या से जूझता रहा बरवाला के लोग

पंचकूला 10 अक्टूबर:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रमोहन ने कहा है कि भाजपा सरकार आने के बाद पंचकूला 20 साल पिछड़ गया है। पंचकूला के साथ भाजपा सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया। चंद्रमोहन ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को नौकरी नहीं दी गई। मुख्यमंत्री द्वारा केवल नीव पत्थर रखकर विकास दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन वास्तविक तौर पर पंचकूला को पिछले 5 साल में कुछ भी नहीं मिला। चंद्रमोहन वीरवार को बरवाला एरिया के विभिन्न गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों का भरपूर समर्थन चंद्रमोहन को मिला। चंद्रमोहन ने कहा कि बरवाला क्षेत्र पिछले कई सालों से मक्खियों की समस्या से जूझ रहा है, जब वह विधायक थे, तो उन्होंने इस समस्या को काफी हद तक हल करवा दिया था। लेकिन भाजपा विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के आने के बाद इस क्षेत्र की कोई सुध नहीं ली गई और लोग बहुत परेशान रहे। चंद्रमोहन ने कहा कि बरवाला में रहने वाले लोगों का हमेशा ही उनके साथ प्यार रहा है।

सिद्धार्थ, शताक्षी और सीमा बिश्नोई ने झोंकी ताकत

चन्द्रमोहन ने कहा कि बरवाला ही नहीं, अपितु पंचकूला के विकास के लिए अधिकतर कार्य कांग्रेस शासन काल के दौरान ही किए गए हैं जबकि भाजपा ने केवल लोगों को गुमराह करने का काम किया है। जबकि वास्तविकता यह है कि कि भाजपा केवल इवेंट मैनेजमेंट में विश्वास रखती है लोगों की परेशानियों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। गुप्ता कम से कम बरवाला को उपमण्ल का दर्जा ही दिलवा देते ‌‌। इससे मालूम होता है कि भाजपा का समान विकास का दावा खोखला साबित हुआ है। जिस यमुना नगर-पंचकूला नेशनल हाइवे की बात गुप्ता आप के सामने कर गए थे वहवास्तव में सेलजा ने मंजूर करवाया था जो 5 साल में भी बनकर तैयार नहीं हुआ इसके साथ ही चंडीगढ़ से यमुना नगर के लिए रेलवे लाइन भी सेलजा ने मंजूर करवाईं जिसका आज कोई अता पता नहीं है। कहने का भाव यह है कि भाजपा द्वारा विकास का ग़लत खाका पेश करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है। चंद्रमोहन ने वीरवार को सुल्तानपुर, जलोली, अलीपुर टाउन, डबकौरी, नग्गल, बिल्ला, जसवंतगढ सहित अन्य गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
यह सब सरकार का दीदार सिंह जसपाल सिंह जसपाल हरप्रीत प्रह्लाद, निक्का सिंह, बलविंदर, महेंद्र, नरेंद्र राजकुमार सहित सैकड़ों लोगों ने इंडियन नेशनल लोकदल छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।


कांग्रेस पार्टी के युवा नेता सिद्धार्थ बिश्नोई, युवा नेत्री शताक्षी और चंद्रमोहन की धर्म पत्नी सीमा बिश्नोई द्वारा चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी। सिद्धार्थ ने सेक्टर 1 गवर्नमेंट कालेज का दौरा किया। छात्रों ने सिद्धार्थ बिश्नोई को आश्वासन दिया कि वह चंद्रमोहन के साथ है और कांग्रेस पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर विकास, दिग्विजय, अंकित, पंकज, प्रताप राणा, बहादुर राणा, तनु, नेहा, दीपिका, प्रीत सहित अन्य ने सिद्धार्थ को आश्वासन दिया कि इस बार चंद्रमोहन बड़े अंतर से विजयी होंगे। इसके बाद सिद्धार्थ ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। वहीं शताक्षी बिश्नोई ने सेक्टर 25 की मार्केट में दौरा किया और दुकानदारों से मुलाकात कर चंद्रमोहन के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान लोगों का काफी समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिला

ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का सपलीमेंटरी रैंडमाईजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने किया गया

पंचकूला, 9 अक्टूबर:

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के लिए कालका-01 तथा पंचकूला-02 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का सपलीमेंटरी रैंडमाईजेशन सामान्य पर्यवेक्षक एस.एस. गिल, जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा एवं कालका तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने चुनाव में भाग ले रहे राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

रिटर्निग अधिकारियों ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को मतदान केन्द्रों की संख्या के अनुसार कम से कम 125 प्रतिशत बैलेट युनिट, 125 प्रतिशत कंट्रोल युनिट तथा 140 प्रतिशत वीवीपैट उपलब्ध करवाई गई है। इससे पूर्व सामान्य पर्यवेक्षक एसएस गिल और खर्च पर्यवेक्षक अजय कुलकर्णी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली

   सामान पर्यवेक्षक एसएस गिल ने कहा कि दोनो विधानसभा क्षेत्रों रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण करें और वहां मतदाताओं के लिए जरूरी सभी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने दिव्यांगों के लिए रैंप व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि एक लोकेशन पर एक अधिक बूथ हैं तो वहां पर मतदान केन्द्रों के लिए संकेतक लगवाए जाएं ताकि वोटरों को अपने पोलिंग बूथ ढूंढने में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

  खर्च पर्यवेक्षक अजय कुलकर्णी ने कहा कि अधिकारी ध्यान रखें कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 व 78 के अनुसार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल की तिथि से परिणाम की घोषणा की तिथि तक अपने चुनाव खर्च के लेखे का प्रतिदिन रखरखाव निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार कर रहे हैं या नहीं। इसके लिए जरूरी है कि चुनाव लड़ने वाले उमीदवार चुनाव संबंधी खर्च उसी खाते से करें जो विशेष रूप से चुनाव के लिए खुलवाया गया है। अधिकारी यह भी ध्यान रखें कि सभी प्रत्याशी अपने खर्च रजिस्टर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव खर्च पर्यवेक्षक व इसके लिए नियुक्त खर्च निगरानी टीम के पास नियमानुसार चैक करवा रहे हों। 

Lecture on Suicide Prevention at PU

Korel, Chandigarh October 10, 2019

            The Department of Psychology, Panjab University organized a special lecture on the occasion of World Mental Health Day, on ‘Suicide Prevention’ which is in line with the World Health Organization’s theme for the current year.

            Dr. Preeti Arun, Professor at the Department of Psychiatry, GMCH-32, Chandigarh emphasized the symptomatology of suicide ideation, its recognition and preventive measures. She discussed techniques for enhancing positive mental health. The session concluded with an interactive round with the audience.

            The Chairperson, Prof. Seema Vinayak extended a warm welcome to the guest speaker, faculty and students from several departments of the University and colleges.

Workshop at PU on “Spectroscopy”

Korel, Chandigarh October 10, 2019

            A one day workshop on “Spectroscopy” was conducted at the Dept. of Biotechnology, UIET under TEQIP III. The workshop included detailed discussion and hands-on sessions by experts from the industry on the use of spectroscopy in biological sciences. The seminar was attended by students and faculty. Students were highly motivated and the workshop deepened their understanding towards the widespread application of the latest technology. 

PU Research Scholar presented paper in Moscow

Korel, Chandigarh October 10, 2019

Rupam Vijay, Research Scholar, Department of Public Administration, Panjab University, Chandigarh presented paper on  ‘Role of Technology in fostering financial inclusion in India’ at 2nd International Conference on Applied Sciences & Engineering (ICASE 2019), held on 5-6 July, 2019 at Moscow, Russia. The Research work was conducted under the supervision of Dr. Purva Mishra, Assistant Professor, Department of Public Administration, University School of Open Learning, Panjab University, Chandigarh and will be published in prestigious Scopus Indexed International Journal of Scientific & Technology Research (IJSTR) for September-October 2019 edition.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 10.10.2019

One arrested under NDPS Act

A case FIR No. 129, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Sh. Amandeep Singh, Deputy Superintendent, Model Jail, Sector-51, Chandigarh against under trial prisoner Paramjeet Shori R/o # 209, Sec-78, SAS Nagar, Mohali (PB) who was brought back to Model Jail after peshi (attending) at District Court and during his personal search 1 gram heroin was recovered from his possession on 09.10.2019. Investigation of the case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 358, U/S 283 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against Parmod Kumar R/o # 5961, Maloya, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near wine shop, Sector 40D, Chandigarh on 09.10.2019. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for theft

Surender Mahato R/o # 1881, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh reported that two unknown person stolen away two mobile phones, cash Rs. 2500/- & documents from his residence on 09-10-2019. A case FIR No. 255, U/S 380 added 411 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Later one person namely Govinda R/o # 37, Mauli Jagran, Chandigarh, age 18 years, has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Nawa Shehar (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB-20C-4074 parked at parking near Public Health Deptt. PGI, Chandigarh. A case FIR No. 206, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Burglary

Suresh Kumar R/o Shop No. 21, Grain Market, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person broken locks of his house i.e. # 1356, Ground Floor, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 08-10-2019. Stolen articles yet not estimated by complainant. A case FIR No. 142, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vikas Sharma R/o # 1/B, Sector-51/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash and jewelry from his house after breaking locks on 08-10-2019. A case FIR No. 128, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

10 अक्टूबर 2019: बिजनेस ठीक चलेगा‌. पुराना पैसा वापस मिल सकता है‌. जमीन-जायदाद के मामलों में फायदा होने के योग हैं‌. पुराना पैसा भी कहीं अटका हुआ होगा तो वो भी आज मिलने की संभावना है‌. कर्जे से निपटने के लिए सहयोग और रास्ता भी मिलेगा‌. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर विचार करना होगा‌. पिता से पूरी मदद मिल सकती है‌. कार्य स्थल पर आपको साथियों से सहयोग मिल सकता है‌.

Taurus

10 अक्टूबर 2019: नौकरी वालों को अधिकारियों से सहयोग मिलेगा‌. आज बहुत सारा काम करना पड़ सकता है, लेकिन कामकाज से घबराएं नहीं‌. पार्टनर से प्यार और सुख मिलने के योग बनेंगे‌. धन लाभ के योग हैं‌. उलझे हुए मामलों को सुलझाना आपके लिए आसान हो सकता है‌. निवेश के भी योग बन रहे हैं‌. नए मकान खरीदने का मन बनेगा‌. धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं‌. कोई अच्छा मौका आपको मिल सकता है‌. सेहत में थोड़ा सुधार हो सकता है‌.

Gemini

10 अक्टूबर 2019: किस्मत और समय आपके फेवर में हो सकते हैं‌. आज किसी काम में उलटफेर होने के कारण आपको फायदा भी हो सकता है‌. पुराना काम निपटाने और नया काम शुरू करने लिए अच्छा दिन है‌. आपके जरूरी काम भी पूरे हो जाएंगे‌. जोखिम भरे कामों में सफलता मिलने के योग हैं‌. ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बिता सकते हैं‌. दोस्तों के बहुत से काम आपकी मदद से ही होंगे‌.

Cancer

10 अक्टूबर 2019: दोहरे विचारों को लेकर काम में मन नहीं लगेगा‌. खास मामलों में फैसले करना कठिन होगा‌. कामकाज में मन कम लगेगा‌. कोई न कोई चिंता भी रहेगी‌. विवाद में पड़ने से बचें‌. कामकाज में एकाग्रता न होने से परेशान रहेंगे‌.   दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे‌. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं‌. खर्चा भी ज्यादा हो सकता है‌. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं‌. पेट के रोग और मानसिक तनाव भी रहेंगे‌.

Leo

10 अक्टूबर 2019: कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बन रहे हैं‌. बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं‌. आज प्रेमी और जीवनसाथी ही आपकी बड़ी ताकत होगा‌. नौकरी में पदोन्नति के मौके मिल सकते हैं‌. कामकाज बढ़ सकता है‌. आपको किस्मत से धन लाभ हो सकता है‌. प्रेम में भी सफलता मिलने से पुरानी हताशा दूर हो सकती है‌. महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बढ़ेगा‌. आपको नए मौके मिल सकते हैं और आने वाले समय में आप प्रगति करने में सफल हो सकते हैं‌.

Virgo

10 अक्टूबर 2019: कार्यक्षेत्र और बिजनेस में दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. नया काम भी मिल सकता है‌. आपको कार्यक्षेत्र में सहयोग और सफलता मिल सकती है‌. धन लाभ हो सकता है‌. आज आप दुश्मनों पर भारी रहेंगे‌. नौकरी में प्रगति होगी‌. आपको किए गए कामों से धन लाभ होगा‌. संतान से सुख और आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है‌. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है‌. आज पैसों और परिवार को लेकर आपकी सोच सही रहेगी‌.

Libra

10 अक्टूबर 2019: रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है‌. अधिकारी आज खुश रहेंगे‌. कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है‌. सीनियर्स से सपोर्ट मिलेगा‌. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌. लव लाइफ भी अच्छी होगी‌. आपको पैसों की स्थिति में सुधार करने के कुछ अच्छे अवसर मिलसकते हैं‌. रोजमर्रा के कामकाज से धन लाभ हो सकता है‌. पार्टनर को आपसे फायदा हो सकता है‌. किसी पसंदीदा व्यक्ति से भी संपर्क हो सकता है‌. अपनी सेहत पर ध्यान दें खान-पान में सावधानी रखें‌.

Scorpio

10 अक्टूबर 2019: आपको सेहत से जुड़ी सावधानियां रखनी चाहिए और कामकाज में भी पूरी तरह सावधान रहना चाहिए‌. पार्टनर आपके प्रति उग्र हो सकता है‌. वाणी पर संयम रखें तो आपके लिए अच्छा होगा‌. खुद को नियंत्रण में रखें‌. कार्यक्षेत्र में कोई नया डिसीजन न लें‌. दिनभर की दौड़-भाग सेबदन और सिर दर्द हो सकता है‌. थकान भी हो सकती है‌. आराम करें‌. समय आपके अनुकूल कम ही होगा‌.

Sagittarius

10 अक्टूबर 2019: बिजनेस के लिए छोटी और फायदेमंद यात्रा होने के योग हैं‌. नई जिम्मेदारी भी आज मिल सकती है‌. नौकरी में तरक्की हो सकती है‌. कुछ नए अवसर भी आपको मिल सकते हैं‌. अचानक धन लाभ हो सकता है‌. बिजनेस के लिए छोटी और फायदेमंद यात्रा हो सकती है‌. आपके कामों की तारीफ हो सकती है‌. नई जिम्मेदारी मिल सकती है‌. नौकरी में तरक्की के योग हैं‌. जीवनसाथी और पार्टनर के साथ आज ज्यादा समय बिता सकेंगे‌. कहीं घूमने भी जा सकते हैं‌. सेहत के मामले में भी दिन अच्छा है‌.

Capricorn

10 अक्टूबर 2019: निचले वर्ग के लोगों से मदद और फायदा मिल सकता है‌. बिजनेस में नई योजनाएं सामने आ सकती हैं‌. आज आपको एक नई शुरुआत का मौका आपको मिल सकता है‌. जूनियर और सीनियर सब आपकी मदद करेंगे‌. नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप सफल होसकते हैं‌. पुराने समय में आपने किसी की जो मदद की होगी, वह अचानक आपके काम आ सकती है‌. आज आप प्रेम की तलाश में भावुक हो सकते हैं‌. पार्टनर को खुश करने के लिए खर्चा भी करेंगे‌.

Aquarius

10 अक्टूबर 2019: आपके कामकाज में या उनको करने के तरीकों में थोड़ा बदलाव आ सकता है‌. नौकरी और बिजनेस में मन कम लगेगा‌. काम कम होगा और कन्फ्यूजन बढ़ सकता है‌. लवर से बहस हो सकती है‌. आपकी जिम्मेदारियों को लेकर कोई सवाल भी उठा सकता है‌. बहस हो सकती है‌.कुछ लोग आपकी मेहनत का क्रेडिट खुद लेने की कोशिश करेंगे‌. अपनी स्थिति सबके सामने स्पष्ट करने से बचें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌.

Pisces

10 अक्टूबर 2019: नौकरी में प्रदर्शन बेहतर रहेगा‌. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं‌. सीनियर से आपको मदद मिल सकती है‌. इंटरव्यू अच्छा रहेगा‌. पुराने दोस्त किसी जॉब के लिए आपकी मदद भी कर सकते हैं‌. मन प्रसन्न हो सकता है‌. नौकरी में प्रदर्शन पहले से बेहतर हो सकता है‌. पैसों के काम से छोटी यात्रा हो सकती है‌. कोई छोटी अच्छी खबर मिल सकती है‌. मनोरंजन में समय बीतेगा‌. सेहत को लेकर सावधान रहें‌.

आज का पंचांग

पंचांग 10 अक्टूबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांय 07.52 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः शतभिषा रात्रि 02.14 तक है, 

योगः अतिगण्ड रात्रि 02.38 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.23, 

सूर्यास्तः 05.52 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

पिंजौर विधान-सभा क्षेत्र मे फ्लैग-मार्च

पंचकुला 09 अक्टूबर :- 

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 को मद्देनजर रखते हुए जिला पंचकुला मे  कमलदीप गोयल, ह.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देश पर चुनाव के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन पैदल फ्लैग-मार्च निकाला जा रहा है । बुधवार को पिंजौर विधान-सभा क्षेत्र मे पैदल मार्च किया गया । फ्लैग-मार्च के दौरान विधानसभा क्षेत्र में प्रबन्धक थाना पिंजौर निरीक्षक यशदीप सिंह के नेतृत्व मे हरियाणा पुलिस व आई0आर0बी0 की कम्पनी के जवानों तथा सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारियों ने पैदल फ्लैग-मार्च किया । फ्लैग-मार्च बस-अड्डा पिंजौर से शुरू होकर, पिंजौर मार्किट, एच0एम0टी0, सूरजपुर, मानकपुर, रत्तपुर कॉलोनी तथा मानकपुर होते हुए वापिस बस-अड्डा तक किया गया । मार्च के दौरान आमजन को जागरूक किया गया तथा मतदान के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई ।

कांग्रेस को झटका: अंजलि डीके बंसल और देवीनगर भाजपा में शामिल

कांग्रेस को आज पंचकुला में बहुत बड़ा झटका लगा है, पंचकुला में कॉंग्रेस से टिकट की प्रबल दावेदार अंजलि डीके बंसल चंद्रमोहन को पैराशूट उम्मीदद्वार बनाए जाने से नाराज़ थीं। बीते दिनों उन्होने प्रेसवार्ता कर अपनी नाराजगी जताई भी थी। पार्टी के लोगों ने उनकी नाराजगी को तंवर के इस्तीफे से जोड़ कर उन्हे अनसुना कर दिया। पंचकुला कालोनियों एवं ग्रामीण क्षेत्र में आपनी पकड़ रखने वाली अंजलि डीके बंसल कोई अनजाना नाम नहीं है। कालका से लेकर पंचकुला तक में उनके समर्थक भरे पड़े हैं, और तो और उन्हे अग्रवाल समाज का भी आशीर्वाद प्राप्त है। हरियाणा चुनावों में किसी भी अग्रवाल समाज से संबन्धित प्रत्याशी को टिकट न मिलने से अग्रवाल समाज पहले ही से काँग्रेस से नाराज़ चल रहा है।

  • शहर में भाजपा द्वारा अतुल्य विकास कार्योे से प्रभावित: अंजलि बंसल
  • हरियाणा कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर ने भी थामा भाजपा का दामन, कहा भाजपा संग मिलकर करेंगे विकास कार्य

पंचकूला 9 अक्टूबर 2019: 

कांग्रेस के भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय डीके बंसल की पत्नी अंजलि बंसल तथा हरियाणा कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर भारी संख्या में अपने समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में सम्मलित किया। भाजपा का कुन्बा निरतंर बढ़ाता जा रहा है और यह सब केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों का नतीजा है।

मुख्यमंत्री निवास में पार्टी से जुडऩे के बाद सभी ने भाजपा चुनाव कार्यालय, सेक्टर 8 पंचकूला में एक संयुक्त प्रैस वार्ता को संबोधित भी किया। इसमें भाजपा प्रत्यशी ज्ञानचंद गुप्ता के साथ केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया और जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा भी मौजूद रहे। अंजलि व ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि भाजपा सदैव विकास कार्य के मार्ग में अग्रसर रही है और सबका साथ, सबका विकास की बात को सार्थक करते हुए, क्षेत्रवाद, जातिवाद, परिवारवाद से मुक्त होकर भाजपा सरकार ने विकास किया है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री हरिन्द्र मलिक, पूजा बंसल, मीडिया प्रभारी  विकास पाल, नवीन गर्ग आदि मौजूद रहे।