Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 15.10.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 14.10.2019. Later he was released on bail.

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Dharminder @ Kalia R/o Jhuggi No.332, near Masjid NIC, Manimajra, Chandigarh, while he was illegally possessing 32 quarters  of country made liquor near Masjid, NIC, Manimajra, Chandigarh, on 14.10.2019. A case FIR No. 223, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Kangra, Himachal Pradesh, harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 134, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Zirakpur (PB), harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 135, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 239, U/S 279, 337 added 304-A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Neeraj R/o # 2476, Maulijagran, Chandigarh against unknown driver of car number not confirm hit to motorcycle No. HR01AB-2814 near Sukhna Bridge, Sector -26, Chandigarh, on 13.10.2019 and sped away. Motorcyclist namely Ajay resident not known was admitted in PGI, Chandigarh, where he succumbed to his injuries. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 210, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Joginder Singh R/o # 32, Block-2002, Sector-32-A, Chandigarh against unknown driver of car No. PB65AT-5867 who was sped away after hitting to a cyclist near Ganda Nala bridge, tin colony, Sector-52, Chandigarh on 12.10.2019.  Cyclist namely Amit @ Amritpal R/o Village Philpur, Distt. Kangra, HP, got injured and was admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Snatch

A case FIR No. 168, U/S 379, 356, 511 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complainant of a lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that 3 unknown person on motorcycle number not known, who sped after tried to snatch her bag from near Gate No.3, MHC, Manimajra, on 14.10.2019.  Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Gurja Shankar R/o # Village Dadumajra, Chandigarh  reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01BM 8048, near Nehru park, Sec-22, Chandigarh on 01.10.2019. A case FIR No. 321, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Other cases

A case FIR No. 211, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Balram Singh R/o # Bansakpur, Distt. Partapgarh (UP), who was declared Proclaimed Offender on 21.02.2019 and not appeared in the Hon’ble court.  Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 212, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Suraj R/o # 58, Deha Colony, Ambala Cant., who was declared Proclaimed Offender on 07.07.2018 and not appeared in the Hon’ble court.  Investigation of case is in progress.

मलेशिया के साथ व्यापारिक सम्बन्धों पर विराम: सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन

कश्मीर मामले पर मलेशिया ने भारत से ली टक्कर, भारतीय व्यापारियों ने बंद कर दी बोलती
कश्मीर मसले पर भारत विरोधी बयान को लेकर देश के तेल कारोबारी मलेशिया से नाराज हैं.

नई दिल्ली। 

कश्मीर मसले को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोम्मद द्वारा भारत की आलोचना से नाराज भारतीय कारोबारियों ने मलेशिया से पाम तेल आयात के नए सौदे करना बंद कर दिया है। हालांकि भारत सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है, लेकिन घरेलू खाद्य तेल उद्योग ने मलेशिया को कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है। खाद्य तेल उद्योग संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि देश पहले आता है और कारोबारी संबंध बाद में। कश्मीर मसले पर भारत विरोधी बयान को लेकर देश के तेल कारोबारी मलेशिया से नाराज हैं, इसलिए उन्होंने अगले महीने के लिए होने वाले पाम तेल आयात के सौदों को रोक दिया है।

सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक डॉ. बी.वी मेहता ने कहा कि हमारे देश देश पहले आता है और कारोबारी संबंध बाद में। मलेशिया से पाम तेल आयात करना हमारी मजबूरी भी नहीं है, क्योंकि मलेशिया की जगह इंडोनेशिया से पाम तेल आयात के हमारे विकल्प खुले हुए हैं। मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मसला उठाते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाए जाने के बावजूद भारत ने उस पर आक्रमण कर उसे अपने कब्जे में कर लिया। उन्होंने कहा, भारत की इस कार्रवाई की भले ही कोई वजह रही हो लेकिन यह गलत है।

भारत को पाकिस्तान के साथ मिलकर समस्या का समाधान करना चाहिए। डॉ. मेहता ने कहा कि भारत मलेशिया के पाम तेल का सबसे बड़ा खरीदार है और हम सालाना 30 लाख टन से ज्यादा पाम मलेशिया से आयात करते हैं, लेकिन मलेशिया से आयात रुकने से हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि हम इसके बदले इंडोनेशिया से पाम आयात कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि संभव है कि सरकार भी इस दिशा में कदम उठाए और आयात शुल्क बढ़ाकर या कोटा निार्धारित करके मलेशिया से पाम तेल आयात पर प्रतिबंध लगाए, लेकिन सरकार को यह देखना होगा कि फैसले से विश्व व्यापार संगठन द्वारा तय नियमों का उल्लंघन न हो। खाद्य तेल बाजार विशेषज्ञ मुंबई के सलील जैन ने बताया कि बाजार में इस बात पर पहले से ही चर्चा चल रही है कि सरकार मलेशिया से तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में कदम उठा सकती है।

आचार संहिता के उल्लंघन पर अधिकारियों और काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को कारण बताओ नोटिस

पंचकूला, 14 अक्तूबर-

आदर्श चुनाव आचार सहिंता के उल्लंघन पर आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला विधानसभा के रिर्टनिंग अधिकारी सुशील कुमार ने कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ रविवार दिनांक 13 अक्तूबर को खंड बरवाला में बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

        इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश आहूजा ने चुनावी डयूटी को हल्के मे लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कड़ा संदेश दिया है।  उन्होंनंे सुबह सैक्टर – 14 के राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुए कालका विधानसभा के लिए चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहें 80 अधिकारियों व कर्मचारियों की जानकारी ली। उनकी अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंनंे 22 प्रजाईडिंग आॅफिसर, 11 वैकल्पिक आॅफिसर, 47 पाॅलिंग आॅफिसर को 134 आर.पी. एक्ट के तहत नोटिस जारी कर उनकी इस कोताही के लिए जवाब मांगा । उन्होंने कहा कि संतोषजनक जबाव ना मिलने पर इनके खिलाफ चुनाव आयोग के नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आहूजा ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को ईवीएम मशीनों के क्रियान्वयन, रख-रखाव व पूरी चुनावी प्रक्रिया को सही प्रकार से चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारी/कर्मचारी चुनाव डियूटी को हल्के में न लेकर जिम्मेदारी के साथ अपनी डियूटी का निर्वहन करें अन्यथा चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा विधान सभा चुनावों में कॉंग्रेस ने उतारे सर्वाधिक दागी उम्मीदवार

चंडीगढ़: 

हरियाणा के विधान सभा चुनाव लड़ रहे 117 उम्मदीवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमे सबसे ज्यादा संख्या कांग्रेस पार्टी और सबसे कम संख्या भाजपा के उम्मदीवारों की है. इस बार चुनाव मैदान में कुल 1138 उम्मदीवार हैं. चुनाव लड़ रहे पांच उम्मदीवारों के खिलाफ महिलाओं से सबंधित आपराधिक मामले और 5 उम्मदीवारों के खिलाफ हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं. दो उम्मदीवार ऐसे भी है जिन पर रेप के मामले दर्ज हैं. यह आंकड़ा The Haryana Election Watch and Association for Democratic Reforms की रिपोर्ट में सामने आया है.

1168 में से 1138 उम्मदीवारों की तरफ से चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट का निरीक्षण किया है. उधर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक उम्मीदवारों को चुनाव से पहले अपने खिलाफ दर्ज अपारधिक मामलों की जानकारी अखबारों और टी वी चैनल्स के माध्यम से जनता तक पहुंचानी लाजिमी है. The Haryana Election Watch and Association for Democratic Reforms ने जिन 1138 उम्मदीवारों के चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट का आंकलन किया है.

कौन है एडीआर (ADR):

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की स्थापना 1999 में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद के प्रोफेसरों के एक समूह द्वारा की गई थी। 1999 में, उनके द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के साथ पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) दायर किया गया था, जिसमें चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की आपराधिक, वित्तीय और शैक्षिक पृष्ठभूमि का खुलासा करने का अनुरोध किया गया था। इसके आधार पर, 2002 में सुप्रीम कोर्ट और उसके बाद 2003 में, चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए चुनाव आयोग के साथ एक हलफनामा दायर करके चुनाव से पहले आपराधिक, वित्तीय और शैक्षिक पृष्ठभूमि का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया गया।

उसके मुताबिक़ कांग्रेस पार्टी ने 15 फीसदी ऐसे उम्मदीवारों को टिकट दिया है जिन के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. Association for Democratic Reforms  द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक़ कांग्रेस के 87 में से 13 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस के बाद दूसरे नंबर बहुजन समाज पार्टी का है. जिसके 86 में से 12 उम्मदीवार यानि 14 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

तीसरे नंबर पर जन नायक जनता पार्टी है जिसने 87 में से 10 ऐसे उम्मदीवार मैदान में उतारे हैं. इनेलो के 80 उम्मदीवारों में से 7 उम्मदीवार इस श्रेणी में हैं जबकि भाजपा ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मदीवार मैदान में उतारने से सबसे ज्यादा परहेज किया है. भाजपा के 89 में से केवल 3 उम्मदीवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक़ इन आपराधिक मामलों में बात यदि घंभीर आपराधिक मामलों की करें तो इस मामले में बहुजन समाज पार्टी सबसे आगे हैं. बहुजन समाज पार्टी के 9 उम्मदीवार , कांग्रेस के 8 उम्मदीवार, जान नायक जनता पार्टी के 6 उम्मदीवार इनेलो के 5 उम्मदीवार और भाजपा का एक उम्मदीवार ऐसा है जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि 5 उम्मदीवार ऐसे चुनाव लड़ रहे हैं जिनके खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराध से सबंधित मामले दर्ज हैं और  इनमे से 2 उम्मदीवारों के खिलाफ तो रेप के मामले दर्ज हैं. 5 उम्मदीवारों के खिलाफ हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं.

कुल 90 सीटों में से 15 सीटों को  रेड अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है जिसका मतलब है कि इन 15 सीटों में हर सीट पर तीन या तीन से ज्यादा ऐसे  उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिनके खिलाफ अपारधिक मामले दर्ज हैं. बहरहाल जनता का भरोषा जीतने चुनाव मैदान में उतरे आपराधिक उम्मदीवार अपनी अपारधिक पृष्ठभूमि जनता से छिपा कर नहीं रख सकेंगे.

हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाक्टर इंदरजीत रंगा के अनुसार  सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत उम्मदीवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जनता को देनी होगी जिसके लिए उम्मदीवारों को चुनाव से पहले पहले तीन बार अखबारों और टी वी चैनल्स के माध्यम से अपने खिलाफ दर्ज मामलों का इश्तिहार देना जरुरी है.

पिछले विधान सभा चुनाव के मुकाबले इस साल का आंकड़ा कुछ ज्यादा है. पिछले विधान सभा चुनव वर्ष 2014 में कुल 1343 उम्मदीवारों ने चुनाव लड़ा था जिनमे से 94 उम्मदीवारों के खिलाफ मामले दर्ज थे. बहरहाल हरियाणा की जनता आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को कितना समर्थन देगी यह चुनाव के नतीजे ही बता पाएंगे. 

आज का राशिफल

Aries

15 अक्टूबर 2019: दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. नए काम शुरू होंगे और सोचे हुए काम भी पूरे होंगे. काम भी पूरे हो सकते हैं. संपत्ति के कामकाज पर ध्यान देंगे. आपका पराक्रम बढ़ सकता है. सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं. आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है. जरूरी कामों की योजना बन सकती है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. पार्टनर के लिए समय निकालें. सेहत के मामले में सावधानी जरूर रखें.

Taurus

15 अक्टूबर 2019: किसी नकारात्मक मामले में फंसे तो आप कोई महत्वपूर्ण मौका भी गंवा सकते हैं. आज आप न कोई फैसला लें, न ही कोई निष्कर्ष निकालें. स्वभाव में तेजी या थोड़ा उलझने का अंदाज रहेगा. दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा. आप सोच-समझकर बोलें. आज आपदूसरे की बात भी सुनने का ध्यान रखें. पार्टनर के साथ वाहन चलाते समय सावधानी रखें. सेहत ठीक-ठाक ही रहेगी. अच्छा भोजन भी मिलेगा.

Gemini

15 अक्टूबर 2019: नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है.परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है. सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे.रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप आगे भीबढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है. समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.

Cancer

15 अक्टूबर 2019: लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोगआज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.

Leo

15 अक्टूबर 2019: आज आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं हो पाएंगे. कई तरह के विचारों में आज आप उलझ सकते हैं. आप पैसे संभाल कर रखें. लेन-देन और निवेश के मामले में सोच-समझकर रहें. मन में कोई समस्या या परेशानी रहेगी. कड़वी बातें न करें. आज कोई प्लान न बनाएं, पुरानेकाम निपटा लें. संभलकर रहें. काम में मन नहीं लगने से परेशानी बढ़ सकती है. सेहत के मामले में दिन अच्छा है.

Virgo

15 अक्टूबर 2019:  बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. पार्टनर से सहयोग और सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. आपकी मुलाकात महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है. अचानक कोई तरीका आपके दिमाग में आसकता है. आज अपने काम पर ध्यान दें. अधूरे काम समय पर निपट सकते हैं. धैर्य रखें. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. मन भी प्रसन्न रहेगा.

Libra

15 अक्टूबर 2019: दिन आपके लिए अच्छा है. आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं. कामकाज में भी आपका मन लगेगा.आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैंजो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. दिन आपके लिए अच्छा है. पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Scorpio

15 अक्टूबर 2019: नौकरी और बिजनेस में अचानक फैसले लेने पड़ेंगे. नुकसान भी हो सकता है. कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. किसी अनचाहे नुकसान के लिए तैयार रहें. फालतू खर्चा भी होने के योग हैं. कार्यक्षेत्र में परेशानी और असुविधा हो सकती है. कोई परेशानी भरी स्थिति है, तो आप उससेबहुत सावधानी से ही निपटें. परेशान करने वाले लोग आज आपके आसपास ही रहेंगे. न चाहते हुए भी दो तरफा बातें करनी पड़ सकती है. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है.

Sagittarius

15 अक्टूबर 2019: आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद हो सकता है. आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं. रूटीन कामों से धन लाभ हो सकता है. कर्जा लेने का मन बना सकते हैं. आपकी बड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है. संतान से सहयोग मिलसकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी- धंधे की रुकावटें खत्म हो जाएंगी. सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा.

Capricorn

15 अक्टूबर 2019: आज आपको दिनभर सावधान रहना होगा. कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण आपके ही लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें. आपके मन में उथल-पुथल हो सकती है. पुरानी बातों में आज आप उलझे हुए रहेंगे. किसी समस्या का समाधान हाथों-हाथ नहींहोगा. कुछ खास काम आज अधूरे रह सकते हैं. काम में आपका मन नहीं लगेगा. बिजनेस में नए एग्रीमेंट अभी न करें तो ही अच्छा है. सेहत के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा.

Aquarius

15 अक्टूबर 2019: ऑफिस में खुद को नियंत्रण में रखें. पद लाभ का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र की परेशानियां खत्म हो सकती हैं. आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं. आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा. रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है.आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा. आपकी समस्याएं निपट सकती हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें. रक्त विकार होने के योग हैं.

Pisces

15 अक्टूबर 2019: बिजनेस में कुछ नया करने के चक्कर में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. मन में जो उठापटक चल रही है उस वजह से आज काम में कहीं मन नहीं लगेगा. आज आप नौकरी और बिजनेस में जल्दबाजी न करें. जोखिम लेने से भी बचें. किसी बात को लेकर प्रोफेशनल लाइफ मेंआपकी टेंशन बढ़ सकती है. किए गए काम का कोई रिजल्ट न मिलें तो परेशान न हों. सेहत के मामले में दिन ज्यादा अच्छा नहीं है. भोजन समय पर कर लें.

आज का पंचांग

पंचांग 15 अक्टूबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः 05.45 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः अश्विनी दोपहर 12.30 तक है, 

योगः वज्र रात्रि 05.00 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.26,

सूर्यास्तः 05.47 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

उपेक्षित गांवों के 15 वर्षों से रूके विकास कार्यों पूरा करवाया, अच्छी खासी ग्रांट से अब फल-फूल रहे गांव:ज्ञानचंद गुप्ता

भाजपा चुनाव कार्यालय सेक्टर 8 में जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा की मौजुदगी में खडग़ मंगोली के पूर्व सरपंच मामराज अटवाल एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित गर्ग अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर दीपक शर्मा ने पार्टी का पटका पहनाकर सभी का स्वागत किया और कहा कि भाजपा के निरंतर बढ़ते कुनबे से पार्टी और सुदृढ हो रही है।

  • हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 16 अक्टूबर को गांव बतौड़ में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • गांववासियों ने लड्डूओं में तोला तो कहीं पगड़ी पहना कर किया सम्मान

पंचकूला 14 अक्टूबर 2019: 

पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बरवाला में उपेक्षित गांवों के 15 वर्षो से रूके विकास कार्यों पूरा करवाया गया है यह सब गांव में दी गई अच्छी खासी ग्रांट की बदौलत संभव हुआ है आज इस वजह से गांव फल-फूल रहे हैं। पंचकूला से सटे गांवों को शहर की भांति सुविधाओं से भरपूर करना मेरी प्राथमिकता है और इन गांवों का पिछले पांच वर्षों में काफी विकास किया गया है और विधानसभा चुनाव जीत जाने के बाद गांवों के विकास कार्यों को और अधिक तेजी व संकल्प के साथ आगे लेकर जायेंगे।

यह बात ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा के बरवाला क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसभाओं के दौरान गांववासियों को संबोधित करते हुए कही। पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने आज यहां गांव नग्गल, बतौड़़, भरैली, धनधारू में अपना चुनाव प्रचार किया और गांववासियों से मिले, जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें बरवाला स्थित रामदासिया भवन में लड्डुओं के साथ तोला गया और पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान अधिकतर गांव के सरपंच भी उनके साथ थे। इस बीच गांव नग्गल, बतौड़़ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने अपने सैकड़ों सर्मथकों सहित भाजपा का दामन थामा, जिनका ज्ञानचंद गुप्ता ने पटका पहनाकर सम्मान किया। वहीं दूसरी ओर गांव बतौड़ में महाराणा प्रताप संगठन, पंचकूला जिला के प्रधान कृष्ण पाल राणा अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 16 अक्टूबर को गांव बतौड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने जनसभा में भारी संख्या में पहुंचने के लिए गांववासियों से आग्रह किया।

ज्ञानचंद गुप्ता ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले पांच वर्षो में करवाये गये विकास कार्यो का ब्यौरा देतेे हुए बताया कि बरवाला क्षेत्र के गांवों में पुलों और सडक़ों का जाल बिछा दिया है। जो सडक़ मार्ग पिछले 10-15 सालों से टूटे व उपेक्षित पड़े थे और ग्रामीणों को आने जाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था,अब सभी सडक़ों को नवीकरण के बाद पुलों से जोड़ दिया गया है। गांव बरवाला से हंडेसरा, सुंदरनगर कामी, भरैली तक विभिन्न सडक़ों का निर्माण करवाकर जनता की 15 वर्ष पुरानी मांग को पूरा किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि बरवाला पिछले कई वर्षों से मक्खियों की समस्या से जूझ रहा था जिसे भाजपा की सरकार द्वारा 90 फ़ीसदी हल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आदर्श गांव योजना के अंतर्गत बरवाला गांव में 61.69 लाख रुपए की लागत से गलियां, रास्ते और नालों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा देश व हरियाणा में किए गए विकास कार्यों को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रयास से ही पंचकूला व इससे सटे गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया ेिक उत्तर प्रदेश व बिहार  के प्रवासी लोगों की धार्मिक भावनाओं के अनुरूप लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत से घघग्र नदी के किनारे छठ पूजा घाट का निर्माण भी करवाया है।

उन्होंने गांववासियों से अपील की कि वे भाजपा के पक्ष में 21 अक्टूबर का भारी संख्या में मतदान करें और क्षेत्रवासियों को सरकार द्वारा किए विकास कार्यों के प्रति जागरूक करें।


पंचकूला में की इनडोर बैठकें व नुक्कड़ सभाएं: 

क्षेत्र के गांवों में जनसभाओै व बैठकों के बाद भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 8, 4, 6, सेक्टर 20, 12, माता मनसा देवी, राजीव कॉलोनी, तथा एक निजी होटल में विभिन्न जनसभाओं को भी संबोधित किया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पंचकूला से पिछले विधान सभा चुनाव में उन्हें जनता का विश्वास, समर्थन और सहयोग मिला और चुनाव जीतने के बाद पंचकूला के विकास कार्यो में तेजी आई। उन्होंने जनसभा में अपील की वे एक बार फिर भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर उन्हें विजयी बनायें और प्रदेश में मनोहर सरकार बनाने में अपना सहयोग दें ताकि क्षेत्र में विकास कार्यों को और रफ्तार मिल सके।
उन्होंने कहा कि वे पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पंचकूला में पिछले कई वर्षो से जो विकास कार्य रूके हुए थे, उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर उन विकास कार्यो को पूरा करवाया। उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षो में उन्होंने यह प्रयास किया है कि समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेकर उपेक्षित पंचकूला को विकसित पंचकूला के रूप में परिवर्तित कर सकें। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान कर पंचकूला के चौमुखी विकास में उनका साथ दें।


 भाजपा के युवा मोर्चा ने निकाली जन चेतना साईकिल यात्रा: 

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा,पंचकूला के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जनचेतना साईकिल यात्रा सेक्टर 8 स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय से निकाली गई जो कि पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों की मार्किट से गुजरती हुई सेक्टर 8 में में पहुंच कर संपन्न हुई। इस साईकिल यात्रा को भाजपा व्यापार कोष्ठ के जिला संयोजक रोहित सेन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकत्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस मौके पर योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह साईकिल यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया कार्यक्र म के अंतर्गत निकाली गई, साथ ही पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा शुरू करवाई गई की पब्लिक बाईकिंग शेयरिंग परियोजना को प्रोत्साहन देने व इसका प्रयोग करने के लिए नगरवासियों को जागरूक करने के लिए इस यात्रा का आयोजन  किया गया।   

Youth to Play Important Role in Nation Building – Anurag Thakur

Chandigarh October 14, 2019

PU Foundation Day celebrations

            ‘Youth to become job creator and not job seeker’ said Sh. Anurag Thakur, Union Minister of State for Finance & Corporate Affairs, while addressing the gathering during Panjab University Foundation Day celebrations, here today. He urged the youth to play important role in nation building. The whole World is looking at India since India has more than 65% below the age of 35 and 50% of its population below the age of 25, he added.

            He motivated the young generation of 21st century to take India to greater heights. While appreciating the iconic alumni of PU in every field, urged to take ahead cleanliness drive to make India a clean campus which would be a befitting tribute to Mahatma Gandhi. He urged the youth to re-prioritise their priorities to nurture their capabilities for the societal transformation. He asked the youth to understand their inner strength to create their own fate and contribute in making a strong nation. 

            Sh. Thakur appreciated the tree plantation drive undertaken by PU and he himself planted a tree today before the start of the programme. He also urged the media to create awareness regarding various societal issues related to conservation of water, environment etc. In line with boost to innovation, research and startups by Govt. of India, PU to take lead in this regard. The Union Minister assured of all help to PU for future projects.

            S. Manpreet Singh Badal, Minister of Finance, Government of Punjab in his address said that PU is one of the oldest Universities in India established in 1882 and since then, is shaping the character of Punjab and surrounding areas. The character of State of Punjab in protecting the dignity and honour of India since ages, is shaped through Colleges and University which is also projected through hope, courage and glory for the nation. He urged the youth not to shirk from their responsibilities in taking India ahead. For meaningful society, it is the youth only who can make India or break India.

            Earlier, Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh in his welcome address, listed various achievements of PU including recently received MAKA Trophy for overall sports in India. Talking on the vision of the University, PU VC said that all steps are being taken to make it a world class institution of higher learning by continuous faculty development programmes and upgradation of infrastructure to international standards, inviting eminent scholars, partnerships with top ranking Universities for teaching, research, training and consultancy, encouraging the patenting of research outcome etc.

            Those present included Sh. Satyapal Jain, Additional Solicitor General of India and PU Fellow, PU Fellows, former PU Vice Chancellors, Prof. ShankarjiJha, Dean of University Instructions, Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Prof. Parvinder Singh, Controller of Examination, Prof. Sanjay Kaushik, Dean College Development Council, Prof. EmanualNahar, Dean Student Welfare, Prof. NeenaCapalash, DSW(W), Sh. VikramNayyar, Finance & Development Officer, Chairpersons, PU Faculty, Research Scholars and students.

1st Prize to Centre for Nuclear Medicine, PU

Chandigarh October 14, 2019

            Centre for Nuclear Medicine, Panjab University, Chandigarh  receivedthe first prize by the International Medical Olympicus Association during the recently held 5th International Medical Olympiad in Greece. 

The work presented was a part of the CSIR funded project awarded to Dr Vijayta D Chadha as Principal Investigator and Co investigators, Dr D K Dhawan and Dr Neelima D Passi. The research involved radiosynthesis of a novel 5α-reductase inhibitor and evaluation of its cancer targeting potential in experimental model of prostate carcinogenesis. Prostate cancer is the second most frequent malignancy after lung cancer in men and the fifth leading cause of death worldwide. The enzyme 5α-reductase converts testosterone to dihydrotestosterone which is more potent agonist of androgen receptor and its increased levels lead to enlargement of prostate gland. 5α-reductase inhibitors are a class of drugs that contain the metabolic transformation of testosterone thus lowering the manifestation of diseased condition. Considering the 5α-reductase inhibitory activity of the reported oximes and importance of the ester group in increasing the antiandrogenic property, a potent 5α-reductase inhibitor was synthesized for enhanced selectivity towards prostate tissue. The work was carried by Ms Gousia Jan, Research fellow in the project and was presented by Prof D K Dhawan in the said conference.

PU declared Result

Chandigarh October 14, 2019

                It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

                 1. B.Ed (Yoga)-2nd Semester, May-19

                 2. BE(Bio-Technology)-3rd Semester, July-19

                 3. BE(Bio-Technology)-5th Semester, July-19

                 4. BE(Bio-Technology)-2nd Semester, May-19

                 5. B.Architeture-4th Semester, May-19

                  6. MA(History)-3rd Semester (Golden Chance)-Aug-19

                 7. Master of Business Administration (Off Campus)-Ist Semester, Aug-19

                  8. B.Architeture-2nd Semester, May-19

                 9. Master of Business Administration (Human Resource)-2nd Semester, Ap-19

                 10.B.Voc(Horticulture Science)-2nd Semester, May-19

                 11.B.Voc(Journalism & Mass Communication)-2nd Semester, May-19

                 12. B.Voc(Horticulture Science)-Ist  Semester, Dec-18

                     The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.