विधायक बनते ही राजीव एवं इंदिरा कालोनी के लोगों को दिलवाउंगा प्लॉट-चंद्रमोहन

-कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने हर्बल पार्क में मांगे वोट
-सुबह 6 बजे शुरु हुआ चंद्रमोहन का प्रचार अभियान
-बरवाला मार्केट में किया डोर टू डोर
-इंदिरा कालोनी और राजीव कालोनी में मांगे वोट
-सेक्टर 17 में भी लोगों से की मुलाकात

पंचकूला 7 अक्टूबर:

पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार एवं हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने प्रचार तेज कर दिया है। चंद्रमोहन ने गांव, शहर और कालोनियों में प्रचार करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगे।

सेक्टर 25 स्थित हर्बल पार्क में सुबह सैर की

चंद्रमोहन ने अपने समर्थकों के साथ सेक्टर 25 स्थित हर्बल पार्क में सुबह सैर की। चंद्रमोहन ने लोगों का हाथ जोडक़र अभिवादन किया। चंद्रमोहन ने लोगों को हालचाल पूछा। सैर करते हुए चंद्रमोहन को अपने बीच पाकर लोग बहुत खुश नजर आये। कुछ लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज देखने को मिला। लोगों ने चंद्रमोहन को आश्वासन दिया कि इस चुनाव में वह मौजूदा विधायक के खिलाफ वोट देंगे, क्योंकि उन्होंने घग्गर पार एरिया के लिये कुछ नहीं किया। एन्हॉसमेंट और डंपिंग ग्राउंड घग्गर पार सेक्टरों की सबसे बड़ी समस्या थी, परंतु ज्ञान चंद गुप्ता ने दोनों ही समस्याओं को हल नहीं करवाया। चंद्रमोहन ने लोगों को आश्वासन दिया कि विधायक बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर डंपिंग ग्राउंड और एन्हॉसमेंट की समस्या को हल करवाया जाएगा।

बरवाला की मार्केट में डोर टू डोर

इसके बाद चंद्रमोहन ने बरवाला की मार्केट में डोर टू डोर किया। दुकानदारों ने चंद्रमोहन का भव्य स्वागत किया। चंद्रमोहन को बरवाला में लोगों का अच्छा समर्थन मिला और उन्होंने कहा कि ग्रामीण एरिया पूरी तरह कांग्रेस के साथ है। दुकानदारों ने चंद्रमोहन से कहा कि वह उनकी जीत निश्चित है और इस बार जीत के रिकॉर्ड टूट जाएंगे।

शाम को कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने इंदिरा कालोनी में डोर टू डोर अभियान चलाया। कालोनी के लोगों ने चंद्रमोहन के पक्ष नारे लगाये। कालोनी वासियों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजन लाल ने कालोनी वासियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई थी। परंतु ज्ञान चंद गुप्ता के विधायक बनने के बाद सभी सुविधाएं बंद हो गई। कालोनी वासी अब नरकीय जिंदगी जी रहे हैं। अब कालोनी वालों को चंद्रमोहन में एक आशा की किरण दिखाई दे रही है। चंद्रमोहन ने कालोनी वासियों को आश्वासन दिया कि विधायक बनने के बाद कालोनी वालों को फ्लैट नहीं, बल्कि प्लॉट दिये जायेंगे। इस अवसर पर दलबीर सिंह, डा. राम प्रसाद, सुनील सरोहा, हुक्म चन्द, मोहम्मद नासीर, दीपक मिश्रा, राजीव भुकल, जितेन्द्र, राजकुमारी, शीला देवी, उषा रानी, मोन, रोशन लाल, चन्द्रिका, राम शरन, उमीद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रात को 8 बजे चंद्रमोहन ने सेक्टर 17 में लोगों से मुलाकात की।

आयोजक अधीतय सिन्हा ने चंद्रमोहन का स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने चंद्रमोहन के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने आश्वासन दिया कि विधायक बनने के बाद उनकी समस्याएं हल करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। चंद्रमोहन ने लोगों से कहा कि मेरे घर के दरवाजे हर समय खुले हैं और कभी भी कोई भी समस्या लेकर आ सकते हैं। चंद्रमोहन ने कहा कि लोगों से अपील की कि यह चुनाव मेरा चुनाव नहीं, अपितु आप लोगों का अपना चुनाव है। यह चुनाव पंचकूला की प्रगति और उन्नति, विकास और खुशहाली का चुनाव है। लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयास किए जायेंगे। चंद्रमोहन ने सेक्टर 5 में चल रही रामलीला में भी शिरक्कत की।

मध्य प्रदेश निकाय चुनावों संबन्धित अध्यादेश को लेकर भाजपा काँग्रेस में ठहरी

मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर कमलनाथ कैबिनेट में एक प्रस्ताव मंजूर किया था। जिसमें नगरपालिका चुनाव के प्रावधानों में संशोधन किया है। जिसके बाद अब प्रदेश में महापौर का चुनाव सीधे जनता के बजाए पार्षदों के जरिए किया जाएगा। लेकिन इस अध्यादेश को फिलहाल राज्यपाल लालजी टंडन ने रोक दिया है, उनकी मंजूरी फिलहाल इस प्रस्ताव को नहीं मिली है। जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर भाजपा पहले ऐसे ही कांग्रेस के आमने-सामने है। अध्यादेश पर फिलहाल रोक लगाने से राज्यपाल पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने बयान दिया है उन्होंने राज्यपाल से राज धर्म पालन करने की अपील की है। इसी मामले में सोमवार को बीजेपी नेता उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर अध्यादेश पर विरोध जताया. 

लाल जी टंडन

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा महापौर एवं नगर पालिका अध्यक्षों का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करने वाले कमलनाथ सरकार के अध्याधेश को मंजूरी नहीं देने का विवाद गहराता जा रहा है. इसे राज्य की कमलनाथ सरकार के लिए नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है. बता दें कि बीजेपी इस अध्यादेश का विरोध कर रही है.

इसी मामले में सोमवार को बीजेपी नेता उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर अध्यादेश पर विरोध जताया. दरअसल, राज्यपाल लालजी टंडन ने महापौर एवं नगर पालिका अध्यक्षों का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करने वाले राज्य सरकार के अध्याधेश को मंजूरी नहीं दी है. बता दें कि महापौर एवं नगर पालिका अध्यक्षों का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करने संबंधी प्रस्ताव को बीते महीने मध्य प्रदेश कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. 

इस प्रस्ताव के तहत प्रदेश में महापौर और नगर पंचायत अध्यक्षों का निर्वाचन पार्षदों द्वारा किया जाना है. वहीं, बीजेपी द्वारा इस प्रक्रिया का विरोध किया जा रहा है. बीजेपी ने निकाय चुनाव की अप्रत्यक्ष प्रक्रिया को मंजूरी नहीं देने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था. वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के अध्यक्षों का चुनाव भी प्रत्यक्ष प्रणाली से होना चाहिए. उन्होंने सीएम कमलनाथ से चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने की मांग की है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज का कहना है कि अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होने पर खरीद-फरोख्त का खतरा बढ़ेगा. वहीं, विवेक तन्खा के ट्वीट पर शिवराज सिंह ने कहा कि राज्यपाल राजधर्म का पालन कर रहे हैं. उन्हें कांग्रेस नेता सीख ना दें. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट कर राज्यपाल लालजी टंडन को राजधर्म का पालन करने को कहा था. 

बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन ने महापौर एवं नगर पालिका अध्यक्षों का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करने वाले राज्य सरकार के अध्याधेश को मंजूरी नहीं दी है. हालांकि, राज्यपाल ने कमलनाथ सरकार के एक अन्य अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. ये अध्यादेश पार्षद प्रत्याशी के हलफनामे में गलत जानकारी से जुड़ा है. इसमें विधानसभा चुनाव की तरह उन्हें 6 माह की सजा और 25 हजार रुपए का जुर्माना का प्रावधान है.

राष्ट्रवाद की नकल कर भाजपा को हराएगी काँग्रेस

कांग्रेस की ओर से कार्यकर्ताओं को अब राष्ट्रवाद की सीख दी जाएगी. एक ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत यह पाठशाला लगेगी. पहले हिंदुत्व की नकल और अब राष्ट्रवाद की. क्या कांग्रेस पार्टी बीजपी और आरएसएस की नकल करने में ही सारी अक्ल लगा देगी ? लगता तो कुछ ऐसा ही है. बैठक में तय यह भी हुआ कि जनता तक पहुंचकर ये बताया जाएगा कि असली राष्ट्रवाद तो कांग्रेस है, बीजपी वाले तो छद्म राष्ट्रवाद हैं.

नई दिल्ली: अगर आप 5 साल पहले जाएं तो 2014 लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने बीजपी के हिंदुत्व की नकल शुरू की थी. क्योंकि 2014 के चुनाव में बीजपी और प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को एन्टी हिंदू साबित कर दिया था. एन्टी हिंदू की छाप से बाहर निकलने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बाकायदा एक कमेटी बनाई, जिसके अध्यक्ष बनाए गए थे कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी. मंथन शुरू हुआ कि कैसे कांग्रेस पार्टी महज 44 सीटों पर सिमट गई.

इस कमेटी ने ये माना कि 2004 से लेकर 2014 के बीच यूपीए 1 और 2 की सरकार के दौरान सरकार और पार्टी के नेताओं के बयान ने पार्टी की छवि एन्टी हिंदू बना दी थी. पार्टी के नेताओं ने माना कि 2002 गुजरात दंगों के बाद सिर्फ एक कौम की बात की गई. ये भी माना कि बटला हाउस एनकाउंटर के बाद दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं के बयान ने पार्टी की छवि को प्रो मुस्लिम और एन्टी हिंदू बनाने का काम किया. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जब ये बयान दिया कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ अल्पसंख्यकों का है. तब पार्टी पर ये ठप्पा मजबूती से लग गया कि ये एन्टी हिंदू पार्टी है.

ऐसे में इस छवि से बाहर निकलने के लिए राहुल गांधी के ‘मंदिर दौड़’ का प्लान बनाया गया. गुजरात विधानसभा चुनाव में तो राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर से लेकर सोमनाथ सभी मंदिरों में जाकर मत्था टेका. यही नहीं पूरे चुनाव के दौरान राहुल गांधी एक भी मस्जिद नहीं गए और ना ही मुस्लिस समुदाय के लोगों के साथ अलग से कोई मीटिंग की. चुनाव में इसका फायदा भी हुआ. उसके बाद मध्यप्रदेश हो, राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो सभी जगहों पर राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत किसी न किसी बड़े मंदिर में मत्था टेक कर ही किया. राहुल गांधी ने मंच से ऐलान कर कर्नाटक चुनाव के बाद मानसरोवर की यात्रा भी की. इन तमाम कोशिशों से काफ़ी हद तक कांग्रेस पार्टी को एन्टी हिंदू वाली छवि से बाहर निकलने का मौका मिला.

लेकिन JNU में टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ राहुल गांधी का खड़ा होना, 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ाकर 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की छवि एन्टी नेशनल यानि राष्ट्र विरोधी की हो गई. इसका नतीज़ा भी 2019 के लोकसभा चुनाव में आप सबने देख ही लिया.

अब कांग्रेस पार्टी एन्टी नेशनल की छवि से बाहर निकलने की रणनीति में जुट गई है. इसके लिए राजधानी दिल्ली में देशभर के कांग्रेस के सभी प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में पार्टी को एन्टी नेशनल की छवि से बाहर निकालने के लिए प्लान बनाया गया. तय ये हुआ कि पूरे देश में राज्य स्तर पर, जिला स्तर पर और प्रखंड स्तर पर कांग्रेस के नेताओं को राष्ट्रवाद की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग में ये बताया जाएगा कि राष्ट्रवाद सिर्फ बीजपी की जागीर नहीं है.

असल में राष्ट्रवाद तो कांग्रेस की देन है. आज़ादी के दौर में कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के योगदान को बताया जाएगा और साथ ही इंदिरा गांधी के दौर में पाकिस्तान के दो टुकड़े करने की घटना को जनता तक पहुंचाकर ये बताया जाएगा कि असली राष्ट्रवाद तो कांग्रेस है, बीजपी वाले तो छद्म राष्ट्रवाद हैं.

बैठक में तय तो ये भी हुआ था कि कांग्रेस पार्टी आरएसएस के प्रचारकों की तर्ज़ पर प्रेरक निकलेगी. जो देशभर में कांग्रेस के राष्ट्रवाद की अलख जगाएंगे. लेकिन सोनिया गांधी ने इसपर ऐतराज किया तो ये प्लान ड्रॉप कर दिया गया.

सवाल ये है कि कांग्रेस पार्टी कबतक बीजपी और आरएसएस की नकल करती रहेगी. क्योंकि हिंदुत्व के मुद्दे पर नकल करने का थोड़ा फायदा हुआ तो राष्ट्रवाद के मुद्दे पर नेताओं की गलतियों ने पार्टी को फ़िर से वहीं लाकर खड़ा कर दिया. शायद इसीलिए कहा जाता है कि नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है.

गायक जय भगवान काम्बोज अपने सैकडों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

– भाजपा के विकास कार्यो से प्रभावित इनेलो के सक्रिय कार्यकत्र्ताओं ने थामा भाजपा का दामन

पंचकूला 7 अक्टूबर 2019: 

गांव अभयपुर में आयोजित एक जनसभा में इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के अनेक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। इनका पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वागत किया और कहा कि इन सभी कार्यकत्र्ताओं के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इनेलो के सक्रिय कार्यकत्र्ता विनय पांड़े के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए।  इस अवसर पर विनय पांड़े ने कहा कि वे सभी भाजपा द्वारा किये गये विकास कार्यो से बेहद प्रभावित हैं और भाजपा के विकास के प्रति जनता को जागरूक कर पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता को विजयी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा में शामिल होने वालों में धनेन्द्र यादव, शंकर पंडित, सरोज यादव व अन्य शामिल थे। 
भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचकूला से पिछले विधान सभा चुनाव में उन्हें जनता का विश्वास, समर्थन और सहयोग मिला और चुनाव जीतने के बाद पंचकूला के विकास कार्यो में तेजी आई। उन्होंने जनसभा में अपील की वे एक बार फिर भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर उन्हें विजयी बनायें ताकि विकास कार्यों को और रफ्तार मिल सके।

वहीं दूसरी ओर शहर के विख्यात मंच संचालक व गायक जय भगवान कम्बोज अपने समर्थकों के साथ भाजपा  में शामिल हुए। इस मौके पर पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं महामंत्री हरिन्द्र मलिक ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया और उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 07.10.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at different public places on 06.10.2019. Later he was released on bail.

Two arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Bachan R/o # 2485, Sector-Mauli Complex, Chandigarh while he was illegally possessing 120 quarters of country made liquor near his residence on 06.10.2019. A case FIR No. 177, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Mithilesh Shah R/o # 1319, Block-C, Dhanas, Chandigarh, while he was illegally possessing 48 quarters of country made liquor near Sports Complex, Sector-56, Chandigarh on 06.10.2019. A case FIR No. 353, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Ricky R/o # 719/15, BDC, Sector-26, Chandigarh, while playing satta at BDC, Sector-26, Chandigarh on 06.10.2019. Total cash Rs. 1240/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 234, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested under theft

A case FIR No. 267, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Sohan Lal R/o # 291, near SBI Bank, Village Kaimbwala, Chandigarh who alleged that Ravi Kumar R/o near Gurudwara Sahib, Village Khuda Alisher, Chandigarh was caught red handed while he was stealing complainant’s bicycle from Parking of Sai Baba Mandir, Sector-29, Chandigarh on 06.10.2019. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 125, U/S 279, 337, IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Harish Khanna R/o 1223, Sector-50-B, Chandigarh against driver of car No. PB65AK8481 namely Parvesh Kumar Rana R/o # 1034/F, Sector 7/B, Chandigarh, who hit to complainant’s car No. CH01AR8417 near Sector 49/50 light point, Chandigarh on 05.06.2019. Later accused arrested in this case and released on bail. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No.354, U/S 279, 337, IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the statement of a girl namely Babita R/o # 83, EWS Colony, Chandigarh against unknown driver of unknown car who sped away after hitting to a pedestrian lady namely Usha Rani Sharma R/o # 1219, Sector-22-B, Chandigarh near Santokh Hospital, Sector 38A, Chandigarh on 06.10.2019. Pedestrian person got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 253, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 32, Chandigarh reported that unknown person on Activa Scooter number not known snatched away complainant’s gold chain near H.No. 3724, Sector-32-D, Chandigarh on 06.10.2019. Investigation of the case is in progress.

भारत के रक्षामंत्र इस बार करेंगे फ्रांस में शस्त्र पूजन, लाएँगे भारत के लिए पहला राफेल

इस बार फ्रांस एक अनोखे और अकल्पनीय दृश्य का साक्षी होगा। फ्रांस के इतिहास में पहली बार वहाँ के आयूध केंद्र जहां से राफेल क पहली खेप भारत के लिए उड़ान भरेगी वहाँ उससे पहले विजय दशमी के दिन हमारे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शस्त्र पूजन करेंगे। संयोग की बात यह है की 8 अक्तूबर को विजय दशमी के साथ साथ ही वायु सेना दिवस भी है, अत: राफेल विमान और उसमें प्रयोग होने वाले आयुधों के लिए यह शस्त्र पूजा रखी गयी है। यूं तो क्षत्रिय होने के नाते राजनाथ सिंह पारंपरिक तौर पर विजय दशमी को शस्त्र पूजा कराते आए हैं परंतु अब जब वह भारत के रक्षामंत्री भी हैं तो इस पूजा का महत्व ओर भी अधिक बढ़ जाता है।

क्यों होती हा शस्त्र पूजा

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा 8 अक्टूबर 2019 को मनाया जाएगा। अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मनाए जाने वाले इस पावन पर्व का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। शास्त्रों के अनुसार इसी दिन मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था और इसी दिन प्रभु श्री राम ने दिग्विजयी रावण पर विजय प्राप्त की थी। उस महान विजय के प्रतीक दशहरा वाले दिन देश भर में अस्त्र-शस्त्र की पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता है, उसका शुभ लाभ अवश्य प्राप्त होता है।

सनातन परंपरा में शस्त्र और शास्त्र दोनों का बहुत महत्व है। शास्त्र की रक्षा और आत्मरक्षा के लिए धर्मसम्म्त तरीके से शस्त्र का प्रयोग होता रहा है। प्राचीनकाल में क्षत्रिय शत्रुओं पर विजय की कामना लिए इसी दिन का चुनाव युद्ध के लिए किया करते थे। पूर्व की भांति आज भी शस्त्र पूजन की परंपरा कायम है और देश की तमाम रियासतों और शासकीय शस्त्रागारों में आज भी शस्त्र पूजा बड़ी धूमधाम के साथ की जाती है।

अब फ्रांस में भी होग शस्त्र पूजा

सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में सबसे पहले राफेल फाइटर जेट में उड़ान भरेंगे. खास बात ये है कि जिस दिन राफेल भारत के सुपुर्द किया जाएगा उसी दिन भारतीय वायुसेना दिवस भी है. इसी दिन राजनाथ सिंह बोर्डिओक्स के पास मेरिनैक में राफेल जेट रिसीव करेंगे। बताया जाता है कि नौ अक्टूबर को राजनाथ सिंह, वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ वायुसेना अधिकारियों के साथ पेरिस पहुंचेंगे।

शस्त्र पूजन सनातन धर्म की बहुत पुरानी परंपरा है, जिसमें घर में रखे हथियारों की पूजा की जाती है. बता दें कि राजनाथ सिंह गृहमंत्री रहते हुए भी शस्त्र पूजन किया करते थे। गौरतलब है कि भारत ने 2016 में फ्रांस के साथ 58,000 करोड़ रुपये में 36 लड़ाकू विमान खरीदने के लिए करार किया था. यह विमान बड़ी मात्रा में शक्तिशाली हथियार और मिसाइल ले जाने में सक्षम हैं।

वायुसेना को लंबे समय से था इंतजार

देश की वायु सेना को लंबे समय से राफेल विमान का इंतजार था. क्योंकि भारत के पास आने वाला यह सबसे आधुनिक और अधिक मारक क्षमता वाला विमान होगा। इन विमानों को भारत लाने में इसलिए देरी हो रही है क्योंकि राफेल विमानों के परीक्षण और ट्रेनिंग के लिए भारतीय पायलट इन्हें फ्रांस में कम-से-कम 1,500 घंटे उड़ाएंगे। उड़ान के दौरान राफेल विमान SCALP मिसाइल से लैस होंगे, जो 300 किलोमीटर की रेंज में जमीन पर वार कर सकती है। ट्रेनिंग और परीक्षण पूरा होने के बाद राफेल को वायुसेना के अंबाला बेस में लाया जाएगा।

आज का राशिफल

Aries

07 अक्टूबर 2019: कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. यात्रा का कोई कार्यक्रम भी बना सकते हैं. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Taurus

07 अक्टूबर 2019: पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. नए कपड़े खरीद सकते हैं. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आ सकते हैं. इनकम और खर्चो के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरीहै. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.

Gemini

07 अक्टूबर 2019: धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Cancer

07 अक्टूबर 2019: अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहारकुशलताऔर सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.

Leo

07 अक्टूबर 2019: आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. आपको बिजनेस या कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत औरसमझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.

Virgo

07 अक्टूबर 2019: ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा केकामों से फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Libra

07 अक्टूबर 2019: सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधारदिया गया पैसा आपको मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Scorpio

07 अक्टूबर 2019: आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकताहै. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

07 अक्टूबर 2019: नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है, तो आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी मदद करनेके लिए तैयार रहेंगे.

Capricorn

07 अक्टूबर 2019: कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए, पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरोंसे आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Aquarius

07 अक्टूबर 2019: आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा. धैर्यरखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

Pisces

07 अक्टूबर 2019: आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकतेहैं. घूमने फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

आज का पंचांग

पंचांग 07 अक्टूबर 2019   

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 12.38 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ाः सांय 05.25 तक है, 

योगः सुकृत रात्रि 11.57 तक, 

करणः कौलव,

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.21, 

सूर्यास्तः05.56 बजे।

नोटः आज नवां नवरात्रा एवं नवरात्रे सम्पन्न।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

पंचकुला में अकेले पड़ते जा रहे चंद्रमोहन

सारिका तिवारी, पंचकूला 06 अक्टूबर:

पंचकूला विधानसभा से जैसे ही कांग्रेस ने चंद्रमोहन को अपने प्रत्याशी के रूप में चुनावी दंगल में उतारा तो जनता और मीडिया में तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी। कुछ स्वर तो चंद्र मोहन को भाजपा के लिए एक चुनौती कह रहे थे तो दूसरे मान रहे थे निश्चित मतदाता और दूसरे मुद्दों पर मतदान करने वाले भाजपा को ही वोट देंगे। चंद्रमोहन पंचकूला में जाना माना नाम है जिसको दोनों पहलू से जाना जाता है चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक ऐसे में एक वर्ग वह भी है जो चंद्रमोहन के इतिहास से परिचित है कुछ पार्टी की अंदरूनी ताकतें है जो अपने समर्थकों को कांग्रेस को वोट करने के लिए प्रोत्साहित ना करने के लिए अडिग है। बहुत ही जोड़-तोड़ के बाद कांग्रेस ने पंचकूला विधानसभा से चंद्रमोहन बिश्नोई को टिकिट तो दे दी लेकिन स्थानीय कांग्रेसी आपसी कलह की वजह से तटस्थ हैं।

पैराशूट की तरह चंद्र मोहन को पंचकूला से उतारा गया इसमें कोई शक नहीं कि चंद्रमोहन पहले भी पंचकूला से विधायक रह चुके हैं लेकिन अब परिस्थितियां अलग हैं उस समय पंचकूला और कालका संयुक्त विधानसभा क्षेत्र था लेकिन कालका को अब अलग चुनाव क्षेत्र बना दिया गया । पिछली परिस्थितियां देखी जाएं तो चंद्रमोहन के समर्थक कालका और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा है सूत्रों के अनुसार पंचकूला में चंद्रमोहन इतना समर्थन जुटा नहीं कर पाएंगे जितना कोई स्थानीय प्रत्याशी कर पाता । ऐसा नहीं है कि चंद्रमोहन पंचकूला के नहीं लेकिन उनका लंबे समय तक क्षेत्र से दूर रहना और कांग्रेस छोड़ हजकां के टिकट पर नलवा से चुनाव लड़ना एक बड़ा कारण हो सकते हैं कई गुट या प्रत्याशी चुपचाप सक्रिय प्रचार से किनारा कर गए, कुछ लोग मात्र दिखावे के लिए नामांकन के दिन मीडिया के सामने दिखाई दिए और वही कुछ मुखर होकर मीडिया के माध्यम से अपना विरोध जता रहे हैं।

पार्टी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार चंद्रमोहन स्वयं भी पंचकूला से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने इन्हें बहुत मुश्किल से मनाया पिछले 4 दिन से चंद्रमोहन जब भी मीडिया और जनता के बीच में आ रहे हैं तो उनके हाव-भाव देखकर उत्साह नहीं झलकता । ऐसा लगता है मानो पार्टी और समर्थक उन्हें चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं और पंचकूला का चुनाव उनके गले पड़ रहा है ।पार्टी के नेताओं का कहना है कि चंद्रमोहन उम्मीदवारी थोपी गई है उन्होंने पंचकूला टिकट के लिए दवा ही नहीं किया थ।


ऐसा नहीं है के चंद्र मोहन के आने से भाजपा पूरी तरह से परास्त हो जाएगी लेकिन ऐसा भी नहीं कि कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा को टक्कर ना दे सके पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार जीत में मार्जन कम हो सकता है, फिर भी घटकर कितना कम हो सकता है फिलहाल पंचकूला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को देखा जाए तो अभी भी मोदी लहर कायम है चंद्रमोहन के नाम और चेहरे को कुछ वोट तो अवश्य मिलेंगे लेकिन गुपचुप से उनके दुश्मन उनके इतिहास को मतदाताओं के सामने दोबारा जीवंत करने के प्रयास में जुटे हैं। इंटरनेट के युग में इतिहास से विमुख होना जरा मुश्किल है।

पेड न्यूज पर लगातार रखी जा रही है सख्त निगरानीः उपायुक्त

– पेड न्यूज मिलने पर की जाएगी कार्रवाई

पंचकूला, 6 अक्टूबर

       जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर विभिन्न समाचार पत्रों, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित करने व प्रचार प्रसार के लिए एमसीएमसी कमेटी की अनुमति लेना आवश्यक है। इसके लिए जिला स्तर पर एमसीएमसी कमेटी का गठन किया गया है। वहीं प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए लघु सचिवालय के नये भवन के तृतीय तल स्थित कमरा नंबर 65 में  नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है।

आहूजा ने बताया कि मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति(एमसीएमसी) के कई महत्वपूर्ण काम हैं। इनमें प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया पर प्रसारित राजनैतिक विज्ञापन का प्रमाणीकरण, चुनाव के दौरान प्रकाशित या प्रसारित विज्ञापनों को नियमित रूप से निर्वाचन अधिकारी तथा आब्जर्वर को भेजना, पेड न्यूज के मामले में कार्यवाही करना। इसके अलावा भी मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के विज्ञापन से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी हैं जिन पर पैनी निगाह रखना शामिल है।

उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में टीवी चैनल, केबल नेटवर्क, निजी एफएम चैनलस सहित रेडियो, सिनेमा हॉल, सार्वजनिक स्थल पर श्रव्य एवं दृश्य डिस्प्ले आदि सम्मिलित हैं। सोशल मीडिया भी इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के अंतर्गत ही आता है। ट्वीटर, फेसबुक, व्हाटसएप गु्रप, यू-ट्यूब आदि पर कोई भी राजनैतिक विज्ञापन एमसीएमसी से बगैर प्रमाण-पत्र लिए नहीं चलाया जा सकता है। बगैर अनुमति के विज्ञापन प्रकाशित अथवा प्रसारित करने पर प्रत्याशी को नोटिस जारी कर उसका खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पंफलेट एवं पोस्टर के लिए प्रिन्टर्स को समय-समय पर सूचित किया गया है कि वे बैनरस, हार्डिग्ंस, हैंड बिल और पंपलेटस छापने सम्बधी विषयों को लेकर जानकारी देते रहे और छापी गई चुनाव सामग्री पर अपना पता भी लिखें। यदि कोई चुनाव सामग्री छापने वाला दुकानदार अपना पता नहीं लिखता तो उसके खिलाफ धारा-127 के तहत कारवाई करने का प्रावधान हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी मतदाता मत सम्बधी जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर फोन करके जानकारी ले सकता हैं।