भाजपा ने जारी की बाकी 12 सीटों की लिस्ट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बाकी बचे 12 नाम हैं। बीजेपी पहले ही 78 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी थी। इसमें योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट का भी नाम शामिल था।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है
– इस लिस्ट में बाकी बचे 12 नाम शामिल हैं, बीजेपी पहले ही 78 उम्मीदवारों के लिस्ट जारी कर चुकी है
– हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होना है, यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं
– कांग्रेस ने अभी तक कोई लिस्ट जारी नहीं की है

चंडीगढ़

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही बीजेपी ने सभी सीटों से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं और बीजेपी ने 78 सीटों के लिए कैंडिडेट्स का ऐलान सोमवार को ही कर दिया था।

ये हैं दूसरी लिस्ट के प्रत्याशी

दूसरी लिस्ट में बीजेपी नारायनगढ़ से सुरेंदर राणा, पानीपति सिटी से प्रमोद विज, गनौर से निर्मल चौधरी, खरखौदा से मीना नरवाल, फतेहाबाद से दुदाराम बिश्नोई, आदमपुर से सोनाली फोगाट, तोशम से शशिरंजन परमार, मेहम से शमशेर, कोसली से लक्ष्मण यादव, रेवाड़ी से सुनील मुसेपुर, गुड़गांव से सुधीर सिंगला और पलवल से दीपक मंगला को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में भी बादशाहपुर सीट से विधायक राव नरबीर सिंह और फरीदाबाद से विधायक बिपुल गोयल का नाम नहीं है। ये दोनों राज्य सरकार में मंत्री थे।

इस बार बीजेपी ने दो मंत्रियों सहित कुल 14 विधायकों का टिकट काटा है। 12 सीट की इस सूची में पलवल से सीएम के सचिव दीपक मंगला को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं गुड़गांव से विधायक उमेश अग्रवाल का टिकट काट सुधीर सिंगला पर पार्टी ने भरोसा जताया है।

जेपी की पहली लिस्ट में ये बड़े नाम

बीजेपी ने पहली ही लिस्ट में कई बड़े नामों का ऐलान कर दिया था। इसमें रेसलर योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट और हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह का भी नाम था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस चुनाव में करनाल की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। संदीप सिंह को पिहुआ और बबीता फोगाट को दादरी से मैदान में उतारा गया है।

यह भी पढ़ें : अशोक तंवर ने 5 करोड़ के पार्टी टिकिट बेचने का अरोप लगाया

कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान नहीं

हरियाणा में कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा था कि बुधवार शाम तक कांग्रेस की भी लिस्ट आ जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक दिन पहले ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर बैठक हुई। इसके बाद हरियाणा कांग्रेस के पूर्व समर्थक अशोक तंवर के समर्थकों ने नारेबाजी की। बुधवार को अशोक तंवर समर्थकों के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पैसे लेकर टिकट दे रही है।

अशोक तंवर ने 5 करोड़ के पार्टी टिकिट बेचने का अरोप लगाया

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने अशोक तंवर को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष की गद्दी से हटा दिया था. कहा जा रहा था कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह फैसला पार्टी के अंदरूनी विवाद को देखते हुए लिया था.

– हरियाणा कांग्रेस के पूर्व चीफ अशोक तंवर ने आरोप लगाया है कि सोहना विधासभा सीट का टिकट 5 करोड़ में बेचा गया है
– मंगलवार को भी सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक के बाद तंवर के समर्थकों ने नारेबाजी की
– अशोक तंवर ने कहा कि पार्टी के लिए खून पसीना बहाने वाले लोगोें को नजरअंदाज किया गया और पार्टी का विरोध करने वालों को ही टिकट दे दिया गया

नई दिल्ली.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 से पहले हरियाणा कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह बुधवार को खुलकर सामने आ गई. विधानसभा चुनाव की टिकटों को लेकर दिल्ली में जमकर बवाल हुआ. पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने हरियाणा में कांग्रेस की टिकट 5 करोड़ में बेचने के आरोप लगाया. 10 जनपथ के बाहर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि टिकट का बंटवारा पैसे के आधार पर हो रहा है. हरियाणा कांग्रेस में 5 करोड़ लेकर टिकट दिया जा रहा है.

अशोक तंवर  ने कहा कि पार्टी ने सोहना विधानसभा सीट की टिकट पांच करोड़ रुपये में बेच दी है. उन्होंने कहा कि अगर टिकट बंटवारे में पारदर्शिता नहीं होगी तो चुनाव में जीत कैसे होगी.

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने अशोक तंवर को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष की गद्दी से हटा दिया था. कहा जा रहा था कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह फैसला पार्टी के अंदरूनी विवाद को देखते हुए लिया था. अब हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर बागी मुद्रा में हैं. बुधवार को अशोक तंवर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारियों ने सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

दिल्ली में टिकट को लेकर मंथन

कांग्रेस भी टिकट को लेकर पेशोपेश में साफ नजर आ रही है. चौ. दुड़ाराम के भाजपा मे जाने के बाद माना जा रहा था कि पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा का रास्ता साफ हो गया है, मगर दिल्ली में टिकट को लेकर मंथन करने के दौरान जो कुछ हुआ उससे लगता है कि कांग्रेस की राह भी फतेहाबाद में आसान नहीं हैं. प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खासमखास माने जाते हैं, इसलिए हुड्डा गुटा का सॉफ्ट कार्नर उनके साथ हो सकता है.

यह हैं वो नाम जिन्हें पहली लिस्ट में मिल सकता है मौका

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पूरी तरह से तैयार है. अब अगर इंतजार है तो सिर्फ इसका कि रस्साकशी वाले दो-चार नाम कब शामिल करने हैं. लेकिन कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके पहली लिस्ट में ही सामने आने की चर्चाएं हो रही हैं. उनमें शामिल हैं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा, फूलचंद मुलाना, अजय सिंह यादव, डॉ रघुबीर सिंह कादियान, कुलदीप शर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह, आनंद सिंह दांगी, कर्ण सिंह दलाल, सावित्री जिंदल.

ज्ञान चंद गुप्ता कल 3 अक्टूबर को पंचकूला में नामांकन भरेंगे

पंचकूला से दूसरी बार भाजपा भाजपा के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता कल 3 अक्टूबर को पंचकूला में नामांकन भरेंगे इससे पहले सुबह 10:00 बजे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सेक्टर 8 में पार्टी का उद्घाटन करें पार्टी कार्यालय में सुबह 10:00 बजे किया जाएगा उसके बाद पार्टी चुनाव कार्यालय से भाजपा कार्यालय तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा इसके पश्चात ज्ञान चंद गुप्ता नित्यानंद और समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय मैं नामांकन दाखिल करेंगे यह जानकारी ज्ञान चंद गुप्ता ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पार्टी को धन्यवाद करते हुए कहा पंचकूला से पार्टी भारी मतों से विजयी रहेगी पिछले 5 वर्ष में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए गुप्ता ने कहा उन्होंने करीब दो हजार करोड़ के विकार कार्यों में सहयोग दिया है पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य पूरा करने में भी काफी हद तक कामयाब रहे आयुष एम स एनआईएफटी पंचकूला रोडवेज डिपो ज्वाली वाटर वर्क्स एस अप्लाई उनके विकास कार्य के जीते जागते उदाहरण है इतना ही नहीं सेक्टर 6 पंचकूला के सिविल हॉस्पिटल को 100 बेड से बढ़ाकर 300 बेड कर दिया गया है डंपिंग ग्राउंड का शिलान्यास नहीं कर पाने पर उन्होंने खेद जताया है और कहां अपने आने वाले कार्यकाल में इसे पूर्ण कर देंगे पंचकूला को शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए सफल रही है

महिला काँग्रेस ने महात्मा गांधी की 150वीं आयन्ती मनाई

पंचकूला 2 अक्टूबर

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में पंचकूला जिले से पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। महिला कांग्रेस के अलावा पार्टी के पुरुष कार्यकर्ता भी इकट्ठे हुए। यह यात्रा गीता चौक से चरखा चौक तक आयोजित की गई।

महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा के गांधी केवल राष्ट्रपिता ही नहीं बल्कि एक विचारधारा है जोकि हमारे चरित्र और राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं, आदर्श पुरुष महात्मा गांधी हमेशा ही सामाजिक और राजनीतिक पहलू से प्रासंगिक रहेंगे उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया शिवा गांधी को अपना आदर्श बनाएं और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष सुषमा खन्ना वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविन्द्र रावल, तरसेम गर्ग, नेत्री किरण मालिक के अलावा अनिल शर्मा जीपीआरएस जिलाध्यक्ष पंचकूला रणदीप राणा चेयरमैन बरवाला पवन राणा बरवाला गुरजीत सिंह जीपीआरएस जिला उपप्रधान नवीन गोयल बरवाला और युवा कांग्रेस के सदस्य भी मौजूद थे

चौथी कुष्माण्डा सुखधाम

ब्रह्मांड को उत्पन्न करनेवाली मां कुष्मांडा

कु का अर्थ है ‘कुछ’, ऊष्मा का अर्थ है ‘ताप और अंडा का अर्थ है ब्रह्मांड या सृष्टि। शास्‍त्रों के अनुसार संसार में फैले अंधकार को देवी कूष्‍मांडा ने अपनी दिव्‍य मुस्‍कान से दूर कर दिया था। मां कूष्‍मांडा सिंह की सवारी करती हैं जो धर्म का प्रतीक है। देवी के हाथ में एक अमृत कलश है जिससे वह अपने भक्‍तों को दीर्घायु और उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य का वरदान प्रदान करती हैं।

सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे।

नवरात्रि में चौथे दिन देवी को कुष्मांडा के रूप में पूजा जाता है। अपनी मंद, हल्की हंसी के द्वारा अण्ड यानी ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इस देवी को कुष्मांडा नाम से अभिहित किया गया है। जब सृष्टि नहीं थी, चारों तरफ अंधकार ही अंधकार था, तब इसी देवी ने अपने ईषत्‌ हास्य से ब्रह्मांड की रचना की थी। इसीलिए इसे सृष्टि की आदिस्वरूपा या आदिशक्ति कहा गया है। इस देवी की आठ भुजाएं हैं, इसलिए अष्टभुजा कहलाईं। इनके सात हाथों में क्रमशः कमण्डल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा हैं। आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जप माला है। इस देवी का वाहन सिंह है और इन्हें कुम्हड़े की बलि प्रिय है। संस्कृति में कुम्हड़े को कुष्मांड कहते हैं इसलिए इस देवी को कुष्मांडा। इस देवी का वास सूर्यमंडल के भीतर लोक में है। सूर्यलोक में रहने की शक्ति क्षमता केवल इन्हीं में है। इसीलिए इनके शरीर की कांति और प्रभा सूर्य की भांति ही दैदीप्यमान है। इनके ही तेज से दसों दिशाएं आलोकित हैं। ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में इन्हीं का तेज व्याप्त है। अचंचल और पवित्र मन से नवरात्रि के चौथे दिन इस देवी की पूजा-आराधना करना चाहिए। इससे भक्तों के रोगों और शोकों का नाश होता है तथा उसे आयु, यश, बल और आरोग्य प्राप्त होता है। ये देवी अत्यल्प सेवा और भक्ति से ही प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं। सच्चे मन से पूजा करने वाले को सुगमता से परम पद प्राप्त होता है। 

मां कूष्‍मांडा की पूजन विधि

मां कूष्‍मांडा के पूजन में हरे रंग के वस्‍त्र धारण करें। पूजन के दौरान देवी कूष्‍मांडा को हरी इलायची, सौंफ और कुम्‍हड़ा अर्पित करें। इसके पश्‍चात् देवी कूष्‍मांडा का स्‍मरण करते हुए ‘ऊं कूष्‍मांडा देव्‍यै नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। माता रानी के आगे घी का दीया जलाएं और माता रानी सहित अन्‍य सभी देवी-देवताओं को तिलक लगाएं। मां कूष्‍मांडा की आरती करें और उन्‍हें प्रसाद का भोग लगाएं। देवी कूष्‍मांडा को प्रसाद का भोग लगाने के बाद किसी ब्राह्मण को दान दें और उसके पश्‍चात् स्‍वयं भी प्रसाद ग्रहण करें।

मां कूष्‍मांडा का प्रसाद

कहते हैं जो भी भक्‍त नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्‍मांडा को उनका प्रिय भोग अर्पित करता है उसे देवी की खास कृपा की प्राप्‍ति होती है। देवी कूष्‍मांडा को प्रसाद में मालपुए का भोग पसंद होता है। मालपुए का भोग लगाने से देवी कूष्‍मांडा आपकी प्रार्थना को शीघ्र पूरा करती हैं।

मां कूष्‍मांडा का ध्‍यान मंत्र :-

सुरासम्‍पूर्णकलशं रूधिराप्‍लुतमेव च।
दधानाहस्‍तपद्याभ्‍यां कूष्‍मांडा शुभदास्‍तु मे।।

मां कूष्‍मांडा के पूजन का महत्‍व

नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्‍मांडा के पूजन से मनुष्‍य के शरीर का अनाहत चक्र जागृत होता है जिससे रोग और शोक का नाश होता है। देवी कूष्‍मांडा के पूजन से बुद्धि और बल का विकास होता है। जो लोग अपनी तार्किक क्षमता या बुद्धि का विकास करना चाहते हैं वे नवरात्र के चौथे दिन कूष्‍मांडा देवी की आराधना करें।

देवी कूष्‍मांडा को प्रसन्‍न करने के लिए कंठस्‍थ कर नवरात्रि के चौथे दिन इस श्‍लोक का जाप करें :-

या देवी सर्वभूतेषू मां कूष्‍मांडा रूपेण संस्थिता।
नमस्‍स्‍यै नमस्‍तस्‍यै नमस्‍तस्‍यै नमो नम:।।

अर्थात् : हे मां! आप सर्वत्र विराजमान हैं और कूष्‍मांडा के रूप में प्रसिद्ध अम्‍बे आपको मेरा कोटि-कोटि प्रणाम। हे मां! मुझे मेरे सब पापों से मुक्‍ति दें।

देवी कूष्‍मांडा अपने भक्‍तों को कभी निराश नहीं करती हैं।

आज का राशिफल

Aries

02 अक्टूबर 2019: आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद हो सकता है. आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं. रूटीन कामों से धन लाभ हो सकता है. कर्जा लेने का मन बना सकते हैं. आपकी बड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है. संतान से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी- धंधे की रुकावटें खत्म हो जाएंगी. सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा.

Taurus

02 अक्टूबर 2019: आज आपको दिनभर सावधान रहना होगा. कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण आपके ही लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें. आपके मन में उथल-पुथल हो सकती है. पुरानी बातों में आज आप उलझे हुए रहेंगे. किसी समस्या का समाधान हाथों-हाथ नहीं होगा. कुछ खास काम आज अधूरे रह सकते हैं. काम में आपका मन नहीं लगेगा. बिजनेस में नए एग्रीमेंट अभी न करें तो ही अच्छा है. सेहत के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा.

Gemini

02 अक्टूबर 2019: बिजनेस में कुछ नया करने के चक्कर में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. मन में जो उठापटक चल रही है उस वजह से आज काम में कहीं मन नहीं लगेगा. आज आप नौकरी और बिजनेस में जल्दबाजी न करें. जोखिम लेने से भी बचें. किसी बात को लेकर प्रोफेशनल लाइफ में आपकी टेंशन बढ़ सकती है. किए गए काम का कोई रिजल्ट न मिलें तो परेशान न हों. सेहत के मामले में दिन ज्यादा अच्छा नहीं है. भोजन समय पर कर लें.

Cancer

02 अक्टूबर 2019: नौकरी और बिजनेस में अचानक फैसले लेने पड़ेंगे. नुकसान भी हो सकता है. कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. किसी अनचाहे नुकसान के लिए तैयार रहें. फालतू खर्चा भी होने के योग हैं. कार्यक्षेत्र में परेशानी और असुविधा हो सकती है. कोई परेशानी भरी स्थिति है, तो आप उससे बहुत सावधानी से ही निपटें. परेशान करने वाले लोग आज आपके आसपास ही रहेंगे. न चाहते हुए भी दो तरफा बातें करनी पड़ सकती है. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है.

Leo

02 अक्टूबर 2019: आज आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं हो पाएंगे. कई तरह के विचारों में आज आप उलझ सकते हैं. आप पैसे संभाल कर रखें. लेन-देन और निवेश के मामले में सोच-समझकर रहें. मन में कोई समस्या या परेशानी रहेगी. कड़वी बातें न करें. आज कोई प्लान न बनाएं, पुराने काम निपटा लें. संभलकर रहें. काम में मन नहीं लगने से परेशानी बढ़ सकती है. सेहत के मामले में दिन अच्छा है.

Virgo

02 अक्टूबर 2019: बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. पार्टनर से सहयोग और सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. आपकी मुलाकात महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है. अचानक कोई तरीका आपके दिमाग में आ सकता है. आज अपने काम पर ध्यान दें. अधूरे काम समय पर निपट सकते हैं. धैर्य रखें. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. मन भी प्रसन्न रहेगा.

Libra

02 अक्टूबर 2019: दिन आपके लिए अच्छा है. आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं. कामकाज में भी आपका मन लगेगा.आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. दिन आपके लिए अच्छा है. पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Scorpio

02 अक्टूबर 2019:
लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोग आज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.

Sagittarius

02 अक्टूबर 2019: दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. नए काम शुरू होंगे और सोचे हुए काम भी पूरे होंगे. काम भी पूरे हो सकते हैं. संपत्ति के कामकाज पर ध्यान देंगे. आपका पराक्रम बढ़ सकता है. सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं. आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है. जरूरी कामों की योजना बन सकती है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. पार्टनर के लिए समय निकालें. सेहत के मामले में सावधानी जरूर रखें.

Capricorn

02 अक्टूबर 2019:  किसी नकारात्मक मामले में फंसे तो आप कोई महत्वपूर्ण मौका भी गंवा सकते हैं. आज आप न कोई फैसला लें, न ही कोई निष्कर्ष निकालें. स्वभाव में तेजी या थोड़ा उलझने का अंदाज रहेगा. दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा. आप सोच-समझकर बोलें. आज आप दूसरे की बात भी सुनने का ध्यान रखें. पार्टनर के साथ वाहन चलाते समय सावधानी रखें. सेहत ठीक-ठाक ही रहेगी. अच्छा भोजन भी मिलेगा.

Aquarius

02 अक्टूबर 2019: ऑफिस में खुद को नियंत्रण में रखें. पद लाभ का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र की परेशानियां खत्म हो सकती हैं. आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं. आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा. रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है. आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा. आपकी समस्याएं निपट सकती हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें. रक्त विकार होने के योग हैं.

Pisces

02 अक्टूबर 2019: नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है.परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है. सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे.रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप आगे भी बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है. समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.

आज का पंचांग

पंचांग 02 अक्टूबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941,

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः 11.40 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः विशाखाः दोपहर 12.52 तक है, 

योगः प्रीति रात्रि 02.53 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.18, 

सूर्यास्तः 06.02 बजे।

नोटः आज चतुर्थ नवरात्रा है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।