विधानसभा के करोड़ों रुपये के कर्जदार माननीय
-कर्जदारों में स्पीकर व डिप्टी स्पीकर से लेकर मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक और पूर्व विधायक शामिल
-घर बनाने के लिए 60 लाख, मरम्मत को दस लाख और वाहन खरीदने के लिए चार फीसद ब्याज पर मिलते 20 लाख
जंगशेर राणा (पंचकुला)
हरियाणा की चौदहवीं विधानसभा के गठन के लिए चुनावी घमासान शुरू हो चुका, लेकिन प्रदेश में करीब एक दर्जन माननीय ऐसे हैं जिन्होंने विधानसभा सचिवालय से करोड़ों का कर्ज लेकर अभी तक पैसा नहीं चुकाया। इनमें मौजूदा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर से लेकर मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक और पूर्व विधायक शामिल हैं।
विधानसभा सचिवालय द्वारा गृह निर्माण, घर की मरम्मत और वाहन खरीदने के लिए सिर्फ चार फीसद की ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है। मौजूदा नियमों के अनुसार मंत्री या विधायक को घर बनाने के लिए 60 लाख, मकान की मरम्मत के लिए दस लाख और वाहन खरीदने के लिए 20 लाख रुपये तक के ऋण की व्यवस्था है। हालांकि यह अधिकतम राशि है और अगर वास्तविक खर्च इस राशि से कम पड़ता है, तो पूरी राशि की बजाय वास्तविक लागत ही प्रदान की जाती है। विधानसभा द्वारा ऋण की वसूली में पहले मूल धनराशि और फिर उस पर लगने वाले ब्याज की वसूली की जाती है।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने विगत 19 अगस्त को विधानसभा सचिवालय में आरटीआइ (सूचना का अधिकार) याचिका लगाकर मौजूदा विधायकों एवं पूर्व विधायकों द्वारा लिए गए ऋण और चुकाई गई राशि की जानकारी मांगी थी। आरटीआइ के जवाब में खुलासा हुआ कि कर्जदार माननीयों में मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष से लेकर उपाध्यक्ष, मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री, अधिकतर दलों के विधायक तथा पूर्व विधायक शामिल हैं। इनमें कुछ विधायक इस्तीफा दे चुके तो कुछ की विधानसभा से सदस्यता दल-बदल के चलते खत्म कर दी गई है। स्वर्गीय जसविंदर संधू और हरि चंद मिड्ढा पर भी ऋण बकाया है।
बॉक्स
किस पर कितना कर्ज बकाया
नेता -पद -बकाया राशि (रुपये में)
कंवर पाल गुर्जर – विधानसभा अध्यक्ष – 39.60 लाख
संतोष यादव – डिप्टी स्पीकर – 33.60 लाख
सुभाष बराला – विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष – 25.80 लाख
नायब सिंह सैनी – पूर्व विधायक एवं मौजूदा सांसद – 54.80 लाख
अनिल विज – कैबिनेट मंत्री – 14 लाख
कृष्ण मिड्ढा – भाजपा विधायक – 17.89 लाख
भूपेंद्र सिंह हुड्डा – पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक – 13.40 लाख
गीता भुक्कल – पूर्व मंत्री और विधायक – 14.80 लाख
ललित नगर – कांग्रेस विधायक – 49.50 लाख
दिनेश कौशिक – पूर्व विधायक – 47.40 लाख
रहीश खान – विधायक – 35. 40 लाख