Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 26.09.2019

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Amit Kumar R/o # 15/B, Sunder Nagar, EWS Colony, Part-2, Mauli Jagran, Chandigarh while he was illegally possessing 65 quarters of country made liquor near main road, Kabadi Market, Makhan Majra, Chandigarh on 25.09.2019. A case FIR No. 174, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Cheating/Criminal Breach of Trust

          A case FIR No. 228, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Amrit Lal R/o # 711/6, BDC, Sector-26, Chandigarh who alleged that he purchase old vehicle Honda CRV bearing CH-01-AY-9217 from Mohd. Wasim R/o # 1452, Sector-29/B, Chandigarh and given payment of Rs. 3.90 lakh and documents to alleged person. But alleged person did not delivered the vehicle. Investigation of case is in progress.

          A case FIR No. 335, U/S 420 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of K.N. Pathak R/o # 382, Sector-38/A, Chandigarh who reported that unknown person sent message regarding installation of jio tower. Complainant approached them and sent his documents through whatsapp number for installation of jio tower at his native land i.e. Village Baragoan, Distt Sant Ravi Dass Nagar Bhadohi (UP). Later complainant received message that his file for installation tower has been successfully verified and complainant needs to deposit Rs. 14,313/- at Canara bank account number in the name of Reliance Jio Infocom. When complainant enquired about said account it was found in the name of some other person. Investigation of case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector 27, Chandigarh reported that unknown person stole away gold/diamond jewelry and cash Rs 15,000/- from his purse lying in bed at ground floor of his residence on 25.09.2019. A case FIR No. 229, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Kamal Kishore Batra R/o # 326, Sector 15A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s I-phone lying at bench at Sai Baba Mandir, Sector 29, Chandigarh on 25.09.2019. A case FIR No. 264, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sandeep Kumar R/o T-83B, Railway Colony, Mauli Jagran,, Chandigarh reported that unknown person stole away one LED, one camera, two wrist watches and cash Rs 1,40,000/- from complainant’s house on 24.09.2019. A case FIR No. 173, U/S 380 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Colony No. 4, Chandigarh reported that his son age about 8 years was playing near wine shop, Colony No.4, Chandigarh on 25-09-2019 and missing since then. A case FIR No. 263, U/S 363 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Deepak Agrahari R/o # 1841, Village-Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away his Splendor Plus M/Cycle No. CH01BJ5476 parked in front of his house on the night intervening 10/11-09-2019. A case FIR No. 243, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Chankit Kajal R/o # 2567, Sector-40/C, Chandigarh reported that unknown person stole away his Yamaha R15 M/Cycle No. HR33B7308  parked near his house on the night intervening 22/23-09-2019. A case FIR No. 336, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Snatching

          A case FIR No. 244, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady who reported that she was returning from market Sector 33, Chandigarh by foot when she reached near her house i.e. # 1344, Sector 33C, Chandigarh in the meantime one unknown person on motorcycle snatched away her hand bag containing advocate coat, two mobile phones, some document & keys on 25.09.2019. Investigation of the case is in progress.

‘मेहुल चोकसी एक धोखेबाज है’: गैस्टन ब्राउन

पीएम ब्राउन ने कहा कि चोकसी को एंटीगुआ में रखने का कोई इरादा नहीं है.

नई दिल्ली:

एंटीगुआ और बारगुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को ‘धोखेबाज’ बताया है. पीएम ब्राउन ने कहा कि चोकसी को एंटीगुआ में रखने का कोई इरादा नहीं है. भारतीय जांच एजेंसियां चोकसी से पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं.

संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचे गैस्टन ने कहा, ”मुझे पर्याप्त जानकारी मिली है कि मेहुल चोकसी एक धोखेबाज है. उसका मामला कोर्ट में चल रहा है. अभी तो हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं कि हमारा मेहुल चोकसी को एंटीगुआ और बारबुडा में रखने का इरादा नहीं है.”

पूछताछ के लिए स्वतंत्र भारतीय एजेंसियां

प्रधानमंत्री ब्राउन ने अपने बयान में कहा कि एंटीगुआ में आकर भारतीय जांच एजेंसियां मेहुल चोकसी से पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं, बशर्ते चौकसी की भी सम्मति हो.

प्रत्यर्पण की संभावनाओं को मिला बल

एंटीगुआ और बारगुडा के पीएम ने कहा, ”मेहुल चोकसी एक धोखेबाज है. अगर उन्हें इस बारे में पता होता तो एंटीगुआ की नागरिकता नहीं दी जाती. उसे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा, क्यों कि वह एंटीगुआ का सम्मान नहीं बढ़ा रहा है. मेहुल ने हमारे देश की अदालत में अपील कर रखी है और जब तक उसकी सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक हम कुछ नहीं कर सकते. लेकिन अपील के खत्म होने पर उसका प्रत्यर्पण किया जाएगा.”

इससे पहले एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टोन ब्रॉन ने कहा था कि चोकसी की एंटीगा और बरबूडा की नागरिकता बहुत जल्द रद्द की जाएगी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वह अपने देश को अपराधियों के लिए सुरक्षित जगह नहीं बनने देंगे.

आज का राशिफल

Aries

26 सितंबर 2019:  दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. नए काम शुरू होंगे और सोचे हुए काम भी पूरे होंगे. काम भी पूरे हो सकते हैं. संपत्ति के कामकाज पर ध्यान देंगे. आपका पराक्रम बढ़ सकता है. सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं. आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है. जरूरी कामों की योजना बन सकती है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. पार्टनर के लिए समय निकालें. सेहत के मामले में सावधानी जरूर रखें.

Taurus

26 सितंबर 2019: किसी नकारात्मक मामले में फंसे तो आप कोई महत्वपूर्ण मौका भी गंवा सकते हैं. आज आप न कोई फैसला लें, न ही कोई निष्कर्ष निकालें. स्वभाव में तेजी या थोड़ा उलझने का अंदाज रहेगा. दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा. आप सोच-समझकर बोलें. आज आपदूसरे की बात भी सुनने का ध्यान रखें. पार्टनर के साथ वाहन चलाते समय सावधानी रखें. सेहत ठीक-ठाक ही रहेगी. अच्छा भोजन भी मिलेगा.

Gemini

26 सितंबर 2019: नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है.परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है. सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे.रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप आगे भीबढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है. समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.

Cancer

26 सितंबर 2019: लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोगआज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.

Leo

26 सितंबर 2019: आज आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं हो पाएंगे. कई तरह के विचारों में आज आप उलझ सकते हैं. आप पैसे संभाल कर रखें. लेन-देन और निवेश के मामले में सोच-समझकर रहें. मन में कोई समस्या या परेशानी रहेगी. कड़वी बातें न करें. आज कोई प्लान न बनाएं, पुरानेकाम निपटा लें. संभलकर रहें. काम में मन नहीं लगने से परेशानी बढ़ सकती है. सेहत के मामले में दिन अच्छा है.

Virgo

26 सितंबर 2019: बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. पार्टनर से सहयोग और सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. आपकी मुलाकात महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है. अचानक कोई तरीका आपके दिमाग में आसकता है. आज अपने काम पर ध्यान दें. अधूरे काम समय पर निपट सकते हैं. धैर्य रखें. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. मन भी प्रसन्न रहेगा.

Libra

26 सितंबर 2019: दिन आपके लिए अच्छा है. आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं. कामकाज में भी आपका मन लगेगा.आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैंजो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. दिन आपके लिए अच्छा है. पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Scorpio

26 सितंबर 2019: नौकरी और बिजनेस में अचानक फैसले लेने पड़ेंगे. नुकसान भी हो सकता है. कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. किसी अनचाहे नुकसान के लिए तैयार रहें. फालतू खर्चा भी होने के योग हैं. कार्यक्षेत्र में परेशानी और असुविधा हो सकती है. कोई परेशानी भरी स्थिति है, तो आप उससेबहुत सावधानी से ही निपटें. परेशान करने वाले लोग आज आपके आसपास ही रहेंगे. न चाहते हुए भी दो तरफा बातें करनी पड़ सकती है. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है.

Sagittarius

26 सितंबर 2019: आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद हो सकता है. आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं. रूटीन कामों से धन लाभ हो सकता है. कर्जा लेने का मन बना सकते हैं. आपकी बड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है. संतान से सहयोग मिलसकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी- धंधे की रुकावटें खत्म हो जाएंगी. सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा.

Capricorn

26 सितंबर 2019: आज आपको दिनभर सावधान रहना होगा. कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण आपके ही लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें. आपके मन में उथल-पुथल हो सकती है. पुरानी बातों में आज आप उलझे हुए रहेंगे. किसी समस्या का समाधान हाथों-हाथ नहींहोगा. कुछ खास काम आज अधूरे रह सकते हैं. काम में आपका मन नहीं लगेगा. बिजनेस में नए एग्रीमेंट अभी न करें तो ही अच्छा है. सेहत के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा.

Aquarius

26 सितंबर 2019: ऑफिस में खुद को नियंत्रण में रखें. पद लाभ का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र की परेशानियां खत्म हो सकती हैं. आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं. आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा. रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है.आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा. आपकी समस्याएं निपट सकती हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें. रक्त विकार होने के योग हैं.

Pisces

26 सितंबर 2019: बिजनेस में कुछ नया करने के चक्कर में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. मन में जो उठापटक चल रही है उस वजह से आज काम में कहीं मन नहीं लगेगा. आज आप नौकरी और बिजनेस में जल्दबाजी न करें. जोखिम लेने से भी बचें. किसी बात को लेकर प्रोफेशनल लाइफ मेंआपकी टेंशन बढ़ सकती है. किए गए काम का कोई रिजल्ट न मिलें तो परेशान न हों. सेहत के मामले में दिन ज्यादा अच्छा नहीं है. भोजन समय पर कर लें.

आज का पंचांग

पंचांग 26 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातः 11.03 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा प्रातः 6.40 तक है, 

योगः सिद्धि प्रातः 08.53 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.15, 

सूर्यास्तः 06.09 बजे।

नोटः आज द्वादशी एवं त्रयोदशी का श्राद्ध है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

चिनमयानन्द से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाली पीड़िता की जमानत याचिका खारिज

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्‍वामी चिन्‍मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़ित छात्रा को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी ने पीड़ित छात्रा को चिन्‍मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसआईटी के मुताबिक पीड़ित छात्रा और उसके दोस्‍तों पर चिन्‍मयानंद से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए ले जाया गया है. स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़ित छात्रा की गिरफ्तारी के मामले शाहजहांपुर एडीजे फर्स्ट कोर्ट ने बुधवार को पीड़िता की जमानत अर्जी खारिज कर दी.

शाहजहांपुर. स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़ित छात्रा की गिरफ्तारी के मामले में शाहजहांपुर एडीजे फर्स्ट कोर्ट ने बुधवार को पीड़िता की जमानत अर्जी खारिज कर दी. पीड़िता की गिरफ्तारी के बाद उसके वकील ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. गुरुवार को फिर से कोर्ट में छात्रा की जमानत के लिए आवेदन किया जाएगा. 26 सितंबर को कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के लिए तारीख दे रखी है.

सहायक अभियोजन अधिकारी लाल साहब ने फोन पर बताया कि चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाली रेप पीड़िता छात्रा की जमानत अर्जी उनके अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी ने एसीजीएम की अदालत में लगाई थी. जिसे अदालत ने खारिज कर दिया.

30 सितंबर को होगी चिन्मयानंद की जमानत पर सुनवाई

उधर चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने बताया कि बुधवार को उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री की जमानत की अर्जी जिला जज की अदालत में दी है, जिस पर सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख तय हुई है. पीड़िता की गिरफ्तारी के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) ने प्रेस वार्ता की, जिसमें आईपीएस भारती सिंह ने बताया कि चिन्मयानंद को मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. जिसमें उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर उनका अश्लील वीडियो टीवी चैनल पर चलवा कर उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की धमकी दी गई थी.

आरोपी बोले, रंगदारी मांगने में पीड़िता की प्रमुख भूमिका


आईपीएस भारती ने बताया कि इस मामले में मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया था. इसके बाद मौखिक अभिलेख और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र किए गए और विवेचना की प्रगति रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय में 23 सितंबर को प्रस्तुत की गई, जिससे न्यायालय संतुष्ट हुआ है. उन्होंने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार संजय, विक्रम और सचिन ने रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की थी. इसके साथ ही आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के इरादे से मोबाइल फोन राजस्थान के दौसा में रास्ते में फेंक दिया था. तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि इस रंगदारी की मांग में ‘मिस ए’ यानी पीड़िता की प्रमुख भूमिका है.

वीडियो में पीड़िता ने चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है

मोबाइल फोन बरामद करने के लिए ही सचिन तथा विक्रम को अदालत से पुलिस हिरासत में लिया गया है. उनकी पुलिस हिरासत की अवधि 95 घंटे की है. भारती ने बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर ‘मिस ए’ पीड़िता से 24 सितंबर को उनके आवास पर पूछताछ की गई और उन्हें फॉरेन्सिक लैब द्वारा जांच के उपरांत वीडियो क्लिपिंग दिखाई गई जिसमें पीड़िता द्वारा फर्जी सिम का प्रयोग कर व्हाट्सएप के माध्यम से चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की गई है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गई पीड़ित


पुलिस अधिकारी सिंह ने बताया है कि वीडियो क्लिप में संजय, विक्रम, सचिन तथा ‘मिस ए’ साथ में थे. ऐसे में टोल टैक्स होटल में उनकी एक साथ उपस्थिति और सीडीआर के पुख्ता साक्ष्य इकट्ठे किए गए. उन्होंने बताया कि साक्ष्यों के साथ एसआईटी दोबारा पीड़िता के घर गई और उन्हें वीडियो क्लिप दिखाई गई तो पीड़िता ने अपनी और अपने साथियों की आवाज होने की पुष्टि की. एसआईटी ने पीड़िता को गिरफ्तार करके बुधवार सुबह जेल भेज दिया. अधिवक्ता ओम सिंह ने बताया कि पीड़िता को विशेष जांच दल ने एसीजेएम (अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) विनीत कुमार की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डीके शिवकुमार की जमानत याचिका रद्द

डीके शिवकुमार वर्तमान में कर्नाटक की कनकपुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. फिलहाल 3 सितंबर से वे प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं. आयकर विभाग ने शिवकुमार और उनके सहयोगी एसके शर्मा पर बड़ी संख्या में काले धन को लगातार हवाला के जरिए इधर से उधर करने का आरोप भी लगाया है. इसमें आयकर विभाग ने तीन और लोगों को भी दोषी बनाया है.

नई दिल्ली:

कर्नाटक के कांग्रेस नेता और वहां की कनकापुरा विधानसभा सीट से विधायक डीके शिवकुमार की जमानत याचिका को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया है. शिवकुमार फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें 3 सितंबर को मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में लिया था.

जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए स्पेशल जज अजय कुमार कुहर ने शिवकुमार को राहत देने से इनकार कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल सितंबर में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में डीके शिवकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत में नई दिल्ली के कर्नाटक भवन के एक कर्मचारी हनुमानथैया और कुछ अन्य लोगों के नाम भी दर्ज किए गए थे.

हवाला के जरिए करोड़ों की रकम इधर से उधर करने का है आरोप
यह केस अभियोजन पक्ष की चार्जशीट पर आधारित है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फाइल किया था. यह मामला उनके खिलाफ पिछले साल बेंगलुरू की एक स्पेशल कोर्ट में इसी चार्जशीट के आधार पर चलना शुरू हुआ था. इस मामले में डीके शिवकुमार के खिलाफ कथित रूप से टैक्स चोरी और हवाला के जरिए करोड़ों रुपये इधर से उधर करने का आरोप है.

3 सितंबर से हिरासत में हैं डीके शिवकुमार

आयकर विभाग ने शिवकुमार और उनके सहयोगी एसके शर्मा पर बड़ी संख्या में काले धन को लगातार हवाला के जरिए इधर से उधर करने का आरोप भी लगाया है. इसमें आयकर विभाग ने तीन और लोगों को भी दोषी बनाया है.

बता दें कि डीके शिवकुमार वर्तमान में कर्नाटक की कनकपुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. फिलहाल 3 सितंबर से वे प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं.

इमरान खान को एफ़एटीएफ़ से बचने की उम्मीद बाकी

एफएटीएफ (FATF) ने पिछले साल पाकिस्तान को उन देशों की ग्रे सूची में रखा था जो आतंकियों की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए कमजोर थे. अगर तीन देश इस ब्लैकलिस्टिंग प्रपोसल के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो ये खारिज हो जाएगा. चीन पाकिस्तान का साथ दे सकता है. वह यह भी कोशिश कर रहे हैं कि अमेरिका खुले तौर पर भारत का साथ न दे और पाकिस्तान के खिलाफ न हो. वर्तमान में इमरान खान की इस लॉबिंग का मकसद है कि वह ज्यादा से ज्यादा देशों का समर्थन अपने पक्ष में जुटा सकें.

नयी दिल्ली:

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (Financial Action Task Force) द्वारा होने वाली ब्लैकलिस्टिंग से बचने के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) से इतर दूसरे देशों के प्रमुखों की लॉबिंग कर रहे हैं. भारत सरकार के सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज 18 को बताया कि इमरान खान समर्थन हासिल करने के लिए अब तक दो दर्जन देशों के प्रमुखों से मिल चुके हैं.

एफएटीएफ (FATF) ने पिछले साल पाकिस्तान को उन देशों की ग्रे सूची में रखा था जो आतंकियों की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए कमजोर थे. पेरिस (Paris) स्थित निकाय ने कहा था कि जब तक पाकिस्तान अक्टूबर तक अपनी प्रतिबद्धता को पूरा नहीं करता, वह ब्लैक लिस्टेड हो सकता है. अगले महीने 13 से 18 तारीख तक संगठन की विस्तृत बैठक होगी.

इसलिए हुआ था एफएटीएफ का गठन

एफएटीएफ का गठन 1989 में पेरिस में हुई जी7 समिट में किया गया था. इसका गठन मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों पर नजर रखने, लेजिस्टेटिव पर नजर रखने, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय और कानून प्रवर्तन गतिविधियों की निगरानी करने, अनुपालन पर रिपोर्टिंग करने और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने लगाए गए मानकों के लिए था.

11 सितंबर, 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका में अल-कायदा (Al-Queda) के हमलों के बाद आतंकी मनी लॉन्ड्रिंग को शामिल करने के लिए इसके जनादेश का विस्तार किया गया था. एफएटीएफ प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों का कहना है कि टास्क फोर्स की निर्धारित प्रक्रियाओं के खिलाफ पैरवी को तवज्जो दी जाती है.

कूटनीति पर निर्भर है पाकिस्तान

सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने बैंकॉक (Bangkok) में हुई बैठक में वॉचडॉग एशिया / पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) पाकिस्तान विश्व स्तर पर नामित आतंकवादियों और आतंकवादियों के खिलाफ अभियोग या प्रदर्शनकारी कार्रवाई दिखाने में विफल रहा और इसलिए वह खुद को ब्लैकलिस्ट करने से बचाने के लिए अब कूटनीति पर निर्भर है.

भारत सरकार के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूएनजीए के इतर हुए लीडर्स डायलॉग ऑन स्ट्रैटेजिक रिसपॉन्सेस टू टेरररिस्ट एंड वॉयलेंट एक्सट्रीमिस्ट नैरेटिव्स में एफएटीएफ के राजनीतिकरण को लेकर सवाल उठाए थे जिसका अर्थ पाकिस्तान के कदमों को भी उजागर करना था.

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) अनमूला गीतेश सरमा ने कहा कि- “पीएम मोदी ने बहुपक्षीय स्तर पर आतंकवाद विरोधी सहयोग को संस्थागत बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को धन और हथियार मिलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इस उद्देश्य को साकार करने के लिए, हमें संयुक्त राष्ट्र की सूची और एफएटीएफ जैसे तंत्रों के राजनीतिकरण से बचने की जरूरत है.”

एफएटीएफ की सूची में ब्लैकलिस्ट होने के बाद पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है क्योंकि पाकिस्तान में अभी दोहरे अंकों में महंगाई है, साथ ही ब्याज की दरें भी काफी ऊंची हैं साथ ही पाकिस्तान के लोग बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं. खान ने इससे पहले एफएटीएफ में भारत के प्रयासों को पाकिस्तान के खिलाफ चाल बताया था. इमरान ने कहा था कि हमने पाया है कि भारत हमें FATF पर ब्लैकलिस्ट करने पर जोर दे रहा है और हमने महसूस किया कि वह एजेंडा के तहत ऐसा कर रहे हैं.

आपको बता दें वॉचडॉग ने उन देशों को ब्लैक लिस्ट किया है जो मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के खिलाफ वैश्विक लड़ाई की अवहेलना करते हैं. वह ऐसे देशों को गैर-सहकारी देश या क्षेत्र (एनसीसीटी) कहता है.

एफएटीएफ प्रक्रिया से जुड़े भारतीय सरकारी अधिकारियों ने कहा कि 38 सदस्यीय संगठन सर्वसम्मति के सिद्धांत पर काम करता है और ऐसा न होने पर इस प्रस्ताव को अस्वीकार किया जा सकता है. वर्तमान में चीन इसका प्रमुख है और भारत द्वारा पाकिस्तान को टेरर फंडिग के लिए ब्लैक लिस्ट की कोशिश के खिलाफ वह पाकिस्तान का समर्थन कर सकता है.
एक अधिकारी ने बताया कि अगर तीन देश इस ब्लैकलिस्टिंग प्रपोसल के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो ये खारिज हो जाएगा. चीन पाकिस्तान का साथ दे सकता है. वह यह भी कोशिश कर रहे हैं कि अमेरिका खुले तौर पर भारत का साथ न दे और पाकिस्तान के खिलाफ न हो. वर्तमान में इमरान खान की इस लॉबिंग का मकसद है कि वह ज्यादा से ज्यादा देशों का समर्थन अपने पक्ष में जुटा सकें.



शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनावों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

पंचकूला, 25 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि पंचकूला जिला में हरियाणा विधानसभा 2019 के आम चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिये विभिन्न गतिविधियों में बेहतर समन्वय एवं तालमेल के लिये विभिन्न अधिकारियों को नोडल आॅफिसर नियुक्त किया गया है।

   उपायुक्त ने बताया कि जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल को कानून एवं व्यवस्था और सुरक्षा योजना के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदर्श आचार संहिता के क्रियांवयन एवं परिवहन प्रबंधन तथा मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के लिये अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक को नोडल आॅफिसर नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि चुनावों के प्रशिक्षण प्रबंधन के लिये एचसीएस अधिकारियों ममता शर्मा, राकेश संधु और सुशील कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनावों के लिये अवश्यमंभावी मानवीय संसाधनों के लिये खजाना अधिकारी पंचकूला सुनीता पातड़, ईवीएम प्रबंधन के लिये पंचायतीराज के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, चुनावी सामग्री प्रबंधन के नोडल अधिकारी डीआरओ रामफल को नियुक्त किया गया है। उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्च पर नजर रखने के लिये उप-आबकारी एवं कराधान अधिकारी(बिक्री एवं जीएसटी) नन्हा राम, पर्यवेक्षकों के लिये उप आबकारी एवं कराधान अधिकारी (आबकारी) आरके सिंगला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    मतपत्रों के लिये पंचायतीराज विभाग के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार को मतपत्रों व डमी मतपत्रों के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ब्लाईंड मतदाताओं के लिये मतपत्रों की छपाई के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंप्यूटराईजेशन के लिये डीआईओ सतपाल शर्मा, चुनाव संबंधी शिकायतों एवं हैल्प लाईन के डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, हैल्प लाईन नंबर 1950 के लिये जेडी डीआईसी सचिन यादव को, शिकायत निगरानी कक्ष के लिये एडीए डाॅ ज्योति पाली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मीडिया संवाद के लिये जिला सूचना एवं संपर्क अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सीमा पर तैनात सैनिकों के लिये आॅन लाईन वोटिंग सिस्टम फैस्टिलिटी के लिये कर्नल नरेश और डीआईओ सतपाल शर्मा को नोडल अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन मुस्तैद

पंचकूला, 25 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने विधानसभा चुनावो में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियांवयन के लिये पंचकूला जिला में विभिन्न नाकों का औचक निरीक्षण कर एसएसटी और फ्लाईंग स्कवायर्ड टीमों की कार्य प्रणाली का जायजा लिया।  उपायुक्त ने परवाणु, परवाणु नेशनल हाईवे, टोल प्लाजा, मडावाला आदि नाकों पर टीमों का निरीक्षण कर ड्यूटी मैजिस्ट्रेटों, सुरक्षा कर्मियों, वीडियोग्राफरों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से करें। किसी भी संदिग्ध वाहन की तुरंत चैकिंग करें और अनाधिकृत नकदी, शराब व हथियार की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को तुरंत दें।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने में एसएसटी और फ्लाईंग स्कवायर्ड टीमों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चुनाव लोकतंत्र का धर्म है और इसमें लगे सभी कर्मचारियों का यह दायित्व हैं कि वे अपने कत्र्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभातें हुए लोकतंत्र का पालन करें।  उपायुक्त ने कहा कि वे किसी भी समय किसी भी नाके का औचक निरीक्षण कर सकते है। लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी। 

Awareness Camp on importance of Nutrition for TB patients


Chandigarh.25th Sep, 2019:-

“TB Harega Desh Jitega with Pura Course of TB treatment and proper nutritional support ” said by Dr. G.Dewan, Mission Director cum Director Health Services Chandigarh while distributing Nutritional supplement to  MDR-TB and TB patients at Civil Dispensary, Ramdarbar Chandigarh. He also announced Govt. of India’s Notification of providing Rs. 500/- to every TB patient per month till completion of treatment.

Govt. of India is observing this  month as Poshan Mah i.e. Nutritional Month, in view of this Chandigarh Health Department in collaboration with Rotary Midtown created awareness amongst general public as well as TB patients regarding importance of diet specially patients suffering from Tuberculosis  for rapid recovery.

Nutritional supplement was also distributed to MDR-TB & TB patients by Rotary Midtown. Mr. Salil Bali, President, Rotary Midtown said that Nutritional supplement will be provided every month to MDR-TB & TB patients till the completion of Treatment.

On this occasion,  Dr. Honney Sawhney, Nodal Officer RNTCP Chandigarh generated awarenessregarding  regular and complete treatment.

Rotary Club Midtown delivered lectures on importance of Nutrition for TB patients