Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 27.09.2019

One arrested for possessing illegal liquor

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Ramandeep Singh @ Monti R/o # 38, Village-Hallo Majra, Chandigarh while he was illegally possessing 11 bottles of English wine and total 526 quarters of country made liquor near Shop No. 465, Main Market, Hallo Majra, Chandigarh on 26.09.2019. A case FIR No. 244, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Ravi R/o # 149, New Indira Colony, Mani Majra, Chandigarh, while playing satta at back side of Sharma Karyana Store, NIC, Mani Majra, Chandigarh on 26.09.2019. Total cash Rs. 950/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 215, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 26.09.2019. Later he was released on bail.

Two arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Charanjit Singh @ Sahil R/o Mohalla Kayian, Ward No. 38, Gali No. 2, Nawa Sehar (PB) near Railway Fatak, Mani Majra, Chandigarh and recovered 10 gram heroin from his possession on 26.09.2.019. A case FIR No. 156, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Pritam Morya R/o # 1135, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh near GRRID Building, Sector-31, Chandigarh and recovered 10 gram heroin from his possession on 26.09.2.019. A case FIR No. 245, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested with fake number plate on M/Cycle

Chandigarh Police arrested Harwinder Singh R/o # 1305/10, Ph-11, Mohali (PB) age 26 years, near Paddy Mandi Chowk while he was using fake Registration No. CH-01AV-5032 on Yamaha M/Cycle on 26.09.2019. In this regard, a case FIR No. 338, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

MV Theft

Sachin R/o # 114, Kulana, Hansi, Hisar (HR) reported that unknown person stole away his Verna car No. HR70C-2813 from backside parking, Sector-17, Chandigarh on 25-09-2019. A case FIR No. 305, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Yogesh Saran R/o # 3198 Sector-44/D, Chandigarh reported that unknown person stole away his Bullet M/Cycle No. CH-01BR-6013 parked near his house on the night intervening 21/22-09-2019. A case FIR No. 246, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Karandeep Singh R/o # 1135, Sector-36/C, Chandigarh reported that unknown person stole away his Honda City car No. CH-03W-1358 parked near his residence on the night intervening 21/22-09-2019. A case FIR No. 201, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Sector 56, Chandigarh reported that his daughter age about 16 years has been missing from near her house since 25.09.2019. A case FIR No. 337, U/S 363 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to commit culpable homicide

A case FIR No. 155, U/S 308 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the statement of Kuldeep Singh R/o # 165, Gali No. 8, Shanti Nagar, Mani Majra, Chandigarh who alleged that a person namely Arun R/o Manimajra, Chandigarh beaten/attacked on head of complainant’s brother namely Shiv Parsad near Shivalik Garden, Mani Majra, Chandigarh on 27.05.2019. He was got injured and was admitted in Civil Hospital, Manimajra, Chandigarh and he was later referred to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

27 सितंबर 2019:  कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. कई तरह की समस्याएं सुलझाने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल होने की संभावना भी है. आज आप अपनी बात स्पष्ट रुप से कहने की कोशिश करें. दूसरों की बात भी उतने ही अच्छे से समझने की कोशिश करें. आज आप हर व्यक्ति और अपने कामकाज से कुछ सीखने की कोशिश करें. पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए समय अच्छा है.

Taurus

27 सितंबर 2019:  आपके लिए समय अच्छा हो सकता है. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहें. नई बातें जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं. आज आप किसी को महत्वपूर्ण मामले में कारगर राय दे सकते हैं. पुराने किसी नुकसान की भरपाई हो सकती है. आज फ्रीहोकर काम करें . भाइयों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से मदद मिल सकती है.

Gemini

27 सितंबर 2019:  आज आप खुद की योजना पर भरोसा रखें. पैसों के मामलों में दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं. इन पर बहुत गंभीरता से विचार करें. ऑफिस और बिजनेस में आप दूसरों की देखादेखी कर सकते हैं. करियर, कॉन्टैक्ट्स और इमेज के लिए दिन अच्छा हो सकता है. किसी स्थान से पैसे मिलने का इंतजार रहेगाऔर पैसा मिल भी सकता है. जमीन-जायदाद से फायदे के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट्स को प्रतियोगिताओं में सफलता मिल सकती है. महिलाओं के लिए दिन शुभ है. धन लाभ की भी संभावना है.

Cancer

27 सितंबर 2019:  लोगों से संबंध बढ़ाने के लिहाज से दिन अच्छा है. करियर के बारे में संभावनाएं ज्यादा साफ होती जाएंगी. अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई राज आज आपको पता चल सकता है. आपके प्रस्ताव भी ज्यादातर लोग मान सकते हैं. अपने काम और जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. कामकाज और करियर में आपको बहुतकुछ नई बातें पता चल सकती हैं. करीबी लोगों से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. अचानक धन लाभ से आप खुश हो सकते हैं. परिवार में वातावरण अच्छा रहेगा. बिजनेस में प्रगति के योग हैं.

Leo

27 सितंबर 2019:  . अपने क्षेत्र में दूसरों से आगे निकलने के लिए आप बहुत उत्साहित हो सकते हैं. आप चाहे जितने भी व्यस्त रहें, घर-परिवार के लोगों से फोन पर कॉन्टैक्ट रखें. कुछ महत्वपूर्ण मामलों में अच्छी प्रगति होने की संभावना है. पैसा कमाने का कोई मौका भी आज आपको मिल सकता है. जिससे एक्स्ट्रा इनकम के योगहैं. कोई पार्ट टाइम काम भी आपको मिल सकता है. रोमांस और रिश्तों के मामले में स्थिति पहले से ठीक हो सकती है. मांगलिक कामों में शामिल होने के मौके मिल सकते हैं.

Virgo

27 सितंबर 2019:  आपके लिए समय अच्छा कहा जा सकता है. पैसों से संबंधित परेशानी खत्म होने के योग बन रहे हैं. आज आपकाे किसी खास इंसान से सलाह या मदद भी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आप काफी सक्रिय रहेंगे. आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बातशेयर कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान आसानी से मिलने की संभावना है. किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कर सकते हैं. ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं. जमीन-जायदाद से फायदा हो सकता है.

Libra

27 सितंबर 2019:  किसी खास काम को लेकर आप बहुत उत्साही हो सकते हैं. नए अनुभव मिल सकते हैं. पेशेवर लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. जो भविष्य में आपका करियर बढ़ा सकते हैं. बिजनेस में कोई सौदा करना चाहते हैं, तो इस मामले में आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. आज आप दूसरों को अपनी बात आसानीसे समझने की कोशिश करेंगे. जो काम काफी दिनों से करने की सोच रहे थे, आज आप वो कर सकते हैं. करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश सफल हो सकती है. धार्मिक कामों में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है.

Scorpio

27 सितंबर 2019:  कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. समय आपकेसाथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं.

Sagittarius

27 सितंबर 2019:  कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. कॉन्फिडेंस भी ज्यादा रहेगा. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिलसकते हैं. समय आपके साथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं. विवादों में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

Capricorn

27 सितंबर 2019:  मौका मिले तो थोड़ा आराम कर लें. किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं. निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है.लोगों से बातचीत करेंगे तो कई नए विचार आपके सामने आ सकते हैं. करियर में फायदा होने के योग बन रहे हैं. नई शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. कामकाज बेहतर ढंग से कर पाएंगे. बिजनेस में सफलता मिल सकती है.

Aquarius

27 सितंबर 2019:  कोई कानूनी मामला है, तो उसके बारे में अच्छी खबर मिल सकती है. दोस्तों के साथ कामकाज के लिए प्लानिंग बन सकती है. लोगों के साथ तालमेल बनेगा और मुलाकात भी हो सकती है. गोचर कुंडली के कर्म भाव में चंद्रमा होने से आपको सफलता मिलने के योग बन रहे है. बहुत जल्दी ही आपको कोई यात्राकरनी पड़ सकती है. पुराने निवेश से फायदा होने के योग बन रहे है. ऑफिस में लोग आपकी तारीफ कर सकते हैं. समाज और परिवार में सम्मान मिलने के योग हैं. बड़े लोग आपसे खुश हो सकते हैं.

Pisces

27 सितंबर 2019:  अपने विचार साफ तौर पर रखें. कारोबार में लोग आपसे सहमत होकर आपकी बात भी मान सकते हैं. ऑफिस और बिजनेस के मामले में सफलता वाला दिन हो सकता है. आप कोशिश करेंगे तो किसी खास व्यक्ति को प्रभावित करने में सफल हो सकते हैं. किसी भरोसेमंद दोस्त से मदद लेकर ही कोई कामकरें. किसी के साथ अचानक होने वाली मुलाकात प्रेम संबंधों की शुरुआत करवा सकती है. आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है.

आज का पंचांग

पंचांग 27 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः 07.32 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 01.05 तक, 

योगः शुभ रात्रि 12.40 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.15, 

सूर्यास्तः 06.08 बजे।

नोटः आज चतुर्दशी का श्राद्ध है। चतुर्दशी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

शरद यादव को ईडी के सम्मन से महाराष्ट्र की राजनीति गर्मायी

ऐसे समय जब महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और प्रमुख दलों के मुखिया विधान सभा में उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। ठीक ऐसे व्यस्त समय देश के रक्षा एवं कृषि मंत्री और तीन बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके शरदचंद्र गोविंदराव पवार महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले में अपना नाम आने से सकते में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से बैंक घोटाले में पवार, उनके भतीजे अजित पवार और जयंत पाटिल समेत 70 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने से महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान आ गया है।

  • महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में कथित अनियमितताओं में एनसीपी चीफ शरद पवार की बढ़ीं मुश्किलें
  • पवार सहित 75 नेताओं के खिलाफ NABARD की तरफ से 2010 में तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर जांच
  • शरद पवार और MSC बैंक में 2001 से 2017 के बीच रहे पूर्व डायरेक्टरों से अब पूछताछ की तैयारी में ED

नयी दिल्ली :

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में कथित अनियमितताओं में एनसीपी चीफ शरद पवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक ईडी ने नाबार्ड की रिपोर्ट पर शरद पवार के खिलाफ मामला बना लिया है. बताया जा रहा है कि शरद पवार सहित 75 नेताओं के खिलाफ नाबार्ड की तरफ से 2010 में तैयार की गई एक रिपोर्ट के आधार पर ईडी जांच कर रही है. शरद पवार और महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 2001 से 2017 के बीच रहे पूर्व डायरेक्टरों से अब ईडी पूछताछ की तैयारी में है.

उधर बीजेपी ने भी एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर कार्टून के जरिए तंज कसा है. शरद पवार पर महाराष्ट्र स्टेट को आपरेटिव बैंक घोटाले में ईडी के शिकंजे पर महाराष्ट्र बीजेपी ने यह हमला किया है. बीजेपी द्वारा पवार पर यह सियासी हमला सोशल मीडिया के जरिए किया गया है. बीजेपी ने कार्टून के जरिए पवार को फिल्म स्टार संजय दत्त की फिल्म के डायलॉग की याद दिलाई है. जिसमें कहा गया है, ‘बहुत कुछ लाइफ में कभी पहली बार ही होता है.’ बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर अपलोड हुआ यह कार्टून वायरल हो रहा है.

आपको याद दिला दें कि पिछले दिनों बीजेपी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और शरद पवार का नाम उछाला था. पाकिस्तान प्रेम पर तंज कसते हुए बीजेपी ने शरद पवार को पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम जैसे समर्थकों की मदद से पाकिस्तान में चुनाव लड़ने और पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की सलाह दी थी. गौरतलब है कि सूबे में विधानसभा चुनाव हैं और सोशल मीडिया पर सियासी जंग तेज हो गई है. वहीं दूसरी ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने पर कहा है कि मैं जांच में सहयोग करूंगा और 27 सितंबर को ईडी दफ्तर जाऊंगा.

“Knowledge gives us humility” Subodh Jaiswal, DGP Maharashtra

Today students of Panjab University were obliged to have Mr. Subodh
Kumar Jaiswal, Director General of police, Maharashtra, amongst us. He
is an alum of UBS and was earlier the commissioner of police, Brihan
Mumbai. He is also been additional secretary with Research and
Analysis wing (RA&W), an external intelligence agency for nine years.
In all, he has an experience of over 34 years in the Police
Department.

He started on a very humble note by recalling his college days here at
UBS. He narrated the journey of his life from Sindri, a district of
Dhanbad, to the Director General of Police. As per him, “Knowledge
gives us humility”. This line is so simple yet so deep that at times
we fail to realise its importance.

The learning that we got from his words of wisdom were “A person must
have a) Integrity. b) Professionalism c) Desire to excel. If you don’t
set an example, you cannot be a leader. You should excel in whatever
you do in order to achieve success”.

One of the most important things for a B-school is to learn
networking. Mr. Jaiswal enlightened us that real networking is to
cherish friendship and make good friends, something that people
involved in competition often forget.

Him being a voracious reader was quite evident from his diverse
knowledge which as per him helps in the long run. In a nutshell, it
was an interactive session in which he not only shared this knowledge
and wisdom but also his plethora of experience.

चुनाव सामग्री प्रकाशित करते समय सामग्री के नीचे प्रकाशक का नाम स्पष्ट रूप से लिखना होगा: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

पंचकूला, 26 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में स्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिये है कि उन्हें किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री प्रकाशित करते समय सामग्री के नीचे प्रकाशक का नाम स्पष्ट रूप से लिखना होगा।

  उन्होंने बताया कि पिं्रटिंग प्रेस संचालक को चुनाव संबंधित छापी गई प्रत्येक सामग्री की एक प्रति उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करवानी होगी। यह प्रति रिप्रजैंटटिव आॅफ पिपल एक्ट धारा-127ए(2) के तहत जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अवेहलना करने पर संबंधित प्रिंटिंग प्रेस संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी और उसका लाईंसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।

  विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी उम्मीदवार या राजनैतिक पार्टियों द्वारा विज्ञापन सामग्री को पिं्रट अथवा इलैक्ट्रानिक मीडिया में छपवाने या प्रसारण करवाने से पहले मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिट्ररिंग कमेटी से सर्टिफिकेट प्राप्त करने होंगे। उन्होंने बताया कि विज्ञापन में सामप्रदायिक, गैर कानूनी, जाति, भाषा और राष्ट्र विरोधी सामग्री का प्रयोग नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। ऐसे विज्ञापनों की जांच के लिये जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिट्ररिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी इस कमेटी के अध्यक्ष है और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। इस कमेटी के समक्ष स्थानीय उम्मीदवार विज्ञापन सर्टिफिकेशन के लिये आवेदन कर सकता हैं। यदि उम्मीदवार जिला स्तर की कमेटी के किसी निर्णय से असंतुष्ट हो तो वह राज्य स्तरीय समिति में इसकी अपील भी कर सकता है। 

Annual Fresher’s Meet at AHVA, PU

Chandigarh September 26, 2019

      The Department of Art History and Visual Arts (AHVA), Panjab University, Chandigarh organized its annual fresher’s meet at the department.  The faculty, staff and the students interacted and spoke about ways to promote the subject. The students selected Mr. & Miss Fresher. Mr. Fresher Sukhjit Sharma, Miss Fresher Kajal. The Chairperson Dr. Tirthankar Bhattacharya addressed the group and upraised them about the necessity to have a no plastic campus and the importance of art in the society.

PU Results

Chandigarh September 26, 2019

              It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

1.      B.Sc (Hons.) Microbiology-2nd Semester,May-19
2.      B.Pharmacy-1st Semester,May-19
3.      B.Sc(H.S) Physics-4th Semester,May-19
4.      LLM(One Year ) course-2nd Semester,May-19
5.      LLM (Two Year) course-2nd Semester,May-19
6.      LLM (Two Year) course-4th Semester,May-19

        The students are advised to see their result in their respective
Departments/Colleges/University website.

UILS, PU organises Avant Garde Intra-Department Debate Competition 2019

Chandigarh September 26, 2019

            The Literary Society of University Institute of Legal Studies, Panjab University, Chandigarh, under the able guidance of Dr. Sasha and Dr. Chanchal Narang conducted an Intra-Department Debate Competition under Avant Garde 2019, the annual literary fest of the Department on 25th and 26th of September, 2019. 

            The Intra-department debate competition, aimed at helping the students with their verbal skills and the art of persuasion as well as allowing them to showcase their debating fervour, saw the earnest participation of 20 teams throughout the department. The medium of speech for the debate was English. The preliminary rounds were conducted on 25th September 2019 with the top 6 teams progressing to the finals. Motion of the House for the preliminary rounds was ‘This House believes that only private institutes can provide quality education’. The preliminary rounds were judged by nine senior teachers of the department.

            On 26th September 2019, the top 6 teams from the preliminary rounds contested for the much coveted running trophy of the UILS annual debate competition. Motion of the House for the Final Round was ‘This House believes that Vegetarianism should be made mandatory’. The final round saw a fierce competition among the top 6 teams for the pinnacle. Finals were judged by the accomplished mind of Dr. Rajinder Kaur.

            The team of Surner Singh and Sehaj was adjudged as the winner, the team of Kashish Aggarwal and Ekamjot Kaur was awarded the trophy of the first runners-up while the team of Abhishek Bindal and Jainender Singh Kataria was adjudged as the second runners-up.  

            The esteemed judges shared their thoughts with students and provided them with some valuable tips on debating and rhetorical speech. They congratulated all the winners and encouraged all the participants for their future endeavours. Overall, the event turned out to be a great learning experience for all the participants as well as the volunteers.

4th Pran Nath Vohra Oration held at PU

Chandigarh September 26, 2019

            The Department of Chemistry, Panjab University organized the 4th Pran Nath Vohra Oration & award ceremony, here today as a tribute to the distinguished alumnus of the department, late Dr. Pran Nath Vohra (1919-2004). The Oration was delivered by Padma Vibhushan Prof. Rajagopala Chidambaram, DAE-Homi Bhabha Professor at Bhabha Atomic Research Center. He is an internationally acclaimed physicist who is known for his integral role in India’s Nuclear weapons program. Prof. Chidambram has represented and led both the teams who conducted Nuclear Tests during Pokharan I (1974) and Pokharan II (1998). Besides this, Prof. Chidambaram has served on many prestigious positions in Federal Government of India as Principal Scientific Advisor and as Chairman, Atomic Energy Commission. He is the former director of Bhabha Atomic Research Centre (BARC) and has served as chairman of the board of Governors of International Atomic Energy Agency. He was also a member of the Commission of Eminent Persons appointed by the Director-General, IAEA, in 2008 to prepare a report on “The Role of the IAEA to 2020 and Beyond”.

            Well known for his contributions to National defence and Energy security to India, Prof. Chidambaram in his talk emphasised on the need to increase the utility of all the energy sources including nuclear energy in uplifting the energy production in India. He emphasised on the fact that the development of nation and upgradation of its Defence and Security go hand in hand and are meaningless if done alone. Prof. Chidambaram talked about the need of increasing the energy production by 6 to 8 times of the present energy production in India. He specifically pressed on the importance of Women literacy in achieving all-round development of the nation as this factor alone plays a key role in defining GNI per capita of the nation. He reminded all scientists, especially young chemists and researchers to adopt a path to sustainability in their future scientific endeavours and suggested to explore the scientific potential of sharp minds throughout the country and focussed on inter-institute collaborations to achieve the desired goals. Prof. G.R. Chaudhary, Convener, Pran Nath Vohra Trust Fund concluded the function with his vote of thanks.

            Prof. Chidambaram’s other prominent awards are the Distinguished Alumnus Award of the Indian Institute of Science (1991), the C.V. Raman Birth Centenary Award of the Indian Science Congress Association (1995), the Distinguished Materials Scientist of the Year Award of the Materials Research Society of India (1996), the R.D. Birla Award of the Indian Physics Association (1996), the H. K. Forodia Award for Excellence in S & T (1998), the Hari Om Prerit Senior Scientist Award (2000), the Meghnad Saha Medal of the Indian National Science Academy (2002), the INS Homi Bhabha Lifetime Achievement Award of the Indian Nuclear Society (2006), the Life Time Contribution Award in Engineering (2009) from Indian National Academy of Engineering, the C.V. Raman Medal of the Indian National Science Academy. Prof. Chidambaram is a Fellow of all the science Academies in India and the Third World Academy of Science (TWAS), Trieste (Italy).