पाक समर्थक तुर्की को भारत का कूटनीतिक जवाब

. तुर्की वैसे तो भारत को भी अपना मित्र राष्ट्र कहता है लेकिन अहम वैश्विक मंचों पर वह लगातार पाकिस्तान की भाषा बोलता है। कश्मीर पर तो खास तौर पर वह हर मंच पर पाकिस्तान के समर्थन में होता है। यही नहीं परमाणु ईंधन आपूर्तिकर्ता देशों के प्रतिष्ठित संगठन (एनएसजी) में भारत को प्रवेश देने का भी वह इस तर्ज पर विरोध करता रहा है कि पाकिस्तान को भी इसका सदस्य बनाया जाना चाहिए।
. आर्मेनिया और साइप्रस तुर्की के पड़ोसी देश हैं और इनके बीच ऐतिहासिक दुश्मनी है। अब मोदी ने इन दोनो देशों को आश्वस्त किया है कि उनके साथ द्विपक्षीय रिश्तों को नया आयाम दिया जाएगा।

चंडीगढ़:

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तयीप एर्दोगन संयुक्त राष्ट्र में बेशक खुले तौर पर भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के समर्थन में नजर आए, मगर भारत चुपचाप उसके तीन धुर विरोधी पड़ोसी देश व दमदार प्रतिद्वंद्वी साइप्रस, आर्मेनिया और ग्रीस के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है. इस तरह पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की को भारत ने कूटनीतिक तरीके करारा जवाब दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण के बाद साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासीद से मुलाकात की. इस देश ने स्वतंत्रता, संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और साइप्रस गणराज्य की एकता के लिए भारत का लगातार समर्थन किया है. भारत का यह कदम महत्वपूर्ण है, क्योंकि 1974 में तुर्की के आक्रमण में पूर्वी भूमध्यसागरीय द्वीप विभाजित हो गया था, जिसमें अंकारा ने इसके उत्तरी भाग पर कब्जा कर रखा है. तुर्की ने टर्किश रिपब्लिक ऑफ नॉर्दर्न साइप्रस (टीआरएनसी) की स्थापना की है, जिससे इन दोनों पक्षों के बीच एक लंबे सैन्य गतिरोध की शुरुआत हुई.

आर्मेनिया भारत सरकार से भी कई बार आग्रह कर चुका है कि वह आर्मेनिया नरसंहार को लेकर एक प्रस्ताव संसद में पारित करवाये। तुर्की को दबाव में लाने के लिए यह विकल्प अभी भारत के पास है।

टीआरएनसी को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली हुई है और इसके तुर्की के साथ महज राजनयिक संबंध हैं. एर्दोगन ने उत्तरी साइप्रस में तैनात 30 हजार से अधिक सैनिकों को वापस लेने से इनकार कर दिया है. मोदी ने शुक्रवार को ग्रीक के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस से भी मुलाकात की. बैठक के बाद, मोदी ने ट्वीट किया, “ग्रीस के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का अवसर मिला. भारत-ग्रीस संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं. हम व्यापार के साथ-साथ अपने नागरिकों के लाभ के लिए आपस में लोगों के संबंधों को भी बढ़ाने के लिए काम करेंगे.”

इसके अलावा, मोदी ने अपने आर्मेनिया के समकक्ष निकोल पशिनयान से भी मुलाकात की. इस देश की सीमा तुर्की के साथ लगती है और दोनों देशों के बीच भी अच्छे संबंध नहीं रहे हैं. आर्मेनिया के लोग 1915 में तुर्की साम्राज्य द्वारा अपने लाखों नागरिकों के संहार को माफ नहीं कर पाए हैं. तुर्की सरकार ने हालांकि इस बात से इनकार किया है कि कभी कोई नरसंहार हुआ था. मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान से व्यापक विचार-विमर्श हुआ. हमने प्रौद्योगिकी, फार्मा और कृषि आधारित उद्योगों से जुड़े पहलुओं पर भारत-आर्मेनिया सहयोग का विस्तार करने के बारे में बात की. प्रधानमंत्री निकोल ने आर्मेनिया में भारतीय फिल्मों, संगीत और योग की लोकप्रियता का भी उल्लेख किया.”

साइप्रस लगातार तुर्की पर आरोप लगाता है कि वह उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है और आतंकवाद को बढ़ावा देता है। मोदी और एंस्टासिएड्स के बीच अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर भी बातचीत हुई है। तुर्की के लिए यह संदेश काफी है कि भारत साइप्रस और आर्मेनिया के साथ अपने रिश्तों को प्रगाढ़ करने को तैयार है। 

तुर्की के साथ तीनों देशों की गहरी दुश्मनी के मद्देनजर इन नेताओं के साथ मोदी की बैठकों का काफी महत्व माना जा रहा है. यह अंकारा का इस्लामाबाद का साथ देते हुए भारत के खिलाफ होने की परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए एक स्पष्ट व महत्वपूर्ण कदम है.

कांग्रेस केअसरदार उम्मीद्वारों की चयन प्रक्रिया तेज : कुमारी सैलजा

दावेदारों की बड़ी फौज,  90 सीटों के लिए 1200 ने किया है आवेदन
कांग्रेस पार्टी के लिए हरेक सीट है महत्वपूर्ण
जीतने वाले उम्मीद्वारों को ही कांग्रेस उतारेगी मैदान में 

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस पार्टी चयन की कठिन प्रक्रिया से गुजर रही है। इसके लिए राजधानी के गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित कांग्रेस के वाररुम में स्क्रिनिंग कमेटी के वरिष्ठ नेता गहन मशविरा करते रहे। स्क्रिनिंग कमेटी की लंबी चली मैराथन बैठक में कांग्रेस महासचिव गुलाम नवी आजाद, स्क्रिनिंग कमेटी के सदस्य मधुसूदन मिस्त्री, देवेन्द्र यादव, दीपा दासमुंशी, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और विधायक दल नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा शामिल रहे।

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि इस बार जीत की सुनिश्चतता वाले उम्मीद्वारों को ही मैदान में उतारा जाएगा। इस चयन के लिए हरसंभव मेहनत की जा रही है। ताकि मनोहर लाल की सरकार की नाकामियों से हाहाकार कर रही जनता के आगे कांग्रेस का उम्मीद्वार का मजबूत विकल्प पेश किया जा सके। इसके लिए हरेक सीट पर मेहनत की जा रही है। कांग्रेस पार्टी के लिए उत्साहजनक बात है कि उसके पास उम्मीद्वारी के मानदंड पर खरे उतरने वाले आवेदकों की लंबी फेहरिस्त है।

स्क्रिनिंग कमेटी की यह बैठक प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा की अगुवाई में प्रदेश चुनाव समिति सेचयनित उम्मीद्वारों पर फैसला लेने के लिए हो रही है।

प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि जल्द ही हाईकमान की स्वीकृति के साथ ही उम्मीद्वारों की सूची जारी कर दी जाएगी। ताकि उम्मीद्वार नामांकन करने के साथ जनता के बीच खुद को पेश कर पाएं।

उम्मीद्वारों के नाम तय करने के लिए शनिवार को स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक शुरु हो गई।यह बैठक रविवार को जारी रहनी है। इसमें से तय नामों पर सोमवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम मुहर लगनी है।

हर सीट पर दावेदारों की फौज

इस बार राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर दावेदारों की बड़ी फौज है। 90 विधानसभाओं से इस बार 1200 उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। हर सीट पर राज्य चुनाव समिति को उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए कड़ी कसरत करनी पड़ रही है।

 चुनाव समिति की चेयरपर्सन एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा यह पहले ही कह  चुकी हैं कि इस बार कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव में युवाओं व महिलाओं को ज्यादा मौका देगी। काफी हद तक मौजूदा विधायकों के भी मैदान में उतारने पर सहमति बन चुकी है। हर विधानसभा सीट से आए आवेदनों पर गहन मंथन हो रहा है। उम्मीदवारों की काबिलयत के साथ उसके अनुभव का भी विश्लेषण किया जा रहा है। जनता के बीच असरदार तरीके से अपनी बात रखने वाले उम्मीदवारों के भी हर पहलु की परख हो रही है। इसके बाद ही सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

प्रचार में जनविरोधी नीतियों पर होगा वार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस सरकार की नाकामियों को अपना हथियार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार ने जनता से लंबे चौड़े वायदों की सूची जारी की थी। मगर अब सरकार उन वायदों को लेकर कोई बात नहीं करती। पांच साल में न युवाओं को रोजगार मिला न ही किसानों को उनकी फसलों के जायज दाम। सिर्फ कोरी घोषणाओं से ही हर वर्ग का सरकार ने पेट भरने का प्रयास किया है। सैलजा ने कहा कि जनता बेरोजगारी व भूखमरी की शिकार हो रही है। मगर सरकार विकास के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए हर वर्ग को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य सरकार की इस जनविरोधी नीति को ही जनता के बीच असरदार तरीके से रखेगी ताकि इस बार मतदान करते समय जनता भ्रमित न हो।

वही वायदा करेंगे जो पूरा हो सके

राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव के लिए जनता के सुझावों से कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हो रहा है। इसमें जनता से वही वायदे किए जाएंगे जो कि पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के लिए कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से सुझाव मांगे थे। हर वर्ग के हजारों लोगों ने घोषणापत्र के लिए अपने सुझाव दिए हैं। अब पार्टी उन सुझावों की समीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि आए सुझावों में उन्हीं वायदों को घोषणा पत्र में जगह मिलेगी जो कि हम पूरे कर सकें। उन्होंने प्रदेश की जनता से भी आग्रह किया इस बार वे झूठी सरकार के बहकावे में न आएं। खुलकर कांग्रेस को अपना समर्थन दें ताकि आपको पारदर्शी सरकार मिल सके।

Suprise check on Sweet Shops by Food Safety Officers

Chandigarh.28th  September,2019.

In view of the coming festival season, a joint team of Food Safety Officers conducted a surprise check on sweet shops situated in Village Bhagwanpura village Kishagarh and Daddu majra colony of Chandigarh.

2 shops were challaned for unhygienic conditions and 3 samples of khoya and gulab jamun were also taken. Total 60kgs of burfi laddo patisa chutney noodles sugar syrup and gulab jamun were destroyed which were found exposed to dust and flies and having mould growth.

जिला पंचकूल के ब्लाॅक पिंजौर की ओर से पोषण मेला आयोजित किया गया

पंचकूला, 28 सितंबर-

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचकूल के ब्लाॅक पिंजौर की ओर से पोषण मेला आयोजित किया गया जिसमें रंगोली, व्यंजन, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट तथा मेहंदी इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।

इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों को पोष्टिक आहार लेने के प्रति जागरूक किया गया। पोषण मेला में छोटे बच्चों द्वारा पोष्टिक आहार पर कविता सुनाई गई तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की गई। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी तथा मोरनी की महिलाओं व बच्चीयों ने बढ-चढ कर भाग लिया।

आश्विन नवरात्र मेला 29 सितंबर से 7 अक्तूबर

श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर पर लगने वाले नवरात्र मेलो के सभी प्रबंध पूरे-उपायुक्त

पंचकूला, 28 सितंबर-

29 सितंबर से 7 अक्तूबर तक चलने वाले आश्विन नवरात्र मेला के आयोजन के लिए श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका में सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मेले में व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के साथ साथ दोनों स्थानों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है। 

उपायुक्त ने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देने और पाॅलिथीन का प्रयोग रोकने के लिये अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये है। मेले के दौरा पाॅलीथिन का प्रयोग करने, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, बेचे जा रहे पदार्थों के नापतोल के मामले में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर अथवा आदेशों की उल्लंघना पर नियमानुसार कार्रवाही करने के लिये भी कहा गया है। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया है कि वे सफाई व्यवस्था बनाये रखने में मेला प्रशासन का सहयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मंदिर में आने जाने के लिये तीन-तीन रास्ते बनाये गये है ताकि दर्शन के समय अधिक भीड़ न हो और श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से माथा टेक सके। हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सी.टी.यू. द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसेें चलाई जायेंगी। श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एस. यादव ने बताया कि यात्रियांे कि सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। नगर निगम द्वारा मोबाईल शौचालयांे के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला परिसर में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है।

  उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थय विभाग द्वारा मोबाईल डिस्पेंसरी की सुविधा रखी गई है तथा मेला परिसर में प्रतिदिन फोगिंग भी करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 तथा सेक्टर 4 एमडीसी की डिस्पेंसरी में 6-6 अतिरिक्त बैड लगाने के लिए भी निर्देश दिये गए हैं। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना एवंज न संपर्क विभाग की ओर से सूचना केन्द्र भी स्थापित किया गया है। 

Happy Hearts Healthy Hearts Campaign at PU

Chandigarh September 28, 2019

            University Institute of Applied Management Sciences(UIAMS), in association with NSS Panjab University and Ojas Super Specialty Hospital Panchkula, organised ‘Happy Hearts Healthy Hearts Campaign’ at Panjab University Campus as a part of World Heart Day Celebrations. The theme of this year’s World Heart Day focuses on three important and pertinent aspects of cardiovascular health, and that is promotion of physical activity, healthy diet habits, and to create awareness against smoking.

            The Campaign was inaugurated at UIAMS premises, by Professor Shankarji Jha, Dean University Instructions along with Professor Upasana Joshi Sethi, Director UIAMS, and Professor Navdeep Sharma, Coordinator NSS. Professor Jha appreciated the students for being part of the world heart day celebrations, and apprised them of the importance of ancient Indian values of following a disciplined life. The dignitaries and NSS program officers then flagged off the Quit Smoking Rally in which around 175 students from various departments of Panjab University took part. The students showcased the placards to spread awareness about the ill-effects of smoking, both on heart and on other organs of the body. The rally culminated at Student Centre in north campus, where a twenty minute aerobic exercise session was held in which the students, NSS program officers, Ojas hospital team, and faculty members of UIAMS took part.

            This session was guided by four volunteers from Hamari Kaksha, a non-profit organization based in Chandigarh, which provides education to underprivileged children and their mothers.

            This was followed by an educative talk on heart health by Dr.Anurag Sharma, Director and Chief Cardiologist, Ojas super specialty Hospital, Panchkula. 

            Dr.Anurag highlighted the importance of healthy diet, physical activity, and good sleep hygiene to keep heart healthy for a longer period. He also conveyed an important message, which is to avoid smoking and alcohol, as these are the major cause of most of the chronic diseases in later life, notably heart disease, stroke and cancer. He also stressed the importance of cultivating habits amongst the young students, as this is the best way to keep oneself stress free. At the end of the session, health diet snacks were distributed to all the students to bring in the awareness about ill effects of junk food and to promote healthy food choices.

PU Senate Meeting

Chandigarh September 28, 2019

As per the directions of Hon’ble Punjab and Haryana High Court, the Senate of Panjab University today considered the Agenda Item C-7 of Senate Meeting dated 22.08.2019, regarding extension in the term of appointment of Dean Student Welfare, Dean Student Welfare (Women) and Associate Dean Student Welfare.

Prof. Raj Kumar, the Vice Chancellor, P.U., stated that, respecting the opinion and sentiments, emotions of the House, and also keeping in mind the best interests of the institution, the following was approved unanimously by the House:

“That the recommendations of the Syndicate that Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare, Prof. Neena Capalash, Dean Student Welfare (Women) and Prof. Ranjan Kumar, Associate Dean Student Welfare, be given extension in their term of appointment for one more year, i.e.  up to 31.05.2020”.

सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने इनेलो छोड़ भाजपा का दामन थमा

दिनांक 28 सिंतबर, 2019

गांव महादेवपुर में विधायक ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार और भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की उपस्थिति में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने इंडियन नेशनल लोकदल को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा ।

पंचकूला के अंतर्गत पड़ने वाले गाँव महादेवपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने  मो. सलीम की अगुआई में इंडियन नेशनल लोकदल को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और विधायक ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा गाँव में करवाए गए विभिन्न कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

इस कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में जनता के विकास के लिए कई योजनाएं लाई गई जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को अपनाते हुए पंचकूला के प्रत्येक गांव में लाखों रुपए के विकास कार्य करवाए हैं भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो बिना किसी भेदभाव के सभी को एक साथ लेकर चलती है और चलती रहेगी ।

कार्यक्रम के दौरान गांव के पूर्व सरपंच कमलू दीन और पूर्व सरपंच अली ने गांव में कब्रिस्तान की जगह दिलाने के लिए एवं गांव अन्य विकास कार्य करवाने के लिए विधायक ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया ।

 इस अवसर पर पंचकूला भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, युवराज कौशिक, अमित गुप्ता, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, संदीप यादव, शमशेर सिंह, जसवंत सिंह, शेरा आदि अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और सलीम, कमल दीन , शफी मोहम्मद, दीन मोहम्मद, गफ्फार मोहम्मद, इस्माइल, शेर मोहम्मद, नसीर उद्दीन, मेहर दीन, गौतम, सहादत अली, मुस्ताक हमीद, आदि लोगों ने भाजपा का दामन थामा ।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 28.09.2019

One arrested for possessing illegal liquor

          Crime Branch of Chandigarh Police arrested Deepak Sood R/o Mehazm Dhaba, Boileaugany, Shimla (HP) age 48 yrs while he was illegally possessing 10 boxes of English wine (12 bottles each) and 155 boxes of Beer (12 bottles each) carried in Tata 407 No. HP10A2497 near Fun Republic light point, Chandigarh on 27.09.2019. A case FIR No. 157, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Four arrested for consuming liquor at public place

          Four different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-IT Park & PS-31, Chandigarh against four person who were arrested while consuming liquor at different public places on 27.09.2019. Later they were released on bail.

MV Theft

A girl resident of Sector 10, Chandigarh reported that unknown person stole away her Activa Scooter No. CH01AH-4384 parked near Car Washing, Elante Mall, Chandigarh on 22-09-2019. A case FIR No. 265, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sukhpreet R/o # 633/3, Sector-40A, Chandigarh reported that unknown person stole away his Splender M/Cycle No. PB37H-4384 parked near his house on 23-09-2019. A case FIR No. 339, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 194, U/S 147, 149, 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Parwinder Singh R/o Village Katora, Ferozepur, (PB) who alleged that Sanjeev Chaudhary, Sumit @ Rahul, Vinod Dahiya, Ravinder Gill, Akash Chaudhary, Anant Chaudhary and Pardeep Jaglan all quarreled and beaten complainant and his friends near Chemistry to Physics Canteen, Panjab University, Sector 14, Chandigarh on 27.09.2019. Complainant and his friend Krishan got injured and admitted in GH-16, Chandigarh for treatment. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 195, U/S 147, 149, 323, 341, 379, 356 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Adeshveer Singh R/o # 1671, Sector 33D, Chandigarh who alleged that Deven Sharma, Saurabh Ghai, Sahaj Sidharana, Gurwinder Mand, Jasmeet Singh, Sidharth Midha all quarreled and beaten complainant and his friends with sticks near DAV School, Sector 15, Chandigarh on 27.09.2019. Complainant further alleged that they also broken glasses of car of his friend and also took away chain of complainant. Complainant and his friends Arpit & Chakshu got injured and admitted in GH-16, Chandigarh for treatment. Investigation of case is in progress.

सिंचाई विभाग स्वयं भी घग्घर नदी की धार पर हुए अतिक्रमण से है अनभिज्ञ! आर टी आई से हुआ खुलासा

बेशक सिंचाई विभाग द्वारा लाखो करोड़ो रूपये घग्घर नदी की खुदाई व तटबंधों की मजबूती के लिए खर्च कर दिए जाते है लेकिन सिंचाई विभाग को यह भी पता नही की घग्घर नदी की धार कुल कितने फिट चौड़ी है तथा इस कि सिरसा से राजस्थान के साइफन तक कुल लम्बाई कितने किलोमीटर है तथा इस दूरी में कितनी दूर पर घग्घर नदी की धार पर किसानों ने अतिक्रमण कर रखा है

एलनाबाद 27 सितम्बर (सुरेंद्र सरदाना )

घग्घर नदी सिरसा जिला के किसानों की जीवनदायिनी मानी जाती है क्यो की यह जिला धान का कटोरा कहा जाता है और धान उत्पादन के लिए भरपूर मात्रा में पानी की जरूरत रहती है .ऐसे में घग्घर नदी जो कि शिवालिक की पहाड़ियों से निकलती है ओर बरसात के दिनों में शिल्ट युक्त बरसाती पानी से लबरेज रहती है और किसानों को पानी की आपूर्ति करती है .इस पानी से कोई जान माल का नुकसान न हो और किसानों की फसल का भी नुकसान न हो इस के लिए सरकार द्वारा घग्घर नदी की धार की खुदाई के लिए व तटबंधों की मजबूती के लिए हर वर्ष लाखो रुपए खर्च करती है जो कि सिंचाई विभाग द्वारा खर्च किया जाता है . अब पते की बात यह है कि बेशक सिंचाई विभाग द्वारा लाखो करोड़ो रूपये घग्घर नदी की खुदाई व तटबंधों की मजबूती के लिए खर्च कर दिए जाते है लेकिन सिंचाई विभाग को यह भी पता नही की घग्घर नदी की धार कुल कितने फिट चौड़ी है तथा इस कि सिरसा से राजस्थान के साइफन तक कुल लम्बाई कितने किलोमीटर है तथा इस दूरी में कितनी दूर पर घग्घर नदी की धार पर किसानों ने अतिक्रमण कर रखा है .इस बात का खुलासा शहर की सामाजिक संस्था सूचना का अधिकार जागृति मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सरदाना अधिवक्ता द्वारा सिंचाई विभाग द्वारा मांगी एक आर टी आई से हुआ है.
गौरतलब है कि उपरोक्त संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सरदाना अधिवक्ता ने एक्स ई इन सिंचाई विभाग से सूचना का अधिकार अधिनयम 2005 के सेक्शन 6 के तहत यह जानकारी मांगी की सिरसा से राजस्थान के साइफन तक रिकार्ड के अनुसार घग्घर नदी कितने किलोमीटर लम्बी है तथा इस के बीच मे बनी धार की चौड़ाई (जिस में पानी चलता है )कितनी चौड़ी है व तथा मौका पर यह चौड़ाई कितने फूट है तथा कितने फूट चौड़ाई पर किसानों ने अतिक्रमण किया हुआ है .तथा यह जांच अंतिम बार कौन से वर्ष में हुई ? जवाब में सिंचाई विभाग ने आवरण डालते हुए बताया कि यह प्राकृतिक स्त्रोत है यह बदलती रहती है और इस अतिक्रमण की जानकारी रिवेन्यू विभाग के जिम्मे लगा दिया है .

दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि सिंचाई विभाग इस जानकारी से बिल्कुल ही अनभिज्ञ है .चूंकि कुछ किसानों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 30 या 40 वर्षों से तो उन के द्वारा नदी की यह धार मौका पर आज जहाँ है वही देखी जा रही है .क्यो की इस कि मिट्टी पत्थर की तरह पकी है जो कि अपना रुख नही बदलती .

स्पष्ट होता है कि सिंचाई विभाग को जब घग्घर के क्षेत्राधिकार की जानकारी नही है तो ऐसे में घग्घर का वार्षिक बजट सिंचाई विभाग किस तरह खर्च किया जाता है हम इस का अंदाज़ा सहज लगा सकते है