पित्रपक्ष 2019

नई दिल्लीः भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन कृष्णपक्ष अमावस्या तक के सोलह दिनों को पितृपक्ष कहते हैं. इस दौरान जिस तिथि में पूर्वजों या परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होती है, उसी तिथि को पितृपक्ष में उनका श्राद्ध किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष में अपने पितरों का जो भी व्यक्ति अपनी शक्ति सामर्थ्य के अनुरूप शास्त्र विधि से श्रद्धापूर्वक श्राद्ध करता है, उसे सभी दोषों से मुक्ति मिलती है और घर-परिवार, व्यवसाय और आजीविका में हमेशा उन्नति होती है. पितृ दोष के अनेक कारण होते हैं, जिसमें परिवार में किसी की अकाल मृत्यु होने से, मरने के बाद माता-पिता का उचित ढंग से क्रियाकर्म और श्राद्ध नहीं करने से और उनका वार्षिक श्राद्ध न करने से पितरों को दोष लगता है.

अगर परिवार के किसी सदस्य की अकाल मृत्यु हुई हो तो पितृ दोष के निवारण के लिए शास्त्रीय विधि के अनुसार उसकी आत्म शांति के लिए किसी पवित्र तीर्थ स्थान पर श्राद्ध करवाना चाहिए. प्रतिवर्ष पितृपक्ष में अपने पूर्वजों का श्राद्ध, तर्पण जरूर करना चाहिए. भाद्रपद पूर्णिमा श्राद्ध से श्राद्ध पक्ष शुरू होता है, प्रथम दिन के श्राद्ध को प्रतिपदा श्राद्ध कहा जाता है. प्रतिपदा श्राद्ध में जिस भी व्यक्ति की मृत्यु प्रतिपदा तिथि (शुक्ल पक्ष या कृष्ण पक्ष) के दिन होती हैं उनका श्राद्ध इसी दिन किया जाता है.

तर्पण के लिए सामग्री
श्राद्ध में तर्पण करने के लिए तिल, जल, चावल, कुशा, गंगाजल आदि का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. वहीं केला, सफेद पुष्प, उड़द, गाय के दूध,  घी, खीर, स्वांक के चावल, जौ, मूंग, गन्ना से किए गए श्राद्ध से पितर प्रसन्न होते हैं. श्राद्ध के दौरान तुलसी, आम और पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और सूर्यदेवता को सूर्योदय के समय अर्ध्य देना न भूलें.

पाकिस्तान के पूर्व विधायक ने भारत से मांगी ‘राजनैतिक शरण’

एक तथ्य जो अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर बार-बार उजागर होता है कि पाकिस्तान बार-बार अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गारंटी देने में विफल रहा है।पाकिस्तान से भागे भारत से राजनैतिक शरण मांगने वाले कुमार ने प्रधान मंत्री मोदी से अपील कि है कि वह पाकिस्तान के हिन्दू एवं सिक्ख समुदाय के लोगों को भारत में पुनर्वासित होने का मोका दें।

नयी दिल्ली:

पाकिस्तान के एक पूर्व विधायक ने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का हवाला देते हुए भारत में राजनीतिक शरण मांगी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य – बलदेव कुमार, देश के वर्तमान प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा स्थापित, एक हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था, लेकिन बाद में बरी हो गया।

कुमार अपने परिवार के साथ पाकिस्तान से भाग गए और भारत पहुंच गए। वह अब नई दिल्ली से राजनीतिक शरण मांग रहे हैं।

खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में बारिकोट (आरक्षित) सीट से प्रांतीय विधानसभा के एक पूर्व सदस्य, 43 वर्षीय का कहना है कि उन पर मुख्यमंत्री के तत्कालीन विशेष सलाहकार सोरन सिंह की हत्या का झूठा आरोप लगाया गया था। सबूतों की कमी के कारण 2018 में उन्हें अंततः बरी कर दिया गया।

“अल्पसंख्यकों पर पाकिस्तान में मुकदमा चल रहा है। हिंदू और सिख नेताओं की हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है, “कुमार ने पत्रकारों को बताया, यह कहते हुए कि वह पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते हैं।

पाकिस्तान में सिख लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था, और इस्लाम में धर्म परिवर्तन करने और लाहौर के ननकाना साहिब इलाके में एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के बाद विकास आया है। दुनिया भर में इस घटना को लेकर भारी हंगामा हुआ। लड़की को उसके परिवार के साथ एकजुट होना बाकी है।

पाकिस्तान बार-बार देश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गारंटी देने में विफल रहा है, एक तथ्य जो अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर बार-बार उजागर होता है। अल्पसंख्यक महिलाओं और लड़कियों को अक्सर जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है जबकि पुरुषों को नियमित रूप से मार दिया जाता है।

अगस्त में, एक पाकिस्तानी एनजीओ ने आरोप लगाया कि लोगों पर उनके धार्मिक जुड़ाव के आधार पर मुकदमा भी चलाया जाता है और अल्पसंख्यकों के प्रति उसके व्यवहार में पूर्वाग्रह होता है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में सुरक्षा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में बोलते हुए, ह्यूमन राइट्स फ़ोकस पाकिस्तान के राष्ट्रपति नावेद वाल्टर ने कहा था, “आज, बड़ी संख्या में लोग अपने स्वयं के समाजों में हाशिए पर हैं। अन्य क्षेत्रों में भी पक्षपाती रहते हैं। वाल्क ने कहा कि पाक में जैसे धार्मिक संबद्धता के आधार पर अल्पसंख्यक हैं, वैसे ही अहमदी की भी स्थिति है, सार्वजनिक क्षेत्र में धर्म की भूमिका में प्रतिबंधित धार्मिक अभिव्यक्ति के बहाने राष्ट्रीय सुरक्षा का उपयोग करने वाले देशों में से कोई नहीं।

आज का राशिफल

Aries

10 सितंबर 2019: नौकरी वालों को अधिकारियों से सहयोग मिलेगा‌. आज बहुत सारा काम करना पड़ सकता है, लेकिन कामकाज से घबराएं नहीं‌. पार्टनर से प्यार और सुख मिलने के योग बनेंगे‌. धन लाभ के योग हैं‌. उलझे हुए मामलों को सुलझाना आपके लिए आसान हो सकता है‌. निवेश के भी योग बन रहे हैं‌. नए मकान खरीदने का मन बनेगा‌. धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं‌. कोई अच्छा मौका आपको मिल सकता है‌. सेहत में थोड़ा सुधार हो सकता है‌.

Taurus

10 सितंबर 2019:  बिजनेस ठीक चलेगा‌. पुराना पैसा वापस मिल सकता है‌. जमीन-जायदाद के मामलों में फायदा होने के योग हैं‌. पुराना पैसा भी कहीं अटका हुआ होगा तो वो भी आज मिलने की संभावना है‌. कर्जे से निपटने के लिए सहयोग और रास्ता भी मिलेगा‌. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर विचार करना होगा‌. पिता से पूरी मदद मिल सकती है‌. कार्य स्थल पर आपको साथियों से सहयोग मिल सकता है‌.

Gemini

10 सितंबर 2019: दोहरे विचारों को लेकर काम में मन नहीं लगेगा‌. खास मामलों में फैसले करना कठिन होगा‌. कामकाज में मन कम लगेगा‌. कोई न कोई चिंता भी रहेगी‌. विवाद में पड़ने से बचें‌. कामकाज में एकाग्रता न होने से परेशान रहेंगे‌.   दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे‌. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं‌. खर्चा भी ज्यादा हो सकता है‌. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं‌. पेट के रोग और मानसिक तनाव भी रहेंगे‌.

Cancer

10 सितंबर 2019: किस्मत और समय आपके फेवर में हो सकते हैं‌. आज किसी काम में उलटफेर होने के कारण आपको फायदा भी हो सकता है‌. पुराना काम निपटाने और नया काम शुरू करने लिए अच्छा दिन है‌. आपके जरूरी काम भी पूरे हो जाएंगे‌. जोखिम भरे कामों में सफलता मिलने के योग हैं‌. ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बिता सकते हैं‌. दोस्तों के बहुत से काम आपकी मदद से ही होंगे‌.

Leo

10 सितंबर 2019: कार्यक्षेत्र और बिजनेस में दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. नया काम भी मिल सकता है‌. आपको कार्यक्षेत्र में सहयोग और सफलता मिल सकती है‌. धन लाभ हो सकता है‌. आज आप दुश्मनों पर भारी रहेंगे‌. नौकरी में प्रगति होगी‌. आपको किए गए कामों से धन लाभ होगा‌. संतान से सुख और आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है‌. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है‌. आज पैसों और परिवार को लेकर आपकी सोच सही रहेगी‌.

Virgo

10 सितंबर 2019: कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बन रहे हैं‌. बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं‌. आज प्रेमी और जीवनसाथी ही आपकी बड़ी ताकत होगा‌. नौकरी में पदोन्नति के मौके मिल सकते हैं‌. कामकाज बढ़ सकता है‌. आपको किस्मत से धन लाभ हो सकता है‌. प्रेम में भी सफलता मिलने से पुरानी हताशा दूर हो सकती है‌. महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बढ़ेगा‌. आपको नए मौके मिल सकते हैं और आने वाले समय में आप प्रगति करने में सफल हो सकते हैं‌.

Libra

10 सितंबर 2019: आपको सेहत से जुड़ी सावधानियां रखनी चाहिए और कामकाज में भी पूरी तरह सावधान रहना चाहिए‌. पार्टनर आपके प्रति उग्र हो सकता है‌. वाणी पर संयम रखें तो आपके लिए अच्छा होगा‌. खुद को नियंत्रण में रखें‌. कार्यक्षेत्र में कोई नया डिसीजन न लें‌. दिनभर की दौड़-भाग से बदन और सिर दर्द हो सकता है‌. थकान भी हो सकती है‌. आराम करें‌. समय आपके अनुकूल कम ही होगा‌.

Scorpio

10 सितंबर 2019: रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है‌. अधिकारी आज खुश रहेंगे‌. कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है‌. सीनियर्स से सपोर्ट मिलेगा‌. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌. लव लाइफ भी अच्छी होगी‌. आपको पैसों की स्थिति में सुधार करने के कुछ अच्छे अवसर मिलसकते हैं‌. रोजमर्रा के कामकाज से धन लाभ हो सकता है‌. पार्टनर को आपसे फायदा हो सकता है‌. किसी पसंदीदा व्यक्ति से भी संपर्क हो सकता है‌. अपनी सेहत पर ध्यान दें खान-पान में सावधानी रखें‌.

Sagittarius

10 सितंबर 2019: निचले वर्ग के लोगों से मदद और फायदा मिल सकता है‌. बिजनेस में नई योजनाएं सामने आ सकती हैं‌. आज आपको एक नई शुरुआत का मौका आपको मिल सकता है‌. जूनियर और सीनियर सब आपकी मदद करेंगे‌. नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप सफल होसकते हैं‌. पुराने समय में आपने किसी की जो मदद की होगी, वह अचानक आपके काम आ सकती है‌. आज आप प्रेम की तलाश में भावुक हो सकते हैं‌. पार्टनर को खुश करने के लिए खर्चा भी करेंगे‌.

Capricorn

10 सितंबर 2019: बिजनेस के लिए छोटी और फायदेमंद यात्रा होने के योग हैं‌. नई जिम्मेदारी भी आज मिल सकती है‌. नौकरी में तरक्की हो सकती है‌. कुछ नए अवसर भी आपको मिल सकते हैं‌. अचानक धन लाभ हो सकता है‌. बिजनेस के लिए छोटी और फायदेमंद यात्रा हो सकती है‌. आपके कामों की तारीफ हो सकती है‌. नई जिम्मेदारी मिल सकती है‌. नौकरी में तरक्की के योग हैं‌. जीवनसाथी और पार्टनर के साथ आज ज्यादा समय बिता सकेंगे‌. कहीं घूमने भी जा सकते हैं‌. सेहत के मामले में भी दिन अच्छा है‌.

Aquarius

10 सितंबर 2019: नौकरी में प्रदर्शन बेहतर रहेगा‌. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं‌. सीनियर से आपको मदद मिल सकती है‌. इंटरव्यू अच्छा रहेगा‌. पुराने दोस्त किसी जॉब के लिए आपकी मदद भी कर सकते हैं‌. मन प्रसन्न हो सकता है‌. नौकरी में प्रदर्शन पहले से बेहतर हो सकता है‌. पैसों के काम से छोटी यात्रा हो सकती है‌. कोई छोटी अच्छी खबर मिल सकती है‌. मनोरंजन में समय बीतेगा‌. सेहत को लेकर सावधान रहें‌.

Pisces

10 सितंबर 2019: आपके कामकाज में या उनको करने के तरीकों में थोड़ा बदलाव आ सकता है‌. नौकरी और बिजनेस में मन कम लगेगा‌. काम कम होगा और कन्फ्यूजन बढ़ सकता है‌. लवर से बहस हो सकती है‌. आपकी जिम्मेदारियों को लेकर कोई सवाल भी उठा सकता है‌. बहस हो सकती है‌.कुछ लोग आपकी मेहनत का क्रेडिट खुद लेने की कोशिश करेंगे‌. अपनी स्थिति सबके सामने स्पष्ट करने से बचें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌.

84 दंगों की फ़ाइल खुलने से बढ़ेंगी कमलनाथ की मुश्किलें

एसआईटी के द्वारा जिन केसों को खोला गया है, उनमें पहले नंबर पर वसंत विहार थाने का केस नंबर 321/84, सन लाइट कालोनी पुलिस थाना में केस नंबर 372/84, कल्याणपुरी थाने में केस नंबर 424/84, संसद मार्ग पुलिस थाने में केस नंबर 601/84, कनॉट प्लेस थाने में केस नंबर 1056/84, पटेल नगर पुलिस स्टेशन में 556/84, शाहदरा पुलिस थाने में केस नंबर 607/84 को खोला जा रहा है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के बड़े नेताओं की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. कांग्रेस सरकार में गृह और वित्त जैसा बड़ा मंत्रालय संभाल चुके पी चिदंबरम और कर्नाटक के कद्दावर डी शिवकुमार जैसे नेता जहां जेल में हैं, वहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर हैं. अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाने वाले कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ने वाली है. गृह मंत्रालय उनके खिलाफ 1984 सिख विरोधी दंगों  के मामले की फाइल दोबारा खोलने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामलों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को पत्रकारों के सामने इस बात का खुलासा किया है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक ट्वीट में कहा, ‘अकाली दल के लिए एक बड़ी जीत. 1984 में सिखों के नरसंहार में कमलनाथ के कथित तौर पर शामिल होने के मामलों को SIT दोबारा खोलने जा रही है. पिछले साल मैंने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था, जिसके बाद मंत्रालय ने कमलनाथ के खिलाफ ताजा सबूतों पर विचार करते हुए केस नंबर 601/84 को दोबारा खोलने का नोटिफिकेशन जारी किया है.’

अकाली विधायक और दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के प्रमुख सिरसा ने कहा कि SIT कमलनाथ के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही है. उन्होंने 1984 में दिल्ली स्थित रकाबगंज गुरुद्वारे में हुई हिंसा का खास जिक्र किया है.

एक अन्य ट्वीट में सिरसा ने लिखा है, ‘केस को दोबारा खोलने के लिए मैं SIT को शुक्रिया कहता हूं. जिन चश्मदीदों ने कमलनाथ को सिखों की हत्या करते देखा था, उन लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे आगे आएं और गवाह बनें. डरने की कोई जरूरत नहीं है.’

मनजिंदर सिंह सिरसा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा है कि दो गवाह हैं, जो कमलनाथ के खिलाफ गवाही देने के लिए तैयार हैं. इस संबंध में एसआईटी को बता दिया गया है. हालांकि उन्होंने दोनों गवाहों की सुरक्षा की भी मांग की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ गवाही देने वालों को सुरक्षा की सख्त जरूरत है.

सज्जन कुमार काट रहे हैं उम्रकैद की सजा
यहां आपको बता दें कि 1984 सिख दंगा मामले में कांग्रेस के टिकट पर तीन बार सांसद रह चुके सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा हो चुकी है. सज्जन कुमार इस वक्त सजा काट रहे हैं. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कमलनाथ का हश्र भी सज्जन कुमार जैसा होने वाला है. सिरसा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि कमलनाथ इकलौते ऐसे सीएम बनेंगे जो पद पर रहते हुए 1984 दंगों में गिरफ्तार होंगे.’ मालूम हो कि 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे, तब भी उनके खिलाफ 1984 सिख विरोधी दंगों के आरोपों का मामला उठा था.

आज का पंचांग

पंचांग 10 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रि 02.43 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा प्रातः 11.09 तक है, 

योगः शोभन सांय 05.45 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.07, 

सूर्यास्तः 06.28 बजे।

नोटः आज श्रीवामन जयन्ती है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

Police Files Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 09.09.2019

Six arrested for consuming liquor at public place

          Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03 & PS-17 Chandigarh against six persons who were arrested while consuming liquor at public place near Ajanta Enclave Society, Chandigarh on 07.09.2019. Later they were released on bail.

One person arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vikrant R/o # 2512/B, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh near turn TPT Parking Sector-26, Chandigarh and recovered 10 gram heroin from his possession on 08.09.2.019. A case FIR No. 213, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Maldar R/o # 1929, Sector-45, Chandigarh reported that someone stole away his CD Deluxe M/Cycle No. CH-01AN-4325 near H.No. 4002 Sec-22, Chandigarh. A case FIR No. 275, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Anand Kumar Verma R/o # 77, Village-Buterla, Sector-41, Chandigarh reported that someone stole away M/Cycle No. CH-01AA-7442 parked in front of Sabji Mandi, dividing road, Sector-42/43, Chandigarh on 07.09.2019. A case FIR No. 184, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Nida Ansari R/o # 3871, Sec-47/D, Chandigarh reported that one gold chain, two pair tops, two pair silver payal, four silver bangles, six silver kangan and wrist watch from her residence on 08.09.2019. A case FIR No. 234, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 183, U/S 379, 356, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Sector 36, Chandigarh who reported that two unknown persons on motor cycle snatched away complainant’s mobile phone near light point, Sector 36/37, Chandigarh on 08.09.2019. Investigation of the case is in progress.

ईरान ने पाक दूतावास को भारत विरोधी कार्यों के लिए चेताया

नई दिल्ली/तेहरान:

पाकिस्तान द्वारा अपने दूतावास को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने पर ईरान ने कड़ा रुख अपनाया है. इरानी अधिकारियों ने 15 अगस्त को उत्तर पूर्व शहर मशहद स्थित पाकिस्तानी दूतावास की दीवारों पर लगे भारत विरोधी पोस्टर हटा दिए हैं.

15 अगस्त को तथाकथित ‘कश्मीर सोलिडेरिटी डे’ यह पोस्टर कंस्युलेट की दीवारों पर लगाए गए थे लेकिन आधी रात को स्थानीय पुलिस द्वारा यह पोस्टर हटा दिए गए. 

ईरान ने कहा यह  ‘अनुशासनहीन रणनीति’
ईरान ने इन तरीकों को ‘अनुशासनहीन रणनीति’ करार दिया है. तेहरान ने इस्लामाबाद को साफ शब्दों में कह दिया है कि किसी तीसरे देश के खिलाफ इस तरह के पोस्टर लगाना राजनयिक मानदंडों के खिलाफ हैं. पाकिस्तान एक मौखिक नोट के जरिए जब इस मुद्दे को उठाया तो तेहरान ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. 

तेहरान में अधिकारियों ने पाकिस्तानी राजनयिकों से सवाल किया, ‘अगर इस्लामाबाद में इरानी मिशन की दीवारों पर सउदी अरब के खिलाफ पोस्टर लगाए जाएं तो क्या पाकिस्तान इसकी इजाजत देगा. ‘

‘भारत कोई दुश्मन देश नहीं’ 
हालांकि पाकिस्तान अपनी दलील पर अड़ा रहा और उसने दावा कि उसके मिशन को यह अधिकार है कि वह कोई संदेश प्रदर्शित करने का अधिकार है.  ईरान ने कहा कि पाकिस्तान से उसके दोस्ताना संबंध रहे हैं लेकिन भारत भी कोई दुश्मन देश नही हैं. 

इस बीच भारत ने यह मुद्दा उठाया है और दिल्ली में ईरान के राजदूत को एक विरोध नोट सौंपा है. इस घटना से पहले भी इरान में पाकिस्तानी मिशन द्वारा बिना किसी अनुमित के भारत विरोधी दो प्रदर्शन आयोजित किए थे. 

बता दें पाकिस्तानी दूतावास और विदेशों में रह रहे पाकिस्तानी लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. पिछले हफ्ते पाकिस्ती नागरिकों ने और खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन किया था. लंदन में पाकिस्तानियों द्वारा किया गया यह दूसरा बड़ा प्रदर्शन था.

इसके अलावा वाशिंगटन, दक्षिण कोरिया, जर्मनी में भी भारतीय दूतावास के सामने पाकिस्तानियों द्वारा प्रदर्शन किए गए हैं. इसके अलावा वाशिंगटन, दक्षिण कोरिया, जर्मनी में भी भारतीय दूतावास के सामने पाकिस्तानियों द्वारा प्रदर्शन किए गए हैं.

आज का राशिफल

Aries

09 सितंबर 2019 कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. यात्रा का कोई कार्यक्रम भी बना सकते हैं. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Taurus

09 सितंबर 2019 पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. नए कपड़े खरीद सकते हैं. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भीी आ सकते हैं. इनकम और खर्चो के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरीहै. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.

Gemini

09 सितंबर 2019 धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलनेके योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Cancer

09 सितंबर 2019 अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहारकुशलताऔर सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.

Leo

09 सितंबर 2019 आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. आपको बिजनेस या कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत औरसमझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.

Virgo

09 सितंबर 2019 ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा केकामों से फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Libra

09 सितंबर 2019 सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधारदिया गया पैसा आपको मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Scorpio

09 सितंबर 2019 आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकताहै. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

09 सितंबर 2019 नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है, तो आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी मदद करनेके लिए तैयार रहेंगे.

Capricorn

09 सितंबर 2019 कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए, पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरोंसे आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Aquarius

09 सितंबर 2019 आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा. धैर्यरखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

Pisces

09 सितंबर 2019 आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकतेहैं. घूमने फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

अखिलेश की रामपुर कूच में कॉंग्रेस को दंगों की साजिश नज़र आई

 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सोमवार को रामपुर कूच करने के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस बेहद खौफजदा है। मुकदमों से घिरे रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खां के बचाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामपुर आने के दौरान आसपास के जिलों से भी कार्यकर्ताओं को जुटाया जा रहा है। जिससे कांग्रेस को रामपुर में दंगा होने की संभावना लग रही है।

रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल यानि सोमवार (9 सितंबर) को सपा सांसद आजम खान का समर्थन करने के लिए रामपुर जाएंगे. अखिलेश के साथ काफी बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं के रामपुर पहुंचने की उम्मीद है. इसी के मद्देनजर रामपुर के जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखा है. पत्र में मांग की गई है कि रामपुर में अखिलेश यादव के दौरे पर रोक लगाई जाए.

गौरतलब है कि रामपुर में आजम खान के भूमाफिया घोषित होने के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव उनके समर्थन में खुलकर सामने आए थे. मुलायम सिंह यादव ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्याथ से भी बात करने की बात कही थी. इसके बाद अब अखिलेश यादव ने मोर्चा संभालने का निर्णय लिया है. भूमाफिया आजम खान के समर्थन में समाजवादी पार्टी सोमवार को सड़कों पर उतरेगी.

वहीं, रामपुर के जिलाधिकारी ने प्रदेश की योगी सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि अखिलेश यादव के रामपुर दौरे पर रोक लगाई जाए. रामपुर के डीएम ने मुहर्रम के त्योहार के चलते अखिलेश के दौरे पर सरकार से बैन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुहर्रम को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था अखिलेश यादव के आने से बिगड़ सकती है. उन्होंने कहा कि इस दौरान अखिलेश यादव को सुरक्षा देना एक बड़ी समस्या होगी, क्योंकि पुलिसबल मुहर्रम के त्योहार में सुरक्षा व्यवस्था देखेगा.

वहीं, डीएम ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ने अपने रामपुर दौरे की जानकारी नहीं दी है. बता दें कि 10 सितंबर को मुहर्रम के चलते धारा 144 लागू है और किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. वहीं, सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव 11 सितंबर को भी रामपुर में रुक सकते हैं. 

स्विस बैंक ने भारतीय खाताधारकों की पहली लिस्ट सौंपी

Swiss bank की पहली लिस्ट में बंद हो चुके खातों की जानकारी मिल गई है। स्विट्जरलैंड ने स्वचालित व्यवस्था के तहत इस महीने पहली बार कुछ सूचनाएं भारत को उपलब्ध करायी हैं। इस संदर्भ में बैंकों और नियामकीय संस्थाओं के अधिकारियों ने बताया कि ये सूचनाएं मुख्यत: उन खातों से जुड़ी हैं जिन्हें लोगों ने कार्रवाई के डर से पहले ही बंद करा दिया है।

नई दिल्ली: स्विस बैंकों (Swiss banks) में पैसे रखने वाले भारतीयों के खातों से जुड़ी जानकारियां भारत को मिलनी शुरू हो गई हैं. स्विट्जरलैंड ने स्वचालित व्यवस्था के तहत इस महीने पहली बार कुछ सूचनाएं भारत को उपलब्ध कराई हैं. भारत को मिले पहले दौर की सूचनाओं के विश्लेषण की तैयारी चल रही है और इनमें खाताधारकों की पहचान तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध होने का अनुमान है। ये सूचनाएं मुख्यत: उन खातों से जुड़ी हैं, जिन्हें लोगों ने कार्रवाई के डर से पहले ही बंद करा दिया है.

बैंक अधिकारियों का कहना है कि स्विट्जरलैंड की सरकार के निर्देश पर वहां के बैंकों ने डेटा इकट्ठा करके भारत को सौंपा. इसमें 2018 में सक्रिय रहे हर खाते के लेन-देन का पूरा विवरण है. यह डेटा इन खातों में अघोषित संपत्ति रखने वालों के खिलाफ ठोस मुकदमा तैयार करने में बेहद सहायक साबित हो सकता है. 
बैंकर्स और नियामक अधिकारियों ने कहा है कि खाताधारकों की लिस्ट में ज्यादतर दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों, अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिकी देशों में रहने वाले भारतीय और बिजनेसमैन हैं. बैंकरों ने स्वीकार किया कि कभी पूरी तरह से गोपनीय रहे स्विस बैंकों के खातों के खिलाफ वैश्विक स्तर पर शुरू हुई मुहिम के बाद इन खातों से काफी पैसे निकाले गए. इनमें से कई खाते बंद भी हो गए. 2018 में बंद कराए गए खातों की जानकारी भी मिली है.