Students from NTU – PU visit the Government Museum and Art Gallery

Korel, Chandigarh September 18, 2019

            The student delegation from Nottingham Trent University(UK) and Panjab University today visited the Government Musuem and Art Gallery and witnessed the rich heritage of Indian art and culture through a vibrant display of artefacts.  Ms. Seema Gera, Curator, gave a demonstration of the art and culture of the region and took the students around to the various sections of the museum.

            This was followed by a presentation on exploring Indian Culture through different dance forms of India and a special performance of Kathak dance by Ms. Saumya Shukla. The highlights of the presentation were the introduction to nine Indian classical dance forms and the deep relationship between these dance forms and Yoga. Students from NTU appreciated the rich display of artefacts and the enriching performance.

Kavita Chakraborty to conduct 5 days workshop of Instrumental Music

Korel, Chandigarh September 18, 2019

5 days workshop (from 16-20 September 2019) of Instrumental Music being conducted by visiting Professor Kavita Chakraborty in the Department of Music, Panjab University.

PU Results

Korel,Chandigarh September 18, 2019

                It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

  1. B.A (Hons.)Social Science-2nd Semester,May-19
  2. B.Voc ( Banking, Insurance & Retailing)-4th Semester,May-19
  3. B.Voc Multimedia(Graphics & Animation)-4th Semester,May-19                     

               The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 18.09.2019

Special Drive against obstruction at public way:-

          A special checking drive was carried out at different parts of the city to check obstructions at public way. In this regard, yesterday 17.09.2019, Chandigarh police registered total 5 cases in different police stations of city and 5 persons were arrested who were found obstructing public way with rehri /fari. All later bailed out. The details of police Stations in which cases U/S 283 IPC were got registered are: – PS-17=02 cases, PS-Sarangpur=01 case, PS-39=02 cases.

          This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place near Wine Shop, Palsora, Chandigarh on 17.09.2019. Later he was released on bail.

Accident

A case FIR No. 181, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Sandeep Kumar R/o # 3387, Sector 25, Chandigarh who alleged that driver of unknown motor cycle sped away after hitting to pedestrian person namely Akash R/o # 3712 Sector-25, Chandigarh on 17.09.2019. He got injured & admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft       

Pushpinder Pal Singh R/o # 247, Dashmesh Enclave, Zirakpur, (PB) reported that unknown person stolen away complainant’s Honda Deluxe M/Cycle No. PB30K-5896 parked near Hotel Sunbeam, Sector-22, Chandigarh on 21-08-2019. A case FIR No. 291, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vinit Sharma R/o # 853, Housing Board Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Hero M/Cycle No. CH-01BG-9966 parked near his house on the night intervening 16/17-09-2019. A case FIR No. 133, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gurvinder Singh R/o Morni Khu, Sec-68, Kumbda, Mohali, PB, reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. PB65TC-2019 parked near AKSIPS Smart School, Sector-45, Chandigarh. A case FIR No. 236, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shubam Kumar Singh R/o # 455, Sector 38A, Chandigarh, reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH01BK-7791 parked near SCO No. 182 Sector 37C, Chandigarh. A case FIR No. 313, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to murder

Vikash R/o # 540, Village-Daria, Chandigarh alleged that a person namely Vipin stabbed complainant near Jeet Road Line, Village Dariya, Chandigarh on 17.09.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 255, U/S 307 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Culpable Homicide

Sanjay @ Bali R/o # 2551 Mauli Complex, Chandigarh alleged that Hari Om R/o # 2511, Mauli Complex, Shishpal R/o # 2510, Mauli Complex, Pritma, Sunita @ Sheela R/o # 2510 Mauli Complex, Chandigarh, quarreled & beaten complainant’s father namely Khumani at H.No. 2551, Mauli Complex, Chandigarh on 17.09.2019. Resultantly, complainant’s father got injured and admitted in Civil Hospital, Panchkula and later expired. A case FIR No. 165, U/S 147, 148, 149, 323, 304 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Alleged persons arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Robbery

Neeraj R/o # 55, Bhagwanpura, Kishangarh, Chandigarh reported that 3/4 unknown persons attacked on complainant with sharp weapon and sticks near Shastri Nagar Light Point, Chandigarh and robbed away purse containing cash Rs. 1000/-, driving license and Aadhar Card on 17.09.2019. A case FIR No. 208, U/S 394, 34 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry Death

A case FIR No. 239, U/S 304B IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Vijender R/o # 6428, Sector-56, Chandigarh who alleged that Gyan Singh, Lallan, Rekha, Dinesh & others all R/o # 1162, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh harassed complainant’s sister namely Pinky to bring more dowry. Due to their harassment her sister expired on 16.09.2019. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

हरियाणा पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी

चंडीगढ़ ( सारिका तिवारी)

रोहतक रेलवे पुलिस को जेएम की ओर से धमकी भरा पत्र मिलने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने पूरे हरियाणा में और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है

आतंकी संगठन जैश का ख़त

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि राज्य में रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही है

कराची से जेएम आतंकवादी मसूद अहमद द्वारा भेजे गए कथित पत्र में आतंकवादी समूह ने 12 पुलिस स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है

रोहतक जीआरपी के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि अधीक्षक यशपाल मीना को डाक द्वारा यह पत्र मिला है। इसमें लिखा है कि जैश ए मोहम्मद के जेहादियों को मारे जाने का वे बदला लेंगे। उनका बदला देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों मुंबई, चेन्नै, बेंगलुरु, राजस्थान, रोहतक, रेवाड़ी और हिसार को बम से उड़ाने के बाद पूरा होगा। एसआई ने बताया कि इस पत्र की सूचना मिलने के बाद उन लोगों ने जांच शुरू कर दी है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रेलवे स्टेशन के परिसर में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। सारे जरूरी सुरक्षा के इंतजाम अपनाए जा रहे हैं। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।

रोहतक रेलवे पुलिस को कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) द्वारा धमकी भरा पत्र मिलने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने पूरे हरियाणा में और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है।

‘जेहादियों की मौत का लेंगे बदला’

इस धमकी भरे पत्र में लिखा है, ‘हम अपने जेहादियों की मौत का बदला लेंगे। हम भारत को बम धमाकों से दहला देंगे। दशहरे के दिन, आठ अक्टूबर को रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, चेन्नै, बेंगलुरु, भोपाल, जयपुर, कोटा, इटारसी, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा के रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। जेहादी हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे। हर तरफ खून ही खून नजर आएगा।’ धमकी के बाद इस पत्र के अंत में लिखा है खुदा हाफिज।

राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल रेलवे स्टेशनों के परिसर के भीतर किसी भी संदिग्ध तत्वों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चला रहे हैं।

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि राज्य में रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने कहा, “रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास उचित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत जनशक्ति की प्रतिनियुक्ति की गई है।”

आज का राशिफल

Aries

18 सितंबर 2019: परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा. आप अपने मौलिक विचारों और तरीकों का इस्तेमाल करेंगे, तो ज्यादा सफल रहेंगे. ज्यादातर समस्याओं का समाधान भी नए तरीके से निकल सकता है. अपने निजी नियम और सिद्धांतों को मुद्दा बनाकर किसी बात पर न अड़ें. पैसों की स्थिति को लेकर फालतू टेंशन हो सकती है.

Taurus

18 सितंबर 2019: आपको मौजूदा काम की तुलना में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. पैसों के लेन-देन या उससे जुड़ी किसी भी तरह की बात जीवनसाथी के साथ करने से बचना होगा. नई योजना आपके सामने आ सकती है. महत्वपूर्ण मामलों पर आपको कोई योजना बनानी पड़ सकती है. आपके लिए दिन ठीक-ठीक ही रहेगा. सोचे हुए कुछ काम भी पूरे हो सकते हैं.

Gemini

18 सितंबर 2019: आज आप सोच-समझकर ही आगे बढ़ें. पैसा बचाने की कोशिश करें. घर या वाहन भी खरीद सकते हैं. परिवार या आपसे कोई नया सदस्य भी जुड़ सकता है. लोगों का ध्यान आपकी तरफ ज्यादा होगा. तैश में आकर बात करना और फैसला लेना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. कोई भी काम बहस में पड़े बिना करें, लेकिन हो सकता है कोई आपकी मदद न करे. कामकाज भी ज्यादा रहेगा.

Cancer

18 सितंबर 2019: आपको कुछ अच्छे मौके मिलने के योग बन रहे हैं. सही स्थिति और अपने लिए सही ऑप्शन को समझने की पूरी कोशिश करें. धैर्य रखना होगाऑफिस या किसी और जगह पैसों से जुड़ा नुकसान भी हो सकता है. मन की बात या कोई योजना आप किसी से शेयर न करें. कोई पर्सनल बात भी सबके सामने आ सकती है. कोई नया काम शुरू न करें. किसी भी बड़े काम के लिए समय ठीक नहीं है. थोड़ा रुके और विचार कर के काम करें.

Leo

18 सितंबर 2019: जरूरी कामों और बचने वाले समय के बारे में अच्छी तरह विचार कर के आगे बढ़ेंगे और बहुत हद तक सफल हो जाएंगे. जितने काम आपको आज निपटाने हैं, उन सबके लिए समय निकाल लेंगे और कामकाज मैनेज करने में आप सफल हो जाएंगे. कोई बड़ा फैसला लेने में भी परेशानी हो सकती है. आसपास और साथ के कुछ लोगों से भी आप परेशान रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रखने के लिए

Virgo

18 सितंबर 2019:
आप चाहें तो अपने विचारों को ठीक ढंग से पेश करके स्थितियों को बदल सकते हैं. स्थिरता, सुरक्षा और सहजता महसूस होगी. कामकाज को ज्यादा समय देना होगा. बातचीत में सहजता रहेगी. जिम्मेदारी के काम ध्यान से और सावधानी से करने की कोशिश करें. आपके कुछ कामों मे कमी भी हो सकती है. असफलता का भी डर बना रहेगा. सिर्फ व्यावहारिक योजनाएं ही न बनाएं. कमजोर सेहत के कारण भी आप अनमने हो सकते हैं.

Libra

18 सितंबर 2019: एकाग्रता में बार-बार कमी महसूस हो सकती है. किसी से भी बिना बात बहस, अनबन या गलतफहमी भी होने के योग बन रहे हैं. आज आपकी महत्वाकांक्षा और जोश भी चरम पर रहेगा. चतुराई और समझदारी से आप सफल हो सकते हैं. आप सिर्फ जरूरी कामों पर ध्यान दें. धैर्य और सोच समझकर अपनी बात किसी के सामने रखें.

Scorpio

18 सितंबर 2019: कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. आने वाले दिनों में बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. खुद के लिए समय निकालें. आपके लिए अच्छा रहेगा. पुरानी बातों पर सोचना बंद करें. पुरानी चिंता के साथ आने वाले दिनों की भी टेंशन रहेगी. हालांकि, आपके मन में रह-रहकर पुरानी बाते ही चलेंगी. किसी से बेवजह न उलझें. बिजनेस में कोई जोखिम न लें.

Sagittarius

18 सितंबर 2019: आप अपनी इच्छानुसार ही काम करेंगे. खास काम निपटाने पर ही आपका ध्यान रहेगा. निवेश या पैसा बढ़ाने के कई तरीके आपके दिमाग में चलते रहेंगे. बिजनेस की प्लानिंग हो सकती है. आपको एक कदम आगे बढ़ाने पर उलटा नुकसान हो सकता है. आपके कुछ मामले टल भी सकते हैं और कुछ मामलों में आप फंस सकते हैं. करियर से लेकर शिक्षा और निवेश तक के मामलों पर फैसला लेने के लिए समय ठीक नहीं है.

Capricorn

18 सितंबर 2019: नौकरी या करियर में बदलाव के बारे में भी विचार कर सकते हैं. इससे आपकी इमेज और बढ़ सकती है. कुछ अलग और हट कर काम करने का मन हो सकता है. दोस्तों के साथ समय बीत सकता है. ज्यादातर समय अकेले ही बीत सकता है. कुछ दोस्त या संबंध आपके कामकाज में रुकावट बन सकते हैं. दोस्त के साथ विवाद हो सकता है. कुछ संबंधों पर आपको शुरू से विचार करना होगा.

Aquarius

18 सितंबर 2019: आपके लिए गए फैसले सही हो सकते हैं. अपने काम करने के तौर-तरीकों में बदलाव लाने का भी मन बना सकते हैं. जो काम करने की सोचेंगे वह पूरा कर ही लेंगे. ऑफिस में किसी से बहस हो सकती है. किसी से अनबन होने की भी संभावना है. जहां तक हो सके, ऐसे कामों से दूर ही रहें. काम में मन कम ही लगेगा. कुछ काम निपटाने के लिए आपको सामान्य से ज्यादा समय भी लग सकता है.

Pisces

18 सितंबर 2019: आपने जो काम हाथ में लिया है, उस पर बारीकी से विचार करें. दोस्त मददगार रहेंगे. दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ भी समय बीतेगा. आपको अचानक छोटा-मोटा फायदा हो सकता है. आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ सकती है. खुद पर कंट्रोल नहीं हो पाएगा. न चाहते हुए भी कोई राज की बात लोगों को बता सकते हैं. पैसों की स्थिति को लेकर भी तनाव हो सकता है. कुछ खास काम अधूरे रह सकते हैं या रुकावटें आने के योग बन रहे हैं.

आज का पंचांग

पंचांग 18 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी सांय 06.12 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः अश्विनी (की वृद्धि है जो बुधवार को प्रातः 6.44 तक है), 

योगः व्यातिपात रात्रि 11.33 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.11, 

सूर्यास्तः 06.19 बजे।

नोटः आज अंगारकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

अमेठी में भारत का पहला विमानन विषविद्यालय आज से कार्यशील

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के फुर्सतगंज में स्थापित देश के पहले विमानन विश्वविद्यालय का उद्घाटन आज हुआ। राजीव गांधी राष्ट्रीय एविएशन विश्वविद्यालय (आरजीएनएयू) के अपना नाम नहीं बताने के इच्छुक अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय फुर्सतगंज स्थित अपने परिसर में अगले सत्र से अपने प्रमुख पाठ्यक्रम को शुरू करने की योजना बना रहा है। आने वाले समय में प्रबंधन से जुड़े पाठ्यक्रम भी शुरू करने की योजना है।

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र के फुर्सतगंज में विश्व का पांचवा और देश का पहला विमानन यूनिवर्सिटी शुरू हो गया है. यूनिवर्सिटी के पहले सत्र में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 30 बच्चों को दाखिला मिला है और सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले सत्र में यहां सभी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

केंद्र की कांग्रेस सरकार के अंतिम साल 2013 में देश के पहले विमानन की स्थापना को मंजूरी मिली थी. उत्तर प्रदेश सरकार से जमीन न मिलने पर तत्कालीन सांसद राहुल गांधी की पहल पर इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी अपनी 26.36 एकड़ भूमि 8 जुलाई 2016 को उपलब्ध कराई थी. हांलाकि निर्माण 15 महीने बाद शुरू हुआ.

इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी फुर्सतगंज के सिल्वर जुबली कार्यक्रम के दौरान 2011 में राहुल गांधी ने यहां विमानन यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही थी और 2013 में 13 सितंबर को शिलान्यास हुआ था.

नागर विमानन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में स्थापित यह केन्द्रीय विश्वविद्यालय एक स्वायत संस्था हैं जिसका लक्ष्य विमानन के क्षेत्र में अध्ययन, शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। एयर वाइस मार्शल ‘अवकाश प्राप्त’ नलिन टंडन को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।

अपना नाम नहीं बताने के इच्छुक अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय फुर्सतगंज स्थित अपने परिसर में अगले सत्र से अपने प्रमुख पाठ्यक्रम को शुरू करने की योजना बना रहा है। आने वाले समय में प्रबंधन से जुड़े पाठ्यक्रम भी शुरू करने की योजना है।

शिरोमणि अकाली दल हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगा, भाजपा के लिए दरवाजे खुले: भूंदड़

लोकसभा चुनाव में अकाली दल हरियाणा में लड़ने की तैयारी कर रही थी, तब भरोसा दिलाया गया था कि इस चुनाव में बीजेपी का साथ दें, इसकी एवज में अकाली दल को विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें दी जाएंगी. इसी के चलते लोकसभा में चुनाव नहीं लड़े और बीजेपी को सहयोग किया था. भूंदड़ ने कहा कि उस समय सीटों की संख्या पर कोई बातचीत नहीं हुई थी.

अकाली दल अब हरियाणा में अब कम से कम 30 विधानसभा सीटें मांग रही है. हरियाणा की कुरुक्षेत्र, करनाल, सिरसा और अंबाला इलाके में करीब दो दर्जन विधानसभा सीटें सिख बाहुल्य हैं. अकाली इन्हीं सीटों पर दावेदारी कर रही है, लेकिन बीजेपी इतनी सीटों की डिमांड मानें यह मुश्किल है. जबकि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा की 90 में से 79 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल की थी. माना जा रहा है कि बीजेपी ज्यादा से ज्यादा 5 से 7 सीटें अकाली दल के लिए छोड़ सकती है.

सनद रहे कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में क्लीन स्वीप करते हुए सभी 10 संसदीय सीटें जीतने में कामयाब रही है. इतना ही नहीं हरियाणा में बीजेपी को 58 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं, जिससे पार्टी के हौसले काफी बुलंद हैं. यही वजह है कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

चंडीगढ़: 

शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. चंडीगढ़ में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला हुआ है. शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा के साथ गठबंधन के लिए दरवाजे खुले रखे हैं. फिलहाल पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से 22 सितंबर तक आवेदन मांगे हैं. इन उम्‍मीदवारों के नाम की स्‍क्रूटनी 22 सितंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाली बैठक में की जाएगी. वहीं, पंजाब में उपचुनाव के लिए भी अकाली दल ने तैयारी पूरी कर ली है. 

उल्‍लेखनीय है कि शिरोमणी अकाली दल ने चंडीगढ़ में कोर कमेटी की बैठक की और हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया. पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के बाद अकाली दल की हरियाणा इकाई के साथ बातचीत की गई, जिसमें प्रदेश में पार्टी की स्थिति का जायजा लिया गया. पार्टी के महासचिव दलजीत चीमा ने जानकारी दी है कि चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने 22 सितंबर तक चुनाव लड़ने में दिलचस्‍पी रखने वाले उम्‍मीदवारों से पार्टी ने आवेदन मांगे हैं. 22 सितंबर को कुरुक्षेत्र में बैठक करके उम्मदीवारों के नामों की स्क्रूटनी की जाएगी. इसके लिए सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है.

गठबंधन के लिए शिरोमणि अकाली दल ने केवल भाजपा के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं, बल्कि भाजपा से गठबंधन पर बात करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.  वरिष्ठ अकाली नेता सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में गठित यह कमेटी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा से सीटों के बंटवारे के बारे में भी विचार विमर्श करेगी. हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए बनाई इस कमेटी के बाकी सदस्यों में प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा तथा सरदार सुरजीत सिंह रखड़ा शामिल हैं. यह कमेटी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए रणनीति भी तैयार करेगी. 

पार्टी ने पंजाब में होने वाले उपचुनाव के लिए भी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंप दी हैं. अकाली दल ने वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद तथा दाखा उपचुनाव के लिए प्रचार कमेटियां बनाई हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वरिष्ठ अकाली नेता सरदार जनमेजा सिंह सेखों जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र के प्रचार अध्यक्ष होंगे और डॉ. दलजीत सिंह चीमा दाखा के लिए बनाई प्रचार कमेटी का नेतृत्व करेंगे.

फिलहाल, पंजाब में उप चुनाव में जीत दर्ज करके शिरोमणि अकाली दल लोगों को वापसी का संदेश देने की कोशिश करेगी. वहीं, हरियाणा में इनेलो के साथ के बिना मैदान में उतरेगी, फिर चाहे भाजपा का साथ मिले या ना मिले. अभी तक शिरोमणि अकाली दल हरियाणा में इनेलो के साथ चुनाव लड़ती आई है, जबकि इस बार लोकसभा चुनाव से पहले ही यह साथ छूट गया था. पिछला विधानसभा चुनाव अकाली दल ने इनेलो के साथ मिलकर लड़ा था और एक सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब भी रही थी. बहरहाल दोनों चुनावों के लिए अकाली दल ने तैयारी शुरू कर दी है, क्यूंकि इस सियासी जंग में अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है. 

माया के विधायकों ने हाथी से उतर थामा हाथ

राजस्थान में सोमवार को देर रात बड़ा राजनैतिक उलटफेर हुआ. बीएसपी के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए. इन छह विधायकों के शामिल होने से गहलोत सरकार पूर्ण बहुमत में आ गई है. इससे पहले, 2008 में बसपा के छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थें. संयोग देखिए कि उस वक्त भी राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोग ही थे.

  • राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के छह प्रत्याशी जीत कर विधायक बने
  • सभी छह विधायकों ने कांग्रेस सरकार को बाहर से दिया था समर्थन
  • अब सभी छह विधायकों ने बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया

जयपुर:

राजस्थान में सोमवार को देर रात बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ. बीएसपी  के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए. इन छह विधायकों के शामिल होने से गहलोत सरकार पूर्ण बहुमत में आ गई है. जोंगिदर अवाना समेत सभी विधायकों ने बीएसपी से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. विधायकों ने विधानसभा स्पीकर डॉ सीपी जोशी को विलय पत्र सौंपा.

बीएसपी के सभी विधायकों ने की सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों को जानकारी दी और कहा कि विधायकों ने राजस्थान की जनता के हित में फैसला लिया है. सभी विधायक कल्याणकारी सरकार के साथ जुड़े हैं.

दरअसल, 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 जबकि बीजेपी को 73, बीएसपी को 6 सीटें मिली थीं. इन छह विधायकों के कांग्रेस में आ जाने से कांग्रेस पूर्ण बहुमत में आ गई है. गहलोत सरकार पूरी तरह से सुरक्षित हो गई है. 

निकाय और पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना कुनबा और मजबूत कर लिया है. कांग्रेस निकाय और पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए इस बार सदस्यता अभियान पर खासा जोर दे रही है. दूसरी ओर, बसपा के लिए ये बड़ा झटका है. यह दूसरा मौका है जब बसपा विधायक कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इससे पहले, 2008 में बसपा के छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थें. संयोग देखिए कि उस वक्त भी राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोग ही थे.