दोनों राज्यों मे भाजपा का पलड़ा भारी मुख्य मंत्री के चेहरे आगे रख लड़ा जाएगा चुनाव

हरियाणा और महाराष्ट्र में कौन पार्टी है कितने पानी में? क्या बीजेपी सिर्फ मोदी लहर के भरोसे है? दोनों राज्यों में उसका मुकाबला कांग्रेस से होने वाला है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी सीटों के बंटवारे के मामले में आगे हैं लेकिन हरियाणा में आपसी सिर फुटव्वल से पारा पाना आसान नहीं!

सारिका तिवारी

चुनाव आयोग आज दोपहर महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यहां 21 अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे. 24 को नतीजा आएगा. दोनों राज्‍यों में इस वक्‍त भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. दोनों में उसका पलड़ा भारी है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या पार्टी इन राज्यों में फिर से अपने दम पर सरकार बना पाएगी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में मौजूदा मुख्यमंत्रियों के चेहरे को ही आगे करके चुनाव लड़ा जाएगा. दोनों सीएम एक राउंड की अपनी चुनावी यात्राएं पूरी कर चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद राज्यों की सत्ता हासिल करने की यह जंग दिलचस्प होने वाली है.

वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा का कहना है कि ये दोनों राज्य राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण हैं.  हरियाणा और महाराष्ट्र में कभी कांग्रेस का शासन हुआ करता था, लेकिन दोनों राज्यों में वो इस वक्त हाशिए पर है. कांग्रेस के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं. फिर भी इन दोनों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी सीटों के बंटवारे के मामले में बीजेपी-शिवसेना से आगे हैं. लेकिन हरियाणा में वो आपसी सिर फुटव्वल से अभी तक पार नहीं पा सकी है.

इन दोनों राज्यों में विधानसभा की 378 सीटें हैं. जिनमें से 183 पर बीजेपी विधायक हैं. जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ 51 सीटें हैं. दोनों राज्यों में सत्ताधारी पार्टी को पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ज्यादा भरोसा है. मोदी लहर के भरोसे ही यहां पार्टी मैदान जीतने की उम्मीद कर रही है. पीएम मोदी पिछले एक माह में दोनों राज्यों में दौरा कर चुके हैं.

राजस्थान, एमपी जैसा तो नहीं होगा हाल?

दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी अपनी सरकार गंवा चुकी है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में उसने जबरदस्त वापसी करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था. फिर भी पार्टी हरियाणा, महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को अति आत्मविश्वास में नहीं लड़ेगी. इसलिए तैयारियों में कोई ढील नहीं दी जा रही.

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हौसले बुलंद

लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. इसलिए इन राज्यों में बीजेपी जीत के पक्के इरादे के साथ जरूर उतरेगी. बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली का कहना है कि दोनों राज्यों में पार्टी की गणित और केमिस्ट्री दोनों मजबूत है. आइए, समझते हैं कि किस राज्य में क्या सियासी समीकरण है?

महाराष्ट्र का राजनीतिक गणित

महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन है. जिसे देवेंद्र फडणवीस चला रहे हैं. 288 सीटों वाले प्रदेश में बीजेपी के पास सबसे अधिक 135 विधानसभा सीट हैं. उसकी सहयोगी शिवसेना के पास 75 और विपक्षी दल कांग्रेस के पास 34 और एनसीपी के पास 31 सीट हैं. ना-नुकुर करते-करते बीजेपी और शिवसेना ने लोकसभा चुनाव साथ लड़ा. जिसमें बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटें जीतीं. लेकिन विधानसभा की सीटें शिवसेना बराबर-बराबर हिस्सेदारी पर लड़ना चाहती है. लोकसभा चुनाव में एनसीपी ने 4 सीटें जबकि कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट हासिल की थी. ऐसे में यहां पावरफुल गठबंधन बीजेपी-शिवसेना का ही है. हार की निराशा में घिरी कांग्रेस के लिए यहां चुनाव की डगर काफी कठिन नजर आ रही है.

हरियाणा की सियासत में कौन कहां?

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. पिछला चुनाव अक्टूबर 2014 में हुआ था. बीजेपी ने यह चुनाव बिना चेहरे के लड़ा था. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ रहे इस प्रदेश में 47 सीटें जीतीं. पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. जींद उप चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के पास 48 विधानसभा सीट हो गईं. 2014 में आरएसएस प्रचारक मनोहरलाल खट्टर को सीएम बनाकर पार्टी ने पहले से जमे जमाए नेताओं को चौंका दिया था. हालांकि सियासी जानकार कहते हैं कि जन आशीर्वाद रैली में दो बार सीएम का गुस्सा सोशल मीडिया में छाया रहा, यह कहीं उनके सियासी कॅरियर पर भारी न पड़ जाए.

फिलहाल तो मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें भी बीजेपी की झोली में आ गई हैं. इसलिए दिल्ली दरबार में उनके नंबर ठीक बताए जाते हैं. बीजेपी ने यहां पर 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. 2014 में कांग्रेस के पास 17 और इनेलो की 19 सीटें थीं. पांच निर्दलीय और एक-एक बहुजन समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल के विधायक चुने गए थे. हालांकि, इस समय इनेलो के 10 वर्तमान विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जबकि जन नायक जनता पार्टी में शामिल हुए 4 विधायक अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं. इनेलो के पास सिर्फ तीन विधायक बचे हैं. देखना ये है कि आज से शुरू हो रही सत्ता की नई जंग में कौन कहां खड़ा होगा.

NRC चुनावों में मुख्य मुद्दा रहेगा: खट्टर

चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. खट्टर ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलना तय है, आज हरियाणा का विपक्ष बिखरा हुआ है ऐसे में कोई मुकाबला नहीं है. हालांकि, हरियाणा मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि कुछ सीटों पर उन्हें मुकाबला करना पड़ेगा, कुछ सीट पर कांग्रेस से टक्कर है तो कुछ पर निर्दलीयों से मुकाबला है, लेकिन सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बननी तय है.

चंडिगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख के एलान से पहले सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि हरियाणा में भी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री के बयान से साफ जाहिर है कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में इसे एक बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है.

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ”केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि NRC एक राष्ट्रीय मुद्दा है और इसे हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा. दूसरे देश के नागरिकों को बिना इजाजत यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है.” बता दें कि आज ही चुनाव आयोग इस साल जिन तीन राज्यों (हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र) में विधानसभा चुनाव होने है उन राज्यों में मतदान और नतीजे की तारीखों का एलान करने वाला है.

RC को BJP बनाएगी मुद्दा ?

बता दें कि हाल में ही गृह मंत्रालय ने असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़ंस (एनआरसी) की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 19 लाख 6 हजार 657 लोगों के नाम शामिल नहीं हैं. लिस्ट में कुल 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार 4 लोगों को शामिल किया गया है. हालांकि, जिस भी व्यक्ति के नाम फाइनल लिस्ट में नहीं हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. वो फ़ॉरेन ट्रायब्यूनल में अपनी नागरिकता साबित कर सकते हैं और अगर यहां भी उन्हें निराशा मिलती है तो वह हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं.

इसके बाद से ही बीजेपी शासित प्रदेश जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में इसकी मांग उठ रही है.


चुनाव आयोग live ; हरियाणा में आचार संहिता लागू

12:25 PM: 24 अक्तूबर को नतीजे
12:25 PM: 21 अक्टूबर को दोनों राज्यों में होगा चुनाव

12:24 PM: 27 sep को नोटिफिकेशन जारी है
12:25 PM: एक चरण में चुनाव

21 अक्टूबर voting

बूथों का चयन रेंडमली होगा

12:22 PM: अपने हथियार जमा करवाने के आदेश
12:22 PM: 5 बूथों के vvppt गिनती होगी

12:15 PM: प्रचार में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
12:17 PM: कॉलम खाली छोड़ने पर नामांकन रद्द हो जाएगा
12:19 PM: हरियाणा में आचार संहिता लागू
12:21 PM: सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की नज़र रहेगी

हरियाणा में 90 सीटों के लिए चुनाव

1.28 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे
12:07 PM, : 47 bjp
15 cong
19 inld
09 others
12:07 PM: Hr VS 2014
12:08 PM: हरियाणा में 1.3 लाख evm का इस्तेमाल होगा
12:10 PM: Jat 17
Brahm बनिया खत्री 40
12:12 PM: उम्मीदवार को 28 लाख खर्च की अनुमति
12:12 PM: 2 nov को होगा हरियाणा VS का कार्यकाल समाप्त
12:13 PM: क्रिमीनल feedback seeked
12:14 PM: 2 nov तक चुनाव प्रक्रिया खत्म हो जाएगी

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE:

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा-महाराष्ट्र में 2 नवंबर, 9 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में इससे पहले इन राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होंगी.

इन 4 मुद्दों ने बदला सियासी सीन, महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में हो सकते हैं गेमचेंजर

लोकसभा चुनाव खत्म होने के चार महीने बाद एक बार फिर देश में चुनावी मौसम आ गया है. शनिवार दोपहर को चुनाव आयोग महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, ऐसे में लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत को भुनाने में पार्टी की कोशिश होगी. दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास है, क्योंकि बीते चार महीनों में राजनीति में काफी कुछ बदल गया है जिसका असर इन चुनाव के नतीजों पर पड़ सकता है.

आज का राशिफल

Aries

21 सितंबर 2019: बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा हो सकता है. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. आपको कॉन्फिडेंस के कारण जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. सामाजिक सम्मान भी बढ़ सकता है. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है.

Taurus

21 सितंबर 2019: ऑफिस में कामकाज बहुत रहेगा. कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहें. मानसिक भटकाव के कारण काम पर ध्यान देने में कठिनाई होगी. ज्यादा न सोचें. अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छुपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादा नहीं,लेकिन मामूली परेशानियां जरूर रहेंगी.

Gemini

21 सितंबर 2019: बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिलसकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Cancer

21 सितंबर 2019: नए बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे. नौकरी में बदलाव का योग है. इनकम बढ़ सकती है. कोई पुरानी योजना अचानक याद आ सकती है और आप उस पर काम करने की कोशिश भी करेंगे. व्यवहारकुशलता से आपको अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. सेहत में भीसुधार हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. कुछ नया करने की इच्छा भी होगी.

Leo

21 सितंबर 2019:  बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. ऑफिस के किसी काम से यात्रा के योग हैं. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती है. जीवनसाथी सेसहयोग मिलेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने के योग बन रहे हैं.

Virgo

21 सितंबर 2019: नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आ कर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससे आपथोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.

Libra

21 सितंबर 2019: कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकतेहैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.

Scorpio

21 सितंबर 2019: बिजनेस अच्छा चलेगा. आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है.आपकी सेहत ठीक रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. व्यक्तिगत समस्याएं हल होंगी. जमीन-जायदाद खरीदने में आपका ध्यान रहेगा. निवेश की योजना बन सकती है. अचानकसूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा. आपको आराम मिल सकता है.

Sagittarius

21 सितंबर 2019: नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिएखुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.

Capricorn

21 सितंबर 2019: आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है. नए कॉन्टैक्ट से फायदा हो सकता है. आपके कामकाज की तारीफ भी होगी. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण या पदोन्नति की संभावना बन रही है. दाम्पत्य जीवन भी आपके लिए सुखद रहेगा.लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान भी रहें.

Aquarius

21 सितंबर 2019: बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुए कामसमय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.

Pisces

21 सितंबर 2019: आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी होसकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

आज का पंचांग

पंचांग 21 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 08.21 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः रोहिणी प्रातः 11.22 तक है, 

योगः सिद्धि रात्रि 9.56 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.12, 

सूर्यास्तः 06.15 बजे।

नोटः आज सप्तमी का श्राद्ध व श्रीमहालक्ष्मीव्रत सम्पन्न।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा देश में पहली एकीकृत ERSS, E-Beatbook व E-Saathi App का उदघाटन

आज से चण्डीगढ में आपातकाल में आम नागरिक को सहायता के लिए अलग-अलग नम्बर याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए नयी सेवा Emergency Response Support System Dial 112 पर सभी तरह की सहायता आम जनता के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसका उद्घाटन भारत के माननीय गृहमंत्री श्री अमित भाई शाह ने होटल Hayat Residency, Ph-I, Industrial Area चण्डीगढ में अपने करकमलों द्वारा किया है। इसके अतिरिक्त चण्डीगढ पुलिस के “अत्याधुनिक E-Beat Book System” की भी शुरुआत की गई है। इसके तहत चण्डीगढ मे कुल “54 अटल सहभागिता केन्द्र” बनाए गये हैं ।

आज से सैक्टर 9  स्थित चण्डीगढ पुलिस मुख्यालय में 112 Common Control Room से पहले से चालित, डायल ऩ0.100 (पुलिस), 101 (दमकल) व 108 (स्वास्थय) सेवाओं को जोड दिया गया हैं। जिसके लिए पुलिस Control Room में इन सभी HELP LINE के कर्मचारियों का अलग-अलग Desk बनाया गया है, dispatcher यहीं बैठकर अपने-अपने विभाग के call dispatchers के जरिए निकटतम उपलब्ध PCR/Ambulance/Fire Tender को सूचित करेंगें । इस Control Room में call divert करने की सुविधा भी होगी। जब तक आम जनता इस आपातकालीन सेवा डायल 112 के बारे मे पूरी तरह से जागरुक नही हो जाती तब तक पुराने आपातकालीन सेवा100, 101, 108 भी चालू रखे जाएगें। भविष्य में अन्य सभी आपातकालीन सेवाओं  जैसे कि यातायत (1073) महिला हैल्प लाईन (1091, 181) बाल हैल्प लाईन (1098), Highway patrol व आपदा प्रबन्धन सहित अन्य सेवाऔं को भी इस आपातकालीन सेवा डायल 112 से जोड दिया जाएगा। आज तक आपातकाल सहायता के लिए 20 से अधिक आपात नम्बर जनता की सुविधा के लिए चल रहे थे जिसकी वजह से कई बार एसी स्थिति पैदा हो जाती थी कि यह ध्यान में ही नही रहता था कि कौन-सी सेवा के लिए कौन-सा आपात नम्बर जारी किया गया है। कई बार नम्बर व्यस्त रहने के कारण मिल नहीं पाता था। लेकिन अब यह सेवा शुरु होने से इन सभी दिक्कतों का सामना नहीं करना पडेगा।

ई-बीट बुक सिस्टम के तहत हर “ई-बीट बुक” के ईन्चार्ज को Android Phone  दिये गये हैं, जिसके अन्दर बीट-ईन्चार्ज के पास पूरी पुलिसिंग का रिकार्ड होगा एवम् इस फोन पर एक क्लिक करते ही पूरे शहर से जुडी हर जानकारी जैसे कि बाजार, आभूषण विक्रेता, शराब के ठेके, वरिष्ठ नागरिकों की सूची, पीजी house detail, क्षेत्र के अच्छे बुरे नागरिको के बारे में बीट ईन्चार्ज को मिल जाएगी। इस पर अपराधियों के बारे मे पूरा रिकार्ड दर्ज होगा जबकि आज से पहले यह जानकारी पुलिस कर्मचारियों को अपने आप विभिन्न पुलिस रजिस्टरों से जुटानी पडती थी।

आम नागरिक Google Play Store, या Apple Store से अपने मोबाईल पर E-Saathi App Download कर सकता है, जिससे कि कोई भी नागरिक किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, नशा-बिक्री, जुआ-सट्टे बाजी आदि की जानकारी पुलिस को आसानी से दे सकेगा। इसके साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक भी इस एप के माध्यम से पुलिस के सम्पर्क में  रहेंगे। E-Beat में interactive feature भी होगा जिससे कि सम्बन्धित क्षेत्र के निवासी Beat In-charge से सीधा सम्पर्क करके अपने सुझाव और शिकायत दे पाएगें। इसके अतिरिक्त “ई-साथी एप” से आम जनता को अपने थाने मे ना जाकर “आपकी पुलिस आपके द्वार” योजना के तहत् अपने क्षेत्र के थाना-अध्यक्ष को सूचना देनी होगी कि मुझे PCC, पासपोर्ट सत्यापन, किरायेदार सत्यापन, नौकर सत्यापन, चरित्र सत्यापन आदि सेवाओं की जरुरत है और उनके एक बटन दबाते ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष उनके दिए हुए समय पर बीट सिपाही भेजकर वाँछित सेवा प्रदान करेगा। इसके लिए नागरिकों को एक बटन दबाकर सम्बन्धित एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। इस प्रोद्योगिक तकनीकी कुशलता से एक ओर जहां बीट सिपाही सशक्त और सक्षम होगा वहीं ये CCTNS और ERSS से पूर्णत: समायोजित व अनुकूल होगा। इससे दो तरफा सूचना का संचार सरल हो सकेगा।

   अटल सहभागिता केन्द्र शहर की सभी 54 Divisions में बनाए गये हैं और प्रत्येक दो बीट पर एक बीट-अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनता अपने थाने के अतिरिक्त अटल सहभागिता केन्द्र में जाकर सुविधानुसार पुलिस को शिकायत व सुझाव दे सकती है। अब चण्डीगढ में बीट स्टाफ की कोई भी Law and order duty नही लगाई जाएगी वो केवल अपने क्षेत्र में रहकर पुलिसिंग व घटित अपराधों की ही जांच करेंगें। इस क्रान्तिकारी तकनीकी रुप से सुदृढ योजना के द्वारा आपातकालीन प्रतिक्रिया समय में कमी आएगी। आपातकालीन सेवाओं में समय अत्यधिक महत्वपूर्ण है  क्योंकि कुछ क्षण ही किसी का जीवन बचा सकते है।

पंचकुला को मिला अपना पुस्तकालय

आज पंचकुला निवासियों की एक चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हुई, हरियाणा उर्दू अकादमी में अटल अदबी केंद्र/पब्लिक पुस्तकालय का लोकार्पण किया गया।

पंचकूला, 20 सितंबर- 

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो व डीजी, विजिलेंस डॉ के पी सिंह ने हरियाणा उर्दू अकादमी के प्रांगण में अटल अदबी केंद्र/पब्लिक लाइब्रेरी का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। जनता को इस लाइब्रेरी में ऐतिहासिक, राजनैतिक, साहित्यिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, आलोचनात्मक एवं शोधात्मक पुस्तकों के अलावा देशभर की हिन्दी व उर्दू की पत्र-पत्रिकायें पढ़ने को मिलेंगी।

उन्होंने हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों एवं पूर्व में स्थापित लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया और निदेशक श्री चंद्र त्रिखा को इस अकादमी में और ज्यादा सुविधाएं बढ़ाने के साथ.साथ भाषा वैज्ञानिकों को पुरस्कार समय.समय पर देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उर्दू और हिंदी का लिसानी भाषाई रिश्ता पर आयोजित सेमिनार में हिंदी एवं उर्दू भाषा के उच्च स्तर के विद्वानों ने भाग लिया जिनमें श्री शीन काफ निजामए श्री विज्ञान व्रत, डॉ. अतहर फारूकी, डॉ. माधव कौशिक, डॉ हबीब सैफी के नाम उल्लेखनीय है। उन्होंने भूतपूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपाई के नाम से एक अदबी मरकज और आर्टगैलरी का उद्घाटन किया। इसके अलावा छः पुस्तकों का विमोचन भी किया गया, जिनमें श्री मोहिन्द्र प्रताप चाँद और डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा नाजिम द्वारा लिखी गई पुस्तक उर्दू अदब और हरियाणा एवं अदबी सिलसिले के तहत डॉ. राणा गन्नौरी, श्री मोहिन्द्र प्रताप चाँद, डॉ. कुमार पानीपती, डॉ. के.के.ऋषि, डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा नाजिम पर उर्दू और हिंदी भाषा में लिखी गई किताबें शामिल हैं। सेमिनार में विद्वानों ने दोनों भाषाओं पर अपने.अपने विचार प्रकट किए। सेमिनार के दौरान हिन्दी व उर्दू भाषा के परस्पर संबंध को दर्शाने के लिए लिपट जाता हूं मां से और मौसी मुस्कुराती है, मैं उर्दू में गजल कहता हूं हिन्दी मुस्कुराती है, नामक थीम का भी लोकार्पण किया गया।

सेमिनार को संबोधित करते हुए डीजी, विजिलेंस डॉ के पी सिंह ने कहा कि हिन्दी और उर्दू भाषा एक है लेकिन इनकी शैलियां दो हैं। दोनों एक दूसरे की पूरक भाषाएं हैं और सभ्यता एवं संस्कार में दोनों का पूर्ण तालमेल देखने को मिलता है। दोनों भाषाओं की जन्मस्थली हिन्दुस्तान है।उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान ऐसा देश है, जहां हर 10 कोस पर बोली, 20 कोस पर परिधान और 40 कोस पर भाषा का परिवर्तन देखने को मिलता है। इसलिए वही भाषा समृद्ध हो सकती है, जिसमें शब्दों के परिवेश को सही रुप से ढाला गया हो और जिसमें दूसरी भाषाओं के शब्दों का भी मेलजोल हो। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा उर्दू की रीढ़ है तो उर्दू भाषा हिन्दी का श्रृंगार है। उन्होंने कहा कि आज के युग में कुछ भाषाएं विलुप्त होती जा रही हैं, इसलिए भाषाओं का लचीला होना आवश्यक है ताकि वे आमजन की भाषा बन सके।

PU Results

Korel, Chandigarh September 20, 2019

                It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

  1. Post Graduate Diploma in Fashion Designing-2nd Semester,May-19
  2. B.Voc (Software Development)-2nd Semester,May-19

               The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Intra Department Mediation and Negotiation Competition at PU

Korel, Chandigarh September 20, 2019

            The two-day Intra Department Mediation and Negotiation Competition, 2019,  commenced at the University Institute of Legal Studies(UILS) Campus, here today. Over 300 students participated in the preliminary round, which was divided into two parts, with fifty teams competing in each round. The rounds were presided over by trained professional mediators from the Mediation Centre of the Punjab and Haryana High Court. The propositions for the rounds, drafted by the Alternate Dispute Resolution (ADR) and Client Counselling (CCL) Board, were well conceived by all the participating teams and opened up a wide ambit for negotiation. 

            The Top Sixteen teams that were ranked the highest on the basis of their scores in the preliminary rounds then qualified for the Quarter Finals. This round was also adjudged by trained mediators and advocates of the High Court. The Confidential Information for all the rounds was released fifteen minutes before the rounds began. The Semi Finals will take place on Saturday, in which the Top Eight teams will go head to head and compete for a spot in the coveted finals. 

Gambusia Fish seedlings released in water bodies to prevent malaria/dengue

Korel, Chandigarh, 20th September, 2019:

The Fisheries Department of Chandigarh in coordination with Forest Department  initiated step  to fight against mosquito  borne diseases like malaria, dengue which is common in ongoing season when mosquitoes breed very rapidly causing the  spread of  these diseases.

The Fisheries department released Mosquito Killer fish (Gambusia) at Botanical garden, Dhanas, Rose Garden, Sector: 16 Chandigarh on 20.9.19 for preventing malaria/dengue and to maintain ecological balance.The gambusia fish will be released in other water points shortly.

Sh. Tejdeep Singh Saini, Director Animal Husbandry & Fisheries U.T. Chandigrah stated that the Gambusia released in the water bodies is being produced at Fish Seed Farm at Regulator end of Sukhna Lake functioning under .U.T. Fisheries Department . The department breeds this fish in March and then releases it up to December as per requirement. He also informed that in the Northern region, Govt. Fish Seed Farm, Chandigarh at Regulatory end, Sukhna Lake is the only farm which  breeds the rare fishes and supplies to several agencies, free of cost  for stocking in stagnant water bodies to prevent mosquito breeding.

On the occasion, Dr Kanwarjit Singh Joint Director of Animal Husbandry & Fisheries apprised that gambusia has a voracious appetite; an adult mosquitofish can eat up to 150 mosquito larvae in an 8 hour period. This makes them an excellent biological tool for mosquito control because the fish consume the larvae before they have a chance to develop into adult mosquitoes. He further appealed to public to approach the Fish Seed Farm for collecting mosquitofish for releasing at stagnant water points to check and control mosquito breeding.