Police Files, Chandigarh

CHANDIGARH – 23.09.2019

15 persons arrested while consuming liquor at public place

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive, yesterday, total 15 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 15 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-11=02 cases, PS-17 = 02, PS-IA=01 case, PS-MM=01 case, PS-MJ = 02, PS-49=01, PS-36=03 & PS-39=03 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 210, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Om Parkash R/o # 40, Village Kishangarh, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way by installing rehri/fari near Kishangarh Chowk, Chandigarh on 22.09.2019. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 211, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Shri Ram R/o # 628, Village Kishangarh, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way by installing rehri/fari near Kishangarh Chowk, Chandigarh on 22.09.2019. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Mohd. Irfan R/o # 155, Ph-3A, Mohali (PB) while he was illegally possessing 36 bottles, 36 halves & 1392 quarters of country made liquor and 36 bottles, 36 halves & 96 quarters of English wine near Community Centre Sector-53, Chandigarh on 22.09.2019. A case FIR No. 196, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Two arrested in Theft case

Avinash Chander, Care taker, Govt. of India, Taxi Book colony, Sector 29, Chandigarh alleged that two persons namely Pardeep Singh R/o # 1445/17 Sec 29/B, Chandigarh and Mukesh Kumar R/o # 1433/28 Sec-29/B, Chandigarh were caught red handed while they were stealing taps from H.No. 2266, Sector 29C, Chandigarh on 22.09.2019. A case FIR No. 260, U/S 380, 457, 411 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Alleged person have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

 Kapil Dev R/o # 723 Sector-7/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away his bicycle from near his house on 21.09.2019. A case FIR No. 227, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kiran Sharma R/o # 1081 FF Sector-42/B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s hand bag containing one mobile phone, 1 pair gold ear ring and one gold ring from her Activa Scooter near Market, Village-Badheri, Sector-41, Chandigarh. A case FIR No. 326, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Manish Kumar R/o # 113 Village-Baterla, Sector-41, Chandigarh alleged that a person namely Sabbi stolen away complainant’s cash Rs. 2500/- and his friend kuldeep’s cash Rs. 13500 & Driving License from his residence on night intervening 19/20.09.2019. A case FIR No. 328, U/S 380 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 168, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran on the complaint of Suraj Pal R/o # 151 Rajiv Colony, Sec-17, Panchkula (HR) who alleged that driver of car No. HR02S0765 namely Balbir Singh R/o # 530 Vill-Mauli Jagran, Chandigarh hit complainant’s motor No. HR03M4056 near Govt. School Village-Mauli Jagran, Chandigarh on 21.09.2019. Complainant and pillion rider Laxmi got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Alleged car driver arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Ashok Kumar Sharma R/o # 484, Sec-77, Mohali, (PB) reported that unknown person stolen away 150 kg brass tap, paper holder, two brass sword and cash Rs 40,000/- from Plot No. 114, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh on the night intervening 21/22-09-2019. A case FIR No. 243, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shivaksh Batyal R/o # 115, Village-Buterla, Sector-41, Chandigarh reported that unknown person stolen away mobile phone from complainant’s residence on 22.09.2019. A case FIR No. 325, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

स्कूली बच्चों ने मनाया शहीदी दिवस

पचकूला,23 सितम्बर-  

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंचकूला जिला के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने कविता,भाषण और गीतों के द्वारा वीरों एवं शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि  अर्पित की । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने की।  

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19 के मोहित गर्ग ने भाषण के द्वारा शहीदों की शहादत को व्यक्त करते हुये बताया कि वीरों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता ।  आज हम उन्हीं की बदौलत खुली हवा में सांस ले रहे है । इसी विद्यालय की राखी, नीलम, ईशा, लवलीन, संजना, मनिता और उमा ने समूहगान – “ चलो जवानों,बढो जवानों, मां ने हमें पुकारा है” के माध्यम से शहीदों के बलिदान की याद ताजा कर दी ।

संस्कृति माडल स्कूल सैक्टर-20 पंचकूला के सौम्य,राजा,यशराज ने समूहगान- “ मेरे देश के वीर जवानों सुलझा दे वक्त की जुल्फ ”े एवं प्रवीण,सौम्य ने सजग सिपाही हम भारत के कविता के माध्यम से जवानों को नमन किया ।  

सैक्टर-15 के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ज्योति ने “ए मेरे प्यारे वतन तुझ पे दिल कुर्बान” अपनी मधुर आवाज एवं गीत के द्वारा उपस्थित सभी की आंखे छलका दी । इसके अतिरिक्त राजकीय सार्थक माडल स्कूल सैक्टर-12 ए की प्रिया, अंजली, दिव्या, प्रेरणा, भूमिका ने “हम है फूल तेरी बगियां” के हरियाणवी गीत के माध्यम से भारत मां के वीर सपूतों को याद किया । इसी विद्यालय के सुरवीन,शारदा ने भाषण व हिमागी शर्मा ने कविता के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढाई व वीरों को नमन किया ।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक,एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार,सीटीएम नवीन आहूजा,जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश,जिला शिक्षा अधिकारी हरमिन्द्र सिंह सैनी,डीडीपीओ दमन सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंजौर अजीत सिंह चुघ,प्रर्धानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19,पंचकूला महेन्द्र सिंह चैहान भी उपस्थित थे । समारोह में मंच संचालन असिन्द्र कुमार ने किया ।

जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पचकूला,23 सितम्बर-

लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की ।
   कार्यक्रम में जिले के शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया । समारोह में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों ने कविता,भाषण,समूहगान के माध्यम से वीरो एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
      इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस 23 सितम्बर को 1857 के महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुला राम के बलिदान दिवस पर मनाया जाता है । राव तुला राम को  श्रद्वांजलि अर्पित करते हुये कहा कि 1947 से पहले के भारत के इतिहास को देखे तो हम गुलामी की जंजीरों से बंधे हुये थे । अंग्रेजों से पूर्व भी हम हजारों सालों से विभिन्न विदेशी शासकों के अधीन थे । उन्होंने कहा कि गुलामी के उस दौर में खुल कर सांस लेना भी दूभर था ।


     उपायुक्त ने राव तुला राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हरियाणा के वीर सपूत राव तुला राम ने 1857 में स्वतन्त्रता आन्दोलन का जो बिगुल बजाया उसका रंग हमें 1947 में देखने को मिला । उन्होंने कहा कि राव तुला राम ने नारनौल के नसीबपुर में अंग्रेजों की विशालकाय सेना के साथ युद्ध किया और ब्रिटिश सेना को कडी टक्कर दी । अदम्य शौर्य से युद्ध लड़ते हुये उन की सेना ने ब्रिटिश सेना के कमांडर जेराड और कप्तान वालेस को मौत के घाट उतार दिया । उपायुक्त ने कहा कि  इस युद्ध में उनके पांच हजार से अधिक क्रान्तिकारी सैनिक शहीद हुये । घायल आवस्था में उन्हें युद्ध क्षेत्र से हटना पडा,परन्तु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तांत्या टोपे के साथ फिर से नई रणनीति  शुरू की । स्वतन्त्रता के प्रति उनकी निष्ठा इतनी अडिग थी कि घायल और बीमार होने के बावजूद भी उन्होंने दूरदराज के  ईरान और अफगानिस्तान से अंग्रेजों के विरूद्व युद्ध में सहायता मांगी । उपायुक्त ने कहा कि अथाह संघर्ष के बीच आजादी की ललक लिये हुये अफगानिस्तान में उनकी मृत्यु हो गई ।  

   उपायुक्त ने कहा कि हमें अपने शहीदों की कल्पना को साकार करना है । देश प्रेम के प्रति भावना होने से ही हम अनेक प्रकार की बुराईयों को दूर कर सकते है । देशभक्ति के लिये केवल सैनिक होना ही अनिवार्य नहीं है,कोई भी व्यक्ति अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारी निर्वाह करते हुये भी देश सेवा कर सकता है । समारोह में राव तुला राम के चित्र पर जिला उपायुक्त तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी और स्कूली बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की ।
    शहीदी दिवस के मौके पर दर्शन कौर पत्नी शहीद गुरदेव सिंह,सुलोचना पत्नी शहीद ओमप्रकाश,स्वर्णो देवी पत्नी शहीद रामेश्वर,दयाल कौर पत्नी शहीद त्रिलोक सिंह,संतोष देवी पत्नी शहीद राजपाल सिंह को उपायुक्त ने सम्मानित किया ।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक,एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार,सीटीएम नवीन आहूजा,जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश,जिला शिक्षा अधिकारी हरमिन्द्र सिंह सैनी,डीडीपीओ दमन सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंजौर अजीत सिंह चुघ,प्रर्धानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19,पंचकूला महेन्द्र सिंह चैहान भी उपस्थित थे । समारोह में मंच संचालन असिन्द्र कुमार ने किया ।

पंचकुला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाई

पंचकुला, 23 सितम्बर :-

खेड़ावाली ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए मामले मे तींन आरोपियो को पंचकूला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपियो की पहचान रोहित सेठ पुत्र अजय सेठ वासी मोहल्ला बुन्देलखंडी मिर्जापुर थाना शहर कोतवाली मिर्जापुर उ0प्र0, सुशांत सरदार पुत्र वासी गांव सिमलपुर थाना हाबडा जिला परनश पश्चिम बंगाल हाल किरायेदार सालट लेक सैंट्रल पार्क सै0-3 कोलकाता तथा पवन गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता गांव गुरगांवा जिला बदायु उ0प्र0 हाल किरायेदार हरिपुर संढौली थाना बद्दी हि0प्र0 के रूप मे हुई है ।

जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त ने बताया

गत 11 सितम्बर को रात के समय थाना पिंजौर मे सूचना मिली थी कि गांव खेडावाली से बहनोई खुदाबक्श की तरफ जाने वाली सड़क पर खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है । सूचना पाकर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर देखा कि व्यक्ति की लाश खून से लथपथ हालत मे सड़क के बीच मे पडी हुई थी तथा जिसका काफी मात्रा मे खून निकला हुआ था ।

मृतक के परिवार जनो ने बताया कि मृतक प्रविन्द उर्फ बिट्टू कालका रेलवे स्टेशन पर टैक्सी चलाने के काम करता है । घटना वाली रात भी वह रेलवे स्टेशन कालका से अपनी टैक्सी मे पांच सवारिया बैठाकर बद्दी के लिये निकला तथा मृतक ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह बद्दी जा रहा है और हर 15/20 मिनट बाद मुझे फोन करती रहना । मृतक की पत्नी द्वारा जब 20/25 मिनट बाद फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था । देर रात तक भी जब मृतक वापिस नही लौटा तो उसके परिवारजन उसको ढूंढने के लिये निकले पर उसका कोई भी सुराग नही मिला । पवन, रोहित व शुशांत सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिन्हे आज दिनांक 23.09.2019 को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड प्राप्त किया जायेगा व आरोपियों के सह-साथी के बारे मे पूछताछ की जायेगी व वारदात मे प्रयोग किया गया असला बरामद किया जायेगा।

आरोपियो से गहनता से पूछताछ की जानी है । आरोपी पवन गुप्ता के खिलाफ वर्ष 2015 मे थाना बद्दी हिमाचल-प्रदेश मे धारा 307 भा.द.सं. व आर्मज एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है । इस वारदात मे एक अन्य बालक भी शामिल रहा है जिसको आज दिनांक 23.09.2019 को अभिरक्षा मे लेकर ज्यूवेनाईल कोर्ट मे पेश किया जायेगा ।

आरोपी एक दूसरे को पहले से नहीं जानते थे केवल फेसबुक और फोन से ही एक दूसरे के सम्पर्क में आये।

विधानसभा के करोड़ों रुपये के कर्जदार माननीय

-कर्जदारों में स्पीकर व डिप्टी स्पीकर से लेकर मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक और पूर्व विधायक शामिल 
-घर बनाने के लिए 60 लाख, मरम्मत को दस लाख और वाहन खरीदने के लिए चार फीसद ब्याज पर मिलते 20 लाख 

जंगशेर राणा (पंचकुला)

हरियाणा की चौदहवीं विधानसभा के गठन के लिए चुनावी घमासान शुरू हो चुका, लेकिन प्रदेश में करीब एक दर्जन माननीय ऐसे हैं जिन्होंने विधानसभा सचिवालय से करोड़ों का कर्ज लेकर अभी तक पैसा नहीं चुकाया। इनमें मौजूदा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर से लेकर मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक और पूर्व विधायक शामिल हैं। 

विधानसभा सचिवालय द्वारा गृह निर्माण, घर की मरम्मत और वाहन खरीदने के लिए सिर्फ चार फीसद की ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है। मौजूदा नियमों के अनुसार  मंत्री या विधायक को घर बनाने के लिए 60 लाख, मकान की मरम्मत के लिए दस लाख और वाहन खरीदने के लिए 20 लाख रुपये तक के ऋण की व्यवस्था है। हालांकि यह अधिकतम राशि है और अगर  वास्तविक खर्च इस राशि से कम पड़ता है, तो पूरी राशि की बजाय वास्तविक लागत ही प्रदान की जाती है। विधानसभा द्वारा ऋण की वसूली में पहले मूल धनराशि और फिर उस पर लगने वाले ब्याज की वसूली की जाती है।

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने विगत 19 अगस्त को विधानसभा सचिवालय में आरटीआइ (सूचना का अधिकार) याचिका लगाकर मौजूदा विधायकों एवं पूर्व विधायकों द्वारा लिए गए ऋण और चुकाई गई राशि की जानकारी मांगी थी। आरटीआइ के जवाब में खुलासा हुआ कि कर्जदार माननीयों में मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष से लेकर उपाध्यक्ष, मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री, अधिकतर दलों के विधायक तथा पूर्व विधायक शामिल हैं। इनमें कुछ विधायक इस्तीफा दे चुके तो कुछ की विधानसभा से सदस्यता दल-बदल के चलते खत्म कर दी गई है। स्वर्गीय जसविंदर संधू और हरि चंद मिड्ढा पर भी ऋण बकाया है। 

बॉक्स

किस पर कितना कर्ज बकाया

नेता    -पद    -बकाया राशि (रुपये में)

कंवर पाल गुर्जर    – विधानसभा अध्यक्ष   – 39.60 लाख 
संतोष यादव   – डिप्टी स्पीकर   – 33.60 लाख 
सुभाष बराला   – विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष   – 25.80 लाख 
नायब सिंह सैनी   – पूर्व विधायक एवं मौजूदा सांसद   – 54.80 लाख 
अनिल विज   – कैबिनेट मंत्री   – 14 लाख 
कृष्ण मिड्ढा   – भाजपा विधायक   – 17.89 लाख 
भूपेंद्र सिंह हुड्डा   – पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक   – 13.40 लाख
गीता भुक्कल   – पूर्व मंत्री और विधायक   – 14.80 लाख
ललित नगर   – कांग्रेस विधायक   – 49.50 लाख 
दिनेश कौशिक   – पूर्व विधायक   – 47.40 लाख
रहीश खान   – विधायक   – 35. 40 लाख

काल्का विधानसभा: प्रदीप चौधरी की आगमन भाजपा के लिए चुनौती

कहा जा रहा है इनेलो से प्रदीप चौधरी के आने के बाद कि कांग्रेस और भाजपा के बीच इस सीट पर कड़ा मुकाबला रहेगा।

सारिका तिवारी

वर्तमान स्थिति को देखें तो कांग्रेस से टिकट की रेस में विजय बंसल और मनवीर गिल इससे पहले खुलमखुला एक दूसरे का विरोध कर रहे थे लेकिन प्रदीप चौधरी के आने से बंसल और गिल के सुर मिल गए हैं और पार्टी के सूत्रों के अनुसार अगर प्रदीप चौधरी को इस सीट के लिए तरजीह दी गई तो पार्टी में बगावत हो सकती है।
2009 में, इनेलो के प्रदीप चौधरी ने सीट जीती। भाजपा उम्मीदवार लतिका शर्मा ने पिछले विधानसभा चुनावों में सीट जीती थी, जबकि इनेलो के प्रदीप चौधरी उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे।

देवी काली के नाम पर बसा यह शहर हिमाचल प्रदेश के साथ अपनी सीमा साझा करता है।
कांग्रेस ने इस विधानसभा सीट को 13 में से अधिकतम सात बार जीता है। 2009 में कालका से बाहर ले जाने के बाद पंचकुला को एक नया विधानसभा क्षेत्र बनाया गया था। पूर्व उप मुख्यमंत्री चंदर मोहन 1993 से 2005 के बीच सीट से चार बार विधायक चुने गए थे।

1967 में हरियाणा विधानसभा के गठन के बाद से 2014 के चुनावों में पहली बार कालका विधानसभा क्षेत्र भाजपा के पास गया।
यह कहा जाता है कि कुछ भौगोलिक बाधाओं के कारण निर्वाचन क्षेत्र के बाहरी क्षेत्र तक समृद्धि अभी तक नहीं पहुंची है, जिसके परिणामस्वरूप संपर्क खराब हुआ है। हालांकि, विधायक लतिका शर्मा का कहना है कि यह अब कोई मुद्दा नहीं है। वह दावा करती हैं कि पिछले पांच वर्षों में निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों पर लगभग 800 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

“मैंने विधायक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र का चेहरा बदल दिया है। शिक्षा से लेकर बिजली, सड़कों और पुलों का निर्माण तक बहुत कुछ किया गया है कहना है लतिका शर्मा का।

इसके विपरीत कांग्रेस की टिकट के दावेदार बंसल ने अपने करियर की शुरुआत लतिका शर्मा की तरह छात्र राजनीति से की थी। उनका कहना है कि निर्वाचन आयोग की निर्वाचन क्षेत्रों की सूची में यह राज्य की पहली विधानसभा सीट है, यह विकास चार्ट पर आता है।

वह भाजपा पर शहर को बेहतर सड़क और स्वच्छता सुविधाओं जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित करने का आरोप लगाते हैं। अपने वक्तव्यों में आरोप लगाते हैं कि भाजपा ने इस क्षेत्र के युवाओं को एचएमटी इकाई को बंद करके बेरोजगार कर दिया है। यहां तक ​​कि लोगों के जीवन को बदलने के लिए पर्यटन के अवसरों का उपयोग नहीं किया गया है। कालका को हिमाचल प्रदेश में बद्दी की तर्ज पर एक औद्योगिक पैकेज की जरूरत है, ”वे कहते हैं।

स्थानीय निवासियों को बेरोजगारी और सड़कों की खराब स्थिति की शिकायत है, इसके अतिरिक्त अवैध खनन, उचित कनेक्टिविटी की कमी, बरवाला और रायपुर रानी में मुर्गी फार्मों के कारण मक्खियों की उपस्थिति इस इलाके की बड़ी समस्याएं हैं।

कालका क्षेत्र के मतदाताओं की स्थिति इस प्रकार है

कुल मतदाता 1,74,996
92,471 पुरुष
82,513 महिलाओं
12 तीसरा लिंग

संभावित उम्मीदवार:
भाजपा: लतिका शर्मा, कुलभूषण गोयल, वीरेंद्र भाऊ,
कांग्रेस: ​​विजय बंसल, प्रदीप चौधरी।

भाजपा ने एचएमटी इकाई को बंद करके क्षेत्र के युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। यहां तक ​​कि लोगों के जीवन को बदलने के लिए पर्यटन के अवसरों का उपयोग नहीं किया गया है। कालका को हिमाचल प्रदेश में बद्दी की तर्ज पर एक औद्योगिक पैकेज की आवश्यकता है – विजय बंसल, कांग्रेस

रमोला क्या सच में भारतीय इतिहासकार है?

सम्राट अशोक को ब्राह्मणों द्वारा इतिहास से निकाले जाने से लेकर युधिष्ठिर को अशोक से प्रेरित बताने तक, रोमिला थापर के ‘ऐतिहासिक ब्लंडर्स’ के सामने आने के बाद सवाल तो पूछा जाएगा कि भारतीय इतिहास और हिंदुत्व से उन्हें इतनी भी क्या दुश्मनी है? यह कैसे इतिहासकार हैं, इनी किताबों के संदर्भ NCERT में लिए जाते हैं और बच्चों के कोमल मन को भ्रमित किया जाता है, इनकी किताबें सनताक अथवा स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में पढ़ाई जातीं हैं। फिर इनहन किताबों से ज्ञान ले कर हमारी प्रशासनिक सेवाएँ उत्तीर्ण आर लीं जातीं हैं। इन इतिहास्कारों का क्या करें?

कथित इतिहासकार रोमिला थापर ने इतिहास पर बड़ी-बड़ी पुस्तकें लिखी हैं, कई कॉलेजों में उनका लिखा पढ़ाया जाता है। हाल ही में उन्होंने ख़ुद को जेएनयू के नियम-क़ानूनों से ऊपर समझते हुए अपना सीवी भेजने से मना कर दिया था। अब सोशल मीडिया पर थापर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके इतिहास ज्ञान की पोल खुल रही है। रोमिला थापर का यह वीडियो 2010 में इंटरनेशनल डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर (आईडीआरसी) के अध्यक्ष डेविड एम मैलोन से बातचीत के दौरान का है। इस कार्यक्रम को इसी संगठन द्वारा आयोजित किया गया था।

कहीं ऐसे ही इतिहासकारों की रचनाओं, पुस्तकों और विचारों से ही प्रेरित हो कर तो अलगाव वाद, सामाजिक दुराव और राष्ट्र विरोधी ताकतों को बल तो नहीं मिलता है? हैरानी है की पिछली सरकारें इन्हे ऐसे बढ़ावा दे रहीं थीं। अब तो उन सरकारों की सोच पर भी प्रश्न चिन्ह लगाना अनिवार्य है।

कार्यक्रम के दौरान रोमिला थापर से सम्राट अशोक को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि इतिहास में अशोक के बारे में ज्यादा कुछ दर्ज क्यों नहीं है, तो उन्होंने इसका सारा दोष ब्राह्मणों पर मढ़ दिया। उन्होंने कहा कि पुराणों सहित अन्य साहित्यों में ब्राह्मणों ने अशोक का मज़ाक उड़ाया और केवल बौद्धिक साहित्य में ही उनके बारे में लिखा गया। इस दौरान महाभारत की एक घटना का जिक्र भी किया, जब भीषण युद्ध के बाद युधिष्ठिर को कुरु साम्राज्य का सम्राट बनाया जाना था और उन्होंने इनकार कर दिया।

रोमिला थापर के अनुसार, जब युधिष्ठिर को राजा बनने के लिए कहा गया तब उन्होंने कहा कि वह राजसुख का त्याग कर के कहीं और जा रहे हैं। उन्होंने सिंहासन पर बैठने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें काफ़ी मनाया गया, तब जाकर वह तैयार हुए। रोमिला थापर का कहना है कि ‘राजसत्ता के त्याग’ का यह पूरा प्रकरण बौद्ध धर्मों का एक अहम हिस्सा रहा है और बौद्ध सिद्धांतों से प्रेरित है। रोमिला थापर के अनुसार, कुछ इतिहासकार मानते हैं कि राजकाज के त्याग की युधिष्ठिर की भावना के पीछे अशोक की छवि थी।

अर्थात, रोमिला थापर कहती हैं कि युधिष्ठिर ने सम्राट अशोक के सिद्धांतों से प्रेरित होकर राजकाज के त्याग की इच्छा जताई थी। सम्राट अशोक ने 268 ईसा-पूर्व से लेकर 232 ईसा-पूर्व तक राज किया था। इसका मतलब यह कि रोमिला थापर मानती हैं कि महाभारत का युद्ध अशोक के शासनकाल के बाद हुआ था। महाभारत युद्ध अशोक के जन्म के हज़ारों वर्ष पूर्व हुआ था। तमाम इतिहासकारों से लेकर कई विशेषज्ञों ने महाभारत युद्ध की तारीख़ का अनुमान लगाया है और सभी के अनुसार यह मौर्य साम्राज्य से हज़ारों वर्ष पूर्व हुआ था।

Ramola, why do we study dates? asks Sarika Tiwari, Editor: demokraticfront.com

अब आते हैं रोमिला थापर की डेटिंग पर। ख़ुद रोमिला थापर अपने एक लेख में मानती हैं कि महाभारत का युद्ध 3102 ईसा-पूर्व में हुआ था। यही रोमिला थापर कहती हैं कि 232 ईसा-पूर्व तक राज कर करने वाले अशोक से 3102 ईसा-पूर्व के बाद राज करने वाले युधिष्ठिर ने प्रेरणा ली। यह इसी तरह हो गया जैसे कोई कहे कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा ली थी। या फिर यूँ कह लें कि महात्मा गाँधी कैलाश सत्यार्थी से प्रेरित थे।

अब तक ख़ुद को बड़ा इतिहासकार बता कर अपने ज्ञान की शेखी बघारने वाले इन कथित इतिहासकारों की सच्चाई यह है कि ये तथ्यों को अपने तरीके से पेश कर के एक ख़ास नैरेटिव बनाना चाहते हैं, भले ही वह झूठ हो, भ्रामक हो और सच्चाई से कोसों दूर हो। सम्राट अशोक को ब्राह्मणों द्वारा इतिहास से निकाले जाने से लेकर युधिष्ठिर को अशोक से प्रेरित बताने तक, रोमिला थापर के ‘ऐतिहासिक ब्लंडर्स’ के सामने आने के बाद सवाल तो पूछा जाएगा कि भारतीय इतिहास और हिंदुत्व से उन्हें इतनी भी क्या दुश्मनी है?

aaj a rashifal

Aries

23 सितंबर 2019: आज की ग्रह स्थितियां कुछ कठिन सी प्रतीत हो रही है। जिससे आप व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इधर-उधर भाग-दौड़ को बढ़ाने पर मज़बूर होगे। बड़े ही मुश्किल से संबंधित संस्था या व्यक्ति से सहमति होगी। जिससे आप कुछ निराश होने लग जाएंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा।

Taurus

23 सितंबर 2019: संस्थाओं को आगे बढ़ाने तथा सेवाओं के लिए प्रसिद्ध दिलाने के लिए आज आपके ग्रह संकेत कर रहे है। पुरानी लीक से हट कर आप कुछ नया करने का विचार कर लेगे। जिससे आने वाले समय में आपकी साख बन सके। पत्नी के साथ तालमेल होगा। नौकरी सामान्य रूप से चलती होगी। नाखून व गले के रोग हो सकते हैं।

Gemini

23 सितंबर 2019: आज आप कुछ अधिक व्यस्त होगे। ऐसा ग्रहीय संकेत प्राप्त हो रहा है जिससे। चाह कर भी पत्नी व बच्चों को समय नहीं दे पाएंगे। संग्रहित की गई पूंजी का निवेश करने का विचार होगा। आज पुराने अनुभवों का फायदा होगा। स्वास्थ्य में पेट, कमर में दर्द व खुजली होगी। जिससे आपको किसी अस्पताल तक जाना पड़ सकता है।

Cancer

23 सितंबर 2019: संतान पक्ष के रिपोर्ट कार्ड को पढ़ कर आप कुछ प्रसन्न होगे। आज आपको ऐसा लगने लगेगा। कि बच्चों के पढ़ाने के प्रयास सफल हो रहे हैं। वह अपने बौद्धिकता को धीरे-धीरे बढ़ा लेगे। आज कहीं न कहीं से धन का लाभ होगा। निजी संबंधों में मधुरता होगी। योनांगों में अचानक ही पीड़ाएं हो सकती हैं। कुछ उपचार लेना होगा।

Leo

23 सितंबर 2019: पारिवारिक जीवन को सुन्दर व सकारात्मक बनाने की दिलचस्पी होगी। आज आपके ग्रह घर-आंगन को सकारात्मक बनाने के संकेत दे रहे हैं। जिससे आप प्रसन्न हो सके। व्यवसाय में आज फायदा होगा। आप संसाधनों को जुटाने व प्रबंधन करने में सफल होगी। धन मामलों में अधिक खर्च होगा। सावधानी जरूरी है।

Virgo

23 सितंबर 2019: आज आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम की सूचना प्राप्त होगी। जिससे आप धर्म लाभ लेने के लिए तैयार होगे। आज किसी रिश्तेदार के यहाँ आप मिलने जा सकते हैं। आज आप अपने व्यवसायिक संसाधनों को बढ़ाने पर जोर देंगे। निजी रिश्तों में आज कोई खास प्रगति नहीं होगी। कार्य के क्षेत्रों में तनाव होगा। साहस व शांति जरूरी है।

Libra

23 सितंबर 2019: आज आप दोहरे लाभ की तरफ कदम बढ़ाने के लिए अधिक सक्रिय होगे। जिससे किसी जमीन का आपको लाभ होगा। पारिवारिक जीवन में खुशियों के अवसर होगे। आज आप कहीं दूर की यात्रा में जाने का निर्णय लेंगे। निजी रिश्तों में सामान्य स्थिति होगी। दांत, कंधे, गर्दन के दर्द से परेशानियां होगी। उचित उपचार ले।

Scorpio

23 सितंबर 2019: व्यवसाय के मामलों में आगे बढ़ने के लिए आप कुछ और सक्रिय होगे। जिससे व्यवसायिक बढत का पहले ही अनुमान लगाना शुरू कर देंगे। वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा। पत्नी के साथ आप कुछ सृजनात्मक कार्यों को अंजाम दे सकते हैं। नौकरी पहले की तरह ही चलती होगी। ऋणों के भुगतान की चिंता होगी।

Sagittarius

23 सितंबर 2019: आज आप ससुराल जाने के लिए तैयार होगे। या फिर आप किसी व्यवसायिक बैठक के लिए जा सकते हैं। आज आपको सुन्दर वस्त्राभूषणों का लाभ होगा। आज आप पूंजी की वृद्धि के कुछ नए रास्तों को तलाशने में जुटे होगें। जिससे कुछ हद तक सफलता होगी। सेहत बहुत अच्छी नहीं होगी। जिससे कुछ उपचार लेना होगा।

Capricorn

23 सितंबर 2019: बेटे व बेटी की आज शैक्षिक प्रगति से आप प्रसन्न होगे। पहले के प्रयासों को आज आप फली भूत होते देख कर संतोष प्रकर कर देंगे। आज आपकी आमदनी पहले से अधिक होगी। किन्तु नौकारी के मामलों में सामान्य होगी। निजी संबंधों में बढ़त के योग हैं। घरेलू वातावरण को अच्छा बनाने की चुनौती होगी।

Aquarius

23 सितंबर 2019: आज आपका स्वास्थ्य समद्ध होगा। पहले की पीड़ाओं को समाप्त करने में आज आप बहुत हद तक कामयाब होगे। व्यवसाय के मामलों में बढ़त बनाने के लिए कुछ नए उपायों को अमल में ले सकते हैं। पत्नी व बच्चों के मध्य मधुरता की स्थिति मज़बूत होगी। किसी रिश्ते दार को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं।

Pisces

23 सितंबर 2019: आज ग्रहीय गोचर आपके भाग्य को और उच्च करने वाला होगा। आज आप परोपकार व समाजिक मामलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को तैयार होगे। सेहत खिली हुई होगी। प्रेम संबंधों में निकटता की स्थिति होगी। यदि आप नौकरी हैं, तो सामान्य स्थिति होगी। भूमि के मामलों में अचानक ही विवाद हो सकते हैं।

आज का पंचांग

पंचांग 23 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी सांय 06.37  तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा प्रातः 11.30 तक है, 

योगः वरियान सांय 06.20 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.13,

सूर्यास्तः06.13 बजे।

नोटः आज नवमी का श्राद्ध है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।