आज का पंचांग

पंचांग 10 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी प्रातः 10.09 तक, 

वारः शनिवार,

 नक्षत्रः ज्येष्ठा रात्रि 11.06 तक है, 

योगः ऐन्द्र प्रातः 10.44 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालःप्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.51, 

सूर्यास्तः 07.01 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जैटली AIIMS में दाखिल

नई दिल्ली: पूर्व वित्तमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली  की हालत स्थिर है. AIIMS की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अरुण जेटली की हालत स्थिर है. उनका ब्लड प्रेशर सामान्य है. जेटली को कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. निगरानी में जुटे डॉक्टरों से जेटली की वर्तमान कंडिशन के बारे में जानकारी लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एम्स से लौट गए हैं. हालांकि गृहमंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला एम्स में मौजूद हैं. इसके अलावा बीजेपी सांसद राजवर्धन सिंह राठौड़, गौतम गंभीर, रमेश बिधूड़ी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता अभी भी एम्स में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि अरुण जेटली कार्डियो-न्यूरो विभाग के ICU में हैं.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अरुण जेटली को क्या समस्या हुई, जिसके चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि पिछले साल ही अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था.

इस बार शरीर के साथ नहीं देने के चलते ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाए, जिसे मान लिया गया है. पिछली सरकार में अरुण जेटली सरकार में कद्दावर मंत्री रहे. इन्हीं वित्तमंत्री रहते हुए मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करने जैसे कड़े फैसले ले पाई.

यहां आपको बता दें कि इसी सप्ताह बीजेपी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को खो चुकी है. अब अरुण जेटली के अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि जेटली को चाहने वाले यही दुआ कर रहे हैं कि वे स्वस्थ्य होकर लौटेंगे. जेटली बीजेपी के बड़े नेता होने के साथ ही देश के जाने-माने वकील भी हैं.

भुवनेश्वर कालीता ने थामा कमल

भुवनेश्‍वर कलिता ने बीजेपी में शामिल होते वक्‍त कहा, धारा 370 पर कांग्रेस के रुख को देखकर इस्‍तीफा दिया था. बीजेपी के साथ मजबूत राष्‍ट्र का निर्माण करना है.

नई दिल्‍ली: कांग्रेस पार्टी से इस्‍तीफा देने वाले राज्‍यसभा सांसद भुवनेश्‍वर कलिता ने आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्‍वाइन कर ली है.शुक्रवार को वित्‍त मंत्री पियूष गोयल और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में उन्‍होंने बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण की है. बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण करने के बाद भुवनेश्‍वर कलिता ने कहा है कि बीजेपी में आकर उन्‍हें बेहद खुशी महसूस हो रही है.

उन्‍होंने कहा कि देश को मजबूत करने के लिए एक सोच जरूरी है. बीजेपी के नेतृत्‍व में देश आगे बढ़ रहा है. बीजेपी की कुशल नीतियों के चलते देश के हर कोने में राष्‍ट्रवाद को मजबूती मिल रही है. धारा 370 को लेकर उन्‍होंने कहा कि मैं धारा 370 का विरोध कर रहा था,लेकिन कांग्रेस में इस विषय को लेकर कोई निर्णय नहीं आ रहा था. उन्‍होंने कहा कि मैं संसद में धारा 370 को जम्‍मू और कश्‍मीर में खत्‍म करने का समर्थन नहीं कर पा रहा था.

लिहाजा, मैंने अपना इस्‍तीफा दे दिया. उन्‍होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने जो मजबूत कदम उठाया है, मैं उससे बेहद खुश हूं. उन्‍होंने कहा कि जहां विकास की जरूरत है, जहां हमारे आदिवासियों रहते हैं, उनकी जो समस्‍याए हैं, हम उनके समाधान की तरफ जा रहे हैं. ये हमारे प्रांत के लोगों के लिए खुशी का समय है. उन्‍होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आगे कश्‍मीर के लोगों का न केवल भला होगा,बल्कि देश एक होकर रहेगा.

वहीं इस दौरान, बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि धारा 370 पर भुवनेश्‍वर कलिता के स्‍टैंड को देखने के बाद उन्‍हें पार्टी की सदस्‍यता देने का फैसला किया गया है. बीजेपी में भुवनेश्‍वर कलिता का स्‍वागत करते हुए उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्‍व में बीजेपी ने विकास का कार्य किया है. पार्टी का विकास देश के सभी राज्‍यों में हो रहा है.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि मौजूदा संसद सत्र में तीन तलाक और धारा 370 सहित कई कानून को पास कराया गया है. भुवनेश्‍वर कलिता भारत के निर्माण के लिए बीजेपी में शामिल हैं. वहीं इस दौरान, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा है कि बेदाग चरित्र वाले भुवनेश्‍वर कलिता ने असम और पूरे उत्‍तर पूर्व में उल्‍लेखनीय कार्य किया है. उनका कांग्रेस को छोड़ना सैद्धांतिक मुद्दे पर बहुत बड़ा कदम है.

अब मिनिमम नहीं मैक्सिमम कॉमन प्रोग्राम के तहत सरकार चल रही है : आर॰सी॰पी॰ सिंह

केंद्र में भाजपा को अकेले ही पूर्ण बहुमत प्राप्त है. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तब बनता था, जब किसी दल को बहुमत प्राप्त नहीं था

पटनाः भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए में अब कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की जरूरत नहीं है. यह कहना है एनडीए के प्रमुख सहयोगी दल जदयू का, जो तीन तलाक, धारा 370 और 35 ए का विरोध कर रही थी, लेकिन उसके विरोध के बाद भी यह चीजें लोकसभा और राज्यसभा से पास हुई. अब जदयू के नेता इन्हें हकीकत बता कर स्वीकार करने की बात कह रहे हैं. राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता और पार्टी महासचिव आरसीपी सिंह का कहना है कि कानून का सभी को सम्मान करना चाहिए.

जदयू के बदले हुए रुख को लेकर जब आरसीपी सिंह से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि अब इसकी कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि, केंद्र में भाजपा को अकेले ही पूर्ण बहुमत प्राप्त है. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तब बनता था, जब किसी दल को बहुमत प्राप्त नहीं था. 1996 में जब केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार आयी थी, तब से समता पार्टी और जनता दल यू के रूप में पहले जार्ज फर्नांडिस और फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली पार्टी शामिल है. तब से ही विवादित मुद्दों को लेकर जदयू एक दूरी भाजपा से बनाये हुये है. 

आरसीपी सिंह का कहना है कि चूंकि हमारे नेता जार्ज फर्नांडिस ने इस मुद्दों पर एक नीति तय की थी, इसलिए हम इनके विरोध में थे. क्योंकि हम उनकी आत्मा को दुख नहीं पहुंचाना चाहते थे. आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि धारा 370 और 35 ए अब नहीं हैं, इस सच्चाई को हमको स्वीकार करना पड़ेगा. बदली हुई परिस्थिति पर हमें बात करनी होगी.

उन्होंने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के उस बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोभाल के कश्मीर के शोपियां में लोगों के साथ बात करने पर सवाल किये थे और पैसे के बल पर प्रायोजित बताया था. आरसीपी सिंह ने कहा कि अजीत डोभाल जिम्मेदार पद हैं और वरिष्ठ अधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब भी अजीत डोभाल अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे.

जदयू महासचिव ने कहा कि हकीकत को हम सबको स्वीकार करना चाहिये. केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार चल रही है, जिसने कई संकल्प तय कर रखे हैं, जिसमें 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने जैसा संकल्प शामिल है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी सरकार चलाने के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की जगह पर विकास को आधार बनाया गया है. जदयू के बदले रुख पर राजद सवाल खड़े कर रहा है. राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का कहना है कि जब भाजपा अपना एजेंडा सेट कर रही है, तो जदयू उसके साथ क्यों गयी. क्या जदयू ने अपने सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी है?

राजद की ओर से दी गयी प्रतिक्रिया का भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने कड़ा प्रतिवाद किया और कहा कि राजद के लोगों का दिमाग खत्म हो गया है. ये भाई-बहन, बेटा-बेटी और चमचों का दल रह गया है. देश अब कॉमन मिनिमम प्रोग्राम नहीं मैक्सिमम प्रोग्राम पर काम कर रहा है. 

भाजपा नेता ने राजद पर समाज में भय पैदा करने का आरोप लगाया और कहा कि जब किसी ने वोट नहीं दिया, तो राजद के नेता प्रोपेगेंडा का सहारा ले रहे हैं. वहीं, जदयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि जब कोई कानून संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है, तो उसके बारे में क्या कहेंगे. राजद के नेताओं को सवाल खड़े करने का कोई नैतिक आधार नहीं है. 

1996 में बना था कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
1996 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में जब एनडीए की केंद्र में सरकार बनी थी, तब कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बना था, जिसमें सभी विवादत मुद्दों को अलग रखा गया था. तब समता पार्टी थी और वो भी धारा 370, राम मंदिर जैसे मुद्दों पर भाजपा से अलग राय रखती थी. इसके बाद 1999 में जब सरकार बनी थी, तब भी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सरकार चली थी और इस सरकार ने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया था. हालांकि, 2014 में भाजपा को बहुमत से ज्यादा सीटें मिली थीं, लेकिन तब भी पार्टी ने एनडीए में शामिल दलों को प्रतिनिधित्व दिया था. 

क्या होता है कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
जब कोई गठबंधन की सरकार बनती थी, जिसमें कई दल शामिल होते हैं, तो सरकार चलाने के लिए एक एजेंडा तैयार किया जाता है, जिसे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कहा जाता है. इसमें वैसे ही मुद्दों को शामिल किया जाता है. जिन पर सरकार में शामिल सभी दलों की सहमति होती है. लेकिन किसी दल को अगर पूर्ण बहुमत मिल जाता है, तो इस तरह के कार्यक्रम के कोई मायने नहीं रह जाते हैं.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 09.08.2019

Six arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Rajinder Singh R/o # 4067, Sec-25, Chandigarh near Gate No. 2, PU, Sector-14, Chandigarh and recovered 20 Injections of Pheniramine & Buprenorphine of drugs from his possession on 08.08.2019. A case FIR No. 154, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Suresh Kumar R/o # 3753, Sector-25-D, Chandigarh near turn Kumhar Colony, Sector-25, Chandigarh and recovered 24 Injections of Pheniramine & Buprenorphine of drugs from his possession on 08.08.2019. A case FIR No. 155, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Parveen Kumar R/o # 4031, Sector-25-D, Chandigarh near Himachal Sarai, Sector-24, Chandigarh and recovered 20 Injections of Pheniramine & Buprenorphine of drugs from his possession on 08.08.2019. A case FIR No. 156, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Gurpreet Singh R/o Village Sataur, Distt. Hoshiarpur, PB from District Court & ISBT, Sec-43 turn, Chandigarh and recovered 6.60 Gram Heroin from his possession on 08.08.2019. A case FIR No. 165, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Dhruv Singla R/o # 410, Sec-16, Panchkula (HR) while he was possessing 50.80 Gram Heroin near backside H.No. 3328, Sector-40D, Chd on 08.08.2019. A case FIR No. 266, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Hitesh Kathuriya R/o #1337, Sec-10, Panchkula (HR) age 31 years while he was possessing 25.65 Gram Heroin near T-point, near Govt School, Sec-56, Chandigarh on 08.08.2019. A case FIR No. 267, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17 Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 08.08.2019. Later he was released on bail.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 254, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Susheel Mandal R/o Nursery, DMC, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with Auto No. PB65AV-3290 near Khalsa Diary, Sector-22, Chandigarh on 08.08.2019. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 157, U/S 188 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh against Pankaj Sharma R/o # 3303, Sector-49, Chandigarh, who did not given information of servant of his Shop No. 113, PEC, Sector-12, Chandigarh to local police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 180, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Mohammad Ikrar R/o # 403, Ph-2, Sector-26, Chandigarh, who rented out his residence but did not given information of tenant to the local Police.  Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 179, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Kuldeep R/o # 1091, Village Kishangarh, Chandigarh, who rented out his residence but did not given information of tenant to the local Police.  Accused arrested and later bailed out.

Cheating

A case FIR No. 220, U/S 420, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh on the complaint of Sh. Paramvir Singh R/o 22, Ward No.9, Singhpura road, Kuraili, PB against Navjot Singh R/o # 13/859, PAP, Punjab Police Rural, Jalandhar PB who taken Rs. 3 Lakh from complainant for recruiting  him as peon in Punjab and Haryana High Court, Chandigarh. Later alleged given him fake joining letter.  Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 105, U/S 420, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Sh. Amit Gumber, Location Manager, HDFC Bank, Plot No.28, 1st Floor, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh against Vineet Pawar who provided incorrect residential address & manipulated PAN while applied for consumer loan of Rs. 62,243/- from HDFC Bank Ltd on 09.09.2017. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 179, U/S 420, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Sh. Amit Singh R/o 1116, Sec-67, Mohali, against Arpit Sood M/s Brilliance Holidays # 44, Sector 77, Judge Office Enclave, Mohali (PB) Cheated Rs. 3,50,000/- from complainant for booking of Air Tickets from London To Delhi. Alleged person sent fake & fabricated tickets to complainant via email. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 252, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Abhishek Kumar R/o # 1385, Sector-52, Chandigarh working as delivery boy in food company who alleged that when he reached near Govt. High School, Sec-23A, Chandigarh after delivering food in the meantime two unknown persons snatched his Silver kada, chain, mobile phone & cash Rs. 500/- from complainant on 08.08.2019.  Investigation of the case is in progress.

Eve-teasing

A girl resident of Chandigarh alleged that Surinder Singh R/o Village Bilga, Distt. Jallandhar, Pb,(age 23 years) eve-teased complainant at Market, Sector-40-C, Chandigarh on 08.08.2019. A case FIR No. 268, U/S 354 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 153, U/s 323, 452, 506 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Sh. Sukhdev Kumar R/o # 2, Sec-15/A, Chandigarh who alleged that a person namely Amit Kumar attacked on complainant with sharp weapon at his residence on 03.08.2019. Alleged person namely Amit Kumar R/o # 1781, DBC, Sector 25, Chandigarh has been arrested in this case.Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sanjeev Verma R/o # 2271, Ambedkar Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01AB-7531 parked near his residence. A case FIR No. 109, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amritpal Singh Dhanju R/o # 4-A, Army flat, Sector-44-a, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. PB11AV0466 parked near his residence. A case FIR No. 205, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

प्रणब दा के सम्मान से सोनिया-रहुल ने बनाई दूरी

समारोह में बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्‍य दलों के कई नेता मौजूद थे. लेकिन यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी इस समारोह से नदारद रहे.

नई दिल्‍ली : पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्‍न दिया गया है. गुरुवार को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्‍हें राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान से नवाजा. इस समारोह में बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्‍य दलों के कई नेता मौजूद थे. लेकिन यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी इस समारोह से नदारद रहे. इस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. 

बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस को हो क्या गया है. हमें समझ में नहीं आ रहा है. प्रणब दा किसी एक पार्टी के नहीं, बल्कि देश के नेता हैं. सारे पार्टी के लोग समारोह में शामिल हुए थे. लेकिन पता नहीं उन्हें (सोनिया-राहुल गांधी को) क्या हो गया है.

वहीं कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि प्रणब मुखर्जी इसे डिजर्व करते थे. चाहे मंत्री हों या सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हों, उन्‍होंने देश की सेवा की है. इसलिए भारत रत्न से नवाजा गया है. सोनिया और राहुल गांधी के समारोह में ना शामिल होने के मामले में उन्‍होंने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.

आज का राशिफल

Aries

09 अगस्त 2019:  आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं. परिवार के कुछ लोगों से अपने कामकाज और प्लानिंग शेयर कर सकते हैं.परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है. दिल और दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश करें.

Taurus

09 अगस्त 2019:  कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. आपकी योजनाओं को समर्थन मिल सकता है. बिजनेस में सफलता मिलने की पूरी संभावना है. किस्मत साथ देगी. सकारात्मक रहें. आप कंपनी के किसी काम का बजट भी बना सकते हैं. प्रेमी के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. शांत रहें. नए लोगों से मुलाकात से सफलता मिल सकती है.

Gemini

09 अगस्त 2019:  आपको नए बिजनेस, सौदे और नई नौकरी के हर तरह के ऑफर मिल सकते हैं. सोचे हुए काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. किसी खास काम में नई शुरुआत का समय है. आप में उत्साह हो सकता है. आपको धीरे-धीरे सफलता मिलेगी. कुछ पुरानी योजनाओं पर काम नहीं हुआ था, उन पर काम शुरू करने की कोशिश करें. अपने काम पर ध्यान दें. आप आज वही करते रहेंगे, जो आपका मन कहेगा.

Cancer

09 अगस्त 2019:  पुराने किए हुए कामों से फायदा हो सकता है. पुराना दोस्त भी अचानक काम आ सकता है. किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. जो भी काम आपके लिए खास हैं, वो आज ही निपटा लें. शांति से दिन बीतेगा. आपकी मेहनत कम हो सकती है. कोई निजी समस्या है, तो आपको उससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. पैसों के क्षेत्र में कुछ नई पहल आप कर सकते हैं. आपको हर कोशिश में अपने जीवनसाथी का साथ मिल सकता है.

Leo

09 अगस्त 2019:  आप अपनी बुद्धिमानी से सब संभालने की कोशिश करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को साथ काम करने वालों से मदद मिलेगी. आगे बढ़ने का दौर है. जो काम आपको दिया जाएगा, उसे निपटा लेंगे. आप जो भी करेंगे, उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारी भी रहेगी. लोग अपनी परेशानियां आपके सामने रख सकते हैं. लोगों की समस्या सुलझाने से आने वाले दिनों में आपको फायदा हो सकता है.

Virgo

09 अगस्त 2019:  आगे बढ़ने के नए मौके आपको मिल सकते हैं. आप जिससे भी बात करेंगे, उसे अपनी राय से सहमत कर सकते हैं. परिवार के किसी खास मामले पर आप अपनी राय निर्णायक ढंग से रखें. आपके दिमाग में नए विचार आ सकते हैं. किसी खास मामले को लेकर आपकी सोच बदल सकती है. विवाह प्रस्ताव भी आज आपको मिल सकते हैं. बिजनेस में भी बदलाव का मन बन सकता है.

Libra

09 अगस्त 2019:  व्यस्तता रहेगी. जिसमें आपको बहुत ही शांति से काम करना पड़ेगा. दूसरों की बात गंभीरता से सुनें. लोग आपका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करेंगे. प्रेमी से अपने मन की बात कह दें. आपको रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. कागजी काम पर ध्यान देना होगा. कामनिपटाते जाएंगे और आप प्रसन्न हो जाएंगे. आपकी जिम्मेदारियां भी आज बढ़ सकती हैं.

Scorpio

09 अगस्त 2019:  आज आप कोई अनबन या उलझा हुआ मामला सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. इसमें सफलता मिलने के भी योग हैं. पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करें. कोई ऐसी बात या परिस्थिति आपके सामने आ सकती है जिससे आपकी सोच बदल जाएगी. यहबदलाव आपके लिए शुभ रहेगा. आपके लिए दिन सकारात्मक हो सकता है. पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि आपके नाम होने की भी संभावना बन रही है.

Sagittarius

09 अगस्त 2019:  किसी खास काम में दोस्‍तों की मदद मिल सकती है. महत्वपूर्ण मामलों पर लोगों से बातचीत का मौका आपको मिल सकता है. आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. दिनचर्या में कुछ बदलाव भी आपको करने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ ज्यादा समय बीतेगा. किसी तरहका दबाव या काम का बोझ कम हो सकता है. पार्टनर से संबंध सुधर सकते हैं. पार्टनर आपको पूरा समय देगा. आप अच्छा बोलकर अपने काम पूरे करवा लेंगे.

Capricorn

09 अगस्त 2019:  दिन अच्छा रहेगा. आज आप ज्यादातर समस्याओं से निपट सकेंगे. आप सफल हो सकते हैं. पैसों की स्थिति पर गंभीरता से ध्यान देना होगा. किसी उलझी हुई स्थिति में बाकी लोगों से बातचीत करने से आपको उसका समाधान मिल सकता है. आपको पैसों के क्षेत्र में कुछ नएमौके मिलने के योग हैं. कोई भी काम सोच-समझ कर ही करें. कुछ कारणों से पुरानी बातें आपको याद आ सकती हैं.

Aquarius

09 अगस्त 2019:  किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होने के योग हैं. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. समझदारी से काम लें. काम के प्रति अपनी एकाग्रता भंग न होने दें. ऑफिस में आपको कोई नया काम भी दिया जा सकता है. खुद को तैयार रखें. परिवार से पूरा समर्थन मिलेगा. यात्रा के भीयोग बन रहे हैं. किसी पुराने विवाद में समझौता हो सकता है. संतान और शिक्षा की तरफ आपका ध्यान रहेगा

Pisces

09 अगस्त 2019:  ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं. फायदा मिल सकता है. दोस्तों के साथ कोई कार्यक्रम भी बन सकता है. पैसों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश करें. कोई बड़ा फैसला आज आप ले सकते हैं. बिजनेस के नए मौके आपको मिलेंगे. कुछ मामलों में अनुभवी लोगों से सलाहलेकर ही फैसला करें. आपके दिमाग में जो सवाल चल रहे हैं, उनके जवाब अपने आप मिल सकते हैं. धैर्य रखें. आज आपको काम की कोई खास बात पता चल सकती है.

आज का पांचांग

पंचांग 09 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी प्रातः 10.01 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः अनुराधा रात्रि 09.58 तक है, 

योगः ब्रह्म प्रातः 11.36 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.51, 

सूर्यास्तः 07.02 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

प्रणब दा सहित नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका भारत रत्न से सम्मानित

भारत सरकार ने इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा समाजसेवी नानाजी देशमुख और संगीतकार और गायक भूपेन हज़ारिका को भारत रत्न देने का ऐलान किया था.

नई दिल्ली: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, संगीतकार भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को गुरुवार को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया. बता दें संगीतकार भूपेन हजारिका और समाजसेवी नानाजी देशमुख को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है. 

गौरतलब है कि भारत सरकार ने इस साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की पूर्व संध्या पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा समाजसेवी नानाजी देशमुख और मशहूर संगीतकार और गायक भूपेन हज़ारिका को भारत रत्न देने का ऐलान किया था.

दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख की जगह दीन दयाल रिसर्च इंस्टिट्यूट के चेयरमैन वीरेंद्रजीत सिंह ने भारत रत्न सम्मान ग्रहण किया. दिवंगत गायक भूपेन हजारिका की जगह उनके बेटे तेज हजारिका ने भारत रत्न सम्मान लिया.

New Delhi: President Ram Nath Kovind confers Bharat Ratna upon former president Pranab Mukherjee during a ceremony at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi, Thursday, Aug 8, 2019.

प्रणब मुखर्जी जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे. इसके पहले उन्होंने वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली थी. साल 2004 से 2012 तक केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में उन्हें प्रमुख ‘संकटमोचक’ माना जाता था. 

मुखर्जी 1982 में 47 वर्ष की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने थे. वर्ष 2004 से उन्होंने तीन महत्वपूर्ण मंत्रालयों विदेश मंत्रालय, रक्षा और वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाला था. ‘प्रणब दा’ के नाम से मशहूर मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे. पिछले वर्ष नागपुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल होने पर मुखर्जी को कुछ लोगों से आलोचना का सामना करना पड़ा था.

नानाजी देशमुख
संघ से जुड़े नानाजी देशमुख पूर्व में भारतीय जनसंघ से जुड़े थे. 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद उन्होंने मन्त्री पद स्वीकार नहीं किया और जीवन पर्यन्त दीनदयाल शोध संस्थान के अन्तर्गत चलने वाले विविध प्रकल्पों के विस्तार हेतु कार्य करते रहे. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया था. वाजपेयी के कार्यकाल में ही भारत सरकार ने उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण स्वालम्बन के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिये पद्म विभूषण भी प्रदान किया.

भूपेन हजारिका
भूपेन हजारिका पूर्वोत्तर राज्य असम से ताल्लुक रखते थे. अपनी मूल भाषा असमिया के अलावा भूपेन हजारिका हिंदी, बंगला समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में गाना गाते रहे थे. उनहोने फिल्म ‘गांधी टू हिटलर’ में महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन’ गाया था.  उन्हें पद्मभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया गया था.

बिफरे पाकिस्तान ने सम्झौता एक्सप्रेस बंद की

पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है. इसके बाद पाकिस्‍तानी मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी

नई दिल्‍ली: कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 और 35A पर भारत के फैसले से खिसियाए पाकिस्‍तान ने समझौता एक्‍सप्रेस को बंद करने की घोषणा की है. पाकिस्‍तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद खान ने कहा, समझौता एक्‍सप्रेस को हमेशा के लिए बंद किया जाता है. जिन्‍होंने इसके लिए पहले से टिकट खरीद लिए हैं, बिना कोई चार्ज काटे रिफंड लौटा दिया जाएगा.

पाकिस्‍तान के रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा, जब तक मैं पाकिस्‍तान का रेल मंत्री हूं, ये समझौता एक्‍सप्रेस नहीं चलेगी. इससे पहले पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया था. इस संबंध में उसने अटारी रेलवे स्‍टेशन सूचना भेजी की वह फिलहाल इस सेवा को रोक रहा है, लिहाजा भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्‍तान से ले जाएं. इसके बाद भारत ने अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को इंजन के साथ पाकिस्‍तान भेजा. 

भारत की ओर से भेजा गया इंजन ट्रेन को लेकर वापस आया. इसके बाद ये ट्रेन पाकिस्‍तान से बाघा 110 यात्र‍ियों के साथ पहुंची. अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आज पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से मैसेज भेजा गया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को ले जाए.

दिल्‍ली से लाहौर के बीच समझौता एक्‍सप्रेस दो सप्‍ताह में एक बार चलती है. इससे भारत और पाकिस्‍तान के यात्री आसानी से एक दूसरे के मुल्‍क की यात्रा कर पाते हैं. 2019 में भी पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद समझौता एक्‍सप्रेस को रोक दिया गया था. इस रेल को 1976 में शिमला समझौते के तहत चलाया गया था.