यूएनएससी बैठक में चीन प्रायोजित पाकिस्तान ने मुंह की खाई

कश्‍मीर मुद्दे पर यूएनएससी की मीटिंग शुक्रवार को एक बंद कमरे में हुई. इस मुद्दे पर कुल 73 मिनट चर्चा हुई. इससे पहले भारत को रूस का साथ मिला. वहीं इस मुद्दे पर चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है. उसने यूएनएससी की अनौपचारिक बैठक में कहा, कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाना भारत की एकतरफा कार्यवाही है.

संयुक्‍त राष्‍ट्र: कश्‍मीर के मुद्दे को पाकिस्‍तान की शह पर चीन ने यूएनएससी में उठाया है. चीन के कहने पर एक बंद कमरे में इस मुद्दे पर शुक्रवार को बैठक हुई. शाम साढ़े सात बजे से शुरू हुई ये बैठक करीब 9 बजे के बाद तक चली. इसी मीटिंग में इस मुद्दे पर कुल 73 मिनट चर्चा हुई. इससे पहले भारत को रूस का साथ मिला.

यूएन में रूस के स्‍थायी प्रतिनिधि देमित्री पोलिंस्‍की ने कहा, कश्‍मीर का मुद्दा हल करने में यूएनएससी की कोई भूमिका नहीं हो सकती. उन्‍होंने कहा, ये मुद्दा अगर सुलझेगा तो भारत और पाकिस्‍तान की आपसी बातचीत के साथ ही सुलझेगा. रूस का इस मसले पर हमेशा से ही यही रुख रहा है. रूस ने कहा, हमारा इस मुद्दे पर कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है. दोनों देशों से हमारे अच्‍छे संबंध हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि ये मुद्दा यही दोनों देश बातचीत से सुलझाएं.

वहीं इस मुद्दे पर चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है. उसने यूएनएससी की अनौपचारिक बैठक में कहा, कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाना भारत की एकतरफा कार्यवाही है. हालांकि भारत पहले ही चीन को दो टूक कह चुका है कि कश्‍मीर का मुद्दा भारत का अंदरूनी मसला है. उसने जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख में जो पर‍िवर्तन किए हैं, उससे किसी भी सीमा पर कोई छेड़खानी नहीं की गई है.

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के प्रतिनिध‍ि सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा, अनुच्‍छेद 370 को हटाया जाना हमारा आंतरिक मुद्दा है. इसे वहां के लोगों की भलाई के लिए हटाया गया है.

जेटली की हालत नाज़ुक, डॉक्टर नज़र बनाए हुए

सूत्रों के मुताबिक अरुण जेटली की तबीयत शुक्रवार देर शाम फिर बिगड़ी. उनके दिल और फेफड़े ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें एकमो मशीन पर रखा गया है.

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत गंभीर है. गृहमंत्री अमित शाह ने एम्स जाकर उनका हाल जाना. सूत्रों के मुताबिक, सुबह 10 बजे सभी मंत्री जेटली को देखने जाएंगे और उनका हाल जानेंगे. जेटली की तबीयत शुक्रवार देर शाम फिर बिगड़ी. उनके दिल और फेफड़े ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें एकमो मशीन पर रखा गया है.

एक्सट्रॉकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन, जिसे एक्स्ट्राकोर्पोरियल लाइफ सपोर्ट के रूप में भी जाना जाता है, यह उन व्यक्तियों को लंबे समय तक हृदय और श्वसन सहायता प्रदान करने की एक एक्सट्रॉस्पोरल तकनीक है, जिनके हृदय और फेफड़े ठीक ढंग से काम नही कर रहे हों.

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता जेटली को पिछले हफ्ते घबराहट और कमजोरी की शिकायत के बाद बीते 9 अगस्‍त को एम्‍स में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने अस्पताल जाकर जेटली का हाल-चाल लिया था.

बता दें कि मई 2018 में उनका एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उससे पहले साल 2016 में उनकी बेरिएट्रिक सर्जरी (वजन घटाने के लिए पेट की चर्बी का आपरेशन) हुई थी. जेटली को डायबिटीज़ भी है. राष्‍ट्रपति के अलावा उन्‍हें देखने के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, अश्विनी चौबे भी अस्‍पताल पहुंचे.

आज का राशिफल

आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और दिन शनिवार है. आज शतभिषा नक्षत्र है जो सुबह 11 बजकर 44 मिनट तक रहेगा, इसके बाद पूर्व भाद्रपद नक्षत्र शुरू हो जाएगा. वहीं अशून्य शयन द्वितीया का व्रत भी है. इस व्रत को खासतौर से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को आराधना के लिए किया जाता है. 

शनिवार को सिंह संक्रांति भी है. सूर्य कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य आज दोपहर 01 बजकर 02 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य एक राशि में 30 दिनों तक संचरण करता है इसलिए अब सूर्य सिंह राशि में आने के बाद 17 सितंबर तक इसी राशि में ही रहेगा.

Aries

17 अगस्त 2019:   बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा हो सकता है. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. आपको कॉन्फिडेंस के कारण जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. सामाजिक सम्मान भी बढ़ सकता है. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है.

Taurus

17 अगस्त 2019:  ऑफिस में कामकाज बहुत रहेगा. कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहें. मानसिक भटकाव के कारण काम पर ध्यान देने में कठिनाई होगी. ज्यादा न सोचें. अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छुपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादा नहीं, लेकिन मामूली परेशानियां जरूर रहेंगी.

Gemini

17 अगस्त 2019:  बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिल सकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Cancer

17 अगस्त 2019: नए बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे. नौकरी में बदलाव का योग है. इनकम बढ़ सकती है. कोई पुरानी योजना अचानक याद आ सकती है और आप उस पर काम करने की कोशिश भी करेंगे. व्यवहारकुशलता से आपको अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. सेहत में भी सुधार हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. कुछ नया करने की इच्छा भी होगी.

Leo

17 अगस्त 2019:  बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. ऑफिस के किसी काम से यात्रा के योग हैं. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने के योग बन रहे हैं.

Virgo

17 अगस्त 2019:  नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आ कर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससे आप थोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.

Libra

17 अगस्त 2019:  कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकते हैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.

Scorpio

17 अगस्त 2019:  बिजनेस अच्छा चलेगा. आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है.आपकी सेहत ठीक रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. व्यक्तिगत समस्याएं हल होंगी. जमीन-जायदाद खरीदने में आपका ध्यान रहेगा. निवेश की योजना बन सकती है. अचानक सूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा. आपको आराम मिल सकता है.

Sagittarius

17 अगस्त 2019:  नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिए खुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.

Capricorn

17 अगस्त 2019:  आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है. नए कॉन्टैक्ट से फायदा हो सकता है. आपके कामकाज की तारीफ भी होगी. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण या पदोन्नति की संभावना बन रही है. दाम्पत्य जीवन भी आपके लिए सुखद रहेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान भी रहें.

Aquarius

17 अगस्त 2019:  बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.

Pisces

17 अगस्त 2019:  आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी हो सकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

आज का पंचांग

पंचांग 17 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रिः 10.49 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः शतभिषा दोपहर 01.55 तक है, 

योगः अतिगण्ड दोपहर 01.51 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.55, 

सूर्यास्तः 06.55 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

खिसियाए पाकिस्तान ने काश्मीर मुद्दे पर ट्रम्प को साधने की कोशिश की

कश्‍मीर के मुद्दे पर इस समय पाकिस्‍तान भारत के खिलाफ हर संभव नापाक चाल चलने में लगा हुआ है. पहले उसने अपने अघोषित आका चीन के सामने गुहार लगाई. पाकि‍स्‍तान के कहने पर ही चीन ने ये मुद्दा संयुक्‍त राष्‍ट्र में उठाया. चीन के आग्रह पर ही यूएनएससी की एक बंद कमरे में रही बैठक में शुक्रवार को इस मुद्दे पर चर्चा हो रही थी. इधर बैठक से पहले पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को फोन किया था.

दोनों नेताओं के बीच करीब 12 मिनट तक बातचीत हुई. इस बैठक से पहले इमरान का डोनाल्‍ड ट्रंप को फोन करना काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि कश्‍मीर मुद्दे पर पाकिस्‍तान को चीन के अलावा किसी भी बड़े मुल्‍क का साथ नहीं मिला है. ऐसे में यूएनएससी में इस मुद्दे पर पाक को किसी का भी साथ मिलने की संभावना नहीं है.

पाकिस्‍तान अमेरिका की शरण में है. वह लगातार कह रहा है कि अमेरिका कश्‍मीर मुद्दे पर मध्‍यस्‍थता करे. लेकिन भारत सरकार ने दो टूक कह दिया है कि ये भारत का अंदरूनी मसला है. उस समय डोनाल्‍ड ट्रंप की फजीहत हुई थी, जब उन्‍होंने कह दिया था कि भारत ने उनसे मध्‍यस्‍थता करने के लिए कहा है. हालांकि बाद में ये बात झूठी निकली.

अब पाकिस्‍तान और इमरान खान डोनाल्‍ड ट्रंप को कश्‍मीर में मध्‍यस्‍थता का लालच दे रहे हैं. इस बीच भारत ने कश्‍मीर की भौगोलिक परिस्थितियों को बदलकर पूरी बहस पर ही विराम लगा दिया है. पाकिस्‍तान इसी बात से खिसियाया हुआ है.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 16.08.2019

One arrested while consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public place on 15.08.2019. Later he was released on bail.

Theft

Radha Gupta R/o # 3336/2, Sector-40D, Chandigarh reported that unknown person stolen away locker containing cash Rs. 1.5 lakh, golden jewelry 50 grams, silver jewelry 10 grams, 3 wrist watches & passport from complainant’s house and also committed theft at H. No. 3336/1 owner name Sh. BP Arora (Stolen article: Silver article 15-20 Gm) and H. No. 3667/2 owner name Naresh Pawar (Stolen article: silver jewelry 10-15 gm one wrist watch on 15.08.2019. A case FIR No. 280, U/S 380 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sadanand Chouhan R/o Jan Shikshan Sansthan, Sector-38-A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s bicycle from outside of Jan Shikshan Sansthan, Sector-38-A, Chandigarh on 15.08.2019. A case FIR No. 279, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

देश ने पता नहीं इसे क्या दिया??

मनीष पाण्डेय के फेस बुक से साभार

लेकिन भीख माँगने वाले इस इंसान ने चप्पलें उतार कर झंडे को सलामी दी!

यकीनन 15 अगस्त की इससे बेहतर तस्वीर हो ही नहीं सकती!

मुल्क के लिये यूं जज़्बा-अो-ईमान रखते है,
हम जुबां पे नही दिलों मे हिन्दुस्तान रखते है!!

जहां इमरान ने दुनिया को धमकाया वहीं मोदी ने भारत के विकास और उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की बात की

नई दिल्‍ली: कश्‍मीर मुद्दे को अंतरराष्‍ट्रीय पटल पर जोर-शोर से उठाने के बावजूद तवज्‍जो नहीं मिलने पर पाकिस्‍तान बौखला गया है. 15 अगस्‍त को एक ओर भारत जहां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है वहीं पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्‍मीर का राग अलापते हुए दुनिया को इस मुद्दे की अनदेखी पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ”कश्‍मीर मुद्दे पर अनदेखी से मुस्लिम देशों में कट्टरता बढ़ेगी.” उन्‍होंने कहा कि क्‍या दुनिया खामोशी से कश्‍मीर पर मुस्लिमों पर हो रहे अत्‍याचार को देखती रहेगी? उन्‍होंने दुनिया को चेतावनी देने के लहजे में कहा कि यदि इस तरह के जुल्‍मोसितम को ऐसे ही होते रहने दिया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और मुस्लिम जगत में इसकी प्रतिक्रियास्‍वरूप कट्टरता और हिंसा बढ़ेगी.

इससे पहले 14 अगस्‍त को पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री इमरान खान अपने करीब 40 मिनट के भाषण में अधिकांश समय तक भारत, बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ ही बोलते रहे. आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्‍मीरी लोगों के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए पाकिस्‍तान ने अपने स्‍वतंत्रता दिवस को इस बार कश्‍मीरी एकजुटता दिवस के रूप में घोषित किया. कश्‍मीरी लोगों के साथ सद्भावना प्रकट करते हुए इमरान खान पाक अधिकृत कश्‍मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद भी गए. 

यह भी पढ़ें: 370 से घबराए पाकिस्तान पोषित जैश ने भारत को बड़ी वारदात के लिए धमकाया

वहां इमरान खान ने भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दी. इमरान खान ने कहा कि भारत सिर्फ कश्मीर तक नहीं रुकेगा, Pok में भी बढ़ेगा. इमरान ने बालकोट एयर स्ट्राइक को भी दबी जुबान से स्वीकार कर लिया. उन्‍होंने कहा, “भारत ने बालाकोट से ज्यादा खतरनाक प्लान बनाया है. बालाकोट से भी बड़ी कारवाई भारत पीओके में करेगा. अगर युद्ध हुआ तो इसकी जिम्मेदारी दुनिया की होगी. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.”  

इमरान खान ने कहा, “ये सिर्फ कश्मीर तक नहीं रुकेगा- ये पाक की तरफ भी आएगा. हमें जानकारी है – दो बार मीटिंग हुई है. पाक फौज को पूरी तरह पता है, इन्होंने प्लान बनाया हुआ है. जिस तरह पुलवामा के बाद बालाकोट किया था उससे भी ज्यादा खौफनाक प्लान बनाया हुआ है. आपकी ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. तैयार है पाक फौज, पूरी कौम तैयार है.

पीएम मोदी
इसके विपरीत 15 अगस्‍त को लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में सिर्फ भारत के विकास और उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की बात की. पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान का जिक्र तक करना भी जरूरी नहीं समझा. पीएम मोदी ने अपने 92 मिनट के संबोधन में एक बार भी पाकिस्‍तान का जिक्र नहीं किया. इसी बात से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत और पाकिस्‍तान की प्राथमिकताएं क्‍या हैं?

इमरान खान के विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day India) के मौके पर न्‍यू इंडिया के विकास से जुड़े जनसरोकार के कमोबेश सभी विषयों पर अपनी बात रखी. उन्‍होंने पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था के लक्ष्‍य को रखा. डिजिटल पेमेंट, पर्यटन से लेकर प्‍लास्टिक पर बैन तक की बात कही. उन्‍होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए स्‍थानीय चीजों को महत्‍व दें. हमारे देश में नॉर्थ-ईस्‍ट से लेकर इतनी ढेर सारी खूबसूरत देखने-घूमने लायक जगहें हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जो छुट्टियां मनाने या सैर के लिए विदेश घूमने जाते हैं लेकिन देश 2022 में जब 75वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तो क्‍या प्रत्‍येक परिवार देश के भीतर के 15 पर्यटन स्‍थलों की सैर कर सकता है? इससे घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. भले ही वे पर्यटन स्‍थल अभी ज्‍यादा विकसित नहीं हो सके हों लेकिन सैलानी बढ़ने पर वहां सुविधाओं का विकास भी होगा. इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही लोगों को भी अपने देश और संस्‍कृति को देखने-सुनने और जुड़ने का मौका मिलेगा.

प्‍लास्टिक से परहेज
इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से प्‍लास्टिक को पूरी तरह से बैन करने की अपील पीएम मोदी ने की. उन्‍होंने कहा कि क्‍या हम पूरी तरह से प्‍लास्टिक थैलियों के इस्‍तेमाल से मुक्‍त हो सकते हैं? इस विचार के क्रियान्‍वयन का वक्‍त अब आ गया है. इस दिशा में गांधी जयंती के मौके पर दो अक्‍टूबर को अहम कदम उठाते हुए अपने आस-पास के माहौल को प्‍लास्टिक से मुक्‍त करने का प्रयास करें. इस सिलसिले में व्‍यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने यहां बोर्ड पर लगाएं कि सामान के लिए कृपया अपना कपड़े का थैला साथ लाएं. यहां पर प्‍लास्टिक की थैली नहीं मिलेगी. उन्‍होंने जनता से प्‍लास्टिक के थैलों के खिलाफ अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेने की अपील की.

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा
डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के मकसद से पीएम मोदी ने नया नारा दिया. उन्‍होंने कहा कि अक्‍सर दुकानों में ‘आज नकद-कल उधार’ का बोर्ड देखने को मिलता है लेकिन व्‍यापारियों से आग्रह करते हैं कि अब वे इसके बजाय ‘डिजिटल पेमेंट को हां, नकद को ना’का बोर्ड लगाएं. इससे डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा.

जल संरक्षण
उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की प्राथमिकता को इस आधार पर समझा जा सकता है कि हमने नई सरकार के गठन के 70 दिन के भीतर ही जल शक्ति मंत्रालय बनाया. उन्‍होंने कहा कि सभी लोग जल के महत्‍व को समझें. किसान जल की हर बूंद से अधिक पैदावार की सोचें. शिक्षा कर्मी बचपन से ही पानी के महत्व को बताएं. पानी के क्षेत्र में 70 सालों में जो काम हुआ है, हमें पांच साल में उसका चौगुना काम करना होगा. हम और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं.

उन्‍होंने एक प्रसिद्ध संत की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि जब पानी समाप्त हो जाता है तो प्रकृति का कार्य रुक जाता है, एक तरह से विनाश प्रारंभ हो जाता है. इसी कड़ी में उन्‍होंने कहा कि उत्‍तरी गुजरात में एक धार्मिक जगह है. जैन समुदाय के लोग उसके प्रति श्रद्धा भाव रखते हैं. वहां एक जैन मुनि हुए. वह किसान थे, खेत में काम करते थे. वह 100 साल पहले लिख कर गए हैं कि एक दिन ऐसा आएगा जब पानी किराने की दुकान पर बिकेगा. आज वास्‍तव में पीने का पानी किराने की दुकान पर मिलता है.

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 70 साल हो गए. हर किसी ने अपने-अपने तरीके से प्रयास किया है. लेकिन आज हिन्दुस्तान में आधे घर ऐसे हैं जिनको पीने का पानी के लिए मशक्क्त करना पड़ता है. 2-5 किमी पैदल जाना पड़ता है. आधा जीवन खप जाता है. हर घर को जल कैसे मिले. हम आने वाले दिनों में जल जीवन मिशन को लेकर आगे बढ़ेंगे. इस मद में साढ़े तीन लाख करोड़ से भी ज्यादा खर्च करने का संकल्प किया है. जल संरक्षण के मुद्दे पर हमें न रुकना है और न आगे बढ़ने से रुकना है. यह सरकारी अभियान नहीं बनना चाहिए. जनसामान्य को लेकर इस मुद्दे पर आगे बढ़ना है.

उनकी अनुपस्थिति का किसी को पता भी न चला

काँग्रेस जिस आज़ादी को दिलाने का बहुत दम भरती है, जिसके लिए लाखों कुर्बानियों की बात करती है, जिस परिवार को आज़ादी का पुरोधा मानति है उसी कॉंग्रेस का वही शीर्ष परिवार आज स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रिय कार्यक्र्म से दूर रहा, हालांकि उनकी अनपस्थिति का किसी को आभास तक नहीं हुआ परंतु अमित मालवीय को कॉंग्रेस का यह दोगला आचरण खल गया ओर उन्होने twitter पर अपने क्षोभ को ज़ाहिर किया। यहाँ demokraticfront.com उन ट्वीट्स को सांझा कर रहा है जो कॉंग्रेस ने अपने टिवीटर अकाउंट से सांझा की जिसमें साफ है कि काँग्रेस का शीर्ष परिवार स्वास्थ्य है और यहीं पर है।

  • सोनिया गांधी को हाल ही में फिर से कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया है
  • सोनिया गांधी ने AICC के मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
  • पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत कई कांग्रेस नेता इस मौके पर मौजूद रहे

नई दिल्ली: भाजपा आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने गुरुवार को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए। ट्विटर पर एक पोस्ट में मालवीय ने दोनों नेताओं के समारोह में शामिल ना होने पर आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘आज सोनिया गांधी, फिर से कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी, हाल तक कांग्रेस अध्यक्ष दोनों लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के जश्न के मौके से गायब रहे। भारत ने भी उनकी अनुपस्थिति पर पलक नहीं झपकाई, लेकिन विपक्षी नेताओं द्वारा लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान नहीं करना असामान्य है।’

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में न तो राहुल और न ही सोनिया गांधी ने भाग लिया। हालांकि, दोनों नेताओं ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया। इस मौके पर अंतरिम कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि देश को कट्टरता और असहिष्णुता सहित कुछ नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। 

कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, मोतीलाल वोरा, कपिल सिब्बल तथा कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। सोनिया ने कहा, ‘भारत जैसे देश में कट्टरता, अंधविश्वास, संप्रदायवाद, अतिवाद, नस्लवाद, असहिष्णुता या अन्याय के लिए कोई जगह नहीं है। हमें अन्याय, असहिष्णुता और भेदभाव के हर कृत्य के खिलाफ एक राष्ट्र के रूप में खड़ा होना होगा ताकि सही मायनों में हम आजादी को संजोए रख सकें। हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह आजादी, भाईचारे, शांति और समानता के मूल्यों को सुरक्षित रखे।’ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लाल किले की प्राचीर से 1947 के बाद दूसरा सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया। दिलचस्प बात यह है कि उनका 92 मिनट का लंबा संबोधन 2016 के स्वतंत्रता दिवस के उनके भाषण से केवल चार मिनट कम है, जो कि एक भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा अब तक का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस संबोधन है।

हाल ही में कांग्रेस कार्य समिति द्वारा सोनिया गांधी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने 1998 से 2017 तक 19 सालों तक कांग्रेस पार्टी प्रमुख के रूप में कार्य किया।

370 से घबराए पाकिस्तान पोषित जैश ने भारत को बड़ी वारदात के लिए धमकाया

धारा 370 हटने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने क्या क्या जतन नहीं किए पर अपना सा मुंह ले कर बैठ गया। फिर उसने अपनी सेना की गतिविधियां बढ़ा दीं पर भारतीय जनरल रावत ने बता दिया कि अगर कोई हिमाकत हुई तो भारतीय सेना काफी भीतर तक पहुँच जाएगी। फिर इमरान खान का पीओके वाला बयान पाकिस्तान की हताशा को जताता है। सब तरफ से हार कर अब पाकिस्तान ने अपनी दूसरी फौज को आगे कर दिया है। जैश ए मोहम्मद। अब वह पाकिस्तान की तरफ से भारत को धमका रहा है। आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्‍तान जहां कश्‍मीर पर पुराना राग अलाप रहा है वहीं हताश आतंकी संगठन भारत को धमकियां देने पर उतारू हो गए हैं। demokraticfront.com की पाकिस्तान को सलाह है कि उसकी किसी भी त्ंज़ीम को किसी भी तरह कि हिमाकत से बचना चाहिए और उसे यकीन रखना होगा कि भारतीय सेना मात्र उकसावे कि प्रतीक्षा में है।

नई दिल्‍ली: आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्‍तान जहां कश्‍मीर पर पुराना राग अलाप रहा है वहीं हताश आतंकी संगठन भारत को धमकियां देने पर उतारू हो गए हैं. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद (JeM) ने पाक अधिकृत कश्‍मीर (Pok) के मुजफ्फराबाद में आर्टिकल 370 हटाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और कश्‍मीर में ‘जेहाद’ की धमकी दी. इस विरोध प्रदर्शन में कहा गया कि आर्टिकल 370, 35ए हटाने के बाद जो पाकिस्‍तान ने किया है वो उसको बहुत पहले कर लेना चाहिए था. हम मायूस नहीं होंगे. हिंदुस्‍तान के साथ दो-दो हाथ हो जाएं. अब नारों, जिंदाबाद, मुर्दाबाद से कुछ नहीं होगा, शब्‍दों की तुलना में एक्‍शन अधिक मायने रखता है. हम सब सब तैयार हैं.

दरअसल कश्‍मीर मुद्दे को अंतरराष्‍ट्रीय पटल पर जोर-शोर से उठाने के बावजूद तवज्‍जो नहीं मिलने पर पाकिस्‍तान बौखला गया है. इसकी बानगी इस रूप में समझी जा सकती है कि 15 अगस्‍त को भारत के स्‍वतंत्रता दिवस के दिन पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्‍मीर का राग अलापते हुए दुनिया को इस मुद्दे की अनदेखी पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दी. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ”कश्‍मीर मुद्दे पर अनदेखी से मुस्लिम देशों में कट्टरता बढ़ेगी.” उन्‍होंने कहा कि क्‍या दुनिया खामोशी से कश्‍मीर पर मुस्लिमों पर हो रहे अत्‍याचार को देखती रहेगी? उन्‍होंने दुनिया को चेतावनी देने के लहजे में कहा कि यदि इस तरह के जुल्‍मोसितम को ऐसे ही होते रहने दिया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और मुस्लिम जगत में इसकी प्रतिक्रियास्‍वरूप कट्टरता और हिंसा बढ़ेगी.

कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्‍तान में इस कदर बौखलाहट है कि उसके राष्‍ट्रपति ने खुलेआम भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे दी है. पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी ने 14 अगस्‍त को कहा कि भारत ने शिमला समझौता तोड़ा है. अब उसके खिलाफ जिहाद हो सकता है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान कश्‍मीरियों की मदद जारी रखेगा. हम भारत के फैसले के खिलाफ संयुक्‍त राष्‍ट्र में अपील करेंगे.