पिंजौर में फर्जी डॉक्टर और केमिस्ट धड़ल्ले से चला रहे गोरख धंधा

आपका जानना ज़रूरी है

सारिका तिवारी: पिंजोर, पंचकुला

स्वयंभू डॉक्टर, स्वयंभू नेता और स्वयंभू पत्रकारों के गठबंधन से पिंजौर में गैर मान्यता प्राप्त (नकली डॉक्टर) डॉक्टरों का धंधा पनप रहा है। खनन माफिया, भू माफिया, ड्रग माफिया के बाद पिंजौर में एक नया नाम उभरा है वह है इलाज अथवा डॉक्टर माफ़या। यहाँ फर्जी डॉक्टर ही नहीं अपितु फर्जी केमिस्ट धीरे धीरे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए अपने पाँव पसार रहे हैं। मज़ेदार बात यह है की यदि आप एक डॉक्टर के खिलाफ खबर लगाने वाले होते हैं तो स्वयंभू पत्रकार और स्वयंभू नेता आपको धमकाने आ जाते हैं।

फर्ज़ी डिग्रीधारी तथाकथित पैरा मेडिकल और फर्ज़ी आरएमपी डॉक्टरों ने पिंजौर को अपनी कर्मस्थली बना लिया है औऱ जोरशोर से अपना धन्धा चमका रहै है। पिंजौर के लोहगढ़, बिटना रोड, नालागढ़, गवाही रोड इन डॉक्टरों से अटा पड़ा है।

जब www.demokraticfront.com की टीम ने सूचना मिलने पर कुछ इस तरह के डॉक्टर जो कि स्वयं को या तो आरएमपी या पैरामेडिकल व्यवसायी बताते हैं से बात चीत की और संवाददाता चेकउप के लिए गए तो बीमारी के बारे में पुष्टि किये बिना ही इंजेक्शन लगाने को तैयार हो गए। पूछे जाने पर उन्होंने कबूल किया कि उनके पास आरएमपी का न तो कोई पंजीकरण है और न ही दवाई की दुकान का लाइसेंस। कुछ ने तो यह भी बताया कि या तो वह हाइ स्कूल पास हैं या सहारनपुर से बिना परीक्षा में बैठे उन्हे पास का प्रमाणपत्र मिल गया।
इनमें ज़्यादातर ने सहारनपुर और पैरा मेडिकल कॉउन्सिल मोहाली से प्रमाणपत्र बनवाये हैं। ऐसा नहीं है प्रमाणपत्र बनवाने वाले इससे अनभिज्ञ हैं बल्कि वे स्वयं इस कारगुजारी में शामिल है और खरीदी हुई डिग्री से लोगों की जान से खिलवाड़ करके अपना गोरखधंधा चमका रहे हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार नगर के जो इलाके अभी विकसित हो रहे हैं या जिन हिस्सों में दूसरे राज्यों से मेहनत मजदूरी करने आये लोग रहते हैं में ये लोग अपनी दुकानदारी चला रहे हैं। ज़्यादातर लोग केमिस्ट की दुकान की आड़ में यह काम कर रहे हैं जिनके पास डिग्री चाहे असली है या नकली लेकिन उनके पास इंडियन फार्मेसी कौंसिल या राज्य फार्मेसी कौंसिल की प्रमाणिकता नहीं है जो कि उनकी डिग्री की सार्थकता पर प्रश्नचिन्ह है।

कुछ स्थानीय नेता जो कि किसी न किसी पार्टी से जुड़े हैं और किसी न किसी अखबार से जुड़े सिटीजन रिपोर्टर ( जो असल में अखबार के रोल पर नहीं हैं) फर्जीवाड़े को संरक्षण देते हैं और स्थानीय अधिकारियों और कुछ पुलिसकर्मियों और अवैध काम करने वालों के बीच की कड़ी बने हुए हैं।

चाहे वह कोई तथाकथित नेता हो या अधिकारी या फिर पुलिस केवल चन्द रुपयों के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। बहुत बार इन नीम हकीमों की वजह से लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है ऐसे में अपने निहित स्वार्थों में अँधे होकर कुछ रुपयों के लिए तथाकथित नेता और पुलिस कर्मी मामले को रफादफा कर देते हैं।

पैरा मेडिकल कौंसिल मोहाली पर सरकारी कार्यवाही भी हो चुकी हैं। बिना किसी परीक्षा के ये संस्थाएं लोगों को एक और दो लाख रुपये में फर्ज़ी डिग्री मोहय्या करवाते थे। सरकार ने इस बारे में अखबारों के माध्यम से अधिसूचित भी किया औए संस्था पर कार्यवाही की गई।

राहुल को देश हित में पीओके जाना चाहिए: इकबाल अंसारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे पर अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने सवाल उठाया है. राहुल गांधी जिनहे आज तक काश्मीरी विस्थापितों से मिलने का समय नहीं मिला, दिल्ली में तंबुओं में अपना जीवन व्यतीत करने वाले पंडितों के दर्द को सांझा करने का समय नहीं मिला वह काश्मीर में अलगाववाद फैलाने वाले लोगों से मिलने के बहुत इच्छुक हैं। उनके इस राष्ट्र विरोधी कृत्य को देखते हुए अंसारी का बयान सटीक है की यदि आप भारत हित में कोई कदम उठाना चाहते हैं तो पाकिस्तान अधिकृत काश्मीर में जा कर अलख जगाएँ जबकि सुनने में आया है की पीओके भारत में विलय का इच्छुक है।

अयोध्या: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे पर अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने सवाल उठाया है. इकबाल अंसारी ने राहुल गांधी और कोंग्रेस से पूछा है कि देश मे कई जगह मसले हैं वहां आपके नेता कभी क्यों नहीं जाते हैं. उन्होंने दो टूक पूछा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, वहां जाकर राजनीति क्यों नहीं करते हैं. कांग्रेस ने कश्मीर में धारा 370 लागू किया था. इस पार्टी के नेता 70 साल तक राजनीति कर अपना लाभ लेते रहे हैं.

इकबाल अंसारी ने कहा कि जनता का बुरा हाल रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर देश में एक कानून का राज स्थापित किया है. धारा 370 के खत्म होने से कश्मीर के लोगों का भला हुआ है. राहुल और कांग्रेस को देश की चिंता है तो पाकिस्तान जाकर मसला को हल करें. अन्य जगहों पर जाकर मसले को हल करें राजनीति करें.

यह भी पढ़ें: अभी राहुल गांधी की यहां कोई जरूरत नहीं है: सत्यपाल मलिक

उन्होंने कहा कि कश्मीर पर कोंग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए. बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने भरतीय मुसलमानों को वीर अब्दुल हमीद से तुलना किया है. देश के मुसलमान देश के लिए पाकिस्तान से लड़ने को तैयार हैं. पाकिस्तान हमेशा भारत से मुंह की खाता रहा है. वहीं कांग्रेस कश्मीर पर राजनीति कर रही है. देश के हिन्दू-मुसलमान सिख व ईसाई अमन चाहते हैं. कांग्रेस ने कश्मीर पर अपना फायदा उठाया है. कांग्रेस की राजनीति अब खत्म होने वाली है.

श्रीनगर एयरपोर्ट से लौटाए गए राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल अनुच्छेद 370 हटने के मद्देनजर शनिवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने पहुंचे. हालांकि सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से लौटा दिया गया. प्रशासन ने उन्हें यह कहते हुए लौटा दिया कि जम्मू कश्मीर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. उनके दौरे से स्थित बिगड़ सकती है.

इससके पहले जम्मू-कश्मीर सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ऐसे समय में जब सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को सीमा पार आतंवाद और आतंकियों व अलगाववादियों के हमले से बचाने की कोशिश कर रही है और बदमाशों व उपद्रवी तत्वों को नियंत्रित कर धीरे-धीरे सार्वजनिक व्यवस्था को बहाल करने की कोशिश कर रही है, इस स्थिति में वरिष्ठ राजनेताओं के द्वारा सामान्य होते हालात को छेड़ने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए.’

इसमें आगे यह भी कहा गया, ‘नेताओं से सहयोग करने और श्रीनगर न आने का अनुरोध किया जा रहा है क्योंकि ऐसा करने से अन्य लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है.’

प्रशासन ने ट्वीट कर यह भी कहा था, ‘वे (नेता) उन प्रतिबंधों का भी उल्लंघन कर रहे होंगे जो अभी भी कुछ क्षेत्रों में लगे हैं. वरिष्ठ नेताओं को यह समझना चाहिए कि मानव जीवन में शांति व्यवस्था को बनाए रखने और नुकसान रोकने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.

अभी राहुल गांधी की यहां कोई जरूरत नहीं है: सत्यपाल मलिक

सूबे के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को सद्भावना से आमंत्रित किया था लेकिन, उन्होंने राजनीति करना शुरू कर दिया. सनद रहे कि अलगाववाद को काँग्रेस का साथ हमेशा मिलता रहा है, फिर kचाहे वह मणि शंकर अइय्यर शक्ल में हो या अधीर रंजन चौधरी कि, दोनों ने अपने बयानों से राष्ट्र कि आत्मा को आहात किया है। राहुल गांधी से पहले वामपंथी नेता भी काश्मीर में धारा 370 हटने के बाद राजनैतिक रोटियाँ सेंकने गए थे, पहले कभी किसी भी भारत विरोधी आक्रमणों के पश्चात यही लोग काश्मीर में कभी नागरिकों के हाल पूछने नहीं पहुंचे, कश्मीर जाना तो

श्रीनगर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत 11 अन्‍य विपक्षी दलों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कश्मीर पहुंचा था. हालांकि, इन सभी को श्रीनगर हवाई अड्डे से ही वापस दिल्ली भेज दिया गया. वहीं, इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अभी राहुल गांधी की यहां कोई जरूरत नहीं है. उनकी जरूरत यहां तब थी, जब उनके सहयोगी संसद में बोल रहे थे. अगर वह स्थिति को बिगाड़ना चाहते हैं और यहां आकर दिल्ली में उनके द्वारा बताए गए झूठ को दोहराना चाहते हैं, तो यह अच्छा नहीं है. 

सूबे के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को सद्भावना से आमंत्रित किया था लेकिन, उन्होंने राजनीति करना शुरू कर दिया. सत्यपाल मिल्क ने कहा कि यह इन लोगों द्वारा राजनीतिक कार्रवाई के अलावा कुछ नहीं था. राजनीतिक पार्टियों को इस समय में राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखना चाहिए. गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A को निष्प्रभावी कर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने का निर्णय लिया था.  

यह भी पढ़ें: राहुल को देश हित में पीओके जाना चाहिए: इकबाल अंसारी

कांग्रेस नेताओं की इस यात्रा पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सभी नेताओं से निवेदन है कि वह अभी श्रीनगर के दौरे से बचें. उनके कारण यहां पर लोगों को भी दिक्कतें हो सकती हैं. अभी भी कई क्षेत्रों में कुछ पाबंदियां हैं. वहीं, बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पॉलिटिकल पर्यटन बंद करना चाहिए. जम्‍मू और कश्‍मीर के लोग विश्वास के साथ बढ़ रहे हैं. आप अलगाववादियों को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. पॉलिटिकल पर्यटन से कोई फायदा नहीं होगा.

आज का पंचांग

पंचांग 25 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी प्रातः 08.11 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि 03.59 तक है, 

योगः हर्ष दोपहर 02.17 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालःसांय 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.59, 

सूर्यास्तः06.47 बजे।

नोटः आज श्री गुग्गा नवमी व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।