आज का राशिफल

Aries

19 अगस्त 2019: नया ऑफिस या दुकान खरीदने का मन बन सकता है. कारोबार के लिए यात्रा होगी. प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग हो सकती है. नौकरीपेशा और बिजनेस वाले लोग सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए किसी अनुभवी की सलाह लें तो ही अच्छा है. बिजनेस या नौकरी के किसी काम सेयात्रा हो सकती है. कामकाज में सुधार होगा. जीवनसाथी या लवर आपको कोई गिफ्ट दे सकता है. आपके प्रेम संबंध भी मजबूत होंगे. आप किसी भी मामले में भावुक न हों.

Taurus

19 अगस्त 2019: आज आप आलस और थकान भी महसूस कर सकते हैं. विपरीत लिंग के कुछ लोगों से बहस हो सकती है. मतभेद के भी योग हैं. काम को लेकर किसी तरह का डर मन में न रखें. आज आप पुराने कामों का फॉलोअप जरूर लें. अपने प्रेजेंटेशन या प्लान एक बार चेक करें. किसी खास व्यक्ति के बारे में आपको नई बात पता चल सकती है. जरूरत के मुताबिक पैसों की व्यवस्था हो सकती है. साथी का रवैया आपको परेशान कर सकता है, लेकिन शादीशुदा लोगों के लिए दिन अच्छा है.

Gemini

19 अगस्त 2019: बिजनेस में दोस्तों से मदद मिल सकती है. रोजमर्रा के मामलों में दिन बहुत अच्छा हो सकता है. अपने पेशे में पूरी तरह सफल हो सकते हैं. अधूरे काम निपट सकते हैं. पुरानी चीजों में सुधार या बदलाव की संभावना है. संपत्ति के कामों में रुचि बढ़ने के योग हैं. फायदा हो सकता है. अविवाहित प्रेमियों के लिए दिन अच्छा हो सकता है, लेकिन कुछ पुरानी बातों को भूलना होगा तो सब ठीक हो जाएगा. छोटी-सी बात पर गुस्सा कर के आप अपनी बनी-बनाई बात बिगाड़ भी सकते हैं.

Cancer

19 अगस्त 2019: आज रोजमर्रा के कामों में मन नहीं लगेगा. मन में आती कुछ बातें आपको दुखी कर सकती हैं. भावनाओं और गुस्से पर कंट्रोल करें. आप अति उत्साह और जल्दबाजी में कोई काम बिगाड़ भी सकते हैं. ऑफिस में आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. भोजन के मामले में आप थोड़े लापरवाह हो सकते हैं. आगे बढ़ने के लिए लगातार कोशिश करते रहें. आप किसी काम को पूरा करने के लिए जितनी कोशिशें करेंगे उतने ही सफल हो सकते हैं. प्रेमियों के लिए दिन अच्छा है.

Leo

19 अगस्त 2019: आप ऑफिस के फालतू विवादों से दूर रहने की कोशिश करें. अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं. साथ काम करने वाले लोगों से सहयोग मिल सकता है. पैसों से जुड़े कुछ वादे या बड़े प्लान आप बना सकते हैं. कामकाज या बिजनेस के सिलसिले में किसी यात्रा का कार्यक्रम बनसकता है. बिजनेस में फायदेमंद सौदे होने की संभावना है. आपको कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं. महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान दें. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. नए प्लान बन सकते हैं.

Virgo

19 अगस्त 2019: नौकरी में बेकार के कामों में आप उलझ सकते हैं. अच्छे नतीजों के लिए जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. नौकरी बदलने का मूड है तो संभलकर रहें. आज ऐसी कोशिश न करें. छोटी-मोटी बहस से मूड खराब होने के योग हैं. अपने मन की बात किसी से शेयर नकरें. आज आप जरूरी कामों पर ध्यान दें. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में सफलता के योग हैं. सरदर्द और कफ रोग की संभावना है. आज अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Libra

19 अगस्त 2019: बिजनेस में फायदे के योग हैं. कार्यस्थल पर वातावरण भी आपके फेवर में हो सकता है. ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन दिन भी अच्छा रहेगा. आप दूसरों की जितनी मदद करेंगे, खुद भी उतने ही फायदे में हो सकते हैं. नई योजनाएं आज बन सकती हैं. कामकाज मेंसुधार होने के योग हैं. प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. लवर की किसी बात से आप दुखी हो सकते हैं. शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी की मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में लापरवाही न करें.

Scorpio

19 अगस्त 2019: मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. कामकाज का टेंशन भी बढ़ सकता है. पुराने मुद्दे न उठाएं. प्रेम जताने में संकोच न करें. वाहन चलाते वक्त सावधानी जरूरी है. नौकरी और बिजनेस के मामले में तनाव और फालतू खर्चे के योग हैं. ऑफिस में कुछ लोग आपके काम को नोटिसकरेंगे. करियर में गंभीरता से विचार करें. आपके कामकाज में बदलाव हो सकता है. नए काम की प्लानिंग आपके दिमाग में चलती रहेगी. पार्टनर आपकी भावनाओं का सम्मान करेगा.

Sagittarius

19 अगस्त 2019: दिनभर व्यस्त हो सकते हैं. अधिकारी आपकी बातों को महत्व देंगे. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. ज्यादा मेहनत करने से ही सफलता मिल पाएगी. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. बिजनेस अच्छा चलेगा. इनकम बढ़ने के योग हैं. आज महत्वपूर्ण लोगों से कॉन्टैक्ट के योग बन रहे हैं.आपकी कार्यक्षमता बढ़ सकती है. आपकी सेहत में भी सुधार होने के योग हैं. पति-पत्नी की लव लाइफ अच्छी हो सकती है.

Capricorn

19 अगस्त 2019: आज आपका कारोबार बढ़ सकता है. जूनियर भी आपकी मदद करेंगे. कोई टेंशन भी आज खत्म हो सकती है.  समझदारी से काम लें. मकान की समस्या सुलझ जाएगी. बिजनेस में कोई फायदेमंद एग्रीमेंट होने के योग बन रहे हैं. पैसों की स्थिति में सुधार के लिए आप पूरीकोशिश करेंगे. कोई पार्टटाइम काम भी शुरू कर सकते हैं. व्यस्तता के कारण थकान हो सकती है. पूरा आराम भी जरूर करें.

Aquarius

19 अगस्त 2019: समय आपके फेवर में रहेगा. बिजनेस में प्रगति के योग बन रहे हैं. नौकरी के इंटरव्यू आपके फेवर में होने की संभावना बन रही है. जॉब या बिजनेस में आगे बढ़ने के अच्छे ऑफर्स मिल सकते है. अधिकारियों से संबंध सुधरेंगे. नौकरी-धंधे में फायदा देने वाले एग्रीमेंट हो सकते हैं.  नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. आपसे कुछ लोग इम्प्रेस भी हो सकते हैं. उन पर आपका पॉजिटिव असर पड़ेगा. आज आप लोगों से अपनी बातें मनवाने में भी सफल हो सकते हैं.

Pisces

19 अगस्त 2019: बिजनेस में फायदा कुछ कम होगा. ट्रांसफर की स्थिति बन सकती है या ऐसी कोई खबर भी आपको मिल सकती है. नौकरी और कारोबार में पैसों का मामला उलझ सकता है. टेंशन बना रह सकता है. कोई खास काम निपटाना भी भूल सकते हैं. पुराने दोस्त अचानक सामने आसकते हैं और उनसे मदद मिल सकती है. जहां जरूरत लगे, वहां समझौता करने के लिए तैयार रहें.

अरुण जेटली की हालत नाजुक, दिल और फेफड़े ठीक से काम नहीं कर रहे -सूत्र

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ के चलते 9 अगस्‍त को एम्‍स में भर्ती कराया गया था. 

नई दिल्‍ली :बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की हालत हाजुक है. सूत्रों के अनुसार 9 अगस्‍त से दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) में भर्ती अरुण जेटली को एक्‍स्‍ट्राकारपोरल मेंब्रेन ऑक्‍सीजनेशन (ECMO) और इंट्रा ऐरोटिक बैलून (IABP) सपोर्ट पर रखा गया है. सूत्र यह भी कह रहे हैं कि उनके दिल और फेफड़े ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. जेटली का हाल जानने सभी बड़े नेता एम्‍स पहुंच रहे हैं.

बदलते भारत से घबराया पाक दुनिया के आगे गिड़गिड़ाया

कालका रैली में भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पाकिस्तान को दो टूक और सख्त लहजे में बताया गया की बात अब पाकिस्तान अधिकृत काशमीर पर होगी, और सिंह ने चेताया की भारत अपनी परमाणु नीति में भी बदलाव कर रहा है। कश्मीर मसले को लेकर भारत पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और दुनिया के या नेताओं को मनाने में विफल होने के बाद अब बौहलाए हुए इमरान खान ने भारत के परमाणु हथियार का मसला उठाया है.

  • परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर राजनाथ सिंह के बयान से घबराए पाक पीएम इमरान
  • इमरान खान ने विश्व से की अपील, भारत के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर दें ध्यान
  • इमरान ने यह तक कह डाला कि भारत एक कट्टर हिंदू विचारधारा और नेतृत्व के कब्जे में है
  • उन्होंने भारत के नेतृत्व की तुलना जर्मनी के नाजियों से कर डाली

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान ने पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान को बौखला दिया है. घबराए इमरान खान अब कह रहे हैं कि दुनिया भारत के परमाणु हथियार पर नजर रखे. दरअसल राजनाथ सिंह ने कहा था कि संभव है भारत भविष्‍य में पहले हमला न करने की नीति पर विचार करे. कश्मीर मसले को लेकर भारत पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और दुनिया के नेताओं को मनाने में विफल होने के बाद अब प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के परमाणु हथियार का मसला उठाया है.

इमरान खान ने रविवार को भारत के परमाणु शस्त्रागार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस पर संज्ञान लेने की अपील की. खान ने ट्विटर पर कहा कि मोदी सरकार के नियंत्रण में भारत के परमाणु हथियार की सुरक्षा पर गंभीर विचार करने की जरूरत है. भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि इस्लामाबाद से अब सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मसले पर बातचीत होगी.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा कि पीओके और अक्साई चीन कश्मीर का हिस्सा है. खान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भारत में मुस्लिमों को मताधिकार से वंचित किया जा रहा है और आरएसएस के लोग उपद्रव मचा रहे हैं.

पाकिस्तान ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने और कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने को राज्य-हरण करार दिया. संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था. भारत पर प्रतिबंध लगाने के मकसद से पाकिस्तान ने पूरी दुनिया के नेताओं से संपर्क किया लेकिन उसके अच्छे-बुरे दिनों का साथी चीन के सिवा अन्य देशों को इस बात के लिए मनाने में वह विफल रहा.

उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का भी दरवाजा खटखटाया जहां इस मसले पर शुक्रवार को सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों के बीच बंद कमरे में मंत्रणा हुई लेकिन वहां भी चीन को छोड़ यूनएससी के पांच स्थायी सदस्यों में से अन्य सभी ने जम्मू-कश्मीर के संबंध में भारत के विकास के एजेंडे का समर्थन किया. इमरान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “हिंदू वर्चस्ववाद से न केवल भारत में, बल्कि पाकिस्तान में भी अल्पसंख्यकों को खतरा है. यह खतरा पाकिस्तान तक बढ़ गया है.”

शाजिया ने पाकिस्तान समर्थकों को उन्हीं के बीच घेरा

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में पाकिस्‍तानी समर्थक भारत विरोधी प्रदर्शन कर रहे थे. भाजपा नेता शा‍जिया इल्‍मी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गईं और उन्हें समझाने की कोशिश की। नहीं मानें तो वे भी इंडिया जिंदाबाद के नारे लगाने लगीं। शाजिया इल्‍मी ने कहा कि देश और पीएम मोदी का अपमान बर्दाश्‍त नहीं करेंगे.

जम्‍मू कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 को हटाने और राज्‍य पुनर्गठन विधेयक को पारित करने के बाद पाकिस्‍तान की सरकार और उनके समर्थक बौखला गए हैं। वे दुनिया के सामने चीख चिल्‍ला कर मानों साबित करना चाहते हैं कि जैसे यह पाकिस्‍तान का मामला है और इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार हैं।सिओल में भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने वाले पाकिस्तानी समर्थकों से भिड़ जाने के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा नेता शाजिया इल्मी की तारीफ हो रही है।

UNSC में पाकिस्‍तान ने मुंह की खाई 

ज्ञात हो कि कश्‍मीर मुद्दे को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में चीन की मदद पाकिस्‍तान ने उठाने की कोशि‍श की, जिसमें उसे कोई सफलता नहीं मिली। उसे चीन का साथ इसलिए मिला हुआ है क्‍योंकि उसके पाकिस्‍तान विशेष कर गुलाम कश्‍मीर में आर्थिक हित हैं, जबकि खुद हांगकांग में उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है और जिसे रोक पाने में वह असफल साबित हुआ है।

जीवन- मरण का प्रश्‍न बना 

वहीं दूसरी ओर लगता है कि पाकिस्‍तान के लिए यह जीवन मरण का प्रश्‍न है। यही कारण है कि दुनिया के कई देशों में पाकिस्‍तान के लोग प्रायोजित रूप से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया के सिओल में भी ऐसा ही दृश्य सामने आया, लेकिन यहां बड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

भारत जिंदाबाद के नारे लगाए

ज्ञात हो कि सिओल में कुछ पाकिस्‍तानी समर्थक एक कार्यक्रम में भारत के विरोधी में प्रदर्शन कर रहे थे। तभी वहां से भाजपा नेता शाजिया इल्‍मी और आरएसएस कार्यकर्ता वहां से गुजर रहे थे। शाजिया को भारत विरोधी और पीएम मोदी विरोधी नारे ठीक नहीं लगे,, इसलिए उन्‍होंने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद वह खुद पाकिस्‍तान के समर्थकों से भिड़ गईं और भारत जिंदाबाद के नारे लगाने लगीं। उनका Video वायरल हो रहा है और लोग उनकी देशभक्ति, साहस की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।

शाजिया कुछ यूं दिया जवाब 

ट्विटर पर जवाब देते हुए शाजिया ने कहा किया 3 बनाम 300। 16 अगस्त को तीन हिंदुस्तानी नागरिकों ने 300 पाकिस्तानी भीड़ को कोरिया की राजधानी सोल में चैलेंज किया। एक उग्र पाकिस्तानी भीड़ काले झंडे और शर्मनाक पोस्टर लिए हुए आर्टिकल 370 हटाने के विरोध में अभद्रता पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। भारत जिंदाबाद।

आज का पंचांग

पंचांग 19 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि 03.30 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद सांय 07.48 तक है, 

योगः धृति अपराहन् 03.43 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.56, 

सूर्यास्तः 06.53 बजे।

नोटः आज बहुला चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।