काँग्रेस अपने मार्ग से भटक चुकी है: हुड्डा

भूपिंदर सिंह हुड्डा ने 25 सदस्यीय एक कमेटी बनाने का जरूर ऐलान किया है, जो इस पर आगे का निर्णय लेगी. इससे पहले रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के समर्थन में उमड़े तमाम नेताओं ने उनके नेतृत्व में आगे की लड़ाई लड़ने की बात कही.

  • रोहतक में की पूर्व सीएम ने महापरिवर्तन रैली, 
  • 13 वधायक, कई पूर्व विधायक रहे मौजूदपिता के साथ पूर्व सांसद दीपेंद्र
  • दीपेंद्र बोले-देशहित में किया अनुच्‍छेद 370 हटाने का समर्थन
Former Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda addressing media during a press conference at MLA Hostel in Sector 3 of Chandigarh on Sunday, June 26 2016. Express Photo by Kamleshwar Singh *** Local Caption *** Former Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda addressing media during a press conference at MLA Hostel in Sector 3 of Chandigarh on Sunday, June 26 2016. Express Photo by Kamleshwar Singh

रोहतक. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा राष्ट्रीय स्तर की राजनैतिक पार्टी कांग्रेस के साथ अपने पुश्तैनी रिश्ते को तोड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी इस तरह का कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रविवार को अपने गढ़ माने जाते रोहतक में उन्होंने महापरिवर्तन रैली की। इस रैली से निकलकर आया है कि हुड्‌डा ने 25 सदस्यों की एक कमेटी बनाने का फैसला किया है। एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने वाली इस कमेटी के इनपुट तय करेंगे कि आने वाले दिनों में हुड्‌डा कांग्रेस के हाथ के साथ ही रहेंगे या अपनी अलग राह अपनाएंगे। हुड्‌डा ने यह जरूर कह डाला, ‘आज खुद को अतीत से मुक्‍त करता हूं।’


रविवार को रोहतक मेें आयोजित महापरिवर्तन रैली में हुड्डा समर्थक 13 विधायक, कई पूर्व विधायक सहित हरियाणा के कई वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि हुड्‌डा को एक मजबूत फैसला लेना चाहिए। वह जो भी तय करेंगे, उसमें सभी साथ हैं। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि आज अतीत आज हरियाणा का किसान तबाही की ओर है और बेरोजगारी बढ़ रही है। मैं 72 साल का हो गया हूं और रिटायर होना चाहता था, लेकिन हरियाणा की हालत देखकर संघर्ष का फैसला किया। देशहित से ऊपर कुछ नहीं।

हरियाणा में कांग्रेस से अलग होने का साफ संकेे‍त देते हुए कहा आज खुद को अतीत से मुक्‍त करता हूं। मुझे नेताओं व रैली में मौजूद लोगों द्वारा कोई भी फैसला लेने का जो अधिकार दिया है उसके लिए मैं एक कमेटी का गठन करूंगा। कमेटी की सलाह पर इस बारे में कोई भी फैसला लूंगा।

इस दौरान हुड्‌डा ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद हटाने का हमारे (कांग्रेस) नेताओं ने विरोध किया, यह सही नहीं था। मैंने देशहि‍त के इस निर्णय का समर्थन किया। उन्‍होंने कहा, मेरे परिवार की चार पीढि़यों कांग्रेस से जुड़ी रही है। हमने कांग्रेस के लिए जी-जान से मेहतन की, लेकिन अब कांग्रेस पहले वाली नहीं रही। अब यह बदल गई है।

…और किस नेता ने क्या कहा?

रैली में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कहां है। कमरों में बैठे कुछ नेता कांग्रेस की दशा नहीं बदल सकते। यदि कांग्रेस की हालत को सुधारना था तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कमान देनी चाहिए थी। विधायक करण सिंह दलाल ने हरियाणा में गुटबाजी पर जमकर हमले किए। उन्‍होेंने कहा कि हम कोई भी जनहित के मुद्दे को उठाते थे हमारी पार्टी के नेता ही इसका विरोध किया। उन्‍होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुखातिब होते हुए कहा, अब समय आ गया है कि हुड्डा जी आप फैसला करें। कांग्रेस आलाकमान से साफ बात करें कि वह आपके नेतृत्‍व मेें हरियाणा में कांग्रेस को एकजुट कर आगे की राह तय करे। अन्‍यथा, अलग राह चुनें और तय करें किे अलग पार्टी बनानी है या मंच, किसी दल से गठजोड़ करना है इस पर फैसला करें। आपके नेतृत्‍व में सभी आगे बढ़ने को तैयार हैं।

पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विकास की राजनीति और भाजपा के राजनीति के दोराहे पर खड़़ा है। जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने की चर्चा करते हुए दीपेंद्र ने कहा कि हमने देशहित को समर्थन किया। इसे हटाने का तरीका सही नहीं था, लेकिन यह राष्‍ट्रहित में था। उन्‍होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

पूर्व मुख्‍य संसदीय सचिव जिले राम शर्मा ने कहा कि हुड्डा ने हरियाणा में अभूतपूर्व कार्य किया।विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा कि देश में जो भी परिवर्तन जनता के माध्‍यम से होता है। आज जितनी संख्‍या में लोग आए हैं वह परिवर्तन का संकेत दिया है। रैली को विधायक ललित नागर ने भी संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की जनता अब परिवर्तन चाहती है। यह परिवर्तन भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्‍व में हो सकता है। हुड्डा के नेतृत्‍व में हरियाणा में अगली सरकार बनानी है।

विपक्षी नेताओं ने काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री का किया विरोध प्रदर्शन

  • कांग्रेस,जजपा,आप,बसपा के नेताओ ने किया विरोध
  • 11 विपक्षी नेताओं को किया पुलिस ने गिरफ्तार,8 घण्टे बाद मुचलके पर छोड़ा
  • रक्षा मंत्री राजनाथ समेत अन्य केबिनेट मंत्रियों को दिखाए काले झंडे
  • जन आशीर्वाद यात्रा रही फ्लॉप,जनसभा में पत्रकार से विधायक के पति ने की बदसलूकी-खाली कुर्सियों की पिक खिंच रहे थे पत्रकार

(ब्यूरो)। भाजपा ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कालका से जहां अपनी जन आशीर्वाद यात्रा को शुरू तो किया परन्तु जनता ने उसे समर्थन न देकर फ्लॉप करार दिया।जहा कुर्सियां खाली रही और रोड शो में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आमजनता की ओर से कोई अच्छा समर्थन नही दिखा।कालका रैली स्थल में खाली कुर्सियों की कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ भी विधायक लतिका के पति सुभाष ने धक्का मुक्की कर गुंडागर्दी का परिचय दिया।जब पिंजोर से भाजपा नेता व केबिनेट मंत्री निकल रहे थे तब विपक्षी नेताओं व लोगो ने जगह जगह काले झंडे दिखाकर विरोध किया।विरोध करने वालो में प्रमुख रूप से कांग्रेस की ओर से एनएसयूआई में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल, प्रदेश महासचिव मनवीर गिल, प्रदेश सचिव राजेश कोना, ज्ञानी सुखदेव, महेश टिंकू, दर्शन सिंह, कुलवंत गिल जबकि जजपा से भाग सिंह दमदमा, सतिंदर टोनी, अमित सोनकर व आप से प्रवीण हुड्डा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। 8 घण्टे के बाद पुलिस द्वारा मुचलके पर प्रदर्शनकारियो को छोड़ दिया गया। प्रदर्शनकारियो ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य केबिनेट मंत्रीयो को काले झंडे दिखाकर रोष व्यक्त किया। इनके साथ प्रदर्शन में सजल बंसल, सागर सोनकर, मोहित भोगपुर, नायब चौधरी, सितार चंद, गोल्डी वाल्मीकि, हन्नी सिंह, राजप्रित, सुरजीत, सुभाष धीमान, प्रदीप शर्मा, सतबीर मलिक, अमित धिका, स्वर्णपाल, रणजीत, सोमनाथ कोना, अनुज, बिल्ला, सजल, नरेश भवाना आदि भी मौजूद थे।

• विपक्ष ने क्यो किया प्रदर्शन?…..

गौरतलब है कि विपक्षी नेता काफी समय से मुख्यमंत्री को मिलकर भाजपा द्वारा जनता से किए गए वायदों के बारे बताने के लिए समय मांग रहे थे क्योंकि विपक्षी नेताओ का कहना है कि भाजपा ने 5 वर्षो में कोई विकास कार्य नही किया और क्षेत्र में क्राइम-अवैध माइनिंग-नशा तस्करी को बढ़ावा मिला जबकि युवा बेरोजगार है और कोई नई फेक्ट्री-परियोजना-योजना को जनहित में लाया नही गया तो कोई विकास कार्य भी नही किया गया।एचएमटी को बंद कर दिया ग्रुप डी भर्तियों में सबसे कम भर्तिया यहां से हुई व मांगो को पूरा नही किया गया।सड़को की हालत खस्ता है और जनता को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।काफी समय से मुख्यमंत्री से समय मांगा तो कोई जवाब नही आया जिसके बाद जगह जगह विपक्षी नेताओं ने काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री का विरोध किया और कहा कि जब विकास नही तो किस हक से आप यात्रा कर रहे हो।

• किस-किस को व कब-कब किया गिरफ्तार…

पहले एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल, जजपा जिलाध्यक्ष भाग सिंह, पूर्व पार्षद सतिंदर टोनी, ज्ञानी सुखदेव सिंह, महेश शर्मा टिंकू, अमित सोनकर, आप अध्यक्ष कालका प्रवीण हुड्डा को प्रदर्शन करने के लिए गिरफ्तार किया गया तो उसके बाद प्रदेश महासचिव मनवीर गिल, कुलवंत गिल को उसके बाद विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा केबिनेट मंत्रीयो को काले झंडे दिखाने के लिए कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश कोना, दर्शन सिंह आदि को गिरफ्तार किया गया। प्रदर्शनकारी पिंजोर में जगह जगह प्रदर्शन कर रहे थे।

• किन प्रमुख समस्याओ के बारे बताना था मुख्यमंत्री को?….

विपक्षी नेताओं ने कहा कि कालका की सड़को की हालत का परिचय तो मनोहर लाल जी को स्वयं गड्डो में झूले खाकर मिल गया जबकि प्रमुख समस्याओ में कहा कि कालका हल्के में नशे का कारोबार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और इसने कई युवकों की जान तक ले ली है और पिछले 5 सालों में नशे का कारोबार कई गुना बढ़ चुका है l माइनिंग का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है।इलीगल माइनिंग और ओवरलोडिंग की वजह से अनेक युवकों की दुर्घटना के कारण मौत हो चुकी है। प्रशासन राजनीतिक दबाव के कारण कोई कार्यवाही नहीं कर रहा l भू माफिया द्वारा इलाके में जगह-जगह इलीगल कॉलोनी काटी जा रही है और यहां तक कि पहाड़ी क्षेत्रों में भी पर्यावरण को नुकसान होने के बावजूद भी पहाड़ी को समतल कर कर फ्लोटिंग की जा रही है और धड़ल्ले से इस कारोबार को किया जा रहा है। यहां तक कि मोरनी छेत्र में भी छापली गांव के आसपास धड़ल्ले से पहाड़ी क्षेत्रों को समतल कर कर प्लॉटिंग की जा रही है l 5 साल से पिंजौर सुखोमाजरी बाईपास का निर्माण नहीं हुआ है।कौशल्या डैम का पानी पिंजौर को सप्लाई नहीं हुआ है। डैम के ऊपर सड़क बनाकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को नेशनल हाईवे के साथ नहीं जोड़ा गया है। कौशल्या डैम को टूरिस्ट प्लेस नहीं बनाया गया हैl

कालका विधानसभा में कोई नई सड़क का विकास नहीं हुआ है।पिछली बनी हुई सड़कों पर ही रिपेयरिंग का काम कर कर उद्घाटन किए जा रहे हैं। हल्के में कोई नया उद्योग नहीं लगा है।पुराने लगे हुए उद्योग जैसे एचएमटी को भी बंद करवा दिया गया है। 5 साल पहले जब मुख्यमंत्री कालका विधानसभा में आए थे तो उन्होंने कlलका कॉलेज के सामने ग्राउंड को स्टेडियम बनाने का एकमात्र ऐलान किया था और 5 सालों में वह भी अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है। पिंजौर कालका की को कोई भी कनोनी रेगुलर नहीं की गई है। कालका पिंजौर के सरकारी हस्पताल को अपग्रेड नहीं किया गया है। कालका शहर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।यहां पर कालका के वासियों से 22 दिन बाद ही बिजली के बिल लिए जा रहे हैं जो कि पूरे हरियाणा में कहीं ऐसा नहीं है और कालका वासियों से पंचकूला के रेड के बराबर हाउस टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स लिए जा रहे हैं जो पूरी तरह बेबुनियाद है। किसानों से बिना पूछे ही उनकी फसलों को फसल योजना बीमा किया जा रहा है और उनके खातों से बिना उनसे पूछे ही फसल बीमा योजना के पैसे काटे जा रहे हैं और जब फसल खराब होती है तो उनको कोई मुआवजा नहीं दिया जाता। शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। बद्दी की तरफ से कालका में वेस्ट मटेरियल और केमिकल्स धड़ल्ले से आ रहे हैं और प्रशासन को कई बार शिकायतें करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा हैl कालका हल्के में ला व ऑर्डर की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। कालका हल्के को बिहार और यूपी जैसा अपराधी हल्का बना दिया गया है। यहां पर कई मर्डर रेप की वारदातें चोरियां लगातार बढ़ रही है और अपराधी बिना किसी खौफ के इलाके में वारदातें कर घूम रहे हैं l कालका के रायपुरानी ब्लॉक में मक्खियों की समस्या दिनों-दिन बढ़ रही है जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके इलाज के लिए प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा रायपुर रानी को उपमंडल का दर्जा देने का जो वादा किया था वह भी पूरा नहीं किया l

‘पाकिस्तान से अब सिर्फ PoK पर बातचीत होगी’, राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से तब तक बातचीत नहीं होगी जब तक वह आतंकवाद पर रोक नहीं लगा देता. अगर बातचीत हुई तो सिर्फ पीओके पर होगी. सिंह ने कहा,”आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से विकास के कारण हटाया गया है. धारा 370 हमने हटाई तो पड़ोसी पतला हो रहा है. पाकिस्तान पूरी दुनिया में जा जाकर रो रहा है. जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका ट्रम्प के पास गए तो उन्होनें भी पाकिस्तान को भगा दिया.”

कालका : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से तब तक बातचीत नहीं होगी जब तक वह आतंकवाद पर रोक नहीं लगा देता. अगर बातचीत हुई तो सिर्फ पीओके पर होगी. सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 हटने से पाकिस्तान पतला हो गया है. पाकिस्तान पूरी दुनिया में जाकर रो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाक पीएम को भगा दिया.” 
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये बातें पंचकुला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहीं. राजनाथ ने कहा, “लोग कहते थे कि कोई अनुच्छेद 370 को छू भी नहीं पाएगा और अगर बीजेपी ने ऐसा किया तो कभी सत्ता में नहीं आ पाएगी. हमने मिनटों में ही इसे खत्म कर दिया. हमने कभी सत्ता की राजनीति नहीं करते. हमने घोषणा पत्र में कहा था और हम कहते हैं कि प्राण जाई पर वचन ना जाई.” 

सिंह ने कहा, “आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से विकास के कारण हटाया गया है. धारा 370 हमने हटाई तो पड़ोसी पतला हो रहा है. पाकिस्तान पूरी दुनिया में जा जाकर रो रहा है. जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका ट्रम्प के पास गए तो उन्होनें भी पाकिस्तान को भगा दिया.”

रक्षा मंत्री ने कहा, “कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत बालाकोट से भी बड़ी कार्रवाई की प्लानिंग कर रहा है. इसका मतलब है कि पाक पीएम ने स्वीकार किया कि भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक की थी.”

सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदीजी का संकल्प है 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लेकिन जिस तरीके से मनोहरलालजी  काम कर रहे हैं, मुझे लगता है 2021 तक हरियाणा में किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. किसानों से अपील है कि रासायनिक खाद की मात्रा धीरे-घीरे कम करें और आर्गेनिक खेती की ओर बढ़े.”

हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कालका विधानसभा क्षेत्र के काली माता मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुई. मुख्यमंत्री की यह यात्रा 8 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान वह प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. हरियाणा इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 75 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है.

आज का राशिफल

Aries

18 अगस्त 2019: आज आप अपने प्रयासों से अपनी आमदनी को बढ़ाने में सक्षम होगे। हालांकि अपने प्रबंधन तंत्र को और पुष्ट करने की जरूरत बनी हुई होगी। यदि आप अध्ययन करने वाले हैं, तो आपको आज अच्छी खासी सफलता प्राप्त होगी। आप अपने भौतिक सुख के साधनों को विस्तार देने में सक्षम होगे। किन्तु लेन-देन में तनाव होगे।

Taurus

18 अगस्त 2019: आज आप अपने दैनिक जीवन में स्वास्थ्य वर्धक क्रियाओं को अपनाने के लिए उत्साहित होगे। जिससे आने वाले समय में आपकी सहेत पुष्ट बनी हुई होगी। हालांकि आपको इन प्रयासों को पूरे मन से करने की जरूरत होगी। नौकरी-पेशा के क्षेत्रों में अच्छी स्थिति होगी। आपके अधिकारों को विस्तार प्राप्त होगा। आय को लेकर परेशान होगे।

Gemini

18 अगस्त 2019: आज आप अपने बल व पराक्रम को और सबल बनाने में तत्पर होगे। जिससे आपके कई काम पूरे होगे। हालांकि आज आपकी भाग-दौड़ बनी हुई होगी। कुछ ऐसे घरेलू विवादों को सुलझाने में लगे होगे। जिनमें हस्ताक्षेप करना जरूरी होगा। आज आप धर्म व परोपकार के कामों को अंजाम देगे। घुटने व कमर के दर्द होगे।

Cancer

18 अगस्त 2019: आज का दिन धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी प्रगति देने वाला होगा। जिससे आप खुश होगे। आज आप किसी सभा के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित होगे। हालांकि आज अपने कामों को पूरा करने में कोताही से बचते होगे। किन्तु सेहत में आज पीड़ाएं होगी। आपको अस्पताल तक जाना होगा।

Leo

18 अगस्त 2019: आज आप सद्गृहस्थ के रास्ते पर तेजी से अग्रसर होगे। हालांकि आप कुछ अपने प्रबंधन तंत्र को पुष्ट करते हुए होगे। जिससे कामों की प्रगति सही मायनें में बनाने प्रगति होगी। यदि आप व्यवसायी हैं। तो आपको आज और चहल पहल करने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य पहले से और अच्छा होगा। जिससे प्रसन्न होगे।

Virgo

18 अगस्त 2019: आज का दिन धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छा उपयोगी होगा। जिससे आप अपने कामों की गति को बनाएं रखने में सक्षम होगे। आज दैनिक जीवन के कामों में प्रयोग आने वाली वस्तुओं को खरीदने में लगे होगे। आज सेहत में गुप्तांगों की पीड़ाएं होगी। जिससे आपको किसी अस्पताल तक जाना होगा।

Libra

18 अगस्त 2019: आज आप अपने संबंधित व्यापार में आमदनी को बढ़ाने में सक्षम होगे। आज आप कुछ मुश्किल व रूके हुए कामों के समाधान को तलाशने के लिए लगातार मेहनत करते हुए होगे। प्रतियोगी क्षेत्रों में आज प्रदर्शन के अच्छे अवसर होगे। पुत्र/पुत्री के हाथ पीले करने में सक्षम होगे। किन्तु अदालती मामलों में चिंताएं होगी।

Scorpio

18 अगस्त 2019: आज का दिन आपके सुख व सम्मान को और अच्छा करने वाला होगा। अपने कामों को अच्छी तरह से करने में सक्षम होगे। हालांकि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में आज अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। आज स्वास्थ्य सुखद बना हुआ होगा। आज आपकी लोकप्रियता बढ़ना तय हैं। किन्तु किसी रिश्ते मे परेशान होगे।

Sagittarius

18 अगस्त 2019: आज आपकी समाजिक क्षमताएं पहले से और अच्छी होगी। जिससे आप अपने कामों को और अच्छी तरह से करने में सक्षम होगे। नौकरी आप पहले की तरह ही करते हुए होगे। हालांकि भवन व वाहन सुविधाओं को जुटाने की कुछ चिंताएं होगी। जिससे आप निजी तौर पर परेशान होगे। धैर्य की जरूरत होगी। 

Capricorn

18 अगस्त 2019: आज आपको धन निवेश व विदेश के कामों में पहले से अधिक सफलता की स्थिति होगी। जिससे आाप निजी तौर पर उत्साहित होगे। आज पारिवारिक विवादों को समाप्त करने के लिए अपने हस्ताक्षेप को बढ़ा देगे। हालांकि इस हेतु आपको कुछ समय व धन देने की जरूरत होगी। सेहत में कंधे के दर्द से परेशानी होगी। 

Aquarius

18 अगस्त 2019: आज आप समय रहते हुए कुछ ऐसे निर्णय लेगे। जिससे अच्छे लाभ की स्थिति को बनाने में कामयाबी होगी। हालांकि कठिन परिश्रम जरूरी होगा। वैवाहिक जीवन में आज हंसी खुशी की स्थिति होगी। आज आप किसी भूमि के मामलों को सुलझाने के लिए परेशान होगे। जिससे परिवार के कुछ लोगों से तनाव गहरे होगे। 

Pisces

18 अगस्त 2019: आज आप समय रहते हुए कुछ ऐसे निर्णय लेगे। जिससे अच्छे लाभ की स्थिति को बनाने में कामयाबी होगी। हालांकि कठिन परिश्रम जरूरी होगा। वैवाहिक जीवन में आज हंसी खुशी की स्थिति होगी। आज आप किसी भूमि के मामलों को सुलझाने के लिए परेशान होगे। जिससे परिवार के कुछ लोगों से तनाव गहरे होगे। 

भाजपा का दामन थाम सकते हैं एनसीपी-काँग्रेस के कई नेता

हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बेहद करीबी पूर्व मंत्री मधुकरराव पिचड समेत 3 एनसीपी विधायक पार्टी छोडकर बीजेपी में शामिल हुए थे. शरद पवार ने कहा कि राजनीति में बुरा वक्त आता रहता है. लेकिन, उसकी फिक्र के बजाय उससे लड़ने और उबरने की हिम्मत की जरुरत होती है. वहीं, कांग्रेस विधायक भाई जगताप का कहना है कि आया राम-गया राम राजनीति में चलता रहता है.

मुंबई: महाराष्ट्र मे कांग्रेस और एनसीपी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. दोनों ही पार्टियों के कई नेता पार्टी छोड़ बीजेपी और शिवसेना का दामन थामने की तैयारी में हैं. बीजेपी ने दावा दोहराया है कि दोनों दलों के करीब पचास विधायक सत्तारुढ़ दलों में जल्द शामिल हो रहे हैं. उधर कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने भी खुलासा किया है कि कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी मेँ शामिल होने की तैयारी में हैं. वहीं, पार्टी मेँ बगावत बढ़ऩे का खतरा भांपकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को मुंबई में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी को सियासी झटकों से उबारने की तरकीबें तलाशी. 

एनसीपी प्रमुख शरद पवार अपनी पार्टी मेँ फूटते बगावत के सुरों को दबाने की तरकीबें तलाशने मे जुटे हैं. पार्टी नेताओं के दूसरे दलों का दामन थामने से रोकने की कवायद में पवार ने शनिवार सुबह मुंबई मेँ अपने घर पर पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी मेँ फूटते बागी सुर को दबाने की कोशिश की. पिछले ही दिनों पवार के बेहद करीबी पूर्व मंत्री मधुकरराव पिचड समेत 3 एनसीपी विधायक पार्टी छोडकर बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं, कई और नेता पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं. 

एनसीपी से ज्यादा बुरा हाल कांग्रेस पार्टी का है. महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के कई विधायक बीजेपी और शिवसेना में जाने की तैयारी में हैं. मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने ट्वीट कर खुद इस बात का खुलासा किया है कि कांग्रेस में कई लोग बीजेपी में शामिल होने की कोशिश में लगे हैं. निरुपम ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले भी उनकी पार्टी के नेता पार्टी छोड़ बीजेपी मेँ प्रवेश की जुगत मेँ लगे थे. वहीं, एनसीपी में मची भगदड़ और बिखराव पर शरद पवार बार-बार ये कहते नहीं थक रहे हैं कि पार्टी इन सियासी झटकों से जल्द एकबार फिर उबरेगी.   

शरद पवार ने कहा कि राजनीति में बुरा वक्त आता रहता है. लेकिन, उसकी फिक्र के बजाय उससे लड़ने और उबरने की हिम्मत की जरुरत होती है. वहीं, कांग्रेस विधायक भाई जगताप का कहना है कि आया राम-गया राम राजनीति में चलता रहता है. उधर, महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री गिरीशमहाजन ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के पचास से ज्यादा विधायक बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
 
288 विधायकों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की फौज हर दिन घटती जा रही है. आये दिन दोनो पार्टियों के विधायक सत्तारुढ़ दलों का दामन थाम रहे हैं. सूबे में काग्रेस को हाल में तगडा झटका तब लगा था, जब महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामा. इसके साथ ही विखे पाटिल, देवेंद्र फडणनवीस की कैबिनेट में हाउसिंग मिनिस्टर भी बन बैठे. उसके बाद से ही कांग्रेस विधायकों की बीजेपी में शामिल होने की होड़ मच गई. बताया जा रहा है कि मुंबई से एक कांग्रेस विधायक और नासिक जिले से एक कांग्रेस विधायक जल्द पार्टी छोडने की तैयारी में है.

एनसीपी को भी जोर के सियासी झटके लगे हैं. एनसीपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मधुकरराव पिचड और उनके विधायक बेटे वैभव पिचड, पूर्व मंत्री गणेश नाइक के बेटे संदीप नाईक, पूर्व मंत्री सचिन अहीर, सातारा से एनसीपी विधायक शिवेँद्र राजे और मुंबई से कांग्रेस के विधायक कालीदास कोलंबकर पिछले दिनों ही सत्तारुढ़ दलों का दामन थाम चुके हैँ. इन नेताओं के पार्टी मे शामिल होने से बीजेपी ने सूबे के उन इलाकों मे अपनी सियासी जमीन और मजबूत कर ली है. जहां पार्टी थोडी कमजोर थी. महाराष्ट्र में अक्तूबर महीने में विधानसभा के चुनाव हैं और चुनाव से पहले एनसीपी और कांग्रेस की नीँद उड़ी हुई है.

जेतली लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, हालत नाज़ुक, मिलने पहुंचे कई नेता

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.

नई दिल्ली: पूर्व वित्तमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुकबनी हुई है, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. एम्स में भर्ती जेटली को देखने के लिए शनिवार को दिनभर राजनीतिक दलों के नेताओं का आना-जाना लगा रहा. सूत्रों ने पूर्व वित्तमंत्री की हालत की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक्सट्रा-कॉर्पोरेशनल मेंब्रेन ऑक्सिजिनेशन (ईसीएमओ) में रखा गया है. बता दें ईसीएमओ में ऐसे मरीजों को रखा जाता है, जिनके फेफड़े और हृदय काम नहीं कर पाते. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पूर्व वित्त मंत्री का हाल जानने के लिए एम्स (AIIMS) पहुंचे. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी एम्स पहुंचकर जेटली का हालचाल जाना. जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और ज्योतिरादित्य सिंधिया सभी जेटली के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए एम्स पहुंचे. वहीं इससे पहले शुक्रवार की रात, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेटली से मिलने एम्स पहुंचे थे.

बता दें 9 अगस्त की सुबह 11 बजे अरुण जेटली को एम्स में भर्ती किया गया था. तब उन्हें सांस लेने की तकलीफ थी. उसके बाद से जेटली वेंटिलेटर पर बने हुए हैं. हालांकि 12 अगस्त और 13 अगस्त को वेंटिलेटर कुछ देर के लिए हटाया गया था, लेकिन बहुत सुधार नहीं हुआ और वेंटिलेटर फिर से लगाना पड़ा.

खराब स्वास्थ्य के चलते ही जेटली ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. मई 2018 में किडनी ट्रांसप्लांट एम्स में हुआ था. बता दें पूर्व वित्तमंत्री का हाल जानने बसपा सुप्रीमो मायावती भी एम्स पहुंचीं थीं. जहां जेटली से मुलाकात के बात मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आज मैं पूर्व वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को जानने के लिए एम्स गई थी. वहां मैं उनके परिजनों और उनसे मिली. मैं भगवान से अरुण जेटली के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’

आज का पांचांग

पंचांग 18 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया रात्रिः 01.14 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद सांय 04.55 तक है, 

योगः सुकृत दोपहर 02.50 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.55, 

सूर्यास्तः 06.54 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।