प्रणब दा सहित नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका भारत रत्न से सम्मानित

भारत सरकार ने इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा समाजसेवी नानाजी देशमुख और संगीतकार और गायक भूपेन हज़ारिका को भारत रत्न देने का ऐलान किया था.

नई दिल्ली: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, संगीतकार भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को गुरुवार को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया. बता दें संगीतकार भूपेन हजारिका और समाजसेवी नानाजी देशमुख को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है. 

गौरतलब है कि भारत सरकार ने इस साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की पूर्व संध्या पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा समाजसेवी नानाजी देशमुख और मशहूर संगीतकार और गायक भूपेन हज़ारिका को भारत रत्न देने का ऐलान किया था.

दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख की जगह दीन दयाल रिसर्च इंस्टिट्यूट के चेयरमैन वीरेंद्रजीत सिंह ने भारत रत्न सम्मान ग्रहण किया. दिवंगत गायक भूपेन हजारिका की जगह उनके बेटे तेज हजारिका ने भारत रत्न सम्मान लिया.

New Delhi: President Ram Nath Kovind confers Bharat Ratna upon former president Pranab Mukherjee during a ceremony at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi, Thursday, Aug 8, 2019.

प्रणब मुखर्जी जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे. इसके पहले उन्होंने वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली थी. साल 2004 से 2012 तक केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में उन्हें प्रमुख ‘संकटमोचक’ माना जाता था. 

मुखर्जी 1982 में 47 वर्ष की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने थे. वर्ष 2004 से उन्होंने तीन महत्वपूर्ण मंत्रालयों विदेश मंत्रालय, रक्षा और वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाला था. ‘प्रणब दा’ के नाम से मशहूर मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे. पिछले वर्ष नागपुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल होने पर मुखर्जी को कुछ लोगों से आलोचना का सामना करना पड़ा था.

नानाजी देशमुख
संघ से जुड़े नानाजी देशमुख पूर्व में भारतीय जनसंघ से जुड़े थे. 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद उन्होंने मन्त्री पद स्वीकार नहीं किया और जीवन पर्यन्त दीनदयाल शोध संस्थान के अन्तर्गत चलने वाले विविध प्रकल्पों के विस्तार हेतु कार्य करते रहे. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया था. वाजपेयी के कार्यकाल में ही भारत सरकार ने उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण स्वालम्बन के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिये पद्म विभूषण भी प्रदान किया.

भूपेन हजारिका
भूपेन हजारिका पूर्वोत्तर राज्य असम से ताल्लुक रखते थे. अपनी मूल भाषा असमिया के अलावा भूपेन हजारिका हिंदी, बंगला समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में गाना गाते रहे थे. उनहोने फिल्म ‘गांधी टू हिटलर’ में महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन’ गाया था.  उन्हें पद्मभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया गया था.

बिफरे पाकिस्तान ने सम्झौता एक्सप्रेस बंद की

पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है. इसके बाद पाकिस्‍तानी मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी

नई दिल्‍ली: कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 और 35A पर भारत के फैसले से खिसियाए पाकिस्‍तान ने समझौता एक्‍सप्रेस को बंद करने की घोषणा की है. पाकिस्‍तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद खान ने कहा, समझौता एक्‍सप्रेस को हमेशा के लिए बंद किया जाता है. जिन्‍होंने इसके लिए पहले से टिकट खरीद लिए हैं, बिना कोई चार्ज काटे रिफंड लौटा दिया जाएगा.

पाकिस्‍तान के रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा, जब तक मैं पाकिस्‍तान का रेल मंत्री हूं, ये समझौता एक्‍सप्रेस नहीं चलेगी. इससे पहले पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया था. इस संबंध में उसने अटारी रेलवे स्‍टेशन सूचना भेजी की वह फिलहाल इस सेवा को रोक रहा है, लिहाजा भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्‍तान से ले जाएं. इसके बाद भारत ने अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को इंजन के साथ पाकिस्‍तान भेजा. 

भारत की ओर से भेजा गया इंजन ट्रेन को लेकर वापस आया. इसके बाद ये ट्रेन पाकिस्‍तान से बाघा 110 यात्र‍ियों के साथ पहुंची. अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आज पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से मैसेज भेजा गया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को ले जाए.

दिल्‍ली से लाहौर के बीच समझौता एक्‍सप्रेस दो सप्‍ताह में एक बार चलती है. इससे भारत और पाकिस्‍तान के यात्री आसानी से एक दूसरे के मुल्‍क की यात्रा कर पाते हैं. 2019 में भी पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद समझौता एक्‍सप्रेस को रोक दिया गया था. इस रेल को 1976 में शिमला समझौते के तहत चलाया गया था.

Tree Plantation Drive at Leisure Valley, Sector-51

Chandigarh, 8th August 2019:

A tree plantation drive was undertaken on today by the Engineering Department at Leisure Valley, Sector-51, Chandigarh wherein Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator U.T. was the Chief Guest and Sh. Ajoy Kumar Sinha, Finance Secretary was Guest of Honour.

All the officers and members of Resident Welfare Association planted saplings during this drive.  The Chief Engineer-cum-Spl. Secy. (Engg.) explained that these saplings were planted in lieu of 541 trees, which are likely to be axed on account of construction of Fly over at Tribune Chowk and 25 trees are to be re-transplanted.  There is a proposal for planting 2799 saplings in lieu of trees to be axed at various locations.  The drive began by planting saplings today at Leisure Valley, Sector-51 wherein 787   saplings will be planted. Thereafter, 958 saplings at Palm Garden, Sector 42, 4811 saplings at Garden of Spring, Sector 53 and 643 at Purv Marg will also planted in future.       

Sh. Mukesh Anand, Chief Engineer-cum-Spl. Secy. (Engg.), Members of Resident Welfare Association were also present at this occasion. 

Police Files Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 08.08.2019

Three arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Jasbir Singh R/o # 1436/19, Sec-29, Chandigarh near MC Office, Ph-1, I/Area, Chandigarh and recovered 180 capsules of Tramadol Hydrochloride Dychlomine Hydrocloride Acreaminophen drugs from his possession on 07.08.2019. A case FIR No. 207, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ashwani Kumar R/o # 4137, Maloya Colony, Chandigarh near Paddy Mandi at slip road, Sector 39, Chandigarh and recovered 18 Injections (6 Pheniramine Maleate and 12 Buprenorphine drugs) from his possession on 07.08.2019. A case FIR No. 265, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sukhwinder Singh R/o Ward No. 6, Bhurare Road, Tehsil-Chamkaur Sahib, Distt. Rupnagar, (PB) near Paddy Mandi Chowk, Maloya, Chandigarh and recovered 6 gram heroin/smack from his possession on 07.08.2019. A case FIR No. 120, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17 Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 07.08.2019. Later he was released on bail.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Vijay Kumar R/o # 2287, Sec-37/C Chandigarh, Om Parkash R/o # 2204/2, Sec-37/C Chandigarh, Dan Singh R/o # 2241/1, Sector-37/C Chandigarh and Harpal R/o # 2253, Sec-25/D, Chandigarh while they were gambling near SD Mandir, Sec-37/C, Chandigarh on 07-08-2019. Total cash Rs. 1140/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 264, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 249, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Gupan R/o # 1070, Mori Gate, Manimajra, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with Auto No. CH3(T)4116 near Kiran Cinema Sector-22, Chandigarh on 07.08.2019. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 219, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Munish Sharma R/o # 400/4, Smadhi Gate, MM, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH01AG4140 namely Aman Preet R/o Vill-Barsi Gujjran, Tehsil Chamkaur Sahib, Distt. Roopnagar, (PB) hit to complainant’s M/Cycle No. UP78CU0096 near dividing road, Sector-9/10, Chandigarh on 04.08.2019. He got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Alleged car driver arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 177, U/S 279, 337 added 304A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Ashish Sharma R/o # 5016/2, MHC, MM, Chandigarh who alleged that driver of unknown motor cycle hit to motor cycle No. HR49G3334 driven by Shubham S/o Yadwinder Sharma # 559, Himshikha Colony, Pinjore, Distt. Panchkula (HR) age 26 years near TPT light point, Chandigarh on 07.08.2019. He got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh, where he expired during treatment. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Hoshiarpur (PB) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 98, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 251, U/S 419, 420 IPC & 66D IT Act has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Swapanjit Shoo R/o # 634, Sec-16/D, Chandigarh who reported that he received phone call from mobile number and asked for add SBI account for LPG Subsidy. Complainant shared OTP received on his mobile phone resultantly alleged person done debit transaction of Rs. 9100/- from his account. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 204, U/S 420 IPC, 66(C), 66(D) IT Act has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Saloni Goel R/o # 1425 Sector-44/D, Chandigarh against unknown person who made multiple debit transactions of total Rs. 36800/- from complainant’s HSBC saving bank account towards UPI payment. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

08 अगस्त 2019: दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. नए काम शुरू होंगे और सोचे हुए काम भी पूरे होंगे. काम भी पूरे हो सकते हैं. संपत्ति के कामकाज पर ध्यान देंगे. आपका पराक्रम बढ़ सकता है. सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं. आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है. जरूरी कामों की योजना बन सकती है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. पार्टनर के लिए समय निकालें. सेहत के मामले में सावधानी जरूर रखें.

Taurus

08 अगस्त 2019: किसी नकारात्मक मामले में फंसे तो आप कोई महत्वपूर्ण मौका भी गंवा सकते हैं. आज आप न कोई फैसला लें, न ही कोई निष्कर्ष निकालें. स्वभाव में तेजी या थोड़ा उलझने का अंदाज रहेगा. दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा. आप सोच-समझकर बोलें. आज आपदूसरे की बात भी सुनने का ध्यान रखें. पार्टनर के साथ वाहन चलाते समय सावधानी रखें. सेहत ठीक-ठाक ही रहेगी. अच्छा भोजन भी मिलेगा.

Gemini

08 अगस्त 2019: नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है.परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है. सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे.रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप आगे भीबढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है. समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.

Cancer

08 अगस्त 2019: लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोगआज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.

Leo

08 अगस्त 2019: आज आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं हो पाएंगे. कई तरह के विचारों में आज आप उलझ सकते हैं. आप पैसे संभाल कर रखें. लेन-देन और निवेश के मामले में सोच-समझकर रहें. मन में कोई समस्या या परेशानी रहेगी. कड़वी बातें न करें. आज कोई प्लान न बनाएं, पुरानेकाम निपटा लें. संभलकर रहें. काम में मन नहीं लगने से परेशानी बढ़ सकती है. सेहत के मामले में दिन अच्छा है.

Virgo

08 अगस्त 2019: बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. पार्टनर से सहयोग और सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. आपकी मुलाकात महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है. अचानक कोई तरीका आपके दिमाग में आसकता है. आज अपने काम पर ध्यान दें. अधूरे काम समय पर निपट सकते हैं. धैर्य रखें. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. मन भी प्रसन्न रहेगा.

Libra

08 अगस्त 2019: दिन आपके लिए अच्छा है. आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं. कामकाज में भी आपका मन लगेगा.आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैंजो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. दिन आपके लिए अच्छा है. पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Scorpio

08 अगस्त 2019: नौकरी और बिजनेस में अचानक फैसले लेने पड़ेंगे. नुकसान भी हो सकता है. कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. किसी अनचाहे नुकसान के लिए तैयार रहें. फालतू खर्चा भी होने के योग हैं. कार्यक्षेत्र में परेशानी और असुविधा हो सकती है. कोई परेशानी भरी स्थिति है, तो आप उससेबहुत सावधानी से ही निपटें. परेशान करने वाले लोग आज आपके आसपास ही रहेंगे. न चाहते हुए भी दो तरफा बातें करनी पड़ सकती है. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है.

Sagittarius

08 अगस्त 2019: आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद हो सकता है. आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं. रूटीन कामों से धन लाभ हो सकता है. कर्जा लेने का मन बना सकते हैं. आपकी बड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है. संतान से सहयोग मिलसकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी- धंधे की रुकावटें खत्म हो जाएंगी. सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा.

Capricorn

08 अगस्त 2019: आज आपको दिनभर सावधान रहना होगा. कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण आपके ही लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें. आपके मन में उथल-पुथल हो सकती है. पुरानी बातों में आज आप उलझे हुए रहेंगे. किसी समस्या का समाधान हाथों-हाथ नहींहोगा. कुछ खास काम आज अधूरे रह सकते हैं. काम में आपका मन नहीं लगेगा. बिजनेस में नए एग्रीमेंट अभी न करें तो ही अच्छा है. सेहत के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा.

Aquarius

08 अगस्त 2019: ऑफिस में खुद को नियंत्रण में रखें. पद लाभ का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र की परेशानियां खत्म हो सकती हैं. आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं. आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा. रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है.आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा. आपकी समस्याएं निपट सकती हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें. रक्त विकार होने के योग हैं.

Pisces

08 अगस्त 2019: बिजनेस में कुछ नया करने के चक्कर में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. मन में जो उठापटक चल रही है उस वजह से आज काम में कहीं मन नहीं लगेगा. आज आप नौकरी और बिजनेस में जल्दबाजी न करें. जोखिम लेने से भी बचें. किसी बात को लेकर प्रोफेशनल लाइफ मेंआपकी टेंशन बढ़ सकती है. किए गए काम का कोई रिजल्ट न मिलें तो परेशान न हों. सेहत के मामले में दिन ज्यादा अच्छा नहीं है. भोजन समय पर कर लें.

आज का पांचांग

पंचांग 08 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी प्रातः 10.31 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः विशाखा रात्रि 09.28 तक है, 

योगः शुक्ल दोपहर 12.59 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.50, 

सूर्यास्तः 07.03 बजे।

नोटः आज श्री दुर्गाष्टमी व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।