सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में शुरू:

हरी सिमरन सेवा समिति सेक्टर 46 और सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 ने कलश यात्रा निकाल किया विधिवत शुभारंभ

चंडीगढ़:

आज हरी सिमरन सेवा समिति सेक्टर 46 चंडीगढ़ और सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 चंडीगढ़ के सौजन्य से रुबी गुप्ता की अध्यक्षता में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा निकालकर विधिपूर्वक प्रारंभ किया गया.

कथा व्यास विवेक जोशी जी वृंदावन वाले के मुखारविंद से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर भगवान की विभिन्न लीलाओं का आनंद प्रदान किया उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा श्रीमद् भागवत कथा जीव को इस दवा नल रूपी संसार से शीतलता प्रदान करती ही है बल्कि इस कथा का श्रद्धा पूर्वक मनन करने से 8400000  लाख जन्मों से मुक्ति प्रदान होकर भगवान के चरणों में भगवान की सेवा का उनके परमधाम में प्राप्ति होती है भगवान की परमधाम में सिर्फ आनंद ही आनंद है, ना कोई ईर्ष्या है ना कोई दुख है ना ना कोई जन्म है ना कोई मरा नहीं है. सौभाग्यशाली जीव इस मुखी का फायदा उठाते हैं और विधि पूर्वक श्रद्धा पूर्वक श्रीमद् भागवत कथा का मनन करते हैं.

कार्यक्रम की उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम ने बताया कि प्रतिदिन 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन होगा एवं 2 अगस्त को हवन यज्ञ के पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा आज के कार्यक्रम में आज के कार्यक्रम में विशेष रुप से रामप्रसाद जी, धीरज दास जी, श्रीमती कांति देवी जी इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने पर चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया कलश यात्रा में महिलाओं में अपने सिर के ऊपर जल कलश रखकर 2 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा की एवं तत्पश्चात कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ।

With the arrest of 5, 5 cases of theft and burglary solved

27.07.2019, Chandigarh

Chandigarh Police achieved a major success when police team of Police Station Sector-39, Chandigarh arrested Gaurav, Vinod & also apprehended three Juveniles. 05 cases were solved, i.e. 2-cases of snatching, 1-case of burglary and 2-cases of Motor Vehicle Thefts have been worked out. On 24.07.2019, accused Gaurav and Vinod were arrested and the stolen items have been recovered from them. Further three juveniles apprehended and stolen vehicles etc. were recovered from them.

Brief facts of worked out cases are as under :-

1. FIR No. 204 dated 10.07.2019 U/S 356, 379 IPC Added 411 IPC, PS-39, Chandigarh.

The complainant Ms. Sarita Rani W/o Late Tirathpal R/o #2471, Sector-39, Chandigarh reported that on 10.07.2019, his daughter’s son (Dohta) (06 years old) was playing in the courtyard of her house Sector 39-C, Chandigarh. After some time, he came back and told that two Motor Cyclist youngsters came there and snatched Mobile Oppo F-11 from him.

2. FIR No. 233 dated 22.07.2019 U/S 380, 454 IPC, PS-39, Chandigarh.

The complainant Shri Ram Kishan Verma S/o Shri Asa Ram R/o House No. 304, Sector-37-A, Chandigarh reported that on 21.07.2019 between 11.30 AM to 04.00 PM, someone stolen his Mobile Phone, Cash 12,000/- , two gold bangles, one gold ring and one gold chain from his house by broke open the lock of Almirah lying at his house.

3. FIR No. 232 dated 22.07.2019 U/S 379 IPC, PS-39, Chandigarh.

The complainant Shri Bharat Bhushan Madan S/o Shri Radha Krishan Madan R/o House No. 2852/2, Sector-37-C, Chandigarh reported that on 21.07.2019 at 8.45 PM, he parked his Maruti Car No. CH-03-H-3193 infront of his house and on 22.7.2019, at 8.45 PM, he found that someone stolen the Battery of his above said car.

4. FIR No. 240 dated 26.07.2019 U/S 379 IPC, PS-39, Chandigarh.

The complainant Dr. T Sai Shiva S/o Shri T Gurumurthy R/o #684, Sector-40-A, Chandigarh, Age-24 Years reported that he is working as Doctor in PGI, Chandigarh and on intervening night of 04/05.07.2019 at about 10 PM, he parked his black colour bike No. PY-01-Z-5593 outside his house and on 05.07.2019 at about 7 AM he found that his bike was missing.

5. FIR No. 241 dated 26.07.2019 U/s 473, 411 IPC, PS-39, Chandigarh.

ASI Parminder Singh PS-39, Chandigarh reported that on 26.07.2019, at about 5.15 PM while he alongwith other police party at naka duty near Sector-40 C+D, Chandigarh, he nabbed apprehended juvenile while he was roaming on a motor cycle make Splendor Plus affixed fake number plates i.e. CH-04-H-5071 on both rear and front side. On further enquiry, the said Motor Cycle found stolen from the area of PS Sector-11 vide FIR No. 262/2017 U/s 379 IPC. The actual number of stolen motor cycle emerged as CH-01-AB-9070. Both fake number plates CH-04H-5071 alongwith Motor Cycle taken into police possession.

Accused Profile :

  • Gaurav S/o Shri Pappu Lal Address-#1870, Village-Burail, Chandigarh, Age-18 ½ Years, Qualification-9 h , Occupation-Nothing, Father- Patient (Paralyzed), Mother- Working in Private Hospital, Habits-Drug Addict.
  • Vinod S/o Shri Dashrath Bisht Address-R/o #2925, Sector-37-C, Chandigarh, Age-18 ½ Years, Qualification-9 th , OccupationAgriculture, Father-Agriculture, Mother-House wife, (he is having 01 elder brother working in Hotel at Mumbai & 01 sister married).
  • Three Juveniles.

Recovery of items :

  • One Mobile Phone Oppo F-11 from both the accused (FIR No. 204/2019) of snatching.
  • One Mobile Samsung, one gold ring, one gold chain & Rs. 12,000/- distributed half-half by both the accused (FIR No. 233/2019) of burglary.
  • One battery (FIR No. 232/2019) of theft.
  • Splendor Motor Cycle No. PY-01-Z-5593 (FIR No. 240/2019) of M.V. theft.
  • Motor Cycle with fake number plates i.e. CH-04-H-5071 & CH-04H-5071 on both rear and front side) (FIR No. 241/2019 PS-39, Chd) of theft.

Previous History:

  • Nil.

जगाधरी सम्मेलन ओ लेका अग्ग्र्वल समाज पंचकुला की बैठक

आज अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, पंचकूला की बैठक जिला प्रधान राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें महासचिव सुनीत सिंगला, वित्त सचिव यशपाल गर्ग सहित सुमित  गोयल, बी डी गर्ग, राजेश गोयल, अश्विन गुप्ता, दर्शन बंसल, सतपाल गर्ग, अभिनव अग्रवाल, संजय जिन्दल, अंकित गोयल तथा प्रदीप गुप्ता ने भाग लिया । बैठक में 29 सितम्बर को जगाधरी में होने वाले अग्रवाल वैश्य युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में विचार विमर्श किया गया ।जिला प्रधान राजीव गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में अच्छा रिश्ता ढूंढना भी एक चुनौती बन गया है । हमारे समाज के युवक युवतियों को कई बार  30 से 32 साल की आयु तक भी उपयुक्त रिश्ता नहीं मिल पाता है, ऐसे हालात में परिचय सम्मेलन किसी वरदान से कम नहीं होता है । इसमें एक दिन में एक मंच पर सैकड़ों की संख्या में आए हुए प्रत्याशियों में से अपना मनपसंद जीवन साथी ढूंढने का सुनहरा मौका मिलता है और दहेज जैसी कुप्रथा पर भी रोक लगती है । महासचिव सुनीत सिंगला ने बताया कि परिचय सम्मेलन के दिन कई रिश्ते  मौके पर ही तय हो जाते हैं और अभिभावकों को प्रत्याशियों के बारे में ज्यादा छानबीन भी नहीं करनी पड़ती है । उन्होंने अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों से अपील की कि वे इस सम्मेलन के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें ।

पंचकूला सहित 18 स्टेशनों का 28 से निरीक्षण शुरू करेगी रेलवे बोर्ड की पीएसी टीम

– रेल मंत्रालय ने आगामी 3 अगस्त तक का कार्यक्रम किया जारी
– संबंधित मंडल रेल प्रबंधकों के साथ यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का होगा मुल्यांकन
– हरियाणा प्रदेश भाजपा के बड़े चेहरे के रूप में प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव टीम में शामिल
 – हरियाणा प्रदेश के अधिकांश बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा निरीक्षण

पंचकूला 27  जुलाई:

रेल में सफर करने वाले यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का आकलन करने के लिए रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति (पीएसी) के पदाधिकारियों की टीम पांच दिन तक चार मंडलों के पंचकूला,युमनानागर अम्बाला,दिल्ली,चंडीगढ,जयपुर सहित हरियाणा के डेढ दर्जन से ज्यादा शहरों के रेलवे स्टेशन,ट्रेनों में यात्रियों के लिए प्रदत सुविधाओं का निरीक्षण करेगी। यह टीम दिल्ली व जयपुर के डीआरएम के साथ-साथ दोनों रेलवे मुख्यालयों पर जीएम (महाप्रबंधक) से मुलाकात करके यात्रियों से प्राप्त शिकायतों के यथाशीघ्र समाधान बारे चर्चा करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का सपना है कि रेलवे में आमजन की यात्रा सुगम हो और उन्हें ट्रेनों में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान की जाएं। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति के सदस्यों की टीम का गठन किया गया है,जोकि स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को जांचने का काम करेगी। पीएसी टीम द्वारा हरियाणा के ही अधिकांश रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करना,कहीं ना कहीं प्रदेश में आगामी अक्टूबर माह में होने वाले विधानसभा चुनावों से भी जोडकर देखा जा रहा है,चूंकि इस अनुभवी टीम में हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। 

पीएसी टीम की एडीआरएम करेंगे अगुवाई:

रेल मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पीएसी की टीम के साथ संबंधित मंडल केएडीआरएम , वरिष्ठ डीसीएम एवं अन्य उच्चाधिकारि भी साथ रहेंगे। इस टीम में हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता वीर कुमार यादव,दयालदास सोढी और हिमादरी बल शामिल हैं,जोकि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक यह टीम दिल्ली,जयपुर, अंबाला और बीकानेर डिवीजनों के अंतर्गत आने वाले 18 स्टेशन परिसरों में यात्रियों को दी जाने वाली तमाम सुविधाओं का निरीक्षण करेगी,इसके साथ ही मौके पर ही दैनिक यात्रियों,सामाजिक संगठनों से बातचीत करके उनकी समस्याओं का पांच दिन में समाधान करेंगी। रेल मंत्रालय द्वारा जारी शैडयूल के अनुसार पीएसी की पांच सदस्यीय टीम के रहन-सहन के अलावा सभी सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी संबंधित मंडल रेल पं्रबंधकों को दी गई है,ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना होने पाए। टे्रन के अलावा पीएसी टीम को वाहन की व्यवस्था भी मंत्रालय द्वारा की गई है।

अंबाला,चंडीगढ,जयपुर सहित 18 रेलवे स्टेशनों का होगा निरीक्षण:

शैडूयल के मुताबिक यात्री सुविधा समिति की टीम 28 जुलाई की सुबह अधिकारियों के साथ टे्रन से दिल्ली से चलकर शाम को चंडीगढ पहुंचेगी। जबकि अगले दिन 29 जुलाई को यह टीम चंडीगढ रेलवे स्टेशन, चंडी मंदिर, अंबाला, युमनानागर के जगाधरी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण यात्रियों की सुविधाओं को जांचेगी। 30 जुलाई को कुरूक्षेत्र,करनाल,जींद,पानीपत और सोनीपत रेलवे स्टेशन, 31 जुलाई को रोहतक, गुरूग्राम, फरीदाबाद और पलवल रेलवे स्टेशन का अधिकारियों के साथ बारीकी से निरीक्षण होगा। इसी प्रकार पीएसी टीम 1 अगस्त को कोसली,भिवानी,हिसार और सिरसा रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करेगी,जबकि शाम को बीकानेर में रात्रि ठहराव के साथ ही डिवीजन के डीआरएम के साथ बैठक करेगी। वहीं 2 अगस्त को रेवाडी और नारनौल रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच करते हुए शाम को यह टीम जयपुर पहुंचेगी,जहां यात्री सुविधा समिति की टीम  जयपुर डिवीजन के डीआरएम से बैठक कर सुविधाओं बारे आवश्यक दिशा निर्देश देगी।

स्टेशनों पर इन सुविधाओं को जांचेगी पीएसी की टीम:

रेलवे की ओर से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टे्रनों के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जिम्मेदारी है। रेलवे की ओर से बाकायदा यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा समिति का गठन किया गया है, जो कि समय समय पर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर वहां स्वच्छता, पेयजल, शोचालयों की स्थिति, शेड की व्यवस्था, एस्केटेलर, टिकट खिडकी, टे्रनों की सफाई व्यवस्था, पंखों की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए व्हील चैयर, गाडियों की समय सारिणी,खान-पान की जांच करती है। पांच दिन तक यह टीम जारी प्रोग्राम अनुसार स्टेशनों पर पहुंच कर निरीक्षण करेगी।

सुरक्षा और कानून व्यवस्था भी जांचेगी टीम:

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को जांचने निकली रेल मंत्रालय की पीएसी टीम पांच दिवसीय दौरे में स्टेशन परिसरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर कानून व्यवस्था विशेषकर महिलाओं, वृद्धजनों और बच्चों की सुरक्षा संबंधी इंतजामात का गंभीरता से जायजा लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसरों में अपराधियों की धरपकड के लिए सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही निगरानी संबंधी विषयों पर भी गहनता से चर्चा की जाएगी।

पांच दिनों में होगा यात्रियों की समस्याओं का समाधान :

 वीर कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीएसी सदस्य वीर कुमार यादव का कहना है कि रेल मंत्रालय द्वारा जारी निरीक्षण कार्यक्रम से यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा, साथ ही जिन स्टेशनों पर निरीक्षण में कमियां मिलेंगी, उन्हें मौके पर मौजूद अधिकारियों को पांच दिन के अंदर अंदर समाधान का समय निर्धारित किया गया है, जिसे तय समय में समाधान होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान संबंधित शहर के यात्रियों के अलावा सामाजिक संगठन भी रेलवे से संबधित समस्याएं रख सकेंगे।  यात्री सुविधा समिति की टीम अधिकारियों के साथ 3 अगस्त को टे्रन से जयपुर से दिल्ली मुख्यालय लौटेगी।

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 27.07.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03 Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 26.07.2019. Later they were released on bail.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Abhay Kaul R/o # 1250, Sector-42/B, Chandigarh age 28 years from near Small Chowk, Sector-38/West, Chandigarh and recovered 10 gram heroine/smack from his possession on 26.07.2019. A case FIR No. 106, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 149, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Hari Om Singh R/o Village Atawla, Distt. Panipat, Haryana who alleged that driver of BMW car No. CH01AP1110 namely Pushan Grover @ Minku R/o # 1018, Second Floor, Sec-15/B, Chandigarh who hit to complainant’s M/Cycle No. HR06AC3831 near Gopal Sweets, Sec-15, Chandigarh on 25.07.2019. Injured person admitted in GH-16, Chandigarh. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Ramdarbar, Chandigarh reported that his son age about 16 years has been missing/abducted from near his residence since 26.07.2019. A case FIR No. 208, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A person resident of Ramdarbar, Chandigarh reported that his nephew age about 16 years has been missing/abducted from near his residence since 23.07.2019. A case FIR No. 161, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Protection of Children Act 2015

A case FIR No. 194, U/s 79 Juvenile Justice Act 2015 & 374 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint ofVarun Beniwal, Asstt. Labour, Commissioner, UT, Chandigarh against Sarvjit Singh R/o Shop No. 2041, Vill-Burail, Chandigarh who labored a child at his Shop No. 2041, Village Burail Chandigarh and said child was rescued by team member of Child Line & AHTU on 17.07.2019. Investigation of the case is in progress.

भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से देव समाज मिडल स्कूल के बच्चो को किया गया सम्मानित


ताज मोहम्मद, रायपुर रानी 26 जुलाई

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा देव समाज मिडल स्कूल रायपुर रानी में मेरिट सूची में आये बच्चो को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में राकेश कुमार असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर व सुखविंदर सिंह चीफ लाइफ इंश्योरेंस बतौर मुख्यातिथि पहुँचे। स्कूल में कक्षा एक से 8 वीं तक के चुनिंदा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्टूडेंट आफ द ईयर की ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर देव समाज मिडल स्कूल के बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल नवनीत वर्मा ने स्कूल में पहुँचे मुख्यातिथियो का स्कूल में पहुँचने व अपना कीमती समय देकर बच्चों को जागरूक करने के लिए धन्यवाद किया।

इस मौके पर अनिता,जया, सुनीता,कमेलश वर्मा,रानी,निशा,शिवम सहित कस्बा के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

मुख्यमंत्री माँ कालिका जी के आर्शिवाद से 18 को जन आर्शिवाद यात्रा का शुभारम्भ करेगें – लतिका शर्मा

कालका:

हमारे कालका हल्का वासियो के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है कि आने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल हरियाणा की नम्बी वन विधानसभा कालका में बजने जा रहा है यह बात कालका विधायक लतिका शर्मा शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल माँ कालिका जी का आर्शिवाद लेकर चुनाव का बिगुल बजाएगें, उनके द्वारा हरियाणा के हर हल्के में निकाली जा रही जन आर्शिवाद यात्रा का शुभारम्भ वो कालका हल्का से कर रहे है।

इस कार्यक्रम को लेकर वीरवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और हमारी कोर कमेटी ने निर्णय लिया। आज हमने इसी विषय को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें हमारे मंडल अध्यक्ष व पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में यात्रा की तैयारियो को लेकर चर्चा की गई और इसमें हल्के के हजारो लोगो को शामिल करने के बारे में भी बात की गई है।

यह यात्रा कालका से शुरू होकर पचंकूला से होते हुए रायपुररानी पहुंचेगी वहाँ पर भी यात्रा का स्वागत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा में सदस्यता अभियान भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरो से चलाया जा रहा है और हमारा प्रयास है कि हमारी विधानसभा पूरे हरियाणा में नम्बर 1 पर आए।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर सात में आठवीं पातशाही ‘श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब’ का प्रकाश पर्व मनाया

पंचकूला:

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकुला में शुक्रवार शाम को आठवें पातशाही गुरु हरिकृष्ण साहिब का प्रकाश पूर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिह सभा के प्रधान कँवरपाल सिंह ने बताया की प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर गुरूद्वारा में पाठ,भजन-कीर्तन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसमें सिख समाज के महिला, पुरूष एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

गुरूद्वारा में भजन-कीर्तन सिख समाज के प्रसिद्ध कीर्तनी जथों द्वारा किया गया। इस पर्व के अवसर पर लंगर का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर पंचकूला के विधायक ज्ञानचँद गुप्ता ने भी भाग लिया और इस मौके पर उन्होंने आई हुई सगतो को गुरु हरिकृष्ण साहिब प्रकाश पर्व की बधाई दी और गुरु साहिबांंन के पद चिन्हो पर चलने की प्रेरणा भी दी।

इस अवसर पर विधायक ने सगतो को सम्बोदित करते हुए कहा की 4 अगस्त को हरियाणा सरकार द्वारा सिरसा मे गुरु नानक देव जी का 550वा प्रकाश पर्व बडी धूमधाम से मनाया जा रहा है।जिसमें पंथ प्रसिद रागी जथो द्वारा कीर्तन और पंथ प्रसिद्ध विद्वानों द्वारा गुरु नानक देव जी की जीवनी के बारे में सगतो  को संदेश दिया जाएगा। इस प्रकाश उत्सव पर भिन्न भिन्न स्टालों पर अटूट लंगर वितरित किया जाएगा। इस मौके पर विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने आई हुई संगतों से अपील की है कि हरियाणा के जिला सिरसा में गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर हो रहे प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले ।

4 अगस्त को हरियाणा के जिला सिरसा में हरियाणा सरकार द्वारा गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाएगी।

आज का राशिफल

Aries

27 जुलाई 2019: कई दिनों से रुके काम भी पूरे हो सकते हैं. पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. अपनी इमेज सुधारने का मौका भी आपको मिल सकता है. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके लिए दिन उत्साहवर्धक है और मनोरंजन भी होता रहेगा. परिवार से जुड़े मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. कुछ घरेलू उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. शादीशुदा लोगों को सुख मिल सकता है. प्रेम बढ़ेगा. पुरानी बीमारियों में थोड़ा आराम मिल सकता है.

Taurus

27 जुलाई 2019: कारोबार में व्यस्तता रहेगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिल सकता है. मेहनत से धन कमा लेंगे. जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे पड़े थे, वे निपट सकते हैं. नए एग्रीमेंट या नए संबंध बनने की संभावना है. समय अच्छा है. कई क्षेत्रों में आप एक साथ सक्रिय भी रहेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अविवाहित लोगों को रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. यात्रा के भी योग हैं.

Gemini

27 जुलाई 2019: जल्दबाजी में कोई काम न करें. पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी. आपका फालतू खर्चा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. ऑफिस या वर्क प्लेसपर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. आज आप दोस्तों और परिवार की जरूरतों में फंस सकते हैं. पेट संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं.

Cancer

27 जुलाई 2019: नौकरी में परेशानी हो सकती है. रूटीन कामों में कुछ जोखिम हो सकता है. जिद करेंगे तो किसी से विवाद होने की संभावना है. ज्यादा सोच-विचार में समय न गंवाए. अचानक आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. कामकाज में रुकावटें आने से आपका मूड खराब हो सकता है.दौड़-भाग रहेगी. कुछ मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नींद की कमी रहेगी. सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है.

Leo

27 जुलाई 2019: परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में नए एग्रीमेंट और समझौते होने की संभावना है. सामाजिक कामकाज में सम्मान मिल सकता है. किसी अच्छे दोस्त से मुलाकात के योग बन रहे हैं. आपका ध्यान किसी दूर स्थान पर ज्यादा रहेगा. ऑफिस में कोई व्यक्ति गुप्त रूप सेआपकी मदद कर सकता है. रोमांस के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. पार्टनर आपको आर्थिक मदद कर सकता है. आज आप साथ काम करने वाले की तरफ आकर्षित हो सकते हैं.

Virgo

27 जुलाई 2019: कारोबार बढ़ेगा. अपने से निचले स्तर के कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. आपकी मुलाकात खास लोगों से हो सकती है. आपको नियमित कामकाज से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सकता है. आपकी ज्यादातर परेशानियां खत्म होने के योग हैं. जिस काम को आप अधूरासमझ रहे हैं, वह पूरा हो जाएगा. बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है. आपको फायदा भी हो सकता है. दिन थकान भरा रहेगा. आराम करें नहीं तो परेशानी हो सकती है.

Libra

27 जुलाई 2019: नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपनेफायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें.लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है. लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें. किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें.

Scorpio

27 जुलाई 2019: बिजनेस में फायदा कम ही होगा. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. कोई नया काम शुरू न करें. आपके लिए दिन थोड़ा टफ हो सकता है. कार्यक्षेत्र की स्थितियां आपका ध्यान भटका सकती हैं. आज आपका मन फालतू कामों में ज्यादा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आपका मूड भी खराब हो सकता है. अविवाहित लोगों के प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. पार्टनर का मूड ठीक नहीं रहेगा.

Sagittarius

27 जुलाई 2019: रोजमर्रा के काम पूरे होने के योग हैं. आपके काम बनते चले जाएंगे. सोच-समझकर फैसले लेने से ही फायदा हो सकता है. पैसों की स्थिति में अच्छे खासे बदलाव के मौके मिल सकते हैं. परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथआपके संबंध और गहरे हो सकते हैं. पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है. भोजन में मसालेदार चीजों का उपयोग न करें.

Capricorn

27 जुलाई 2019: नए सौदे आज न करें तो ही अच्छा है. पैसा भी रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. न चाहते हुए भी पैसा खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी कठिन स्थिति में डाल सकते हैं. आज आप अपनी प्लानिंग गुप्त रखें. किसी से शेयर नहीं करें. रिश्तों के क्षेत्रमें भी कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है. भोजन में सावधानी रखें.

Aquarius

27 जुलाई 2019: आर्थिक तंगी खत्म होगी. इनकम और खर्चा बराबर रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान सेकोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे. आज आप किसी खास नतीजे के इंतजार में धैर्य रखेंगे तो खुश होंगे.

Pisces

27 जुलाई 2019: बिजनेस न बढ़ाएं तो ही अच्छा है. जो जैसा चल रहा है चलने दें. महंगी चीजों की खरीददारी हो सकती है. आज आप कोई नया और बड़ा डिसीजन न लें तो ही अच्छा रहेगा. सावधानी रखें. पैसा खर्च करने में आप बहुत चतुराई से काम लेंगे. लव लाइफ के मामले में आपके लिएदिन अच्छा है. थकान और नींद की कमी से परेशानी हो सकती है.

आज का पांचांग

पंचांग 27 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी सांयः 7.46 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः कृतिका सांय 07.30 तक है, 

योगः अतिगण्ड प्रातः 07.55 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.43, 

सूर्यास्तः07.11 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।