कर्णाटक में 3 ओर विधायक हाथ का साथ छोडने की तैयारी में

कर्नाटक कांग्रेस के सामने आया यह नया संकट जल्द खत्म होने के आसार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में महेश कुमाथाली, बीसी पाटिल, प्रताप गौड़ा पाटिल भी इस्तीफा दे सकते हैं

बेंगलुरू: कर्नाटक में कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को झटका देते हुए रमेश जरकीहोली और आनंद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. रमेश काफी लंबे अरसे से बागी तेवर अपनाए हुए थे. कांग्रेस के सामने यह संकट और बढ़ने के आसार हैं. सूत्रों के मुताबिक, कई अन्य विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं. तीन और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं. उधर, दो विधायकों के इस्तीफे के बाद, कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने आनन-फानन में अपने आवास पर पार्टी की बैठक बुलाई. उधर, विधानसभा अध्यक्ष ने जारकीहोली के इस्तीफे की खबर की जानकारी होने से इनकार किया है.

विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने कहा, “मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया. मुझे नए राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी है. मैं इस्तीफा तभी स्वीकार करूंगा जब 20 सदस्य इस्तीफा देंगे. मुझे अभी किसी के इस्तीफे की कोई जानकारी नहीं है. मुझे कोई नेता नहीं मिला, यहां तक कि आनंद सिंह भी नहीं.” 

जारकीहोली ने लगाया अनदेखी का आरोप
जरकीहोली ने कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले साल मंत्रिमंडल से उन्हें बाहर कर उनकी वरिष्ठता को ‘अनदेखा’ किया. उन्होंने कहा, “मैंने गोकक विधानसभा सीट से पार्टी और गठबंधन की सरकार द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है.” इससे कुछ देर पहले ही, राज्य सरकार द्वारा 3,667 एकड़ भूमि को जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड को बेचने के फैसले से नाराज चल रहे कर्नाटक कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह ने सोमवार को राज्य के उत्तर पश्चिमी बेल्लारी जिले में विजयनगर विधानसभा सीट से अपना इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं गठबंधन सरकार द्वारा जिंदल स्टील कंपनी को जमीन बेचने के फैसले से नाखुश हूं. इसलिए मैंने अपना त्यागपत्र राज्य विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार के आवास पर जाकर उन्हें सौंप दिया है.”

ये तीन विधायक भी दे सकते हैं इस्तीफा
सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में महेश कुमाथाली, बीसी पाटिल, प्रताप गौड़ा पाटिल भी इस्तीफा दे सकते हैं. दो विधायकों के इस्तीफे ऐसे समय आए हैं, जब राज्य में कांग्रेस-जेडीएस के बीच तालमेल कम होता नजर आ रहा है. हालांकि दोनों पार्टियों ने बार-बार यही कहा कि गठबंधन को लेकर कोई समस्या नहीं है और सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.  

भाजपा के सदस्यता अभियान के लिए मंडल स्तर पर दी गई जीमेदारियाँ

पंचकूला जुलाई 01:

आज भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला के सदस्यता अभियान प्रमुख एवं जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा ने सदस्यता अभियान को लेकर मंडल स्तर पर नियुक्तियाँ की। सदस्यता के महत्व पर चर्चा करने और हर बूथ पर ज़्यादा से ज़्यादा सदस्यता करने  के लिए मंडल स्तर पर सदस्यता प्रमुख का चयन कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई।

             जिला सदस्यता अभियान के प्रमुख अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा , प्रदेश सदस्यता अभियान प्रमुख गोबिंद भारद्वाज एवं सह प्रमुख विशाल सेठ  से गहन विचार-विमर्श करने के पश्चात जिला पंचकूला में सदस्यता अभियान के लिए मंडल स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आगामी 6 जुलाई से देशभर में शुरू होने जा रहे सदस्यता अभियान के लिए जिला पंचकूला के आठों मंडलों के प्रमुख और सह प्रमुख बनाए गए हैं। जिसमें माता मनसा देवी मंडल से सदस्यता अभियान प्रमुख की जिम्मेवारी चंदन को सौंपी गई है तथा सह प्रमुख की जिम्मेवारी संजीव को सौंपी गई है, माता चंडी मंडल से प्रमुख विनय पांडे और सह प्रमुख श्रीमती प्रवीण दत्त , नाडा मंडल से प्रमुख संजीव देशवाल एवं सह प्रमुख तेजराज गुप्ता, बरवाला मंडल से अमरजीत एवं सह प्रमुख अभिषेक कौशिक, कालका मंडल से प्रमुख शिवा एवं सह प्रमुख चेतन, पिंजौर मंडल से प्रमुख राजकुमार शर्मा सह प्रमुख हरीश, रायपुररानी मंडल से प्रमुख रविंद्र मौली एवं सह प्रमुख जितेंद्र सैनी, मोरनी मंडल से प्रमुख महेंद्र सिंह तथा सह प्रमुख की जिम्मेवारी जोगिंदर पाल को सौंपी गई है।

     अजय शर्मा ने कहा कि आज भाजपा विश्व में सबसे ज़्यादा सदस्यों वाला राजनीतिक संगठन है। इसमें हमें 20 फीसदी सदस्य और बढ़ाने हैं। समाज के हर वर्ग को जोड़ना है। मतदाता के रूप में तो जुड़ चुके है उन्हें अब सदस्यता में जोड़ना है। हम देश और प्रदेश की प्रगति, समाज और गरीब के उत्थान के लिए कार्य करते हैं। इसका परिणाम है कि हमने लोकसभा चुनाव में दोबारा ऐतिहासिक जीत हासिल की है। अब हमें संगठन के विस्तार हेतु संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2019 के लक्ष्य को पूर्ण करना है।

पटवारी की चार्जशीट को मंत्री ने निलंबन में बदला

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने पटवारी फूल सिंह को निलंबित करने के किये निर्देश-जिला शिकायत निवारण समिति पंचकूला की बैठक में 17 शिकायतों पर हुई सुनवाई। अपनी सीट पर किसी प्राइवेट व्यक्ति को बैठा कर आम करवाने वाले पटवारी का सिर्फ निलंबन और करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफ़आईआर

पंचकूला, 1 जुलाई:

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने आज पंचकूला जिला की लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक में पटवारी फूल सिंह को निलंबित करने के निर्देश जारी किये। उन्होंने एक अन्य मामले में धर्मशाला निर्माण के स्थान को परिवर्तित करने के मामले में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाही करने के निर्देश दिये।

  श्रीमती जैन आज जिला सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान शिकायतों की सुनवाई कर रही थी। उन्होंने एजेंडें में शामिल 17 शिकायतों की सुनवाई के दौरान 12 शिकायतों का निपटान किया और 5 शिकायतों को आगामी बैठक के लिये लंबित रखने के आदेश दिये।

  आज की इस बैठक में गांव बतौड़ के मनीष कुमार ने शिकायत रखी थी कि पटवारी फूल सिंह की सीट पर कोई प्राईवेट व्यक्ति राजस्व संबंधी कार्य करता है। इस व्यक्ति ने अंतकाल दर्ज करने के नाम पर एक हजार रुपये रिश्वत ली है। गत बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने इस मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कहा था और एसडीएम पंचकूला द्वारा की गई जांच में पटवारी व प्राईवेट व्यक्ति पर लगाये गये आरोप सही पाये गये है और इस रिपोर्ट के आधार पर पटवारी को चार्जशीट किया गया था। श्रीमती जैन ने कहा कि पटवारी को चार्जशीट की बजाय निलंबित करें और उसकी सीट पर बैठकर जो प्राईवेट व्यक्ति सरकारी कार्य कर रहा है, उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करें। उन्होंने इस मामले की गहन जांच करने के आदेश भी दिये ताकि रिश्वत के इस मामले में और कौन लोग शामिल है, उनका भी पता लगाया जा सके।

  गांव खोई के प्रीतमचंद की शिकायत थी कि उनके गांव में सरकार द्वारा धर्मशाला बनाने के लिये अनुदान दिया गया था लेकिन ग्राम पंचायत और अधिकारियों ने धर्मशाला खोई की बजाय टोरन गांव में धर्मशाला का निर्माण कर दिया गया है। इस मामले में जांच के बाद शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने नियमों की अवेहलना करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाही करने के निर्देश दिये। आज की इस बैठक में गेट नंबर एक चंडीमंदिर निवासी वरिष्ठ नागरिक रमेश्वरदत्त की शिकयत थी कि वरिष्ठ नागरिक ट्रिब्यूनल द्वारा आदेश जारी करने के बावजूद उसके मकान को पुत्रवधु और बच्चों से पूरी तरह खाली नहीं करवाया गया। इस मामले में स्थानीय काॅलोनी निवासियों द्वारा शिकयतकर्ता की पुत्रवधु का पक्ष लेने के कारण श्रीमती जैन ने इस मामले का हल सामाजिक तौर पर निकालने की बात कहीं और इस मामले में  शिकयत निवारण समिति के तीन सदस्यों  एचएल शर्मा, जोगिंद्र और वीवी सिंघल को सामाजिक समाधान के लिये अधिकृत किया गया है।

  आज की इस बैठक में गांव बरवाला, कामी और सुंदरपुर क्षेत्र में पोल्ट्री फार्मों के कारण पेश आने वाली मक्खियों की समस्या, गांव मौली वासी कर्मसिंह द्वारा उसकी भूमि खरीदने के नाम पर की गई धोखाधड़ी, ग्राम पंचायत मांधना, भोजमटोर के लोगों द्वारा बिजली के पोल बनाना, गांव सेरगुजरा की रमा सिंह द्वारा बिजली की कम वोल्टेज, सीताराम नगर कालका में सिवरेज की व्यवस्था उपलब्ध करवाने, गांव टोका निवासी पवन कुमार व महेंद्रपाल द्वारा पेयजल समस्या के समाधान, ग्राम पंचायत गोरखनाथ के लोगों ने ढ़ाणी में बिजली आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध करवाने, सेक्टर-12 की रूचि द्वारा स्कूल में दाखिला दिलवाने, सेक्टर-14 के ओपी वालिया द्वारा मेनहाॅल पर किये गये अवैध निर्माण का हटाने, गांव खटौली के रमेशचंद ने अन्य गांववासियों द्वारा 100-100 वर्ग गज के प्लाट के स्थानों को परिवर्तित करने, गांव हंगोला के अशोक कुमार द्वारा गांव के संपर्क मार्ग पर किये जा रहे कब्जे हटाने, हरिपुर के अशोक कुमार द्वारा पशु पालन के लिये लीये गये ऋण की सबसीडी जारी करवाने तथा गांव अलीपुर के प्रकाशचंद द्वारा 100-100 वर्ग गज प्लाट योजना का लाभ देने संबंधी शिकायते रखी गई थी। संबंधित अधिकारियों द्वारा अधिकतर शिकायतों का निपटान कर दिया गया है और शेष पर प्रक्रिया चल रही है।

   इस अवसर पर विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका से विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिंगला, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, कालका एसडीएम मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा व सभी विभागों के अधिकारी और समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे।

PU Results

Purnoor, Chandigarh July 1, 2019

            Panjab University Teaching Departments/Colleges has declared the result of the following examination:-

  1. B.Pharmacy, 8th Sem., May 2019
  2. B.E.(Electronics & Communication Engg.), 8th Sem., May2019
  3. M.Sc.(Instrumentation), 4thSem., May 2019

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

“Wastewater Treatment: Approaches, Management, and Capacity building” worshop by SAIF at PU

Purnoor, Chandigarh July 1, 2019

            An Indo-UK Workshop on the theme “Wastewater Treatment: Approaches, Management, and Capacity building” is being organized under the Researcher Links Scheme offered within Newton fund in partnership with the Royal Society of Chemistry, by the British Council, at the Sophisticated Analytical Instrumentation Facility (SAIF), Panjab University, Chandigarh from July 03-05, 2019.    

            Chancellor Panjab University, Prof. Raj Kumar has very kindly agreed to inaugurate the Workshop. Dr. S. K. Vasudeva, Scientific Consultant-Defence Technologies Office of the Principal Scientific Advisor to Govt. of India will be the guest of honour. 

            The organizing committee invites PU faculty to participate in the proceedings of the workshop. The inaugural function is scheduled on July 3, 2019 at 9.30 am at SAIF/CIL, Panjab University, informed ,Prof. S. K. Mehta, Director, SAIF/CIL.

PUMEET 2019 information available online

Chandigarh July 1, 2019

            Panjab University will hold Migration Engineering Entrance Test (PUMEET 2019) for the candidates who have completed B.E./B.Tech. First year from any Engineering Institute/ University and seeking admission to 2nd Year of B.E./B.Tech Courses (Session 2019-20) at UIET, P.U., Chandigarh; Dr. SSBUICET, P.U., Chandigarh and UIET, PUSSGRC, Hoshiarpur, on 14 July 2019. 

            The Prospectus (including Application Form) is available online on Panjab University Website http://pumeet.puchd.ac.inw.e.f. 17 June 2019 (Monday).Detailed instructions for submission of online Application Form are available on the Panjab University website. Last date for submission of information on the website to generate the Bank Challan is 3rd July 2019 (Wednesday). Last date for deposit of fee in any branch of State Bank of India using website generated Challan is 5th July 2019 (Friday) upto 4.00 p.m. and Last date for uploading of photograph, signature with rest of the information on the website is 8th July 2019 (Monday). 

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh – 01.07.2019

Four (04) persons arrested while consuming liquor at public place under special drive

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive total 04 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17= 01 case, PS-IA= 02 cases, PS-I.T Park= 01 case.

Accident

          A case FIR No. 140, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Amit R/o # 372, Sector- 25/D, Chandigarh who alleged that driver of canter No. PB-11CM-2715 namely Ravi Kumar R/o Ward No. 15, Meet Market, Bazigar Basti, Khanna, Distt.- Ludhiana, Punjab who hit to complainant near SCF No. 108, Grain Market, Sector- 26, Chandigarh on 25.06.2019. Complainant’s got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that his son age about 09 years has been missing from his residence since 29.06.2019. A case FIR No. 112, U/S 363 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sumit R/o # 1243, Sector- 45, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-01-6849 while parked near his residence on the night intervening 13/14-04-2019. A case FIR No. 168, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sanjay Kumar Sharma R/o # 298/B, Sector- 51/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-01AS-5458 while parked near his residence on the night intervening 23/23-06-2019. A case FIR No. 73, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-32/D, Chandigarh reported that unknown person occupant of M/Cycle sped away after snatched her hand bag containing cash Rs. 7,000/-, mobile phone, PNB ATM card near SD Mandi, Sector 32, Chandigarh on 30.06.2019. A case FIR No. 169, U/S 379, 356, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Sudama Ram R/o # 236, Sahapur, Rajiv Colony, Sector- 38, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s E-Rikshaw No. PB-65AF-2421 from SCO No. 145-146, Sector- 8, Chandigarh on 29.06.2019. A case FIR No. 184, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

डाक्टरों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता : मुख्य मंत्री

सारिका तिवारी , पंचकूला 1 जुलाई
फोटो: अशोक वर्मा

मुख्यमंत्री ने आज स्नातकोत्तर में आवश्यता अनुसार सीटें बढ़ाये जाने की घोषणा की। आज वह डॉक्टर दिवस पर एक सम्मेलन में शिरकत करने आये। सम्मेलन कके दौरान पद्मश्री डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा ने माँग कि राज्य में स्नातकोत्तर के लिए अधिक सीटें और अन्य प्रावधान किये जाएं। मौके पर ही अधिकारियों से विचारविमर्श करने के बाद मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को सीटें बढाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि आजकल लोगों का झुकाव एलोपैथिक की ओर है परन्तु एलोपैथिक और आयुर्वेदिक पध्दति में समन्वय की आवश्यकता है।इसके साथ साथ वैकल्पिक चिकित्सा को भी बढावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस पेशे को व्यवसाय मानने वाले लोगों ने चिकित्सा को महंगा कर दिया है। राज्यों में अधिक अस्पतालों, और सहूलियत बढाने पर भी मुख्यमंत्री ने बल दिया।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि चिकित्सकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डी जी होम गार्ड को चौबीसों घण्टे डॉक्टरों के साथ किसी भी अभद्र व्यवहार को रोकने के लिए तैनात किया जाए। उन्होंने बंगाल की घटना को बहुत ही शर्मनाक बताया।

विज ने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रथम स्थान पर है। राज्य में शिशु मृत्यु दर 41 से घट कर 30 हो गया है। इसी तरह लिंग अनुपात में भी सुधार आया है। इसके अलावा राज्य में चार और चिकित्सा महाविद्यालय जींद, भिवानी, नारनौल, और गुरुग्राम में खोले जा रहे हैं इसके साथ ही 6 नर्सिंग कॉलेज, और करनाल में चिकित्सा विश्वद्यालय खोले जा रहे हैं। कुरुक्षेत्र में आयुष विश्विद्यालय भी अनुसंधान का कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में कई जाने माने चिकित्सकों को सम्मानित किया गया जिनमे डॉ आमोद गुप्ता,डॉ पी आर गोयल मेजर जनरल डॉ चंद्रशेखर शर्मा और कई अन्य डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

भारत में फसलों के लिए भय, पाँच साल में जून रहा सबसे अधिक खुश्क

सारिका तिवारी, चंडीगढ़

मौसम विभाग ने कहा, भारत में पांच साल में सूखा पड़ा, मौसम विभाग ने कहा कि फसलों और व्यापक अर्थव्यवस्था के लिए आशंका बढ़ रही है।

कुल मिलाकर, मानसून की बारिश औसत से एक तिहाई कम थी, हालांकि कुछ राज्यों में, जिनमें गन्ना भी शामिल है, जो उत्तर प्रदेश के उत्तरी राज्य में बढ़ रहा है, वे 61 प्रतिशत कम थे, भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों से पता चला है।

भारत की कृषि योग्य भूमि का लगभग 55% हिस्सा वर्षा आधारित है, और कृषि एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लगभग 15% हिस्सा बनाती है, जो पहले से ही मंदी का शिकार है।

विश्लेषकों ने कहा कि अगर अगले दो से तीन सप्ताह में बारिश में सुधार नहीं होता है, तो भारत को संकट का सामना करना पड़ सकता है। किसानों को उपभोक्ता से लेकर उपभोक्ता सामान तक सब कुछ बेचने वाली कंपनियाँ असुरक्षित होंगी।

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि किसानों ने 28 जून को 14.7 मिलियन हेक्टेयर में फसलें लगाई थीं।

कर्नाटक काँग्रेस को झटका देते हुए 2 विधायकों ने सौंपा इस्तीफा

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में 104 वि‍धायकों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन कर राज्‍य में सरकार बनाई थी. इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अब ये संभावना प्रबल हो गई है कि अब सत्ता पक्ष से एक के बाद एक आधा दर्जन विधायक अपना इस्तीफा दे सकते हैं.

बेंगलुरु: कर्नाटक में जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर से झटका लगा है. उसके दो विधायकों ने पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है. सोमवार को विधायक रमेश जारकीहोली और आनंद सिंह ने पार्टी के विधायक पद से इस्‍तीफा दे दिया. रमेश जारकीहोली पहले सरकार में मंत्री थे. लेकिन दूसरे विस्‍तार में उन्‍हें पद से हटा दिया गया.

कांग्रेस में मची इस उथल-पुथल पर कर्नाटक बीजेपी ने कहा है कि अभी कांग्रेस में कई और विधायक पार्टी का साथ छोड़ेंगे. अगर ऐसा हुआ तो पहले से संकटों में घिरी कर्नाटक सरकार कभी भी गिर सकती है. राज्य सरकार द्वारा 3,667 एकड़ भूमि को जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड को बेचने के फैसले से नाराज चल रहे कर्नाटक कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह ने सोमवार को राज्य के उत्तर पश्चिमी बल्लारी जिले में विजयनगर विधानसभा सीट से अपना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं गठबंधन सरकार द्वारा जिंदल स्टील फर्म को जमीन बेचने के फैसले से नाखुश हूं. इसलिए मैंने अपना त्यागपत्र राज्य विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार के आवास पर जाकर उन्हें सौंप दिया है.”

आनंद सिंह के बाद रमेश जारकीहोली ने भी दि‍या इस्‍तीफा
कर्नाटक की राजनीति एक बार फिर गर्म होती दिख रही है. सोमवार को कर्नाटक विधान सभा के एक के बाद एक दो विधायको ने विधानसभा की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. शुरुआत सुबह    बेल्लारी की विजयनगर सीट से कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह के इस्तीफे से हुई. आनंद सिंह ने अपना इस्तीफा विधान सभा के अध्‍यक्ष रमेश कुमार को सुबह उनके आवास पर सौंपा. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार लगातार ऐसे किसी इस्तीफे के प्राप्त होने से इंकार करते रहे. दोपहर को आनंद सिंह ने कर्नाटक के राज्यपाल वजू भाई वाला से मिलकर अपने त्यागपत्र की जानकारी दी. इसके तुरंत बाद आनंद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपने इस्तीफे का कारण राज्य सरकार द्वारा जे एस डब्लू स्टील (जिंदल) के जमीन आवंटन को कारण बताया. उन्होंने अपने अगले कदम को स्‍पष्‍ट नहीं किया. आनंद सिंह के राज्यपाल से मिलने के साथ ही स्पीकर ने भी आनंद सिंह के इस्तीफे के मिलने की पुष्टि कर दी.

दोपहर 3 बजे कांग्रेस के गोकाक विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामेश जरकेहोली ने भी अपना त्यागपत्र स्पीकर को सौंप दिया. रमेश जरकेहोली लंबे समय से पार्टी से नाराज़ चल रहे थे और उनकी गिनती बागी विधयकों में हो रही थी. इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अब ये संभावना प्रबल हो गई है कि अब सत्ता पक्ष से एक के बाद एक आधा दर्जन विधायक अपना इस्तीफा दे सकते हैं.

सोमवार को ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदयुरप्पा ने कहा कि वो किसी भी तरह इस सरकार को गिराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हालांकि वो इस बात से वाकिफ हैं कि 20 के आसपास विधायक वर्तमान की सरकार से नाराज़ चल रहे हैं और इस्तीफा दे सकते हैं. कांग्रेस विधायकों के ये बागी तेवर उस समय सामने आए हैं जब मुख्यमंत्री कुमार स्वामी देश में नहीं हैं. कुमारस्वामी एक कार्यक्रम में भाग लेंने अमेरिका की यात्रा पर हैं. पूर्व  निर्धारित कर्यक्रम के मुताबिक वो 8 तारीख को भारत लौटेंगे पर जिस तरह के हालात फिलवक्त नज़र आ रहे हैं. हो सकता है वो अपना दौरा बीच मे ही समाप्त कर दें.

वर्तमान में कर्नाटक विधानसभा की कुल 224 सीटो में बीजेपी के 105 विधायक हैं. जबकि जनता दल सेक्युलर के पास 38 (37+1 BSP) विधायक हैं. कांग्रेस के विधायकों की संख्या 80 है. (79+1 speaker).