रानी के नाम से रायपुर को मिली रायपुररानी की पहचान रायपुररानी,

17 जुलाई:

इतिहास से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थल है। रायपुररानी के नजदीक मानक टबरा का ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी गुरु गोविंद सिंह के जीवन से जुड़े इतिहास से संबंधित है। इस क्षेत्र के राजा के मुख्यालय कहे जाने वाले रायपुर की रानी द्वारा गुरु गोविंद सिंह व उनके लावलश्कर की श्रद्धापूर्वक सेवा के कारण ही रायपुर को रायपुररानी का दर्जा हासिल हुआ था।

राज्य सरकार द्वारा गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 4 अगस्त को सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस समारोह में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन से रू-ब-रू होंगे वहीं प्रदेश में सिक्ख इतिहास से संबंधित ऐतिहासिक गुरुद्वारों की जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि उसे एक पुस्तक के रूप में सभी प्रदेशवासियों तक पंहुचाया जा सके।   

पंचकूला जिला में पिंजौर में स्थित गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श गुरुद्वारा मंजी सहिब, गुरु गोविंद सिंह के चरण स्पर्श पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब और गुरु नानक सिंह के जीवन से जुड़े मानक टबरा गुरुद्वारों की जानकारी भी जुटाई गई है ताकि इन ऐतिहासिक गुरुद्वारों के इतिहास के बारे में प्रदेश व देश के अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके।  ऐसा ही धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का गुरुद्वारा रायपुररानी तहसील के नजदीक मानक टबरा में स्थित है। इस स्थान पर गुरु गोबिंद सिंह पोंटा साहिब से आनंदपुर साहिब जाते समय वर्ष 1689 में कुछ समय के लिये रूके थे। 

रायपुर रिसायत की रानी गुरु गोबिंद सिंह को श्रद्धा और आदर के साथ हमेशा याद करती थी। गुरु गोबिंद सिंह रानी की इस आस्था को देखकर पोंटा साहिब से वापिसी के दौरान रायपुर पंहुचे लेकिन यहां किसी ने उनकी पहचान नहीं की। गुरुजी यहां से मानक टबरा स्थान पर चले गये और जब रानी को इस बात की सूचना मिली तो वह पश्चाताप करने के लिये मानक टबरा में गुरु गोबिंद सिंह से मिलने पंहुची। गुरुजी के दर्शन करने उपरांत इस रियासत की रानी ने गुरु गोबिंद सिंह और उनके साथ उपस्थित सिक्खों व अन्य लश्कर की श्रद्धा सहित सेवा की। गुरु जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि आज के बाद रायपुर का राजा की बजाय रानी के नाम से जाना जायेगा और तब से ही रायपुर का नाम रायपुररानी प्रसिद्ध हुआ और आज तक रायपुररानी के नाम से जाना जाता है। इस स्थान पर स्थानीय लोगों के साथ साथ हरियाणा, पंजाब, चंड़ीगढ़ व देश के अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में दर्शनों के लिये आते है। 

मनोहर ज्योति योजना के तहत सोलर होम सिस्टम उपलब्ध करवाये जा रहे हैं

पंचकूला, 17 जुलाई:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के माध्यम से मनोहर ज्योति योजना के तहत सोलर होम सिस्टम उपलब्ध करवाये जा रहे है। 

उन्हांेने बताया कि पंचकूला जिला में ऐसी ढाणियों जहां अधिकतर बिजली नहीं है, अनुसूचित जाति और बीपीएल परिवार तथा ऐसे परिवार जिनके मकान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाये गये है और उनके पास बिजली कनैक्शन नहीं है, उन्हें सोलर होम सिस्टम उपलब्ध करवाये जायेंगे। इसके अलावा बिजली की सुविधा से वंचित महिला प्रधान घर व ऐसे घर जिनमें लड़कियां स्कूल में पढ़ती है और बिजली सुविधा से वंचित है, उन्हें भी यह सिस्टम दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यदि उपरोक्त वर्गों को सोलर होम सिस्टम देने के बाद लक्ष्य पूरा नहीं होता तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यह सिस्टम उपलब्ध करवाये जायेंगे।

  उन्होंने बताया कि मनोहर ज्योति योजना में 150 वाट का सोलर पैनल उपलब्ध करवाया जायेगा, जिसमें 12.8 वाॅट 80ए एच लिथियम टाईप बैटरी, 6 वाॅट के दो एलईडी बल्ब, 9 वाॅट की एलईडी ट्यूब तथा 25 वाॅट का छत का सोलर पंखा शामिल है। उन्होंने बताया कि इस पूरे शैट की कीमत 22500 रुपये है, जिस पर सरकार की ओर से 15000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा और लाभार्थी को केवल 7500 रुपये अदा करने होंगे। उन्होंने बताया कि यह सुविधा प्राप्त करने के लिये हरियाणा सरकार के सभी पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है और सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाई जायेगी। योजना के बारे में जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है। 

2 की गिरफ्तारी से झपटमारी के सुलझे कई केस

पंचकुला, 17 जुलाई :-

कमलदीप गोयल, ह॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार पंचकुला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ जारी रखते हुए अपराध शाखा सै0-26, पंचकुला की टीम द्वारा निरीक्षक अमन कुमार के नेतृत्व स॰उ॰नि॰ राममेहर सिंह, स॰उ॰नि॰ भीम सिंह, प्र॰सि॰ अशोक कुमार, प्र॰सि॰ रमेश, EHC रविश, सि॰ बसंत व सि॰ सुरेश के साथ साईबर सैल पंचकुला की ईमदाद से कार्यवाही करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की गई है ।

         अपराध शाखा सै॰-26 की टीम द्वारा अभियोग संख्या 214 दिनांक 09.07.2019 धारा 379-A IPC थाना चण्डीमंदिर मे दो आरोपियान अशोक कुमार उम्र 35 साल पुत्र जयपाल सिंह वासी गांव बिरालियान, थाना झिझाना, जिला शामली, उ॰प्र॰ तथा राजीव कोहली उर्फ राजू उम्र 33 साल पुत्र जादू राम वासी गांव खानपुर कलां, थाना झिझाना, जिला शामली, उ॰प्र॰ को विधी अनुसार गिरफ्तार किया गया है । दोनो आरोपियो ने दिनांक 09.07.2019 को सै॰-27, पंचकुला के मेन रोड पर बने पट्रोल पम्प से कुछ दूरी पर समय सुबह 6:30 बजे के करीब पैदल जा रहे बुजुर्ग से चैन झपट कर मौका से फरार हो गये थे । इसके अलावा भी ये दोनो आरोपी अन्य वारदातों में शामिल रहे है ।

         आरोपी अशोक के विरूद्ध उपरोक्त वारदात के अतिरिक्त दिल्ली मे 27, चण्डीगढ़ मे वर्ष 2016 मे 9 मामले, पंचकुला मे एक, उ॰प्र॰ मे एक, गुडगांव मे 10 तथा मोहाली मे 7 स्नैचिंग की वारदातों के मामले दर्ज है ।

         दूसरे आरोपी राजीव के विरूद्ध चैन स्नैचिंग के 6 मामले दिल्ली मे, 3 मामले चेन्नई मे दर्ज है व दोनों आरोपियो से जिला पंचकुला की छीना झपटी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है । दोनो आरोपियो चेन्नई, बैंगलौर मे भी जाकर चैन स्नेचिंग की वारदात करते है व आरामपरस्त जिन्दगी जीते है ।

दोनो आरोपी वारदात करने के बाद घूम-फिर कर आते थे तथा आते-जाते हुए वारदात को अन्जाम देते थे । दोनो आरोपी घूमने के लिये अमरनाथ गये तथा जाते हुए गंगोह, सहारनपुर मे वारदात की थी । दोनो आरोपी पंचकुला मे वारदात करने उपरान्त जम्मू घूमने गये थे तथा वहां अमरनाथ की यात्रा से वापिस आते हुए अपराध शाखा सै0-26 की टीम को गुप्त सूचना मिली की दिनांक 09.07.2019 को सै0-27 के पैट्रोल-पम्प के पास चैन स्नैचिंग की वारदात जिन व्यक्तियों ने की थी आज वो आरोपियान UP-11BF-8638 नम्बर की डस्टर गाडी मे आ रहे है और पंचकुला के रास्ते यमुनानगर होते हुए उ0प्र0 जायेगे । जो सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपियो को माजरी चौक पर काबू कर लिया । आरोपियो को पेश माननीय न्यायालय करके 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । दौराने रिमाण्ड आरोपियो ने दिनांक 09.07.2019 को सै0-27, पंचकुला के मेन रोड पर बने पट्रोल पम्प पर की गई वारदात मे इस्तेमाल की गई मोटरसाईकिल व स्नैच की गई सोने की चेन बरामद करवाई है तथा गंगौह सहारनपुर मे स्नैच की गई चेन भी आरोपियो से बरामद हुई है व पंचकुला मे जून माह मे सै0-11, व सै0-7 मे दो औरतों से चेन स्नैचिंग की वारदात की है । इसके अलावा दोनो आरोपियान ने पिछले 5-6 माह के दौरान भी दिल्ली, हरियाणा व उ0प्र0 मे लगभग 20 के करीब चेन स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम जाना माना है ।

सैक्टर-11 की वारदात मे अभियोग संख्या 213 दिनांक 03.06.19 धारा 379-A IPC थाना सैक्टर-5, पंचकुला दर्ज किया गया था । जिसमे दिनांक 03.06.19 को दोनो आरोपी शिकायतकर्ता महिला के घर आकर पानी पीने व पता पूछने के बहाने उसके गले से 35 ग्राम वजनी सोने की चेन छीन कर फरार हो गये थे ।

सैक्टर-7, पंचकुला की वारदात मे अभियोग संख्या 241 दिनांक 14.06.19 धारा 379-A IPC थाना सैक्टर-5, पंचकुला दर्ज किया गया था । जिसमे दोनो आरोपी शिकायतकर्ता महिला के घर के बाहर से चेन छीन कर फरार हो गये थे । 

आज का राशिफल

Aries

17 जुलाई 2019: कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. मेहनत ज्यादा हो सकती है. जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. किसी काम या बात में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहें. आज आप नया व्हीकल या मोबाइल खरीदने का मन बना सकते हैं. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रखेगा.

Taurus

17 जुलाई 2019: बिजनेस में फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. आपके कामकाज के तरीकों में बदलाव हो सकता है जिससे आपको फायदा होगा. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है.

Gemini

17 जुलाई 2019: सितारों की स्थिति आपके लिए खास हो सकती है. आज आप सक्रिय रहेंगे. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कुछ नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. लव पार्टनर की मदद से धन लाभ के योग हैं. आपको भावनात्मक सहयोग मिल सकता है. सामाजिक और सामूहिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है. ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी. सेहत में सुधार होने के योग हैं.

Cancer

17 जुलाई 2019: आप ऑफिस में कुछ लोगों को इम्प्रेस कर सकते है. जॉब बदलने या एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी विचार कर सकते हैं. इसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. अचानक फायदा हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं. आपको संभलकर रहना होगा.

Leo

17 जुलाई 2019: अधिकारियों से सहयोग कम ही मिल पाएगा और आपको बिजनेस में सावधान रहना होगा. ऑफिस और बिजनेस में जो काम हाथ में लेंगे, उसमें सफलता की संभावना कम है. बिजनेस के मामलों में किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें. जल्दबाजी न करें. अकेलेपन से बचें. अधूरे काम निपटाने में आपको परेशानियां आ सकती हैं. आज मिलने वाले पैसों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखें. जीवनसाथी के साथ यात्रा हो सकती है या किसी प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है.

Virgo

17 जुलाई 2019: आज बिजनेस और नौकरी के बड़े मामलों पर कुछ फैसले हो सकते हैं या प्लानिंग भी बन सकती हैं. पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. आमदनी बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं. आज आप नौकरी या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है. प्रेमियों के लिए समय अच्छा हो सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में बदलाव और पदोन्नति की संभावना है. आज आप किसी को बिना मांगे राय देने से बचें. आपकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार भी हो सकता है.

Libra

17 जुलाई 2019: कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने की योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है. आज आपको विवाह प्रस्ताव भी मिल सकते हैं. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है.

Scorpio

17 जुलाई 2019: बिजनेस में फायदे के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है. रुके हुए काम निपट जाएंगे. पुरानी परेशानियां सुलझ सकती हैं. दुश्मनों पर जीत मिलने के योग हैं. नए काम करने का मन बनेगा. कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं. कुछ अच्छे मौके मिल सकतेहैं. व्यापारिक फैसले सोच-समझकर लें. कोई बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. कई तरह की जिम्मेदारियां आप पर हो सकती हैं. आज आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में सावधान रहें.

Sagittarius

17 जुलाई 2019: नौकरीपेशा लोगों के काम में रुकावटें आ सकती है. बिजनेस करने वाले लोग सावधान रहें. कानूनी मामले उलझ सकते हैं. फालतू कामों में समय खराब होने के योग हैं. स्थान में बदलाव संबंधी कोई प्लान बन सकता है. कामकाज के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. आपकी लव लाइफ में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है. सेहत के मामलों में भी संभलकर रहें.

Capricorn

17 जुलाई 2019: पुरानी परेशानियां खत्म होने के योग बन रहे हैं. स्थिति अनुकूल हो सकती है, रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करें. बिजनेस और नौकरी में नए आइडिया मिल सकते हैं. आपका एनर्जी लेवल बढ़ सकता है. किसी पर आंख बंद कर के भरोसा न करें. पार्टनर से अनबन हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सेहत के मामले में दिन ठीक है. बीमारी में राहत मिल सकती है.

Aquarius

17 जुलाई 2019:
करियर के लिए कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है. ऑफिस में साथ वाले लोगों से मदद मिल सकती है. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी के मामलों में भी समय अच्छा कहा जा सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें

Pisces

17 जुलाई 2019: अचानक फायदा मिलने के योग हैं. पार्टनर भी आपकी मदद करेगा तो धन लाभ हो सकता है. पुराना कर्जा खत्म हो सकता है. फालतू खर्चों पर कंट्रोल हो सकता है. नए इनकम सोर्स मिलने के भी योग हैं. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आप कोई भी बात सावधानी से बोलें. सेहत को लेकर सावधान रहें. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी हो सकती है.

आज का पांचांग

पंचांग 17 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रिः 04.52 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि 10.59 तक है, 

योगः विष्किुम्भ रात्रि 03.46 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.38, 

सूर्यास्तः 07.16 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

मैसूर में खुदाई के दौरान मिलीं नंदी प्रतिमाएँ

मैसूर: कर्नाटक में मैसूर के पास एक सूखी झील से सैकड़ों वर्ष पुरानी भगवान शिव की सवारी नंदी बैल की दो प्रतिमाएं खुदाई के दौरान सामने आई हैं. यह खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैसूर से करीब 20 किमी दूर बसे अरासिनाकेरे की एक सूख चुकी झील में नंदी बैल की सदियों पुरानी प्रतिमाओं की यह जोड़ी खुदाई के दौरान मिली है.

बताया जा रहा है कि खुदाई करके मूर्तियों को बाहर निकालने का काम यहां के स्थानीय निवासियों ने ही किया है. सोशल मीडिया के अनुसार, अरासिनाकेरे के बुजुर्ग इस झील में नंदी की प्रतिमाएं होने की बात करते थे. जब कभी झील में पानी का स्तर कम होता था, तो कहा जाता था कि प्रतिमाओं का सिर नजर आता है. बताया जा रहा है कि इस वर्ष नदी के पूरे तौर पर सूख जाने बाद यहां के स्थानीय निवासियों ने इस जगह पर खुदाई कर सच को जानने का मन बनाया. 

खबरों की मानें तो, स्थानीय लोगों ने झील की तीन से चार दिनों तक खुदाई की. इस दौरान उन्होंने खुदाई का काम अच्छी तरह से करने के लिए जेसीबी मशीन भी मंगवाई. वहीं, करीब चार दिनों तक चली खुदाई के बाद झील की जमीन के अंदर दबी नंदी बैल की प्रतिमाओं को बाहर निकाल लिया गया है.  

वहीं, इस बात की जानकारी लगने पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी वहां पहुंच चुकी है. दावा किया जा रहा है कि ये मूर्तियां विजयनगर काल के बाद की हैं. यह 16 वीं या 17 वीं शताब्दी की हो सकती हैं. 

महत्वपूर्ण कमेटियों में अपना नाम न देख भड़के दलवई ने कॉंग्रेस पर मुसलमानों की अनदेखी का लगाया आरोप

हुसैन दलवई ने कहा कि जिन 14 मुसलमानों को इन कमेटियों में शामिल किया भी गया है, उसमें एक भी शिया समुदाय का नहीं, जबकि प्रतिनिधित्व सबको मिलना चाहिए. दरअसल को-ऑर्डिनेशन कमेटी समेत कई कमेटियों में हुसैन दलवई का नाम शामिल है, लेकिन स्ट्रेटेजी कमेटी में उनका नाम शामिल नहीं है. जबकि आरिफ नसीम खान को इसमें शामिल किया गया है. इस महत्वपूर्ण कमेटी में अपना नाम ना होने के कारण हुसैन दलवई नाराज़ दिख रहे हैं.

नई दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने महाराष्ट्र कांग्रेस की नई कमेटियों में मुसलमानों को कम प्रतिनिधित्व मिलने पर सवाल खड़े किए हैं. हुसैन दलवई ने मुलसमानों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाने के साथ ही राहुल ग़ांधी को चिठ्ठी लिखी है और हालात ठीक करने की मांग की है.

हुसैन दलवई का कहना है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 8 कमेटियां बनाई, जिसमें कुल 210 लोगों को शामिल किया गया है, लेकिन इनमें सिर्फ 14 मुस्लिम हैं. जबकि महाराष्ट्र में मुसलमान हमेशा कांग्रेस के साथ खड़ा रहा, लेकिन कांग्रेस उन्हें नज़र अंदाज़ कर रही है. दलवई ने आरोप लगाया कि इन तमाम बातों का असर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में भी देखने को मिल सकता है, जो ठीक नहीं है.

हुसैन दलवई ने यहां तक कह दिया कि जिन 14 मुसलमानों को इन कमेटियों में शामिल किया भी गया है, उसमें एक भी शिया समुदाय का नहीं, जबकि प्रतिनिधित्व सबको मिलना चाहिए. अब उन्हें राहुल गांधी से उम्मीद है क्योंकि वो ही उनके नेता हैं.

दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर 8 कमेटियों का एलान किया है, जिसमें को-ऑर्डिनेशन कमेटी समेत कई कमेटियों में हुसैन दलवई का नाम शामिल है, लेकिन स्ट्रेटेजी कमेटी में उनका नाम शामिल नहीं है. जबकि आरिफ नसीम खान को इसमें शामिल किया गया है. इस महत्वपूर्ण कमेटी में अपना नाम ना होने के कारण हुसैन दलवई नाराज़ दिख रहे हैं.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अभी दूर है लेकिन राजनैतिक पार्टियों की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. यही वजह है कि कांग्रेस ने कमेटियां गठित कर दी है लेकिन इन कमेटियों को लेकर ही पार्टी के सांसद ने सवाल खड़े कर दिए है.

Durga shakti team visited the Ashiana EWS residential area in Sector-19

Panchkula, 16 july :-

As part of the ongoing Women safety awareness campaign of the Women police station panchkula, the Durga shakti team visited the Ashiana EWS residential area in Sector-19, Panchkula and also the government school. The campaign has been planned by ACP Nupur Bishnoi. The team was accompanied by WPS grief counsellor Renu Mathur. women and girls were made aware of the Durga Shakti app as well as Helpline numbers 1091 and 181. 

Youth held for murder

Korel, Chandigarh – 16.7.2019

          Crime Branch of Chandigarh Police got a major success in a recent murder case of Police Station Mouli Jagran, Chandigarh in which young boy Satish was attacked by unknown boys by hitting the beer bottle in his head and later on he succumbed to injuries. The team of Crime Branch of Chandigarh headed by SI Satvinder under the supervision of DSP Sh. Rajeev Kumar Ambastha cracked this case and arrested main accused involved in this crime.

Facts of the case:

          The case FIR No. 127 dated 14.7.2019 u/s 302,34 IPC PS-Mouli Jagran, Chandigarh was registered on the complaint of Sh. Jatinder Kumar S/o Ram Milan R/o # 1145, Mouli Complex, Chandigarh in which he stated that his brother Satish has been attacked by two unknown boys with beer bottle on his head and got some injuries. Later on he was admitted to General Hospital Sec.6, Panchkula where he succumbed to injuries.

Apprehension of accused.

          Today, afternoon, an information was received that the main accused Deepak, who is involved in the recent murder case at Mouli Jagran, Chandigarh is roaming in the area of Mouli Jagran and will try to run away from Chandigarh to other state by train. On that information, SI Satvinder Singh alongwith the police party laid the naka on railway station road towards Mouli Jagran to Railway Station, Chandigarh for checking and during checking a young boy came from the Mouli Jagran  and on seeing the police party, he turn back and try to escape, on the identification of the informer but he was apprehended with the help of police party and he disclosed his name Deepak. In the mean time Investigating official of this case of Police Station Mouli Jagran alongwith the police reached on the spot and accused Deepak was handed over to him and was arrested in the present case respectively.

Profile of the accused:

  1. Deepak S/o Sh. Jawahar Lal R/o House No. 3174, Mouli Jagran Complex, Chandigarh, Age 19 Years.

Reason for murder

          Accused Deepak alongwith his friend was present in the park near Masjid, Mouli Complex in the mean time deceased Satish alongwith his friend Sabed also came there. Deepak was in doubt that they came in their colony for ‘AASHIQUI’ (Romance).  Deepak asked them to go from there. On this they falls in an altercation. In the mean while Deepak alongwith his friend caught hold Satish and hit the beer bottle on his head and escaped from the spot.

Administrator Inaugurates Van Mahotsav in Chandigarh

Korel, Chandigarh, 16th July 2019:

 “Van Mahotsav” refers to “tree-plantation ceremony”, which is celebrated every year, in the month of July, to inculcate among the general public the need for growing trees and preserving them. To observe this tree plantation festival in a befitting manner by involving various Greening agencies like NGOs, Resident Welfare Associations, Eco-Clubs besides Government agencies, Department of Forest & Wildlife, Chandigarh Administration organized ‘Van Mahotsava-2019’ today at Panjab University Campus, Chandigarh in which Sh.V.P.Singh Badnore, Hon’ble Governor of Punjab & the Administrator, UT Chandigarh was the Chief Guest of the function.

The Administrator inaugurated the Van Mahotsav 2019 by planting a ‘Kalpatru’plant. After planting a sapling, the Administrator inaugurated ‘Continuous Ambient Air Quality Monitoring Station (CAAQMS)’ in front of Department of Public Health near Panjab University Campus, Sector-25, Chandigarh which has been installed by Chandigarh Pollution Control Committee. This CAAQMS system is very useful by which various Ambient Air Quality parameters can be monitored online on real time basis.

During the function, the State of Environment Chandigarh-2018”prepared by Department of Environment, UT Chandigarh whichcovers all the major environmental aspects of Chandigarh, was released by Sh. VP Singh Badnore. He also released the booklet on“Medicinal Plants of Chandigarh”prepared by Department of Forest & Wildlife, UT Chandigarh. This booklet will serve as a handy guide for students, researchers or entrepreneurs who will help in easy identification and to understand usages of medicinal plants. Subsequently, the Administrator inaugurated the “Paudh Mela” at parking area of Sukhna Lake. On this occasion, Sh. Debendra Dalai, IFS, Chief Conservator of Forests, UT Chandigarh informed that Van Mahotsav is celebrated every year to sensitize and create awareness amongst all the stakeholders.

Paudh Mela has been organized for two days wherein the general public can collect saplings. Forest Department is distributing saplings free of cost whereas Horticulture Wings of Engineering Department, UT and Municipal Corporation are selling plants at nominal rates depending on the species.  One Stall of Eco Club of Govt. Model Sr. Sec. School, Sec 35-D, Chandigarh has also been set up where compost prepared from fallen dry leaves is being distributed to the interested people.