जो भाजपा से डर गए वह पार्टी छोड़ गए: नवीन जयहिंद

पंचकुला में सियासी पारा उफान पर है, आम आदमी पार्टी के अंदरूनी मतभेद खुल कर सामने आने लगे हैं। अभी कल ही पार्टी विरोधी गतिवधियों के चलते योगेश्वर शर्मा को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित दिया गया है। आज नवीन जय हिन्द ने पत्रकार वार्ता कर पार्टी की स्थिति स्पष्ट करते हुए बिना योगेश्वर का नाम लिए हुए कहा की जिस किसी को भाजपा से लड़ना होगा वह काम करेगा और जो भाजपा से डर गया या फिर उसने भाजपा के आगे घुटने टेक दिये हैं तो भी या फिर उसे काम ही नहीं करना तो फिर यह उसकी मर्ज़ी।

यह भी पढ़ें: योगेश्वर शर्मा आम आदमी पार्टी से तुरंत प्रभाव से निष्कासित

योगेश्वर की अनुपस्थिति में किस से बात करनी होगी तो जय हिन्द ने आय गौतम का नाम लिया। पत्रकारों के पूछने पर सरपंच के मामले में नवीन की प्रतिक्रिया जाननी चाहिए तो उन्होने उन्होने इस भाजपा का ढकोसला कह कर इस प्रशन को टाल दिया

नेपाल के राजदूत ने गवर्नर हरियाणा से मुलाक़ात

चंडीगढ़, 26 जुलाई-

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायाण आर्य से आज यहां हरियाणा राजभवन में नेपाल के राजदूत नीलाम्बर आचार्य ने मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होनें शिक्षा, संस्कृति जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। भारत में राजदूत आचार्य ने राज्यपाल आर्य को रूद्राक्ष की माला भेंट की। आर्य ने भी उनकों राजभवन की तरफ से स्मृति चिन्ह दिया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव विजय सिंह दहिया व नेपाल दूतावास में संस्कृति और शिक्षा का कार्यभार देख रहे होम प्रसाद ल्यूटेल भी उपस्थित थे।

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 26.07.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-39 Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 25.07.2019. Later he was released on bail.

Burglary

Rampal Sharma R/o # 791, RCS Enclave, Sector- 49/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 10,000 from 03 cash boxes of Shri Krishan Mandir, Sector- 33/C, Chandigarh after breaking locks on 26.07.2019. A case FIR No. 193, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

      A case FIR No. 148, U/S 279, 337 IPC has been registered on the statement of Ritika R/o # 219, village- Rajipur, Distt.- Panchkula, Haryana in PS-11, Chandigarh against driver of alto car No. JK-21E-0595 namely Joginder Singh R/o village- Dabooj Sehzada Jakh Distt.- Samba, J & K who hit to complainant (pedestrian) near Sector 11/15 dividing road, Chandigarh on 25.07.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Jaspreet Singh R/o # 172, Phase-7, Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet motor cycle while parked in parking of PB & HR High Court on 23.07.2019. A case FIR No. 211, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector- 22/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01AU-4220 from Lake road, Sector- 5, Chandigarh on 20.07.2019. A case FIR No. 212, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sant Ram R/o # 1044, small flats, Village- Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01AP-1271 while parked near ISBT, Sector- 17, Chandigarh on 22.07.2019. A case FIR No. 235, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mandeep Singh R/o # 2082/D, Block No. 24, Sector- 63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. PB-12W-7448 while parked near his residence in between 12.07.2019 to 15.07.2019. A case FIR No. 96, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Satna R/o Doctors Mess, Gate No. 6, Sector- 32/B, Chandigarh (permanent address R/o village- Badel, PS- Baubri, Madhubani, Bihar) reported that 02 unknown boys occupant of motor cycle who sped away after snatched complainant’s mobile phone near market, Sector- 31 slip road on 25.07.2019. A case FIR No. 207, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Wrongful restraint

Saranjeet Singh R/o # 3198, Sector- 71, Distt.- Mohali, Punjab alleged that Jaswinder and Harpal R/o # 1165, Sector- 18/C, Chandigarh locked the complainant’s portion of possession at # 1165, Sector- 18/C, Chandigarh. A case FIR No. 98, U/S341, 34 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

शिक्षक और छात्र ही राष्ट्र निर्माण करते हैं: खट्टर

पंचकुला:

रेडबिशप होटल में हरियाणा सक्षम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में हरयाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद थे जिनके द्वारा इस समारोह में ब्लॉक स्तर के अध्यापकों को सम्मानित किया गया। मनोहर लाल खट्टर ने शिक्षक व छात्रों के लिए बात करते हुए यह कहा कि शिक्षक और छात्र ही राष्ट्र निर्माण करते हैं।शिक्षा को ध्यान में रखते हुए CM ने कहा कि शिक्षा केवल पढ़ाई या लिखायी नहीं बल्की जनता निर्माण का एक साधन है क्योंकि जैसी शिक्षा वैसे संस्कार।
मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल के सभी शहीदों को याद करते हुए श्रधांजलि अर्पित की और कारगिल के ऑपरेशन विजय का जिक्र करते हुए CM ने कारगिल युद्ध के तमाम शाहिद सैनिकों को व अन्य सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शिक्षा विभाग में आये क्रांतिकारी परिवर्तन के बारे में भी काफी बात करी।

वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड का श्रीलंका में हुआ शानदार आयोजन: महिंद्रा राजपक्षे

वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड का श्रीलंका में हुआ शानदार आयोजन: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति ने शख्सियतों को किया समान्नितवर्ल्ड आईकॉन अवॉर्ड्स प्रतिवर्ष विदेश में आयोजित किए जा रहे वर्ल्ड आईकॉन अवॉर्ड्स समारोह की श्रंखला में इस वर्ष भी श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के ऐतिहासिक बीएमआईसीएच सभागार में समारोह का आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ। अवार्ड में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति श्री महिंदा राजपक्षे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। 

कार्यक्रम के निर्देशक दुष्यंत सिंह ने बताया कि समारोह में तकरीबन 8 देशों की हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य क्रमशः श्री अतुल मोहन श्री विभव तोमर श्री प्रदीप चांदीरामानी डॉक्टर रितु सिंह व अवार्ड की प्रतिनिधि डॉक्टर प्रतिमा तोतला मुख्य रूप से मौजूद थी कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड हस्ती व निर्देशक दुष्यंत सिंह ने किया  श्री महिंदा राजपक्षे ने कार्यक्रम की बेहद प्रशंसा की व वैश्विक तौर पर ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता पर जोर दिया। कुल मिलाकर श्रीलंका की धरती पर या एक शानदार आयोजन था 

पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने स्वीकारा रामायण कांक्लेव का आमंत्रण

रामकथा ने केवल भारत को ही नहीं एशिया के अन्य देशों को भी प्रेरित किया है। एक सहस्ताब्दी पूर्व भारतीय संस्कृति दक्षिण-पूर्वी एशिया में पहुँची और तभी से रामायण वहाँ के जन-जीवन में रस-बस गई। थाईलैंड, मलेशिया, कम्बोडिया, बर्मा, लओस आदि में रामकथा का प्रर्याप्त प्रचार है।

थाईलैंड और कम्बोडिया में रामकिर्ती प्रसिद्ध है। यहाँ रामलीला का आयोजन नृत्य-नाटक के रुप में होता है। इंडोनेशिया की रामलीला का आयोजन रंग-बिरंगे नृत्य के रुप में होता है। यहाँ रामायण की जनप्रिय ककाविन कवित्ते है जिनसे रामलीला के मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए जाते हैं। नृत्य जावा व बाली द्वीपों में काफी प्रसिद्ध हैं। करीब सौ व्यक्तियों द्वारा खुली रंगशाला में खेला जाने वाला सुग्रीव वानर नृत्य भी अत्यन्त आकर्षक होता है। वायंगकुलैत नामक छायानृत्य काफी लोकप्रिय है जिसमें रामकथा के पात्र चमड़े के वस्र पहन कर नृत्य करते हैं।

नेपाल में रामलीला का आयोजन काफी बड़े पैमाने पर होता है। नेपाल में रामलीला मनोरंजन के लिए नहीं होता बल्कि धार्मिकता की भावना से की जाती है। नेपाली भाषा में अनूदित “भानु रामायण” पर आधारित रामकथा को प्रत्येक वर्ष पंचमी तिथि पर जानकी मंदिर में अनुप्राणित किया जाता है, क्योंकि लोगों का विश्वास है कि यहाँ सीता-राम का विवाह हुआ था।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका में श्री रामायण के प्रमाण

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने स्वीकारा रामायण कांक्लेव का आमंत्रण आगामी जनवरी माह में हिंदुस्तान में आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय रामायण कांक्लेव का आमंत्रण गत 21 जुलाई को श्रीलंका में आयोजित समारोह में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने स्वीकार किया कांक्लेव के मुख्य प्रवक्ता महेंद्र चौधरी ने बताया की उपरोक्त समारोह में तकरीबन 10 से 12 देशों के वर्तमान व पूर्व राष्ट्राध्यक्ष सहित कई विद्वान व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कलाकार हिस्सा लेंगे इसी क्रम में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति श्री महिंदा राजपक्षे ने कार्यक्रम हेतु अपनी सहमति प्रदान की।

उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत नेपाल भूटान सिंगापुर मलेशिया थाईलैंड मारीशस फिजी दुबई इत्यादि देशों के शीर्ष लोगों को आमंत्रित करने का क्रम शुरू हो गया है कांक्लेव के निर्देशक दुष्यंत सिंह के अनुसार समूची रामचरितमानस को एक विशेष तरह के संगीत में  संगीतबद्ध कर उसका अंतरराष्ट्रीय फिल्मांकन किया जाएगा एवं उसका बृहद प्रचार प्रसार व प्रदर्शन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। उपरोक्त संगीत में ही रचना में देश विदेश के दिग्गज कलाकार अपना स्वर देंगे।

रूचिन त्यागी के अनुसार जनवरी माह में तीन दिवसीय रामायण कांक्लेव में देश-विदेश से आ रहे महानुभाव प्रभु श्री राम व रामचरितमानस के ऊपर अपने विचार रखेंगे व उपरोक्त कार्यक्रम के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभु श्री राम के भक्तों को जोड़ने के साथ साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी एक वृहद रामायण कारी डोर की परिकल्पना को पंख लगेंगे आयोजकों के अनुसार उपरोक्त कार्यक्रम में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्री रामनाथ कोविंद जी व प्रभु श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रण के साथ साथ कार्यक्रम हेतु आशीर्वाद लिया जाएगा उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं व आयोजकों के अनुसार सन 2020 का कदाचित वैश्विक तौर पर यह सबसे बड़ा आयोजन होगा

श्रीलंका में रामायण के प्रमाण

रावण जब माता सीता का अपहरण कर श्रीलंका पहुंचा तो सबसे पहले सीता जी को इसी जगह रखा था। इस गुफा का सिर कोबरा सांप की तरह फैला हुआ है। गुफा के आसपास की नक्‍काशी इस बात का प्रमाण है। इसके बाद जब माता सीता ने महल मे रहने से इंकार कर दिया तब उन्‍हें अशोक वाटिका में रखा गया। सीता अशोक के जिस वृक्ष के नीचे बैठती थी वो जगह सीता एल्‍या के नाम से प्रसिद्ध है। 2007 में श्रीलंका सरकार एक रिसर्च कमेटी ने भी पुष्‍टि की, कि सीता एल्‍या ही अशोक वाटिका है। बाद में हनुमान जी के लंका जलाने से भयभीत रावण ने सीता जी को अशोक वाटिका से हटा कर कोंडा कट्टू गाला में रखा था। पुरातत्व विभाग को यहां कई ऐसी गुफाएं मिली है जो रावण के महल तक जाती थी।

हनुमान जी के पद चिन्ह

रामायण मे वर्णन है जब हनुमान जी ने सीता जी को खोजने के लिए समुद्र पार किया था तब उन्होंने विशाल रूप धारण किया था। जिसके चलते जब वो श्रीलंका पहुंचे तो उनके पैर के निशान वहां बन गए। जो आज भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने स्वीकारा रामायण कांक्लेव का आमंत्रण

श्रीलंका में हिमालय की जड़ी-बूटी

श्रीलंका मे उस स्थान पर जहां लक्ष्मण मूर्छित होकर गिरे थे और उन्‍हे संजीवनी दी गई थी वहां हिमालय की दुर्लभ जड़ी-बूटियों के अंश मिले हैं। दावा है कि इन  जड़ी-बूटियों का श्रीलंका में पाया जाना रामायण काल की वास्‍तविकता को प्रमाणित करता है।

विशालकाय हाथी

रामायण के सुंदर कांड अध्‍याय में लिखा है लंका की रखवाली के लिए विशालकाय हाथी करता था। जिन्हें हनुमान जी ने अपने एक प्रहार से धराशाही किया था।  पुरातत्व विभाग को श्रीलंका में ऐसे ही हाथियों के अवशेष मिले हैं जिनका आकार वर्तमान हाथियों से बहुत ज्‍यादा है। 

रावण का महल

पुरातत्व विभाग को श्रीलंका में एक महल मिला है जिसे रामायण काल का बताया जाता है। रामायण लंका दहन का वर्णन है जब हनुमान जी ने पूरी लंका मे अपनी पूंछ से आग लगा दी थी। जलने के बाद उस जगह की की मिट्टी काली हो गई थी, इस बात के प्रमाण भी यहां से मिलते हैं। यहीं से थोड़ी दूर पर रावण एल्ला नाम से एक झरना है, जो 82 फीट की ऊंचाई से गिरता है। राम द्वारा रावण का वध करने के पश्‍चात विभीषण को लंका का राजा बनाया गया था। विभीषण ने अपना महल कालानियां में बनाया था। यह कैलानी नदी के किनारे स्थित था। नदी के किनारे पुरातत्व विभाग को उस महल के अवशेष मिले हैं।

एसवाईएल और समर्थन मूल्य हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन का मुख्य मुद्दा

चंडीगढ़:

एस.वाई.एल नहर का पानी,  राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी व् अन्य राजमार्गो के निर्माण में ज़मीन अधिग्रहण में उचित मुआवज़ा, फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को ले किया जा रहा ‘हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन’ तेज़ हो गया  है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता रमेश दलाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर आंदोलन की जानकारी साँझा की। रमेश दलाल ने बताया कि 28 जुलाई को जुलाना (जिला जींद ) में हरियाणा स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमे प्रदेश के सभी शहरो,  गाँवों, खापों, सामाजिक संगठनो इत्यादि को बुलाया जा रहा है। आंदोलन में आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर रमेश दलाल ने बताया कि आम आदमी को जगाने के लिए विभिन्न टीमो को गठन किया गया है जो प्रदेश के कोने कोने में जा कर लोगो को संगठित कर रही है तथा आंदोलन में आगे की रणनीति का फैसला 28 जुलाई की हरियाणा स्वाभिमान महापंचायत में लिया जाएगा। रमेश दलाल का यह भी कहना है कि हरियाणा सरकार ने आम आदमी की आवाज़ को अनसुना किया तो 28 जुलाई को होने वाली महापंचायत में कोई कड़ा फैसला लिया जा सकता है।

एस.वाई.एल नहर का मुद्दा उठाते हुए रमेश दलाल ने कहा कि जब तक हरियाणा को एस.वाई.एल नहर से उसके हक़ का पानी नहीं मिलेगा तब तक हमारे खेत व् आम आदमी पानी को तरसता रहेंगे। बार बार सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी एस.वाई.एल मुद्दे पर हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया जा चुका है, लेकिन पंजाब मनमानी कर रहा है तथा हमे हमारा अधिकार नहीं मिल रहा है। रमेश दलाल का कहना है कि हम 50 साल से अपने अधिकार के पानी के लिए इंतज़ार कर रहे है लेकिन अब समय आ गया है की हर हरियाणा वासी को संगठित कर आंदोलन के लिए ज़मीन पर उतरा जाए। साथ ही हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन में आगरा नहर से मिल रहे कम पानी का मुद्दा भी उठाया जायेगा। रमेश दलाल ने बताया कि आगरा नहर से जो पानी का हिस्सा हमे उत्तर प्रदेश से मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है, जिस से फरीदाबाद, पलवल, मेवात पानी की समस्या से प्रभावित है। आगरा नहर के प्रबंधन समिति में हरियाणा को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, जिस से उत्तर प्रदेश सरकार पानी के मामले में मनमानी ना कर सके।

पानी के अलावा, फसल के उचित दाम की मांग, हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन का मुख्य मुद्दा होगा। धान, कपास व् बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की मांग रखते हुए रमेश दलाल ने कहा की सरकार द्वारा दी जा रहा न्यूनतम समर्थन मूल्य तो फसल के लागत मूल्य से भी कम है। उदहारण के तौर पर, धान का  न्यूनतम समर्थन मूल्य केवल 1815 रूपये है जबकि किसने को 2000 रूपये लागत मूल्य पड़ता है। वही बाजरे व् कपास का  न्यूनतम समर्थन मूल्य केवल 2000 व् 5255 रुपये है। इसलिए धान व् बाजरे  का 3000 रूपये व् कपास का 7500 रुपये  न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। साथ ही सरकार यह भी सुनिश्चित करे की मंडी में पहुँचने वाला एक भी दाना समर्थन मूल्य से नीचे ना खरीदी जाए।रमेश दलाल का कहना है कि सरकार समर्थन मूल्य तो घोषित कर देती है लेकिन मंडी में किसानो  को फसल समर्थन मूल्य से भी नीचे बेचनी पड़ती है, ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार कानून बना कर किसानो की पूरी फसल को समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी दे।

राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी व् अन्य राष्ट्रिय राजमार्गो के निर्माण में हो रहे ज़मीन अधिग्रहण में  किसानो को उचित मुआवज़े की मांग भी हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन में मुख्य मांगो में से एक है।  रमेश दलाल का कहना है कि ज़मीन अधिग्रहण  करते हुए सरकार द्वारा ज़मीन के  मार्किट रेट निर्धारण में गड़बड़ी की जाती है जिससे  किसानो को उचित मुआवज़ा नहीं मिलता।  

हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन में पूर्व में रहे सभी जिला पार्षद, शहरी पार्षद, ब्लॉक समिति मेंबर व गांव के पंचों की पेंशन की मांग भी उठाई जा रही है। रमेश दलाल का कहना है कि हाल में सरकार ने पूर्व सरपंचों व जिला परिषद तथा ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन व वाईस-चेयरमैन की पेंशन की घोषणा की है लेकिन सरकार ने जिला परिषद, ब्लॉक समिति के मेंबर व शहरी पार्षद तथा पंचों को यह सुविधा नही दी। इस तरीके से भेदभाव करना, ना सिर्फ मेम्बरों के साथ अन्याय है बल्कि संविधान के अनुच्छेद 14 की भी अवेहलना है।

हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के अन्य मुख्य मुद्दे होंगे मेट्रो रेल का सांपला, खरखौदा,  सोनीपत, बादली व् पलवल तक विस्तार, पूरे बहादुरगढ़ ब्लॉक की आर जोन (रेजिडेंशियल जोन) की घोषणा, के.एम.पी एक्सप्रेसवे से  बहादुरगढ़-झज्जर रोड पर प्रवेश व् निकास एंट्री, के.एम.पी एक्सप्रेसवे के साथ बनने वाली रेलवे लाइन के लिए ज़मीन अधिग्रहण के.एम.पी से दो एकड़ के अंदर होना चाहिए ताकि किसान की ज़मीन ख़राब ना हो और उन्हें ज़मीन का दुगना मुआवज़ा मिल सके। रमेश दलाल का कहना है कि सरकार के.एम.पी एक्सप्रेसवे से दो एकड़ की दूरी पर रेलवे लाइन बनाना चाहती है ताकि किसानो की ज़मीन को आधे रेट पर लिया जा सके।

गौरतलब है कि दादरी व् जींद ज़िले के बाद अब बाघौत (महेंद्रगढ़), मंडोरा (सोनीपत) व् खरकड़ा (मेहम चौबीसी) में भी हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के बैनर तले किसान धरने पर बैठ गए है। 28 जुलाई को होने वाली महापंचायत के तैयारियों के लिए विभिन्न टीमो का गठन किया गया है। जहां एक तरफ खाप प्रधानों, सरपंचों, ज़िला पार्षदों आदि को निमंत्रण भेजे जा रहे वही गांव-गांव जा कर लोगो को संगठित कर आंदोलन से जोड़ा जा रहा है। आंदोलन को देशभर से सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। महापंचायत में प्रदेश की सभी खापें हिस्सा लेंगी तथा बड़ी संख्या में पंचायती जन प्रतिनिधि (सरपंच, जिला पार्षद, ब्लॉक समिति सदस्य) भी पहुंचेंगे। रमेश दलाल का कहना है कि हरियाणा स्वाभिमान महापंचायत हरियाणा के इतिहास में सबसे बड़ी पंचायत होगी तथा हरियाणा की दिशा व दशा तय करने का काम करेगी। साथ ही रमेश दलाल ने दावा किया कि अगर सरकार ने हमारी मांगो को अनसुना किया तो अगस्त माह में हरियाणा का अब तक का सबसे बड़ा जन आंदोलन होगा जिसमे 36 बिरादरी मिल कर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगी।

हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन की मुख्य मांगे निम्नलिखित है:

1.       एस.वाई.एल नहर में से हरियाणा को उसके हक़ का पानी मिले।
2.       धान, बाजरा व् कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए तथा साथ में सरकार यह भी सुनिश्चित करे कि किसान की पूरी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य सेनीचे ना खरीदी जाए।

फसलन्यूनतम समर्थन मूल्य(रूपये प्रति क्विंटल)हमारी मांग(रूपये प्रति क्विंटल)
धान1815/-3000/-
बाजरा2000/-3000/-
कपास5255/-7500/-

3.       राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी और अन्य राजमार्ग के लिए हो रहे ज़मीन अधिग्रहण में सभी किसानो को उचित मार्किट मूल्य के अनुसार मुआवज़ा मिले।
4.       पूरे बहादुरगढ़ ब्लॉक को आर जोन (रेजिडेंशियल जोन) घोषित किया जाए।
5.       के.एम.पी एक्सप्रेसवे से बहादुरगढ़-झज्जर रोड पर प्रवेश व् निकास एंट्री बनाई जाए।
6.       के.एम.पी एक्सप्रेसवे के साथ बनने वाली रेलवे लाइन के लिए ज़मीन अधिग्रहण के.एम.पी से दो एकड़ के अंदर होना चाहिए ताकि किसान की ज़मीन ख़राब ना होऔर उन्हें ज़मीन का दुगना मुआवज़ा मिल सके।
7.       मेट्रो रेल का सांपला, खरखौदा, बादली, सोनीपत व् पलवल तक विस्तार किया जाए।
8.       आगरा नहर से हरियाणा को उसके अधिकार के अनुसार पानी मिले ताकि फरीदाबाद, पलवल व् मेवात को उचित मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके।
9.       पहले से अधिग्रत भूमि जिसका कब्ज़ा अभी भी किसानों के पास है, ऐसी भूमि को किसानों को वापिस किया जाए।
10.   राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित पुराने मुआवज़े के जितने भी मामले Arbitration में लंबित पड़े है, उनका तुरंत निपटारा हो तथा किसानों को बढ़ा हुआ मुआवज़ा दिया जाए।
11.   प्रत्येक खाप को सामाजिक कार्यो के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की राशि दी जाए।
12.   पूर्व में रहे सभी जिला पार्षदो, ब्लॉक समिति मेंबरो, शहरी (कारपोरेशन व कमेटी) मेंबरो, गांव के पंचों को पेंशन की सुविधा दी जाए।
13.   खेल उपलब्धि पर मिलने वाले पुरस्कार व नौकरी के संबंध में पहली से चली आ रही खेल नीति को ही दोबारा से लागू किया जाए।
14.   नेताजी सुभाषचंद्र बोस की फौज INA के फौजियों व उनके परिवारों को वह सारी सुविधाएं दी जाए जो दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों को मिलती है।
15.   जुलाना किसान आंदोलन के दौरान, ड्यूटी पर तैनात हरियाणा पुलिस में ASI स्व. कुलदीप, निवासी बालसमंद गांव, आदमपुर, की दुर्घटना के कारण चलती ट्रेन केनीचे आने से मृत्यु हो गई थी।

हमारी मांग है कि स्व. कुलदीप के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवज़ा व परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए।