मुस्कान जिस पर मोदी कुर्बान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों के प्रति प्रेम जगजाहिर है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की. इन तस्वीरों के सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगीं. दरअसल, पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बच्चे की तस्वीर शेयर की थी. साथ ही उन्होंने लिखा कि आज संसद में मुझसे मिलने के लिए एक बेहद खास दोस्त आया था. हालांकि, इस पोस्ट में पीएम ने बच्चे की डिटेल नहीं दी थी कि यह कौन है. इस फोटो के वायरल होते ही लोगों ने तमाम कयास लगाने शुरू कर दिये थे. लेकिन, कोई भी इस बच्चे को लेकर सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा था.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह बच्चा राज्‍यसभा सांसद सत्‍यनारायण जटिया की पोती है. जानकारी के अनुसार, राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया मंगलवार को अपने बेटे राजकुमार, बहू और पोती के साथ पीएम मोदी से मिलने संसद पहुंचे थे. संसद में प्रधानमंत्री ने मुलाकात के दौरान जटिया के पोती को भरपूर स्नेह दिया. 

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को दोपहर में करीब 2.45 बजे इस तस्वीर को शेयर किया था. इस फोटो को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चों से कितना प्यार है. ये अक्सर हमने देखा है. बच्चों से मुलाकात के वक्त कभी गालों को प्यार से सहलाना हो या कभी प्यार से कान खींचना. पीएम मोदी के सोशल अकाउंट पर अमूमन ऐसी तस्वीरें देखी जाती रही हैं.

पार्टी से अलग जा कर थरूर ने किया मोदी का बचाव

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर झूठा बयान दिया है. इसकेजिंका बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी का बचाव किया है. शशि थरूर का यह बयान उस समय आया है जब लोकसभा में कॉंग्रेस ने जाम कर बवाल काटा। कॉंग्रेस नेताओं ने ट्रम्प के बयान पर प्रधान मंत्री को कटघरे में खड़ा कर दिया और उन्हे स्वयं उपस्थित हो कर जवाब देने को कहा। हालात तो यह हो गए की टीवी समाचारों में छुटभैये नेता भी जिनका अस्तित्व उनके मोहल्ले तक ही है वह भी स्वयं को प्रधान मंत्री का समकक्ष मान कर प्रधान मंत्री हाजिर हो वाली तर्ज़ पर एनएसई जवाब मांग रहे हैं।

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान  से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को लेकर झूठा बयान दिया है. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी का बचाव किया है. थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप की क्लास लगाते हुए कहा है कि ट्रंप सरासर झूठ बोल रहे हैं. पीएम मोदी कभी भी कश्मीर मसले में किसी तीसरे की मध्यस्थता की बात कह ही नहीं सकते हैं. थरूर ने कहा है कि बातचीत के दौरान पीएम मोदी की कही गई बातों को ट्रंप ठीक से समझ नहीं पाए होंगे, इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं.

भारत के विदेश मंत्रालय ने भी ट्रंप को झूठा ठहराया
इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय भी अमेरिकी राष्ट्रपति को झूठा ठहरा चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमने राष्ट्रपति ट्रंप के बयान को प्रेस में देखा कि वह कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने को तैयार हैं, अगर भारत और पाकिस्तान इसकी मांग करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी कोई मांग राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं की है.’

उन्होंने आगे लिखा है कि कश्मीर मसले पर भारत का स्टैंड साफ है. कश्मीर दो देशों के बीच का मुद्दा है, ऐसे में इस पर द्विपक्षीय वार्ता ही हो सकती है. पाकिस्तान के साथ किसी भी बातचीत की शर्त ये है कि सीमा पार से आतंकवाद बंद हो.

ट्रंप ने क्या कहा?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बातचीत के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘दो सप्ताह पहले मेरी पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट हुई थी और उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या आप मथ्यस्थ बनना चाहेंगे? मैंने पूछा कहां? उन्होंने कहा, कश्मीर में.’

उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की भूमिका निभाने का आग्रह किया है. इसपर ट्रंप ने कहा, ‘अगर मैं मदद कर सकता हूं तो मुझे मध्यस्थ बन कर खुशी होगी.’

ट्रंप का यह बयान आते ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे झूठा बता दिया. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमेशा आक्रामक रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी ट्रंप को झूठा ठहराया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पीएम मोदी कश्मीर मसले पर किसी तीसरे के मध्यस्थ बनने की बात कतई नहीं कह सकते हैं. यहां आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौर में शशि थरूर को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पद के लिए नॉमिनेट किया गया था. हालांकि थरूर यह चुनाव हार गए थे.

कांग्रेस ने ट्रंप के बयान पर संसद में बहस की मांग की
हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंपके बयान पर संसद में बहस होनी चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर अपनी बात संसद में रखनी चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर अपनी बात संसद में रखनी चाहिए. कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा में नोटिस देकर कहा है कि ट्रंप के बयान पर बहस कराई जाए.

भारत में जल्द ही बिजली से चलने वाले ट्रक मिलेंगे

सड़क परिवहन और भारी उद्योग मंत्रालय इस तरह की एक संयुक्‍त परियोजना में काम कर रहे हैं. जिसके तहत, दिल्‍ली से मुंबई के बीच में निर्माणाधीन ग्रीन एक्‍सप्रेस हाईवे में बिजली से ट्रकों को दौड़ाने का ट्रायल रन शुरू करने की भी योजना है

नई दिल्‍ली: सड़क परिवहन और भारी उद्योग मंत्रालय की योजना सफल रही तो जल्‍द ट्रक का डीजल की जगह बिजली से दौड़ते नजर आएंगे. जी हां, सड़क परिवहन और भारी उद्योग मंत्रालय इस तरह की एक संयुक्‍त परियोजना में काम कर रहे हैं. जिसके तहत, दिल्‍ली से मुंबई के बीच में निर्माणाधीन ग्रीन एक्‍सप्रेस हाईवे में बिजली से ट्रकों को दौड़ाने का ट्रायल रन शुरू करने की भी योजना है. मंत्रालय का यह ट्रायल रन सफल रहा तो दिल्‍ली से मुंबई के बीच निर्माणाधीन इस हाईवे में बिजली से चलने वाले ट्रकों के लिए एक अलग कॉरिडोर बनाया जाएगा.  

80 टन क्षमता वाले ट्रक का बिजली से होगा परिचालन 
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, दिल्‍ली से मुंबई के बीच निर्माणाधीन ग्रीन एक्‍सप्रेस हाईवे में भारी उद्योग मंत्रालय की मदद से दस किलोमीटर का एक कॉरिडोर बनाया जाएगा. जिसमें बिजली की तारें लगी होंगी. इन तारों की मदद से 80 टन क्षमता वाले इलेक्ट्रिक ट्रक को पैंटोग्राफ से जोड़ा जाएगा. उन्‍होंने बताया कि इस कॉरीडोर पर चलने वाले ट्रकों में बैटरी का विकल्‍प भी होगा. पैंटोग्राफ की मदद से कुछ किलोमीटर ट्रक चलेंगे. इस समयावधि में ट्रक की बैटरी चार्ज हो जाएगी. जिसके बाद बैटरी पर ट्रकों को चलाया जा सकेगा. बैटरी डिस्‍चार्ज होने पर ये ट्रक वापस बिजली से चलेंगे. 

A truck with a pantograph drives on the “eHighay” test track in Gross Doelln, eastern Germany, on November 6, 2015. Since 2011 German engineering giant Siemens runs the test track for the development of electric driven freight traffic.

120 किमी कम हो जाएगी दिल्‍ली से मुंबई की दूरी
उन्‍होंने बताया कि यदि यह योजना सफल रहती है तो एक लीटर डीजल में जितनी दूरी एक ट्रक तय करता है, उसकी दूरी को तय करने में महज 12 रुपए का खर्च आएगा. उन्‍होंने संभावना जाहिर की है कि दिल्‍ली से मुंबई के बीच बनने वाला यह ग्री न एक्‍सप्रेस हाईवे अगले ढाई से तीन साल में बन कर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद इलेक्ट्रिक ट्रकों का परीक्षण इस कारिडोर में किया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि इस हाईवे के बनने के बाद दिल्‍ली से मुंबई की दूरी करीब 120 किमी कम हो जाएगी और महज 12 घंटे में दिल्‍ली से मुंबई का सफर पूरा किया जा सकेगा. 

इन देशों में सफलतापूर्वक चल रहे हैं इलेक्ट्रिक ट्रक 
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, बिजली से चलने वाले ट्रक हमारे देश के लिए भले ही नई बात हों, लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां पर बिजली से ट्रकों को चलाया जा रहा है. जिन देशों में बिजली से ट्रक चलाए जा रहे हैं, उनमें अमेरिका, सैनफ्रांसिस्को, जर्मनी और स्‍वीडन शामिल हैं. उन्‍होंने बताया कि हाल में उन्‍होंने स्‍वीडन और जर्मनी में बिजली से चलने वाले ट्रकों की परियोजना को देखा है, जिसे जल्‍द ही भारत में लागू किया जाएगा. इस योजना के लागू होने के बाद सामान को एक शहर से दूसरे शहर ले जाने में आने वाली लागत में खासी कमी आएगी. 

तेलंगाना में अस्तित्व के लिए हारी बाजी लड़ती काँग्रेस

राष्ट्रीय पार्टी राज्य में अपना अस्तित्व बचाने के संकट से जूझ रही है, जहां उसे राज्य के निर्माण का श्रेय लेने का दावा कर अपना भाग्य पलटने की उम्मीद थी। 72000 लेलों पर वोट दे दो, चौकीदार चोर है का नारा भी काम नहीं आया और तो और हैदराबाद में मुस्लिम तुष्टीकरण से भी बात न बनी और आज कॉंग्रेस वहाँ अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।

हैदराबाद: तेलंगाना में कांग्रेस के 12 विधायकों के प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में विलय तथा कांग्रेस के एक और विधायक के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की योजना की घोषणा के बाद राज्य विधानसभा लगभग कांग्रेस मुक्त हो चुकी है. 

राष्ट्रीय पार्टी राज्य में अपना अस्तित्व बचाने के संकट से जूझ रही है, जहां उसे राज्य के निर्माण का श्रेय लेने का दावा कर अपना भाग्य पलटने की उम्मीद थी. तेलंगाना में 119 सदस्यों वाली विधानसभा में छह की सदस्य संख्या पर पहुंचने के साथ ही कांग्रेस का मुख्य विपक्षी दल का दर्जा भी खत्म हो गया.

यह भी पढ़ें: 99 के फेर में काँग्रेस – जेडीएस गयी

दूसरी कोशिश भी रही नाकाम 
पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस की राज्य में सत्ता में आने की लगातार दूसरी कोशिश नाकाम रही थी. कांग्रेस ने 2014 में आंध्र प्रदेश को अलग कर तेलंगाना राज्य की स्थापना की थी.

साल 2018 के विधानसभा चुनावों में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और तेलंगाना जन शक्ति (तेजश) के साथ गठबंधन कर हिस्सा लिया था, लेकिन सिर्फ 19 सीटें जीत सकी, वहीं टीआरएस ने 88 सीटों पर जीत दर्ज की.

चुनाव के सिर्फ छह महीनों के अंदर कांग्रेस से राज्य विधान मंडल के दोनों सदनों से मुख्य विपक्षी दल का दर्ज भी छिन गया.

यह भी पढ़ें: जूनागढ़ निकाय चुनावों में काँग्रेस का सूपड़ा साफ

दलबदल ने तोड़ा कांग्रेस का मनोबल
पिछले कार्यकाल में विपक्षी दलों के 25 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने वाली टीआरएस ने कांग्रेस विधायकों को अपनाने में बिल्कुल समय नहीं गंवाया. लोकसभा चुनाव से पहले मार्च में शुरू हुए इस दलबदल ने कांग्रेस का मनोबल तोड़ दिया.

किसी करिश्माई नेता की कमी और आंतरिक कलह में फंसी कांग्रेस पूरी तरह अव्यवस्थित हो चुकी थी. हालांकि लोकसभा चुनावों में राज्य में कांग्रेस ने तीन और बीजेपी ने चार सीटें जीतकर टीआरएस के क्लीन स्वीप करने के सपने को तोड़ दिया.

राज्य की कुल 17 सीटों में से टीआरएस नौ सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अपनी एक मात्र सीट पर कायम रही.

जूनागढ़ निकाय चुनावों में काँग्रेस का सूपड़ा साफ

हर समय लोकतन्त्र को धता बता कर लोकतन्त्र ही की दुहाई देने वाली कॉंग्रेस के लिये आज चहुं ओर से बुरी ख़बरें ही आ रहीं हैं। एक ओर जहां कॉंग्रेस तेलंगाना में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है वहीं कर्नाटक में अपनी सत्ता गंवा चुकी है ओर गुजरात में तो और भी बुरा हाल है। जहां जूनागढ़ नगरपालिका की 56 सीटों पर लड़े गए चुनावों में कॉंग्रेस मात्र 1 सीट पर सिमट कर रह गयी है।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद गुजरात में स्‍थानीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. जूनागढ़ महानगर पालिका में भाजपा ने 54 जबकि एनसीपी 4 पर तथा कांग्रेस 1 सीट पर जीत दर्ज की है. जिला पंचायतों की पांच सीट के उपचुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जूनागढ़ महानगर पालिका के चुनाव रविवार को हुए थे. मनपा के 15 वार्ड की 59 सीट के लिए रविवार को 56 सीटों पर वोट डाले गए थे. 3 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे. एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरने के बाद बीजेपी के प्रत्याशी को समर्थन दे दिया था.

यह भी पढ़ें: 99 के फेर में काँग्रेस – जेडीएस गयी

इस परिणाम से ऐसा लगता है कि जूनागढ़ नगर निगम से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. चुनाव प्रचार के समय, कांग्रेस नेताओं द्वारा यह कहा गया था कि जूनागढ़ के कुछ वार्डों के लोग भाजपा उम्मीदवार को बाहर कर देंगे. लेकिन इस चुनाव का परिणाम बता रहा है के लोगों ने भाजपा की बजाय कांग्रेस को साफ करने का निर्णय लिया है.

खास बात यह है कि जूनागढ़ नगर निगम का मुस्लिम बहुल इलाके में है. यह चुनाव एक बार फिर संकेत दे रहे हैं कि जमीन पर कांग्रेस बिलकुल खत्म होती जा रही है. हार की सबसे बडी वजह यह है की कांग्रेस जूनागढ़ में नेतृत्व संकट से जूझ रही है.

भाजपा अध्‍यक्ष जीतू भाई वाघाणी ने कहा कि यह प्रजा व लोकतंत्र की जीत है, विधानसभा, लोकसभा व स्‍थानीय निकाय हर चुनाव में जनता भाजपा के साथ रही जबकि कांग्रेस ने जाति वर्ग में लोगोंको बांटकर चुनाव जीतने का प्रयास किया. 

मतदाता सूचियों के पुर्ननिरीक्षण के दौरान जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों की सूचियों से हटाये गये मृतक और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम- उपायुक्त

पंचकूला, 23 जुलाई- 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 30 जुलाई तक मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुर्ननिरीक्षण किया जा रहा है। इस पुर्ननिरीक्षण के दौरान 01 कालका विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों से  138 मतदाताओं के नाम हटाने के लिये 15 जुलाई से 21 जुलाई तक फार्म नंबर 7 प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों से 78 मतदाताओं का नाम हटाने के लिये फार्म नंबर 7 प्राप्त हुए है। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदाता अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क करके मतदाता सूचियों का निशुल्क अवलोकन कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे फार्म नंबर 6 भरकर और इस फार्म के साथ आवास व आयु का प्रमाण और रंगीन फोटोग्राफ लगाकर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते है। इसी प्रकार मृतक मतदाताओं, स्थान छोड़कर अन्य स्थान पर चले गये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिये फार्म नंबर 7 भरकर दिया जा सकता है। इसी प्रकार मतदाता सूची में शामिल नाम में कोई अशुद्धि दूर करवाने के लिये फार्म नंबर 8 और एक ही विधानसभा क्षेत्र में किसी दूसरे मतदान केंद्र पर वोट स्थानांतरित करवाने के लिये फार्म नंबर 8क का प्रयोग किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के पुर्ननिरीक्षण का कार्य 30 जुलाई तक किया जायेगा और इसके उपरांत मतदाता सूचियों से संबंधित दावें व आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेगी। 

99 के फेर में काँग्रेस – जेडीएस गयी

कर्नाटक में सत्ता के नाटक का अंत, क्मरस्वामी की सरकार गिरि, 105 वोट से भाजपा विजयी रही जबकि कुमारस्वामी को 99 वोट मिले 6 वोटों से गिरि कांग्रेस ए समर्थन से चली सरकार।

सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में काँग्रेस के टूटने की खबर भी आ रही है।

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 23.07.2019

Burglary

Ram Krishan Verma R/o # 304, Sector- 37/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away 01 mobile phone, cash Rs. 12,000/-, 02 gold bangles, 01 gold ring and 01 gold chain from complainant’s residence on 21.07.2019. A case FIR No. 233, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

 Bharat Bhushan R/o # 2852/2, Sector- 37/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away battery from complainant’s car No. CH-03H-3193 while parked near his residence on 21.07.2019. A case FIR No. 232, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Trespassing

A case FIR No. 97, U/S 452, 509 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of a lady who alleged that a person namely Saman Vohra trespassed in complainant’s house on 22.07.2019. Accused person namely Saman Vohra R/o # 154, Sector-18, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 205, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-03, against driver of unknown santro car who sped away after hitting to pedestrian person namely Bhupender Yadav R/o VPO- Tohar Kalan, Narnaul, Distt.- Mohindergarh, Haryana at Village Kansal to Naya Gaon road on 21.07.2019. Pedestrian person namely Bhupender Yadav got injured and admitted in GH-16, Chandigarh where he was declared brought dead by doctor. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 102, U/S 188 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Phool Chand R/o # 340, Milk Colony, Village- Dhanas, Chandigarh, who rent out his residence but did not given information to local Police.  Accused arrested and later bailed out.

MV Theft

Harwinder Singh R/o # 594, Village- Mataur, Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. PB-65AQ-9096 from parking of GH-16, Chandigarh on 18.07.2019. A case FIR No. 234, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vishal R/o # 3336, Sector- 27/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s pulsar motor cycle No. CH-01AS-2704 while parked near his residence during night intervening 19/20.07.2019. A case FIR No. 168, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ravi Kumar R/o # 517, Sector- 38/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-01AC-1619 while parked near his residence on 09.07.2019. A case FIR No. 234, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

Veerpal R/o # 1487, Village- Burail, Chandigarh reported that his son age about 16 years has been missing/abducted from his residence since 19.07.2019. A case FIR No. 191, U/S 363 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

23 जुलाई 2019: नया ऑफिस या दुकान खरीदने का मन बन सकता है. कारोबार के लिए यात्रा होगी. प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग हो सकती है. नौकरीपेशा और बिजनेस वाले लोग सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए किसी अनुभवी की सलाह लें तो ही अच्छा है. बिजनेस या नौकरी के किसी काम सेयात्रा हो सकती है. कामकाज में सुधार होगा. जीवनसाथी या लवर आपको कोई गिफ्ट दे सकता है. आपके प्रेम संबंध भी मजबूत होंगे. आप किसी भी मामले में भावुक न हों.

Taurus

23 जुलाई 2019: आज आप आलस और थकान भी महसूस कर सकते हैं. विपरीत लिंग के कुछ लोगों से बहस हो सकती है. मतभेद के भी योग हैं. काम को लेकर किसी तरह का डर मन में न रखें. आज आप पुराने कामों का फॉलोअप जरूर लें. अपने प्रेजेंटेशन या प्लान एक बार चेक करें. किसी खास व्यक्ति के बारे में आपको नई बात पता चल सकती है. जरूरत के मुताबिक पैसों की व्यवस्था हो सकती है. साथी का रवैया आपको परेशान कर सकता है, लेकिन शादीशुदा लोगों के लिए दिन अच्छा है.

Gemini

23 जुलाई 2019: बिजनेस में दोस्तों से मदद मिल सकती है. रोजमर्रा के मामलों में दिन बहुत अच्छा हो सकता है. अपने पेशे में पूरी तरह सफल हो सकते हैं. अधूरे काम निपट सकते हैं. पुरानी चीजों में सुधार या बदलाव की संभावना है. संपत्ति के कामों में रुचि बढ़ने के योग हैं. फायदा होसकता है. अविवाहित प्रेमियों के लिए दिन अच्छा हो सकता है, लेकिन कुछ पुरानी बातों को भूलना होगा तो सब ठीक हो जाएगा. छोटी-सी बात पर गुस्सा कर के आप अपनी बनी-बनाई बात बिगाड़ भी सकते हैं.

Cancer

23 जुलाई 2019: आज रोजमर्रा के कामों में मन नहीं लगेगा. मन में आती कुछ बातें आपको दुखी कर सकती हैं. भावनाओं और गुस्से पर कंट्रोल करें. आप अति उत्साह और जल्दबाजी में कोई काम बिगाड़ भी सकते हैं. ऑफिस में आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. भोजन के मामले मेंआप थोड़े लापरवाह हो सकते हैं. आगे बढ़ने के लिए लगातार कोशिश करते रहें. आप किसी काम को पूरा करने के लिए जितनी कोशिशें करेंगे उतने ही सफल हो सकते हैं. प्रेमियों के लिए दिन अच्छा है.

Leo

23 जुलाई 2019: आप ऑफिस के फालतू विवादों से दूर रहने की कोशिश करें. अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं. साथ काम करने वाले लोगों से सहयोग मिल सकता है. पैसों से जुड़े कुछ वादे या बड़े प्लान आप बना सकते हैं. कामकाज या बिजनेस के सिलसिले में किसी यात्रा का कार्यक्रम बनसकता है. बिजनेस में फायदेमंद सौदे होने की संभावना है. आपको कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं. महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान दें. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. नए प्लान बन सकते हैं.

Virgo

23 जुलाई 2019: नौकरी में बेकार के कामों में आप उलझ सकते हैं. अच्छे नतीजों के लिए जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. नौकरी बदलने का मूड है तो संभलकर रहें. आज ऐसी कोशिश न करें. छोटी-मोटी बहस से मूड खराब होने के योग हैं. अपने मन की बात किसी से शेयर नकरें. आज आप जरूरी कामों पर ध्यान दें. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में सफलता के योग हैं. सरदर्द और कफ रोग की संभावना है. आज अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Libra

23 जुलाई 2019: बिजनेस में फायदे के योग हैं. कार्यस्थल पर वातावरण भी आपके फेवर में हो सकता है. ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन दिन भी अच्छा रहेगा. आप दूसरों की जितनी मदद करेंगे, खुद भी उतने ही फायदे में हो सकते हैं. नई योजनाएं आज बन सकती हैं. कामकाज मेंसुधार होने के योग हैं. प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. लवर की किसी बात से आप दुखी हो सकते हैं. शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी की मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में लापरवाही न करें.

Scorpio

23 जुलाई 2019: मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. कामकाज का टेंशन भी बढ़ सकता है. पुराने मुद्दे न उठाएं. प्रेम जताने में संकोच न करें. वाहन चलाते वक्त सावधानी जरूरी है. नौकरी और बिजनेस के मामले में तनाव और फालतू खर्चे के योग हैं. ऑफिस में कुछ लोग आपके काम को नोटिसकरेंगे. करियर में गंभीरता से विचार करें. आपके कामकाज में बदलाव हो सकता है. नए काम की प्लानिंग आपके दिमाग में चलती रहेगी. पार्टनर आपकी भावनाओं का सम्मान करेगा.

Sagittarius

23 जुलाई 2019: दिनभर व्यस्त हो सकते हैं. अधिकारी आपकी बातों को महत्व देंगे. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. ज्यादा मेहनत करने से ही सफलता मिल पाएगी. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. बिजनेस अच्छा चलेगा. इनकम बढ़ने के योग हैं. आज महत्वपूर्ण लोगों से कॉन्टैक्ट के योग बन रहे हैं.आपकी कार्यक्षमता बढ़ सकती है. आपकी सेहत में भी सुधार होने के योग हैं. पति-पत्नी की लव लाइफ अच्छी हो सकती है.

Capricorn

23 जुलाई 2019: आज आपका कारोबार बढ़ सकता है. जूनियर भी आपकी मदद करेंगे. कोई टेंशन भी आज खत्म हो सकती है.  समझदारी से काम लें. मकान की समस्या सुलझ जाएगी. बिजनेस में कोई फायदेमंद एग्रीमेंट होने के योग बन रहे हैं. पैसों की स्थिति में सुधार के लिए आप पूरीकोशिश करेंगे. कोई पार्टटाइम काम भी शुरू कर सकते हैं. व्यस्तता के कारण थकान हो सकती है. पूरा आराम भी जरूर करें.

Aquarius

23 जुलाई 2019: समय आपके फेवर में रहेगा. बिजनेस में प्रगति के योग बन रहे हैं. नौकरी के इंटरव्यू आपके फेवर में होने की संभावना बन रही है. जॉब या बिजनेस में आगे बढ़ने के अच्छे ऑफर्स मिल सकते है. अधिकारियों से संबंध सुधरेंगे. नौकरी-धंधे में फायदा देने वाले एग्रीमेंट हो सकते हैं.  नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. आपसे कुछ लोग इम्प्रेस भी हो सकते हैं. उन पर आपका पॉजिटिव असर पड़ेगा. आज आप लोगों से अपनी बातें मनवाने में भी सफल हो सकते हैं.

Pisces

23 जुलाई 2019: बिजनेस में फायदा कुछ कम होगा. ट्रांसफर की स्थिति बन सकती है या ऐसी कोई खबर भी आपको मिल सकती है. नौकरी और कारोबार में पैसों का मामला उलझ सकता है. टेंशन बना रह सकता है. कोई खास काम निपटाना भी भूल सकते हैं. पुराने दोस्त अचानक सामने आसकते हैं और उनसे मदद मिल सकती है. जहां जरूरत लगे, वहां समझौता करने के लिए तैयार रहें.

भज्जी ने अपने ही अंदाज़ में चंद्रयान-2 की बधाई ISRO तक पहुंचाई

चंद्रयान की सफलता से जहां विश्व भर से बधाइयाँ आ रहीं हैं वहीं हमारे देश के क्रिकेटर भी बधाइयों के जरिये अपने ‘मन की बात’ कहने से पीछे नहीं हट रहे। उनके संदेश में उनके मन की खुशी तो झलक ही रही है पर साथ ही धुर विरोधी राष्ट्र पर तंज़ कसने से नहीं रहे। आज हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में अपनि खुशी दर्शाते हुए पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर तंज़ कसा।

नई दिल्ली: भारत के दूसरे चंद्रमा अभियान चंद्रयान-2 की बाहुबली रॉकेट (जीएसएलवी-मार्क-3) के साथ सोमवार की दोपहर बाद सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की गई. यह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र का अध्ययन करेगा जोकि अभी तक दुनिया के किसी भी अंतरिक्ष मिशन में नहीं किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मिशन की प्रशंसा करते हुए इसरो (ISRO) को बधाइयां दी हैं. इस लिस्ट में क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम भी शामिल है जिनका ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है.

भज्जी के नाम से मशहूर क्रिकेट जगत के दिग्गज गेंदबाज ने ट्विटर पर पाकिस्तान, तुर्की, लीबिया, ट्यूनीशिया, अजरबैजान, अल्जीरिया, मलेशिया, मालदीव और मॉरितानिया के झंडे शेयर करते हुए लिखा है, ”कुछ मुल्कों के झंडों में चांद है. इसके आगे भज्जी ने भारत, अमेरिका, चीन और रूस के राष्ट्रीय ध्वज ट्वीट करते हुए लिखा, ”जबकि कुछ देशों के झंडे चांद पर हैं.”

39 साल के हरभजन सिंह ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर की 190 पारियों में 417 विकेट झटके हैं. इसके  अलावा उन्होंने 236 वनडे मैचों में 269 और 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट चटकाए हैं.

दुनिया का चौथा देश 
जियोसिन्क्रोनस सैटेलाइट लांच व्हीकल-मार्क-3 (जीएसएलवी-एमके-3) श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर बाद 2.43 बजे अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ. करीब 16 मिनट की उड़ान में रॉकेट ने चंद्रयान-2 को कक्षा में प्रक्षेपित किया. इसके साथ चंद्रयान-2 चंद्रतल पर कदम रखने के अपने 48 दिनों के सफर पर चल पड़ा. चंद्रयान-2 की कामयाबी से भारत चांद की धरातल पर अपना यान उतारने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा. इससे पहले यह कामयाबी रूस, अमेरिका और चीन हासिल कर चुका है.