काँग्रेस के कर्नाटक संकट के पीछे कहीं सिद्दरमइया ही न हों

कर्नाटक सरकार पर संकट के पीछे कांग्रेस के ही एक बड़े नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. खुद बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि इस संकट के लिए सिद्धारमैया जिम्‍मेदार हैं.

नई दिल्‍ली: कांग्रेस और जेडीएस की कर्नाटक में 14 माह पुरानी सरकार खतरे में दिख रही है. दोनों दलों के कुल 14 विधायकों ने इस्‍तीफा दे दिया है. 13 विधायकों ने शनिवार को इस्‍तीफा दिया. इससे पहले एक विधायक अरविंद सिंह पहले ही इस्‍तीफा दे चुके हैं. ऐसे में दोनों दल मिलकर अब बहुमत के आंकड़े से दूर हो गए हैं. अगर इन विधायकों का इस्‍तीफा स्‍वीकार हो जाता है तो सरकार का गिरना तय है. हालांकि कांग्रेस इस संकट के लिए बीजेपी को जिम्‍मेदार बता रही है.

अभी तक जो संकेत मिले हैं, उसमें इस संकट के पीछे कांग्रेस के ही एक बड़े नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. खुद बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि इस संकट के लिए सिद्धारमैया जिम्‍मेदार हैं. उन्‍होंने तो इस पूरे घटनाक्रम के पीछे सिद्धारमैया को मास्‍टरमाइंड बताया.

प्रह्लाद जोशी ने कहा, सिद्धारमैया नहीं चाहते कि राज्‍य की राजनीति में एचडी देवेगौड़ा के परिवार से कोई भी आगे बढ़े और राजनीति में अपने पैर जमाए. इसके अलावा वह नहीं चाहते कि कांग्रेस में कोई दूसरी लीडरशिप भी खड़ी हो. जोशी ने कहा, सिद्धारमैया को कांग्रेस के जी परमेश्‍वर जैसे नेताओं से भी खतरा महसूस हो रहा है. इसीलिए वह शुरुआत से ही इस सरकार को अस्‍थ‍िर कर रहे हैं.

जेडीएस से ही कांग्रेस में आए हैं सिद्धारमैया
सिद्धारमैया ने अपनी राजनीति जेडीएस के नेता के तौर पर शुरू की थी. लेकिन बाद में देवेगौड़ा से अनबन के कारण वह कांग्रेस में आ गए. 2013 में कांग्रेस ने जब कर्नाटक में सत्‍ता हासिल की तो वह सिद्धारमैया को मुख्‍यमंत्री बनाया.

कुरबा समुदाय से आते हैं सिद्धारमैया 
कर्नाटक की राजनीति में सिद्धारमैया कुरबा समुदाय से आते हैं. ऐसे में कांग्रेस उनके सहारे राज्‍य की पिछड़ी जातियों को साधती है. कर्नाटक में दो जातियां सबसे प्रभावी हैं. इनमें लिंगायत वोटर्स बीजेपी समर्थक माने जाते हैं तो वोक्‍कालिगा जेडीएस का समर्थन करते हैं.

कांग्रेस विधायक करते रहे सिद्धारमैया को सीएम बनाने की मांग 
कर्नाटक में 2018 में जब चुनाव हुए तो सिद्धारमैया को पूरा यकीन था कि वह चुनाव जीत जाएंगे. लेकिन हुआ इसके ठीक उलट. चुनाव प्रचार के दौरान उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा हमला जेडीएस और देवेगौड़ा परिवार पर किया. जब सरकार बनाने की बात आई तो कांग्रेस ने कुमारास्‍वामी को मुख्‍यमंत्री बना दिया. ऐसे में सिद्धारमैया इस सरकार से पूरी तरह से खुश नहीं थे. आए दिन कांग्रेस के विधायक उन्‍हें सीएम बनाने की मांग करते रहे हैं.

हत्या के प्रयास का एक और आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला, 06 जुलाई :

पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी के दिशा निर्देश पर अपराध विरोधी मुहिम मे थाना कालका की टीम द्वारा एक और कामयाबी प्राप्त करते हुए एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है । ज्ञात हो कि कालका मे एक आपसी रंजिश के मामले के चलते दो पक्षों मे झगड़ा हो गया था तथा जिसमे एक पक्ष के लोगो ने  सी.एच.सी. कालका मे मैडिकल करवाने गये दूसरे पक्ष के लोगो पर जान से मारने की नीयत से दरान्त, लोहे के पाईप व तलवारों से पर हमला कर दिया था ।

पुलिस ने नेक महोम्मद की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी । जिसमे आरोपी सुनिल उर्फ गुच्चा पुत्र कमल वासी गांव कोटिया जिला सोलन, हि.प्र. को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामले मे पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है ।

कर्णाटक में बन सकती है भाजपा की सरकार: सदानंद्गौड़ा

आज जब असंतुष्ट विधायक इस्तीफा देने पहुंचे तब स्पीकर बेटे को लेने जाने का बहाना बना कर निकल लिए।  कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी देश से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि कुमारस्वामी के रविवार को कर्नाटक लौटने की उम्मीद है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार के अल्पमत में आने की संभावना बढ़ गई है. दरअसल, शनिवार को कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इन विधायकों में कांग्रेस के 8 और जेडीएस के 3 विधायक शामिल हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा इस मामले पर कहा है कि विधायकों को लगा होगा कि यह पार्टी छोड़ने का सबसे सही समय है. विधायकों को महसूस हुआ होगा कि अपने विधानसभा क्षेत्र और राज्य की भलाई के लिए उनका अपने पद पर बने रहना सही नहीं है. इसके चलते विधायकों ने इस्तीफा दिया होगा.

सदानंद गौड़ा ने कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि प्रदेश में राज्यपाल सबसे बड़ा आधिकारिक पद है. अगर वह संवैधानिक जनादेश के आधार पर हमें बुलाते हैं, तो हम सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. हम राज्य में सबसे बड़ी पार्टी हैं और हमारे साथ 105 विधायक हैं. बता दें कि राज्य विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों का इस्तीफा उनके दफ्तर में आया है. वह फिलहाल छुट्टी पर हैं और इस मामले पर सारी जानकारी सोमवार को ऑफिस जाने पर ही दे सकेंगे. 

कर्नाटक में सरकार बनने पर सीएम के सवाल पर सदानंद गौड़ा मे कहा कि अगर राज्य में बीेजेपी की सरकार बनती है, तो बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, कांग्रेस और जेडीएस विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी देश से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि कुमारस्वामी के रविवार को कर्नाटक लौटने की उम्मीद है.

दावा किया जा रहा है कि इन विधायकों ने इस्तीफा दिया है.-:
1. प्रताप गोड़ा पाटील, कांग्रेस (Pratapgowda patil)
2. शिवराम हेबार, कांग्रेस (Shivaram Hebbar)
3. रमेश जारखोली, कांग्रेस (Ramesh jarkiholi)
4. गोपालाह, जेडीएस (Gopalaiah)
5. महेश कुमाति हाली, कांग्रेस (Mahesh Kumati Halli)
6. एच विश्वनाथ, जेडीएस (H Vishwanath)
7. नारायण गोड़ा कांग्रेस (Narayan Gowda)
8. बीसी पाटील, कांग्रेस (B c patil)
9. रामलिंगा रेड्डी, कांग्रेस (Ramalinga reddy)
10. सोम्या रेड्डी, कांग्रेस (Sowmya reddy)
11 . बी सुरेश, कांग्रेस (Byrsthi Suresh)
12. मुनिरथना, कांग्रेस (Munirathna)

कर्णाटक संकट: सत्तारूढ़ दल के 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक में शनिवार को अचानक घटे राजनीतिक घटनाक्रम में सत्तारुढ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 12 विधायकों के अध्यक्ष के एन रमेश को इस्तीफा भेजने से राज्य की कुमारस्वामी सरकार के लिए गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।

बेंगलुरु: कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस+जेडीएस की सरकार गिर सकती है. शनिवार को कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. राज्य विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों का इस्तीफा उनके दफ्तर में आया है. उन्होंने कहा कि वे रविवार को छुट्टी पर हैं और सोमवार को वह विधानसभा स्थित अपने दफ्तर पहुंचने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट कर पाएंगे. उधर कांग्रेस विधायक बीसी पाटिल ने दावा किया है कि दोनों दलों के 14 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.

स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि उन्हें आज अपनी बेटे को लेने जाना था, इसलिए वह दफ्तर से जल्दी घर आ गए थे. उन्होंने अपने दफ्तर के कर्मचारियों को कहा है कि वह विधायकों का इस्तीफा कबूल कर लें और उन्हें इसकी पावती दे दें. स्पीकर अब सोमवार को दफ्तर जाएंगे तब डिटेल में बातें बता पाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे दफ्तर से सूचना मिली है कि 11 विधायकों का इस्तीफा आ चुका है.

दावा किया जा रहा है कि इन विधायकों ने इस्तीफा दिया है.-:
1. प्रताप गोड़ा पाटील, कांग्रेस (Pratapgowda patil)
2. शिवराम हेबार, कांग्रेस (Shivaram Hebbar)
3. रमेश जारखोली, कांग्रेस (Ramesh jarkiholi)
4. गोपालाह, जेडीएस (Gopalaiah)
5. महेश कुमाति हाली, कांग्रेस (Mahesh Kumati Halli)
6. एच विश्वनाथ, जेडीएस (H Vishwanath)
7. नारायण गोड़ा कांग्रेस (Narayan Gowda)
8. बीसी पाटील, कांग्रेस (B c patil)
9. रामलिंगा रेड्डी, कांग्रेस (Ramalinga reddy)
10. सोम्या रेड्डी, कांग्रेस (Sowmya reddy)
11 . बी सुरेश, कांग्रेस (Byrsthi Suresh)
12. मुनिरथना, कांग्रेस (Munirathna)

कांग्रेस के संकटमोचक के साथ गए 4 विधायक
उधर, बताया जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले डीके शिवकुमार के साथ कांग्रेस के चार विधायक जाते हुए दिखे हैं. रामलिंगा रेड्डी (Ramlinga Reddy ), एसटी सोमशेखर (S T Somshkher), मुन्नी रत्ना (Munni Rathna) और बायरत्ती बिस्वराज (Bayratti Basawraj) डीके शिवकुमार के साथ जाते हुए देखे गए हैं. 

बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा कि कर्नाटक में अनैतिक गठबंधन की सरकार चल रही है. पहले से आशंका थी कि वहां यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि बीजेपी की सरकारों को गिराने की फितरत रही है. बीजेपी की मौजूदा सरकार गोवा में भी इसी तरह से सरकार बनाई है.

विजय नगर से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह पिछले सप्ताह ही विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं। सूत्रों के अनुसार दो निर्दलीय विधायक जिन्हें हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था उन्होंने भी मंत्रिमंडल में इस्तीफा देने निर्णय लिया है और भारतीय जनता पार्टी के 105 सदस्यों को अपना समर्थन देने का फैसला किया है।

कर्नाटक विधानसभा की 225 सीटें है। जिसमें कांग्रेस के पास 78, जद(एस) के पास 37, दो निर्दलीय और बहुजन समाज पार्टी के पास एक सीट है।

PRCI honours eight achievers on Daughters Day

Women are already empowered, says HPNLH Vice Chancellor, Prof Nishtha Jaswal

Chandigarh, July 6:  Chandigarh Chapter of Public Relations Council of India (PRCI) in association with Panjab University Alumni Association observed the Daughters Day at the English Auditorium here today.

Seven women achievers and Neerja Bhanot Pan Am Trust were recognized for their accomplishments and contribution to society.

Speaking on this occasion, Prof Nishtha Jaswal, Vice Chancellor of Himachal Pradesh National Law University, said that women must realize their own potential and that they are already empowered and  capable of multi-tasking which thrusts more responsibility on them to inculcate better values amongst their children so that future generation can evolve positively.

Women, she said, preserve the values they inherit from their parents, and hence these must be passed on to the next generation.

She lamented the misuse of laws meant for their protection against dowry, domestic violence and sexual harassment at work places, by many which sets a wrong precedent and corrupts the society.

The PRCI Daughters’ Day awards were given to polio-afflicted paralympic table tennis gold medalist Poonam, and international chess players Arunima and Tarini Goyal, as well as international skater Vidushi Rawat who holds Asian record of skating 15 hours continuously.

Sharmita Bhinder, who runs an NGO EmPower was recognized for working with special children, and training parents and teachers for working with special children.

Supreet Dhiman is acknowledged leader as a social activist whose campaign against incest has garnered international attention, and was recognized for her advocacy work, rescuing the victims and providing psychological support for their rehabilitation.

Entrepreneur and an army officers’ wife, Sartaj Lamba, who is chairman of AJ Group of companies, was awarded for empowering the girls in slums through literacy and vocational training, and being a role model for budding entrepreneurs.

Neerja Bhanot Pan Am Trust was recognized for running the Neerja Bhanot Award since 1986 which had been celebrating the women of substance and values who had become an epitome of rightful action, restoring women’s dignity and inspiring others.

Dr. Deepti Gupta, Dean of PU Alumni Relations and chairperson of the English & Cultural Studies Department, remarked that every day is a daughters’ day and the Indian values teach us to be respectful to each other which is fundamental to strengthening the social fabric of the society.   Women have special task of keeping the good ethical values alive generation after generation, she added.

National Vice President of PRCI C.J. Singh informed that PRCI had been observing first week of July as Daughters Day pan-India since 2006 since birthday of astronaut Kalpana Chawla falls on 1st July, and is run to generate awareness amongst people to value the womenhood and the dignity they deserve in the society.

Northern Regional Head of PRCI, Renuka Salwan, conducted the proceedings and said that PRCI with its 35 chapters across the country are engaged in building self-confidence amongst girls and women through its strong communication campaigns and activities.

1 किलो 500 ग्राम गांजा व 4 ग्राम 94 मि.ग्रा. हेरोईन के साथ दो गिरफ्तार

पंचकूला, 06 जुलाई :

श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार पर नशा तस्करों पर पुलिस की धरपकड़ जारी है । जिला पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत पंचकुला पुलिस की अपराध शाखा सैक्टर-26 की टीम द्वारा निरीक्षक श्री अमन कुमार के नेतृत्व मे 4 ग्राम 94 मि0ग्रा0 हेरोईन के साथ एक आरोपी को काबू किया गया है ।

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम रेलवे फाटक पिंजौर के पास मौजुद थी । तभी वंहा एक लडका गांव मानकपुर की तरफ से आता दिखाई दिया । जो सामने पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर चलने लगा जिसको अपराध शाखा की टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए 25-30 कदमो की दूरी पर काबू कर लिया गया । आरोपी के कब्जा से उपरोक्त हेरोईन बरामद की गयी है ।

                   आरोपी की पहचान सतीश उर्फ चौखाल पुत्र गोपी राम वासी गांव ढाणी, गंगानगर, राजस्थान हाल किरायेदार शिव कालोनी, पिंजौर के रूप मे हुई है । आरोपी सतीश के खिलाफ थाना पिंजौर मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है ।

पंचकुला नागरिकों की पहली पसंद: ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला, 6 जुलाई:

विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला नगर निगम के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगभग 65 लाख रूपए के विकास कार्यों का उदघाटन किया। उन्होंने वार्ड नंबर 13 अभयपुर में आशियाना फलैटस में 18.50 लाख रूपए की लागत से बनाए गए शैड का उदघाटन किया। इसके उपरांत सेक्टर 12ए में स्थित सामुदायिक केन्द्र में अतिरिक्त कक्ष और नर्सरी शैड का उदघाटन किया। इस कक्ष  और शैड के निर्माण पर 9.50 लाख रूपए की राशि खर्च की गई। विधायक ने वार्ड नंबर 11 राजीव व इंदिरा कालोनी में 10 लाख रूपए की लागत से लेबर चैंक, गुरूद्वारा और मीट मार्किट के समीप बनाए गए फुट ब्रिजों का उदघाटन भी किया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 20 गांव अलीपुर में 27 लाख रूपए की लागत से बनाए गए सामुदायिक केन्द्र का लाकार्पण भी किया।
विधायक ने इन स्थानों पर उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी है और पिछले लगभग पांच वर्षों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था को बेहतर करने तथा सुरक्षा तंत्र को सुदृढ बनाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। पंचकूला स्वच्छता के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ रहा है और इस वर्ष के राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता सर्वेक्षण में पंचकूला को 71वां स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता और स्वच्छता स्तर को देखते हुए प्रत्येक नागरिक चण्डीगढ की बजाए पंचकूला में रहने को प्राथमिकता दे रहा है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अंत्योदय की भावना से समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना ही सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आई है और यही कारण है कि लोकसभा चुनावों में जहां राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा पहले से अधिक बहुमत के साथ सत्ता में आई है वहीं हरियाणा में भी दस की दस लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। उन्हांेने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा नेतृत्व में 75 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है और जनता के सहयोग से यह लक्ष्य हासिल करके भाजपा पुनः पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे विपक्ष का जनाधार समाप्त हो चुका है और उनकी भ्रष्टाचार व झूठ की राजनीति को जनता ने ठुकरा दिया है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी क्षेत्र की कोई सामुहिक समस्या शेष नहीं रहेगी।
इस अवसर पर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल, निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री गौतम राणा व संदीप, मार्किट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अश् अशोक शर्मा, उपमण्डल प्रभारी सुशील सिंगला, मण्डल महामंत्री बलबीर शर्मा, अमरीक सिंह अलीपुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम लाल संजू व सोहन लाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

जीएसटी बचाने के चार में एफ़आईआर दर्ज़

पंचकूला, 6 जुलाई:

आबकारी एवं कराधान विभाग पंचकूला द्वारा मै. रिसाईकल विद अस नामक पंचकूला की फर्म के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है। यह मुकदमा जीएसटी के नियमों की अवहेलना करने के कारण दर्ज करवाया गया है।
उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त बिक्री कर संजीव राठी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-।। पंचकूला के प्लाट नंबर 329 मै. रिसाईकल विद अस फर्म का जीएसटी नंबर 06 ए.के.एल.पी.जी.4222बी.आई.जैड.आर. है। जांच करने पर पाया गया कि यह फर्म कार्य नहीं कर रही है। फर्म का जीएसटी पंजीकरण स्क्रैप, स्टेशनरी, आॅटो पार्टस और करियाना के सामान के लिए है।
उन्होंने बताया कि यह फर्म केवल कागजों में सामान का आदान-प्रदान कर रही थी जबकि व्यवहारिक तौर पर काम नहीं हो रहा था। इस फर्म एक जुलाई 2017 से 31 मई 2019 तक हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चण्डीगढ और उत्तराखण्ड में 33 करोड़ 68 लाख 5709 रूपए का कारोबार दिखाया जबकि जीएसटी अदा नहीं की। विभाग द्वारा फर्म की कार्यप्रणाली में जीएसटी अधिनियम की अनियमितताओं को देखते हुए इस फर्म के मालिक आशू गुप्ता पुत्र राम करण गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। विभाग ने 5 जुलाई को इस फर्म का जीएसटी नंबर भी कैंसल कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही जीएसटी अधिनियम 2017 के प्रावधानों के तहत की गई है। 

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 06.07.2019

29 persons arrested while consuming liquor at public place under special drive

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive total 29 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 29 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-03= 01 case, PS-11= 02 cases, PS- 17= 02 case, PS-Sarangpur= 04 cases, PS-19= 01 case, PS-Indst. Area= 04 cases, PS- Manimajra= 01 case, PS-I.T Park= 03 cases, PS- Mauli Jagran= 02 cases, PS-31= 01 case, PS-34 = 01 case, PS-36 = 02 cases, PS-39= 04 cases, PS- Maloya = 01 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Theft

Ajit Kumar R/o # 32, village- Hallo Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s E-Rickshaw No. PB-65TC-1852 while parked near #, Village- Hallo Majra, Chandigarh on 03.07.2019. A case FIR No. 191, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

 Cheating

Mahatama Rajesh R/o # 230, Sector- 25/D, Chandigarh alleged that Ravinder Singh R/o # 707, Ranjit Nagar, Ward No. 11, Kharar, Distt.- Mohali, Punjab who sold House No. 2426, Sector- 25/D, Chandigarh to complainant for Rs. 7,00,000/- in the year 2013. But he did not gave the possession to complainant and nor returned his money. A case FIR No. 126, U/S 420 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 187 U/s 420, 467, 468, 471, 120/B IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Kanchan Malik, Dy. General Manager, Axis Bank, Sector- 9, Chandigarh FIR against Satya Prakash Gupta M/s Sunrise Facilitators Pvt. Ltd., 2235/1, PWT, 2nd floor, Manimajra, Chandigarh and other branch officials of Axis Bank, Sector 9/C, Chandigarh regarding producing fake/forged documents and get encashed Rs. 9,48,000/- (approx). Ordnance Cable Factory, Chandigarh (a unit of Ministry of Defence, Department of Defence Production) placed Supply order on M/s Sunrise Facilitators Pvt. Ltd.,2235/1, Pipliwala Town, 2nd Floor, Manimajra Chandigarh for providing of manpower services to Ordnance Cable Factory, Chandigarh. As per the terms conditions of supply orders M/s Sunrise Facilitators Pvt Ltd deposited FDR No. 912040065256068 for Rs. 632500/-, FDR No. 916040018399664 for Rs 210330/- and FDR No 917040033525489 for Rs. 105200/-as Performance Security Deposit. The original FDRs are in possession of Ordnance Cable Factory, Chandigarh. Accordingly, State Bank of India, Sector-30, Chandigarh was intimated to credit the amount in the OCFC account. SBI sector-30, Chandigarh intimated that FDRs have already been paid by Axis Bank to the Firm thus cannot be credited to OCFC. Subsequently, OCFC requested Axis bank to forward the pay authority letter under which Axis Bank has paid the subject FDRs while the original FDRs are in possession of OCFC. OCFC officers visited Axis Bank, Sector 9 C, Chandigarh. It has come to notice that FDRs bearing numbers 916040018399664, 917040033525489 have been paid on the basis of OCFC letter dated 07.07.2017. OCFC letter dated 07.07.2017, based on which Axis bank has released the FDRs to M/s Sunrise Facilitators Pvt. Ltd is a fraudulent/forged letter as the same has not been issued by OCFC and the signature of Shri Vikas Raizada, WM/OCFC appearing on this letter are forged by the firm. It has further come to notice that FDR No. 912040065256068 for Rs 632500/- has also been got encashed by M/s Sunrise Facilitators Pvt. Ltd. on the basis of OCFC letter purportedly issued by Smt Anubha Agarwal, WM/OCFC which actually is a forged letter. As per OCFC records, no such letter have been issued to Axis Bank and M/s Sunrise Facilitators Pvt. Ltd, Chandigarh. It transpires that Axis bank has helped M/s Sunrise Facilitators Pvt Ltd as it released the said FDRS without asking for original copies of the same and without verifying the authencity of OCFC letters. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 202 U/s 420 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint through RLA, Chandigarh against Sandeep Monga R/o # 434, Block-A1, Sector- 44/A, Chandigarh who produced fake documents of his residence for registration of his Breeza car No. CH-01AJ-0023. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 203 U/s 420, 408, 467, 471 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint through Labour Commissioner cum Secretary Board, PBM, 17 Bay, Sector- 17, Chandigarh against Varinder Singh, Pankaj Sharma, Mohinder Pal & Suraj Kumar all deployed in Punjab Building, Sector- 17, Chandigarh who embezzled the public money and misappropriated the same by using the official stamps of the department and utilizing the Board funds for their own benefits. The above persons changed the entries in the list prepared and finalized by the Board office and transferred huge sum of amount in their own accounts and their relatives. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 204 U/s 419, 420, 120/B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Sangeeta Dhillon R/o # 134/B, Housing Board Complex, Sector- 14, Distt.- Panchkula, Haryana against Ajay Patel, Washington DC, United States, America who cheated complainant’s cash Rs. 11,51,000/- on the pretext of releasing his one of the parcel from the port authority for custom clearance. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 174 U/s 420, 467, 468, 471, 120/B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Mohanjit Kaur Sidhu R/o # 119, Sector- 9/B, Chandigarh against Vandana Sharma R/o # 658, 1st floor, Punjab & Sindh Society, Sector- 49, Chandigarh who prepared passport of her son Paramraj by submitting fake/forged documents. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ravinder R/o # 565, Sector- 56, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01BW-6458 while parked near Shivam Store, Super market, Gobindpura, Manimajra, Chandigarh on 05.07.2019. A case FIR No. 101, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Tejinder pal Singh R/o # 5239, MHC, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s esteem car No. CH-03Y-0965 while parked near his residence on night intervening 02/03.07.2019. A case FIR No. 102, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01AB-7845 while parked near HDFC Bank, Sector- 22/B, Chandigarh. A case FIR No. 205, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 146, U/S 279, 337, 304-A  IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Vinod Kumar R/o # 75, village- Kaimbwala, Chandigarh who alleged that driver of car No. HP-64A-6207 who hit to auto No. CH-78(T)-4258 at Sector- 7/8 dividing road, Chandigarh on 05.07.2019. Auto driver namely Prahalad Kumar R/o # 40, Village- Kaimbwala, Chandigarh and 07 other passengers got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Later on one of the passenger namely Parmod Kumar (age- 25 years) R/o # 75, Village- Kansal, Punjab expired during treatment. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 145, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Tripta Gupta R/o # 2447, Sector- 23/C, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-01AM-6555 namely Jagdish Rai Makkar R/o # 3466, Sector- 37/D, Chandigarh who hit to complainant’s husband at Sector- 23/36 dividing road, Chandigarh on 05.07.2019. Complainant’s husband got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sumit Verma R/o # 3086, Ground floor, Sector- 44/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away gold ornaments from complainant’s residence on 01.07.2019. A case FIR No. 175, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

भाजपा ने गुजरात की दोनों राज्य सभा सीटें जीतीं

दो सीटों के लिए अलग अलग हुई वोटिंग में बीजेपी के उम्‍मीदवार केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उत्तर गुजरात के ओबीसी सेल के सदस्य जुगलकिशोर ठाकोर को विजय मिली. वहीं कांग्रेस ने भी इन दोनों सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़े किए थे, लेकिन अलग-अलग वोट डालने के कारण उनके उम्‍मीदवार को जरूरी वोट नहीं मिले.

गांधीनगर: केंद्रीय मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी द्वारा खाली की गई दो राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनावों में बीजेपी को जीत हासिल हुई है. शुक्रवार को अलग अलग हुई वोटिंग में बीजेपी के उम्‍मीदवार केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उत्तर गुजरात के ओबीसी सेल के सदस्य जुगलकिशोर ठाकोर को विजय मिली. वहीं कांग्रेस ने भी इन दोनों सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़े किए थे, लेकिन अलग-अलग वोट डालने के कारण उनके उम्‍मीदवार को जरूरी वोट नहीं मिले. ऊपर से कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग भी की.

कांग्रेस ने इस चुनाव पर अपनी आपत्‍त‍ि दर्ज कराई है. इसलिए आधिकारिक तौर पर परिणाम देर से घोषित हुए. इससे पहले बीजेपी के दोनों उम्‍मीदवार एस जयशंकर को 104 और जोगाजी ठाकोर को 105 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के दोनों उम्‍मीदवार को 70-70 वोट मिले.

इससे पहले शुक्रवार को सुबह 9 बजे से वोटिंग हुई. दो सीटों के लिए चुनाव आयोग (ईसी) के फैसले के अनुसार अलग-अलग मतदान हो रहे हैं. 100 विधायकों की अपनी ताकत के आधार पर, भाजपा के दोनों उम्मीदवार, केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उत्तर गुजरात के ओबीसी सेल के सदस्य जुगलकिशोर ठाकुर राज्यसभा पहुंच गए हैं. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता चंद्रिका चुडासमा और दक्षिण गुजरात से गौरव पांड्या को उतारा.

View image on Twitter

Gujarat Chief Minister Vijay Rupani: External Affairs Minister Dr. S Jaishankar and Jugalji Thakor of BJP have been elected to Rajya Sabha from Gujarat. Official results yet to be declared, but it is clear that we have won7838:42 PM – Jul 5, 201985 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

अपना वोट डालने के बाद, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संवाददाताओं से कहा, “हमारे पास पर्याप्त ताकत है और मुझे यकीन है कि हमारे दोनों उम्मीदवार आराम से जीतेंगे.”