भाजपा बनाएगी जनता की राय पर अपना चुनाव घोषणा पत्र

जिले में निकाली जाएगी “संकल्प पत्र संकलन यात्रा”

पंचकूला 31 जुलाई:

भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे वह केंद्र की हो या प्रदेश की वह अपने मूल सिद्धांत सबका साथ,सबका विकास, और सबका विश्वास को लेकर कार्य कर रही हैं। इसी तर्ज पर संगठन ने आगामी विधानसभा चुनावों में सब की राय के साथ चुनाव घोषणा पत्र बनाने का निर्णय लिया है। गत  29 जुलाई  को  गुरुग्राम से  “संकल्प पत्र संकलन यात्रा “ का शुभारंभ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा तथा हिसार से प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा किया गया था। इसी क्रम में जिला पंचकूला में भी संकल्प पत्र संकलन यात्रा का संचालन किया जाना तय हुआ है।

      प्रदेश संगठन द्वारा जिला में संकल्प पत्र संकलन यात्रा के लिए जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल को संयोजक बनाया गया है तथा चंदन कुमार को सह संयोजक की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य जिले के हर वर्ग समाज क्षेत्र व व्यक्ति तक पहुंच कर उनके सुझावों का लिखित संकलन करना है। जनता के जो भी सुझाव होंगे उन्हीं को सामने रखकर आगामी चुनावों के लिए घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। गौर रहे पिछले लोकसभा चुनावों में भी इसी प्रकार आमजन की राय लेकर ही पार्टी ने अपना घोषणा पत्र तैयार किया था। 

संकल्प पत्र संकलन यात्रा की सफलता हेतु संयोजक संजीव कौशल ने जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं जिला के प्रमुख पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर जिला के 8 मंडलों के लिए संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किए हैं जिनमें राजीव गिरिधर, शिव वर्मा, राकेश बाल्मीकि, संतोष, विनोद जैन, परमजीत ढिल्लों, सुरेंद्र शर्मा, रवी भूषण, गगन सिंह चौहान, सुनील चौधरी, योगेश कक्कड़, राजेंद्र शर्मा, श्रीमती प्रतिभा, सचिन शर्मा, लाल सिंह एवं हेमराज के नाम शामिल है।

हिंदी विभाग द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती का आयोजन

प्रेमचन्द की कहानी ‘सद्गति’ का नाट्य मंचन

कानून विभाग की अर्शी ने जीती भाषण प्रतियोगिता

आज हिंदी विभाग द्वारा कथाकार मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य तीन कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता एवं नाट्य मंचन किया गया। पहले चरण में मुंशी प्रेमचंद के जीवन और साहित्य पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई और दूसरे चरण में ‘यदि प्रेमचंद आज के समय में होते’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई और आख़िर में विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रेमचन्द की कहानी सद्गति का नाट्य मंचन किया गया। जिसमें राहुल, ममता चौबे, राहुल संधेर, इंदु, राहुल-2, अंजू, रुचि, अनुज और अजय मौर्य ने विभिन्न भूमिका अदा की। विभागाध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 5 महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय के विभागों से 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डी.यू.आई. प्रो. शंकरजी झा मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए। उन्होंने हिंदी विभाग के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘अर्न व्हाईल लर्न’ की शुरुआत भी हिंदी विभाग से हुई है। आज आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आयोजनकर्ता हिंदी विभाग की टीम के प्रतिभागी ‘राहुल व ऋषभ’ ने जीत हासिल
की, किंतु सद्भावना के तौर पर उन्होंने खुद को प्रतियोगिता से अलग कर लिया, जिसके बाद विजेता सांध्यकालीन विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय की टीम के प्रतिभागियों अंकित कुमार और सोनिया रहे , जी.सी.जी., सेक्टर – 11 की प्रतिभागियों ज्योति और ज्योति -2 उपविजेता रही। वहीं भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान कानून विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय की प्रतिभागी अर्शी ने
प्रथम स्थान, एस. डी., सेक्टर – 32 के प्रतिभागी सिद्धार्थ सरण ने द्वितीय स्थान और एम.सी.एम.डी. ए.वी., सेक्टर – 36 की अमनदीप कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रूसी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पंकज मालवीय, उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. अली अब्बास और मानव अधिकार विभाग की अध्यक्ष डॉ. नमिता गुप्ता शामिल हुईं।
कार्यक्रम का आयोजन संध्याकालीन सभागार में किया गया।

इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय के प्रकाशन ब्यूरो द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह, प्रो. नीरजा सूद, प्रो. बैजनाथ प्रसाद, प्रो. सत्यपाल सहगल और डॉ. अशोक कुमार उपस्थित रहे।

Workshop at PU on significance of audio content

Chandigarh July 31, 2019

            In house workshop on development of audio content for promotion of different  courses run by University School Of Open Learning (USOL), Panjab University, Chandigarh was organized, here today by Mr. Sudhir Baweja.  Prof. Madhurima Verma Chairperson welcomed the participants and mentioned the significance of Audio/Radio in promotion of courses inspite of overpowering social media. 

            In this one day workshop around 25 USOL faculty members learnt the basics of Developing Promotional Audio Content for highlighting the courses offered by USOL.  Morning session was devoted to the conceptual and the theoretical aspect of Content Development followed by Sessions in which participants developed, recorded and reviewed their own sample contents.  This Workshop is going to help produce some quality promotional audio content, introducing different course offered by USOL which will be aired from Radio Jyotigamya in a daily progamme “ÜSOL Times”.

Last Call for vacant seats of MA Music

Korel, Chandigarh July 31, 2019

            It is hereby notified for filling vacant seats of MA Music (Vocal & Instrumental) Semester-III and MA Music (Instrumental) Semester-I for session 2019-20.

            All the eligible candidates are advised to submit their applications on or before 7.8.2019 till 5.00 pm in the Department of Music, Panjab University, Chandigarh. No separate call letters will be sent.

special-lectures-at-pu

Korel, Chandigarh July 31, 2019

                        The Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, Panjab University, Chandigarh organized two special lectures in the Department.  Prof. Neeta Das, Former Professor of Architecture, Lucknow University & presently visiting faculty at the School of Architecture, CEPT University, Ahmedabad delivered a talk on the Conservation of Monuments. In her illustrated talk she highlighted that conservation is a continuous process.  In her view, the monumentalizing  a  monument does not help  so the monument should remain in use always. 

            The second lecture on Technical Aspects of Conservation and Application of Lime Mortar was delivered by Mr. Tapan Bhattacharya, Former Deputy Superintending Archaeological Engineer. He dwelt on the aims of conservation.  In his view authenticity, originality durability and structural strength of a monument should be kept in mind always while conserving it.  He stressed that there should not be any physical intervention in the monument while conserving it.

            The lectures were attended by faculty and students from the allied Departments also.

26 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में तीन प्रथिमीकियाँ दर्ज

अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेंट्रिक स्कॉलरशिप में तीन जिलों सोनीपत, रोहतक व झज्जर में 26 करोड़ का घपला सामने आया । इस मामले में राज्य चोकसी ब्यूरो ने गत शाम को एफआईआर दर्ज की गई। इस बारे में पत्रकारवार्ता में हरियाणा राज्य चोकसी ब्यूरो डॉ के॰पी॰सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को मिलने वाली पोस्ट मेंट्रिक स्कीम में गड़बड़ी पाई गईं। इस मामले में धारा 218, 409, 420, 466, 467, 468, 471, 120-बी के तहत दो उप निदेशकों, 3 जिला कल्याण अधिकारियों, डाटा एंट्री ओपरेटर सहित 5 प्राईवेट लोगों पर तीन एफआईआर क्रमशः रोहतक,करनाल व पंचकूला के चैकसी ब्यूरो थानों में दर्ज किए गए हैं।

1981 में शुरू हुई यह स्कीम 2015 तक ऑफ लाइन रही । 2015 के बाद जब यह स्कॉलरशिप ऑनलाइन की गई , इस स्कीम के ऑनलाइन होने के बाद स्टेट बैंक आॅफ इंडिया द्वारा प्रदेश के कल्याण मंत्रालय को विद्यार्थियों के एकाउंट नंबर व आधार कार्ड के मिलान में गड़बड़ी की सूचना प्रेषित की। इस पर प्रदेश कल्याण विभाग ने जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज करवाई।

इस जांच में पाया गया कि अधिकतर गड़बड़ी हरियाणा के जिलों में पाई गई है, इस पर यह मामला हरियाणा सरकार ने यह सारा मामला राज्य चैकसी ब्यूरो को सौंप दिया। इस जांच में राज्य चैकसी ब्यूरो में तीन जिलों सोनीपत, रोहतक व झज्जर की जांच की जिसमें पाया गया कि फर्जी संस्थान, फर्जी छात्र-छात्राओं के अकाउंट नंबर के साथ फर्जी आधार जोड़कर स्काॅलरशिप की रकम प्राप्त की गई।

जांच में यह भी पाया गया है कि 30 से 40 प्रतिशत फर्जी छात्र व 25 से 30 प्रतिशत फर्जी संस्थानों को राशि का आबंटन किया गया। इस मामला का मुुख्य सूत्रधार जिला सोनीपत रहा।
हरियाणा के तीन अन्य जिलों हिसार, पानीपत व फतेहाबाद में भी गड़बड़ी अधिक होगी, ऐसी प्रारंभिक जांच में निकल कर आ रहा है।

Rota Virus Vaccine administration starts at all health facilities in UT

Chandigarh, 31st July, 2019:

The Rotavirus vaccine that prevents Rota virus diarrhea in infants and children  has been launched by Health Department in UT Chandigarh today. The initiative was spearheaded by Dr G Dewan , Director Health Services cum Mission Director, National Health Mission at an urban slum/ resettlement colony at Dhanas. The children  were administered with  five drops of oral Rotavirus Vaccine. From today, the vaccine will be part of the Routine Immunization days Wednesday and Saturday  to be given free with rest of the vaccines in all the health facilities of UT Chandigarh.

With this launch, Chandigarh becomes the 22nd UT/ State in the country to introduce the vaccine that ensures complete prevention from Rotavirus Diarrhea.

Universal Immunization Programme launched in 1985 is one of the largest immunization programmes in the world and a major public health intervention in the country. Government aims to give maximum protection to the children against Vaccine Preventable Diseases (VPDs).

Health Department, UT Chandigarh appeals to all the citizens of Chandigarh to give their valuable support to Health Department in ways of prevention of diarrhea amongst children and to get their children timely vaccinated in order to prevent from diseases that are preventable through the optimum use of vaccines.

Police Files Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 31.07.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 30.07.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Three arrested under NDPS Act

Operations Cell of Chandigarh Police arrested Shashi R/o village- Kandi Danuga, 77 Palampur, Distt.- Kangra, Himachal Pradesh from near Old Distt. Court, Sector- 17, Chandigarh and recovered 600 gram Charas from his possession on 30.07.2019. A case FIR No. 238 U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Pankaj R/o Tiwana P.G House, Matour, Distt.- Mohali, Punjab from near Madarsa at Sector- 55/56 dividing road, Chandigarh and recovered 30 injections of drugs from his possession on 30.07.2019. A case FIR No. 251 U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ashutosh Sodha R/o # 1262, Sector- 51/B, Chandigarh from T-Point near Petrol Pump Sector- 39, Chandigarh and recovered 24 injections of drugs from his possession on 30.07.2019. A case FIR No. 252 U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

        Chandigarh Police arrested Pankaj Kumar R/o # 635, Daddu Majra Colony, Chandigarh while he was illegally possessing 24 quarters of country made liquor from Fish market, DMC, Chandigarh on 30.07.2019. A case FIR No. 111, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sayansh Jindal R/o # 585, Sector- 16, Distt.- Panchkula, Haryana reported that unknown person stolen away 01 laptop, 01 camera, 01 hard disc, power bank and mobile charger from complainant’s i-20 car No. HR-03U-0737 after broken rear side window glass while parked near SBI Bank, Sector- 17, Chandigarh on 30.07.2019. A case FIR No. 239, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ashutosh R/o # 1158, Sector- 44/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away 02 laptops, mobile charger, wi-fi dongle, 01 pen drive from complainant’s car No. CH-01AN-8835 after broken back side window glass while parked near BSNL Office, Sector- 17, Chandigarh on 30.07.2019. A case FIR No. 240, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sambhav Dvsad R/o # 50/B, Kamla Nagar, Sanganer, Jaipur, Rajasthan reported that unknown person stolen away complainant’s 01 laptop and purse containing documents and some cash ISBT, Sector- 43, Chandigarh on 27.07.2019. A case FIR No. 162, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 112, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Chirag Sharma R/o # 337, Village- Maloya, Chandigarh who alleged that driver of truck No. PB-65AS-8992 namely Shahnawaj Khan R/o village- Sisora Nahid, Distt.- Lakhimpur Khiri, Uttar Pradesh who hit to complainant’s bicycle near Shahpur light point Sector- 38 West, Chandigarh on 27.05.2019. Complainant got injured admitted in GH-16, Chandigarh. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of village- Maloya, Chandigarh reported that her daughter age about 17 years have been missing from complainant’s residence since 29.07.2019. A case FIR No. 109, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A person resident of village- Maloya, Chandigarh reported that her daughter age about 17 years have been missing from complainant’s residence during night intervening 29/30.07.2019. A case FIR No. 110, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                                                       

आज का राशिफल

Aries

31 जुलाई 2019: कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. यात्रा का कोई कार्यक्रम भी बना सकते हैं. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Taurus

31 जुलाई 2019: पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. नए कपड़े खरीद सकते हैं. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भीी आ सकते हैं. इनकम और खर्चो के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरीहै. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.

Gemini

31 जुलाई 2019: धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलनेके योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Cancer

31 जुलाई 2019: अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहारकुशलताऔर सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.

Leo

31 जुलाई 2019: आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. आपको बिजनेस या कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत औरसमझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.

Virgo

31 जुलाई 2019: ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा केकामों से फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Libra

31 जुलाई 2019: सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधारदिया गया पैसा आपको मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Scorpio

31 जुलाई 2019: आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकताहै. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

31 जुलाई 2019: नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है, तो आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी मदद करनेके लिए तैयार रहेंगे.

Capricorn

31 जुलाई 2019: कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए, पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरोंसे आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Aquarius

31 जुलाई 2019: आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा. धैर्यरखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

Pisces

31 जुलाई 2019: आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकतेहैं. घूमने फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

आज का पांचांग

पंचांग 31 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी प्रातः 11.58 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु दोपहर 02.41 तक है, 

योगः वज्र सांय 07.06 तक, 

करणः शकुनि, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.46, 

सूर्यास्तः 07.09 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।