टीचर्स ने ट्रेनिंग प्रोग्राम का बहिष्कार करके दिया एकता का परिचय
वोकेशनल टीचर्स के धरने का आज लगातार 10वां दिन है
21 जून, पंचकूला:
आज वोकेशनल टीचर्स ने फरीदाबाद में आज से ब्यूटी वेलनैस ट्रेड की ट्रेनिंग शुरू होनी थी सभी वोकेशनल टीचर्स सामूहिक रूप अपनी मुख्य मांगे सेलरी बढोतरी व जोब सिक्योरिटी पोलिसी को लेकर वहा से बहिष्कार कर सीधे पंचकूला धरना स्थल पर पहुंचे ।
जैसा की कल वोकेशनल टीचर्स को शिक्षा सदन के बाहर से शुक्रवार सुबह 11 बजे मीटिंग का आश्वासन देकर उठाया गया था वही आज एक डेलिगेशन राज्य प्रधान मुकेश गुर्जर के नेतृत्व में शिक्षा सदन गया जिसमें राज्य कोषाध्यक्ष राहुल मितल , जिला प्रधान परमजीत रोहिला, सुमनदीप शामिल थे मगर यहाँ मीटिंग कोई खास समाधान ने मिलने से वोकेशनल टीचर्स नाराज हुए । उसके बाद वोकेशनल टीचर्स को सीएम हाऊस से बातचीत का न्योता आया फिर वोकेशनल टीचर्स के डेलिगेशन की सीएम हाऊस में सीएम ओएसडी भूपेश्वर दयाल से मीटिंग हुई जिसमें डेलिगेशन के तौर पर राज्य महासचिव अनूप ढिल्लों, राज्य कमेटी सदस्य गौरव राणा, पवनदीप कौर , गुरप्रित कौर शामिल थे। सीएम ओएसडी ने सोमवार तक का इन्तजार करने का आश्वासन दिया है मांगे जरूर पूरी होगी।
वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान मुकेश गुर्जर का कहना है कि आज भी वोकेशनल टीचर्स की मांगो पर कोई ठोस समाधान नहीं निकाला । शिक्षा विभाग गहरी नींद में सो रहा है उसे जगाने का वोकेशनल टीचर्स करेगे । राज्य महासचिव अनूप ढिल्लों ने कहा अब वोकेशनल टीचर्स के बडे आन्दोलन की तैयारी कर रहे है अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा । राज्य कोषाध्यक्ष राहुल मितल ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स ने स्किल्स एजुकेशन को हरियाणा में एक नई पहचान दिलवाई है फिर भी शिक्षा विभाग वोकेशनल टीचर्स का शोषण कर रहा है ।
गौरव राणा ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स सोमवार को पंचकूला में बडा प्रदर्शन करेंगे । सीएम आवास का घेराव की तैयारी कर रहे है पहले 14 जून को भी कर चुके है सीएम आवास का घेराव । उप प्रधान सन्दीप चौहान , सचिव मनीष व अनिल बामल के नेतृत्व में ट्रेनिंग बहिष्कार करने वाले वोकेशनल टीचर्स धरना स्थल पंचकूला पहुचे सभी वोकेशनल टीचर्स ने जोरदार स्वागत किया । आगे भी सभी ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी बहिष्कार किया जायेगा । जब तक सेलरी बढोतरी का लेटर जारी नही हो जाता तब तक वोकेशनल टीचर्स अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे ।