28 से 30 जून तक आयोजित होंगे ट्राईसिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट-ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 14 जून-

विधायक एवं चेयरमैन स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि बैडमिंटन खेल का बढ़ावा देने के लिये 28 से 30 जून तक ताउ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-3 पंचकूला में योनेक्स सनराईज प्रथम अश्वनी गुप्ता ममोरियल ट्राईसिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में पंचकूला, मौहाली और चंडीगढ़ के 200 से अधिक खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस टूर्नामेंट में इन तीनों शहरों के कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन जिला बैडमिंटन एसोसियशन पंचकूला के सहयोग से हरियाणा बैडमिंटन एसोसियशन के संरक्षण में करवाया जायेगा।

श्री गुप्ता ने यह जानकारी आज सेक्टर-5 स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता महिला और पुरूषों के सिंगल, डबल और मिक्स डबल ग्रुपों में करवाई जायेगी और विजेता खिलाड़ियों को 5 लाख का ईनाम दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये तीनों शहरों के खिलाड़ी व टीमें 26 जून सायं 7 बजे तक पंजीकरण करवा सकती है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 28 जून को कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ करेंगे और 30 जून को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यातिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री कृष्ण बेदी होंगे।

उन्होंने बताया कि उनके ट्रस्ट द्वारा पंचकूला क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिये पिछले 10 वर्षों से लगातार प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी 23 से 25 जून तक जिला स्तरीय 14वें अश्वनी गुप्ता ममोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 300 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसी प्रकार 21 जुलाई को सेक्टर-5 में मैराथन आयोजित की जायेगी, जिसमें 3 से 4 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। इस मैराथन का विषय स्वच्छ पंचकूला, स्वच्छ पंचकूला और सुंदर पंचकूला होगा। उन्होंने बताया कि 10 व 11 अगस्त को बरवाला में बालीवाॅल और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी और इस प्रतियोगिता में जिला पंचकूला की 35 से 40 टीमें भाग लेंगी। उन्हांेने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल खेलों को बढ़ावा देती है बल्कि युवा वर्ग को नशे जैसी बुराई से दूर रखने में भी सहायक सिद्ध होती है। उल्लेखनीय है कि विधायक ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा अपने छोटे बेटे अश्वनी गुप्ता जो राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी थे, की स्मृति में अश्वनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया हैं। यह ट्रस्ट प्रतिवर्ष इस तरह की प्रतियोगिताये आयोजित करके युवाओं के खेलों के लिये प्रोत्साहित करता है।

इस मौके पर प्रतियोगिता के निदेशक कर्नल राज परमार, महासचिव एनडीशर्मा, अध्क्षय बीपी सोनी, आयोजन सचिव जितेंद्र महाजन, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, प्रमोद बिंदल, डीपी सिंगल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh, 14.06.2019

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 13.06.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Baljit Singh R/o # 2668, Sector- 28/C, Chandigarh (age- 26 yrs) from near BDC Light Point, Sector- 26, Chandigarh, Chandigarh and recovered 07 gram heroin from his possession on 13.06.2019. A case FIR No. 132, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Raja Ram R/o # 1923, Mauli Complex, Chandigarh from near Community Centre, Mauli Jagran, Chandigarh while he illegally possessing 07 boxes (quarters) of Country made liquor carried in auto No. HR-68B-8991 on 13.06.2019. A case FIR No. 102, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later he bailed out. Auto also taken into Police possession. Investigation of the case is in progress.

Theft

Manjit Singh R/o # 75, sector- 18/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 3,000/- and mobile phone from complainant’s residence on night intervening 11/12.06.2019. A case FIR No. 75, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Gulshan Kumar R/o # 1438/2, Sector- 29/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01BD-6291 while parked near Booth No. 50, Market Sector- 29/C, Chandigarh on 11.06.2019. A case FIR No.138, U/S 379 IPC has been registered in PS- Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

Pardeep Kumar R/o # 142, Village- Behlana, Chandigarh, reported that his daughter age about 14 years have been missing from near Govt. High School, Village- Behlana, Chandigarh on 12.06.2019. A case FIR No. 175, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Later missing girl traced out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for attempt to murder

        A case FIR No. 123 U/s 341, 323, 324, 307 IPC has been registered in PS- IT Park, Chandigarh on the complaint of Bhupinder Kaur R/o Village- Satyawali, PS- Bharowal, Distt.- Taran Taran, Punjab who stated that Shamsher Singh R/o Village- Uppal PS- Bharowal, Distt.- Taran Taran, Punjab (husband) who stabbed complainant in her back with knife near Shastri Nagar Light Point, Chandigarh on 13.06.2019. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Accused person namely Shamsher Singh (age- 21 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.    

ममता के चलते डाक्टरों की देशव्यापी हड़ताल

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और डॉक्‍टरों के बीच हुए विवाद की आंच पूरे देश में फैल गई है. पश्चिम बंगाल के डॉक्‍टरों के साथ हुई मारपीट के बाद देशभर के डॉक्‍टर उनके समर्थन में आ गए हैं. इसके तहत राजधानी दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र और उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश सरकारी और निजी डॉक्‍टर आज हड़ताल करेंगे. साथ ही कुछ मरीजों के इलाज के दौरान ही विरोध प्रदर्शन करेंगे. सनाद रहे कोलकाता के सरकारी अस्‍पताल सागर दत्‍ता मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल के 3 असिस्‍टेंट प्रोफेसर, 1 प्रोफेसर और 4 रेजिडेंट डॉक्‍टरों ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने दोपहर दो बजे तक काम पर लौटने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश को नहीं माना और कहा कि सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा संबंधी मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों पर बरसते हुए विपक्षी बीजेपी और सीपीएम पर उन्हें भड़काने तथा मामले को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया.

डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से कई सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों अस्पतालों में तीसरे दिन भी आपातकालीन वार्ड, ओपीडी सेवाएं, पैथोलॉजिकल इकाइयां बंद रही. वहीं निजी अस्पतालों में भी चिकित्सकीय सेवाएं बंद रहीं. डॉक्टर कोलकाता में एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद भीड़ द्वारा अपने दो सहकर्मियों पर हमले के मद्देनजर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने घटना के खिलाफ तथा हड़ताली डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शुक्रवार को ‘अखिल भारतीय विरोध दिवस’ घोषित किया है.

विपक्ष ने गतिरोध के लिए बनर्जी पर हमला किया है और बीजेपी ने उनपर ‘हिटलर’ की तरह काम करने का आरोप लगाया. जब मुख्यमंत्री दोपहर में सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने ‘हमें इंसाफ चाहिए’ के नारे लगाए. उन्होंने कहा, “मैं आंदोलन की निंदा करती हूं. कनिष्ठ चिकित्सकों का आंदोलन सीपीएम और बीजेपी का षड्यंत्र है.”  

बनर्जी के पास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का भी प्रभार है. उन्होंने चिकित्सकों को चार घंटे के भीतर काम पर लौटने को कहा था लेकिन बाद में समय-सीमा में संशोधन करके इसे अपराह्न दो बजे कर दिया. उन्होंने ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि उन्हें छात्रावास खाली करने होंगे. बनर्जी की समय सीमा के बावजूद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल जारी रखी. डॉक्टरों की एक टीम ने इस मुद्दे पर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की. राज्यपाल ने भी उनसे हड़ताल खत्म करने की अपील की.

त्रिपाठी से भेंट के बाद राजभवन के बाहर एक जूनियर डॉक्टर ने कहा, “मांग पूरी होने तक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे. हमारी मांगे साधारण हैं…उचित सुरक्षा मिले और सभी अस्पताल में सशस्त्र पुलिस बल तैनात हों तथा एनआरएस अस्पताल में शनिवार को हुए हमले में शामिल अपराधियों को गैर जमानती धाराओं में गिरफ्तार किया जाए.”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा, हमें उनसे उसकी उम्मीद नहीं थी. बहरहाल, बनर्जी ने आरोप लगाया कि बाहर के लोग चिकित्सीय कॉलेजों और अस्पतालों में व्यवधान डालने के लिए घुस आए हैं. उन्होंने बीजेपी पर हड़ताल को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “सीपीएम की मदद से बीजेपी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रही है. मैं उनके बीच प्रेम को देखकर स्तब्ध हूं.” बनर्जी ने कहा, “बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने और फेसबुक पर दुष्प्रचार चलाने के लिए उकसा रहे हैं.’’ 

एक फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने हड़ताल की वजह से मरीजों की खराब हालात को रेखांकित किया तथा दावा किया कि सरकार डॉक्टरों के साथ सहयोग कर रही है. उन्होंने एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो जूनियर डॉक्टरों को आई चोटों को दुर्भाग्यपूर्ण कहा. बनर्जी ने कहा कि इस बाबत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इलाज में लापरवाही की शिकायत पर भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कैंसर व गुर्दे के मरीज तथा दुर्घटना पीड़ित और दूर दराज से आए बच्चे इलाज नहीं मिलने की वजह से सबसे ज्यादा भुगत रहे हैं.

विपक्षी पार्टियों ने हड़ताली डॉक्टरों को कथित ‘धमकी’ देने के लिए मुख्यमंत्री की आलोचना की और स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर उनका इस्तीफा मांगा. बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने आरोप लगाया कि बनर्जी अराजक बन गई हैं और ‘हिटलर’ की तरह काम कर रही है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए माकपा की केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि बनर्जी की गतिरोध को खत्म करने में दिलचस्पी नहीं लगती है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने भी मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री बनर्जी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. मेरे पास डॉक्टरों के इस्तीफे की कोई रिपोर्ट नहीं है.’’

डॉक्टरों की हड़ताल की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को मरीजों और उनके तीमारदारों से संयम बरतने का अनुरोध किया और घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि कि वह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के समक्ष डॉक्टरों की सुरक्षा का मुद्दा उठाऐंगे. राष्ट्रीय राजधानी स्थित एम्स के रेजीडेंट डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार को सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए अपने सिर पर पट्टियां बांधकर काम किया और शुक्रवार को काम का बहिष्कार करने का फैसला किया. इस बीच बनर्जी ने एसएसकेएम अस्पताल के हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों पर उनके दौरे के समय अपशब्द बोलने का आरोप लगायाा.

उन्होंने गुरुवार रात को एक बांग्ला समाचार चैनल से बातचीत में कहा, “मैं आपातकालीन विभाग में गयी थी जहां वे मुझसे बात कर सकते थे, लेकिन जब मैं वहां थी तो उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह मुझे अपशब्द बोलने जैसा था.” 

आज का राशिफल

Aries

14 जून 2019धन लाभ के योग हैं‌. दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. ऑफिस में मेहनत ज्यादा हो सकती है‌. नौकरी में प्रोग्रेस होगी‌. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा‌. दिन अच्छा है‌. ज्यादातर मामलों में आप नुकसान से बच जाएंगे‌. अपने साथ या आसपास के कुछ लोगों के साथ रिश्तों में सुधार आ सकता है‌. दोस्तों से मदद मिल सकती है‌. संतान से सुख और आर्थिक मदद मिलने के योग बन रहे हैं‌. विवाह प्रस्ताव भी मिल सकता है‌.

Taurus

14 जून 2019 आपकी बात और काम का असर भी लोगों पर हो सकता है‌. लोग आपकी बातें सुनेंगे‌. किसी बैठक-समारोह का बुलावा भी आज आपको मिल सकता है‌. परिवार वालों का पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा‌. दूर स्थान के लोगों से बातचीत होगी‌. आज ऐसी यात्रा हो सकती है, जिसका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा‌. आप घर पर आराम कर सकते हैं‌. आज आप पुराने विवाद निपटाने का मन बना सकते हैं‌.

Gemini

14 जून 2019 पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. इनकम बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके भी आपको मिल सकते हैं‌. जिनसे आप खुद भी हैरान हो सकते हैं‌. हाल ही में कुछ नए दोस्त मिल सकते हैं‌. आप अपनी पसंद या मनमर्जी के कामों के लिए उत्सुक होंगे‌. जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उससे आपको फायदा ही होगा‌. जो खास बात है उसे गंभीरता से ही लें‌. आज अपनी सोच पॉजिटिव रखें और काम करने के तरीके में बदलाव करें‌. सब ठीक हो जाएंगा‌.

Cancer

14 जून 2019 आपका पूरा ध्यान अपने करियर में आगे बढ़ने पर होगा‌. आप थोड़े मूडी और थोड़े ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं‌. सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका भी आपको मिल सकता है‌. दोस्तों के साथ बहुत अच्छा समय बीतेगा‌. दिन सामान्य रहेगा‌. सुखद घटनाएं होंगी‌. परिवार के साथ अच्छे से समय बीतेगा‌. आप जिसे अपनी समस्या समझ रहे हैं, वही थोड़े समय बाद आपके लिए जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है‌.

Leo

14 जून 2019सामाजिक दायरे में आप बहुत सक्रिय और सफल भी हो सकते हैं‌. किसी भी कठिन परिस्थिति में कई लोग आपका साथ देने के लिए तैयार रहेंगे‌. ज्यादातर दोस्त आपके साथ हैं और आपका साथ निभाएंगे‌. कुछ दोस्त गुप्त रुप से भी आपकी मदद कर सकते हैं‌. अच्छा समय चल रहा है‌. न्यायालयीन कामों में जीत मिलने के योग हैं‌. आपका मन प्रसन्न रहेगा‌. आर्थिक परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं‌. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌.

Virgo

14 जून 2019 आपके लिए दिन सामान्य रहेगा‌. लेन-देन और निवेश के मामलों में नई प्लानिंग करेंगे‌. आपके आसपास चहल-पहल भी रहेगी‌. आपकी एकाग्रता चरम पर होगी और एक साथ कई काम भी संभालने पड़ सकते हैं‌. लोगों से मिलने या परिवार के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बन सकता है‌. काम और मेहनत दोनों ज्यादा रहेंगे, लेकिन आपको सफलता मिल सकती है‌.

Libra

14 जून 2019 आपके काम रुकेंगे नहीं‌. कोई काम एक बार जब शुरू हो जाएगा, तो आपके संकोच भी दूर हो जाएंगे‌. कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रख सकते हैं‌. दूसरों की जरूरतों को पूरा करने पर आपको ध्यान देना होगा‌. आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह रखें‌. इससे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. तुला राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा है‌. साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है‌. समय से काम भी पूरे हो जाएंगे‌.

Scorpio

14 जून 2019 पद, वेतन या आपके अधिकार बढ़ सकते हैं‌. किसी नए स्थान पर जाने का योग हैं‌. नई चीज भी आप सीख सकते हैं‌. प्रेमी के साथ संबंधों और नजदीकी रिश्तों के मामलों में प्रगति होगी‌. आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं‌. दिमाग में उथल-पुथल हो सकती है, लेकिन आपको फायदा भी होगा‌. जितना हो सके प्रैक्टिकल रहें‌. नौकरी में खुद के प्रदर्शन पर ध्यान दें तो बेहतर रहेगा‌. पैसों के काम से छोटी यात्रा भी आपको करनी पड़ सकती हैं‌.

Sagittarius

14 जून 2019 महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका बहुत अच्छा तालमेल रहेगा‌. महत्वपूर्ण रिश्ते और अच्छे हो सकते हैं‌. पैसों की स्थिति को लेकर थोड़ा विचार भी कर सकते हैं‌. कुछ नई जिम्मेदारियां भी आप पर हो सकती है‌. जिन्हें खुशी-खुशी स्वीकार करना आपके लिए अच्छा रहेगा‌. गोचर कुंडली का पंचम चंद्रमा आपकी योजनाओं को सफल बना सकता है और आपको सफलता देगा‌. कुछ अनसुलझे सवाल आपके सामने आ सकते हैं‌. परिवार में एकजुटता रखें‌.

Capricorn

14 जून 2019 बिजनेस और नौकरी में कुछ अच्छा होने के इशारे मिल सकते हैं‌. किसी खास मामले को लेकर परिवार से बातचीत हो सकती है‌. ऑफिस के काम या अपने किसी शौक के कारण आप व्यस्त हो सकते हैं‌. किसी जरूरी पार्टनरशिप की दिशा में प्रगति होने के भी योग बन रहे हैं ‌. कुछ जिम्मेदारियां और जरूरी काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं‌. निवेश करने या किसी को आर्थिक मदद देने के पहले सलाह कर लें‌. नए मकान खरीदने का मन बन सकता है‌. धार्मिक यात्रा का भी योग है‌.

Aquarius

14 जून 2019 पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी‌. कोई एक्स्ट्रा काम हाथ में लेने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको रोज की कुछ जिम्मेदारियां भी निभानी हैं‌. दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी‌. धन लाभ हो सकता है‌. आपके सोचे हुए काम भी पूरे हो जाएंगे‌. आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जो इसके पहले कम ही हुए हों‌. पिता से मदद मिल सकती है‌. ऑफिस या फील्ड में आपको साथियों से सहयोग मिलेगा‌.

Pisces

14 जून 2019आपकी लाइफ में कोई बड़ा बदलाव भी हो सकता है‌. परेशानियां कम हो सकती हैं‌. आपके मन में जो भी बातें घूम रही हैं, उन पर किसी और के साथ सोच-विचार करेंगे, तो फायदा होगा‌. आपके पास समय भी ज्यादा रहेगा‌. ज्यादातर मामलों में सफल हो जाएंगे‌. घर-परिवार में आपके लिए बहुत काम हो सकता है‌. किसी नई बात, योजना या काम के लिए दिन सही है‌. कुछ नया करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌. प्रेम के मामलों मे सफलता मिल सकती है‌.

आज का पांचांग

पंचांग 14 जून 2019

विक्रमी संवत्ः 2076,

शक संवत्ः1941, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी अपराहन् 03.30 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः स्वाती प्रातः 10.16 तक है, 

योगः शिव रात्रिः 11.23 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालःप्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.27, 

सूर्यास्तः 07.16 बजे।

नोटः आज से वटसावित्री व्रत आरम्भ होगा। आज प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।