कार चोरी के आरोपी को किया काबू

पंचकुला, 07 जून :-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सै.-19, पंचकुला की टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए कार चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

          श्री कर्मबीर सिंह इंचार्ज अपराध शाखा, सैक्टर-19, पंचकूला ने बताया कि श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार अपराध व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है । अभियान के दौरान अपराध शाखा, सैक्टर-19, पंचकुला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर सैक्टर-20 से आरोपी कुलदीप पुत्र जय सिंह वासी # 3181, मनमोहन नगर, थाना बलदेव नगर, जिला अंबाला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । कार चोरी की इस वारदात बारे 26.05.2019 को थाना कालका मे  नरेश कुमार वासी कालका ने शिकायत मे बताया था कि 10 मई को उसने अपनी आल्टो कार को अपने घर के बाहर खड़ा किया था तथा घर के बाहर से किसी ने कार को चोरी कर ली थी । जिसकी विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई परंतु कार कहीं पर नही मिली । जो नरेश की शिकायत पर थाना कालका मे भा0द0सं0 379 के तहत मुकदमा नम्बर 70/19 दर्ज है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय किया गया तथा माननीय अदालत द्वारा आरोपी का चार दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

2. पुलिस थाना सैक्टर-20, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोग संख्या 32/19 धारा 346, 363, 366-A भा0द0सं0 के तहत आरोपी कुलदीप पुत्र मुन्ना वासी गांव गौरा कलां, थाना सिवान, जिला उन्नाव, उ0प्र0 हाल # 137, शिव नगर, पीर मुछल्ला, पंजाब को रेलवे स्टेशन इटावा से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

3. मारपीट के तीन आरोपी काबूपुलिस चौकी बरवाला की टीम द्वारा अभियोग संख्या 166 दिनांक 06.06.2019 धारा 323, 324, 506, 34 भा0द0सं0 थाना चण्डीमंदिर मे आरोपियान 1. नरेन्द्र पुत्र समेय सिंह 2. विशाल पुत्र नरेन्द्र 3. अभिषेक पुत्र नरेन्द्र वासीयान पंचकुला को गांव बतौर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 3 जून से 3 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान

पुरनूर, पंचकूला, 7 जून:

सरकार की नीतियों को जन-जन तक पंहुचानें के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 3 जून से 3 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। पंचकूला जिला के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने के लिये विभाग की भजन मंडली और सिनेमा यूनिट के साथ साथ पांच अनुबंधित भजन मंडलियों को भी इस कार्य में लगाया गया हैं।

 उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के विशेष अभियान चलाकर सरकार की नीतियों के साथ साथ उपलब्धियों को जनसाधारण तक पंहुचाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि मनोरंजक तरीके से यह भजन मंडलियां लोगों को उनकी स्थानीय भाषा में गीतों और भजनों से सरकार की योजनाओं की जानकारी देती हैं। इसके अलावा विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों पर आधारित लघु फिल्में भी बनाई गई है, जो विभाग की सिनेमा यूनिट द्वारा इस अभियान के दौरान विशेष तौर पर दिखाई जाती हैं।

जिला सूचना एवं लोकसंपर्क अधिकारी हरदीप सिंह ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान में लगी सभी यूनिटों का औचक निरीक्षण भी किया जाता है। इसके अलावा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों तथा अन्य विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों के माध्यम से भी इस अभियान पर नजर रखी जाती है। उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान अब तक लगभग 20 गांवों में प्रचार कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। 

जून मास के अंत में आरंभ होगा 7वें आर्थिक जनगणना- उपायुक्त

काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से रखे गये गणक घर-घर जाकर करेंगे सर्वें-सुनील जाखड़

पुरनूर, पंचकूला, 7 जून:

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि देश में 7वें आर्थिक जनगणना की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी हैं और पंचकूला जिला में यह कार्य जून मास के अंत तक आरंभ किया जायेगा। यह कार्य काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से रखें गये गणकों द्वारा एक विशेष एप्प से किया जायेगा।

  उपायुक्त ने यह जानकारी आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाॅल में 7वें आर्थिक जनगणना के लिये आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सर्वें का यह कार्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न विभागों की आॅन लाईन सेवाओं के लिये स्थापित किये गये काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जायेगा और इन सेंटरों के संचालकों को इस कार्य के सुपरवाईजर बनाया गया है। वे अपने क्षेत्र में आर्थिक जनगणना के लिये गणक रखेंगे, जो घर-घर जाकर आवासिय और व्यवसायिक कार्यों का डाटा एकत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आर्थिक जनगणना के दौरान उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी प्रकार की औद्योगिक दुकानों, सभी प्रकार की औद्योगिक ईकाइयों व सभी आर्थिक गतिविधियां करने वाले संस्थानों का विवरण एक एप्प के माध्यम से रिकार्ड किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आर्थिक गणना में सरकारी, सैन्य, कृषि आधारित, अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं, वेतन भोगी व घुमंतु परिवारों को शामिल नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर इस बात का रिकार्ड रखा जायेगा कि किन-किन आवासिय परिसरों पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही है।

  जिला सांख्यकीय अधिकारी सुनील जाखड़ ने बताया कि सुपरवाईजरों और गणकों को सांख्यकीय विभाग की ओर से पहचान पत्र जारी किये जायेंगे। उन्होंने जिला की जनता से अपील की कि वे इस आर्थिक गणना में लगे सुपरवाईजरों और गणकों को उनके द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के आवासीय सेक्टरों व काॅलोनियों के लोग भी गणकों के पहचान पत्र देखकर इस कार्य में उनका सहयोग करें।

  इस कार्यशाला में नगराधीश गगनदीप सिंह, एनएसएसओ के उपनिदेशक विनय मल्होत्रा, जिला सांख्यकीय अधिकारी सुनील जाखड़, जिला योजना अधिकारी देवेंद्र सांगवान, डीआईओ सतपाल शर्मा, एडीआईओ आस्था भी उपस्थित थे। 

Police File Chandigarh

Purnoor, Chandigarh 07.06.2019

Three arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Rohit Singhla @ Monu R/o # 984, Village- Burail, Chandigarh from near Govt. School, Sector- 45, Chandigarh and recovered 127 gram Charas from his possession on 06.06.2019. A case FIR No. 130, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Dinesh @ Banti R/o # 447, Gali No. 2, PS- City Malout, Distt.- Mukatsar Sahib, Punjab from near Sector- 52/53 turn, Chandigarh and recovered 30 gram heroin from his possession on 06.06.2019. A case FIR No. 115, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Krishan Kumar R/o # 3227, Sector- 38/D, Chandigarh from near Anaj Bhawan Road, Sector- 39, Chandigarh and recovered 450 gram Ganja from his possession on 06.06.2019. A case FIR No. 156, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Sector- 63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Aviator Scooter No. PB-65S-1235 while parked near his residence on night intervening 03/04.06.2019. A case FIR No. 60, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Protection of Children Act 2015

        A case FIR No. 72 U/s 75 & 9 J.J Act, 2015 has been registered in PS-Maloya, Chandigarh against one lady namely Neha Thakur R/o # 5115, Sector- 38, West, Chandigarh on the complaint of Tabshum Khan, District Child Protection Officer, Chandigarh regarding child labour from a boy child age about 12 years at # 5115, Sector- 38, West, Chandigarh on 28.05.2019. Child was rescued by WCHL and rehabilitated in Snehalaya, village- Maloya Chandigarh on 28.05.2019. Investigation of the case is in progress.

पंचकुला में पैर पसारते अवैध खनन पर कोई लगाम नहीं

पंचकुला के आसपास मोरनी के इलाके में इंसान पहाड़ों को ही लील जाने में लगा हुआ है।

मेन पॉल, पंचकुला 6/6/2019

बढ़ती जनसंख्या, बढ़ती आवासीय समस्या और भोजन समस्याएँ हमारे सर पर मंडराती जा रहीं हैं। इन समस्याओं से निबटने के लिए हम अपने पर्यावरण को क्षति पहुंचाने से भी नहीं चूकते। जंगलों को साफ कर खेत बनाए जाते हैं, फिर उनही खेतों में हाउसिंग सोसाइटी बना दी जाती है ओर फिर उस आवासीय व्यवस्था ओ मूर्त रूप देने के लिए एफ़आर से प्रकृति से छेड़ छाड़ की जाती है। सबसे बड़ी प्रकृतिक लूट का डेरा है हरियाणा का मोरनी इलाका। यहाँ अवैध खनन द्वारा पहाड़ों के पहाड़ ही लील लिए गए हैं और प्रकृति का शोषण अभी भी जारी है। ताज़ा तरीन मामला गाँव खोल अलबेला का है।

खोल अलबेला में अवैध माइनिंग का कारोबार जोरों शोरों पर चल रहा है ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी इनको रोकने की कोशिश करता है और ना ही लोकल प्रशासन पंजाब एंड हरियाणा विलेज कोमल लैंड एक्ट 1961 के अनुसार पंचायत की जमीन माइनिंग को नहीं दे सकते और ना ही माइनिंग इसकी परमिशन दे सकता है और जो गांव ग्रीनलैंड जॉन और पैरा 5 एक्ट के अंदर आते हैं उनमें उन गांव में माइनिंग की परमिशन बिल्कुल भी नहीं हो सकती क्योंकि यह ग्रीन जोन है लेकिन ग्रीन जोन होने के बावजूद भी खेड़ा बसोला गांव जो कि वार्ड नंबर 4 के अंतर्गत पड़ता है नगर निगम के अंदर भी जोरों शोरों पर चल रही है अवैध माइनिंग

पोकलेन जेसीबी मशीनें गांव रामनगर खोली में बिना परमिशन के चल रही है अवैध माइनिंग बड़े जोरों शोरों पर चल रही है प्रशासन को गुहार लगाने के बावजूद भी अवैध माइनिंग बंद नहीं हो रही आखिर कौन करवा रहा है??? अवैध माइनिंग सरकार के आदेशों की अवहेलना हो रही है.