अलगाववादी बयानों को लेकर घिरे ओवैसी

मोदी की रहनुमाई में भाजपा की इंकलाबी जीत की आँधी में तिनके की तरह उड़े विपक्ष के एक मुस्लिम अलगाववादी नेता ओवैसी ने मोदी के “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के बदले में मक्का मस्जिद में मुस्लिम बिरदरान को भड़काते हुए कहा की ‘मुसलमान यहाँ हिस्सेदार है न कि किरायेदार’ उनके इस बयान से उनकी हताशा ओर निराशा तो नज़र आती ही है साथ ही उनकी कुंठित सोछ जो उनके अपने ही समाज को ले कर है नज़र आती है, गहन निराशा में डूबे ओवैसी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर घिर गए हैं।

Madhav Bhandar a file photograph

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के किरायेदार वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता माधव भंडारी ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा- उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए, उनको किसी ने किरायेदार नहीं कहा, लेकिन हिस्सेदारी की भाषा बोलेंगे तो वो 1947 में दे दी, तो मामला ही खत्म हो गया. 

क्या बोले थे ओवैसी
बता दें कि 1 जून को ओवैसी ने बीजेपी की जीत पर तंज कसते हुए कहा था, अगर कोई ये समझ रहा है कि हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम 300 सीट जीतकर हिंदुस्तान पर मनमानी करेंगे तो यह नहीं हो सकेगा.

उन्होंने कहा, वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं, संविधान का हवाला देकर ओवैसी ने कहा कि मैं आपसे लडूंगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए. उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे, हम यहां पर बराबर के शेहरी है, किरायेदार नहीं है, हिस्सेदार रहेंगे. 

साक्षी महाराज का प्रश्न विवादास्पद कैसे और ममता के कृत्य संवैधानिक कैसे???

जब ममता जय श्री राम बोलने वालों पर लाठीयां भांजवाती है, उन्हे गुंडागर्दी अथवा देशद्रोह जैसे मामलों में फंसवाने की बात करती है और तब भी जब जय श्रीराम बोलने वालों की खाल में भूसा भरवा देने की बात कहती है तब सब कुछ ठीक रहता है और तब भी जब हम सुनते हैं की जय श्री राम असंवैधानी है। बस विवाद तब उत्पन्न होता है जब साक्षी महाराज कहते हैं कि “जय श्रीराम कहने वालों को यातनाएं दी जा रही है. उन्‍हें जेल में भेजा जा रहा है.  क्या ममता हरिण्याक्ष के परिवार से है?” तब यह बयान विवादास्पद हो जाता है।

हरिद्वार : हरिद्वार पहुंचे उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जब बात आती है तो त्रेता युग याद आता है. एक राक्षसराज था हिरण्यकश्यप. उसके बेटे ने कह दिया था ”जय श्रीराम” तो बाप ने बेटे को जेल में बंद कर दिया था. बहुत सारी यातनाएं दी थीं और अब वही दोहराया जा रहा है. उन्‍होंने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में तो ऐसा लगता है कि कहीं हिरण्यकश्यप के ही खानदान की तो नहीं हैं ममता बनर्जी. 

साक्षी महाराज ने कहा कि जय श्रीराम कहने वालों को यातनाएं दी जा रही है. उन्‍हें जेल में भेजा जा रहा है. परिणाम यह हो गया कि यह स्थिति हो गई है कि जय श्रीराम कहने से वो खिसियाने लगी हैं. वह गालियां देने लगी हैं. सड़कों पर उतरने लगी हैं. उसके विरोध में न जाने क्या क्या योजना बनाने लगी है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में इस चुनाव में तमाम विरोधों के बावजूद भारतीय जनता पार्टी को 41 परसेंट वोट मिला है, 18 सीटें हम लेकर आए हैं तो मैं पूरे विश्वास के साथ मां गंगा के तट पर यह कह सकता हूं कि विधानसभा के चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी.

हार के लिए राहुल नहीं सपा-बसपा जिम्मेदार – कांग्रेस की राहुल को सांतव्ना

अमेठी की हार के लिए राहुल गांधी का आभिजात्य वर्ग के व्यक्ति की भांति पेश आना है, प्रियंका गांधी का दंभ और सबसे ऊपर “चौकीदार चोर है”। राहुल के इर्द गिर्द जो चाटुकारों का समाज है वह राहुल की आँखों के आगे एक ऐसी पट्टी चढ़ा देते हैं की ऊनहे अमेठी जैसे संसदीय क्षेत्र में समृति ईरानी की प्रचंड जीत नहीं दीख पड़ती अपितु कुच्छ मतों से राहुल की हार दीखती है (जिसे कांग्रेस फिर से स्मृति की हार बताती हैं)। कांग्रेस राहुल गांधी की अमेठी में हार ने कांग्रेस को हिला कर रख दिया है, क्योंकि यह सीट 1980 से ही कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है। यहाँ से राहुल का 2 अथवा 3 मतों से हारना भी राहुल गांधी के लिए एक बड़ी शर्मना हार है, फिर समृति ई उपस्थित ने अमेठी का ऐसा दिल जीता के राहुल अमेठी छोड़ वायनाड़ दौड़ लिए। लेकिन कांग्रेस राहुल को सच का सामना करवाने के बजाए स्पा- बसपा ही में उलझाए रखना चाहती है।

अमेठी: 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के परिवार का गढ़ रहे अमेठी संसदीय क्षेत्र में उनकी हार के कारणों का पता लगाने वाली कांग्रेस की दो सदस्यीय समिति को बताया गया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का सहयोग नहीं मिलना उनकी हार के लिए जिम्मेदार है. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में उनके प्रतिनिधि कांग्रेस सचिव जुबेर खान और के. एल. शर्मा को स्पष्ट तौर पर बताया गया कि सपा और बसपा की अमेठी इकाइयों ने कांग्रेस को सहयोग नहीं किया और उनके एक बड़े वर्ग का वोट बीजेपी को चला गया.

एक स्थानीय नेता ने बताया, “सरल गणित है. राहुल गांधी को 2014 के लोकसभा चुनाव (4.08 लाख वोट) से ज्यादा वोट 2019 (4.13 लाख वोट) मिले. बसपा प्रत्याशी को 2014 में 75,716 वोट मिले. अगर यह वोट कांग्रेस को मिला होता तो कांग्रेस की जीत होती. भाजपा की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,000 वोटों के अंतर से शिकस्त दी.”

अमेठी के जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने भी इस आरोप का समर्थन किया कि सपा और बसपा ने कांग्रेस के साथ सहयोग नहीं किया, जबकि उनके नेताओं ने राहुल के पक्ष में समर्थन का एलान किया था. योगेंद्र मिश्रा ने कहा, “सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के पुत्र अनिल प्रजापति खुलेआम स्मृति ईरानी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे. गौरीगंज से सपा विधायक राकेश सिंह अपने ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत सदस्यों को बचाए रखने के लिए भाजपा के साथ गए.”

हालांकि राकेश सिंह ने इस आरोप का खंडन किया. राहुल को अमेठी के चार विधानसभा क्षेत्रों में हार मिली और गौरीगंज में हार का अंतर सबसे ज्यादा (18,000) था. वह अमेठी में आगे रहे, लेकिन तिलाई, जगदीशपुर और सलोन विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ गए. दो सदस्यीय समिति ने गौरगंज और तिलोई में पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया ली.  समिति अगले दो दिनों के दौरान जगदीशपुर, सलोन और अमेठी में कार्यकर्ताओं से मिलेगी.

अंतिम रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को अगले सप्ताह सौंपी जाएगी. राहुल गांधी की अमेठी में हार ने कांग्रेस को हिला कर रख दिया है, क्योंकि यह सीट 1980 से ही कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है.

‘नए सुधारवादी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध सरकार’ राजीव कुमार

राजीव कुमार ने नई सरकार के प्रधानमंत्री किसान योजना में दो हेक्टेयर खेत की सीमा को हटाकर इसका लाभ सभी किसानों को देने के निर्णय का स्वागत किया है.

नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने, निजी निवेश बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए नए सुधारवादी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है. राजीव कुमार ने आयुष मंत्रालय की ओर से शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम से इतर कहा कि सरकार अगले 100 दिनों में नए सुधारवादी कदम उठाना शुरू करेगी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़े आने के बाद कुमार का यह बयान अहम माना जा रहा है. सीएसओ के आंकड़ों के मुताबिक, आर्थिक वृद्धि चौथी तिमाही में सुस्त होकर 5.8 प्रतिशत पर आ गई. यह पांच साल का निम्नतम स्तर है. 

उन्होंने कहा, “सरकार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सुधार की नई पहल शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम वृद्धि में तेजी, निजी निवेश बढ़ाने और कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए अगले 100 दिनों में कदम उठाएंगे.” कुमार ने नई सरकार के प्रधानमंत्री किसान योजना में दो हेक्टेयर खेत की सीमा को हटाकर इसका लाभ सभी किसानों को देने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा. 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने आयुर्वेद औषधि में शोध के लिए ज्यादा संसाधन देने की जरूरत पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, “हम राष्ट्रीय एकीकृत चिकित्सा परिषद की स्थापना करना चाहते हैं, जो कि पारंपरिक औषधि प्रणाली के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार करेगा.” 

अतिरिक्त ‘8’ सीटों ने राहुल को सरकार पर तंज़ कसने का हौसला दिया

राहुल गांधी के जोश भरे भाषण से कॉंग्रेस ने क्या पाया पता नहीं, परंतु एक बात सर्व – विदित हो गयी की संसद में एक बार फिर अगले पाँच साल तक सिर्फ हँगामा ही होगा। राहुल के बयान से जाहिर होता है की जब हम 44 थे तब ही हमने इतने रोड़े अटका दिये थे अब तो हम फिर 52 हैं सोचो क्या क्या कर सकते हैं? दूसरे उन्होने आज के भारत की तुलना अंग्रेजों के राज से कर दी जिसकी भरपूर भर्त्सना की जा रही है। राहुल यहाँ एक बार फिर आज़ादी गैंग के साथ खड़े दिखाई पड़ते हैं। उन्होने अपने बयान मे भारत की हर सरकारी संस्था को कांग्रेस विरोधी बताया जबकि हालात बिलकुल उलटे नज़र आते हैं। राहुल न तो संस्थाओं में विश्वास रखते जान पड़ते हैं अपितु वह अपने अनुयाइयों को भी संस्थाओं के विरुद्ध प्रेरित करते जान पड़ते हैं। हार से कांग्रेस ने कुछ सबक लिया हो ऐसा कहीं नहीं जान पड़ता।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की पहली बैठक में कहा, ‘आप स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहले ऐसे लोग हैं, जो किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं, बल्कि देश की हर संस्था के खिलाफ चुनाव लड़े. ऐसी कोई संस्था नहीं थी जो लोकसभा चुनाव में आपसे लड़ी नहीं हो और आपको रोकने की कोशिश नहीं की हो. आप ऐसी हर संस्था से लड़े और लोकसभा पहुंचे. इस पर आपको गौरवान्वित होना चाहिए.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मुझे जरा भी संदेह नहीं है कि कांग्रेस फिर से मजबूत होगी. आगे ऐसी कोई संस्था नहीं है जो आपको सहयोग करेगी, कोई नहीं करेगी. यह ब्रिटिश काल जैसा है जब किसी एक संस्था ने भी कांग्रेस का सहयोग नहीं किया था, इसके बावजूद हम लड़े और जीते. हम फिर जीतेंगे.’ बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम अपने संविधान और संस्थाओं की रक्षा के लिए बब्बर शेर की तरह काम करेंगे और संसद में भाजपा को वाकओवर का कोई मौका नहीं देंगे.

सदस्‍यों में जोश भरने की कोश‍िश
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद निराश पड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में जोश भरते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि लोकसभा में 52 सांसद होने के बावजूद उनकी पार्टी अगले पांच वर्षों तक भाजपा के खिलाफ इंच-इंच लड़ेगी और जीतेगी. गांधी ने कहा कि संविधान और देश की संस्थाओं को बचाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता ‘बब्बर शेर’ की तरह काम करेंगे.

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आपको पहले समझना होगा कि आप क्या हैं. अगर आप लड़ने जा रहें तो यह पता होना चाहिए कि किसके लिए लड़ने जा रहे हैं? आप इस देश के संविधान के लिए लड़ रहे हैं. आप इस देश के हर नागरिक के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं चाहे उसका रंग, धर्म, लिंग और राज्य कुछ भी हो.’ गांधी ने कहा, ‘‘यह भी समझिए कि आपके खिलाफ कौन लड़ रहे हैं? घृणा, कायरता और गुस्सा आपके खिलाफ लड़ रही है. विश्वास का अभाव, आत्मविश्वास का अभाव आपके खिलाफ लड़ रहे हैं. जो लोग इस संसद में हमारा विरोध कर रहे हैं वो नफरत और गुस्से का इस्तेमाल करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार अगर स्पीकर हमें पांच मिनट का समय देती थीं तो इस बार यह दो मिनट भी हो सकता है, लेकिन इन दो मिनटों में भी हम उस बात को रखेंगे जिसमें कांग्रेस पार्टी विश्वास करती है. हम संविधान की रक्षा को सबसे आगे रखेंगे.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कुछ वरिष्ठ नेताओं के चुनाव हारने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘अगर कुछ पुराने चेहरे चुनाव जीते होते तो मुझे खुशी होती क्योंकि पिछली बार 5-10 ऐसे लोग थे जिन्होंने हमारा शानदार ढंग से सहयोग किया. अगर आज वो हमारे साथ नहीं हैं तो मुझे बहुत दुख है। पंरतु वे वैचारिक रूप से हमारे साथ खड़े हैं.

पंचकुला के आस पास दिन दिहाड़े जारी है अवैध खनन

अशोक वर्मा, पंचकुला:
मुख्यमंत्री के समक्ष पंचकूला क्षेत्र में चल रही अवैध माइनिंग की पोल खुल गई अब देखना यह है कि किस किस पर गाज गिरेगी । माइनिंग व्यापारी ही सम रूप से अवैध खनन करते हैं। इसमें दिलचस्प बात यह है कि सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेता ही इन कार्यों में संलिप्त हैं।

भूरीवाला में कचरा प्रबन्धन प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री पंचकूला आ रहे थे उस समय भानु में एक ट्रक जो कि अवैध खनन का माल ले जा रहा था काफिले के सामने आ गया अपने को परेशानी में देखकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

आखिर कहां से व किसके इशारे पर पंचकूला में हो रही है अवैध माइनिंग, और इसमें  किस किस का हाथ है? : योगेश्वर शर्मा
आम आदमी पार्टी का कहना है  कि अब तो हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी अपनी आंखों से पंचकूला में चल रही अवैध माइनिंग का नजारा देख लिया है। ऐसे में हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार की पोल खुद मुख्यमंत्री के सामने भी खुल गई है। ऐसे में सावाल उठता है कि आखिर कहां से व किसके इशारे पर यह अवैध माइनिंग हो रही है, ओर इसमें किस किस का हाथ है? कितना माल किसके क्रेशर पर जाता है ? सरकार इस पर सख्त कारवाई करे। पार्टी का कहना है कि अब मुख्यमंत्री को यह तय करना है कि भ्रष्टाचारियों को बख्शना है या उन पर सख्त कारवाई करनी है। 

पिछले दिनों आबकारी विभाग द्वारा अवैध खनन का माल ले जाते करीब दस ट्रक कब्जे में लिए गए थे जिस पर एक सौ अठारह प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। जबकि ट्रक मालिक प्रदीप शर्मा का कहना है कि विभाग उन पर अवैध ढंग से सौ प्रतिशत थोप रहा है जो की गलत है। उन्होंने मांग की कि विभाग कानून के हिसाब से अठारह जमा अठारह का जुर्माना लगा सकता है । अपनी मांग को लेकर उन्होंने आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त विद्या सागर का पंचकुला के पी डब्लयू डी गेस्ट हाउस के बाहर घेराव किया । विद्या सागर वहाँ एक कार्यालय की बैठक में भाग लेने गए थे।

अतिरिक्त आयुक्त से बातचीत के बाद घेराव खत्म कर दिया गया और घेराव करने वालो और मीडिया को बताया गया कि यह एक छोटा सा मामला है जो निपटा लिया गया है। ऐसा प्रदीप शर्मा और अतिरिक्त आयुक्त विद्या सागर ने कहा।

विडियो में आबकारी उपायुक्त विद्यासागर भी दिखाई पड़ रहे हैं

बात हास्यास्पद यह है कि अवैध व्यापार करने वाला व्यक्ति विभाग द्वारा लगाई जाने जुर्माने को अवैध ठहरा रहा है।
इस संवाददाता द्वारा अगली कार्यवाही के बारे में जब अतिरिक्त उपायुक्त से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी के उत्थान के लिए सरकारी और बौद्धिक प्रयास आवश्यक : एस के जैन

पुरनूर, पंचकूला

हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से पत्रकारों, समाज सेवियों, कला और खेल क्षेत्र की प्रतिभाओ ने भाग लिया।

” पत्रकारिता- वर्तमान दिशा और दशा ” पर आयोजित संगोष्ठी में

Editor, demokraticfront S.K. Jain

वरिष्ठ लेखक औऱ www.demokraticfront.com के सम्पादक एस के जैन ने हिंदी भाषा के महत्व और आवश्यकता पर बात करते हुए कहा कि हिंदी की अवहेलना बहुत ही निंदनीय है और इसके उत्थान के लिए सरकारी और बौद्धिक स्तर पर कार्य करना अतिआवश्यक है।
समाजसेवी , राष्ट्रवाद और आंदोलनकरी व्यक्तित्व के रूप में जाने जाने वाले पंडित चन्द्रशेखर आज़ाद के वंशज पंडित सुजीत आज़ाद ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में कलम उठाने वालों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता कलम ब्रिटिश साम्राज्य पर भारी पड़ी इसीलिए इसके दमन के लिए हर सम्भव प्रयास किये गए। लेकिन इतिहासकारों ने राजनीति के चलते केवल कुछ नेताओं को महिमामण्डित किया और पत्रकारिता के योगदान का ज़िक्र भी नहीं किया।

हिंदी पत्रकारिता के उद्गम से आज तक के सफर पर बात करते हुए पत्रकार और राज नेता प्रो.वरिंदर सिंह चौहान ने पत्रकारिता के साहस पर रोशनी डालते हुए कहा कि ब्रिटिश सामाज्य के दौरान अनेको बार समाचार पत्रों और पत्रकारों का दमन करने की कोशिश की गई परन्तु पत्रकारिता ने हर बार सिर उठाया और अपने कर्तव्य का पालन किया जो आज तक भी जारी है।

पुनीत अरोरा मुख्यमंत्री हरियाणा के सोशल मीडिया समन्वयक

हरियाणा जॉर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष संजय राठी ने जहां सभागार में मौजूद पत्रकारों का उनके काम के लिए सराहना की वहीं उन्होंने सरकार का पत्रकारों के प्रति उदासीन रवैये की कड़ी आलोचना की। उन्होंने ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में अस्क्रेडिक्शन समिति की एक भी बैठक नहीं हुई और न ही समिति का पुनः गठन नहीं किया गया।

नेशनल जॉर्नलिस्ट वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष और अन्य पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी और किसान विकास संगठन के संजय राय ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं और पत्रकारीता की मौजूदा स्थिति पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर समाचार क्यारी के ब्यूरो चीफ संजय शर्मा को राष्ट्रीय किसान विकास यूनियन का हरियाणा इकाई का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया।
हरियाणा ग्रन्थ अकादमी के अध्यक्ष राणा ओबरॉय ने कहा पत्रकारिता चौथा स्तम्भ है इसे अपनी ज़िम्मेदारी को बहुत ध्यान से निभाना चाहिए।

सुधा भारद्वाज हिन्दी पत्रकारिता पर अपने विचार रखते हुए

समाज सेवी सुधा भारद्वाज ने हिंदी के महत्व के विषय में बात करते हुए कहा आज के दौर में अपनी राष्ट्र भाषा की अवहेलना होते देख बहुत दुख होता है । जबकि हिंदी समाचारपत्रों द्वारा हिंदी भाषा को आज भी सर्वोपरि रखा जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है।

समाचार क्यारी के प्रमुख सम्पादक राजेश शर्मा ने पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है न कि पेशा । इसे पैसा कमाने का साधन न मान कर स्वयं को राष्ट्र और समाज के प्रति उत्तरदायी समझकर कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में खास मुकाम हासिल करने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। संघ लोक सेवा आयोग की आई ए एस की परीक्षा में उच्च रैंक पाने और हरियाणा का नाम रौशन करने वाली विधित डावर, को सम्मानित किया गया। इनके अलावा अन्य विभूतियों को भी पगड़ी पहना कर और स्मृति चिन्हों प्रदान कर सम्मानित किया गया।

राजस्थान में लव जेहादियों के होसले बुलंद

दिनेश पाठक, जयपुर

देश का छदम सेक्युलर समाज लव जिहाद का नाम आते ही मुस्लिमों पर हमला बताकर हिन्दुओ पर बांटने का आरोप लगाता है और लोकतंत्र और संविधान पर खतरा बताकर ऐसे लव जिहाद के समर्थन मे खडा हो जाता है जिससे देश के इस अपराध के अपराधियों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है और लव जिहाद की घटनाएं लगातार बढती जा रही है।

सच तो यह है कि ये छदम सेक्युलर लोग लव जिहाद का मतलब भी नही जानते बस ये समझते है कि ये नाम आर एस एस ने दिया तो हमको सिर्फ इसका विरोध करना है जबकि लव जिहाद शब्द ही केरल हाईकोर्ट मे सबसे पहले सामने आया जहां इन सेक्युलर विचारधारा की पर्टियो कि ही सरकार रहती है यह शब्द न्यायलय के संज्ञान लिये जाने के बाद ही आया चूंकि पहले हिन्दु बालिकाओं के साथ ये घटनाएं घटी तब तक सब कुछ सामान्य था लेकिन जैसे ही ईसाई बालिकाओं पर ये होने लगा तो केरल की सरकार और न्यायालय दोनो की निद्रा टूटी और गायब हजारों हिन्दू और ईसाई लड़कियों को खोजने के आदेश न्यायालय ने केरल सरकार को दिये

देश का सबसे ताजातरीन लव जिहाद का वाक्या राजस्थान के सीकर मे सामने आया।
एक मुस्लिम लडका इमरान भाटी जो खुद शादिशुदा था और तीन बच्चो का पिता था सीकर के ब्राहण परिवार से कबीर शर्मा बनकर मिला !
इस ब्राह्मण परिवार की इकलौती लडकी थी जिसके पिता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे लडकी के पिता ने स्वीकार कर लिया और कुछ दिन बाद सगाई की रस्म हुयी जिसमे कबीर शर्मा उर्फ इमरान भाटी के नकली माता पिता रिश्तेदार जो कि तिलक लगाये हुये थे शामिल हुये !
आपसी बातचीत मे भी किसी ने शंका नही होने दी यहां तक कि गोत्र भी ब्राह्मण समाज वाले जाहिर किये !

यह कुछ बच्चियों की तस्वीरें हैं जो लव जिहाद का शिकार हुईं और अपने जान से हाथ धो बैठीं

कुछ दिन पश्चात ही इमरान भाटी लडकी के पिता को जयपुर लाकर एक रिसोर्ट शादी के लिये बुक करवा दिया तथा 13 मई को हिन्दु रीति रिवाज से शादी सम्पन्न हुयी जिसमे इमरान भाटी के नकली रिश्तेदार भी ब्राह्मण बनकर तथा तिलक लगाकर शामिल हुये!
लडकी के पिता ने दहेज मे 11 लाख रुपये नकद 5 लाख के गहने और अन्य सामान दिया। शादी सम्पन्न होने के कुछ दिन बाद ही इमरान भाटी ने लडकी को पांच लाख की आवश्यकता बताते हुये अपने पिता से लाने पिता के घर भेज दिया ! पिता के पास नकद होने होने की स्थिति मे ढाई लाख रुपये उधार लाकर रखे जिन्हे लेकर इमरान भाटी उर्फ कबीर शर्मा और लडकी गायब हो गये !
पिता ने जब तलाश की तो ये मामला लव जिहाद का निकला !

सारी कार्यवाही को इमरान भाटी उर्फ कबीर शर्मा ने बडी चालाकी से अंजाम दिया कि फोटोग्राफर और विडियग्राफर भी स्वयं ने किये जिनको कोई नही जानते जिससे लडकी के परिजनो के पास कुछ भी नही था लेकिन एक मोबाइल से शादी के फोटो लिये जिसे कुछ लोगो को दिखाया तो लोगो ने पहचान कर बताया कि कि यह लडका कबीर शर्मा नही बल्कि इमरान भाटी है तथा सीकर का ही रहने वाला है और शादीशुदा एवं तीन बच्चो का पिता है किसी मोटर कम्पनी मे काम करता था।

लडकी के पिता ने पुलिस थाने मे मामला दर्ज कराया है जिस पर विशेष टीम गठित कर आरोपी इमरान भाटी ,लडकी तथा तथाकथित रिश्तेदारो की तलाश कर रही है

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh 02.06.2019

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 31.05.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under Arms Act

Chandigarh Police arrested Sonu @ Shera R/o # 1317, Rajiv Colony, Sector-17, Panchkula (HR) near BSNL Office, Mani Majra, Chandigarh and recovered one country made pistol and 3 live cartridges from his possession on 01.06.2019. A case FIR No. 71, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Suman R/o # 584/1, Sector-38/A, Chandigarh from near T-Point, Sec-38-A/B, Chandigarh and recovered 7 gram heroin from her possession on 01.06.2019. A case FIR No. 154, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Gagandeep R/o # 294, Khuda Lahora, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. HR-03P-3497 parked near his residence on 25-05-2019. A case FIR No. 69, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ravi Sharma R/o # 612, Village Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s TVS M/Cycle No. HR-03G-2182 parked near his residence on night intervening 25/26-05-2019. A case FIR No. 91, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Subash Chand R/o # 136/2, Palsora, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. HP-19B-2244 parked near his residence on 22-05-2019. A case FIR No. 153, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

COTPA Act

          A case FIR No. 158, U/S 269, 270, 273 IPC & Section 20 of COTPA Act has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Deepak Bakshi, Tobacco Nodal Officer, GH-16, Chandigarh against Rajan R/o Boom Box Café, Basement, SCO No. 34-37, Sec-9, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 159, U/S 269, 270, 273 IPC & Section 20 of COTPA Act has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Deepak Bakshi, Tobacco Nodal Officer, GH-16, Chandigarh against Sumesh Gagneja owner of Pipe and Barrel Cafe, SCO No. 156-157, Sec-9/C, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

02 जून 2019: आज आप अपने रोजी-रोटी के क्षेत्रों को और समृद्ध करने में लगे होगे। हालांकि इस हेतु आपको अधिक परिश्रम करने की जरूरत होगी। वैसे धन निवेश व विदेश के कामों में आपको लगातार बढ़त बनी हुई होगी। किन्तु इस समय आपकी सेहत कुछ थक चुकी होगी। जिससे आपको विश्राम की जरूरत होगी।

Taurus

02 जून 2019: आज आप अपने जहाँ गृहस्थ जीवन से खुश होगे। वहीं व्यापार में वृद्धि हेतु कई बढ़िया अवसर होगे। आज आपको उम्मीदों से कहीं अधिक सफलता की स्थिति होगी। स्वास्थ्य पहले से ठीक होगा। निजी संबंध मधुरता से युक्त होगे। हालांकि किसी भूमि में कुछ विवादों के चलते परशानी होगी। धन व समय देना होगा।

Gemini

02 जून 2019: आज आप आजीविका की वृद्धि हेतु पहले से कहीं अधिक उत्साहित होगे। इस हेतु आपको देश-देशान्तर में भ्रमण करना होगा। आप कुछ समय के लिए प्रवास मे होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में बढ़त होगी। किन्तु प्रेम संबंधों में साथी से आप कुछ नाराज होगे। जिससे आप मानसिक रूप से परेशान होगे।

Cancer

02 जून 2019: आज का दिन आपके धन लाभ को और अच्छा बनाने के लिए ठीक होगा। आज आपको प्राप्त साधनों से मन के मुताबिक लाभ होगा। आज पुत्र/पुत्री को शिक्षित करने के लिए सक्रिय होगे। वह आपकी बातों को मानकर पढ़ने में ध्यान देगे। निजी संबंध मधुर बने हुए होगे। हालांकि पुराने लेन-देन में परेशान होगे।

Leo

02 जून 2019: आज आप अपने घरेलू उपयोग के साधनों को खरीदने के लिए तैयार होगे। जिससे सुविधाओं की कमी न हो। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपको अधिकारों को और विस्तार दिए जाने की स्थिति बनी हुई होगी। स्वास्थ्य अच्छा होगा। व्यवसाय में लाभ की स्थिति होगी। किन्तु किसी वरिष्ठ व्यक्ति से मनमुटाव होगे। 

Virgo

02 जून 2019: आज आप अपने आस-पास अच्छे महौल से युक्त होगे। आज आप उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में प्रगति अर्जित करने के लिए पहले से अधिक तत्पर होगे। आज आप किसी देव स्थान में दर्शन के लिए जाएंगे। नौकरी के क्षेत्रों में आज कामों को लेकर आप कुछ परेशान होगे। स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ परेशान होगे।

Libra

02 जून 2019: आज आप अपने घर परिवार में अच्छी स्थिति बनाने के लिए तत्पर होगे। आप जहाँ अपने भाई के साथ समांजस्य स्थापित करने में लगे होगे। वहीं व्यापारिक प्रगति हेतु पहले से अधिक मुस्तैद होगे। हालांकि आपको शैक्षिक क्षेत्रों में प्रगति हेतु पहले से अधिक परिश्रम की जरूरत होगी। निजी संबंधों में तनाव होगे।

Scorpio

02 जून 2019: आज आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर बढ़िया होगा। जिससे आप अपने दैनिक कामों को पहले की ही तरह करने में संलग्न होगे। पत्नी व बच्चों के साथ अच्छा तालमेल होगा। जिससे घर में अनुकूल वातावरण बना हुआ होगा। इस दौरान आपको कुछ भूमि के मामलों में अधिक धन व्यय करना होगा। सावधानी जरूरी होगी।

Sagittarius

02 जून 2019: आज आप अपने आजीविका के मामलों में पहले से अधिक सतर्क होगे। जिससे आने वाले दिनों में आपको अधिक तरक्की अर्जित होगी। हालांकि इस हेतु आपको अधिक धन व्यय करने की जरूरत होगी। धन संबंधों में अधिक व्यय की स्थिति होगी। पत्नी व बच्चों के मध्य कुछ मन-मुटाव की स्थिति होगी। जिससे परेशान होगे।

Capricorn

02 जून 2019: आज आपके रहन-सहन का स्तर पहले से अधिक अच्छा होगा। जिससे आप कुछ और उत्साहित होगे। आप अपने कामों को पहले से अधिक तेजी के करने में लगे हुए होगे। प्रेम संबंध अनुकूलता की स्थिति देगे। आज व्यापारिक जीवन में अच्छी उन्नति की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी।

Aquarius

02 जून 2019: आज आप अच्छे सेहत से युक्त होगे। जिससे आप अपने कामों को और क्षमताओं के साथ करने के लिए तैयार होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आपको पदान्नति की स्थिति होगी। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। किन्तु लेन-देन के मामलों में आपको कुछ परेशानी की स्थिति होगी।

Pisces

02 जून 2019: आज अपने पारिवारिक जीवन में बढ़त बनाने तथा पुराने विवादों को सुलझाने के लिए प्रयास में होगे। आज आप अपने सगे भाई के साथ पहले से अधिक तालमेल बिठाने के लिए तैयार होगे। निजी संबंधों में आप साथी से नाराज होगे। सेहत के लिए आज का दिन कुछ प्रतिकूल बना हुआ होगा। किन्तु उच्च शिक्षा में ख्याति होगी।