अक्षय तृतीया के मौके पर होने वाले बाल विवाहों पर रहेगी पैनी नजरण् संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी।

पुरनूर, पंचकूला 06 मई, 2019:

पंचकूला की जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी श्रीमति सोनिया सभ्रवाल  ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर होने वाले बाल विवाहों पर पैनी नजर रखी जाएगी और यदि बाल विवाह की कोई सूचना मिलेगी तो उस पर तुरन्त कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि समाज में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की परम्परा रही है। इस बुराई को रोकने के

लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश है। उन्होंने कहा कि यदि जिला में किसी व्यक्ति को बाल विवाह की कोई सूचना या जानकारी मिले तो वे इसकी जानकारी जिला प्रशासन अथवा पुलिस को दे सकते है।

उन्होने विवाह आयोजन से सम्बन्धित धार्मिक स्थलों, समाज के मौजिज व्यक्तियों, सरपंचों, पार्षदों व नम्बरदारो से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में बाल विवाह जैसी घटनाओं पर नजर रखे और ऐसी घटनाओं को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। बाल विवाह में शामिल होने वाले लोगो के विरूद्ध दो साल की जेल और एक लाख रूपये जुमाने की सजा का प्रावधान है।

चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण- उपायुक्त

पुरनूर, पंचकूला 6 मई- 2019

लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिये तैनात किये गये कर्मचारियों को आज मतदान से जुड़े सभी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। इन्द्रधनुष आॅडीटोरियम सेक्टर 5 में आयोजित इस दो दिवसीय इस कार्यक्रम में आज कालका विधानसभा क्षेत्र के स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया और कल मंगलवार को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के स्टाफ को प्रातः व सांयकालीन सत्र में इस तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

  उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने उपास्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेहतर कार्यप्रणाली के लिये सम्बधित कार्य का सही ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान केद्रों पर तैनात कर्मचारी निष्पक्षता से कार्य करे और उनके व्यवहार में निष्पक्षता नजर भी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान किसी भी राजनैतिक दल की मेहमान निवाजी स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि यह सूनिश्चित करे कि चुनाव आरम्भ होने से पहले माँक पोल जरूर होना चाहिए और बैल्ट यूनिट पर अंकित सभी प्रत्याशियों को माँक पोल के दौरान वोट डालकर जरूर देखे और यहा पूरी प्रक्रिया विभिन्न पार्टियों के चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में होनी चाहिए। उन्होने चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने चुनाव डयूटी पर तैनात किये गये कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मतदान प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये मतदान से जुड़े हर पहलु की जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान अपने हर सदेंह का निवारण करे ताकि उन्हे मतदान के दिन कोई परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि यदि कही कोई दिक्कत आती है तो तुरंत सैक्टर आॅफिसर या जोनल मैजिस्ट्रेट से सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मियों के सहयोग के लिये प्रशासन के सभी अधिकारी तत्पर व उपलब्ध रहेगें। एस.डी.एम पंकज सेतिया ने बताया कि तैनात किये गये सभी कर्मियों को प्रथम चरण के प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया तथा ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की विस्तृृत जानकारी दी जा चुकी है और अब द्वितीय चरण में उसी प्रक्रिया को दौहराया जा रहा है ताकि कही भी गल्ती की गुंजाईश न रहे।

  प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने मतदान आरम्भ करवाने से पूर्व किये जाने वाले माँक पोल, मतदान के दौरान टैंडर वोट, चैलेंज वोट, मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ई.वी.एम को सील करने, पीठासीन अधिकारी द्वारा फाॅर्म 17 सी में दी जाने वाली जानकारी, मतदान समाप्ति पर भरे जाने वाले दस्तावेज सहित पूरी मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृृत जानकारी दी गई। इसके अलावा अलग-अलग समूहों में ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की व्यवाहरिक जानकारी भी गई।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस.डी.एम पंकज सेतिया, एस.डी.एम कालका मनीता मलिक, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया संिहत अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। फोटो कैप्सन- इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम पंचकूला में कर्मचारियों के लिये आयोजित चुनाव प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियो को सम्बोधित करतें हुये उपायुक्त डाॅ.  बलकार सिंह व अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह।

Police File

Purnoor, Chandigarh 06.05.2019

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 05.05.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Missing/Abduction

A person resident of Village- Maloya, Chandigarh, reported that his son age about 17 years has been missing from his residence since 04.05.2019. A case FIR No. 60, U/S 363 IPC has been registered in PS- Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 46, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Subhash R/o # 159, Village- Burail, Sector- 45/A, Chandigarh who alleged that driver of auto No. PB-65AK-1869 namely Ranjit Kumar Mishra R/o village- Bhawaniapur, Tehsil & Distt.- Gonda, UP (age- 32 yrs) who hit to pedestrian  complainant neat Sector 46/47/48/49 light point, Chandigarh on 04.05.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

चुनाव आयोग ने खारिज की सर्वोच्च न्यायालय की सलाह

जिस याचिका को न्यायालय के सतर पर ही खारिज हो जाना चाहिए था उसे चुनाव आयोग त पहुंचाया गया। अगर याचिकाकारता की मानें तो भारत की आधी आबादी सोमवार और शुक्रवार का व्रत रखती है, इस लिहाज से सोमवार एवं शुक्रवार को भी चुनावों के नियमों में ढील दी जानी चाहिए। यह तो अच्छा हुआ की चुनाव आयोग ने तुष्टीकरण की नीति नहीं अपनाई।
एक य‍ाच‍िका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि चुनाव आयोग वोट‍िंग के समय को सुबह 7 बजे की बजाए अलसुबह साढ़े 4 या 5 बजे से कर दे.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को चुनाव आयोग से कहा कि ‘लू’ और रमजान को ध्यान में रखते हुये लोकसभा चुनाव के शेष चरणों का मतदान शुरू होने का समय सुबह सात बजे से पहले सवेरे पांच बजे करने के बारे में वह आवश्यक आदेश जारी करे. इस मांग को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. इससे पहले प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष इस सिलसिले में एक याचिका पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया गया.

पीठ ने कहा था, ‘ चुनाव आयोग को आवश्यक आदेश जारी करने का निर्देश दिया जाता है. उपरोक्त संदर्भों में रिट याचिका का निपटारा किया जाता है.’ यह याचिका अधिवक्ता मोहम्मद निजामुद्दीन पाशा और असद हयात ने दायर की थी. इसके जरिए चुनाव के शेष चरणों में मतदान का समय सुबह सात बजे के बजाय दो से ढाई घंटे पहले, सुबह साढ़े चार या पांच बजे से करने का अनुरोध किया गया.

याचिकाकर्ताओं ने चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव के तहत पांचवें, छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए मतदान का समय दो से ढाई घंटे पहले करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. शेष तीन चरणों के तहत क्रमश: छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होना है. याचिका में कहा गया है कि चुनाव के इन शेष चरणों के दौरान देश के कई हिस्सों में ‘लू’ चलने की परिस्थितियां मौजूद होंगी और रमजान का महीना भी रहेगा.

याचिका में कहा गया है कि रमजान का महीना छह मई से शुरू होने की संभावना है, जिस दिन पांचवें चरण का मतदान है. रमजान के दौरान मुसलमान रोजा रखते हैं. याचिकाकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में सोमवार को आयोग को एक ज्ञापन दिया था लेकिन आयोग ने इसका जवाब नहीं दिया. इसमें यह भी कहा गया है कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में प्रचंड ‘‘लू’’ चलने की चेतावनी दी है. इस दौरान चुनावी राज्यों – मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, झारखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा हो जाता है.

याचिका में कहा गया है कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते मुसलमानों का घरों से बाहर निकलना और वोट देने के लिए कतार में खड़े रहना मुश्किल होगा. साथ ही सुबह की नमाज और सहरी करने के बाद ज्यादातर लोग (रोजा रखने वाले) आराम करते हैं.

आज का राशिफल

Aries

06 मई 2019: आज आप किसी वसीयत के मामलें में भाग-दौड़ कर सकते हैं। हालांकि आपको आज ऐसे संबंधित कामों में सफलता होगी। नौकरी पेशा के क्षेत्रों में कुछ दवाब की स्थिति होगी। आपको किसी स्थान में निवास हेतु जाना होगा। सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। आप अपने भाई से झगड़ सकते हैं।

Taurus

06 मई 2019: आज के दिन को आप एक अवसर की तरह लेगे। जिससे एक ओर व्यापार में बढ़त होगी। वहीं कुछ जरूरी संसाधनों को जुटाने में जोर होगा। यदि कुछ कर्मियों की नियुक्त को अंतिम रूप देने में व्यस्त होगे। पत्नी व बच्चों के साथ तालमेल होगा। आपके चेहरे की रौनकता बढ़ी हुई होगी। किन्तु पिता व चाचा से तनाव होगे।

Gemini

06 मई 2019: आज आप आजीविका के क्षेत्रों में बड़ी ही उत्सुकता के लगे होगे। जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ होगा। हालाकि उधार में दी गई पूंजी को पुनः प्राप्त करने की कुछ चिंताएं होगी। प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। स्वास्थ्य में पीड़ाओं की स्थिति होगी। जिससे दवा लेना होगा।

Cancer

06 मई 2019: आज आप अपने तकनीक ज्ञान को और अच्छा बनाने के लिए कुछ अनुभवी लोगों से सलाह लेगे। जिससे आप यह तय कर पाएंगे किस संस्था में तकनीक हुनर को सीखा जाएं। निजी संबंधों में बढ़त की स्थिति होगी। आज व्यापारिक जीवन में लाभ होना तय है। हालांकि आपको सजग होना होगा। पूंजी में चिंता होगी।

Leo

06 मई 2019: आज आप अपने रूके हुए कामों को और तेजी देने के लिए सक्षम होगे। सेहत के लिए आज का दिन अच्छा बना हुआ होगा। भौतिक सुख के उपयोग का अच्छा समय होगा। लोगों के साथ आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप कार्य व व्यापार के क्षेत्रों में दक्ष होगे। वैवाहिक जीवन में अच्छा होगा। किन्तु धन मामलों में चिंता होगी।

Virgo

06 मई 2019: आज आप काम के साथ कुछ मनोरंजन को भी महत्व देगे। हालांकि इस दौरान आपको कामों को पिछड़ जाने का भय सताता होगा। आप किसी धर्म लाभ की यात्रा में जाने के लिए दिलचस्प होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आप कुछ तनाव युक्त होगे। धैर्य जरूरी होगा। सेहत में कमर व घुटनों के दर्द से परेशानी होगी।

Libra

06 मई 2019: आज आप एक के बाद एक कामों को लगातार निपटाने में लगे होगे। आप वक्त की कीमती से परिचित होगे। आज आप किसी सम्पत्ति की खरीद हेतु लोगों से चर्चाएं तेज कर देगे। जिसमें आपको सफलता होगी। किन्तु सेहत के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कुछ समय दवा लेना होगा।

Scorpio

06 मई 2019: आज आप सही समय पर अपने कामों में सक्रियता को बढ़ा देगे। जिससे आपको अच्छा मुनाफा होगा। आपकी दक्षताओं की लोगों के मध्य सराहना होगी। विभाग द्वारा आपको पदोन्नति देने की बाते होगी। दाम्पत्य जीवन खुश-शांति से युक्त होगा। सेहत अच्छी बनी हुई होगी। किन्तु कानूनी कामों में परेशानी होगी।

Sagittarius

06 मई 2019: आज का दिन आपके लिए कारोबारी जीवन में बढ़त देने वाला होगा। आज आप पहले से अधिक सक्रिय होगे। हालांकि आपको कुछ मामलों में अधिक धन व्यय करना होगा। विदेश व निवेश में मुनाफा होगा। यदि कुछ जरूरी बातों की अनदेखी न करे। स्वास्थ्य में कोई पुराने दर्द व पीड़ाएं पुनः परेशान कर देगे। सावधानी जरूरी होगी।

Capricorn

06 मई 2019: आज आप अपने आमदनी के स्तर को कुछ बढ़ाने में लगे होगे। आपके यह प्रयास ग्रहीय योग से सफल भी होगे। शिक्षा व कला के क्षेत्रों में आपको आज ख्याति अर्जित होगी। पुत्र/पुत्री की शैक्षिक व कैरियर की प्रगति से आप खुश होगे। निजी संबंधों में बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु विदेश के मामलों में कुछ परेशानी होगी।

Aquarius

06 मई 2019: आज आप अपने कामों को और तेज करने के लिए तत्पर होगे। जिससे उत्पादन व विक्रय लक्ष्य प्राप्त होगा। हालांकि छोटी-मोटी परेशानियों को छोड़ दे तो आज आपको लाभ होना तय है। नौकरी के क्षेत्रों में पदोन्नति की स्थिति बनी हुई होगी। यदि आप अल्पावधि की सेवाएं दे रहे हैं, तो उन्हें और बढ़ाने पर विचार होगा।

Pisces

06 मई 2019: आज आप किसी धर्म व परोपकार के काम के प्रति दिलचस्प होगे। आपके इन कदमों से जहाँ आपको आत्म संतोष होगा। वहीं लोगों के मध्य आप एक अच्छे इंसान के रूप में प्रतिष्ठित होगे। यदि आप अध्ययनरत हैं, तो उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में बढ़त होगी। हालांकि सेहत में रक्त विकार व सांस की पीड़ाएं होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 06 मई 2019

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः वैशाख़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि 03.18 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः कृतिका सांय 04.37 तक, 

योगः शोभन रात्रि 01.48 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.41, 

सूर्यास्तः 06.55 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शकील अहमद कांग्रेस से निष्कासित

माधबनी से निरदलीय चुनाव लड़ रहे शकील अहमद के लिए बुरी खबर है, उनके लाख कहने के बाद भी कांग्रेस ने उनकी एक नहीं सुनी। शकील ने कहा था की वह मधुबनी सीट जीत कर आंग्रेस ई झोली में डाल देंगे। पर गठबंधन के धर्म से बंधी कांग्रेस लालू परिवार को नाराज़ करने का जोखिम नहीं उठा सकती।

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस ने मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पार्टी के नेता शकील अहमद को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ-साथ कांग्रेस ने शकील अहमद का समर्थन कर रही विधायक भावना झा को भी पार्टी से सस्पेंड कर गया दिया है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता शकील अहमद पार्टी से गुस्सा होकर बिहार के मधुबनी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन पार्टी शकील अहमद के इस काम से काफी नाराज थी. माना जा रहा था कि कांग्रेस जल्द ही शकील अहमद पर कार्रवाई कर सकती है. जिसके तहत पार्टी ने अब कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.

Bihar: Former MP Shakeel Ahmad, has been suspended from Congress with immediate effect for contesting as an independent from Madhubani LS constituency. Congress MLA from Benipatti, Bhavana Jha has also been suspended for anti-party activities in regard with ongoing elections. pic.twitter.com/lDu9UawAQo1877:10 PM – May 5, 2019Twitter Ads info and privacy79 people are talking about this

कांग्रेस ने रविवार (5 मई) को एक लेटर जारी करते हुए लिखा कि पार्टी ने पूर्व सांसद शकील अहमद को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. पार्टी ने सस्पेंड करने का कारण भी बताया है. जिसमें कहा गया है कि मधुबनी लोकसभा सीट से पार्टी के फैसले के विरूद्ध वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.

वहीं, कांग्रेस पार्टी से बेनीपट्टी की विधायक भावना झा को भी सस्पेंड कर दिया गया है. कहा गया है कि चुनाव में पार्टी के विरूद्ध काम करने की वजह से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.

Congress Suspend shakeel ahmed and MLA Bhavana Jha form party

आपको बता दें कि मधुबनी सीट महागठबंधन के सहयोगी दल वीआईपी पार्टी के खाते में गई थी. लेकिन शकील अहमद ने इसका विरोध किया था. इसके बाद शकील अहमद ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. हालांकि शकील अहमद कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहते थे. वहीं, नामांकन करने के बाद भी वह कांग्रेस को सपोर्ट करने की बात कर रहे थे, लेकिन वह अपना नामांकन वापस लेने से इनकार किया था. मधुबनी सीट पर मतदान सोमवार (6 मई) को होगा.


श्रीलंका नहीं सहेगा धार्मिक उन्माद, 200 मौलानाओं समेत 600 लोगों को देश से निकाला

श्रीलंका अभी गृह युद्ध के संताप से उबर रहा है। चीन की विसतरवादी नीति और मदद से यहाँ श्रीलंका को एक आर्थिक उपनिवेश बनाया जा रहा है। चीन की उपस्थिती से वहाँ कोई धार्मिक असहिशुणता का माहौल नहीं बनता। अभी हाल ही में हुए धमाकों से दहला श्रीलंका अपने राष्ट्र हित में अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कुछ कड़े निर्णय लेने को बाध्य हुआ है। इन निर्णयों के पीछे राष्ट्र में तुष्टीकरण की राजनीति का न होना ही प्रमुख कारण है। श्रीलंका द्वारा अपने राष्ट्र हित में उठाए गए कदम स्वागत योग्य हैं।

कोलंबो: श्रीलंका ईस्टर आत्मघाती बम धमाकों के बाद से अब तक 200 मौलानाओं समेत 600 से ज्यादा विदेशी नागरिकों को निष्कासित कर चुका है. एक मंत्री ने रविवार को यह जानकारी दी. गृह मंत्री वाजिरा अभयवर्द्धने ने कहा कि मौलाना वैध रूप से देश में आए थे, लेकिन हमलों के बाद हुई सुरक्षा जांच में पाया गया कि वह वीजा खत्म होने के बावजूद देश में रह रहे थे. इसके लिये उन पर जुर्माना लगाकर देश से निष्कासित कर दिया गया. अभयवर्द्धने ने कहा, “देश में सुरक्षा की ताजा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने वीजा प्रणाली की समीक्षा की और धार्मिक शिक्षकों के लिये वीजा प्रतिबंध को कड़ा करने का निर्णय लिया.”

उन्होंने कहा, “निष्कासित किये गए लोगों में 200 मौलाना हैं.” गौरतलब है कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज्यादा घायल हो गए थे. इन हमलों को स्थानीय मौलाना ने अंजाम दिया था, जिसने हमले से पहले पड़ोसी देश भारत का दौरा कर जिहादियों से संपर्क बनाए थे. हमले की जिम्मेदारी एक स्थानीय जिहादी समूह ने ली थी.  

ईस्टर के मौके पर बम विस्फोट के दो सप्ताह बाद सोमवार को फिर से खुलेंगे श्रीलंका के स्कूल
देश में सबसे भीषण आतंकी हमले के दो सप्ताह के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को श्रीलंका में फिर से स्कूल खुलेंगे. हमले के बाद अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था. हमले के बाद अधिकारियों ने अगले आदेश तक स्कूलों को बंद कर दिया था. कोलंबो पेज की खबर के मुताबिक, सोमवार को छठी से लेकर 13 वीं कक्षा तक के सभी सरकारी स्कूलों का दूसरा सत्र शुरू हो जाएगा.

पहली से लेकर पांचवीं तक का दूसरा सत्र 13 मई को शुरू होगा. हालांकि, सरकारी सूचना के महानिदेशक नलका कलुवेवा के मुताबिक, कक्षा छठी और उससे ऊपर की कक्षाएं ही चलेंगी. मंत्री अकिला विराज करियावासम ने बताया कि स्कूल के नए सत्र की शुरूआत के साथ स्कूल परिसरों में एक विशेष सुरक्षा कार्यक्रम को लागू किया जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूलों की सुरक्षा के सिलसिले में शिक्षा मंत्रालय द्वारा विशेष परिपत्र जारी किए गये हैं.

Police File

Purnoor, Chandigarh 05.05.2019

Three persons arrested while consuming liquor at public place

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 03 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-03= 2 cases, PS-IT Park= 01 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested for Theft

Bhupinder Singh R/o Santsar Gurudwara, Sector- 38 West, Chandigarh reported that 02 persons namely Daljit Singh R/o village- Salodhi, Tehsil- Samrala, Distt.- Ludhiana, Punjab and Jagdeep Singh R/o village- Salodhi, Tehsil- Samrala, Distt.- Ludhiana, Punjab stolen cash Rs. 1,580/- and some documents after breaking locks of rooms of dispensary in Gurudwara Santsar, Sector- 38 West, Chandigarh. Both accused persons caught at the spot. A case FIR No. 58, U/S 380, 457, 34 & added 411 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery

Arjun Kumar R/o Mullanpur, SAS Nagar, Punjab alleged that 03/04 unknown persons attacked on complainant’s head with knife and also robbed 01 mobile phone and cash Rs. 6,020/- from near Social Pub & Bar, Sector- 7, Chandigarh on 04.05.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 109, U/S 341, 392, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Harpal Singh R/o Jhuggi No. 44, Sahapur Colony, Sector- 38, Chandigarh alleged 03/04 unknown persons occupant of black car snatched away complainant’s cash Rs. 3,000/- and also injured him in head with hammer and on hand with sharp object near Gurudwara Chowk, Chandigarh on 04.05.2019. A case FIR No. 63, U/S 394 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Complainant’s got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 81 U/s 420, 120/B IPC has been registered in PS- Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Vikas Agarwal R/o # 769, Sector- 29/A, Chandigarh who alleged that Gourav Goyal and Neetu Goyal both R/o Oho Travel Service, SCO No. 907, First Floor, Manimajra, Chandigarh taken Rs. 1,00,000/- by cheque as advance in the first week of February, 2018 from complainant for booking to visit Indonesia and Singapore. But in second week of April, 2018, complainant came to know from social media that this company Oho travel Services is a fraud company and when he visited their office it was found closed. The case has been registered after taking legal opinion. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Rakesh Kumar R/o # 630, Sector- 40/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01AT-7323 while parked near his residence on 30.04.2019. A case FIR No. 122, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vijay Kumar R/o 3 2681, Daddu Majra Colony, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Zen car No. CH-01AJ-2814 while parked near gate No.2, Mountview Hotel, Sector- 10, Chandigarh on 26.04.2019. A case FIR No. 144, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Milk Colony, Village- Dhanas, Chandigarh, reported that his daughter age about 15 years has been missing from his residence on 26.04.2019. A case FIR No. 61, U/S 363 IPC has been registered in PS- Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Theft

Krishan Lal R/o # 525, Arora Steel, Main Market, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away Complainant’s purse containing cash Rs. 10,000/-, D/L, ATM card, Aadhar Card, copy of Pan Card and also purse of his known person namely Sushil Jain R/o # 1126, Govindpura, Manimajra, Chandigarh containing cash Rs. 1,200/-, ATM Card from main market, Manimajra, Chandigarh on 04.05.2019. A case FIR No. 615, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

“ज़िन्दगी से बड़ी कोई किताब नही, औ-दुआओं से बड़ा ख़िताब नहीं।” डॉ॰माही

एम०के०साहित्य अकादमी पंचकुला द्वारा ‘महफ़िल के रंग, बच्चों के संग’

एम०के०साहित्य अकादमी पंचकुला द्वारा दिनांक 4/5/2019 , दिन शनिवार को प्रातः 11बजे से एक बजे तक ‘महफ़िल के रंग, बच्चों के संग’ में एक काव्य प्रतियोगिता का आयोजन ‘साई की पाठशाला’ सेक्टर 12 पंचकूला में किया गया। डॉ०प्रतिभा माही ने मंच संचालन करते हुए माँ शारदे व ओम साई राम को नमन कर समारोह का आगाज़ किया।
‘साई की पाठशाला’ के 25 बच्चों ने काव्य प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी नन्हें नन्हें फूल व कलियों ने अपनी अपनी पसन्द का कव्य पाठ किया तथा गाना गाया। जिनमें से उच्चतम 10 प्रतिभागियों को पुरुस्कार व अन्य प्रतिभागियों को डॉ०प्रतिभा माही ने उपहार दिया। सभी छोटे बड़े मस्ती में झूमने लगे। यह पूरा कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता नैन (उप जिला शिक्षा अधिकारी पंचकुला) विशेष अतिथि श्री अनिल थापर जी व श्रीमती वैशाली कंसल (समाज सेविका व महा सचिव , महिला मोर्चा बी०जे०पी०) के सानिध्य में तथा श्री गणेश दत्त (वरिष्ठ तकनीकी निदेशक ,राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र हरियाणा ,भारत सरकार) की अध्यक्षता में हुआ।

‘साई की पाठशाला’ जहाँ श्री अनिल थापर जी के संरक्षण व निर्देशन में नन्हें नन्हें वो मासूम बच्चे शिक्षा व संस्कार ग्रहण कर रहे हैं, जो झुग्गी-झौपड़ियों में रहते हैं तथा गरीबी के कारण पढ़ नहीं सकते, अपने सपने पूरे नहीं कर सकते, कुछ बच्चेट्राफिक लाइट पर भीख माँग माँगकर अपना गुजारा करते हैं । ऐसे सभी बच्चों को श्री अनिल थापर जी तथा उनकी टीम साई की पाठशाला में अपनी गाड़ियों से लेकर आते हैं, उन नन्हें मासूम बच्चों को मुफ़्त शिक्षा देते हैं तथा उनके सपनों को एक उड़ान देकर स्कूलों में भर्ती कराते हैं। अगर एक शब्द में कहा जाए तो श्री अनिल थापर जी उन सबके लिए एक मसीहा हैं जो तन-मन-धन सम्पूर्ण रूप से समाज सेवा को सपर्पित हैं।
डॉ०प्रतिभा माही ने दो पंक्तियों में अपने अनुभव को कहा—
“ज़िन्दगी से बड़ी कोई किताब नही,
औ-दुआओं से बड़ा ख़िताब नहीं।”

समारोह में उपस्थित सुनीता गर्ग , सुशील अरोड़ा, मंजू बिसला व जगदीप जी ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर विशेष योग दान दिया। एम०के०साहित्य अकादमी पंचकुला संस्था ने भी आज ‘साई की पाठशाला’ द्वारा किये जा रहे इस परोपकारी यज्ञ में अपनी ये पहली आहुति दी है और अब आगे भविष्य में समय समय पर देती रहेगी , ऐसा डॉ० प्रतिभा माही ने कहा जो कि इस संस्था अध्यक्ष/संस्थापिका हैं। कार्यक्रम सम्पूर्ण रूप से सफल रहा इसका श्रेय अनिल थापर व डॉ०प्रतिभा माही को जाता है।