हनुमान बेनीवाल को शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने हेतु निमंत्रण

भाजपा प्रदेश के दिग्गज नेता हनुमान बेनिवाल को भी जीत का सेहरा बांध रही है । आपको बता दें कि राजस्थान में हनुमान बेनिवाल का हाथ थाम कर भाजपा जाट और अन्य जातियों का वोट बैंक अपनी ओर कर पाई। विशेष धन्यवाद करते हुए और बेनिवाल में विश्वास जताते हुए कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने के आमन्त्रित किया गया है। प्रदेश से दुष्यंत सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल भी कल शपथ ग्रहण करेंगे।

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वह खिनवसर से 3 बार विधान सभा के सदस्य हैं। और नागौर लोक सभा से संसद सदस्य। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी [आरएलपी] के संस्थापक। वे राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष भी हैं। उन्हें राजस्थान में किसान नेता के रूप में जाना जाता है।
पार्टी: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
जीवनसाथी: कनिका बेनीवाल (एम। 2009)

राणा दुष्यंत सिंह

राणा दुष्यंत सिंह

राणा दुष्यंत सिंह (जन्म 11 सितंबर 1973) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और व्यवसायी हैं। वह भारत की 16 वीं लोकसभा के सदस्य हैं। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य के रूप में राजस्थान के झालावाड़-बारन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
वह धौलपुर के अंतिम मान्यता प्राप्त महाराज महाराजा राणा हेमंत सिंह के पुत्र हैं। उनकी मां, वसुंधरा राजे, राजस्थान की मुख्यमंत्री थीं और एक पूर्व केंद्रीय मंत्री थीं। उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली में अध्ययन किया; जॉनसन एंड वेल्स यूनिवर्सिटी, प्रोविडेंस, आर.आई., और IHTTI स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नेउचटेल, स्विट्जरलैंड।

अर्जुन राम मेघवाल


अर्जुन राम मेघवाल

अर्जुन राम मेघवाल 16 वीं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी और पूर्व पार्टी मुख्य सचेतक से संबंधित एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, वर्तमान में वे भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प और संसदीय मामलों के मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री हैं।

निवास: बीकानेर

पार्टी: भारतीय जनता पार्टी

गजेंद्र सिंह शेखावत

गजेंद्र सिंह शेखावत

गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो वर्तमान में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। वह लोकसभा में जोधपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय जनता पार्टी के संसद सदस्य हैं।

जीवनसाथी: नौनंद कंवर (एम। 1993)

बच्चे: सुरंगमा शेखावत, सुहासिनी शेखावत, अर्जुन सिंह शेखावत

सामुहिक बीमा योजना व दुर्घटना बीमा योजना लागू होगी:शिव कुमार जैन

चंडीगढ़, 29 मई:

हरियाणा सरकार व्यापारियों के हित के लिए प्रतिबद्घ है और जल्द ही राज्य के व्यापारियों हित में अहम कदम उठाते हुए उनके लिए सामुहिक बीमा योजना व दुर्घटना बीमा योजना लागू करने जा रही है। आज यहां हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड की चौथी बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिव कुमार जैन ने यह जानकारी दी। बैठक में आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल के अलावा बोर्ड के अन्य सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य श्री रत्नेश बंसल, श्री रवि सैनी, श्री रामनिवास गर्ग, श्री खैरातीलाल सिंगला व श्री विजय गुप्ता उपस्थित थे।
श्री जैन ने बताया कि आज की बैठक में छोटे-बड़े व्यापारियों के लिए सामुहिक बीमा योजना बारे चर्चा हुई जिसके बारे में बताया गया कि आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा इस बारे में विस्तृत योजना बनाई जा चुकी है, यह अंतिम पड़ाव पर है और जल्द ही इसको पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा, व्यापारियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना का भी आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा खाका तैयार कर लिया गया है, इसको भी अतिशीघ्र लागू कर दिया जाएगा।
बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिवकुमार जैन ने आगे बताया कि आज की महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के व्यापारियों के कल्याण हेतु व्यापारी कल्याण कोष गठित करने, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड की जिला स्तर पर सलाहकार समितियां बनाने, व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी बाजारों व मंडियों में सी.सी.टी.वी कैमरे लगवाने, व्यापारियों को दिए जाने वाले सी-फार्म की वैरीफिकेशन सरकार द्वारा अपने स्तर पर करवाने, उच्चतम करदाता के लिए राज्य स्तर व जिला स्तर पर सम्मान योजना लागू करने, अधिकृत मंडियों में सरकार द्वारा आबंटित प्लाट पर अनेक वर्ष पहले बनी दुकानों का कम्पलीशन सैर्टिफिकेट जारी करने जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
श्री जैन ने कहा कि पिछले पौने पांच वर्षों में राज्य में व्यापार करने के लिए सुरक्षित माहौल बना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों को हर प्रकार की सहूलियत देने का प्रयास किया जा रहा है।

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh 29.05.2019

One arrested with fake number plate on stolen Activa Scooter

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Harjeet Singh @ Kala R/o Village-Kartarpur Teh-Kharar, Distt. Mohali, (PB) at naka near New OPD Gate, PGI, Sector 12, Chandigarh while he was using fake Registration number CH01BA4021 on stolen Activa Scooter which was stolen from Budanpur, Panchkula (HR). In this regard, a case FIR No. 89, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Theft

Avtar Singh R/o # 510, Sector-16, Chandigarh reported that unknown person stolen away his son’s cycle parked near SCO No. 136, Sec-24, Chandigarh on 03.11.2018. A case FIR No. 88, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Raj Kumar R/o # 149, New Colony, Khuda Lohra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle CH01AE6374 from near his residence on the night intervening 25/26-05-2019. A case FIR No. 67, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Daljit Singh R/o # 3100/2, Sector-44A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Royal Enfield M/Cycle No. CH01 BJ 6098 parked near # 2355/A, Block-32, Sec-63, Chandigarh. A case FIR No. 55, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Badheri, Chandigarh alleged that Rakesh R/o # 3007/B, Sector-15, Panchkula (HR) snatched keys of Bolero car No. HR68B5353 from complainant and took away the car near SCO No. 1104-1105, Sec-22, Chandigarh on 28.11.2018. A case FIR No. 144, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the direction of Hon’ble Court. Investigation of the case is in progress.

Robbery

Devinder Kumar R/o # 89/1, PWT, Mani Majra, Chandigarh reported that three four unknown persons in Auto snatched mobile phone, purse containing cash Rs. 2500/-, voter card, pan card, Aadhar card & passport by attacking him with sharp weapon near Railway light point towards Kalagram light point, Chandigarh on 28.05.2019. A case FIR No. 110, U/S 394, 34 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve-Teasing

A lady resident of Chandigarh alleged that unknown person (security guard) passed abusive comments on complainant near HDFC Bank ATM, Sector 32, Chandigarh on 27.05.2019. A case FIR No. 119, U/S 354-A IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Sector-42, Chandigarh, reported that his son age about 14 years went to his tuition at Sector 35, Chandigarh on 27.05.2019 and missing since then. A case FIR No. 110, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Later missing boy traced out. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 147, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Krishan Kumar R/o # 2416, Block-17, Azad Nagar, Ludhiana (PB) who alleged that driver of Indica car No. CH03X2836 namely Varinder Pal Singh R/o # 127/1, Sec-55, Chandigarh who hit to complainant’s Skoda car No. PB10FU5956 and to another person on Activa Scooter No. CH01BM0901 near light point, Sector 38/40, Chandigarh on 27.05.2019. Driver of Activa Scooter namely Raju R/o # 630, Milk Colony, Dhanas, Chandigarhgot injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Alleged car driver arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 68, U/S 279, 337, 338 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Narinder Pal R/o # 61, Village Daddu Majra, Chandigarh who alleged that driver of Innova car No. PB-23X-5333 sped away after hitting to complainant (pedestrian) near Samul Atta Chakki, Village Daddu Majra, Chandigarh on 25.05.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh later got admitted in Indus Hospital, Mohali (PB). Investigation of the case is in progress.

The Tournament poster of 33rd All india Shaheed Bhagat Singh Trophy

Panchkula:
All india Shaheed bhagat Singh Trophy released Hotel Red Bishop, Panchkula here today.According to organising Secretary of th e tournament Amarjit kumar total 10 boys under-16 Cricket teams including Our neighbouring Countries NEPAL & United Arab Emirates & 8 Rural areas teams from Tamilnadu, Hyderabad , Delhi, Chennai, Telangana, Bihar , Chandigarh & Haryana shall take part in this tournament .

Total 10 teams divided into 2 pools.Every team shall play 4 league matches & Top two teams shall qualify for the Semifinal stage. All the matches of the tournament shall played at TDL Cricket Stadium,Panchkula & IVCA Cricket Grounds ,Derabassi .All the league matches shall be played 25 overs & Semifinals & final shall be played 3o overs innings. All the matches shall be played coloured dress & white balls.

The tournament committee shall given Cricket kits to Best players of the tournament alongwith Trophies.

खफा राहुल को मिलने का 3 दिन से इंतज़ार कर रहे गहलोत – पायलट

सारिका तिवारी :

हनमान, दुष्यंत, अर्जुन राम और गजेंद्र होंगें केन्द्रीय मंत्री

बहुत खफा हैं राहुल हार से …. इसीलिए शायद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मखमली बातों के बावजूद तीन दिन के बाद भी मिलने का समय नहीं दिया। गहलोत जहाँ राहुल बाबा की फटकार को भी सिर आँखों पर लेने को ततपर हैं वहीं पायलट भी मीठी धमकी देने से अपने को रोक नहीं पाए।

हालांकि हार के कारणों का आंकलन और ज़िम्मेदारी कांग्रेस की समीक्षा बैठक में ही तय होंगे परन्तु पायलट ने कह दिया है कि अगर “इस्तीफा – इस्तीफा” खेल में राहुल बाबा आउट हो गए तो वह भी उपमुख्यमंत्री की कुर्सी त्याग देंगे। वो अलग बात है उनकी नज़र मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है क्योंकि यह सर्वविदित है कि गहलोत मुख्यमंत्री पद के लिए राहुल की पहली पसंद नहीं थे। प्रियंका चाहती थीं कि पेशे से जादूगर और कट्टर कांग्रेसी अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री आयें क्यों कि वह जानती हैं वाड्रा के खिलाफ राजस्थान में चल रहे मामलों में कोई जादूगरी अवश्य दिखाएंगे जिससे वाड्रा को साफ सुथरे ढंग से इनसे बाहर निकला जा सके और बेशक गहलोत इसमें मदद कर भी रहे हैं।
लेकिन प्रदेश कांग्रेस में विरोधी स्वर उभर रहे हैं कुछ लोग गहलोत को प्रदेश में लोकसभा चुनावों में हार का कारण मांग रहे हैं और उनको बाहर का रास्ता दिखाए जाने की माँग और अधिक मुखर हो कर की जा रही है।

दूसरी ओर सूत्रों की माने तो बहुजन समाजवादी पार्टी के छः के छः विधायक भी हाथी से उतर
कर कमल थामने की तैयारी में हैं। जैसा कि सब जानते ही हैं प्रदेश के 11 कांग्रेस विधायक पहले ही बधाई के समय भाजपा प्रभारियों को आवेदनपत्रों के साथ मिल चुके हैं।
इधर भाजपा भी प्रदेश के दिग्गज नेता हनुमान बेनिवाल को भी जीत का सेहरा बांध रही है । आपको बता दें कि राजस्थान में हनुमान बेनिवाल का हाथ थाम कर भाजपा जाट और अन्य जातियों का वोट बैंक अपनी ओर कर पाई। विशेष धन्यवाद करते हुए और बेनिवाल में विश्वास जताते हुए कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने के आमन्त्रित किया गया है। प्रदेश से दुष्यंत सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल भी कल शपथ ग्रहण करेंगे।

लेकिन विडम्बना यह है असंतुष्ट स्वरों का मानना है कि गहलोत अपने पुत्र कि सीट तमाम सरकारी संसाधनो के इस्तेमाल के बावजूद नहीं निकलवा पाये तो प्रदेश में काँग्रेस की हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए पहला इस्तीफा गहलोत को ही देना चाहिए था, परंतु सत्ता के मोह से बंधे अब भी केवल भूल सुधार की ही बात करते हैं

होंगें केन्द्रीय मंत्री

यह बंगाल में घर वापीसी के फेस 1 की एक्सटैन्शन है: विजय वर्गीय

तृणमूल काँग्रेस के विघटन की खबरें तो उसी दिन से आने लगीं थीं जिस दिन EXIT POLL के नतीजे आए थे। फिर 23 तारीख को तृणमूल का तारीख़ी सफर शुरू हुआ। चुनावों के दौरान कैलाश विजय वर्गीय बंगाल के प्रभारी थे, यहाँ उनकी टीम में मुकुल राय ने बड़ी महती भूमिका निभाई है. टीएमसी और कोमम्युनिस्ट पार्टी से लगातार आ रहे सांसदों से जहां ममता बेनर्जी सांसत में हैं वहाँ इस बात का भी डर है कि कहीं बंगाल राजनीति में आ रहे बदलाव के साथ साथ भाजपा भी टीएमसी और सीपीआई कि गुंडई राह पर न चल पड़े।

नई दिल्ली: लोककसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस विधायकों व नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है. पार्टी के दिल्ली कार्यालय में बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी के नेता मुकुल राय की उपस्थिति में बीरभूम जिले के लाभपुर के विधायक मनीरूल इस्लाम, पूर्व विधायक गदाधर हाजरा, तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिले के मोहम्मद यासिफ इकबाल व निमई दास बीजेपी में शामिल हो गए.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में तृणमूल कांग्रेस के बीजपुर के विधायक शुभ्रांशु राय और विष्णुपुर के विधायक तुषारकांति भट्टाचार्य और माकपा के हेमताबाद के विधायक देवेंद्रनाथ राय ने भाजपा का झंडा थाम लिया था. 

View image on Twitter

Trinamool Congress MLA Manirul Islam joins Bharatiya Janata Party in Delhi. TMC’s Gadadhar Hazra, Mohd Asif Iqbal and Nimai Das also join BJP.3,7654:25 PM – May 29, 20191,112 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

मुकुल राय की बड़ी भूमिका!

तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने में मुकुल राय की भूमिका मानी जा रही है . राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन में मुकुल राय प्रमुख शिल्पकारों में रहे हैं . बीजेपी ने  लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीती जबकि तृणमूल कांग्रेस की सीटों की संख्या घटकर 22 पर आ गई .

मुकुल रॉय ने दिल्ली में दावा किया कि भगवा पार्टी का निकट भविष्य में 60 नगर पालिकाओं पर नियंत्रण हो सकता है.  उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगले दो-तीन महीनों में भाजपा राज्य में 55-60 नगर पालिकाओं पर नियंत्रण हासिल कर लेगी.’

ED सख़्त वाड्रा पस्त

केंद्र में भाजपा नीत एनडीए की सरकार को वापीसी के साथ ही गांधी-वाड्रा परिवारों में भय व्याप्त हो गया है। जहां एक ओर राहुल गांधी इस्तीफा इस्तीफा खेल रहे हैं वहीं दूसरी ओर वाड्रा भी कानूनी दांवपेच चला कर खुद को देश से बाहर ले जाना चाहते हैं, 23 तारीख के बाद अचानक ही अपनी बड़ी आंत की परेशानी का पता चला है। हैरानी ई बात है की जब भारत विश्व में हैल्थ हब बना हुआ है, विदेशों से लोग भारत में इलाज करवाने आते हैं तो गांधी वाड्रा परिवारों को विदेश में इलाज करवाने की क्या सूझती है। आज सुबह ही ईडी द्वारा एजेएल की सम्पत्तियों के अधिग्रहण की खबर आई है तभी से काँग्रेस में बहुत बेचैनी है।

भारत में बड़े बड़े राजनेता भी सरकारी हस्पताल aiims इत्यादि में इलाज करवाते हैं इस परिवार के लोग अमेरिका स्वीडन एतयादी के हस्पतालों का रुख़ करते हैं। ईडी ने वाड्रा के विदेश प्रवास पर आपत्ति उठाई है लेकिन उन्हे एस नहीं करना चाहिए, वाड्रा को विदेश जाने देना चाहिए बस जमानत पर वह सभी खाते और संपत्तियाँ ले लेनी चाहिए और वहाँ से दिन प्रतिदिन की मेडिकल रिपोर्ट मंगानी चाहिए।

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में आरोपी रॉबर्ट वाड्रा की दिल्ली की एक अदालत में दायर उस अर्जी का बुधवार को विरोध किया जिसमें उन्होंने विदेश यात्रा की अनुमति मांगी है. 

वाड्रा ने दिया था स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला

वाड्रा ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए ब्रिटेन और दो अन्य देशों की यात्रा की अनुमति मांगी है. वाड्रा ने अदालत के समक्ष अपने चिकित्सकीय रिकार्ड भी रखे हैं ताकि प्रवर्तन निदेशालय उनकी पुष्टि कर सके.

क्या है पूरा मामला?

धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामले की जांच का सामना कर रहे वाड्रा को एक अप्रैल को निर्देश दिया गया था कि वे उस अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जाएं जिसने उन्हें कई शर्तों के साथ अग्रिम जमानत प्रदान की थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड कीमत की एक सम्पत्ति खरीद मामले में धनशोधन के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

काँग्रेस में मनमोहन -2 की खोज शुरू, राहुल इस्तीफे पर अड़े

लोक सभा चुनावों में मिली प्रचंड हार के बाद कांग्रेस खेमे में इस्तीफ़ों की बरसात हो रही है। यह एक सियासी खेल है जिसे सबसे पहले रहुल गांधी ने शुरू किया था, प्रभारियों के इस्तीफे तो पहुंचे नहीं पहुंचे पर राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया है और सारी की सारी काँग्रेस पार्टी उन्हे मनाने में जुटी है, आगाह जगह प्रस्ताव पारित किए जा रहे हैं। कर्नाटक में तो कार्यकर्ता अनशन पर जा बैठे थे, जिनहे पुलिस ने जबरन उठाया। चाटुकारिता की हद तो यहाँ तक है कि काँग्रेस प्रशासित किसी भी राज्य से कोई भी मुख्य मंत्री राष्ट्र के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेगा। यह नाटक अभी कुछ दिन और चलेगा। इस नाटक का पटाक्षेप कि 2 ही सूरतें हैं,
1॰ रहुल गांधी काँग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग और उनके मनोबल की चिंता करते हुए इस्तीफा वापिस लेंगे।
2॰ एक और मनमोहन सरीखा अध्यक्ष मिलने पर इस नाटक का पटाक्षेप होगा।

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में मंथन जोरों पर है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अब नए अध्‍यक्ष के नाम पर विचार कर रही है. यह विचार गांधी परिवार से इतर किसी अन्‍य व्‍यक्ति को पार्टी की कमान सौंपने के लिए किया जा रहा है. वहीं सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस के मौजूदा अध्‍यक्ष राहुल गांधी चुनाव के बाद अपने इस्‍तीफे पर लगातार अड़े हुए हैं. पार्टी नेताओं की ओर से उन्‍हें मनाने के प्रयास भी जारी हैं.

बता दें कि 23 मई को सामने आए लोकसभा चुनाव नतीजे 2019  से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कुल 542 लोकसभा सीटों के सामने आए परिणामों में बीजेपी को बीजेपी को 303 सीटें हासिल हुई हैं. एनडीए को कुल 353 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं कांग्रेस नीत यूपीए को महज 90 सीटें मिली हैं, जिनमें कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटें मिलीं.

23 मई को ही कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने नतीजों से पहले ही प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके चुनाव में पार्टी की हार की जिम्‍मेदारी ली थी. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी में हार का सामना भी करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी नेता स्‍मृति ईरानी ने चुनाव में शिकस्‍त दी है.

चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक भी हुई है. इसमें राहुल गांधी ने पार्टी अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे की पेशकश की थी. लेकिन पार्टी की ओर से उनका इस्‍तीफा नामंजूर कर दिया गया. इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि राहुल गांधी अपने इस्‍तीफे पर अड़े हुए हैं. कांग्रेस पार्टी अब गांधी परिवार से अलग किसी व्‍यक्ति को नया अध्‍यक्ष बनाने पर विचार कर रही है. 

राजस्थान में सत्ताधारी काँग्रेस में रार

राजस्थान में काँग्रेस की अंतर्कलह अब सामने दिखाई पड़ रही है, वहीं पाइलट को मुख्य मंत्री बनाने की मांग ज़ोर पकड़ रही है। जादूगर गहलोत का जादू कोई रंग नहीं चला पाया और राजस्थान में लोक सभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद भी गहलोत का अपनी करसी पर जमे रहना काँग्रेस कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रहा। दूसरी ओर राहुल 3 दिनों से गहलोत से समय दे कर भी नहीं मिल रहे।

जयपुर: कांग्रेस में नेतृत्व के संकट के बीच, राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह बढ़ती जा रही है. प्रदेश कांग्रेस समित के सचिव सुशील असोपा ने मंगलवार को अपनी एक फेसबुक पोस्ट में सचिन पायलट को सीएम बनाए जाने की मांग की. इस पोस्ट के सामने आने के बाद पार्टी में फूट के आसार और बढ़ गए हैं. असोपा ने अपनी पोस्ट में कहा कि अगर सचिन पायलट सीएम होते तो राज्य में लोकसभा के नतीजे बिल्कुल जुदा होते. 

उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, “आप राजस्थान में कहीं पर भी जाएं, एक ही आवाज सुनाई देती है: अगर पायलट सीएम होते तो चुनावी नतीजे कुछ और होते. लोग कह रहे हैं कि पायलट के प्रयास की वजह से ही राज्य में कांग्रेस सत्ता में आई क्योंकि युवाओं को लग रहा था कि राज्य में उन्हें नेतृत्व का मौका मिलेगा.”  

इसी बीच, बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि कांग्रेस के 25 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्‍होंने ये भी कहा कि कांग्रेस को समर्थन देने वाले बसपा विधायक भी कांग्रेस से परेशान हैं. सोमवार को बसपा के छह विधायकों ने गवर्नर से मिलने का वक्त मांगा था. हालांकि अंतिम क्षणों में यह मीटिंग रद्द कर दी गई.  
 
200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 100 सदस्य हैं. भाजपा के 73, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के तीन, माकपा के दो, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो, राष्ट्रीय लोकदल के एक और 13 निर्दलीय विधायक हैं. गहलोत सरकार को बसपा के छह विधायकों और 12 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया है. हालांकि सरकार अब संकट में दिख रही है. 

सचिन पायलट दे सकते हैं इस्तीफा

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने पर अनिश्चितता बरकरार रहने के बीच यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर राहुल अपने इस्तीफे पर अड़े रहे तो इस स्थिति में सचिन पायलट राजस्थान के उप मुख्यमंत्री का पद छोड़ सकते हैं और इसके साथ ही वह अपने विधायकों की टीम के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का भी पद छोड़ सकते हैं.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी 2014 में पायलट को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के सूत्रधार थे। पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के बाद पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। अब जब कांग्रेस अध्यक्ष खुद अपने इस्तीफे पर टिके हुए हैं, पायलट का भविष्य भी अधर में लटका हुआ है. ऐसी रिपोर्ट है कि राज्य के एक मंत्री, कांग्रेस के लालचंद कटारिया ने भी संभवत: इस्तीफा दे दिया है, हालांकि मुख्यमंत्री और राज्यपाल के कार्यालय से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.

एपी अब्दुललकुट्टी को मोदीकी तारीफ करने पर काँग्रेस द्वारा नोटिस

जिस दल के नेता प्रधान मंत्र मोदी के शपथ समारोह से कन्नी काट रहे हों, जिस दल से किसी भी मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह में संवैधानिक कर्तव्य निर्वहन की अनुमति न हो उस राजनैतिक दल का व्यक्ति/ नेता मोदी की तारीफ में निबंदात्मक प्रशंसा पत्र लिख दे तो सियासी उफान उठना आवश्य ही है।

तिरुवनंतपुरमः कांग्रेस के नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए की शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर विवादों में घिर गए हैं और उनके बयान के बाद पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. जीत को मोदी के विकास एजेंडे की स्वीकार्यता बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सफलता का सूत्र यह है कि उन्होंने गांधीवादी मूल्यों को अपनाया है. 

कांग्रेस नेता ने केंद्र के स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंसा की. उज्ज्वला योजना की भी उन्होंने जमकर तारीफ की जिसकी बदौलत बीपीएल परिवारों की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया गया है. इसके अलावा कुछ और योजनाओं को भी उन्होंने बीजेपी की सफलता का कारक बताया है. फेसबुक पर ‘नरेंद्र मोदी की शानदार जीत’ शीर्षक से पोस्ट में अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि भगवा पार्टी की जबरदस्त जीत से केवल विपक्ष ही नहीं बीजेपी के लोग भी हैरान हैं. 

अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा, ‘महात्मा गांधी ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से कहा था कि जब आप नीति बनाते हैं तो आपको उस गरीब का चेहरा याद रखना चाहिए जिससे आप मिले हैं. मोदी ने सटीक तरीके से इसे अपनाया.’ बहरहाल, कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष मुलापल्ली रामचंद्रन ने मंगलवार को कहा कि मोदी की तारीफ के लिए पार्टी अब्दुल्लाकुट्टी से स्पष्टीकरण मांगेगी.

अब्दुल्लाकुट्टी को 2009 में मोदी की तारीफ के लिए सीपीएम से निकाल दिया गया था. उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. बाद में अब्दुल्लाकुट्टी कांग्रेस में शामिल हो गए. वह 1999 और 2004 में कन्नूर से सांसद थे.