मतदान के लिए जीरकपुर में उत्साहित दिखे मतदाता

Purnoor, Mohali, 19-may-2019

लोकसभा चुनाव के आज सातवें चरण में सुबह से जीरकपुर के विभिन्न चुनाव बूथों पर लोगों का उत्साह देखने को मिला। जीरकपुर के मुकाबले बलटाना में सुबह से ही लम्बी लम्बी पंक्तियों में अपने मतदान की इंतज़ार में खड़े दिखाई दिए। यहाँ आज मतदान 60.4 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया।अब तक सुबह 10:30 बजे तक लगभग 21 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट है ।

कई बूथों में सुबह ई वी एम में तकनीकी समस्याएं सामने आईं जिससे मतदान कुछ मिनट देर से शुरू हुआ लेकिन जल्दी ही इन्हें ठीक कर दिया गया। बलटाना में बूथ नम्बर 51 पर ई वी एम सील हो गई लेकिन जल्दी ही गड़बड़ी ठीक कर दी गई।

फिलहाल मतदान शान्तिपूर्ण है और कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई www.demokraticfront.com की टीम ने जब विभिन्न चुनाव केंद्रों का दौरा किया तो पता चला कि मतदाताओं को अपने उम्मीदवारों के बारे में कोई जानकारी ही नहीं। बहुत से मतदाताओं को तो प्रमुख पार्टियों जिनके लिए वो मतदान करने निकले हैं उनके उम्मीदवार के नाम ही नहीं पता। इससे कई तरह की अटकले लगाई जा सकती हैं जैसे कि क्या वोटर केवल इसलिए प्रतिनिधि चुन रहा है कि उसे मताधिकार का प्रयोग करना है या कि केंद्र में अपने नेतृत्व को प्राथमिकता दे रहा है। इस समय मतदाता अपने मन की बात किसी से न कहते हुए केवल मुस्कुरा भर रहा है।

आपको बता दे कांग्रेस की और से परनीत कौर और भाजपा की ओर से सुरजीत सिंह रखड़ा उम्मीदवार है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम हैं लेकिन प्रशासन ने जीरकपुर के पत्रकारों को निर्वाचन आयोग से पहचानपत्र नहीं दिलवाए जिससे उनको फोटो लेने और चुनाव बूथों में प्रवेश करने से रोका गया।
बूथों में मोबाइल फोन ले जाने पर भी प्रतिबंध रहा।

पहली बार मतदान करने वाले युवाओ, वरिष्ठ नागरिको में भी मतदान के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है।

समाजसेवी और कर्मठ नागरिक प्रताप राणा ने हमारी टीम से बात करते हुए बताया कि सुबह से ही गर्मी की परवाह न करके लोग मतदान को अपनी ज़िम्मेदारी समझकर घर से निकल कर पक्तियों में खड़े हैं ।

युवा नेता विभोर शर्मा ने मतदाताओं से अपील की कि मतदान केवल अपने विवेक से करें न कि किसी के कहने या प्रभाव में आकर।

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान प.बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला, TMC पर आरोप

पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी इसी चरण में वोटिंग है. बिहार में पटना साहिब लोकसभा सीट पर भी सभी की नजरें होंगी. इस सीट पर बीजेपी के बागी शत्रुघ्‍न सिन्‍हा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दोपहर 3:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत कुछ इस प्रकार है

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है. इसके तहत लोकसभा की 59 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. 8 राज्यों के करीब 10.17 करोड़ मतदाता इस चरण मेें 918 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के मतदान के दौरान हंगामा देखने को मिला है. पश्चिम बंगाल के देगंगा नूरनगर पंचायत के नूरनगर के 90 और 91 नंबर पोलिंग बूथ में बीजेपी कार्यकर्ता शिबू घोष के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. घोष को लहूलुहान हालत में बारासात ले जाया गया. 

बीजेपी प्रत्‍याशी अनुपमा हजरा ने जादवपुर के पोलिंग बूथ संख्‍या 150/137 पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि टीएमसी की महिला कार्यकर्ता यहां मुंह ढक कर फर्जी वोट डाल रही हैं. उनकी पहचान करना मुश्किल है. जब हमने विरोध किया तो उन्‍होंने हंगामा किया है. पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि यहां तूणमूल कांग्रेस के वर्कर उन्‍हें मतदान करने से रोक रहे हैं. बशीरहाट से बीजेपी प्रत्‍याशी ने कहा कि टीएमसी के वर्करों ने 100 लोगों को मतदान से रोका. हम इन लोगों को मतदान के लिए जाएंगे.

जालंधर में कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ता आपस में भिड़े हैं. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. वहीं यूपी के चंदौली में भी सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में मतदान के दौरान मारपीट हुई है. पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भी मतदान के दौरान धांधली के आरोप सामने आ रहे हैं.

सुबह 9 बजे तक 8 राज्‍यों की 59 लोकसभा सीटों पर 7.45 फीसदी मतदान हुआ है. बिहार में 10.65%, हिमाचल प्रदेश में 0.91%, मध्‍य प्रदेश में 7.55%, पंजाब में 4.80%, उत्‍तर प्रदेश में 10.06%, पश्चिम बंगाल में 10.57%, झारखंड में 13.19% और चंडीगढ़ में 10.40% मतदान हुआ है.

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि चुनाव को लेकर पूरे देश में उत्‍साह है. सहयोगियों के साथ 400 से अधिक सीटों का हमारा लक्ष्‍य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने पटना में मतदान किया. मतदान के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव लंबे समय तक नहीं होने चाहिए. उन्‍होंने पीएम मोदी की की केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर कहा कि आस्‍था पर कभी राजनीति नहीं होनी चाहिए. बीजेपी नेता और पटना साहिब से प्रत्‍याशी रविशंकर प्रसाद ने पटना में वोट डाला. कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में मतदान किया.

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर के गढ़ी गांव के मतदान केंद्र में वोटिंग की. मतदान के बाद उन्‍होंने कहा कि मेरे मुद्दे सफाई, बच्चों के लिए पढ़ाई, स्‍पोर्ट्स में अच्छा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर है. आप लोग प्‍लीज वोट कीजिये. इसकी गंभीरता को समझिए.

रविवार को जिन राज्यों में मतदान हो रहा है, उनमें पंजाब(13), उत्तरप्रदेश (13), पश्चिम बंगाल(9), बिहार (8), मध्यप्रदेश (8), हिमाचल प्रदेश (4), झारखंड (4), चंडीगढ़ (1) शामिल हैं. शाम 6 बजे वोटिंग खत्‍म होते ही महा एग्‍जिट पोल आएगा. शाम 5 बजे से इसे ZEE News पर देखा जा सकेगा.

बीजेपी ने 2014 में इस अंतिम चरण की 59 सीटों में से 30 पर विजय हासिल की थी. इस चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा हिमाचल की सभी 4 सीटों पर भी इसी आखिरी चरण में वोटिंग होगी. पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी इसी चरण में वोटिंग है. वहीं बिहार में पटना साहिब लोकसभा सीट पर भी सभी की नजरें होंगी. इस सीट पर बीजेपी के बागी शत्रुघ्‍न सिन्‍हा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है.

उत्तर प्रदेश की 13 सीट
महाराजगंज,  गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज   

मध्य प्रदेश में 8 सीटों पर मतदान
मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के 1.49 करोड़ से अधिक मतदाता चुनाव में 82 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांता राव ने बताया, ‘इसमें एक करोड़ 49 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.’

तमिलनाडु की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर रविवार को उपचुनाव हो रहे हैं. राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और सभी लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान हो चुका है. चार विधानसभा सीटों सुलुर, अरवाकुरिची, ओट्टापिदारम (आरक्षित) और तिरुपुराकुंदरम सीट के लिये रविवार को मतदान होना है.

सुलुर सीट अन्नाद्रमुक के विधायक आर कनकराज के निधन के बाद खाली हुई थी. ओट्टापिदारम (आरक्षित) सीट का प्रतिनिधित्व अन्नाद्रमुक के अयोग्य करार दिये गए विधायक सुंदरराज कर रहे थे जबकि तिरुपुरानकुंदरम सीट भी पिछले साल अन्नाद्रमुक के विधायक ए के बोस के निधन के बाद खाली हुई थी. अरवाकुरिची से अन्नाद्रमुक के अयोग्य विधायक सेन्थिल बालाजी द्रमुक में शामिल हो गए थे.

बिहार की 8 सीटों पर मतदान
बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद के साथ-साथ डेहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बल, जिला पुलिस के अतिरिक्त 12 कंपनियों की भी तैनाती रहेगी. सुरक्षा की दृष्टि से एहतियातन 20 मई तक पटना एयरपोर्ट पर एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर और एक एयर एम्बुलेंस की भी तैनाती रहेगी.

आज का राशिफल

Aries

19 मई 2019: आज आप कुछ व्यापारिक जोखिमों को कम करने के लिए सक्रिय होगे। हालांकि आपको इस दिशा में कुछ ही सफलता होगी। पूरी सफलता हेतु और समय देना होगा। आज आप घर में अनावश्यक व्यय पर बच्चों से कुछ शक्त होगे। वह सुधरने का वचन देगे। नौकरी के क्षेत्रों में आप पहले की तरह ही सक्रिय होगे।

Taurus

19 मई 2019: आज आपको जहाँ कारोबारी जीवन में मुनाफा होगा। वहीं आजीविका के क्षेत्रों में तेजी से बढ़ने के अवसर होगे। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप आए हुए प्रत्येक अवसर के सही उपयोग में पूरे तंत्र के साथ सक्रिय होगे। शादी-सुदा जीवन अच्छा होगा। आपके चेहरे की रौनक अच्छी होगी। किन्तु कानूनी कामों मे चिंता होगी।

Gemini

19 मई 2019: आज आप अपने किए गए कामों की समीक्षा में लगे होगे। आप इस बात पर ध्यान देगे कि कमी कहाँ है, और किन बिन्दुओं को सुधारना जरूरी है। नौकरी पहले की ही तरह चलती होगी। किन्तु सेहत में आज सिर व दांत से परेशानी होगी। जिससे आपको उपचार लेना होगा। निजी संबंधों में आपको आज चिंता होगी।

Cancer

19 मई 2019: आज आप बदलते समय व जरूरतों के हिसाब से कुछ कामों को तेजी देने में व्यस्त होगे। आज का दिन रहन-सहन की दृष्टिकोण से अच्छा होगा। आप कुछ साधनों को जुटाने में दिलचस्प होगे। अध्ययन के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। निजी रिश्ते अच्छे बने रहे इस ओर आप ध्यान देंगे। किन्तु ननिहाल पक्ष से तनाव होगे।

Leo

19 मई 2019: आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता देने वाला होगा। आप किसी इच्छित काम को पूरा करने में पहले से अधिक सफल होगे। जिससे आपको किसी बड़े दायित्व के लिए नामित किए जाने पर विचार होगा। आज का दिन सेहत के लिए अच्छा होगा। आपकी गृहस्थी अच्छी होगी। किन्तु बच्चों की शिक्षा के विषय में चिंता होगी।

Virgo

19 मई 2019: आज अपनी पहचान एक उभरते हुए व्यापारी के रूप में बनाने में लगे होगे। जिससे आपको कुछ और स्थानों में सम्पर्क बढ़ाने की जरूरत होगी। आप कुछ ऐसे स्थानों का दौरा कर सकते हैं, जहाँ से कुछ व्यवसायिक प्रगति हो। हालांकि आज आपको अधिक धन व्यय करना हेागा। किन्तु सेहत में पीड़ाएं होगी।

Libra

19 मई 2019: आज आप अपने व्यवसायिक प्रगति की समीक्षा करने में लगे होगे। और उन पहलुओं को मजबूत करने में ध्यान होगा। जहाँ से और लाभ प्राप्त हो तथा कारोबारी जीवन में प्रतिष्ठा की स्थिति हो; हालांकि आपको आज कुछ अदालती मामलों में भाग-दौड़ करनी होगी। जिससे धन व समय दोनों ही व्यय होगे। आपको ध्यान देना होगा।

Scorpio

19 मई 2019: आज आप अपने कारोबार को और विस्तार देने के लिए किसी संस्था के साथ दस्तावेजों में हस्ताक्षर कर देगे। जिससे आगे की प्रगति तय होगी। नौकरी के क्षेत्रों में अच्छी स्थिति होगी। आप पत्नी व बच्चों की पसंद की कुछ वस्तुएं उन्हें देने के विचार में होगे। हालांकि आपकी सेहत अधिक अच्छी नहीं होगी। जिससे आपको दवा लेनी होगी।

Sagittarius

19 मई 2019: आज आप अपने बीते हुए कल से कुछ सीख लेगे। आप ऐसे निर्णय व कामों में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह को शामिल करने में संलग्न होगे। जहाँ से लाभ हो। हालांकि आप आज कुछ बाहर के कामों को पूरा कर देगे। अपने व्यवसाय के लिए किसी उपयुक्त भवन को तलाशने में लगे होगे। सेहत प्रतिकूल होगी।

Capricorn

19 मई 2019: आज का दिन आपको बौद्धिक प्रगति के साथ ही अर्थ लाभ देने वाला होगा। जिससे आपको कुछ मुनाफा होगा। आज आप अपने बच्चों की प्रगति से खुश होगे। आप देखेगे कि वह अपने कामों में पूरी तरह सक्रिय हैं। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु आज आपको विश्राम का समय नहीं होगा।

Aquarius

19 मई 2019: आज आप अपने आजीविका के साधनों को और बढ़िया बनाने में लगे होगे। फलतः आपको अच्छा लाभ होगा। आज कुछ संसाधनों को जुटाने में धन कमी होगी। नौकरी के क्षेत्रों में आज आपको और सम्मान प्राप्त होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु बड़े भाई व बहन से आप किसी कारण विवाद को बढ़ा देगे।

Pisces

19 मई 2019: आज का दिन व्यापारिक जीवन में आपको व्यस्तता जरूर देने वाला होगा। किन्तु बेहतर लाभ हेतु आपको और परिश्रम करना होगा। यदि आप प्रतियोगी क्षेत्रों में प्रयासरत हैं, तो आपको आज सफलता के अच्छे अवसर होगे। यदि आप पूरे मन से प्रयास करते हैं, सफलता निश्चित होगी किन्तु प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 19 मई 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि 01.43 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः अनुराधा रात्रि 02.07 तक, 

योगः परिघ दोपहर 01.06 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.32, 

सूर्यास्तः 07.03 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें।अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।