नवजोत ने हमेशा सच बोला है: सिद्धू

आज दो बातें साफ हो गईं एक, सिद्धू है तो रार है। दूसरे, अमृतसर में दशहरा मेला हत्याकांड में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से डॉ॰ सिद्धू का दोष है, ऐसा डॉ॰ सिद्धू के अनुसार कांग्रेस मानती है। सिद्धू को भाजपा में रहते भाजपा से रार थी, अमृतसर सीट से जेटली को हरवाने के बावजूद भाजपा ने सिद्ध को राज्यसभा में ससम्मान बिठाया परंतु सिद्धू की आँखों में पंजाब का मुख्यमंत्री पद तैर रहा था। अब वह पंजाब में मंत्रिपद संभाले हुए हैं परंतु सीएम की कुर्सी पर बैठे कैप्टन उनकी “चोखेर बाली” (आँख की किरकिरी) बने हे हैं। उधर ममता मोदी को प्रधानमंत्री नहीं मानती इधर सिद्ध कैप्टन को मुख्यमंत्री। उन्होने कहा भी था ’राहुल गांधी सबसे बड़े कैप्टन हैं‘

Demokratic Front Bureau

चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कुछ दिन पहले दिए गए बयान का गुरुवार को यह कहते हुए समर्थन किया कि वह ‘‘कभी झूठ नहीं बोलेंगी.” नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी पर अमृतसर से लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने का आरोप लगा कर विवाद खड़ा कर दिया था. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से जब उनकी पत्नी के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी नैतिक रूप से इतनी मजबूत हैं कि वह कभी झूठ नहीं बोलेंगी. यही मेरा जवाब है.”

कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने 14 मई को आरोप लगाया था कि अमरिंदर सिंह एवं पार्टी के पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी ने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें अमृतसर संसदीय क्षेत्र से टिकट न मिले. चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भी टिकट चाह रहीं कौर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने दावा किया है वह अपने दम पर कांग्रेस को राज्य की 13 संसदीय सीटें दिला पाने में सक्षम हैं.

उन्होंने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा था, “कैप्टन साहब और आशा कुमारी सोचते हैं कि मैडम सिद्धू (नवजोत कौर) सांसद का टिकट पाने के योग्य नहीं हैं. अमृतसर से मुझे टिकट इस आधार पर नहीं दिया गया कि अमृतसर में दशहरा के मौके पर हुए ट्रेन हादसे (पिछले साल अक्टूबर में जिसमें 60 लोग मारे गए थे) की वजह से मैं जीत नहीं पाऊंगी.

कैप्टन एवं आशा कुमारी ने कहा था कि मैडम सिद्धू जीत नहीं सकती हैं.” क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री के बीच अंदर ही अंदर सुलग रहा यह गुस्सा पूर्व में कई मौकों पर सामने आया है. 

कांग्रेस – जेडीएस में सबकुछ ठीक नहीं है

कर्णाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए जब से मल्लिकार्जुन खडगे का नाम उछला गया है तब ही से एक बात तो साफ है की कांग्रेस कर्णाटक में लोक सभा चुनावों में कुछ ठीक प्रदर्शन नहीं कर पायी है। शायद मल्लिकार्जुन अपनी सीट भी न निकाल पाएँ। सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की एक हालिया टिप्पणी को लेकर उनके और पूर्व सीएम सिद्धरमैया के बीच टि्वटर पर बहस छिड़ गई है.

बेंगलुरू: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. दोनों पार्टी के नेताओं के ओर से बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की एक हालिया टिप्पणी को लेकर उनके और राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन समन्वय समिति प्रमुख सिद्धरमैया के बीच टि्वटर पर बहस छिड़ गई है.
कुमारस्वामी ने खड़गे के बारे में कहा था कि उन्हें बहुत पहले इस शीर्ष पद की पेशकश की जानी चाहिए थी.

दरअसल, कुमारस्वामी का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब एक बार फिर सिद्धरमैया को मुख्यमंत्री बनाने की कांग्रेस के अंदर मांग बढ़ रही है. इसे लेकर कांग्रेस और जेडीएस में सार्वजनिक रूप से बहस छिड़ गई है. कुमारस्वामी के बयान को कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को मात देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने इस शीर्ष पद के लिए अपनी महत्वाकांक्षा का संकेत दिया है. मुख्यमंत्री के बयान के नपे-तुले जवाब में सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं कुमारस्वामी के बड़े भाई एचडी रेवन्ना भी इस शीर्ष पद के लिए काबिल हैं.

उन्होंने कहा, “कुमारस्वामी ने जो कुछ कहा वह सही है. मल्लिकार्जुन खड़गे के पास न सिर्फ मुख्यमंत्री बनने की, बल्कि इससे ऊंचा पद पाने की भी काबिलियत है. कांग्रेस और जेडीएस में ऐसे कई लोग हैं जो मुख्यमंत्री बनने के काबिल हैं.” सिद्धरमैया ने एक ट्वीट में कहा, “एचडी रेवन्ना भी उनमें से एक है. हर चीज के लिए वक्त आता है.” 

कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी दिली ख्वाहिश है कि खड़गे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए और इसे कोई राजनीतिक रंग देना या इसका नासमझी के साथ विश्लेषण करना सही नहीं है. उन्होंने कहा, “इस बयान के जरिए कोई राजनीतिक लाभ पाने की मेरी कोई क्षुद्र रूचि नहीं है.” 

गौरतलब है कि चिंचोली में मंगलवार को कुमारस्वामी ने कहा था कि खड़गे को बहुत समय पहले ही मुख्यमंत्री बन जाना चाहिए था. उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि खड़गे मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस सरकार में भी मुख्यमंत्री बन सकते थे लेकिन वह (खड़गे) पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे. वहीं, प्रदेश बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कुमारस्वामी से फौरन इस्तीफा देने और इस शीर्ष पद को खड़गे के लिए खाली करने कहा. खड़गे ने खुद भी मुख्यमंत्री के बयान को चुनावी बयान बताया है. मुख्यमंत्री पद के बारे में यह चर्चा 23 मई को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य की गठबंधन सरकार की स्थिरता को लेकर चल रही अटकलों के बीच चल रही है.

अब ऑक्सफोर्ड ने राहुल के झूठ को किया बेनकाब

Demokraticfront Bureau

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने राहुल गांधी के दावे को नकार दिया है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया था कि डिक्शनरी में एक नया शब्द जुड़ गया है.   राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक क्रूर प्रहार करते हुए उनके नाम को झूठ के साथ जोड़ते हुए झूठ शब्द को व्यक्तिवाच्क बनाया या मोदी के नाम का झूठ के साथ जोड़ कर से जातिवाचा बना दिया। दोनों ही सूरतें बहुत भयावह हैं। समझने के लिए “भीम सा बलशाली” यहाँ भीम जातिवाचक है। अब झूठ का वर्गिकरण किया जाना चाहता है। “modilie” मानो रहुल सभी को यह संदेशा देना चाहते हैं की यह झूठ मोदी की श्रेणी का है। राहुल ने राजनैतिक बयानबाजी का स्तर बहुत ही नीचे गिरा दिया है।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया था कि डिक्शनरी में एक नया शब्द ‘मोदीलाई’ जुड़ गया है जो कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने राहुल गांधी के दावे को नकारते हुए कहा कि ‘मोदीलाई’ जैसा कोई शब्द नहीं है. 

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने अपने एक ट्वीट में कहा, “हम इस तथ्य की पुष्टि करते हैं कि ‘मोदीलाई’ शब्द की एंट्री दिखाने वाली तस्वीर फर्जी है और हमारी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज में से किसी में भी यह शब्द मौजूद नहीं है.” 

इससे पहले, राहुल गांधी ने बुधवार को अपने ट्वीट कर कहा था, “दुनियाभर में नया शब्द ‘मोदीलाई’ लोकप्रिय हुआ है. अब तो एक वेबसाइट पर इस बारे में बेहतरीन ढंग से विवरण दिया गया है.” कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को इसी शब्द का उल्लेख करते हुए कहा था, “अंग्रेजी शब्दकोश में नया शब्द शामिल हुआ है. इससे जुड़ा स्नैपशॉट शेयर कर रहा हूं.” गांधी ने ‘मोदीलाई’ नामक जिस शब्द का उल्लेख किया उससे जुड़े स्नैपशॉट में इसके कई अर्थ भी बताए गए थे लेकिन अगर ध्यान से देखा जाए तो उनका दावा ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के हवाले से नहीं था. 

जो तस्वीर राहुल गांधी द्वारा शेयर की गई, उसका लोगो ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी से मिलता-जुलता है लेकिन ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का नहीं है. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राहुल गांधी या उनकी आईटी सेल ने इस ट्वीट को एक मजाक के तौर पर शेयर किया या इसका मतलब कुछ और था.

क्योंकि जैसे ही पहला ट्वीट किया, उसे चंद मिनट में ही हटा दिया गया. बाद में लोगो को थोड़ा एडिट करके दूसरा ट्वीट किया गया. दूसरे ट्वीट में लोगो में केवल इंग्लिश डिक्शनरी लिखा है, जबकि उसका लुक, फील और रंग बिल्कुल वही है. दूसरे ट्वीट में ऑक्सफोर्ड शब्द नहीं लिखा. 

लूट व स्नैचिंग के आरोपियो को किया गिरफ्तार

पंचकूला,(कमल कलसी):

पुलिस उपायुक्त पंचकूला कमलदीप गोयल ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सेक्टर 26 पंचकूला की टीम द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए स्नैचिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, गत कुछ सप्ताह से शहर में बढ़ रही स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इंचार्ज अपराध शाखा सेक्टर 26 पंचकूला अमन कुमार को जांच सौंपी गई जिस पर कार्रवाई करते हुए अभियोगांक संख्या 167 दिनांक 11:05 2019 धारा 379-बी, 120-बी भा.द.सं. थाना सेक्टर 5 पंचकूला में दो आरोपियों

नंबर 1. कवि बिस्ट पुत्र कुन्दन सिंह वासी रानी खेत, थाना नैनीताल, उतराखण्ड हाल # 315, गांव कांसल (मोहाली)
2. अतुल ठाकुर पुत्र ओम प्रकाश वासी # 51, सै.-4, चण्डीगढ़
को अपराध शाखा सै.-26 की टीम उ0नि0 सुरेन्द्र , स.उ.नि. विनोद प्र.सि. प्रदीप प्र.सि. अनिल तथा C-1 गोपाल द्वारा विधी पूर्वक गिरफ्तार किया गया है । जिसमें दोनो आरोपियान ने दिनांक 11.05.2019 को मुदईया रचना से सैक्टर-21 से दोपहर 3 बजे के आस-पास स्कुटी पर सवार होकर पर्स स्नैच किया था । जिसमें 7000 रूपये नकद, एक सोने की चैन व एक जोडी कानो के टोप्स थे । जिस दौरान आरोपियों से ने महिला को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया था जिस कारण मुद्दई को काफी चोटे भी लगी थी ।

         आगे विस्तृत जानकारी देते हुए कमलदीप गोयल ह.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने बतलाया कि दोनो आरोपियान छीनाझपटी की अन्य वारदातो मे भी शामिल रहे है जिसमे अभियोगांक संख्या 130  दिनांक 21.04.2019 धारा 379-बी थाना सै.-5 मे सै.-7 से एक महिला से पर्स छीना, अभियोग संख्या 32 दिनांक 09.05.2019 धारा 379-A थाना MDCसै.-4 से महिला से पर्स छीना तथा दिनांक 09.05.2019 को ही सै0-15 मे दो औरतो से पर्स छीनने का प्रयास किया व इसके अलावा भी अन्य घटनाओ मे शामिल रहे है ।

आगे जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त ने बतलाया कि दोनो आरोपी नशे के आदी है तथा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये ही स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम देते थे । दोनो आरोपी छीने गये पैसो से दिल्ली जाकर ड्रग्स खरीदकर अपनी नशे की लत को पूरा करते थे ।

          दोनो आरोपियो की आपस मे जान-पहचान लगभग एक साल पहले हुई थी । जिसमे आरोपी कवि बिस्ट पहले भी NDPS ACT  तथा स्नैचिंग के कुल 8 मामलो मे संलिप्त रहा है जो विचाराधीन न्यायालय है तथा वह लगभग दो माह पहले ही बुडैल जेल से जमानत पर आया था तथा आते ही अपने नये साथी अतुल ठाकुर के साथ मिलकर वारदाते करनी शुरू कर दी थी ।

         इसके अलावा पुलिस उपायुक्त ने बतलाया कि अभियोगांक संख्या 157 दिनांक 06.05.2019 धारा 392, 394 भा.द.सं. थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे माजरी चौक के पास से नकदी लूटने के दो आरोपियो को भी इंचार्ज अपराध शाखा सै.-26 पंचकुला निरीक्षक अमन कुमार की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपी प्रमोद पुत्र प्रकाश वासी # 29, खडग मंगौली ओल्ड पंचकुला व निशान पुत्र रविन्द्र वासी झुग्गी, खडग मंगौली, ओल्ड पंचकुला के रहने वाले है । आरोपियान ने दिनांक 04.05.2019 की रात को रघुवंश मनी पुत्र शिवशंकर वासी गांव हरसिंगपुर, थाना रूती जिला सीता मढी, बिहार हाल शिव मंदिर ठाकुर द्वार  मनीमाजरा को चाकू मारकर घायल कर 25000 रूपये की नकदी लूट ली थी । दोनो आरोपियों को दो दिन का रिमांड लिया गया है । जिस दौरान आरोपियों से लुटी गयी नगदी वा वारदात मे प्रयोग किये गये हथियार व ऑटो बरामद किये जायेगे ।

पंजाब में चुनाव के लिए भेजी एचएपी/आईआरबी की 10 कंपनियां

पंचकूला-16 मई – हरियाणा पुलिस द्वारा पड़ोसी राज्य पंजाब में सातवें चरण में होने वाले मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस, आईआरबी व जिला पुलिस की 10 कंपनियों की तैनाती के आदेश जारी किए गए है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री मनोज यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के सुचारु संचालन हेतू पुलिस व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की सहायता के लिए पंजाब पुलिस से सुरक्षा बलों की 10 कंपनियों को एक्सचेंज आधार पर लिया गया था। डीजीपी ने कहा प्रदेश में 12 मई को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रकिया संपन्न हो चुकी है, अब हम पंजाब में अपनी 10 कंपनियों को भेज रहे है जहां अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्री नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि इन कंपनियों को पंजाब में होने वाले चुनाव के दौरान पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की सहायता व अन्य लॉ एंड आर्डर डयूटी के लिए तैनात किया जा रहा है। चुनाव के लिए भेजे जाने वाली सभी कंपनियों को 16 और 17 मई को पंजाब में तैनात होने के निर्देश दे दिये गए हैं।
श्री विर्क ने कहा कि प्रत्येक कंपनी में एक इंस्पेक्टर, तीन एनजीओ, नौ हेड कांस्टेबल और 47 कांस्टेबल सहित कुल 60 कर्मी होंगे, जो एक डीएसपी रैंक के अधिकारी के नियंत्रण में कार्य करेंगी।
पंजाब में सभी कंपनी की चुनाव ड्यूटी को लेकर तैनाती के लिए आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ0 हनीफ कुरैशी नोडल अधिकारी होंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्र ने शुरूआत में चुनाव ड्यूटी के लिए सीएपीएफ की 65 कंपनियां को हरियाणा को दी थी। पंजाब पुलिस से एक्सचेंज आधार पर मिली 10 अतिरिक्त कंपनी के आवंटन के बाद राज्य में चुनाव प्रक्रिया के लिए उपलब्ध कुल कंपनियों की संख्या 95 हो गई थी।

विद्यार्थियों के साथ कानून के पहलुओं को सांझा करेंगे न्यायदंडाधिकारी ओर एडवोकेट

पुरनूर, पंचकूला, 16 मई:

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 20 और 23 मई को कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित करके विद्यार्थियों को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जायेगी।  यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन शिविरों में मुख्य न्यायदंडाधिकारी विवेक गोयल और एडवोकेट योग्यदत्त शर्मा कानूनी पहलुओं की जानकारी देंगे।

उन्होंने बताया कि 20 मई को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिक्कर में इस तरह का शिविर लगाया जायेगा, जिसमें एडवोकेट योग्यदत्त शर्मा कानूनी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। इसी प्रकार 23 मई को प्रातः 11 बजे ब्लूबर्ड स्कूल सेक्टर-16 पंचकूला में आयोजित होने वाले शिविरों में मुख्य दंडाधिकारी विवेक गोयल और बाल संरक्षण के राज्य समन्वयक पुनीत शर्मा बच्चों के अधिकारों से जुड़े कानूनी पहलुओं की जानकारी देंगे। 

Police File

Purnoor, Chandigarh 16.05.2019 

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Sanjay Kumar R/o # 1322, Mori Gate, Manimajra, Chandigarh while he was gambling near Govt. School, Phase-1, BDC, Sector- 26, Chandigarh on 15.05.2019. Total cash Rs. 1,870/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 115, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

02 arrested for Snatching

A lady resident of Village- Burail, Chandigarh alleged that 2 unknown persons occupant of motor cycle sped away after snatching cash Rs. 16,000/-  and mobile phone from complainant near Gali No.3, Ravidass Mohalla, Village- Burail, Chandigarh on 15.04.2019. A case FIR No. 112, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Later on 02 accused persons namely Satpal R/o # 450, Village- Kajheri, Chandigarh (age- 25 yrs) and Bhagwan Singh R/o # 260, Village- Burail, Chandigarh (age- 24 yrs) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 79, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Nirmala Devi R/o # 4875, Sector- 38 West, Chandigarh who alleged that driver of auto No. CH-01TA-7354 namely Daya Ram R/o # 816/A, EWS Colony, Village- Dhanas, Chandigarh who hit to complainant’s (cyclist) near Punjab University, gate No. 3 on 14.05.2019. Complainant’s got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 63, U/S 147, 149, 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Shubham R/o # 4940/1, Sector- 38 West, Chandigarh who alleged that Kaka and others beaten and threatened complainant at market, Daddu Majra Colony, Chandigarh on 15.05.2019. Later on 04 juveniles apprehended and release on bail. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of village- Dhanas, Chandigarh reported that his daughter age about 17 years has been missing from near his residence since 11.05.2019. A case FIR No. 65, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS- Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve Teasing

A case FIR No.85 U/s 67, 67A IT Act and 507, 509 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of a lady R/o Chandigarh against unknown person who harassed and threatened complainant by sending vulgar messages on her mobile phone. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 131 U/s 420, 120/B IPC has been registered in PS- 39, Chandigarh on the complaint of Ajay Jagga R/o # 231, Sector- 21/A, Chandigarh who alleged that unknown person fraudulently encashed complainant’s cheque from account of The Karnataka Bank Ltd., Sector- 22/C, Chandigarh. The case has been registered after taking legal opinion. Investigation of the case is in progress.                                                        

आज का राशिफल

Aries

16 मई 2019: आज आप आजीविका के क्षेत्रों में तेजी से बढ़त अर्जित करने के लिए कुछ साधनों को खरीदने के लिए तैयार होगे। हालांकि आज आपको मनोरंजन के लिए कम समय होगा। आज धन निवेश व विदेश के कामों में तेजी से वृद्धि की स्थिति होगी। हालांकि आपको आज सिर, दांत व चर्म रोगों से परेशानी होगी।

Taurus

16 मई 2019: आज का दिन आपको अध्ययन के क्षेत्रों में नई ऊॅचाइयों को देने वाला होगा। हालांकि यह आपके ऊपर होगा कि आप किस प्रकार से आए हुए अवसरों को लेते हैं। आज प्रेम संबंधों में साथी की बातों को सुनने के लिए तैयार होगे। किन्तु अपनी बात भी उन्हें बता देगे। आज धन लाभ होगा। किन्तु ससुराल पक्ष से तनाव होगे।

Gemini

16 मई 2019: आज आप अपने कामों को संभालने के लिए पहले से अधिक सतर्क व सक्रिय होगे। जिससे आपको आने वाले समय में अच्छा धन लाभ होगा। हालांकि आप कुछ बातों को लेकर परेशान होगे। आपको लगेगा कि पुत्र व पुत्री आपकी बातों को तब्जों नहीं दे रहे हैं। जिसे जो अच्छा लग रहा है वही करने में लगा है।

Cancer

16 मई 2019: आज आप अपने भाई बहनों के प्रति अधिक सहयोग की भावना से युक्त होगे। जिससे आप उन्हें किसी मांगलिक व धार्मिक कामों को सम्पन्न करने के लिए सहयोग देगे। यदि आप अध्ययनरत हैं, तो आपको उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में अच्छे अवसर होगे। हालांकि आपको अपने निजी घर के प्रति चिंता बनी हुई होगी।

Leo

16 मई 2019: आज आप धन निवेश व विदेश के सम्पर्कों मे पुनः लाभ प्राप्त करने के लिए उत्साहित होगे। हलांकि आपको इस हेतु कुछ अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होगी। आप अपने अधीन कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर होगे। हालांकि आज आपकी सेहत ज्यादा अच्छी नहीं होगी। जिससे आपको कुछ इलाज लेना होगा।

Virgo

16 मई 2019: आज आप अच्छे उत्पादन व विक्रय हेतु अपने प्रबंधन को और दुरूस्त कर देंगे। आपका ध्यान तय समय में कामों को करने की तरफ होगा। जिससे आप और प्रसन्न होगे। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति की स्थिति होगी। आज पत्नी व बच्चों के साथ अधिक समय देने की लिए तैयार होगे।

Libra

16 मई 2019: आज आप अपने पुराने सम्पर्कों से फिर से जुड़ने की कोशिश में होगे। जिससे कि उत्पादन विक्रय लक्ष्य को भेदने में कामयाबी होगी। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में आज कोई खास प्रगति नहीं होगी। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपको कुछ अधिक कामों का दबाव होगा। जिसे आप निजी समस्या मान लेगे। 

Scorpio

16 मई 2019: आज आप अपने अर्थ लाभ को बढ़ता हुआ देखकर प्रसन्न होगे। आज आपके साधनों व सुविधाओं के अनुसार लाभ होना तय है। यदि आप पढ़ने लिखने वाले छात्र हैं, तो अपनी कक्षा में आप विषयों में अच्छी समझ रखने वाले विद्यार्थी के रूप होगे। प्रेम संबंधों में अच्छी स्थिति होगी। किन्तु अपनों के साथ झगड़ा होगा।

Sagittarius

16 मई 2019: आज आपके कई प्रयास धीरे-धीरे सफल होगे। जिससे आपकी खुशी में इजाफा होगा। आप अपने भौतिक सुख के साधनों का भरपूर लाभ लेगे। हालांकि आपको पहले से अधिक काम के प्रति सक्रिय होना होगा। नौकरी पेशा के क्षेत्रों में तरक्की होगी। सेहत के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। किन्तु आय बढ़ाने की चिंता होगी।

Capricorn

16 मई 2019: आज आप किसी ख्याति प्राप्त व्यक्ति के सम्पर्क में होगे। जिससे आपको आने दिनों में लाभ होगा। आप अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने के लिए सक्रिय होगे। आज भवन निर्माण की रूपरेखा अपने स्तर पर बना देगे। पिता व चाचा से सहयोग होगा। हालांकि आपको आज धन अधिक व्यय करना होगा। सेहत में पीड़ाएं होगी।

Aquarius

16 मई 2019: आज आप अपने रूके हुए कामों को गति देने के लिए पहले से अधिक तत्पर होगे। हालांकि आपको इस काम में सफलता मिलना लगभग तय है। आज आप अपने काम को विस्तार देने के लिए किसी संस्था व व्यक्ति से किसी भूमि व भवन को किराए से लेने के लिए पूँछ सकते हैं। हालांकि आपको स्वास्थ्य समस्याओं से परेशानी होगी।

Pisces

16 मई 2019: आज आप नौकरी पेशा के क्षेत्रों में पहले से अधिक खुशी होगे। क्योंकि आपको आज प्रगति मिलना तय है। आप अपने कामों में गुणवत्ता बनाएं रखने के लिए पुनः प्रतिबद्ध होगे। सेहत के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। निजी संबंध अनुकूल बने होगे। स्थानीय बाजार में आपकी साख होगी। किन्तु भूमि के विवाद बढ़ सकते हैं।

आज का पांचांग

पंचांग 16 मई 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः वैशाख़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातः 08.16 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः हस्त प्रातः 05.42 तक, 

योगः सिद्धि रात्रि 08.20 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.34, 

सूर्यास्तः 07.01 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।