पंचकूला जिला में सांय 6 बजे तक हुआ लगभग 69 प्रतिशत मतदान, जिला में लोकसभा चुनाव शांति पूवर्क सम्पन्न

-उपायुक्त ने जिला वासियों का सहयोग के लिये अभार व्यक्त किया पंचकूला,

पुरनूर, 12 मई :

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि प्रराम्भिक जानकारी के मुताबिक सांय 6 बजे तक जिला में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि 01 कालका विधानसभा क्षेत्र में इस अवधि तक लगभग 73 प्रतिशत तथा 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान के अंतिम आंकडे पीठासीन अधिकारियों की डायरी उपलब्ध होने के बाद ही मिल पायेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला में मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक सम्पन्न हुई और मतदान को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये उन्होंने मतदाताओं का अभार व्यक्त किया। आज प्रातः काल से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदान के लिये लंबी लाईने लगनी आरम्भ हो गई थी। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिये आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करवाने के साथ-साथ दिव्यांग व अधिक आयु के मतदाताओं के लिये व्हील चेयर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई थी।

उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रो पर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किये गये थे। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र की ई.वी.एम को सैक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की ई.वी.एम सैक्टर 1 स्थित राजकीय महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा और सी.सी.टी कैमरो की निगरानी में रहेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना 23 मई को इन दोनों स्थानों पर ही की जायेगी। उपायुक्त व पुलिस उपायुक्त ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा करके मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया और चुनाव डयूटी पर तैनात स्टाफ और मतदाताओं से भी मतदान के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रामगढ़, बूडनपुर, अभयपुर, सैक्टर 19 तथा जिला के अन्य अतिसवेंदनशील श्रेणी के मतदान केंद्रो का विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया प्रातः 7 बजे आरम्भ की गई थी। आरम्भ में कुछेक मतदान केंद्रों पर ई.वी.एम मामूली दिक्कते आई थी जो विशेषज्ञो द्वारा जल्द ठीक कर दी गई थी।

आज पहली बार वोट डालने वाले लोगों की संख्या भी बहुत थी। मोरनी से वंदना ओर सेक्टर 18 के अभिषेक से हमारी मुलाक़ात हुई।

First time voter vandna morni pkl
abhishek wadhva first time voter

उन्होंने बताया कि प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक कालका विधानसभा क्षेत्र में  7.5 प्रतिशत व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इसी प्रकार प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक कालका में 14.6 व पंचकूला में 11.8 तथा 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कालका विधानसभा क्षेत्र में 26 प्रतिशत और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 27.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि बाद दोपहर 3 बजे तक कालका में 54.8 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 40.4 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार 5 बजे तक कालका विधानसभा क्षेत्र में 63.9 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 52.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सांय 6 बजे कालका विधानसभा क्षेत्र में लगभग 73 प्रतिशत तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 प्रतिशत मतदान की सूचना है।

पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने भी डाला वोट,परिवार सहित किया मतदान

  • कांग्रेस छात्र संगठन में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल ने किया पहली बार मतदान
  • कहा देश का विकास व युवाओ को रोजगार के लिए कांग्रेस को चुन रहे लोग-कांग्रेस बनाएगी केंद्र में सरकार

पिंजोर:

पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार व हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष विजय बंसल ने पिंजोर में लोकसभा के छठे चरण के चुनावों में अम्बाला संसदीय क्षेत्र के सांसद के चयन के लिए मतदान किया।विजय बंसल ने अपने परिवार सहित मतदान किया जिस दौरान कांग्रेस छात्र संगठन में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल ने पहली बार मतदान का प्रयोग किया और विजय बंसल के बड़े सुपुत्र सजल बंसल ने भी पहली बार मतदाता के रूप में मतदान किया।विजय बंसल ने विभिन्न बूथो का दौरा भी किया और कहा कि मतदाताओं के रुझान से साफ जाहिर है कि कांग्रेस की जीत निश्चित है और कुमारी सैलजा भारी मतों से 23 मई को विजयी होने वाली है।दीपांशु बंसल ने कहा कि पहली बार मतदाता के तौर पर उन्होंने देश के बेहतर विकास के लिए,युवाओ को रोजगार देने के लिए,छात्रो के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाओ के लिए,महिलाओं की सुरक्षा के लिए और देश को नई दिशा व राह देने के लिए अपनी जिंदगी का पहला वोट कांग्रेस को दिया।इसके साथ ही सजल बंसल ने भी देश के बेहतर विकास के लिए पहली बार के मतदाता के रूप में मतदान किया।इस दौरान विजय बंसल का समस्त परिवार व समर्थक मौजूद रहे।

मूलभूत सुविधाओं के लिए पीढ़ियों से तरस रहे गुमथला गाँव ने चुनावों का बहिष्कार किया

नेताओं, अधिकारियों यहाँ तक कि नाड्ढा साहेब गुरुद्वारे को जा रही मुख्य सड़क के भी ध्यान से गुम हो चुके जिंदा गाँव का नाम है ‘गुमथला’

आज जहां राष्ट्र लोकतन्त्र के उत्सव में रंगा हुआ है वहीं हरियाणा प्रांत के अंबाला सांसदिया क्षेत्र के नगर पंचकुला के गाँव गुमथला में लोगों ने इस उत्सव में भाग लेने से मना कर दिया।

आज जब demokraticfront.com ने इस गाँव क दौरा किया तो पाया कि मुख्य सड़क से 3 से 4 किलोमीटर दूर बसे इस गाँव में कोई पक्की सड़क नहीं जाती। वहाँ पहुँचने के लिए एक सूखी नदी भी पार करनी पड़ती है जहां से गाँव मुश्किल से 1 या सवा किलोमीटर दूर है। गाँव पहुँचने पर हमें वहाँ टाइलों से बनी सड़क दिखाई पड़ी। एक प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी के दो कमरे बस सरकार ने यही दो चीज़ें मुहैया करवा रखीं हैं। बिजली कि तारें तो पड़ी हुई हैं लेकिन बिजली कभी कभार ही आती है। और ट्रांसफार्मर के नाम पर लकड़ी का फट्टा जिस पर तारें खुले में ही जोड़ रक्खीं हैं।

गाँव वालों से बात करते हुए हमने पाया कि गाँव तो बहुत पुराना है, शायद हरियाणा बनाने से पहले का, कितनी सरकारें आयीं कितने चुनाव भुगत लिए लें गाँव कि दुर्दशा बाद से बदतर होती गयी है।
demokraticfront.com टीम ने जब गाँव वालों से पूछा तो उन्होने अपने सभी ज़ख़म खोल कर रख दिये। महिलाओं कि तो हालत ओर भी बुरी थी। गाँव में कोई भी चिकित्सीय केंद्र नहीं है, यहाँ तक कि आशा वर्कर भी साल में शायद ही कभी आती हो।

गाँव के लोगों ने बताया कि कम आबादी और कम बच्चों का हवाला दे कर सरकार ने तकरीबन 6 साल पहले प्राइमरी स्कूल भी बंद कर दिया जो कि अब चुनावों अथवा कभी कभार आने वाले सरकारी लोगों के लिए खोला जाता है। बच्चे पंचकुला के नामचीन विद्यालयों में पढ़ने जाते हैं लेकिन उन विद्यालयों कि भी मजबूरी है कि सड़क कि सुविधा न होने के कारण वह बच्चों को लेने नहीं आ पाते। बच्चों को स्कूल अपने साधनों से ही जाना पड़ता है। ओर बरसातों में तो बच्चों कि तो क्या बड़ों तक कि छुट्टी हो जाती है। पहले भी इस नदी को पार करने के दौरान दो बच्चों कि मौत हो चुकी है।

स्वत: अर्जित सुविधाओं से लैस गाँव यूं तो सम्पन्न दिखता है परंतु सरकार कि तरफ से पीढ़ियों से कि जा रही अनदेखी से दुखी लोगों ने पहले भी कई बार चुनावों का बाहिष्कार किया है, लेकिन आज तक किसी नेता, अथवा अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

अंत में चुनाव अधिकारी से बातचीत हुई जिसमें वह बेबस से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते दिखाई पड़े

हरियाणा में 4 बजे तक हुआ 51.97% मतदान

जहां सभी राज्यों का मिला कर 50.87% रहा वहीं हरियाणा में 4 बजे तक 51.97 प्रतिशत मतदान हुआ

हिसार संसदीय क्षेत्र में 55.50

अम्बाला में 51.26%

कुरुक्षेत्र में 56.99

सिरसा 54.00

करनाल 47.31

सोनीपत में 52.59 

रोहतक 52.74

भिवानी-महेंडरगढ़ 54.32

गुड़गांव 49.53

फ़रीदाबाद में 50.81 प्रतिशत मतदान हुआ ।

Police File

Purnoor, Chandigarh 12.05.2019

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 11.05.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Accident

A case FIR No. 125, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Krishan Chander Bhatt R/o # 343, Village- Kaimbwala, Chandigarh who alleged that driver of auto No. PB-65AD-1400 namely Jagdev Singh R/o # 148/2, Phase-3, Distt.- Mohali, Punjab who hit to complainant’s activa scooter No. CH-49(T)-1230 near Piccadily Chowk, Sector- 22, Chandigarh on 10.05.2019. Complainant and his wife Pooja got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 66, U/S 279, 337, 304-A IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Ram Kumar R/o # 1462, Sector- 4, Distt.- Panchkula, Haryana who alleged that unknown vehicle who sped away after hitting to Pulsar Motor cycle No. CH-01BH-8328 near Sector 7/8/18/19 Chowk on 10.05.2019. Driver of motor cycle namely Akash R/o # 3205, Sector- 28/D, Chandigarh got injured and admitted in GH-16, Chandigarh where doctor declared him brought dead. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 109, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Gurmukh Singh R/o # 32, Village- Nada, Tehsil- Kharar, Distt.- Mohali, Punjab who alleged that driver of car No. HR-01AS-9902 namely Umesh Gupta R/o # 19, Vikas Nagar, Distt.- Ambala, Haryana who hit to complainant’s motor cycle No. CH-01BH-3735 near GMCH-32, Chandigarh on 09.05.2019. Complainant and one lady (pillion rider) namely Vineta Devi R/o Village- Nada, Tehsil Kharar, Distt.- Mohali, Punjab both got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 47, U/S 279, 337 IPC added 304-A IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of C. Pardeep Kumar 5119/CP who alleged that driver of unknown vehicle who sped away after hitting to Motor cycle No. CH-01AH-9619 near Motor Market, Sector- 48 towards Faidan Barrier, Chandigarh on 10.05.2019. Driver of motor cycle namely Dharambir R/o # 157, T.F, Sector- 48/C, Chandigarh got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where he died during treatment. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Tarun Khanna R/o # 189, Sector- 20/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s verna car No. CH-01AQ-2247 while parked near his residence on night intervening 08/09.05.2019. A case FIR No. 67, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sandeep Kumar R/o # 518, Village- Hallomajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. UP-11BL-1425 while parked near his residence on night intervening 06/07.05.2019. A case FIR No. 148, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector- 47/D, Chandigarh, reported that unknown pedestrian person sped away after snatching complainant’s mobile phone from near her residence on 10.05.2019. A case FIR No. 147, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

लोक सभा चुनाव- 6ठे चरण के मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान डाले जा रहे हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है. 

हरियाणा की 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से भी पहले शुरू हो गया था चंडीगढ़ में सयुंक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत सिंह जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजते बजते मतदान ने गति पकड़ी। तब तक 22.40 प्रतिशत मतदान हुआ , सबसे ज्यादा हिसार संसदीय क्षेत्र में 27.17 , सबसे कम अम्बाला में 18.22 और कुरुक्षेत्र में 23.81, सिरसा 22.71, करनाल 20.91 , सोनीपत में 22.76, रोहतक 19.21 , भिवानी-महेंडरगढ़ 25.24 , गुड़गांव 22.80 , फ़रीदाबाद में 22.09 प्रतिशत मतदान हुआ ।

मतदान सुचारु रूप से और शांतिपूर्ण चल रहा है। इक्का दुक्का EVM की शिकायत मिलने पर उसे त्वरित ठीक कर लिया गया।

देवी बागलमुखी जयंती

देवी बगलामुखी, समुद्र के मध्य में स्थित मणिमय द्वीप में अमूल्य रत्नों से सुसज्जित सिंहासन पर विराजमान हैं। देवी त्रिनेत्रा हैं, मस्तक पर अर्ध चन्द्र धारण करती है, पीले शारीरिक वर्ण युक्त है, देवी ने पीला वस्त्र तथा पीले फूलों की माला धारण की हुई है। देवी के अन्य आभूषण भी पीले रंग के ही हैं तथा अमूल्य रत्नों से जड़ित हैं। देवी, विशेषकर चंपा फूल, हल्दी की गांठ इत्यादि पीले रंग से सम्बंधित तत्वों की माला धारण करती हैं।

देवी, एक युवती के जैसी शारीरिक गठन वाली हैं, देखने में मनोहर तथा मंद मुस्कान वाली हैं। देवी ने अपने बाएं हाथ से शत्रु या दैत्य की जिह्वा को पकड़ कर खींच रखा है तथा दाएं हाथ से गदा उठाए हुए हैं, जिससे शत्रु अत्यंत भयभीत हो रहा हैं। देवी के इस जिव्हा पकड़ने का तात्पर्य यह है कि देवी वाक् शक्ति देने और लेने के लिए पूजी जाती हैं। वे चाहें तो शत्रु की जिव्हा ले सकती हैं और भक्तों की वाणी को दिव्यता का आशीष दे सकती हैं। देवी वचन या बोल-चाल से गलतियों तथा अशुद्धियों को निकाल कर सही करती हैं। कई स्थानों में देवी ने मृत शरीर या शव को अपना आसन बना रखा हैं तथा शव पर ही आरूढ़ हैं तथा दैत्य या शत्रु की जिह्वा को पकड़ रखा हैं।
कुब्जिका तंत्र के अनुसार, बगला नाम तीन अक्षरों से निर्मित है व, ग, ला; ‘व’ अक्षर वारुणी, ‘ग’ अक्षर सिद्धिदा तथा ‘ला’ अक्षर पृथ्वी को सम्बोधित करता हैं। देवी का प्रादुर्भाव भगवान विष्णु से सम्बंधित हैं परिणामस्वरूप देवी सत्व गुण सम्पन्न तथा वैष्णव संप्रदाय से सम्बंधित हैं, इनकी साधन में पवित्रता-शुद्धता का विशेष महत्व हैं। परन्तु, कुछ अन्य परिस्थितियों में देवी तामसी गुण से सम्बंधित है, आकर्षण, मारण तथा स्तंभन कर्म तामसी प्रवृति से सम्बंधित हैं क्योंकि इस तरह के कार्य दूसरों को हानि पहुंचाने हेतु ही किए जाते हैं।

सर्वप्रथम देवी की आराधना ब्रह्मा जी ने की थी, तदनंतर उन्होंने बगला साधना का उपदेश सनकादिक मुनियों को किया, कुमारों से प्रेरित हो देवर्षि नारद ने भी देवी की साधना की। देवी के दूसरे उपासक स्वयं जगत पालन कर्ता भगवान विष्णु हुए तथा तीसरे भगवान परशुराम।शांति कर्म में, धन-धान्य के लिए, पौष्टिक कर्म में, वाद-विवाद में विजय प्राप्त करने हेतु तथा शत्रु नाश के लिए देवी उपासना व देवी की शक्तियों का प्रयोग किया जाता हैं। देवी का साधक भोग और मोक्ष दोनों ही प्राप्त कर लेते हैं।

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार व्रती को साधना अकेले मंदिर में अथवा किसी सिद्ध पुरुष के साथ बैठकर माता बगलामुखी की पूजा करनी चाहिए।

  1. पूजा की दिशा पूर्व में होना चाहिए।
  2. पूर्व दिशा में उस स्थान को जहां पर पूजा करना है। उसे सर्वप्रथम गंगाजल से पवित्र कर लें।
  3. तत्पश्चात उस स्थान पर एक चौकी रख उस पर माता बगलामुखी की प्रतिमूर्ति को स्थापित करें।
  4. तत्पश्चात आचमन कर हाथ धोएं, आसन पवित्र करें। माता बगलामुखी व्रत का संकल्प हाथ में पीले चावल, हरिद्रा, पीले फूल तथा दक्षिणा लेकर करें।
  5. माता की पूजा : धूप, दीप, अगरबत्ती, पीले फल, पीले फूल, पीले लड्डू का प्रसाद चढ़ा कर करना चाहिए।
  6. व्रत के दिन व्रती को निराहार रहना चाहिए।
  7. रात्रि में फलाहार कर सकते हैं। अगले दिन पूजा करने के पश्चात भोजन ग्रहण करें।

आज का राशिफल

Aries

12 मई 2019: आज आप अपने आजीविका के क्षेत्रों में मान-सम्मान को अर्जित कर लेगे। आप कुछ और प्रभावी व उत्साह जनक निर्णय लेने में लगे हुए होगे। जिससे आगे उन्नति के मार्ग निर्मित होगे। हालांकि आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा होगा। आज किसी वाहन की खरीद कर लेंगे। किन्तु अध्ययन के क्षेत्रों में परेशानी होगी।

Taurus

12 मई 2019: आज आप कई मामलों में सौभाग्यशाली होगे। चाहे व समाजिक मामले हो या फिर प्रबंधन व नेतृत्व के काम हो आज आपनी योग्यता के द्वारा उन्हें फिर से प्रणामित कर देंगे। किन्तु भौतिक सुख-सुविधाओं को जुटाने में आप कुछ परेशान होगे। हालांकि आपको आज कुछ रक्त व सांस के रोगों से परेशानी होगी।

Gemini

12 मई 2019: आज आप किसी संस्था के साथ लंबी अवधि के समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। जिससे आगे की सेवाओं की स्थिति स्पष्ट होगी। हालांकि इस समय आपको कई पहलुओं का ध्यान देना होगा। जिससे आने वाले समय में लाभ होगा। हालांकि आज अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान से होगे। जिससे दवा खानी होगी।

Cancer

12 मई 2019: आज आप नौकरी पेशा के मामलों में अच्छी स्थिति को बनाने मे सफल होगे। जिससे आप अपने कामों को और उत्साहित होकर करने में संलग्न होगे। हालांकि आज आपका स्वास्थ्य अच्छा बना हुआ होगा। आप किसी संस्था के मध्य अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए तैयार होगे। किन्तु दस्तावेज को दुरूस्त करने में कहीं चूक होगी।

Leo

12 मई 2019: आज आप धन निवेश व विदेश के कामों को अंतिम रूप देने में व्यस्त होगे। यदि आप दूर-दराज के क्षेत्रों में कारोबार व नौकरी करते हैं, तो आज आपको लाभ प्राप्त होना तय है। राजनीति व विक्रय के मामलों में आपको कोई गुप्त रूप से बदनाम करने की साजिश रच सकता है। जिसे आप निजी चिंता का विषय मान लेगे।

Virgo

12 मई 2019: आज आप एक ओर अपने व्यापारिक जीवन में लाभ अर्जित करने में व्यस्त होगे। वहीं दूसरी ओर अपने ज्ञान को ओर प्रखर करने में लगे होगे। आप पुत्र/पुत्री की शैक्षिक प्रगति से खुश होगे। आप देखेंगे कि वह आपकी बातों को अनसुना नहीं कर रहे हैं। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। किन्तु ऋणों के भुगतान की चिंता होगी।

Libra

12 मई 2019: आज आप अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कुछ कार्मिक प्रगति हेतु दिशा निर्देश देते हुए कामों को तय समय से करने के लिए प्रोत्साहित कर देगे। आज आप अच्छे सेहत से युक्त होगे। जीवन साथी के साथ पहले से अधिक उदार होगे। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। किन्तु आमदनी को बढ़ाने की चिंता होगी।

Scorpio

12 मई 2019: आज आप किसी धर्म लाभ के काम को वरीयता के क्रम मे करने को उत्साहित होगे। हालांकि आपको आज भाई बहनों से अच्छा सहयोग होगा। किन्तु नौकरी पेशा के क्षेत्रों में आप या तो दवाब में होगे या फिर नौकरी को बदलने के लिए सोचेंगे। सेहत में कमर दर्द व घुटने के दर्द से परेशानी होगी। जिससे आपको दवा लेनी होगी।

Sagittarius

12 मई 2019: आज आप किसी भूमि को खरीदने के लिए तैयार होगे। किन्तु उसकी कानूनी वैधता की जाँच हेतु आप किसी जानकार व्यक्ति से चर्चा करते हुए होगे। किन्तु आपको कुछ पुख्ता जानकारी हासिल करने हेतु और समय देना होगा। सेहत के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा। जिससे आप परेशान होगे।

Capricorn

12 मई 2019: आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से अनुकूल होगा। जिससे आप अपने कामों को और क्षमता के साथ करने में लगे हुए होगे। आज भौतिक सुख के साधनों का अच्छा लाभ होगा। नौकरी के क्षेत्रों में आपको पदोन्नति हेतु अवसर होगे। निजी संबंधों में मधुरता होगी। किन्तु अदालत के मामलों में अपने पक्ष को मजबूत करने में परेशान होगे।

Aquarius

12 मई 2019: आज आप किसी बाहरी व्यक्ति व संस्था के साथ सम्पर्क साधने में लगे हुए होगे। हालांकि आपको इस काम में आज उम्मीदों से कहीं अधिक कामयाबी होगी। आप आजीविका के मामलों में दूर दराज की यात्रा में होगे। किन्तु सेहत के लिहाज से आज का दिन कुछ खास नहीं होगा। जिससे आपको कुछ उपचार लेना होगा।

Pisces

12 मई 2019: आज अपने आय को पहले से कहीं अधिक अच्छा बनाने में लगे होगे। इस काम में आज आपके ग्रह सहयोगी होगे। जिससे आपको अच्छी आमदनी होगी। आज खेल व प्रतियोगी क्षेत्रों में अच्छे अवसरों से युक्त होगे। निजी संबंधों में मधुरता होगी। किन्तु किसी रिश्तेदारी के प्रति आपको चिंता होगी। जिससे परेशान होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 12 मई 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः वैशाख़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी सांय 05.37 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा प्रातः 11.55 तक, 

योगः वृद्धि प्रातः 11.10 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.37, 

सूर्यास्तः 06.59 बजे।

नोटः आज श्रीदुर्गाष्टमी बंगलामुखी जयंती है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।