The IMA Chandigarh chapter and Tri-city ENT forum celebrated International Noise Awareness Day on 24th April 2019 at the traffic Auditorium, Traffic and security Lines, Sector-29, Chandigarh with the aim to create public awareness regarding noise pollution and its hazardous impact on hearing and brain auditory centre. Around 200 police officials of Traffic, Security and CRPF attended the function. DR. Rajesh Dhir, President IMA, Chandigarh Chapter and Head ENT Department at Govt. Multi-specialty Hospital Sector-16 gave an eye opening information about sound & noise as in general more than 85 db are harmful depending upon how long & how after a person is exposed to the noise. He advised hearing protection by ear plugs/ear muffs for those who are exposed to the excessive noise. For those who are in habit of using ear phones more than 15 min/day are at a greater risk of hearing loss.
. Dr Nitin Mathur, Jt. Secretary IMA Chandigarh dwelt upon the harmful effects of noise on hearing abilities of general public, leading to other health problems. Mr. T.S. Anand from Anand Hearing care explained to audience the basics of audiology and the management of problem arising due to excessive noise pollution.
Sh Vineet Kumar, IPS, SP/Traffic was the chief guest in the function. DSP/Traffic Jaswinder Singh and Harjeet Kaur were also present in the function. Sh Vineet Kumar SP/Traffic honored the doctors and members with mementos.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190424-WA0036.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-24 15:18:052019-04-24 15:18:15IMA & ENT Forum celebrated Noise Pollution Day
प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस बातचीत में अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की.
अक्षय कुमार ने पूछा सर्दी-जुकाम का इलाज, PM मोदी ने बताया रामबाण नुस्खा
अक्षय कुमार ही नहीं बराक ओबामा भी पूछ चुके हैं पीएम मोदी से यह सवाल
अक्षय कुमार ने पीएम से पूछा उनका बैंक बैलेंस, मिला यह चौंकाने वाला जवाब…
PM मोदी की चाह थी संन्यासी बनूं या सोल्जर और कैसे भटकते-भटकते प्रधानमंत्री बन गए
पीएम मोदी ने बताया बॉलीवुड के कौन से नगमें आज भी उन्हें अच्छे लगते हैं
ट्विंकल खन्ना के ट्वीट्स पढ़ते हैं पीएम मोदी! अक्षय से बोले- ‘आपका झगड़ा नहीं होता होगा’
नई दिल्लीःअभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ
बुधवार को ‘‘निष्पक्ष और पूरी तरह से गैर राजनीतिक’’
बातचीत की. प्रधानमंत्री आवास 7
लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस बातचीत में अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की जिंदगी
से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की. पीएम मोदी ने इस बातचीत में अपने परिवार,
खान-पान और हंसी-मजाक से जुड़े किस्से साझा किए.
अक्षयः इंटरव्यू की शुरुआत में अक्षय ने अपने
ड्राइवर की बेटी का सवाल पीएम मोदी से पूछा, क्या आप आम खाते हैं?
पीएमः पीएम मोदी ने कहा कि मैं आम खाता हूं, जब छोटा था तब मैं खेत में जाकर आम खाने चला जाता था. मुझे आम के पेड़ पर पके हुए आम खाना ज्यादा पसंद था. जैसे जैसे समय आगे बढ़ा आम रस खाने की आदत लगी. लेकिन अभी कंट्रोल करना पड़ता है.
अक्षयः कभी आपने सोचा था कि आप प्रधानमंत्री बनेंगे?
पीएमः कभी ऐसा विचार नहीं आया कि मैं
कभी पीएम बनूंगा. अगर मेरी कहीं नौकरी लग जाती तो मेरी मां पूरे गांव में गुड़
बांट देती.
अक्षयः क्या आप संन्यासी बनना चाहते थे, आप सेना में भर्ती होना चाहते थे?
पीएमः 1962 की लड़ाई के दौरान मेहसाणा स्टेशन पर जब जवान जाते थे तो मैं भी चला जाता था. मन को खुशी होती थी. गुजरात में सैनिक स्कूल के बारे में जानना और उसमें भर्ती होने की मेरी इच्छा थी. हमारे मोहल्ले में एक प्रिंसिपल रहते थे. मैं उनके पास चला गया. मैं कभी भी बड़े आदमी से मिलने से पहरेज नहीं करता था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पीएम बनूंगा.
अक्षयःआपको कभी गुस्सा आता है, किस पर और कैसे निकालते हो?
पीएमःकभी कोई कहेगा कि मुझे गुस्सा
नहीं आता है तो बहुत लोगों को हैरानी होगी. आप अच्छी चीजों पर जोर दें जिससे
नकारात्मक चीजें अपने आप रुक जाएंगी. चपरासी से लेकर प्रिंसिपल सचिव तक पर मुझे
गुस्सा व्यक्त करने का अवसर नहीं आया. मैं किसी को नीचा दिखाकर काम नहीं करता हूं.
मैं हैल्पिंग हैंड की तरह काम करता हूं. मेरे अंदर गुस्सा होता होगा, लेकिन मैं उसे व्यक्त करने से रोक
लेता हूं.
अक्षयः आपका मन करता है कि आप अपनी मां और परिवार के साथ रहें?
पीएमः मैंने बहुत छोटी आयु में घर छोड़ दिया था. कोई मोह माया नहीं रही, अब मेरी जिंदगी ऐसी ही बन गई है. मेरी मां मुझसे कहती है कि तुम मेरे पीछे क्यों समय खराब करते हो. जब वो दिल्ली आतीं हैं तो मैं भी उनको मां को समय नहीं दे पाता हूं. यहां मां रहीं थीं लेकिन मैं फील्ड में ही लगा रहता था. मैं रात को 12 बजे आता था, तो मां को दुख होता था. यहां मां का मन नहीं लगता, वो गांव के लोगों के साथ रहती है तो अच्छा लगाता है.
अक्षयः आपकी छवि बहुत कठोर
प्रशासक की है?
पीएमःये छवि सही नहीं है. काम का अनुशासन
मैं अपने जीवन में खुद लेकर आया. मैं सख्त हूं, अनुशासित हूं लेकिन कभी किसी को नीचा दिखाने का काम नहीं करता.
अक्सर कोशिश करता हूं कि किसी काम को कहा तो उसमें खुद इन्वॉल्व हो जाऊं. सीखता
हूं और सिखाता भी हूं और टीम बनाता चला जाता हूं. मैंने पीएम वाली छवि नहीं बनाई.
दोस्ताना व्यवहार रखता हूं. कई बार अफसर झिझकते हैं तो मैं चुटकले भी सुनाता हूं.
अक्षयः विपक्षी पार्टियों में आपके दोस्त हैं?
पीएमःगुलामनबी आजाद मेरे अच्छे दोस्त
हैं. जब भी मिलते हैं बहुत अच्छे से मिलते हैं. ममता बनर्जी मेरे लिए खुद कुर्ते
भेजतीं है. ममता दीदी साल में एक-दो कुर्ते मुझे भेज देतीं हैं. बांग्लादेश की
पीएम शेख हसीना मेरे लिए बंगाली मिठाई भेज देतीं हैं.
अक्षयः आपने अपने पैसे दे दिए, प्लॉट दे दिया? क्या आप सच में गुजराती हैं?
पीएमः पीएम मोदी ने चुटकला सुनाया, ट्रेन में स्टेशन आने पर ऊपर की सीट पर बैठे एक शख्स ने नीचे की सीट (खिड़की) पर बैठे शख्स से पूछा कौन सा स्टेशन आया है? तभी खिड़की पर बैठे शख्स ने बाहर खड़े आदमी से पूछा, भैय्या कौन सा स्टेशन है? बाहर खड़े शख्स ने जवाब दिया, 1 रुपया दो तब बताउंगा. इतने में खिड़की पर बैठे शख्स से ऊपर बैठे व्यक्ति ने कहा कोई बात, अहमदाबाद ही होगा.
अक्षयः अगर आपको अलादीन का चिराग मिले और तीन चीजें मांगने को
कहें तो क्या मांगेगे?
पीएमःमैं सबसे पहले नई पीढ़ी को कहूंगा
कि ये अलादीन पर विश्वास करना बंद करें. इससे आलस का भाव आता है. ये हमारे यहां का
चिंतन नहीं है, हमारे यहां
का चिंतन परिश्रम का है.
अक्षयः आपका रिटायरमेंट प्लान
क्या है?
पीएमःजिम्मेवारी ही मेरी जिंदगी है, मुझे परवाह नहीं होती है कि मुझे
अपने को एंगेज करने के लिए कुछ करना पड़ेगा. मैं शरीर का कण कण और जीवन का पल पल
किसी ना किसी मिशन पर ही खपाऊंगा.
अक्षयः जब आप सीएम से पीएम बने थे तब सबसे वैल्यूबल चीज यहां
(पीएम हाउस में) क्या लेकर आए थे?
पीएमःपीएम बनते समय मुझे ये बैनिफिट
मिला है कि मैं लंबे अरसे तक सीएम रहकर आया था. मैं गुजरात का लंबे समय तक सीएम
रहा. ये तजुर्बा शायद मेरे पहले के पीएम को नहीं मिला था. देवगौड़ा साहब सीएम रहे
थे लेकिन बहुत अल्पकाल के लिए. लेकिन मैं बहुत लंबे समय तक सीएम रहा. ये अनुभव मैं
वहां (गुजरात से) से लेकर आया जो देश के काम आ रहा है.
अक्षयःआप केवल साढ़े तीन घंटे ही सोते
हैं?
पीएमः इस बारे में मेरे मित्र अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी चिंतित रहते थे. ओबामा जब भी मिलते हैं तो पूछते हैं, मेरी बात मानी? नींद बढ़ाई? ओबामा कहते कि तुम ऐसा क्यों करते हो? आपको नींद पूरी लेनी चाहिए. लेकिन मैं क्या करूं. मेरे जानने वाले सारे डॉक्टर कहते कि नींद बढ़ाओ. लेकिन ये मेरे जीवन का हिस्सा बन गया है. रिटायरमेंट के बाद मैं नींद बढ़ाने पर मैं ध्यान दूंगा.
अक्षयः अगर आपको कभी जुकाम लगता है तो आप क्या करते हैं?
पीएमःबहुत साल पहले मैं कैलाश यात्रा
पर पैदल गया था. सब दर्द से परेशान थे, मुझे कुछ नहीं हुआ. मुझे आयुर्वेद
पर विश्वास है. जुकाम होने पर सरसों का तेल गर्म करके नाक में डाल देता हूं. ठीक
हो जाता है.
अक्षयः आपका फैशन आपने खुद ने
किया है या आपको किसी ने सुझाया है?
पीएमः मेरे कपड़ों को लेकर दुनिया ने अलग छवि बनाई है. मैं सीएम बना तब तक कपड़े खुद धोता था. लंबी बांह वाले कुर्ते धोने में समय लगता है, यह बैग में जगह भी लेते. इसलिए मैंने आधी बाजू के कुर्ते पहनना शुरू कर दिया. मुझे शुरू से अच्छी तरह से कपड़े पहनने का शौक रहा. मैं बर्तन में गर्म कोयला भरकर के कपड़ों को प्रेस करके पहनता था. मेरे मामा मेरे लिए कैनवास के जूते लाए वो गंदे हो जाते थे फिर मैं उन्हें ब्लैक बोर्ड पर लिखने वाले चाक से चमकाता था.
अक्षयः उल्टी घड़ी पहनने के पीछे का क्या कारण है?
पीएमःये मैं इसलिए पहनता हूं ताकि समय
देखूं तो किसी को पता ना चले, कहीं उसे बुरा ना लग जाए. मैं मीटिंग में होता हूं, समय देखते वक्त किसी को पता ना
चले इसके लिए चोरी छिपे समय देख लेता हूं.
अक्षयः क्या आप अपने वेतन में से कुछ अपनी माता जी को भेजते
हैं?
पीएमःमेरी मां आज भी मेरे हाथ पर कुछ
ना कुछ रख देती है, मां मुझे
आज भी एक सवा रुपया देतीं हैं. मेरी मां को कोई जरूरत नहीं है मुझसे कुछ लेने की.
सीएम रहते हुए भी मेरे परिवार ने कोई बेनिफिट नहीं लिया.
अक्षयःआपने बचपन में कौन सा खेल खेला है?
पीएमःमुझे टीम गेम पसंद है, ये आपके व्यक्तित्व को अलग से
डेवलप करता है. टीम वाले खेल जिंदगी जीना सिखाते हैं. हम सभी को ग्रुप वाले खेल
खेलना चाहिए. मैंने गुल्ली डंडा भी खेला. ज्यादातर मैं तैरने के लिए चला जाता था.
पहले तालाब में ही पानी आता था, मैं कपड़े धोने वहां जाता था. मेरा बॉडी डेवलप्मेंट स्वीमिंग
से हुआ है.
अक्षयः क्या मेरे पीएम यूएन में अपनी पहली स्पीच के समय नर्वस
थे?
पीएमःयूएन में स्पीच से पहले मैं नर्वस
बिल्कुल नहीं था. मेरी बातों के आधार पर भाषण लिखा गया था.
अक्षयः क्या फिल्म देखते हैं? कौन सी फिल्म आखिरी देखी?
पीएमः जब सीएम था तब अमिताभ बच्चन के साथ ‘पा’ फिल्म देखी. सीएम था तभी अनुपम जी के साथ आतंकवाद पर बनी फिल्म ‘A Wednesday’ देखी. मैंने पीएम बनने के बाद कोई फिल्म नहीं देखी. मैंने स्वच्छता अभियान पर बनी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ देखने के लिए काफी लोगों को कहा. लेकिन मैं खुद ये फिल्म देख नहीं पाया. इस फिल्म की कई लोगों से तारीफ भी सुनी.
अक्षयःक्या आप सोशल मीडिया पर एक्टिव
रहते हैं? आप देखते हैं कि आजकल क्या चल रहा है?
पीएमःमैं सोशल मिडिया जरूर देखता हूं
इससे मुझे बाहर क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलती है। मैं आपका भी और टविंकल
खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं
समझता हूं की इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी.
अक्षयः आप में और मुझमें एक समानता है, आप चाय बेचते थे और मैं वेटर था, हम दोनों का कोई गॉडफादर नहीं था.
पीएमःजब मैं चाय बेचता था तो मुझे बहुत
कुछ सीखने को मिला. मैं जब चाय बेचता था तो मेरे गांव में ट्रेन तो बहुत कम आती थी
लेकिन मालगाड़ी ज्यादा आती थी. मालगाड़ी में दूधवाले होते थे उनसे बातें करते करते
मैं हिंदी सीख गया. शाम को वो भजन करते थे, उन्होंने मुझसे नॉर्थ इंडिया के
कल्चर से मिलवा दिया.
बता दें कि एक दिन पहले अक्षय (51) ने ट्वीट कर बताया था कि वह कुछ ‘‘अनोखा करने जा रहे हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया.’’ अभिनेता ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत चुनाव के समय में ‘‘सुकून भरा माहौल’’ देगी. कुमार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा था, ‘‘देश में जहां हर ओर चुनाव और राजनीति की बात हो रही है, यहां आप चैन की सांस ले सकेंगे. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निष्पक्ष और पूरी तरह गैर राजनीतिक बातचीत करने का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.’’ ज़ी मीडिया से साभार
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/04/D44-s0hUwAA0Fd-1-1.jpg6741200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-24 09:36:182019-04-24 09:38:16प्रधानमंत्री की अक्षय वार्ता
Chandigarh Police arrested Sahil @ Kalia R/o # 438 near Qila, Manimajra, Chandigarh from near Shahpur light point, Chandigarh and recovered 02 gram Heroin from his possession on 23.04.2019. A case FIR No. 55, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Nirbhay Singh R/o # 56, village- Buterla, Sector- 41/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Pulsar motor cycle No. PB-65(T)-2075 from parking of Distt.- Court, Sector- 43, Chandigarh on 18.04.2019. A case FIR No. 93, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Vijay Pal Singh R/o # 248, Village- Badheri, Sector- 41/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. HP-37F-0652 while parked near his residence during night intervening 20/21.04.2019. A case FIR No. 109, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 96, U/S 279 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Puneet Parashar R/o # 3584, Sector- 23/D, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-01BE-4676 sped away after hitting to complainant’s car No. CH-01BG-7343 near # 1251, Sector- 34, Chandigarh on 17.04.2019. Investigation of the case is in progress.
Quarrel/Assault
Naved R/o # 281, Govind nagar, Village- Jhampur, Distt.- Mohali, Punjabi alleged that Abhishek, Vicky, Sunil and Chandan had beaten complainant nearKrishna Market, Sector- 41, Chandigarh on 09.04.2019. In this regard, a case FIR No. 110, U/S 325, 341, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Later on 02 accused persons namely Sunil @ Ganja R/o # 165/2, Village- Badheri, Chandigarh (age-20 yrs) and Chandan R/o # 153, Village- Badheri, Chandigarh (age-22 yrs) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-24 09:02:092019-04-24 09:02:12Police File
‘जागों’ निकलते हुए स्त्रियॉं युवतियों ने गाँव भर का चक्कर काटते हुए बधाई संदेश देतीं हैं, यह एक तरह से उस दिन के लिए निमंत्रण भी है। जागों निकालने का अर्थ है जागृत करना, सुसंदेश देना और गाँव भर में उत्सव का माहौल बनाना होता है।
जिला मानसा के डीपीआर ने सोश्ल मीडिया पर वायरल विडियो में गाँव भर की औरतें पारंपरिक शोभा यात्रा निकालती हैं जिसे पंजाब में ‘जागों’ के नाम से जानी जाती है। इस विडियो में गाँव की स्त्रियाँ मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हे मतदान के लिए प्रेरित कर रहीं हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/04/call-for-voting.jpg7681366Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-24 03:40:192019-04-24 03:41:59मानसा जिले की पुकार सारे वोट डालें अबकी बार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा
सीट से फिल्म स्टार सनी देओल को अपना उम्मीदवार बनाया है. सनी मंगलवार को ही
पार्टी में शामिल हुए हैं. इसके अलावा भाजपा ने चंडीगढ़ सीट से मौजूदा सांसद किरण
खेर को फिर से टिकट दिया है. गुरदासपुर सीट पर मरहूम अभिनेता और केंद्रीय मंत्री
विनोद खन्ना का कब्जा रहा था.
बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने होशियारपुर के सांसद-केंद्रीय राज्य
मंत्री विजय सांपला का टिकट काटकर पंजाब के फगवाड़ा से बीजेपी विधायक सोम प्रकाश
को टिकट दिया है. दरअसल, होशियारपुर इलाके में बीजेपी आलाकमान को रिपोर्ट मिली थी कि केंद्रीय
राज्य मंत्री विजय सांपला के बतौर सांसद कामकाज से लोग खुश नहीं हैं, ऐसे में उन्हें
दोबारा टिकट दिया जाता है तो हार का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद पार्टी ने
विधायक सोम प्रकाश को टिकट दिया.
टिकट कटने के बाद विजय सांपला ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए और
इशारों-इशारों में पार्टी पर आरोप लगाया कि ऐसा कर पार्टी ने गौ हत्या कर दी. अपने
दूसरे ट्वीट में विजय सांपला ने अपनी पार्टी से सवाल किया कि आखिरकार उनका टिकट
क्यों काट दिया गया और लिखा-
कोई दोष तो
बता देते ?
मेरी ग़लती
क्या है कि :-
1. मुझ पर
भ्रष्टाचार का कोई इल्ज़ाम नहीं है।
2.आचरण पर
कोई ऊँगली नहीं उठा सकता ।
3. क्षेत्र
में एयरपोर्ट बनवाया । रेल गाड़ियाँ चलाई । सड़के बनवाई ।
अगर यही दोष
है तो मैं अपनी आने वाली पीडीयों को समझा दुंगा कि वह ऐसी ग़लतियाँ न करें।
बता दें कि फिल्म अभिनेता सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने और
पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अकाली दल के नेताओं में
खुशी की लहर है. सूत्रों के मुताबिक, अकाली दल की सीनियर लीडरशिप ये मान रही
है की सनी देओल के गुरदासपुर से चुनाव लड़ने से पंजाब में अकाली-बीजेपी गठबंधन से
बीजेपी के कोटे में आने वाली तीनों लोकसभा सीट- गुरदासपुर, अमृतसर और होशियारपुर
पर इसका असर पड़ेगा, जिससे बीजेपी को यहां पर फायदा होगा.
साथ ही अकाली दल का ये भी मानना है कि उनके खाते में आने वाली पंजाब
की 10 लोकसभा सीटों पर भी सनी देओल अपना प्रभाव छोड़ेंगे. इन 10 में से 3 सीटें ऐसी हैं जहां
से सनी देओल के पारिवारिक संबंध हैं. इससे अकाली दल के नेता मानकर चल रहे हैं कि
उसका फायदा उन्हें मिलेगा.
लुधियाना के साहनेवाल में देओल परिवार का पैतृक घर है. साहनेवाल
इलाका फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र से भी नजदीक है. फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट
अकाली दल के खाते में है. इसके अलावा पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से भी अकाली दल
का उम्मीदवार मैदान में है, वहां पर बनभोरा सनी देओल का नानका (माता का मायका) परिवार संबंध
रखता है. ऐसे में अकाली दल को उम्मीद है कि सनी देओल ना सिर्फ बीजेपी के खाते की 3 लोकसभा सीटें बल्कि
उनके खाते में आने वाली संगरूर, लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीटों पर भी अपना प्रभाव छोड़ेंगे.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/04/vijay-sampla-7591.jpg422759Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-24 02:02:242019-04-24 02:02:27भाजपा ने गौ हत्या कर दी: सांपला
BJP ने मंगलवार देर शाम पंजाब के तीन उम्मीदवारों की सूची जारी (BJP List) की. बीजेपी की इस सूची (BJP Punjab List) में पंजाब की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. आज ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले सनी देओल (Sunny Deol) को पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) से टिकट दिया गया है. वहीं, किरण खेर (Kirron Kher) को एक बार फिर चंडीगढ़ (Chandigarh) से मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा होशियारपुर से सोम प्रकाश (Som Prakash) को टिकट दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी की यह 26वीं लिस्ट है. गुरदासपुर में सनी देओल (Sunny Deol) का मुकाबला काग्रेस के सुनील जाखड़ से होगा. सुनील जाखड़ मौजूदा सांसद हैं और कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम जाखड़ के बेटे हैं. वहीं, चंडीगढ़ में किरण खेर की भिड़ंत कांग्रेस के पवन कुमार बंसल से होगा.
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन और सत्यपाल जैन भी थे दावेदार। लेकिन पिछले कई दिनों से एक मात्र चंडीगढ़ सांसदीय सीट को लेकर कई तरह की अटकलबाजी लगाई जा रही थी कि यहां से मौजूदा सांसद किरण खेर, पार्टी अध्यक्ष संजय टंडन व पूर्व सांसद सतपाल जैन की आपसी खींचतान में किसी आलाकमान नेता को उतारा जा सकता है लेकिन पार्टी भाजपा आलाकमान ने मौजूदा सांसद किरण खेर को पुन: चंडीगढ़ से मैदान में उतारने का फैसला लिया है। वहीं अब इस सीट पर पिछली बार की तरह कांग्रेस के पवन बंसल, बीजेपी की किरन खेर व आप पार्टी की गुलपनाग की जगह हरमोहन के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। बतादे कि चंडीगढ़ में सोमवार से नामांकन दाखिल करने शुरू हो गए थे लेकिन दूसरे दिन भी अभी तक किसी भी पार्टी के नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया था।
बता दें कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सनी देओल (Sunny Deol) आज ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. बीजेपी मुख्यालय में इस दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल समेत कई नेता मौजूद थे. पीयूष गोयल ने सनी देओल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि दो दिन पहले ही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और सनी देओल के बीच में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद जोर पकड़ लिया था कि सनी देओल बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
इस दौरान सनी देओल (Sunny Deol News) ने कहा कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार के साथ जुड़े थे. उन्होंने अटल जी के साथ काम किया. आज मैं मोदी जी के साथ जुड़ रहा हूं, मैं मोदी जी से जुड़ने आया हूं. आज मोदी जी ने जिस तरह से पाचं सालों में काम किया है, इसलिए मैं चाहता हूं कि अगले पांच साल तक मोदी जी ही पीएम रहें. क्योंकि हम विकास चाहते हैं. मैं इस परिवार की सेवा करूंगा.
कौन हैं सनी देओल:
सनी देओल का पूरा नाम अजय सिंह देओल है, जिन्हें पूरी दुनिया आज सनी देओल के नाम से जानती
है. इनका जन्म 19 अक्टूबर
1956 को
हुआ. भारतीय सिनेमा में वह काफी बेहतर एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. वो एक
भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक
और निर्माता हैं, जिन्हें
हिंदी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है. फल्मी करियर में सनी देओल ने कई
राष्ट्रीय और फिल्म फेयर पुरस्कार जीत चुके हैं. उनकी कुछ हिट फिल्में हैं- गदर:
एक प्रेम कथा, घायल, बेताब, जीत
आदि हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/04/untsssitled-1-copy-1556031037.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-24 01:41:092019-04-24 01:41:11गुरदासपुर सन्नी, किरण चंडीगढ़ में
24 अप्रैल 2019: आज आपने भौतिक सुख के साधनों को और विस्तार देने के मूड़ में होगे जिससे आने वाले समय में आपको और लाभ होगा। आज आप परिवार के प्रति अधिक सजग होगे। जिससे आपके पराक्रम में वृद्धि की स्थिति होगी। आज किसी धर्म लाभ के काम को करने के लिए तैयार होगे। किन्तु स्थानीय बाजार में रूतबा कम होगा।
24 अप्रैल 2019: आज आप सम्पत्ति को जुटाने के लिए पहले से दोगुनी कोशिश में होगे। हालांकि आपको इसके लिए कुछ लोगों से अपने स्तर जाँच पड़ताल करनी पड़ सकती है। आज व्यवसायिक जीवन में और वृद्धि हेतु इधर-उधर के स्थानों में भ्रमण करना होगा। प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति से बचने का प्रयास करते होगे।
24 अप्रैल 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों के प्रति अधिक सजग होगे। जिससे आने वाले समय में लाभ होगा। आज आप किसी संस्था के मध्य सेवा समझौतों को पुनः शुरू करने के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर देंगे। स्वास्थ्य अच्छा होगा। आप पत्नी व बच्चों के प्रति उदार होगे। किन्तु वसीयत व पेशन में परेशान होगे।
24 अप्रैल 2019: आज के दिन को उपयोगी बनाने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा। हालांकि आज आपके ऊपर काम करने का दबाव बना हुआ होगा। किन्तु बौद्धिक व शारीरिक क्षमताओं का प्रयोग करते हुए आप कामों को निपटाने में लगे होगे। सेहत में सिर व पैर के दर्द परेशान कर सकते हैं।
24 अप्रैल 2019: आज आप तकनीक के मामलों में बढ़त बनाने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि आज पुत्र व पुत्री आपकी बातों को तब्जों दे रहे हैं। जिससे उन्हें आगामी बातों को समझने में सहूलियत होगी। आज आमदनी को बढ़ाने के लिए स्थिति अच्छी बनी हुई है। किन्तु इसके लिए सक्रियता जरूरी होगी। आप विरोधी के आरोपों निरस्त कर देगे।
24 अप्रैल 2019: आज योजनाओं को पूरा करने की क्रमिक सूची तैयार होगी। जिससे कामों को पूरा करने में और तेजी की स्थिति होगी। आप देखेंगे कि आपके निर्णय व क्षमताएं बहुत अहम् साबित हो रहे हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। किन्तु निजी संबंधों मे साथी आपकी प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश कर सकता है।
24 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कई मायनों में अच्छा होगा। जिससे आप अपने कामों को और तेजी देने में लगे होगे। आज आपके पराक्रम में वृद्धि की स्थिति होगी। आजीविका के मामलों में आप स्थानीय क्षेत्रों की यात्रा में होगे। किन्तु सेहत के में सांस व रक्त विकारों की स्थिति हो सकती है। जिससे अप्रसन्न होगे।
24 अप्रैल 2019: आज की ग्रहीय स्थिति कुछ कामों को पूरा करने के लिए भाग-दौड़ की स्थिति बना रही है। जिससे आप कामों को पूरा करने के लिए किसी यात्रा का रूख कर सकते हैं। आज आपको अच्छे भोजन व वस़्त्र का लाभ होगा। धन प्रबंधन को और मजबूती देगे। किन्तु स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी। दवा खानी पड़ सकती है।
24 अप्रैल 2019: आज आप स्थानीय बाजार में अपने विश्वास को कायम रखने के लिए कुछ अधिक सक्रिय होगे। जिससे आपका भरोसा लोगों के साथ बना हुआ होगा। दाम्पत्य जीवन में खुशी की स्थिति होगी। यदि आप छोटी-छोटी बातों में नहीं उलझते हैं। स्वास्थ्य संदर्भो में ताजगी की स्थिति होगी। किन्तु परिवार के साथ तनाव होगे।
24 अप्रैल 2019: आज किसी संस्था के साथ सेवा समझौतों को अंतिम रूप देगे। हालांकि आपको कुछ मामलों में सावधानी की जरूरत होगी। आज धन प्रबंधन को और मजबूत बनाने की कोशिशें तेज होगी। हालांकि आपको बढ़ते काम के दबाव बदलते हुए मौसम से कुछ सेहत में पीड़ाएं होगी। जिसके लिए आपको उपचार लेना होगा।
24 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके पद व प्रतिष्ठा को और सुदृढ़ करने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों के प्रति उत्साहित होगे। आप देखेंगे कि आज कुछ धन लाभ के अवसर है। जिन्हे उपयोग में लेना जरूरी है। निजी संबंधों में मधुर संवादों की स्थिति होगी। किन्तु विदेश के कामों मे तनाव की स्थिति होगी। धैर्य रखना होगा।
24 अप्रैल 2019: आज आपके कामों से माता-पिता प्रसन्न होगे। हालांकि आप उनकी अपेक्षा के अनुरूप कुछ और कामों को करने के लिए सक्रिय होगे। काम-काजी जीवन में बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु बढ़ते हुए दबाव से आप कुछ परेशान हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन अच्छा होगा। किन्तु धन के मामलों में चिंताएं होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-24 00:55:292019-04-24 00:55:33आज का राशिफल
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-24 00:37:292019-04-24 00:38:30आज का पांचांग
1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-19, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 113 दिनांक 22.04.2019 धारा 21-61-85 NDPS ACT थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला के तहत आरोपी प्रदीप पुत्र ऋषिपाल वासी गांव गोविन्दपुर, थाना चिलकाना, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 हाल गांव गोला, थाना मुलाना, अम्बाला को लाला वाला पीर, डम्पिंग ग्राउंड सैक्टर-23 से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पास से 10 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई । आरोपी को पेश माननीय अदालत किया गया जँहा से माननीय अदालत द्वारा आरोपी का 3 दिन का रिमाण्ड फरमाया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-23 14:07:412019-04-23 14:08:3810 ग्राम मादक पदार्थ के साथ 1 गिरफ्तार
With the apprehension of two Juvenile of age 16 years and 17 years Chandigarh Police has achieved a major success to trace out the recent Burglary case. The case has been worked out by the team led by SI Shiv Charan, I/C PP-24 Chd under the supervision of SHO PS- 11 Chd.
Case FIR No. 73 Dt 22.04.19 U/S 457, 380 IPC was registered on the complaint of Sh. Raju (45 Yrs) S/o Late. Sh. Nafe Singh R/o Jhuggi No. 377, DBC, Sec-25, Chandigarh stated that he had gone to his village for past one week and on 21.04.19 when he returned back to his house he found that the lock of his jhuggi was broken and almirah was opened. on the checking of almirah he found that cash Rs. 8000/-, one pair of silver anklet, one ladies gold ring, one lady small purse and some old iron and brass articles were stolen by some unknown person.
During the course of Investigation, on 22.04.19 two juvenile were apprehended in the case and recovered all stolen property .Later on both juvenile produced before Juvenile justice Board and sent to Juvenile Justice Home Sec- 25 Chd.
1. Juvenile (Age 17 Yrs)
Marital status:- Unmarried
Education:- 5th pass
Profession:- Nil
Previous Criminal History:- Case FIR No. 221 Dt 27.07.18 U/S 411 IPC PS-19 Chd
2. Juvenile (Age 16 Yrs)
Marital status:- Unmarried
Education:- 4th pass
Profession:- Nil
Previous Criminal History:- Nil
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-23 14:03:092019-04-23 14:03:11Major burglary cases solved with the arrest of 2 juvenile
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.