आज का राशिफल

Aries

25 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कई मायनों में अनुकूल होगा। जिससे आप औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़त की ओर होगे। हालांकि आपको कुछ कर्मचारियों की नियुक्त को अंतिम रूप देना होगा। जिससे कामों में तेजी होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अनुकूल नहीं होगा। प्रेम संबंधों में तनाव होगे। धैर्य जरूरी है।

Taurus

25 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको पारिवारिक एकजुटता को बढ़ाने के अवसर देने वाला होगा। जिससे आप अपने खिलाफ जा रहे परिजनों को मनाने में लगे होगे। हालांकि वह आपकी बातों को कुछ हद तक मान भी लेगे। व्यवसायिक जीवन में वृद्धि के अवसर होगे। किन्तु अर्थ के क्षेत्रों में कठिन परिश्रम की स्थिति बनी हुई होगी।

Gemini

25 अप्रैल 2019: आज आप अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत होगे। जिससे आपका ध्यान नियमित दिनचर्या की ओर होगा। आप देखेंगे कि आपके द्वारा लिए गए निर्णय काफी महत्वपूर्ण होगे। आज बच्चों व पत्नी के अनुरूप वस्त्राभूषणों की खरीद होगी। कार्य क्षेत्र में सम्मान और होगा। किन्तु सम्पत्ति के मामलों में तनाव होगे।

Cancer

25 अप्रैल 2019: आज आप अपने रोजी-रोटी को प्राप्त करने के लिए किसी दूर दराज के क्षेत्रों में जाने का रूख कर सकते हैं। हालांकि आपको आज सफलता मिलना तय है। यदि आप विदेश में सेवाएं देते हैं, तो आज का दिन अनुकूल होगा। हालांकि कुछ मामलों में परिवार के साथ तनाव हो सकते हैं। सेहत में सिर दर्द की स्थिति होगी।

Leo

25 अप्रैल 2019: आज आपके अधिकांश अर्थ लाभ के प्रयास सफलता की ओर होगे। जिससे आप अपने कामों को तेजी देने में तल्लीन होगे। आज आपके द्वारा लिए गए निर्णय अहम् साबित होगे। जिसकी प्रशंसा बड़े स्तर पर होने की स्थिति होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। अध्ययन के क्षेत्रों में कोई उपयोगी साहित्य प्राप्त होगा।

Virgo

25 अप्रैल 2019: आज आप बेहतर कल के लिए जहाँ कुछ धन संचय करने के लिए सोचेंगे। वहीं अपने कामों को तेजी देने में लगे हुए होगे। जिससे आने वाले समय में आपको और अधिक लाभ होगा। आज आपके मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य समृद्ध होगा। किन्तु किसी निकट रिश्तें में आप बातों ही बातों में अधिक बोल देगे। जिससे तनाव होगे।

Libra

25 अप्रैल 2019: आज आप उच्च शिक्षा की तरफ तेजी से बढ़ने के लिए तैयार होगे।जिससे आने वाले समय में आपको और अधिक लाभ होगा। यदि आप व्यवसायी हैं, तो आज अपने कामों की समीक्षा करने में व्यस्त होगे। इस काम को आप अधिकारियों की मौजूदगी में अंजाम देगे। किन्तु माता के प्रति कुछ चिंता की स्थिति होगी। 

Scorpio

25 अप्रैल 2019: आज आप अपने धन प्रबंधन के कामों को और तेजी से आगे बढ़ाने में लगे होगे। जिससे आने  वाले समय में आपको और लाभ होगा। हालांकि आप विदेशी सेवाओं व व्यापार के संबंध में लाभान्वित होगे। किन्तु सेहत के मामलों में चिंता की स्थिति बनी हुई होगी। जिससे आपको कुछ उपचार लेना होगा।

Sagittarius

25 अप्रैल 2019: आज का दिन जहाँ आपके सेहत के लिए अच्छा बना हुआ होगा। वहीं आपके कामों को बढ़ाने के लिए अनुकूल होगा। जिससे आप उत्साहित होगे। आप देखेंगे कि पत्नी व बच्चें आप से खुश हैं। आप उनकी न सिर्फ जरूरतों को पूरा कर हैं। बल्कि उनकी बातों को भी सुनेंगे। किन्तु कीमती वस्तु के गुम होने की स्थिति होगी।

Capricorn

25 अप्रैल 2019: आज आप भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में अधिक तत्पर होगे। किन्तु इसे अंतिम रूप देने में आपको और समय देना होगा। जिससे आप और प्रसन्न होगे। आज अपने धन को किसी सुरक्षित स्थान में लगाने के लिए उत्सुक होगे। किन्तु सेहत को लेकर पहले से चिंताएं होगी। जिससे आप कुछ परेशान से होगे। 

Aquarius

25 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके विवेक को और अच्छा बनाने वाला होगा। जिससे आपको प्रसन्नता होगी। आज आप किसी मित्र के सहयोग से कहीं घूमने को तैयार होगे। यदि आप व्यवसायी हैं। तो आपको अच्छी बढ़त प्राप्त होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज आय अधिक होगी। किन्तु प्रवास के मामलों में चिंता होगी।

Pisces

25 अप्रैल 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को और बढ़ाने के लिए तैयार होगे। जिससे कार्यालय व घर में उपकरणों के कारण कोई काम न रूके। हालांकि आज का दिन आपको नौकरी पेशा के क्षेत्रों में अधिक उन्नति देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु किसी वरिष्ठ व्यक्ति से तनाव होगे। सावधानी जरूरी होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 25 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076

शक संवत्ः 1941, 

मासः वैशाख़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी दोपहर 12.47 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 08.37 तक, 

योगः सिद्ध रात्रि 12.53 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.50, 

सूर्यास्तः 06.49 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

यासिन मलिक को बुधवार को 24 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकी समूहों के वित्त पोषण संबंधी एक मामले में गिरफ्तार किए गए जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक को बुधवार को 24 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश स्याल ने, सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए मलिक को पेश करने की मांग कर रही तिहाड़ जेल प्रशासन की एक याचिका पर भी बचाव पक्ष के वकील से जवाब मांगा. 

अदालत ने मलिक को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया. कश्मीर की एक अदालत से एनआईए को मलिक के ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी मिलने के बाद उन्हें राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था. जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने सीबीआई की एक याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. याचिका में सीबीआई ने तीन दशक पुराने उन मामलों को फिर से खोलने की अपील की है जिनमें मलिक आरोपी हैं.

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख पर 1989 में तत्कालीन गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबैया सईद को अगवा करने तथा 1990 में भारतीय वायु सेना के चार कर्मियों को मार डालने के मामले में कथित संलिप्तता का आरोप है.

जेकेएलएफ पर गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया है.

मसूद ने कहा कि पिछले 17 सालों में वह कभी बीमार भी नहीं पड़ा

मीडिया से हमेशा मुंह छुपा कर रहने वाले चीन के प्यारे मसूद अज़हर ने एक बार फिर सक्रियता दिखाई है और पुलवामा से बड़े हमले की साजिश की तैयारियां शुरू कर दिन हैं। मसूद अज़हर ने एक बार फिर पाकिस्तान के प्रति नर्म पड़ते भारत के रवैये की आग को हवा दे दी है।

नई दिल्ली: बालाकोट में भारतीय वायु सेना की तरफ से किए गए एयर स्ट्राईक के बाद एक बार फिर से जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर सक्रिय हो गया है. खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों अजहर मसूद ने जैश आतंकियों के साथ बैठक कर भारत पर पुलवामा जैसे एक और बड़े आतंकी हमले के लिए तैयार रहने को कहा है. वहीं मसूद अजहर ने मीटिंग के दौरान ये भी कहा कि वो पिछले 17 सालों में कभी न तो बीमार हुआ और न ही वो कभी अस्पताल में भर्ती हुआ है.

मसूद अजहर ने ये भी कहा है कि उसके स्वास्थ के बारे में गलत खबरें फैलाई जा रही हैं. बता दें कि बालाकोट में जैश के कैंप पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक विदेशी चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा था कि अजहर मसूद को किडनी की गंभीर बीमारी है और उसका स्वास्थ्य काफी खराब है. कुरैशी ने कहा था कि भारत जिस तरह से मसूद अजहर पर भारत पर हमले के आरोप लगा रहा है वो झूठे हैं.

बहावलपुर में कई बड़े आतंकियों के साथ की बैठक
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक मसूद अजहर ने पिछले दिनों बहावलपुर में जैश के कई बड़े आतंकियों के साथ बैठक की. फिदायीन हमलों के लिए जैश की तैयारियों का जायजा लिया. यही नहीं जैश के बहावलपुर कैंप में मीटिंग के दौरान मसूद ने भारत पर पुलवामा जैसे और बड़े आतंकी हमले के लिए तैयार रहने को कहा है.

पाकिस्तान कर रहा है कार्रवाई का दिखावा…
जाहिर है कि दुनिया भर से पाकिस्तान पर पड़ने वाले अतंराष्ट्रीय दवाब का कुछ खास असर पाकिस्तान पर होता नहीं दिख रहा है. केन्द्रीय सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी के मुताबिक, “बालाकोट में जैश के कैंप पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद से जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क पर हम लगातार नज़र रखे हुए हैं. हम ये भी देख रहे हैं कि पाकिस्तान ने क्या वाकई में जैश के खिलाफ कोई कार्रवाई की है या कार्रवाई का दिखावा कर रहा है.”

भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति में जैश ए मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का बेस्रबी से इंतजार कर रहा है, लेकिन जिस तरह से चीन मसूद अजहर के बचाव में सामने आया है उससे पाकिस्तान जैश पर कार्रवाई करने में आनाकानी कर रहा है. खुफिया एजेंसियों की इस रिपोर्ट से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है. जाहिर है जब तक मसूद अजहर और जैश पर कड़ी कारवाई नहीं की जाती, तब तक जैश के भारत पर हमले के खतरे कम नहीं होगें.

घाटी में जैश का कोई नामलेवा नहीं

बालाकोट और अभिनंदन की वापसी के बाद सेना के बढ़े हुए मनोबल की जीती जागती तस्वीर है घाटी में सेना द्वारा आतंकी समूहों का सफाया करने की मुहिम। सेना को मिली खुली छूट के कारण घाटी में आतंकियों की संख्या नगण्य हो गयी है। आतंकी अब इधर उधर मारे मारे फिर रहे हैं। इसमें काफी बड़ा योगदान अलगाववादियों की गिरफ्तारी और नज़रबंदी का भी है।

श्रीनगर: घाटी में आतंकवाद के बढ़ते कदमों पर सेना ने ब्रेक लगा दिए हैं. खासकर पिछले दो सालों में सेना ने जिस तरह से आतंकियों का चुन चुन कर सफाया किया है, उसी का असर है कि अब कोई भी आतंक की राह पर नहीं जाना चाहता. लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने बुधवार को कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की, जिससे ऐसी स्थिति बन गई है कि कोई भी इस संगठन का नेतृत्व लेने के लिए इच्छुक नहीं है.

लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह एवं सीआरपीएफ महानिरीक्षक जुल्फिकार हसन ने कहा, “ इस साल अब तक 41 आतंकवादी मारे गए. इनमें से 25 जैश-ए-मोहम्मद के थे. 13 विदेशी आतंकवादी थे – पाकिस्तानी एवं श्रेणी ए और उससे ऊपर के.’

श्रीनगर की चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लन ने कहा, “हमने जैश-ए-मोहम्मद के नेतृत्व को निशाना बनाया और अब स्थिति ऐसी है कि कोई भी घाटी में जैश की कमान नहीं संभालना चाहता. पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के हम जैश का शमन जारी रखेंगे.” डीजीपी सिंह ने कहा कि घाटी में 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमले जैसे कुछेक मामलों को छोड़ 2018 में और उसके बाद से अब तक आतंकवाद को रोकने में कामयाबी मिली है.

जैश के 25 आतंकियों को ढेर किया
पुलिस ने बुधवार को कहा कि बड़ी संख्या में कश्मीरी युवा आतंकवाद से दूर हो गए, लेकिन सुरक्षा कारण से सटीक संख्या प्रकट करना ठीक नहीं होगा. “ऐसे कई युवा हैं, जिन्होंने या तो आत्मसमर्पण कर दिया है या उन्हें आतंकवाद में शामिल होने से रोक दिया गया है. पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा, “हम उनकी सुरक्षा के लिए सटीक संख्या प्रकट नहीं कर सकते.” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 2018 में कानून व्यवस्था की स्थिति में सकारात्मक सुधार देखे हैं.

उन्होंने कहा, “स्थानीय युवाओं की आतंकवाद में भर्ती बहुत कम हो गई है और उम्मीद है कि आगे कम होगी,” उन्होंने कहा, 2018 से अब तक 272 आतंकवादी मारे गए और कई पकड़े गए. आतंकवादियों के लिए काम कर रहे बड़े पैमाने पर मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ दिया गया है और जो गिरफ्तार हुए हैं वे न्यायिक हिरासत में हैं.”

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा, “पथराव की घटनाओं में भारी गिरावट आई है और कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है.” वही सुरक्षाबलों ने  लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी संगठन में भारी सेंध लगाई है. उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए और जम्मू-कश्मीर में चल रहे संसदीय चुनावों में भी कोई भी चुनाव संबंधी हिंसा नहीं हुई है.

कॉन्फ़्रेन्स में जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि “बड़ी संख्या में आतंकवादियों के सफाए के कारण कश्मीर में जैश का नेतृत्व करने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है.” ढिल्लन ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद इस साल अभी तक 69 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है 12 को ज़िंदा पकड़ा गया, जिनमें जैश के 25 आतंकियों ढेर हुए हैं. उसमें 13 पाकिस्तान से आए आतंकी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि लश्कर ने बडगाम मुठभेड़ के दौरान बंधक बनाकर रखने के बाद एक जवान लड़के की हत्या कर दी थी, कश्मीरियों को यह पूछना चाहिए कि क्या यह जिहाद है. जीओसी ने स्थानीय युवाओं से भी अपील की है कि वे मुठभेड़ के दौरान या उसके बाद मुठभेड़ स्थलों पर न आएं. श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम में सेना और जम्मू पुलिस और सीआरपीएफ ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.

भगौड़ा घोषित करना आर्थिक मृत्युदंड है: मलल्या

अब जब प्रत्यार्पण रोकने के सारे हथकंडे विफल हो चुके हैं और माल्या लंदन कोर्ट को हर तरह से समझाने में नाकामयाब रहे हैं तब उन्होने मुंबई उच्च न्यायालय में गुहार लगाई है की वह तो मात्र तंत्र के शिकार हैं। उन्हे तो एक तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। सभी इल्ज़ाम बेबुनियाद हैं। परंतु जब वह लंदन कोर्ट द्वारा भारतीय जेलों की दशा पुछवा रहे थे तब उन्हे इस बात का एहसास नहीं था। तब उन्होने ज़ोर देकर क्यूँ नहीं कहा की वह निर्दोष हैं और भारत में एक सम्मानित व्यापारी की भांति उन्हे सफाई रखने और सभी विसंगतियों को दूर करने का मौका मिले?

मुंबई: 

संकट का सामना कर रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि विशेष अदालत द्वारा उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करना और उसकी संपत्ति को कुर्क करने की अनुमति देना आर्थिक रूप से मृत्युदंड देने जैसा है. माल्या ने अपने वकील अमित देसाई के जरिए न्यायमूर्ति रंजीत मोरे और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की पीठ के समक्ष यह बयान दिया. पिछले साल अगस्त में वजूद में आए भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के कई प्रावधानों को चुनौती देने वाली माल्या की याचिका के दौरान वकील ने यह दलील दी.

माल्या ने अपने वकील के जरिए कहा, ‘‘ऐसे कर्ज पर मेरा ऋण और ब्याज बढ़ रहा है. मेरे पास इन कर्जों को चुकाने के लिए संपत्ति है लेकिन सरकार ने कर्ज चुकाने के लिए इन संपत्तियों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी . मेरी संपत्ति पर मेरा नियंत्रण नहीं है.’’ माल्या के वकील ने कहा, ‘‘इस तरह मुझे आर्थिक मृत्युदंड दिया गया है.’’ 

जावेद हबीब भी अब “चौकीदार”

नई दिल्ली:

दादा वाइसराय और नेहरू के व्यक्तिगत नाई और पोते को भाजपा सुहाई

जाने माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा है कि उन्हें पीएम मोदी के 5 साल का कामकाज पसंद आया है. इसलिए वो बीजेपी में शामिल हुए हैं. जावेद हबीब ने कहा कि वह लोगों को बालों को स्वस्छ रखने के नुस्ख़े बताते हैं, और पीएम मोदी स्वस्छ भारत अभियान चलाते है, ये सारी बातें उन्हें बीजेपी की तरफ़ खींच लाईं.

मुस्लिम बीजेपी से दूरी रखते हैं? इस सवाल के जवाब पर जावेद हबीब कहते हैं कि ये सब बनी बनाई बातें है, आप किसी से दूर नहीं रह सकते. अपने समाज और समुदाय की बातों को रखना और उनके लिए आवाज़ उठाने के लिए आपको आगे आना ही पड़ेगा.

राजनीति में आने में बाद जावेद का मन सीधे तौर पर चुनाव लड़ने का नहीं बल्कि बीजेपी के साथ जुड़कर उनके लिए काम करने का है. जावेद का कहना है कि वह अपनी तरफ से कभी चुनाव लड़ने के लिए नहीं कहेंगे, हां अगर पार्टी उन्हें कहेगी तो इंकार भी नहीं करेंगे. हालांकि मौजूदा लोकसभा चुनाव के प्रचार में वो जरूर हिस्सा बनना चाहते हैं. जावेद का मानना है कि पार्टी को अगर उनके प्रचार में उतरने से फायदा होता है तो वो इसके लिए तैयार हैं.

जावेद अपने पेशे को लेकर कहते है कि उनके पास हर समुदाय हर पार्टी से जुड़ा आदमी आता है. वह इसका राजनीति में घालमेल नहीं करेंगे वरना धंधा चौपट हो जाएगा. जब से जावेद हबीब ने बीजेपी ज्वाइन की है, तब से लगातार सोशल मीडिया पर बीजेपी के बड़े नेताओं के मीम्स भी बन रहे हैं. जावेद हबीब कहते हैं कि मैं भी इसे देख रहा हूं. पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक सभी के बालों को स्टाइलिश बनाकर सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल की जा रही हैं, मैं इसे हंसी मज़ाक ज्यादा कुछ नहीं मानता.  

राष्ट्रपति भवन में हुआ जावेद का जन्म
अपनी राजनीतिक पारी को लेकर जावेद हबीब ने कहा कि मेरा  यह पॉलिटिकल कनेक्शन नया नहीं है. बल्कि मेरे दादा जी भारत के अंतिम वॉयसराय लॉर्ड माउंटबेटन और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तिगत नाई थे और उनकी पैदाइश भी राष्ट्रपति भवन में हुई.

मयूरभंज में जेएमएम, बीजेडी के लिए भाजपा से बड़ी चुनौती

मयूरभंज: ओडिशा की मयूरभंज सीट पर चुनावी जंग अक्सर दिलचस्प रही है. इस सीट का चुनावी इतिहास भी अपने आप में अनूठा ही है. यह एक ऐसी सीट है जहां कांग्रेस, बीजेपी, बीजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा को सफलता हाथ लगती रही है. शायद यही वजह रही है कि वह इस बार बीजेपी और बीजेडी दोनों ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. 

मयूरभंज सीट पर इस बार बीजेपी और बीजेडी दोनों ने ही अपना प्रत्याशी बदल दिया है. 2014 में इस सीट से बीजेडी के रामचंद्र हांसदा जीते थे, इस बार पार्टी ने यहां से डॉ देवाशीष मरांडी को टिकट दिया है. बीजेपी ने इस सीट से विशेषश्वर टुडु को मैदान में उतारा है. जबिक पिछली बाहर डॉ.नेपॉल रघु मुर्मू को टिकट दिया है. 

2104 में बीजेडी के रामचंद्र हांसदा को 3,93,779 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के डॉ.नेपॉल रघु मुर्मू को 2,70,913 को वोट मिले थे. 

ओडिशा की यह एक ऐसी सीट पर जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा खासा दबदबा रखती है. पिछले चुनाव में जेएमएम यहां से तीसरे स्थान पर रही थी. इस बार यहां से जेएमएम को अंजनी सोरेन को टिकट दिया है.

कैसा रहा है इस सीट का राजनीतिक इतिहास 
2014 और 2009 में यहां से बीजेडी को कामयाबी हाथ लगी थी. 2004 के लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यह सीट जीती थी. 1999 और 1998 में यहां बीजेपी ने बाजी मारी.  

यह दिलचस्प है मयूरभंज देश की ऐसी सीट रही है जहां आजादी के बाद कांग्रेस को कामयाबी नहीं मिल पाई. इस सीट पर पहला चुनाव 1951 में हुआ लेकिन कांग्रेस को यह सीट जीतने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. 1980 के चुनाव में कांग्रेस का इंतजार खत्म हुआ और यह सीट पार्टी ने जीत ली. इसके बाद 1984, 1989, 1991, 1996 के चुनावों में यहां से कांग्रेस जीतती रही. लेकिन 1998 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई तब से अब तक इस सीट पर कांग्रेस जीत नहीं सकी है. 

कुर्सी बचानी है तो कांग्रेस को जिताओ: अमरेन्द्र सिंह

चंडीगढ़: 

2014 में मोदी लहर के बावजूद आम आदमी पार्टी के डॉ। धरमवीर गांधी के हाथों सीट गंवा चुकी परनीत कौर के लिए इस तिकोणीय मुक़ाबले की राह आसान नहीं होगी जहां उनका सीधा मुक़ाबला डॉ॰ गांधी और सुरजीत सिंह रखड़ा के साथ है। यदि परनीत कौर अपनी सीट नहीं बचा पातीं तो क्या कैप्टन मुख्य मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे? विचारणीय प्रश्न।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में अगर मंत्री अपने अपने क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में विफल होते हैं तो उन्हें कैबिनेट से हटा दिया जाएगा. कैप्टन ने कहा कि इसके अलावा उन विधायकों को भी आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं दिया जाएगा जो अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित नहीं कर पायेंगे. सत्तारूढ़ दल के पंजाब में सभी 13 संसदीय क्षेत्रों में जीत हासिल करने के दावे के बावजूद मुख्यमंत्री की यह चेतावनी आयी है. सिंह ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों और विधायकों पर पंजाब में उम्मीदवारों की जीत की जिम्मेदारी निर्धारित कर कांग्रेस ने अपने नेताओं के बेहतर प्रदर्शन पर जोर दिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी आलाकमान ने यह निर्णय किया है. इसका लक्ष्य देश में चल रहे आम चुनाव में प्रदेश में ‘मिशन 13’ को हासिल करना है. कांग्रेस आलाकमान के निर्णय के अनुसार पंजाब के मौजूदा मंत्री अगर पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में विफल रहते हैं, खास तौर से अपने निर्वाचन क्षेत्र में, तो उन्हें मंत्री पद से हटा दिया जाएगा.

कांग्रेस विधायकों के मामले में अगर उनके क्षेत्र में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं होता है तो अगले विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे के समय उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड और कारपोरेशंस के अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए भी पार्टी ने अलग मापदंड तय किये हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए भी उनका प्रदर्शन देखा जाएगा न कि वरिष्ठता. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मकसद पार्टी में प्रदर्शन आधारित संस्कृति को बढावा देना है.

Fortuner long with other vehicles recovered with the arrest of 3 and juvenile

Purnoor, Chandigarh 24.4.2019

In a major breakthrough the Crime Branch of Chandigarh Police under the supervision of Inspector Amanjot Singh is able to arrest the following two persons in four different cases who are involved in Fortuner lifting and other vehicle thefts from Chandigarh.

  1. Sunil Kumar @ Surender S/o Ram sewak R/o # 566, Mahdev Colony, Surajpur, Distt. Panchkula, HR age-30 years
  • Mohinder Kumar S/o Kishori Lal R/o # 2698, Sec-44, Chandigarh age 49 years present address- # 1077, Rajiv Colony Sec-17, PKL, HR.
  • Rajesh Kumar S/o Sh. Bhagwan Deen R/o # 1805, Vikas Nagar, Mouli Jagran Chandigarh aged 47 Years.
  •  (Juvenile)

With the arrest of Sunil Kumar, Mohinder, Rajesh Kumar and one juvenile four cases of solved out of which in one case fortuner involved in case FIR No. 379 dated 19.10.2016 u/s 379,411 IPC PS-34, Chandigarh was recovered, and three two wheelers were recovered in different cases i.e. FIR No. 44 dated 8.2.2019 u/s 379,411 IPC PS-34, Chandigarh of Activa theft, FIR No. 464 dated 1.11.2017 u/s 379,411 IPC PS-39 of M/Cycle theft and FIR No. 324 dated 4.10.2018 u/s 379,411 IPC PS-17, Chandigarh of M/Cycle Theft.

          Mohinder Singh was arrested as a receiver of stolen property who is scrap dealer in Mouli Jagran, Chandigarh and Rajesh Kumar was also arrested as a receiver of stolen property whereas he  works as Mechanic at Mouli Jagran, Chandigarh.

          Sunil Kumar was also Proclaim offender in two cases, he has been arrested in the following cases:

1)       Case FIR No. 379 dated 28.12.14 u/s 380,457,411,413 IPC, PS-17,    Chandigarh.

 2)     Case FIR No. 411 dated 02.10.14 u/s 379,411 IPC, PS-39,          Chandigarh.

Issued by

Chandigarh Police