आज का पांचांग

पंचांग 03 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः 10.57 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रःपूर्वाभाद्रपद रात्रि 03.25 तक, 

योगः शुक्ल रात्रि 09.48 तक, 

करणःवणिज, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः कुम्भ, राहु कालः प्रातः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.13, 

सूर्यास्तः 06.36 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

भाजपा की नयी लिस्ट में सुरेश गोपी केरल में भाजपा के उम्मीदवार

भाजपा बहुत अरसे से केरल में अपने पाँव जमाने की कोशिशों में लगी हुई है। केरल भूमि भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए मारू भूमि ही साबित हुई है। मौजूदाहालात में बंगाल ओर केरल दोनों ही भाजपा कार्यकर्ताओं के रक्तपिपासु हैं। केरल में सर्वाधिक भाजपा कार्यकर्ताओं का रक्त बहा है। भाजपा आज अपने कार्यकर्ताओं के बल पर केरल में चुनाव जीतने का दम रखती है। भाजपा न केवल प्रयासरत ही नहीं अपितु उत्साहित भी है। भाजपा ने केरल में अभिनेता सुरेश गोपी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट में तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. लिस्ट के अनुसार, बीजेपी ने गुजरात के दो और केरल के एक प्रत्याशी का नाम घोषित किया है. इस लिस्ट की में गुजरात की मेहसाणा लोकसभा सीट से राज्य सरकार में पूर्व मंत्री रहे दिवंगत अनिल भाई पटेल की पत्नी शारदा बेन पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि गुजरात में पाटीदार आंदोलन का मुख्य गढ़ मेहसाणा ही रहा है.

बीजेपी गुजरात की सूरत संसदीय सीट से दर्शना जरदोश को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, बीजेपी ने केरल में अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी पर दांव लगाया है. पार्टी ने केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से सुरेश गोपी को उम्मीदवार बनाया है. सुरेश गोपी ने 29 अप्रैल, 2016 में राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली थी. अक्टूबर, 2016 में सुरेश गोपी ने आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए थे.

हिम्मत है तो धारा 370 को छेड़ के भी दिखाओ: फारूक

शेख अब्दुल्लाह के बेटे फारूक अब्दुल्लाह अपने बड़े बोलों और तुनक मिजाजी के लिए जाने जाते हैं। गिरगिट की भांति रंग/सुर बदलने की कला से भी वह ख़ूब वाकिफ हैं। जब वह जम्मू में भी होते हैं तो उनके सुर घाटी वाले उनके सुरों से जुदा होते हैं। जब वह सत्ता पक्ष में मलाईदार माल छत कर रहे होते हैं तो उन्हे घाटी की फिक्र कम रहती है, पर जब वह विपक्ष में होते हैं तो उन्हे हर पल सत्ता पक्ष और केंद्र की सरकार काश्मीर के साथ खिलवाड़ करती दिखाई पड़ती है। आज वह कहते पाये गए की मौजूदा केंद्र सरकार काश्मीर से उसकी पहचान छिन लें चाहती है, गौर तलब बात यह है की काश्मीर की पहचान “काश्मीरी पंडित” तो कब के काश्मीरी अलगाववादियों की भेंट चढ़ गए। उन्के पुनर्वास का सबसे अधिक विरोध इन्ही पिता पुत्र ने किया था। आज वह केंद्र सरकार को धमका रहे हैं की हिम्मत है तो……. ।

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने चुनावी रैली में एक बार फि‍र से बीजेपी के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए. मंगलवार को उन्‍होंने सरकार को धारा 370 और अनुच्छेद 35 ए को रद्द करने पर चुनौती देते हुए कहा “इससे राज्य और भारत के बीच संबंध खत्म हो जाएंगे. फारुख अब्दुल्ला ने गांदरबल में एक चुनावी सभा के दौरान कहा, “वह धारा 370 और 35 ए को छूने की हिम्मत करें”

उन्होंने कहा कि अगर वे कहते हैं कि ये संवैधानिक प्रावधान अस्थायी हैं तो विलय भी फिर अस्थायी है. उन्हें इसके लिए तैयार रहना होगा. फारुख अब्‍दुल्‍ला बोले “अमित शाह और अरुण जेटली ने कहा कि वे अनुच्छेद 35-ए और अनुच्छेद 370 को समाप्त कर देंगे. करें, हम यह भी देखेंगे कि वे यह कैसे कर सकते हैं.”

उन्होंने कहा कि अगर धारा 370 खत्म हो जाता है तो जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली के बीच संबंध खत्म हो जाएंगे. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अब्दुल्ला ने कहा, वह देश को चलाने में सक्षम एकमात्र व्यक्ति नहीं थे. अब्दुल्ला ने कहा, “वह एक अभिनेता हैं और मैंने अब तक ऐसा अभिनेता कभी नहीं देखा है.” अगर पुलवामा नहीं होता तो उसकी (मोदी ) की हार पक्‍की थी.

फारुख अब्दुल्ला, जो श्रीनगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं ने कहा कि आज हमको पाकिस्तानी कहा जाता है अगर हमें पाकिस्तान जाना होता तो हम 1947 में गए होते मगर हमने भारत को चुना जो सब का भारत था. गांधी का भारत था .मगर आज भारत को बदलने की कोशिश की हो रही है. इसलिए हमें होशियार रहना है. राज्य को नहीं बल्कि देश को बचना है.

युद्ध विराम का निरंतर उल्लंघन कहीं पाकिस्तान में तख़्ता पलट की आहट तो नहीं?

पाकिस्तान में सेना द्वारा निरंतर किए जा रहे युद्ध विराम उल्लंघन के पीछे कयास लगाए जा रहे हैं की पाकिस्तान की सेना और आईएसआई चीन के दम पर प्रत्यक्ष युद्ध की परिकल्पना कर रही है। वहाँ की चुनी हुई सरकार इसके फिलहाल तो खिलाफ नज़र आ रही है। सूत्रों की माने तो इमरान खान को मित्र राष्ट्रों पर यकीन है की चुनावों के बाद भारत में सत्ता पलटेगी और कॉंग्रेस वाम दलों के साथ फिर से अपनी सरकार बनाएगी, कश्मीर, देशद्रोह, अलगाव वाद और अफसपा जैसे मुद्दों पर अपने वादों को पूरा करेगी और भारत का रुख जो की अब आत्मसम्मान से भरा है काफी लचीला हो जाएगा। परंतु जान पड़ता है की सेना इस झांसे में आने को तैयार नहीं है। तख़्ता पलट के संभावित खतरे को नज़रअंदाज़ करते हुए इमरान खान सेना को युद्ध विराम उल्लंघन से रोक नैन पा रहे।

नई दिल्‍ली: भारत पाकिस्‍तान सीमा पर पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर का उल्‍लंघन तनाव को लगातार बढ़ा रहा है. पाकिस्‍तान की नापाक हरकतें बढ़ती जा रही हैं. इसका मुंहतोड़ जवाब अब भारतीय सेना ने भी दिया है. पुंछ, मेंढर में भारतीय सेना की जवाबी फ़ायरिंग से पाकिस्तानी सेना को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. पाकिस्तान की सेना के प्रचार विभाग ISPR और रेडियो पाकिस्तान ने मंगलवार की सुबह एक सूबेदार और दो सैनिकों की भारतीय फ़ायरिंग में मौत को स्वीकार किया है.

सूत्रों का कहना है कि पाक अधिकृत कश्मीर के बालानोई, कोटली, रकचक्री और रावलाकोट में पाकिस्तानी सेना की कई पोस्ट तबाह हुई हैं और बड़ी तादाद में पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. ये LOC से सटे वे इलाक़े हैं जहां आतंकवादियों की पनाहगाहें और लॉंच पैड्स हैं. यहां से कश्मीर में घुसपैठ कराई जाती है और भारतीय सेना पर BAT हमले किए जाते हैं.

पाकिस्तान की सेना पुलवामा के बाद से ही LOC से सटे हुए नागरिक इलाक़ों पर भारी गोलाबारी कर रही है. पिछले एक हफ्ते में पीर पंजाल पहाड़ियों के दक्षिण के पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर, नौशेरा के गांवों में ये गोलाबारी बहुत तेज़ हो रही है. पाकिस्तानी सेना मोर्टार के साथ-साथ भारी तोपखाने के ज़रिए भारतीय गांवों पर लगातार गोलाबारी कर रही है. सोमवार को पाकिस्तानी फ़ायरिंग में बीएसएफ के एक इंसपेक्टर की जान चली गई. भारतीय सेना ने भी अपनी जवाबी कार्रवाई तेज़ कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर जवाबी गोलाबारी करने के लिए तोपखाने और गाइडेड मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. खासतौर पर उन पाकिस्तानी पोस्ट को निशाना बनाया गया, जिनके बारे में पहले से पता था कि वो आतंकवादियों के लांच पैड की तरह काम करती हैं. दोनों ही तरफ से फ़ायरिंग का सिलसिला मंगलवार देर शाम तक जारी रहा.

सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की आतंकवादियों को मदद करने की ताक़त को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. पाकिस्तानी सेना की इन पोस्ट्स से न केवल आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद की जाती है, बल्कि यहीं पर आतंकवादियों के ठहराया जाता है. ये आतंकवादी पाकिस्तानी सेना के BORDER ACTION TEAM यानि BAT का हिस्सा बनते हैं. यहीं से आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसकर सेना की चौकियों के आसपास विस्फोटक लगाते हैं और घात लगाकर हमले करते हैं.

पाकिस्तान ने इंडियन टी20 लीग के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है

चोरी और सीनाजोरी पाकिस्तान की पुरानी रिवायत है। पाकिस्तान आज भारत के ढर्रे पर ही चल निकला है। हर तरफ से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को देश में इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में खेल को ‘नुकसान पहुंचाने के लिए संगठित प्रयास’ किया है. 

फवाद चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहर कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. चौधरी ने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान में क्रिकेट को नुकसान पहुंचाने का संगठित प्रयास किया है और यह हमारे यहां भारत के घरेलू टूर्नामेंट का प्रचार करने की स्वीकृति देने का कोई मतलब नहीं है.’ 

उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान में लीग और क्रिकेट को नुकसान पहुंचाने के लिए भारतीय आधिकारिक प्रसारणकर्ता पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के चौथे सत्र के प्रसारण से टूर्नामेंट के बीच में पीछे हट गया था. भारत में पीएसएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता डीस्पोर्ट ने सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत के बाद पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के विरोध में टूर्नामेंट की कवरेज रोक दी थी. भारतीय कंपनी आईएमजी रिलायंस भी दुनिया भर में पीएसएल की टीवी कवरेज करने के करार से पीछे हट गई थी. इसके बाद इस टी20 लीग को टूर्नामेंट के बीच में नई प्रोडक्शन कंपनी ढूंढनी पड़ी थी. 

फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण सुनिश्चित करेगा कि आईपीएल (IPL) के किसी मैच का पाकिस्तान में प्रसारण नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार का मानना है कि खेल और संस्कृति का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए लेकिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों और कलाकारों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया है.  पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से पहले भी आईपीएल को बैन करने की बात कही गई थी. लेकिन यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने यह फैसला लिया है. 

शीला की कीमत पर गठबंधन होगा??

आम आदमी पार्टी से गठबंधन की बैठक को शीला दीक्षित बीच ही में छोड़ कर क्यों चलीं गईं थीं, कांग्रेस आज सार दिन इस सवाल से बचती नज़र आई। केजरीवाल के शीला दीक्षित को महत्वपूर्ण नेता न मानने पर भी कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई। शाम होते होते 4/3 के फार्मूले पर कयास लगने लग पड़े। लगा की बात तकरीबन बन चुकी है। पूछे जाने पर भी कोई ठीक उत्तर नहीं मिला।

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के बारे में सवाल को टालते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पूरे देश में गठबंधनों को लेकर उनकी पार्टी का रुख लचीला है.

राहुल गांधी ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन के सवाल पर सीधे उत्तर नहीं देते हुए कहा,‘इस पर कोई असमंजस नहीं है. स्थिति बहुत स्पष्ट है. देश भर में हमने गठबंधन किए हैं. हमारे दरवाजे गठबंधन के लिए खुले हुए हैं. इस मुद्दे पर हमारा रुख लचीला है.’

राहुल ने की शीला दीक्षित और पीसी चाको के साथ बैठक 
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को सुबह पार्टी की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित और राज्य के पार्टी प्रभारी पीसी चाको के साथ एक बैठक की. गौरतलब है कि आप के साथ गठबंधन को लेकर अब तक दिल्ली कांग्रेस के नेताओं में भिन्न भिन्न राय सामने आई है.

पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान डीपीसीसी अध्यक्ष शीला दीक्षित और तीनों कार्यकारी अध्यक्षों राजेश लिलोठिया, देवेंद्र यादव और हारून यूसुफ तथा पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने गठबंधन का विरोध किया तो अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, अरविंदर सिंह लवली तथा कुछ अन्य नेताओं ने तालमेल के पक्ष में राय जाहिर की. दिल्ली में सभी सात सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे. 23 मई को मतगणना होगी.

हालांकि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए नयी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है. ‘आप’ प्रमुख ने कहा था कि उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘आप के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.’ 

दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के उनसे संपर्क ना करने के बयान पर केजरीवाल ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दीक्षित इतनी महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं.’ केजरीवाल लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए लगातार कांग्रेस से गठबंधन करने की अपील कर रहे हैं.

Congress’ manifesto claiming it made “traitors and separatists happy”: Sushma

Sushma Swaraj criticises Congress manifesto

Union Minister Sushma Swaraj has slammed the Congress’ manifesto claiming it made “traitors and separatists happy“.

Ms. Swaraj has been addressing a BJP women workers’ meeting in Nagpur for the party’s Lok Sabha candidate and Union Minister Nitin Gadkari.

“The Congress manifesto has made deshdrohi (traitor) and algavwadi (separatist) people happy. It is unfortunate for the country that on one side Prime Minister Narendra Modi is giving a befitting reply to Pakistan’s terror attacks with surgical and air strikes. On the other hand, the Congress president (Rahul Gandhi) is refusing to accept treason as a crime,” she says.

While Mr. Modi has taken back security provided to separatist leaders (in Jammu and Kashmir post the Pulwama terror attack), the Congress chief talks of continuous talks with them, the Minister of External Affairs says.

“This is the difference between chowkidar and rajkumar,” she says, adding that she was confident people would not vote for a party that made the nation unsafe.

“I am confident people will re-elect Modi as PM because they know the nation is safe in his hands,” she claims.

She says the Congress failed to corner Pakistan following the 26/11 terror raid on Mumbai in 2008 while the Modi government has given all powers to armed forces to retaliate following the Uri and Pulwama attacks.

She says India isolated Pakistan post the Pulwama attack and the latter did not attend the Organisation of Islamic Countries (OIC) meeting as India was a special invitee.

Police File

DATED 02.04.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17 & I.T Park Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 01.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Missing/Abduction

A person resident of Manimajra, Chandigarh reported that his son age about 15 years has been missing from near his residence since 31.03.2019. A case FIR No. 72, U/S 363 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh.  

Cheating

          Vijay K. Pehwa R/o # 410, Sector-30/A, Chandigarh reported that Rs. 2,10,000/- has been fraudulently got transferred in account of one person namely Vikram Singh Account in HDFC Bank, Sector 62, Noida from his current account of Kotak Mahindra Bank, Sector 22, Chandigarh on 01.04.2019. A case FIR No. 42, U/S 419, 420 IPC & 66-D IT Act has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ram Karan R/o # 63, Type-1, PGI, Sector-12, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor cycle No. CH-01AT-9098 while parked in staff parking, PGI, Chandigarh on 01.04.2019. A case FIR No. 61, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-22/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. CH-01AD-3580 while parked near her residence on 22.03.2019. A case FIR No. 94, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deepak Bansal R/o # 1861/1, Village- Burail, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. CH-01X-5386 from parking Gurudwara Sahib, Sector-34, Chandigarh on 25.03.2019. A case FIR No. 81, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arun Kumar R/o # 183, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. HP-38C-0841 while parked near his residence on night intervening 31.03/01.04.2019. A case FIR No. 84, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

12 अप्रैल तक पंजीकरण करवाने वाले मतदाता भी डाल सकेंगे वोट-उपायुक्त

पंचकूला, 2 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले नागरिक 12 अप्रैल तक मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करवा सकते है। जो मतदात 12 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा लेंगे, वे लोकसभा चुनावों में वोट डालने के हकदार होंगे। उन्होंने कहा कि इस तिथि के बाद पंजीकरण करवाने वाले मतदाता वोट नहीं डाल सकेंगे।

उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल तक जितने भी नागरिक मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करवा लेंगे, उन सबके लिये स्पलीमैंट्री मतदाता सूची तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाताओं के फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र तो नहीं बन पायेंगे, लेकिन वे मतदाता सूची में नाम होने पर व्यक्तिगत पहचान के अन्य दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप में वोट डालने के लिये पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र, केंद्र व राज्य सरकार, सार्वजनिक उपकरण, स्थानीय निकाय अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान कार्ड, स्वतंत्रता सेनानियों का फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, सशस्त्र लाईसेंस, दिव्यांगता पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को अधिकृत किया है।  

कर में सिलेन्डर फटने से कार चालक की मौत

कपिल नागपाल, चंडीगढ़ 2 अप्रैल:

आज दोपहर तकरीबन 3:30 बजे सेक्टर 23 सरकारी स्कूल के सामने एक गाड़ी में सिलेंडर का विस्फोट हादसे में एक व्यक्ति की मौत वह कुछ लोगों को गंभीर चोटें

विडियो कपिल नागपाल
फोटो: कपिल नागपाल :- हादसे में चकनाचूर हुई कार