वोट बनवाने के साथ-साथ अपने मताधिकार का प्रयोग भी करें मतदाता-अतिरिक्त उपायुक्त

पुरनूर, पंचकूला, 5 अप्रैल:

 अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान प्रक्रिया सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से मतदाता अपनी पंसद के प्रतिनिधियों का चुनाव करते है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक नागरिक को न केवल अपना वोट बनवाना चाहिए बल्कि मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी जरूरी है।

 उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल तक मतदाता सूची में पंजीकरण करवाया जा सकता है।  अतिरिक्त उपायुक्त आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाॅल में दिव्यांग व युवा मतदाताओं के आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में  अपने नाम की जानकारी के लिये टोल फ्री नंबर 1950 का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता सूची से संबंधित कोई दिक्कत है तो उसकी जानकारी भी इस नंबर पर दी जा सकती है।  उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिये सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। सुविधाजनक तरीके से मताधिकार का प्रयोग के लिये रैंप, मागदर्शन के लिये स्वैच्छिक कार्यकर्ता, आवश्यकतानुसार परिवहन की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे दिव्यांग मतदाता, जिन्होंने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, वे छह नंबर फार्म भरकर पंजीकरण करवा सकते है।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिये मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की उपलब्धता के लिये जिला प्रशासन का सहयोग करें।  इस कार्यक्रम में छह युवा मतदाताओं शिवानी, अनुष्का, दिव्या, संदीप कुमार, पंकज और सुदर्शन को मतदाता पहचान पत्र भी वितरित किये है।

कार्यक्रम में ई0वी0एम0 के साथ वी0वी0 पैट मशीन पर सही मतदान के सत्यापन का प्रदर्शन भी किया गया।  कार्यक्रम में एस0डी0एम पंचकूला पंकज सेतिया, कालका मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Police Files

Purnoor, DATED 05.04.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 05 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 05 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 05 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-03 = 3 cases, PS-Sarangpur = 1 case, PS-49 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Upender @ Upain R/o # 31, Village- Lohgarh, Zirakpur, Punjab from near Amrita Floor Mill, Plot No. 3, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh and recovered 10 gram Heroin from his possession on 04.04.2019. A case FIR No. 94, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Vinod Kumar R/o # 247/1, Village- Hallomajra, Chandigarh from near lake, Sector-42, Chandigarh and recovered 10 gram Heroin from his possession on 04.04.2019. A case FIR No. 81, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Ajay R/o Jhuggi No. 140, l-Block, Colony No.4, Indst. Area, Chandigarh from near Govt. School, Colony, No.4, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh while illegally possessing 25 quarters of country made liquor on 04.04.2019. A case FIR No. 95, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested a lady resident of Colony No.4, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh from near Govt. Toilet, Colony, No.4, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh while illegally possessing 23 quarters of country made liquor on 04.04.2019. A case FIR No. 96, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Later she bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Nitu @ Amit R/o # 1052, DBC, Sector-25, Chandigarh while he was playing satta near Govt. tubewell, DBC, Sector-25, Chandigarh on 04.04.2019. Total cash Rs. 2,300/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 62, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Azim R/o # 752, Sector- 11, Distt.- Panchkula, Haryana, Jony R/o # 3244, Mouli Complex, Chandigarh, Kishore R/o # 248, Charan Singh Colony, Village- Mouli Jagran, Chandigarh, Muktyar Singh R/o # 3284, Mouli Complex, Chandigarh and Vicky R/o # 1263, Mouli Complex, Chandigarh while they were gambling near Dolki Colony, Village- Mauli Jagran, Chandigarh on 04.04.2019. Total cash Rs. 7,400/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 58, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Kala R/o # 2013, Mouli Complex while he was gambling and cheating people near # 2013, Mouli Complex, Chandigarh on 04.04.2019. Total cash Rs. 2,800/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 59, U/S 13A-3-67 Gambling Act & 420 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Lovepreet R/o # 824, Sector-40/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Jupiter Scooter No. CH-01BV-3031 from parking of RLA, Sector-17, Chandigarh on 01.04.2019. A case FIR No. 98, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shubhdeep R/o # 2682, Sector-38 West, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-04E-7403 while parked near SCO No. 308, Sector-38/C, Chandigarh on 29.03.2019. A case FIR No. 86, U/S 379 IPC has been registered in PS- 39 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Mandeep Sachdeva R/o # 49, Sector-10/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s household items from his residence on 04-04-2019. A case FIR No. 106, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mulana Mohhamad Azmal Khan R/o Masjid, Sector-20, Chandigarh reported that unknown person stolen away Rs. 20,000/- from cash box and 01 CCTV DVR from Masjid, Sector-20, Chandigarh on 04-04-2019. A case FIR No. 45, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Ajay Mahajan R/o # 1529, Sector-18/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away stolen away complainant’s 01 CCTV Camera from backside of his residence on night intervening 03/04.04.2019. A case FIR No. 46, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Sarwan R/o # 131/B, Complex, Village-Dhanas, Chandigarh alleged that 3-4 unknown persons sped away after snatching complainant’s mobile phone from near Laxmi Narayan Mandir, Sector-44, Chandigarh on 04.04.2019. A case FIR No. 84, U/S 379, 356, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Jaspal Singh R/o # 1445, Sector-39/B, Chandigarh alleged that 02 unknown persons occupant of activa scooter sped away after snatching complainant’s wife purse containing cash Rs. 15,000/- Jio phone, Pan Card, ATM Card, Aadhar Card, 01 cheque Book & Gold Chain from near # 1635, Sector- 40, Chandigarh on 04.04.2019. A case FIR No. 85, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Abducted/missing

A person resident of village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that complainant’s daughter aged about 14 years has been missing from her residence since 04.04.2019. A case FIR No. 60, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 32, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Tejinder Singh Bagga R/o # 315, Advocate Society, Sector- 49/A, Chandigarh against driver of car No. HR-44F-2924 who sped away after hitting to complainant’s car No. CH-01AZ-8812 and 01 other car No. CH-01AH-8345 at Sector- 50 B & C Turn, Chandigarh on 04.04.2019. Complainant’s got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deterred Public servant

A case FIR No. 105, U/S 341, 332, 353, 506, 382, 511 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Manish Kumar Patwari, DC office, Distt.- Jhajjar, Haryana who alleged that Rakesh, Puran Chand, Yajdutt, Surinder & Mahavir all R/o DC office, Distt.- Jhajjar, Haryana restrained and beaten complainant at outside Court No. 25, Punjab & Haryana High Court, Chandigarh while he came to present Govt. Record. They threatened him and also tried to snatch Govt. record. Investigation of the case is in progress.

सरिता नायर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी

नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी दूसरी सीट के रूप में केरल की वायनाड सीट से पर्चा भर दिया है। इसी सीट से एक महिला ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस महिला का नाम सरिता नायर है। सरिता नायर का कहना है कि वो दुनिया को बताना चाहती है कि राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस की असलियत क्या है। बता दें कि सरिता नायर 2013 में सुर्खियों में आईं थीं। तब उनके कांग्रेस से कनेक्शन थे, सोलर घोटाला सहित करीब 30 मामले दर्ज हुए थे। तब सरिता नायर ने कहा था कि कांग्रेस के कई नेता उसकी मदद करते थे, बदले में उसे नेताओं के साथ सेक्स करना पड़ता था। 

चुनाव लड़कर कांग्रेस को नीचा दिखाऊंगी: सरिता

बकौल सरिता, मुझे न तो सांसद बनना है और ना ही लोकसभा में जाकर बैठना है। मैं राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़कर यह बताना चाहती हूं कि यह एक महिला की लड़ाई है। राहुल से सरिता इस बात को लेकर नाराज है कि पार्टी अध्यक्ष ने आरोपी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बकौल सरिता, मैं कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं को शर्मसार करने और नीचा दिखाने के लिए चुनाव लड़ रही हूं। ये नेता मुझे हमेशा धोखेबाज कहते रहे, लेकिन इनको अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए कि इन्होंने महिलाओं पर कैसे-कैसे अत्याचार किए हैं।

राहुल गांधी महिलाओं का सम्मान नहीं करते

सरिता ने बताया, मैंने कई बार राहुल गांधी से बात करने की कोशिश की और उन्हें कई चिट्ठियां भी लिखीं कि कांग्रेस को ऐसे भ्रष्ट नेताओं से पीछा छुड़ा लेना चाहिए। जो आदमी आज देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है, उसने एक महिला की शिकायत पर ध्यान तक नहीं दिया।

सोलर स्कैम में आया था नाम

सरिता का नाम उन 30 नेताओं में शामिल है, जिन पर सोलर स्कैम का आरोप लगा है। यह घोटाला 2013 में तब सामने आया था, जब पुलिस ने सबसे पहले सरिता और उनके लिव-इन-पार्टनर बिजू राधाकृष्णन को गिरफ्तार किया था। अलग-अलग कोर्ट में सरित और उनके पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी के 30 से ज्यादा केस चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों ने 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की है। इसके बाद सरिता ने आरोप लगाया था कि उनकी मदद करने और बिजनेस फैलाने के नाम पर कांग्रेस नेताओं उनका शोषण किया। हालांकि कांग्रेस शुरू से इन आरोपों को खारिज करती रही है।

आडवाणी के ब्लॉग की 5 बातें और मोदी का ट्वीट

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के स्थापना दिवस (6 अप्रैल) के मौके पर गुरुवार को ब्लॉग लिखा है। इसी के साथ पूरे देश में इस ब्लॉग की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके ब्लॉग पर प्रतिक्रिया दी है। आइए हम बताते हैं उन्होंने अपने ब्लॉग में वो कौन सी 5 महत्वपूर्ण बातें लिखीं हैं जो चर्चा का केंद्र बन गईं हैं: 

आडवाणी के भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम 5 संदेश

  1. राष्ट्रवाद के भाजपा सिद्धांत में हमने कभी ऐसे लोगों को राष्ट्रविरोधी नहीं कहा, जो हमसे राजनीतिक मतभेद रखते थे। पार्टी निजी और राजनीतिक स्तर पर हमेशा हर नागरिक के चुनाव की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध रही। 
  2. पार्टी के भीतर और राष्ट्रीय स्तर पर लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की सुरक्षा भाजपा की गौरवपूर्ण विशिष्टता रही है।
  3. भाजपा हमेशा से ही सभी लोकतांत्रिक संस्थानों की स्वतंत्रता, अखंडता, निष्पक्षता और मजबूती के लिए आवाज उठाने में सबसे आगे रही है।
  4. यह सच है कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होते हैं लेकिन, यह भारतीय लोकतंत्र के सभी भागीदारों के लिए ईमानदारी से आत्मावलोकन का अवसर भी हैं।
  5. 6 अप्रैल को भाजपा अपने स्थापना दिवस का उत्सव मनाएगी। यह हम सभी के लिए अतीत और भविष्य में देखने के साथ-साथ अपने भीतर झांकने का महत्वपूर्ण अवसर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया

आडवाणी के ब्लॉग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “आडवाणीजी ने सही अर्थों में भाजपा का मतलब बताया। भाजपा का मूल मंत्र पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और अंत में खुद। भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते मुझे अपने ऊपर गर्व है। मुझे गर्व है कि आडवाणीजी जैसे महान लोगों ने इसे मजबूत किया।

ED probes Congress leader Kamal Nath’s nephew in AW chopper case

04 Apr 2019

  • While Ratul Puri denied involvement in AgustaWestland case, the Congress blamed BJP for misusing probe agencies
  • Ratul Puri was summoned by ED after he was named by Dubai-based businessman Rajeev Saxena and Sushen Mohan Gupta, alleged middleman in the chopper scam

New Delhi: The Enforcement Directorate (ED) on Thursday summoned Hindustan Power Projects Pvt. Ltd chairman Ratul Puri in the AgustaWestland chopper scam case.

With Puri being the nephew of Madhya Pradesh chief minister and senior Congress leader Kamal Nath, the move could hand the ruling National Democratic Alliance (NDA) a potential tool to target the opposition ahead of the general elections.

A person familiar with the developments said requesting anonymity that Dubai-based businessman Rajeev Saxena, who turned approver last week, has allegedly named Puri in connection with the case.

The person said the ED, which has intensified its investigation in the case, is now trying to “piece together all the information on the basis of investigations” and allegations that Puri had a role in the channelling of kickbacks.

Puri was summoned by the probe agency after he was named by Saxena and Sushen Mohan Gupta, another alleged middleman in the chopper scam. While Puri told reporters in New Delhi that he had no “connections with any defence deals or to my relatives,” the Congress blamed the Bharatiya Janata Party for misusing investigation agencies.

“Since 2016, the BJP cries about Agusta everyday. Since the last 4.5 years, the BJP, its ED and Central Bureau of Investigation (CBI) have not found any evidence against any Congress leader,” said party spokesperson Jaiveer Shergill.

Hindustan Power also issued a denial. “Ratul Puri issues a categorical denial of having any connection or involvement of any kind in defence, in the AgustaWestland case. He would be fully cooperating with the ED investigation and provide any clarification or information as may be required.”

The ED on Thursday also filed a supplementary charge sheet, contents of which have not been made public, against alleged middleman Christian Michel. The agency has also named Michel’s partner David Syms, as an accused in the case. The charge sheet was filed before special judge Arvind Kumar of the Patiala house court.

आज का राशिफल

Aries

05 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चले हैं। जिससे आप अपने दैनिक कार्यों को तेजी देने में लगे होगे। किसी संस्था के साथ लंबी अवधि की सेवाओं हेतु हस्ताक्षर कर सकते हैं। स्वास्थ्य सुखद व तंदुरूस्त होगा। वैवाहिक जीवन में अच्छी बढ़त की स्थिति होगी। भूमि के मामलों में तनाव बढ़ने के आसार होगे।

Taurus

05 अप्रैल 2019: आज आप मनपसंद कपड़ों व आभषूणों की खरीद को अंतिम रूप देने में लगे होगे। जिससे   यात्रा व प्रवास अनुकूल होगे। धन निवेश व विदेश के मामलों बढ़त होगी। आजीविका के क्षेत्रों में लाभ होगा। प्रेम संबंधों में अनुकूल स्थिति होगी। जिससे मधुर संवादों का क्रम होगा। स्वास्थ्य में सिर दर्द व आंख की पीड़ाएं होगी।

Gemini

05 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चले हैं। जिससे आप काम के साथ आराम को भी महत्व देने में लगे होगे। तकनीक व अध्ययन के क्षेत्रों में निरन्तर वृद्धि की स्थिति होगी। व्यवसाय के मामलों में आज अच्छी बढ़त के अवसर होगे। प्रतियोगी क्षेत्रों में वांछित सफलता होगी। ऋणों के भुगतान में चिंता होगी।

Cancer

05 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको कई अनुकूल अवसर देने वाला होगा। किन्तु यह आप पर ही है कि आप आए हुए अवसरों को किस प्रकार से लेते हैं। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में दिनों-दिन प्रगति की स्थिति होगी। आज आपका स्वास्थ्य सुखद बना हुआ होगा। आय को बढ़ाने मे चिंताएं होगी। प्रेम मामलों में कहा-सुनी होगी।

Leo

05 अप्रैल 2019:  आज आप कार्यालय के कामों को पूरा करने के लिए स्थानीय क्षेत्रों की यात्रा में होगे। हलांकि आपके सेहत मे सांस व चर्म रोगों से परेशानी होगी। जिससे आपको कुछ इलाज लेना होगा। व्यवसाय के क्षेत्रों में आज आप कुछ और जोड़ने के लिए सोचेंगे। जिससे आने वाले समय में लाभ होगा। पिता के स्वास्थ्य की चिंता होगी।

Virgo

05 अप्रैल 2019: आज आपको कई पहलुओं पर सावधानी रखने की जरूरत होगी। जिससे आए हुए अवसरों का लाभ हो। यदि आप ध्यान नहीं देगे तो परिवार के साथ किसी व्यक्ति की निंदा करने में अपना समय गवां देगे। किन्तु निवेश व विदेश मामलों में बढ़त बनाएं हुए होगे। आज प्रेम संबंधों में सुखद संवादों की कमी सी बनी हुई होगी।

05 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कई अर्थो में उपयोगी होगा। आप आज जहाँ काम-काजी जीवन में बढ़त की ओर होगे। वहीं स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा होगा। आप अपने व्यापारिक स्तर को और समृद्ध करने में लगे होंगे। पत्नी व बच्चों को समय देकर उनकी बातों को सुनने का विचार होगा। किन्तु प्रेम संबंधों में चिंता होगी।

Scorpio

05 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके धन वैभव को और विस्तारित करने वाला होगा। हालांकि आपको पहले से  कई स्थानों पर भाग-दौड़ करना होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति की स्थिति होगी। किन्तु स्वास्थ्य में सिर, कान, दांत के दर्द परेशान कर सकते हैं। व्यापारिक जीवन में कठिनाइयां होगी।

Sagittarius

05 अप्रैल 2019: आज आप एक के बाद एक नई प्रगति की स्थिति को बनाने में लगे होगे। जिससे आपको कार्य व व्यापार के क्षेत्रों में वृद्धि प्राप्ति होगी। आज आप ज्ञानार्जन हेतु कहीं और भ्रमण करते हुए जा सकते हैं। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति बनी हुई होगी। किन्तु स्वास्थ्य कुछ दुष्प्रभावित होगा। जिससे आपको उपचार लेना होगा।

Capricorn

05 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको शुभ अवसरों की सौगात देने वाला होगा। जिससे आपको एक ओर कार्मिक जीवन में बढ़त अर्जित होगी। वहीं दूसरी ओर अच्छे सेहत के मालिक बने होगे। आज निजी संबंधों में पहले की तुलना में संवादों की कमी होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे। समाजिक जीवन मे परेशानी आ सकती है।

Aquarius

05 अप्रैल 2019: आज आप कुछ कठिनाइयों के बाद अपने आजीविका के क्षेत्रों में बढ़त की स्थिति बनाने में लगे होगे। हालांकि आपको सेहत में सांस व रक्त पीड़ाओं से दो चार होना पड़ सकता है। जिसके लिए आपको कुछ उपचार लेना होगा। किन्तु परिवार के साथ आप समांजस्य रखने में कामयाब होगे। जिससे परिवार के काम पूरे होगे।

Pisces

05 अप्रैल 2019: आज आप किसी कानून के विषय में भाग-दौड़ करते होगे। हालांकि आपको इसमे बढ़त हेतु समय व धन दोनो ही व्यय करना होगा। आप इसे निजी चिंता मानकर मानसिक व शारीरिक पीड़ाओं से परेशान होगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में आप पहले की ही तरह काम करते होगे। जिससे बढ़त होगी। प्रेम संबंधों में तनाव होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 05 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941,

मासः चैत्र, पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस दोपहर 02.21 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रःरेवती (की वृद्धि है जो शनिवार को प्रातः 07.22 तक है), 

योगःऐन्द्र रात्रि 10.07 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिःमीन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.11, 

सूर्यास्तः 06.38 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

आप-कांग्रेस के गठबंधन की संभावना आज

नई दिल्ली : 

कभी दिल्ली की राजनीति के सिरमौर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अन्ना हज़ारे के शिष्य वर्तमान में दिल्ली के मुख्यमंत्री आज दर दर भटक रहे हैं की कोई भी उनसे गठबंधन कर ले ताकि वह अपनी डूबती नैया को वैतरणी पार लगा लें। राहुल गांधी मंदिर मंदिर माथा टेक रहे हैं तो केजरी वाल कांग्रेस दफ्तर। सूत्रों की मानें तो केजरीवाल और पीसी चाको में बात बन गयी है और आज या कल गठबंधन की घोषणा की जा सकती है। सीटों के बटवारे को ले कर बातचीत अंतिम दौर में है।

कांग्रेस और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सीटों के बंटवारे पर चर्चा करने के लिए वार्ता शुरू कर दी है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दोनों दलों के बीच गठबंधन की अटकलों को उस समय और बल मिल गया जब आप के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने बुधवार शाम बैठक की.

दोनों दलों के सूत्रों ने दावा किया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आप ने कांग्रेस को दो सीटें देने का प्रस्ताव रखा है जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों-नयी दिल्ली, चांदनी चौक और पूर्वोत्तर दिल्ली की मांग की है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने सीटों के बंटवारे पर चर्चा की और आप ने कांग्रेस को दो सीटें देने का प्रस्ताव रखा.’’सूत्र ने बताया कि चाको ‘आप’ के इस प्रस्ताव के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अवगत कराएंगे जो आगामी कुछ दिनों में इस मामले पर अंतिम निर्णय लेंगे.

इस गठबंधन के पीछे का गणित यह है कि दोनों दलों ने मिलकर भाजपा के मुकाबले अधिक मत हासिल किए थे. भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव में दिल्ली में सभी सात सीटों पर विजयी पताका फहराई थी. ‘आप’ भाजपा को हराने और मोदी सरकार को बदलने की आवश्यकता का हवाला देकर कांग्रेस से गठजोड़ करना चाहती है.

हालांकि इस मामले पर दिल्ली कांग्रेस के भीतर मतभेद है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, उनके तीन कार्यकारी अध्यक्ष और कुछ अन्य पार्टी नेता ‘आप’ के साथ गठबंधन का विरोध कर रहे है. शीला ने इस मामले पर राहुल गांधी से दो बार बात की है और अपना संदेश उन तक पहुंचा दिया है. उन्होंने राहुल गांधी से पिछले महीने बैठक के बाद दावा किया था कि पार्टी में ‘आप’ के साथ गठबंधन के खिलाफ ‘‘सर्वसम्मति’’ है.

वायनाड से राहुल का उम्मीदवार होना अविवेकपूर्ण निर्णय है : डी राजा

वाम दलों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करना न केवल हास्यस्पद है अपितु उनके डर को भी दिखाता है। भाजपा राहुल को भगोड़ा और रणछोड़ दास कह कर पुकार रही है तो वाम दल उन्हे अमूल बालक और अपरिपक्व इत्यादि कह कर संबोधित कर रहे हैं। सच तो यह है की जिस प्रकार आज राहुल ने वायनाड में रोड शो कर वाम दलों को दिखा दिया कि केरल का मुसलमान खास कर मुस्लिम लीग कि मानसिकता वाला मुसलमान उनके साथ है, से वाम दलों कि नींद उडी हुई है। और वैसे भी वाम दलों ने बाकी मोदी विरोधियों कि भांति चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस से गठबंधन तो करना ही है, तो अभी यह नूरा कुश्ती क्यूँ।

सच तो यह है की जिस प्रकार आज राहुल ने वायनाद में रोड शो कर वाम दलों को दिखा दिया कि केरल का मुसलमान खास कर मुस्लिम लीग कि मानसिकता वाला मुसलमान उनके साथ है से वाम दलों कि नींद उडी हुई है। और वैसे भी वाम दलों ने बाकी मोदी विरोधियों कि भांति चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस से गठबंधन तो करना ही है, तो अभी यह नूरा कुश्ती क्यूँ।

राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और कई कांग्रेसी नेताओं के साथ गुरुवार को वायनाड से नामांकन पत्र दाखिल किया.

वायनाड: सीपीआईनेता डी. राजा ने केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से वाम दलों के उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मैदान में उतरने का विरोध किया है और कहा कि यह ‘अदूरदर्शी’ निर्णय है. बता दें राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और कई कांग्रेसी नेताओं के साथ गुरुवार को वायनाड से नामांकन पत्र दाखिल किया.

डी राजा ने कहा, ‘वायनाड से राहुल गांधी को मैदान में उतारकर कांग्रेस पूरे देश को क्या संदेश देना चाहती है? एक तरह से वे गांधी को सीपीआई और वामदलों से लड़ने के लिए बाध्य कर उन्हें शर्मिंदा कर रहे हैं.’

हम अपना उम्मीदवार वापस नहीं लेंगे‘ 
इस लोकसभा सीट से एलडीएफ उम्मीदवार सीपीआई के पी पी सुनीर हैं जबकि भाजपा नीत राजग ने तुषार वेल्लापल्ली को चुनावी मैदान में उतारा है. यह पूछने पर कि क्या वाम दल अपना उम्मीदवार वापस लेने पर विचार कर रहे हैं तो राजा ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘हम अपना उम्मीदवार वापस नहीं लेंगे और उनका प्रचार जोर-शोर से चल रहा है.’ 

कांग्रेस द्वारा दिए गए तर्क और कारण पूरी तरह बकवास हैं‘ 
डी राजा ने कहा कि वाम मोर्चा लगातार कह रहा है कि सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को लड़ना चाहिए और भाजपा तथा इसके सहयोगियों को हराना चाहिए. चुनाव प्रचार के लिए केरल आए राजा ने कहा, ‘प्राथमिक उद्देश्य भाजपा और राजग गठबंधन को हराना है ताकि संविधान, लोकतंत्र और देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बचाया जा सके.’ उन्होंने कहा, ‘गांधी के लिए वायनाड चुनने का कांग्रेस का दृष्टिकोण क्या है? कांग्रेस द्वारा दिए गए तर्क और कारण पूरी तरह बकवास हैं.’ 

हैफेड सरसों की फसल 8 से 13 अप्रैल तक रायपुररानी अनाज मंडी में खरीदेगा

पुरनूर, पंचकूला, 4 अप्रैल:

हैफेड द्वारा कालका और मोरनी तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल 8 से 13 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जायेगी।

  यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को कालका तहसील के गांव पिंजौर, मानकपुर, नानकचंद, बरसावल, खंडकुंआ, डेरागुरू, 9 अप्रैल को रायपुर, सीतोमाजरा, गोरखानाथ, औरिया, टंगरा हकीमपुर, गरीड़ा, 10 अप्रैल को जनौली, भवाना, टोरन, कजियाना, नाला टकरोड़, नाला ब्लाॅक, टिब्बी, बेरघाटी, नांदपुर और भोगपुर गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। इसी प्रकार 11 अप्रैल को मोरनी तहसील के भोजजबयाल, भोज बालग, भोज नंगल, भोज टिपरा, भोज कोठी, भोज कोटी, भोज धारड़ा, 12 अप्रैल को भोज नाईटा, भोज मटोर, भोज पलासरा, भोज धारटी, भोज राजपुरा, भोज कोंटा, भोज कुंदाना गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को पंचकूला, कालका और मोरनी तहसीलों के ऐसे किसान जो 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किसी कारणवश अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पाये वे रायपुररानी मंडी में अपनी फसल बेच सकते है।

  उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे।