भाजपा के शत्रु अब कांग्रेस के हुए

पूनम सिन्हा स्पा ऊमीद्वार और पति शत्रु कांग्रेस के उम्मीदवार घर में गठबंधन

पत्नी को समाजवादी पार्टी से टिकट दिलवा राजनाथ सिंह के मुक़ाबले चुनाव लड़वायेंगे, और खुद कांग्रेस की पटना सीट से उम्मीदवार बनेंगे। अपनी सुविधा से यशवंत सिन्हा और अरूण शोरिए के साथ मोदी के धूर विरोधी रहे और शिकायत भी मोदी से। जब मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था तभी से यह मोदी विरोध में उतर पड़े थे। अब मोदी विरोधि पार्टियों में अपने परिवार को उतार यह किसके साथ न्याय कर रहे हैं या फिर यह सभी को महागठबंधन का सच और उत्तरप्रदेश में अखिलेश का झूठ दिखाने जा रहे हैं।

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लगातार बागी तेवर अपनाए शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिरकार अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दिल्ली में उन्हें कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं ने सदस्यता दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए. उन्होंने इस बात के लिए भी नाराजगी जताई कि 2014 में जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनी तो उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में अरुण शौरी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह और यसवंत सिन्हा सरीखे कई काबिल नेताओं को मंत्री नहीं बनाया गया. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या मेरी छवि खराब थी? मेरे ऊपर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं थे. ऐसे लोगों को मंत्री बनाया गया है, जिन्हें कोई जानता तक नहीं है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में सिर्फ पीएमओ से सारा काम होता है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने आरोप लगाया कि सभी काबिल नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया, जिसकी आज तक एक मीटिंग नहीं हुई. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लाल कृष्ण आडवाणी के करीबी हेने के कारण बीजेपी में उनका पत्ता काटा गया.

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी की स्थापना दिवस पर बधाई भी दी. साथ ही कहा कि पार्टी में मेरी परवरिश नानाजी देशमुख के देखरेख में हुई. मुझे अटली जी और आडवाणी जी ने मर्गदर्शन दिया. बीजेपी में शामिल होने के बाद सुबोध कांत सहाय मुझे पहली बार पब्लिक लाइफ में लेकर गए.

साथ ही बिहारी बाबू ने कहा कि मुझे कांग्रेस के नेता 25 वर्षों से कह रहे थे कि आपको कांग्रेस में शामिल होना चाहिए. बीजेपी से ट्रेनिंग लेता हुआ मैं सही मायने में लोकशाही का पालन करते हुए आगे बढ़ता गया.

Police File

Purnoor, Chandigarh; DATED 05.04.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03 & MM Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 05.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

        Chandigarh Police arrested Parsu Ram R/o # 370, Charan Singh Colony, Mouli Jagran, Chandigarh while he was gambling and cheating people near Lakkadwala Pull, Village Mauli Jagran, Chandigarh on 05.04.2019. Total cash Rs. 6550/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 61, U/S 13A-3-67 Gambling Act & 420 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Aaftab Ahmad R/o # 3154, Sector-28/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda City Car No. CH04B0027 parked in front of his residence on the night intervening 04/05-04-2019. A case FIR No. 75, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector-27, Chandigarh reported that unknown person stolen away battery from Complainant’s Innova car No. PB-12H-8877 while parked near her residence on the night intervening 04/05-04-2019. A case FIR No. 77, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting/Attempt to murder

A case FIR No. 49, U/S 147, 148, 149, 307 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a lady resident of DMC, Chandigarh who alleged that Rishabh, Sahil and their 6-7 associates beaten complainant’s son Rehman with sticks/rods near boundary wall of dumping ground DMC, Chandigarh on 03.04.2019. He got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Later alleged persons namely Rishab R/o H. No. 687, DMC, Chandigarh, age 19 years, Sahil R/o H.No. 36, DMC, Chandigarh, age 19 years & Raja R/o H. No. 321, DMC, Chandigarh, age 19 years have been arrested on 05.04.19. Investigation of the case is in progress.

माता मनसादेवी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर

पुरनूर, पंचकूला 6 अप्रैल,2019:

श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला में जहां लाखों श्रृृद्रालु महामाई के दर्शन कर रहे है, वहीं बड़ी संख्या में श्रृृद्रालु रक्तदान करके समाज सेवा में भी अपना सहयोग दे रहे है। मेला परिसर में श्री कावड़ संघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर  लगाया गया है। मेले के प्रथम दिन आज 110 से अधिक श्रृृद्रालुओं ने रक्तदान किया। शिविर के संचालको ने बताया कि हर नवरात्र मेले पर यह रक्तदान शिविर लगाया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्रालु रक्तदान करते है। उन्होनें बताया कि यह शिविर 14 अपै्रल तक प्रतिदिन आयोजित किया जायेगा और इसमेें रेडक्रास सोसायटी पंचकूला और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहयोग दिया जाता है।

उन्होनें बताया कि शिविर में संग्रह किया गया रक्त सिविल अस्पताल पंचकूला, पी0जी0आई0 चण्ड़ीगढ़, मैडिकल काॅजल सैक्टर 32 चण्ड़ीगढ़ तथा सिविल अस्पताल मोहाली के रक्त बैंक में उपलब्ध करवाया जाता है।

चैत्र नवरात्रों में माता के दर्शनों के लाभ के साथ साथ चुनावों के प्रति जागरूकता का अभियान

पुरनूर, पंचकूला, 6 अप्रैल, 2019:

जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में आने वाले श्रृृद्रालुओं को मतदान के महत्त्व की जानकारी दी जा रही है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी उत्तम ंिसंह ने बताया कि इन दोनों स्थलों पर वोट बनवाने, मतदाता सूचियो के बारे में जानकारी प्राप्त करने तथा प्रजातंत्र की मजबुती के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उनहोने बताया कि दोनों स्थलों पर फ्लैक्स बोर्ड लगाकर तथा मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से यह जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में श्रृृद्रालु यह जानकारी प्राप्त कर रहे है। उन्होनें यह भी बताया कि शीघ्र ही काॅलजो व शिक्षण संस्थानों में रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, भाषण और प्रश्नोतरी प्रतियोगिताए आयोजित करके युवा वर्ग को मताधिकार के लिए प्रोतसाहित किया जायेगा। 

चैत्र नवरात्रों में पंचकुला और कालका हुए भक्ति भाव से सराबोर

पुरनूर, पंचकूला, 6 अप्रैल 2019:

श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में आज चैत्र नवरात्र मेलो का शुभारम हुआ। हरियाण की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद आरोड़ा ने अपने परिजनों सहित प्रथम नवरात्रा की पूजा में भाग लिया और हवन यज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने इस मौके पर श्रृृद्रालुओं व प्रदेश वासियों को चैत्र नवरात्र की मुबारकबाद दी और उनकें उज्जवल व खुशयाल जीवन की कामना की। पूजा अर्चना में उनके पति नरेन्द्र कुमार अरोड़ा, पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा भी उपस्थित रहें। मेले में प्रातः 3 बजे से ही श्रृृद्रालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए लाईनों में अपना स्थान लें चुके थे। 

श्रीमती आरोड़ा ने जिला प्रशासन, पुलिस और श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा श्रृदालुओं की सुविधा के लिए किए गए प्रबधों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्ष में 2 बार आयोजित होने वाले नवरात्र मेले में पंचकूला और कालका में हरियाणा के साथ-साथ चण्ड़ीगढ़, हिमाचल, पंजाब, उतर प्रदेश व राजस्थान सहित अन्य राज्यों के लाखों श्रृृद्रालु इन दोनों मन्दिरों में नतमस्तक होते है। उन्होंने बताया की श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा अन्य प्रबधों के साथ-साथ समाज सेवा की गतिविधिया भी चलाई जा रही है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 आरोड़ा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में 6 से 14 अप्रैल तक नवरात्र मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले मे आने वाले श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए स्वस्छ पेयजल, शौचालयों, चिकित्सा सुविधा, सुविधाजनक परिवाहन सेवा सहित सभी आवश्यक प्रबंध किए गये है। मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा की दृष्टि से 5 डी0एस0पी0, 700 पुलिस कर्मी, 150 होम गार्ड जवान तैनात किए गए है। मेला परिसर को साफ सुधरा रखने के लिए श्राईन बोर्ड द्वारा तथा नगर निगम पंचकूला द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी तैनात किए गए है। उन्होंने श्रृृद्रालुओं से भी अपील की वे भी मेला परिसर में सफाई रखने में सहयोग करंे। श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग पंचकूला कार्यालय द्वारा प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र पर 24 घंटे श्रृृद्रालुओं को आवश्यक सूचनाए देने के साथ-साथ गुम हुए यात्रियों, गुम हुए समान की जानकारी भी दी जा रही है।  

श्री आरोड़ा ने बताया कि 7 अपै्रल से लेकर 14 अप्रैल तक नरायणी अराधना स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विखायत भजन गायक महामाई का गुणगान करेगें। उन्होंने बताया की भजन संध्या में 7 अप्रैल को गजेन्द्र फोगाट, 9 अप्रैल को ईश्वर शर्मा, 10
अप्रैल को कला चेतन मंच तथा श्री मुकेश कुमार मुदगिल, 11 अपै्रल को अमनदीप पाठक, 12 अपै्रल को श्रीमती रंजु प्रसाद और 13 अप्रैल को शमिन्द्र शम्मी भजन प्रस्तुत करेगें।

आज का राशिफल

Aries

06 अप्रैल 2019: आज आपका दिन स्वास्थ्य को सामान्य रखने के लिए अनुकूल होगा। जिससे आप अपने कामों को पूर्व की तरह करने मे लगे होगे। आज उत्पादन व विक्रय लक्ष्य भेदने में उन्नति की स्थिति होगी। नौकरी के क्षेत्रों में पदोन्नति की स्थिति होगी। प्रेम संबंधों में चाहत की स्थिति होगी। भू-जायदाद के मामलों में बढ़त होगी।

Taurus

06 अप्रैल 2019: आज आप जहाँ अपने स्तर पर कामों को तेजी देने में लगे होगे। वहीं अधीनस्थ कर्मचारियों को कुछ निर्देश देकर तय समय में लक्ष्यों को भेदने की योजना होगी। आज आप कुछ कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार होगे। किन्तु स्वास्थ्य में आन्तरिक पीड़ाएं उभरने के आसार होगे। जिससे उपचार लेना होगा।

Gemini

06 अप्रैल 2019: आज आप काम के साथ मनोरंजन को भी महत्वपूर्ण स्थान देगे। जिससे आपकी दैहिक क्षमताएं और अच्छी होगी। अध्ययन के क्षेत्रों में महती प्रगति की स्थिति होगी। प्रेम संबंधों में आप साथी के रूचि के अनुसार कुछ उपहार देने के विचार होगे। आय के स्रोतों से अच्छी आमदनी प्राप्त होगी। जिससे प्रसन्न होगे।

Cancer

06 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको शारीरिक पुष्टि देने वाला होगा। जिससे आप अधिक क्षमताओं से व्यवसायिक कामों को करने में लगे होगे। आज आपको कार्यालय की तरफ से पदोन्नति का अवसर होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। प्रेम संबंधों में साथी से अनुकूल बातों को कहने में दिलचस्प होगे। जिससे परस्पर चाहत होगी।

Leo

06 अप्रैल 2019:  आज आप कुछ ऐसी सूचना व कार्यो की सूची को तैयार करने मे लगे होगे। जिससे आने वाले समय मे आपको वांछित बढ़त होगी। आज आप किसी समाजिक कामों को पूरा करने के लिए पहले से अधिक दिलचस्प होगे। किन्तु कोई व्यक्ति आपकी प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश कर सकता है।

Virgo

06 अप्रैल 2019: आज आप अपने कामों को पहले से अधिक तेजी से करने के लिए तैयार होगे। हालांकि आपको कुछ संसाधनों का आभाव बना होगा। आप कुछ और नियुक्यिों को अंतिम रूप देने के लिए तैयार होगे। आज धन निवेश व विदेश के मामलों में लाभ की स्थिति होगी। किन्तु सेहत में आज आन्तरिक पीड़ाएं होगी।

06 अप्रैल 2019: आज आप अपने व्यक्त्वि की छाप छोड़ने के लिए कार्य स्थल पर तत्पर होगे। आज आपके चेहरे की रौनक देखने लायक होगी। आप भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में पूरी तरह संलग्न होगे। व्यवसाय के मामलों में अपने प्रयासों का सकारात्मक असर देख कर प्रसन्न होगे। वैवाहिक जीवन अच्छा होगा।

Scorpio

06 अप्रैल 2019: आज आप नौकरी पेशा के क्षेत्रों में दूर-दराज की यात्रा में होगे। आप देखेंगे कि आपके बढ़ते हुए कदमों की सराहना दिन प्रति दिन होगी। धन निवेश को लाभकारी बनाने के लिए तत्पर होगे। किन्तु अपनों से संबंध विच्छेद की स्थिति होगी। जिसे आपको मानसिक व शारीरिक परेशानी से गुजरना होगा। धैर्य जरूरी है।

Sagittarius

06 अप्रैल 2019: आज आपकी आय और समृद्ध होगी। फलस्वरूप आप जरूरी उपकरणों की खरीद को मूर्तरूप देने में लगे होगे। आपको एक के बाद एक कामयाबी आज शिक्षा व तकनीक के क्षेत्रों में होगी। आप निजी संबंधों में साथी के मन को भाँपते हुए रूचिकर बातों को कह कर उन्हें खुशी होने के अवसर देंगे। जिससे आप खुश होगे।

Capricorn

06 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल होगा। जिससे आप कार्य व व्यवसाय के क्षेत्रों में रूतबा बनाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति की स्थिति होगी। आज माता जी के सेहत में सुधार की स्थिति होगी। किन्तु अध्ययन के क्षेत्रों में कठिनाई होगी।

Aquarius

06 अप्रैल 2019: आज आप उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में आगे बढ़ने के मार्ग निर्मित कर देंगे। जिससे आपको कई स्तर पर लाभ होगा। आज आप जहाँ कुछ मांगलिक कार्यों को करने के लिए उत्सुक होगे। वहीं आजीविका के क्षेत्रों में आगे की स्थिति को मज़बूत करते हुए होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं होगा।

Pisces

06 अप्रैल 2019: आज आप किसी वसीयत के मामलों को अंतिम रूप देने में व्यस्त होगे। धन निवेश व बाहर के कामों को पूरा करने में प्रगति की स्थिति होगी। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में दिलचस्प होगे। किन्तु निजी संबंधों मे आज आप साथी की बातों से नाराज हो सकते हैं। स्वास्थ्य में प्रतिकूल अवसर होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 06 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा अपराहन् 03.24 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः रेवती (की वृद्धि है जो शनिवार को प्रातः 07.22 तक है), 

योगः वैधृति रात्रि 09.47 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः मीन, 

हु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, सूर्योदयः 06.17, सूर्यास्तः 06.34 बजे।

नोटः आज से चैत्र नवरात्रे प्रारम्भ हो रहे है। अतः कल्याण हेतु माँ भगवती दुर्गा जी व्रत पूजा व अनुष्ठान विधि विधान से करना चाहिये।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

पार्टी को प्रत्याशी घोषित करने में इतना समय नहीं लगाना चाहिए: सुमित्रा महाजन

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) में इंदौर से बीजेपी सांसद और लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. सुमित्रा महाजन ने चिट्ठी लिखकर चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है. हालांकि अपनी चिट्ठी में सुमित्रा महाजन ने इस फैसले को लेने के लिए भी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. सुमित्रा महाजन का कहना है कि पार्टी इंदौर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के ऐलान में इतनी देरी क्यों कर रही है? इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को मतदान होना है. 

बता दें कि 2 अप्रैल को मीडिया से बात करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा था कि उन्होंने अपने तीन दशक लम्बे संसदीय जीवन में आज तक अपनी पार्टी से मांग नहीं की है कि उन्हें चुनावी प्रत्याशी बनाया जाये. लगातार आठ दफा लोकसभा में इंदौर की नुमाइंदगी करने वाली वरिष्ठ बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि अगर इस बार उनकी उम्मीदवारी के विकल्पों पर चर्चा की जा रही है, तो यह “स्वाभाविक प्रक्रिया” होने के साथ खुद उनके लिये “गौरव” की बात है क्योंकि इससे पता चलता है कि बीजेपी में योग्य नेताओं की कमी नहीं है.

“ताई” (मराठी में बड़ी बहन का सम्बोधन) के नाम से मशहूर नेता ने यह बात ऐसे वक्त कही है, जब इंदौर सीट से बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा में देरी के चलते अटकलों के सियासी गलियारों में यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि क्या लालकृष्ण आडवाणी (91) और मुरलीमनोहर जोशी (85) सरीखे वरिष्ठतम बीजेपी नेताओं की तरह महाजन को भी इस बार चुनावी समर से विश्राम दिया जायेगा? 

इसी महीने की 12 तारीख को उम्र के 76 साल पूरे करने जा रहीं महाजन ने यहां पत्रकारों से कहा, “सबसे पहली बात तो यह है कि जब मैंने वर्ष 1989 में इंदौर से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था, तब भी मैंने पार्टी से टिकट नहीं मांगा था. पार्टी ने मुझे खुद टिकट दिया था. मैंने अपनी पार्टी से आज तक टिकट नहीं मांगा है.” 

इंदौर से बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा में देरी के सबब को लेकर किये गये सवाल पर उन्होंने कहा, “इस प्रश्न का उत्तर तो बीजेपी संगठन ही दे सकता है. हो सकता है कि उनके (बीजेपी संगठन के नेताओं के) मन में कुछ बात हो. इस बारे में जब तक बीजेपी संगठन कुछ नहीं बोलेगा, मैं भी कुछ नहीं कह सकती.” 

उन्होंने कहा, “मैंने बीजेपी संगठन के किसी भी नेता से बात नहीं की है कि इंदौर से पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा क्यों रोकी गयी है? हमारी पार्टी में इस तरह के सवाल नहीं किये जाते, क्योंकि उम्मीदवार तय करना हमारे संगठन का काम है. इंदौर से उम्मीदवार चयन के मामले में बीजेपी संगठन उचित समय पर उचित निर्णय करेगा.” 

इंदौर सीट के उम्मीदवार के तौर पर उनके विकल्प के रूप में बीजेपी के कुछ स्थानीय नेताओं के नाम सामने आये हैं. इस बारे में महाजन ने कहा, “यह (विकल्पों पर चर्चा) अच्छी बात है और स्वाभाविक प्रक्रिया भी है. (पार्टी में) बहुत सारे विकल्प होने चाहिये. इसी से पार्टी मजबूत मानी जाती है और यह भी पता चलता है कि पार्टी में इतने योग्य कार्यकर्ता हैं कि इनमें से किसी को भी टिकट दे दिया जाये, तो वह चुनाव जीत जायेगा.” 

उन्होंने कहा, “अगर इंदौर में मेरे विकल्पों की चर्चा की जा रही है, तो यह मेरे लिये गौरव की बात है क्योंकि मैं भी पार्टी की एक घटक हूं.” 

बहरहाल, अपना टिकट कटने की अटकलों से बेपरवाह महाजन ने स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं की मार्गदर्शक के तौर पर चुनावी मैदान पकड़ लिया है. वह लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी के अभियान के तहत शहर भर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रही हैं. 

वर्ष 1982 में इंदौर नगर निगम के चुनावों में पार्षद पद की उम्मीदवारी से अपने चुनावी करियर की कामयाब शुरूआत करने वाली बीजेपी नेता ने कहा, “चुनाव एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरी पार्टी लड़ती है. व्यक्ति (उम्मीदवार) तो सहायक की भूमिका में रहता है. अभी हमारे मन में एक ही लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव जीतकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर बहुमत वाली सरकार बनानी है.” 

महाजन के अलावा, इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी के चुनावी टिकट के दावेदारों के रूप में शहर की महापौर तथा पार्टी की स्थानीय विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, बीजेपी की अन्य विधायक ऊषा ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत और इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन शंकर लालवानी के नाम चर्चा में हैं. 

लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई 10 को

नई दिल्ली/पटना : 

लालू यादव के वकील कपिल सिब्बल ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दी है कि लालू यादव कि जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई हो, अब सिब्बल कहे और बात ना मानी जाये ऐसा तो हो ही नहीं सकता, उनकी जमानत पर सुनवाई अब 10 अप्रैल को होगी। अटकलें हैं कि उन्हे चुनावों के चलते सेहत के आधार पर जमानत मिल ही जाएगी।

चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट करे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई हो सकती है. लालू यादव के वकील कपिल सिब्बल ने जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है. खबर है कि सुप्रीम कोर्ट 10 अप्रैल को जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है. इससे पहले कोर्ट ने 15 मार्च सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. ज्ञात हो कि लालू यादव ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगी है.

इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगी है, जिसमें कहा गया है कि उनकी उम्र 71 की हो गई है. उन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हृदय रोग सहित कई अन्य बीमारियां हैं. फिलहाल, उनका रिम्स में इलाज चल रहा है. वह प्रतिदिन करीब 13 प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे हैं.

चुनाव के लिए अहम है जमानत

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव का सुप्रीम कोर्ट का रुख करना बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि वह आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है. इसको लेकर पार्टी नेताओं के साथ उन्हें कई बैठक करनी होगी और रणनीति तय करनी होगी.

हाईकोर्ट में दे थी ये दलीलें

झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि इस मामले में तत्कालीन विभागीय मंत्री विद्यासागर निषाद, तत्कालीन विभागीय सचिव बेक जूलियस, नेता आरके राणा, जगदीश शर्मा और जगन्नाथ मिश्र बरी हो गए तो लालू प्रसाद ने किसके साथ मिलकर अवैध निकासी का षड्यंत्र रचा.

साथ वकील ने यह भी दलील दी थी कि कोर्ट ने लालू प्रसाद को षडयंत्र करने का दोषी पाया है, जबकि सीबीआई इसे साबित करने में विफल रही है.यदि यह मामला षड्यंत्र का रहता तो सभी को दोषी करार दिया जाना चाहिए. इससे साबित होता है कि उन्होंने कोई षड्यंत्र नहीं किया.

900 करोड़ रूपये से अधिक के चारा घोटाले से संबंधित तीन मामलों में प्रसाद को दोषी ठहराया गया है. ये मामले 1990 के दशक की शुरुआत में पशुपालन विभाग के कोषागार से पैसे की धोखाधड़ी करने से संबंधित थे. उस समय झारखंड बिहार का हिस्सा था.

अखिलेश अपनी नीतियों के कारण अजमगढ़ खो देंगे : ‘निरहुआ’

नई दिल्ली: 

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ के नाम से जाने जाते हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में निरहुआ भी चुनावी मैदान में हैं और बीजेपी की तरफ से उन्हें यूपी के आजमगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट पर निरहुआ का मुकाबला यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश सिंह यादव से होने वाला है. अब तक अपनी फिल्मी करियर में निरहुआ ने खूब नाम कमाया है और अब वह राजनीतिक गलियारों में भी अपनी पहचान बनाने निकल पड़े हैं.

पूरा आजमगढ़ यही कह रहा है

एक निजी टीवी चैनल के साथ खास बातचीत में निरहुआ ने आजमगढ़ सीट पर चर्चा करते हुए बताया, ‘अखिलेश सिंह हमारे बड़े भाई हैं, साथ ही एक बड़े नेता भी हैं, लेकिन आजमगढ़ में वह सिर्फ अपने नीतियों के कारण हारेंगे. मेरे लिए तो पूरा आजमगढ़ ही मेरा है, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लमान हो, चाहे वो कोई दलित हो या पिछड़ा हो कोई भी हो, सारे मेरे साथ हैं. पूरा आजमगढ़ कह रहा है कि भइया हमें सिर्फ आप ही चाहिए. सच के साथ जो हैं, उसके साथ सभी हैं. अगर मैं गलत राह पर होता तो मेरे साथ कोई नहीं होता.’

आजमगढ़ में चुनाव लड़ना को बताया नियती

आज तक जिसके लिए आप चुनाव प्रचार करते आए हैं और आज उन्हें के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. क्या आप उन्हें हराने की क्षमता रखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए निरहुआ ने बताया, ‘ईश्वर को कब क्या करना है और नियती में कब क्या लिखा है वो हम लोग नहीं जानते. कहा जाता है कि एक पल में क्या से क्या हो जाएगा ये कोई नहीं जानता है और आज मैं अखिलेश सिंह के खिलाफ चुनाव में खड़ा हूं, यह उसी का उदाहरण है.’

पीएम मोदी ने जो कहा वो कर दिखाया

वहीं, पीएम मोदी के बारे में बातचीत करते हुए निरहुआ ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी आज किसी से ये नहीं पूछने जाते हैं कि तुम अगले हो या पिछले हो, तुम मोदी हो या यादव हो. अरे भाई गरीब है तो इसको पेंशन दो, शौचालय दो… सबको दे रहे हैं, सबका साथ सबका विकास. पीएम ने जो कहा, वो करके दिखाया भी. कथनी और करनी में बाकी लोगों का तो बड़ा अंतर है. बाकी लोग तो कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं.’

यूपी में सारी सीटें बीजेपी की

निरहुआ ने कहा, ‘वे लोग कहते हैं कि हम बाबासाहेब अंबेडकर जी को मानते हैं. बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर दलितों को इकट्ठा किए और बाबासाहेब अंबेडकर ने कहा कि शिक्षत बनो, संघर्ष करो और आगे बढ़ो. ये थोड़ी ही न कहा था कि शिक्षक बनो और दलितों का शोषण करो. ये (मायावती) तो शिक्षक बन गईं और शिक्षक बनने के बाद इन्होंने अपने दिमाग का इस्तेमाल करके सबको एक साथ जुटाकर उनके हक की चीजों को आज क्या कर रही हैं, देखिए आप.’ उन्होंने अंत में कहा, ‘यूपी में सारी सीटें बीजेपी ही जीतेगी. मैं उन लोगों के विचार से बिलकुल भी सहमत नहीं हूं, जो ये सोचते हैं कि नरेंद्र मोदी जी से बेहतर प्रधानमंत्री कोई और हो सकते हैं.