भाजपा प्रत्याशी रतनलाल कटारिया के पक्ष में भाजपा नेताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान

पंचकूला 29 अप्रैल:

अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रतनलाल कटारिया के पक्ष में भाजपा नेताओं ने सोमवार को पंचकूला में जनसंपर्क अभियान चलाया। विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता, बन्तो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा व उपाध्यक्ष उमेश सूद की अध्यक्षता में पंचकूला के गावों बिल्ला, बातोड़, नयागांव, भरेली, पंचकूला शहर के सेक्टर 14 व 17  में भाजपा की जनसभा में हुई। उन्होंने सभाओं में भाजपा को वोट देने की अपील की।

      विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में देश व प्रदेश में विकास के मामलें में पांच साल तक जितनी उन्नति हुई है उतना विकास पहले कभी नही हुआ। उसी विकास के परिणाम को लेकर जनता से वोट की अपील की जा रही है। देश की जनता भी विकास के नाम पर दोबारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की सत्ता की चाबी सौंपेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे विकास के पथ पर बढ़ रहा है। कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर वह देशद्रोह से संबंधित धारा को सीआरपीसी से हटाने की बात कही है। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा उनके मंसूबों के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ी है। हम देश की सुरक्षा को दांव पर नहीं लगने देंगे और देश के वीर जवानो के मनोबल को गिरने नहीं देंगे।

बन्तो कटारिया ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं अकेले अंबाला लोकसभा के 9 हलकों में हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए हैं।

Former Haryana chief secretary SC Chaudhary joins Congress

Chandigarh, April 29, 2019: Former Haryana chief minister Bhupinder Singh Hooda on Monday expressed happiness at former Haryana chief secretary SC Chaudhary joining the Congress.

Hooda said his administrative experience will help in policy formation for the backward and down-trodden classes of society. While serving on senior posts, Chaudhary always worked for the uplift of all the sections of society especially the poor and the depressed.

Chaudhary is a 1977 batch IAS officer. He retired as Chief Secretary, Haryana on April, 2014. He has been very competent, honest, able and upright officer. 
In view of his capabilities after his retirement, the then state government appointed him as Chief Commissioner of the Right to Service commission, Haryana in 2014, added Hooda. (agency)

चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

पुरनूर, पंचकूला, 29 अप्रैल :

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये राजनैतिक दलों द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों पर भी बारीकी से नजर रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में सभी राजनैतिक दल पूरी तरह सक्रिय हो चुके है और प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के आदेशों की अनुपालना के लिये गठित की गई सभी टीमें भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कार्य करें।

  उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित स्थलों पर ही जनसभायें की जा सकती है और प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती हैं। किसी भी क्षेत्र में यदि आदेशों की अवहेलना का मामला सामने आता है तो नियमानुसार तुरंत कार्रवाही अमल में लाई जाये।

  उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में शराब व धन के प्रयोग को रोकने के लिये वाहनों की चैकिंग के लिये लगाये गये नाके भी पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। इन नाकों पर पुलिस के साथ साथ प्रशासन के अधिकारी भी तैनात किये गये है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसी गतिविधि जो निर्वाचन आयोग के नियमों के विरूद्ध है, उस पर न केवल तुरंत कार्रवाही करें बल्कि वीडियोग्राफी व कागजी कार्रवाही से आवश्यक सबूत भी तैयार करें। उन्होंने कहा कि छटे चरण के मतदान में 10 मई को सायं 5 बजे तक ही चुनाव प्रचार करने की अनुमति है और इसके बाद चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा चुनाव प्रचार के लिये प्रयोग किये जाने वाले लाउड स्पीकर की अनुमति भी प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक है और इस अवधि से पहले अथवा बाद में लाउड स्पीकर का प्रयोग किये जाने पर भी कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।  

Police File

Purnoor, Chandigarh 29.04.2019 :

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 28.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Snatching

A lady resident of Naya Gaon, Punjab, Chandigarh reported that two unknown persons occupant of white color activa scooter sped away after snatching complainant’s purse from near # 1373, Sector- 22/B, Chandigarh on 28.04.2019. A case FIR No. 115, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deterred Public servant

A case FIR No. 137, U/S 279, 332, 353 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of SI. Krishan Dev Singh who alleged that Jagtar Singh R/o # 189, Village- Kaimbwala, Chandigarh who hit to on duty complainant with his bullet motor cycle No. PB-10BZ-3457 at Sector- 5/8 dividing road, Chandigarh on 28.04.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh for treatment. Accused person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 78, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Rajwan R/o # 163, Vivek Vihar, Baltana, Punjab who alleged that driver of motor cycle No. HR-03S-1478 namely Surinder R/o # 32, Sector- 15, Distt.- Panchkula, Haryana who hit to rickshaw on road from Vikas Nagar to Panchkula road on 28.04.2019. Complainant & rickshaw puller namely Ram Jivan R/o # 2, Vaishali Enclave, Baltana, Punjab both got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.                                                                                                           

GOI abolishes PIO black list

Vancouver, April 28, 2019: The Government of India has asked its foreign missions to do away with black lists maintained by them of Persons of Indian Origin (PIOs) who were reportedly denied Indian visas and other consular services.

The decision will pave way for the asylum seekers and their immediate family members, who are not on the Indian Home Ministry approved central black list, to avail consular services, including visa and Overseas Citizenship of India services.

Many prospective beneficiaries will be the persons hailing from Punjab who had taken asylum in countries like Canada and the US, citing fear of religious persecution back home during the crackdown on pro-Khalistan movement, added the report.

Although the decision in this regard was taken in February 2019 but the specific guidelines have been issued recently , said sources .Refugees are not covered in the category to befitted from this initiative.

Welcoming the step, the US-based Sukhi Chahal, chairman, Punjab Foundation said that he was personally grateful to Government of India, Ministry of Home, Ministry of external affairs for compassionate decision which reflect the recognition that many of the asylum-seekers especially from among the Sikhs from Punjab.

“I had been personally working on this very sensitive issues with Govt of India, Indian Embassy and Indian consulate General offices in USA,” said Chahal adding that such asylum-seekers were the economic migrants who were forced to pass themselves off as victims of political persecution in order to escape the bleak economic conditions facing them back home in Punjab.

These persons on the local black lists maintained by the respective Indian missions abroad had been facing problems in getting visa and OCI benefits.

आज का पांचांग

पंचांग 28 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076,

शक संवत्ः 1941, 

मासः वैशाख़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी सांय 07.34 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा प्रातः 05.18 तक, 

योगः शुक्ल रात्रि 03.32 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.48, 

सूर्यास्तः 06.50 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

आग बुझाने में जुटी समृति ईरानी

लोक कल्याण का कोई काम हो तो समृति ईरानी कभी पीछे नहीं हटतीं। एस ही कुछ आज अमेठी में देखने को मिला, जब खेत में आग लगने पर समृति ने अपने कार्यक्रम को छोड़ कर आग बुझाने के काम में जुट गईं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है. हर कोई मतदाताओं को लुभाने में लगा हुआ है. अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी को हराने के लिए पुरजोर कोशिश में जुटी हैं. पांचवे चरण में 6 मई को अमेठी में मतदान होना है. ईरानी जनता में अपनी छाप छोड़ने के लिए वह कोई कोर-कसर छोड़ नहीं रही. रविवार को ईरानी अमेठी में चुनाव प्रचार कर रही थी तभी उन्हें पता चला कि मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा गांव में आग लगी है वह तुरंत गांव की ओर निकल पड़ी. गांव में पहुंचते ही वह आग बुझाने में मदद करने लगी. पास में लगे हैंडपंप को चलाकर वह बाल्टी में पानी भरने लगी. उनको ऐसा करते देख पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी आग बुझाने में जुट गए.

साभार ANI

आग में एक बुजुर्ग महिला का सामान जल गया तो समृति ईरानी ने महिला को गले लगाकर ढांढस बंधाते हुए कहा कि, अम्मा परेशान न हो, कुछ नहीं होगा. समृति ईरानी ने सभी से धैर्य रखने की बात कही और एसडीएम को फोन कर तत्काल मौके पर पहुंचने व पीड़ितों को राहत दिलाने का भी निर्देश दिया. रविवार की दोपहर मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा के गोवर्धनपुर गांव के सीवान में गेहूं के खेत में आग लग गई. तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

जिसके बाद आग तेजी से गांव की तरफ बढ़ने लगी. गांव के लोग फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही स्वयं आग बुझाने में जुट गए. क्षेत्र में प्रचार कर रही स्मृति ईरानी के साथ चल रहे एक कार्यकर्ता ने गांव में आग लगने की जैसे ही सूचना दी वह सारा कार्यक्रम छोड़ कर घटना स्थल की ओर रवाना हो गई. खेतों में जलती फसल देख वह भावुक हो गईं और हाथ में बाल्टी लेकर स्वयं आग बुझाने में जुट गईं. 

कुमारस्वामी ने मीडिया का बहिष्कार किया

कर्नाटक में कांग्रेस की ऑक्सिजन पर सांस लेती जेडी(एस) के कुमारस्वामी ए बार फिर मीडिया से भीड़ गए हैं। यह पहली बार नहीं है कि उन्होने मेडिया का बाहिष्कार किया हो पिछले साल भी उन्होने मीडिया का बहिष्कार इया था उस समय कारण साफ नहीं थे परंतु इस बार वह अपने बेटे को तवज्जो न दिये जाने से नाराज़ बताए जाते हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि वह मीडिया का ‘बहिष्कार’ कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि वह मांड्या लोकसभा चुनाव के कवरेज को लेकर मीडिया से नाराज हैं जहां से उनके बेटे निखिल गौड़ा उम्मीदवार हैं. कुमारस्वामी ने कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल से यहां मुकालात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं आपका बहिष्कार कर रहा हूं.” उन्होंने कहा, “आप अपनी स्टोरी के लिए जो चाहते हैं वह करिए.जाइए करिए.जाइए आनंद लीजिए.” उनके इस गुस्से की वजह पूरी तरह साफ नहीं थी लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह मांड्या लोकसभा चुनाव की मीडिया कवरेज से नाराज हैं.

यहां से उनके बेटे निखिल को जद(एस) की टिकट पर निर्दलीय उम्मीदवार एवं बहुभाषी अभिनेत्री सुमालता अंबरीश के खिलाफ उतारा गया है. इस सीट पर मुकाबले को बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. 
इस सीट की चुनावी दौड़ में कुमारस्वामी ने कई बार मीडिया पर हमला बोल उस पर सुमालता का समर्थन करने का आरोप लगाया है.

यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री ने मीडिया के बहिष्कार की बात कही है. पिछले साल नवंबर में कुमारस्वामी ने कहा कि वह प्रेस से “किसी भी कारण” से बात नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह मीडिया को जो वह मंच से बोलते हैं बस वही दिखाने तक सीमित कर देंगे.

कुमारस्वामी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि मीडिया केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाती है क्योंकि वह कैमरा के सामने आने से पहले चेहरे पर चमक लाने के लिए “मेकअप” करवा लेते हैं.

पीएम मोदी के तुगलकी फरमानों से देशभर के व्यापारी अपने हित की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं: सैलजा

ऐतिहासिक पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा को सिख समाज ने दिया जीत का आशीर्वाद, साइंस कारोबारी भी साथ आए, फिर सैलजा ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, कहा किसान-व्यापारी व मजदूर की बदहाली के लिए सरकार जिम्मेदार
सैलजा बोले जीएसटी व नोटबंदी की वजह से छोटे उद्योग धंधे चौपट, साइंस कारोबार को भी बड़ा नुकसान, रोजी रोटी के लिए व्यापारी मोहताज, कांग्रेस लाएगी अच्छे दिन, न्याय योजना से 25 करोड़ लोगों का बनेगा भविष्य  

अम्बाला छावनी:

कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा का प्रचार अब पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। रविवार को सैलजा ने अम्बाला छावनी विधानसभा में एक दर्जन से ज्यादा जनसभाएं की। हर जनसभा में केंद्र व राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा कि जिस देश का प्रधानमंत्री सेना के नाम पर वोट मांग रहा हो वह क्या तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को बदहाली के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। बेरोजगारी व भूखमरी की वजह से देश पूरी दुनिया में पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना देश के पांच करोड़ परिवार के 25 करोड़ लोगों का आर्थिक विकास करेगी। इससे पहले कुमारी सैलजा ने  पंजोखरा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।  यहां सिख समाज की ओर से कुमारी सैलजा को सिरोपा भेंट कर उन्हें जीत का आशीर्वाद भी दिया। पंजोखरा साहिब में ही उनकी पहली जनसभा हुई। यहां राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा का ग्रामीणों ने जोरदार अभिनंदन किया। फूलमालाओं से सैलजा जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
मंडियों में व्यापारी-किसान व मजदूर तीनों बदहाल
गेहूं के सीजन में अनाजमंडियों में बिगड़ी स्थिति को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारी, किसान व मजदूरों को बर्बाद कर चुकी है। नई ऑनलाइन व्यवस्थाओं से व्यापारी पहले ही सड़कों पर उतर चुका है। अब न तो मंडियों में गेहूं का समय पर उठान हो पा रहा है। न ही किसानों को समय पर भुगतान किया जा रहा है। गेहूं में नमी के नाम पर भी किसानों को तंग किया जा रहा है। किसानों को उनकी फसलों के सही दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं। जबकि मजदूर पहले ही महंगाई के कारण परेशान है। सैलजा ने कहा कि मंडियों में मजदूरी कर रहे लोग भी बेहद दुखी हैं। मंडियों में उनके लिए बुनियादी सुविधाओं का टोटा है। उनकी आर्थिक स्थिति पर भी सरकार का ध्यान नहीं है। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो व्यापारियों के साथ किसानों व मजदूरों के दिन बदलेंगे। एक नए भारत का उदय होगा। भाजपा सरकार को लोग शिकस्त् देने का मन बना चुके हैं।
साइंस उद्योग को किया बर्बाद
कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा ने कहा कि पहले नोटबंदी फिर जीएसटी की मार से अम्बाला छावनी का साइंस उद्योग पूरी तरह बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि कभी साइंस उद्योग की वजह से अम्बाला का पूरे देश में नाम होता था। यहां तैयार होने वाले कई उपकरणों की विदेशों में भारी डिमांड थी। मगर अब  कारोबारी मुश्किल हालात में अपने उद्योग को चला पा रहे हैं। सैलजा ने कहा कि पीएम मोदी के तुगलकी फरमानों से देशभर के व्यापारी अपने हित की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही जीएसटी को सरल बनाया जाएगा। ईवे बिल को पूरी तरह समाप्त कर व्यापारियों को राहत दिलवाई जाएगी। इससे पहले छावनी की साइंटिफिके इंस्ट्रमेंटल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने सैलजा से मुलाकात कर चुनाव में उन्हें पुरजोर समर्थन देने का ऐलान किया।  
 सांसद की वजह से रुकी विकास की रफ्तार
राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अपने दस साल के कार्यकाल में उन्होंने कभी भी संसदीय क्षेत्र के विकास की रफ्तार रुकने नहीं दी। मगर भाजपा के सत्ता में आते ही अम्बाला लोकसभा का विकास ठहर गया। यहां से सांसद बने रतनलाल कटारिया क्षेत्र के लिए कुछ नहीं कर पाए। उल्टा मेरे शासन काल की योजनाओं को भी वे सिरे चढ़वाने में पूरी तरह नाकाम रहे। सैलजा ने कहा कि अम्बाला छावनी में बाटलिंग प्लांट की मंजूरी मैंने दिलवाई। चंडीगढ़ से चलकर दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी का ठहराव मैंने करवाया। छावनी से दिल्ली तक नई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करवाया। रंगिया मंडी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करवाया। राजीव आवास योजना के तहत नगर निगम को 69 करोड़ का फंड मैंने दिलवाया था।
भाजपा को फिर दिया करारा झटका
रविवार को कुमारी सैलजा ने भाजपा को फिर करारा झटका। रविवार को भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री एवं अम्बाला, पंचकुला के ग्रामीण प्रभारी शमशेर सिंह काजल व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदर्श कार्यकारिणी सदस्य कुलविंद्र कौर काजल भी कांग्रेस में शामिल हो गई। दोनों नेताओं का कुमारी सैलजा ने पार्टी में आने पर स्वागत किया। यह आश्वासन दिया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया लाएगा। पंजोखरा के बाद कुमारी सैलजा ने टुंडला, गरनाला, शाहपुर, छावनी की आहुलवालिया बिल्डिंग, अम्बेड़कर चौक रंगिया मंडी, कुम्हार मंडी, तेली मंडी,डेहा कॉलोनी, बीसी बाजार, पंजाबी धर्मशाला, तोपखाना बाजार व दुधला मंडी में भी जनसभाओं के जरिए वोट मांगे। सभी जगह कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर कुमारी सैलजा का अभिनंदन किया। उन्हें फूलमालाएं पहनाकर महिलाओं ने भी जीत का आशीर्वाद दिया।

“Youth to adhere to the traditions of tolerance and respect and to protect our pluralistic culture”- Vice President of India

Purnoor, Chandigarh April 28, 2019

            The Vice President of India, Shri. M. Venkaiah Naidu said today that the youth of our nation must shoulder the greater social responsibility of exercising judgement in looking at social issues. He urged them to adhere to the traditions of tolerance and respect and protect our pluralistic culture. 

            He was addressing the 68th convocation of Panjab University of which he is the Chancellor, in Chandigarh today.  Shri.Naidu said that Panjab University had a glorious past and is one of the oldest Universities in India, set in a land which has witnessed centuries of civilisation & dedication to spreading knowledge in ancient centres of learning like Takshila. 

            He expressed his happiness at the University’s relentless quest for academic excellence and the rapid progress it has made in providing quality education to its 15000 students enrolled in about 200 affiliated colleges, 3 regional centers, 6constituent colleges and one rural center.  

            The Vice President congratulated Panjab University for having secured the 34th position among all academic institutions in the nation, in the recent rankings under the National Institutional Ranking Framework. He also applauded the University’s focused efforts towards cultivating innovation and entrepreneurship among students. I am very happy that the University has been recognized by the UGC as the University with potential for excellence in Biomedical Sciences with facilities for stem cell Research and Drug development, he added. 

            The Vice President opined that Institution building is not an easy task and added that it requires vision, passion, competence, commitment, dedicated hard work and the ability to tap into the infinite potential within individuals and a network of institutions. He urged all stake holders of the Panjab University to keep up the momentum of their good work and not let complacency set in. 

            Shri. Naidu affirmed that India of the future would be powered by the dreams and ambitions, the character and competence of young people. He stated that we will be able to fully realize the vast demographic dividend in the years to come only if we can empower our youth with the right skills and attitudes. 

            The Vice President proposed that we must rethink and re-orient our educational system in the context of the twenty first century when the concerns of ecology, of human welfare and the welfare of the planet are equally imperative. It is possible only if we turn our system around, including aspects of curriculum and evaluation, towards critical  thinking, he said. 

            Observing that access to higher education has been improved considerably in our country, Shri. Naidu said that we have to focus upon raising the quality of education and ensuring that we offer the best possible education to our young people. 

            The Vice President suggested that we have to have institutions which are continuously nourished by five important streams of inquisitiveness, innovation, ethos that inspire inspiration, integration which encourages inter-disciplinary and collaborative learning and an internalized value system, just like Panjab which is irrigated by 5 rivers 

            Shri Naidu also urged the youth of the nation to use the means of communication that technology has provided, responsibly.  He emphasized that these modern means of communication must be used to facilitate social harmony and to cultivate a culture of healthy and civilized discussion on many of the pressing problems such as class and gender inequalities and the needs of the less privileged in society. We need to address these problems with empathy and sincerity, he added. 

            The Vice President also extended felicitations to Dr. K. Sivan, the Chairman of ISRO and one of our country’s foremost space scientists who was being honored by Panjab University with the Vigyan Ratna Award. Dr. Sivan’s outstanding work is an eloquent testimony of India’s extraordinary capability in space science and technology, he said. 

            On the occasion, Hon’ble Chancellor, PU and Vice President of India, Shri. M. Venkaiah Naidu conferred Vigyan Ratna Award to Dr. K.Sivan, Chairman, ISRO and Secretary, Department of Space, Bangalore.

            Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU in his address said Panjab University remains a leader in its contribution towards preparing the best minds in the service of the country by producing outstanding scientist & academicians, jurists, philosophers, writers, great statesmen, leaders, industrialists, and social workers. Imparting education to thousands of students every year through its vast campus, affiliated colleges, regional and rural centers, the University is playing a significant role in fulfilling the dream of ‘shikshit bharat, sashakt bharat.’

            He further added that the University has expanded its influence by 100+ functional MoUs globally. During the financial year 2018-19, agencies such as the UGC, DST, GOI and ICMR have granted funding to 60+ projects worth more than Rs 21 crore. He informed that the University has taken lead in strengthening Chandigarh Region Innovation and Knowledge Cluster (CRIKC) and a gallery of over 50+ deliverables to bring all researches, patents and products on one common platform is underway. This will showcase the contribution of not only Panjab University but also of all research institutes of the region while providing impetus to entrepreneurship and innovation capabilities.

            Shri V.P.Singh Badnore, Hon’ble Governor of Punjab and Administrator, UT. Chandigarh, was guest of honour. 

            Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instruction and Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Prof. Parvinder Singh, Controller of Examination, Sh. Vikram Nayyar, Finance & Development Officer, former Vice Chancellors, PU fellows, faculty members and its affiliated colleges, PU Alumni, Ph.D holders, Post Graduates and Graduates were also present on the occasion.

            PU Ph.D. Degree awardees were from three other countries like Iran, Mayanmar and , Thailand and 16 States of India. Punjab with 200 Doctorates led the tally of eligible Ph.D. degree awardees among the states followed by UT, Chandigarh with 88, Haryana with 73 and Himachal Pradesh with 65 students.

            There were total 863 number of students bestowed with degrees out of which 235 were males and 628 females.  491 students were given Ph.D Degrees and 372 other than Ph.D. However, there were 291 number of students awarded with Merit certificates, medals and cash prizes.