“Revisiting the Topography of Bhakti: From Bhakti-in-Loka to Loka-in – Bhakti: The Indian Texts and Contexts” by Prof. Sudhir

Purnoor, Chandigarh April 18, 2019

        Professor Sudhir Kumar, Professor of English,DES-Multidisciplinary Research Centre, Panjab University, Chandigarh will deliver the Key-  Note Address: “Revisiting the Topography of Bhakti: From Bhakti-in-Loka to Loka-in – Bhakti: The Indian Texts and Contexts”  in the National Seminar on ” The Topography of Bhakti: Social Reform Watersheds in Indian Intellectual History” ( 22-24 April 2019) to be held at Indian Institute of Advanced Study, Rashtrapati Niwas, Shimla.

         Eminent scholars such as Shri Samdhong Rinpoche, Professor Ashok Modak, Professor Kapil Kapoor, Professor Jagbir Singh, Professor Makarand Paranjape, Professor Vijay Bahdur Singh and other eminent scholars in the field of Indian Cultural Studies are participating in the National Seminar.

Team UIET Wins in IoT Theme at Deloitte Hackathon:Technotsav 2.0

Purnoor, Chandigarh April 18, 2019

        A multistage hackathon Technotsav 2.0 was organised by Deloitte India across many Engineering colleges of the country including IITs and NITs. Team UIET Chandigarh_Hackslash comprising Tushar Srivastava, IT 6th Semester, Yuvraj, IT 6th Semester and Naman Agarwal, CSE 6th Semester bagged the first position in Internet of Things (IoT) theme. They made a web application for Intruder Detection using Face Detection technique of Machine Learning and IoT. They won prize money of Rs. 75000 and got Pre Placement Offer from Deloitte. Before Finale, 4 online rounds were conducted among 14000 participants in which there was an aptitude test for all participants, students who passed the test formed team consisting of 3 members and submitted their ideas, business case and working prototype of their respective projects.

32 Teams were shortlisted for the Finale which was organised at Hyderabad Campus of Deloitte on 15th and 16th April. There were 4 themes of the Hackathon: Data Science/Machine Learning, Internet of Things (IoT), Cognitive Automation, Blockchain. 2 teams from UIET were selected among 32 finalists and they went to Deloitte Campus at Hyderabad. Other finalist team from UIET, UIET Chandigarh_Developers got Pre Placement Interview from Deloitte. Members of the team are- Sakshi Bhakhra, IT 6th Semester, Ridhima Singla, CSE 6th Semester, Sarah Mehta, CSE 6th Semester.

Kasmiri Lal Zakir remembered

Purnoor, Chandigarh April 18, 2019

PU Alumni, Padam Shree Janab Kashmiri Lal Zakir

dil-jaloñ ko satāne aa.e haiñ
ġham-zadoñ ko rulāne aa.e haiñ
uff! ye be-dard shaam ke saa.e
hasratoñ ko jagāne aa.e haiñ

        The Panjab University Alumni Association(PUAA)  in collaboration with the Department of Urdu, Panjab University, Chandigarh conducted a one day seminar to commemorate the 100th birth anniversary of Urdu novelist, poet, biographer and PU Alumni, Padam Shree Janab Kashmiri Lal Zakir (7 April 1919 – 31 August 2016), here today.

        The seminar took place at Golden Jubilee Hall of PU. The inaugural session started with Shams Tabrezi, Nazim of mushairas, highlighting the importance and aim of the seminar.

        With his immaculate Urdu he dazzled the audience and called upon Prof. Kamlesh Mohan, to kick start the seminar by introducing the life and achievements of Janab Kashmiri Lal Zakir. It was followed by Prof. Karamjeet Singh, Registrar, PU, addressing the audience and then Prof. Abul Kalam Qasmi, the chief guest of programme. In Prof. Shamsur Rahman Faruqi’s absence, Dr Ali Abbas read his key note, with this the inaugural session came to an end. 

        Before the second session commenced a spellbinding musical performance by Vinod Sehgal and Mahendra Pratap Singh zapped the audience and left everyone speechless and refreshed. The second session had some well recognised personalities of Urdu Adab delivering lectures, Tasnima and Dr. Chander Tarikha. Post lunch a  ‘guftagoo’ session between Prof. Zaman Azurdah and Ms. Nirupma Dutt had everyone zapped.

        The seminar ended with a vote of thanks delivered by Prof. Deepti Gupta, Dean, Alumni Relations. 

        This seminar felt like spring. It was after what seemed like eons that Department of Urdu stole the spotlight all thanks to the teamwork of Professors of Urdu Department, Dr. Ali Abbas and Dr. Zareen Fatima, who developed this idea to raise awareness about Urdu literature on the occasion of 100th Birth Anniversary of Padam Shree Janab Kashmiri Lal Zakir.

12 kg high quality ‘Charas’ seized from two Nepal citizens

Purnoor, Chandigarh 18.4.2019 :

Crime Branch of Chandigarh Police got a major success in apprehending two persons and unearthing international drug racket involved in drug trafficking in India.

Today a team of Crime Branch under the supervision of  Insp. Amanjot Singh led by SI Satvinder Singh was patrolling in the area of Police Station 31, Chandigarh in regards to upcoming Lok Sabha Elections and while patrolling two persons were found present near Singh Sabha Gurudwara  Sec.31, Chandigarh and they were carrying heavy bags, on the basis of suspicion both  were stopped and on further checking their bags ‘CHARAS’  of high quality was recovered and on weighing which was found to be 12 Kg. From the accused Kiran Kumar total 11 Kg of Charas was recovered and from Khusal Paudel total 1 Kg Charas was recovered. In this regards FIR No. 129 dated 18.4.2019 u/s 20 NDPS Act PS-31, Chandigarh was registered.

Profile of accused.

  1. Kiran Kumar DC S/o Shiba Lal Dangi R/o VPO. Bhur Distt. Jajarkot, Nepal. Aged 33 years.
  2. Khusal Paudel S/o Sh. Khagu Ram R/o Paudel R/o VPO. Bhamake Distt. Dang, Nepal. Aged 35 years.

Modus Operandi 

          Accused are resident of Nepal and visited India several times. During their previous visits they came in contact with few locals of Himachal who gave them the idea of bringing Charas from Nepal. Earlier Kiran has brought approximately 2.5 Kg of Charas in year 2018 and 5 Kg Charas in February 2019 and sold it in Himachal and after selling these two consignments successfully he got the idea of brining of huge quantity and asked his friend Khusal to company him to India with this contraband. They procured this high quality Charas from Nepal and were planning to sell it off in different parts of India i.e. Himachal, Goa and Chandigarh.

Previous history of the accused.

          Kiran Kumar worked in Malaysia as a security guard and he was deported from there as he ran away from the company in which he was in contract with. He worked there for 3 years.

          The investigation of the case is under process and their police remand will be shorted to know the further links in Nepal and India.

Issued by

Chandigarh Police

Police File

Purnoor, Chandigarh 18.04.2019 :

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 17.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for Eve-teasing

A lady alleged that Dinesh Chander R/o # 986, Saini Vihar, Ph-3, Baltana, Distt. Mohali (PB) eve-teased complainant at FCI Building, Sector 31, Chandigarh on 17.04.2019. A case FIR No. 128, U/S 354, 354A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 57, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Ram Gopal Mishra R/o # 1651, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh against driver of unknown vehicle who sped away after hitting to complainant’s M/Cycle No. CH-04F-4036 at dividing road, Sector-20/30, Chandigarh on 15.04.2019. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Anuwant Pahwa R/o # 1033, Sector-27/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away two I-Phones and keys of Audi car from his residence on intervening night 16/17-04-2019. A case FIR No. 95, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A lady resident of Sec-43, Chandigarh reported that she went to SBI, Sector 7, Madhya Marg, Chandigarh on 19.11.2018 to deposit cash Rs. 49,000/- in her PPF Account where one unknown person approached her to deposit cash through deposit machine installed in bank. During this he took away cash Rs. 49,000/- while depositing the said cash in machine. A case FIR No. 96, U/S 420 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Karan Sharma R/o # 554, Kajheri, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. PB27(T)-423 parked near his residence on 12.04.2019. A case FIR No. 89, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

इनेलोकों कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, रोहतक के महिला विंग ने थामा हुड्डा का हाथ

चंडीगढ़.रोहतक लोकसभा क्षेत्र में इनेलो को आज बड़ा झटका लगा। यहां महिला विंग की जिलाध्यक्ष उमेश देवी सांपला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया। उनके साथ शामिल हुए सैकड़ों नेता-कार्यकर्ताओं में किसान प्रकोष्ठ,इनसो व महिला विंग के बड़े पदाधिकारी भी शामिल हैं। उमेश देवी 2007 से इनेलो की लगातार जिलाध्यक्ष रहीं।साथ ही सांपला में सरपंच,ब्लॉक समिति सदस्य व चेयरमैन भी रही हैं। वे कहती हैं,सांसद दीपेंद्र हुड्डा के कराए विकास कार्य एवं उनकी सादगी, सदभावना की सोच से कांग्रेस में आने की प्रेरणा मिली। उमेश देवी की महिला वर्ग में मजबूत पकड़ है। उनके साथ इनेलो जिला महासचिव आशा देवी, नरेश शर्मा,सुदेश भारद्वाज,सांपला ब्लॉक उप प्रधान मूर्ति देवी,रोहतक शहर हलका प्रधान बाली देवी,वरिष्ठ जिला उपप्रधान सन्तोष देवी, संगठन सचिव निर्मला देवी,जिला महासचिव जन्ना देवी व कृष्ण घनघस, जिला खजांची निर्मला शर्मा,हलका उप प्रधान गुड्डी हुड्डा व कैलाशो देवी,जिला सचिव गगदेई शर्मा,बबली कादियान, सांपला शहरी प्रधान कृष्ण देवी,
प्रकाशी देवी,मैना देवी,मूर्ति ओहल्याण, भगवती सैनी,जसवंती खत्री आदि सैकड़ो इनेलो नेता नेत्री शामिल हुए। इनके अलावा किसान प्रकोष्ठ के उपप्रधान सतबीर काके वालिया, रामभज सैनी, अशोक शर्मा, राजेश वर्मा आदि ने भी इनेलो छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली। इनके साथ इनसो के तरुण सन्धु सहित बड़ी संख्या में युवा भी थे। सभी का कांग्रेस में आने पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने स्वागत किया। कांग्रेस में शामिल हुई नेत्री लोकगीत गाते हुए हुड्डा निवास पहुँची। वहां सादा समारोह में इनको कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।

आज का राशिफल

Aries

18 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कई मामलों में अनुकूल होगा। जिससे काम-काजी जीवन में नई ऊॅचाईयों को छूने में तत्पर होगे। आज आप अपने अधीन कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने मे दिलचस्प होगे। जिससे आने वाले समय में लाभ होगा। निजी संबंधों में आवेश में साथी को कुछ कह देगे जिससे आपको चिंताएं होगी।

Taurus

18 अप्रैल 2019: आज आप अपने वित्तीय स्थिति को और समृद्ध करने के लिए सक्रिय होगे। हालांकि आपके अधिकांश प्रयास अर्थ लाभ में बदलते होगे। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि अध्ययन के कामों में आपको वांछित सफलता प्राप्ता होगी। हां इसके लिए आपकी सक्रियता जरूरी होगी। निजी संबंधों में मधुरता के पल होगे।

Gemini

18 अप्रैल 2019: आज आपको काम-काजी जीवन में पहले के मुकाबले अधिक बढ़त प्राप्त होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि आज आपके अधिकार क्षेत्रों को विस्तारित करने पर जोर होगा। आपकी सराहना होगी। स्वास्थ्य अच्छा होगा। गृहस्थ जीवन के आंगन में खुशी की स्थिति होगी। तकनीक क्षेत्रों में चिंता होगी।

Cancer

18 अप्रैल 2019: आज आप उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में अधिक तेजी से बढ़ने में लगे हुए होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए व्यवसायिक प्रयास धीरे-धीरे सफलता में तब्दील होते जा रहे हैं। आज कुछ साहसिक निर्णय लेने में व्यस्त होगे। प्रेम संबंधों में साथी की बातों को आप किसी कारण से अनसुना कर देंगे। जिससे तनाव होगे।

Leo

18 अप्रैल 2019: आज आप अपने कार्मिक सुधारों की तरफ सक्रिय होगे। जिससे आपको लाभ होगा। आप देखेंगे कि कुछ कानूनी मामलों में आपको बढ़त बनाने की स्थिति होगी। धन निवेश में लाभ होगा। विदेश के मामलों में आपको बढ़त की स्थिति होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ प्रतिकूल सा बना हुआ होगा। 

Virgo

18 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए बेहतरी की स्थिति को देने वाला होगा। आज जहाँ अपने व्यवसायिक जीवन में बढ़त की तरफ होगे। वहीं गृहस्थ जीवन की खुशियों को बढ़ाने में तत्पर होगे। आपके द्वारा किए गए अधिकांश प्रयास धीरे-धीरे सफल होगे। भूमि मामलों में चिंताओं की स्थिति होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे।

18 अप्रैल 2019: आज आप धन निवेश व विदेश के कामों मे लगातार वृद्धि अर्जित करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज लिए गए कर्ज को चुकाने में अच्छी स्थिति बनी हुई है। रोजी-रोटी के साधनों में वृद्धि की स्थिति होगी। निजी संबंधों में साथी आपको बातों को नहीं सुनने आरोप दे सकता है। सेहत में सिर दर्द होगा। 

Scorpio

18 अप्रैल 2019: आज आप अपने अध्ययन के कार्यो में तेजी से बढ़त अर्जित करने में लगे होगे। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज आपका जीवन स्तर पहले के मुकाबले अच्छा होने के संकेत देगा। प्रेम संबंधों में मधुर संवादों की स्थिति होगी। आजीविका के क्षेत्रों में बढ़त हेतु कुछ कठिन परिश्रम करना होगा।

Sagittarius

18 अप्रैल 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन में पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे योजनाओं को पूरा करने में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। आज आपको विभाग द्वारा पदोन्नति के संकेत प्राप्त होगे। स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा होगा। किसी वाहन की खरीद को अंतिम रूप देने पर विचार होगा। आय बढ़ाने में चुनौती होगी।

Capricorn

18 अप्रैल 2019: आज आप व्यापारिक वृद्धि के कारगर पहलुओं पर तेजी से अमल करने में लगे होगे। हालांकि आप कुछ निर्णय अपने दम पर लेने को तैयार होगे। जिससे आपको वृद्धि प्राप्त होगी। आज सगे भाई के साथ कुछ और उदार होगे। जिससे घर परिवार में खुशी की स्थिति होगी। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में कुछ तनाव होगे।

Aquarius

18 अप्रैल 2019: आज आप किसी अधीन कर्मी को प्रोत्साहन देकर उनकी कार्य क्षमताओं के सदोपयोग में लगे होगे। जिससे आने वाले समय में व्यवसायिक वृद्धि की स्थिति और पुष्ट होगी। आज आपको किसी कानून के मामलें में वृद्धि प्राप्त होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्दा नहीं होगा।

Pisces

18 अप्रैल 2019: आज आप अपने व्यापारिक वृद्धि हेतु कामों को व्यावस्थिति ढंग से करने में लगे होगे। जिससे आने वाले समय में आप प्रगति की ओर उन्मुख होगे। नौकरी के क्षेत्रों में पदोन्नति की स्थिति बनी हुई होगी। सेहत के लिहाज से आज का दिन बढ़िया होगा। आपके चेहरे की कांति अच्छी होगी। किन्तु पैसे के भुगतान में चिंता होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 18 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी सांय 07.27 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रःहस्त रात्रि 09.25 तक, 

योगः व्यातिपात दोपहर 02.57 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.57, 

सूर्यास्तः 06.44 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

साध्वी के प्रत्याशी घोषित होते ही तंज़ करने उतरी कांग्रेस और बलीवुड की हस्तियाँ

साध्वी प्रज्ञा को भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी की घोषित किया की राजनीति में और मायानगरी मुंबई तक में भूचाल आ गया। अपने तंज़ से सबका मन बहलाने वाले जावेद अख्तर मैदान में कूद पड़े। और साध्वी के स्वागत में तंज़ कस दिया। उधर टुकड़े टुकड़े गैंग की हमदर्द और भीतर बाहर की नग्नता को भली भांति समझने वाली स्वरा भास्कर ने भाजपा के अजेंडे को नग्न बता दिया। क्या साध्वी प्रज्ञा का जमानत पर होने राहुल, सोनिया , कार्ति और पी चिदम्बरम के जमानत पर होने से अलग है?

नई दिल्ली: मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि बीजेपी से और क्या उम्मीद की जा सकती है.

भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी का टिकट दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने  कहा, ‘आप बीजेपी से और क्या उम्मीद कर सकते हैं.’

दरअसल, मालेगांव धमाका मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने बुधवार को मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से टिकट देने का ऐलान किया जहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से होगा.

इन दिनों जमानत पर चल रहीं ठाकुर इस ऐलान से चंद घंटे पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं. उनको टिकट देना इस बात की ओर इशारा करता है कि बीजेपी का यही प्रयास है कि हिंदुत्व को ही केंद्रीय मुद्दा बनाए रखा जाए. यह सीट कई चुनावों से बीजेपी के पास ही है.

क्या बोले दिग्विजय सिंह? 
वहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो संदेश ट्विटर पर पोस्ट किया. दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘ मैं साध्वी प्रज्ञा जी का भोपाल में स्वागत करता हूँ। आशा करता हूँ कि इस रमणीय शहर का शांत, शिक्षित और सभ्य वातावरण आपको पसंद आएगा।’

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं माँ नर्मदा से साध्वी जी के लिए  प्रार्थना करता हूँ और नर्मदा जी से आशीर्वाद माँगता हूँ कि हम सब सत्य, अहिंसा और धर्म की राह पर चल सकें।’ 

बॉलीवुड की तरफ से भी कसे गए तंज़:

वहीं, इन सबके बीच जाने-माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने बीजेपी द्वारा प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर तंज कसा है.   जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”भोपाल में बीजेपी की उम्मीदवार की पसंद सचमुच दोषरहित है. साध्वी प्रज्ञा, संघ परिवार के विचारों और कार्यों के लिए सही व्यक्तित्व हैं, वाह..वाह..वाह..”    

बुधवार को जब मध्य प्रदेश में बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पार्टी में शामिल किया तो इस पर स्वरा भास्कर की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। 

स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘लोकसभा चुनाव 2019 की एक और दावेदारों की एक और शानदार सूची। संभावित आतंकवादी, मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा। नफरत और विभाजन के एजेंडे में बीजेपी बिल्कुल नग्न।’ 

साध्वि प्रज्ञा होंगी भोपाल में भाजपा का चेहरा

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भोपाल सीट की जंग रोचक हो गई है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से होगा। भोपाल से टिकट मिलने पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा, ‘धर्म की जीत होगी, अधर्म का नाश होगा’

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भोपाल सीट की जंग रोचक हो गई है. बीजेपी ने भोपाल लोकसभा सीट से बुधवार को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. प्रज्ञा का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से होगा. बीजेपी ने विदिशा, गुना और सागर सीट के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि इंदौर सीट को लेकर सस्पेंस बरकरार है. भोपाल से टिकट मिलने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए प्रज्ञा ने कहा, “हम तैयार हैं. अब इसी कार्य में लग गई हूं.” 

उन्होंने कहा, “चुनाव में भगवा मुद्दा होगा और भोपाल का विकास मुद्दा होगा.” अपने खिलाफ महबूबा मुफ्ती और जावेद अख्तर के ट्वीट पर प्रज्ञा ने कहा कि इसके अलावा वो कर भी क्या सकते है. भोपाल के लोग को संदेश एक अच्छी दिशा में जाने के लिए तैयार रहें, अच्छा भोपाल बनाने के लिए तैयार रहें अच्छा भोपाल बनाएंगे. दिग्विजय के स्वागत करने पर बोली प्रज्ञा करना भी चाहिए, उन्हें मेरे यहां चुनाव लड़ने का स्वागत. पूर्ण मत और बहुमत से जीतूंगी भोपाल लोकसभा का चुनाव. उधर, पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्याशी के चयन में कोई देरी नहीं हुई. पार्टी ने सोच समझकर प्रत्याशी का चयन किया है. 

उधर, कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भी साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से बीजेपी की ओर से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “मैं साध्वी प्रज्ञा जी का भोपाल में स्वागत करता हूं. आशा करता हूं कि इस रमणीय शहर का शांत, शिक्षित और सभ्य वातावरण आपको पसंद आएगा. मैं मां नर्मदा से साध्वी जी के लिए प्रार्थना करता हूं और नर्मदा जी से आशीर्वाद मांगता हूं कि हम सब सत्य, अहिंसा और धर्म की राह पर चल सकें. नर्मदे हर!” दिग्विजय सिंह ने बकायदा इसका वीडियो जारी किया. 

आज ही बीजेपी में शामिल हुईं थी प्रज्ञा
प्रज्ञा आज ही बीजेपी में शामिल हुईं. बुधवार को भाजपा दफ्तर पहुंचीं और उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे. प्रज्ञा ने इस मौके पर भोपाल से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा था, “भोपाल संसदीय क्षेत्र में दिग्विजय सिंह कोई चुनौती नहीं हैं. मेरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित है, लिहाजा जो जरूरी होगा उसे करूंगी.”

साध्वी प्रज्ञा सितंबर 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं. इस विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई थी. प्रज्ञा इस मामले में नौ साल जेल में थीं और फिलहाल वह जमानत पर हैं.