Youth arrested, 2 cases of burglary solved

Purnoor, Chandigarh 23.04.2019 :

On 22.04.2019 , Chandigarh Police achieved a major success when police team nabbed one Inderjit Singh S/o Shri Kulwant Singh R/o House No. 1191, Dashmesh Nagar, Naya Gaon, Distt-Mohali (Punjab) Age-33 Years and 02 cases of burglary have been registered against him.

Brief Facts:    On 22.04.2019, Mrs. Jaswinder Kaur Sethi W/o Shri Jarnail Singh Sethi R/O #1579, Sector-38-B, Chandigarh reported that she is PR of Canada and is visited Chandigarh.  On 22.04.2019 while she returned to her home she found that someone jumped over the main gate by broke open the locks of her house stolen the mixtures/taps from first floor of her house.  On this complaint a case FIR No. 107 dated 22.04.2019 U/s 380, 454 IPC registered against unknown person.  A police team leading by HC Kirandeep constituted.  During verification from the spot, some description/clue came to light about the person who has committed the theft.  On this, information gathered from secret sources resultantly at 6.00 PM near 36/37 Light Point when police party was enquiring the incident, person namely Inderjit Singh roaming in the area round up and his carry bag searched accordingly, in which, water taps were recovered.  On further interrogation, he has disclosed about the theft committed at House No. 1512, Sector-38-B, Chandigarh on 04.04.2019.  On his disclosure statement, stolen article i.e. one I-phone 4S, one I-phone 6S and one I-pad were recovered from him and accordingly, another FIR No. 108 dated 22.04.2019 U/s 380, 454 IPC registered against the accused.  The value of recovered property is approximately Rs. One Lac and value of recovered water taps/mixtures is approximately Rs. 30,000/-. 

Recovery of items :

  • One I-phone 4S, One I-phone 6S, one I-pad and 17 taps/mixtures. 

Accused profile :

  • Address-Inderjit SinghS/o Shri Kulwant Singh R/o House No. 1191, Dashmesh Nagar, Naya Gaon, Distt-Mohali (Punjab), Age-33 Years, Qualification-Graduate, Occupation Earlier, was working with property dealer, Marital Status-Married (before 02 years), Habits-Habitual Drug Addict.

Previous History:-  Nil

Annual Day of Neerja Bhanot Hall celebrted

Purnoor, Chandigarh April 23, 2019

Neerja Bhanot Hall, Girls Hostel Number 10, Panjab University, Chandigarh celebrated its FIRST ANNUAL DAY. The Chief guests were Mr. Anish Bhanot, Brother of Late Ms. Neerja Bhanot and sister-in-law Ms. Shanti Bhanot who gave away the prizes to the winners of various competitions organized by the hostel throughout the year. Awards of appreciation were also presented to the residents and staff of the hostel.

Mr. Anish Bhanot gifted a Book on Ms. Neerja to the hostel. Dr. Archana Chauhan, Warden of the hostel said that this book has inspired her to open a small recreational library in the hostel and this will be one of her focus for future.  Dr. Chauhan took everyone down the memory lane by presenting the annual report of the hostel and showing the evolution of the hostel. Prof. Neena Capalash, Dean Student Welfare-Women and Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare, Wardens and several eminent guests also graced the occasion.

A diligently organized cultural programme commenced   with saraswati vandana. Various   events in   the field of   modeling, dance and singing were performed by students. A skit based on the memory of Neerja Bhanot was beautifully presented by the students of the hostel wherein they recreated the event that immortalized Neerja Bhanot and presented the tale of her bravery. The Bhanot family members and audience got very emotional on this occasion and a standing ovation was given to the actors by the audience.

The tag of Ms. Farewell was scored by Ms. Upasna, Ms. Harsimran Kaur became Ms. Personality and Ms. Jyotsna was awarded with the tag of Ms. Popular.

Professor Shiv Ram Kashyap Oration Award Lectures

Purnoor, Chandigarh April 23, 2019

            Department of Botany, Panjab University, Chandigarh is organizing 5th & 6th Professor Shiv Ram Kashyap Oration Award Lectures by Prof. (Dr.) Imran Siddiqi, FNA, FASc, JC Bose Fellow, Hyderbad on GM Crops in the Indian Context: Will the Past Inform the Future? & Padma Shri Prof. (Dr.) Sudhir K. Sopory, FNA FASc, New Delhi on Strategies Towards Developing Plant Tolerance under Abiotic Stress as per details below:

Chief Guest:                Prof. Raj Kumar, PU VC

Prof. (Dr.) Girish Sahni, Bhatnagar Fellow and Former Secretary, DSIR & DG, CSIR, New Delhi will preside over the event

Venue:             Botany Auditorium,

Date:               24.4.2019

Time:               11.00 am

Police File

Purnoor, Chandigarh 23.04.2019 :

02 apprehended for Burglary

Raju R/o Jhuggi No. 377, DBC, Sector- 25, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s cash Rs. 8,000/-, 01 pair silver anklet and 01 finger gold ring from his residence after breaking locks in between 15.04.2019 to 22.04.2019. A case FIR No. 73, U/S 380, 457 added 411 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Later on 02 juveniles age about 17 years and 16 years have been apprehended in this case. Both juveniles send to Juvenile Home, Sector- 25, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Gyia Lal R/o 3 51, Sector- 18/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-01AW-2050 from mandi, Sector- 26, Chandigarh on 15.04.2019. A case FIR No. 102, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh alleged that 03 unknown persons occupant of Activa scooter sped away after snatching complainant’s Mobile phone from 3BRD to Ramdarbar Phase-1 road on 22.04.2019. A case FIR No. 132, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Phase-1, Industrial Area, Chandigarh reported that his daughter age about 15 years has been missing from near his residence since 19.04.2019. A case FIR No. 110, U/S 363 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

HC. Navtej Singh 311/CP (PS-31) alleged that Param Atma beaten complainant at Mandi, Sector- 26, Chandigarh on 21.04.2019. A case FIR No. 103, U/S 323, 341 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.     

लोकतन्त्र के महापर्व के 3सरे चरण की 117 सीटों पर मतदान आज

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण की 117 सीटों में से बीजेपी का लक्ष्य अपनी 62 सीटों को बचाने का होगा. पार्टी ने 2014 मे इन सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं विपक्षी दल बीजेपी से ये सीटें छीनना चाहेंगे. यह चरण बीजेपी और कांग्रेस के लिए काफी अहम है.  

नई दिल्ली: देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण के साथ गुजरात, केरल, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम, दादर नागर हवेली और दमन-दीव की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. तीसरे चरण की 117 सीटों में से बीजेपी का लक्ष्य अपनी 62 सीटों को बचाने का होगा जहां पार्टी ने 2014 मे जीत हासिल की थी. इसलिए यह चरण बीजेपी के लिए काफी अहम है.

तीसरे चरण में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों दलों के प्रमुख चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव में उतर हैं. वह गांधीनगर से पार्टी के प्रत्याशी हैं, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस चरण में केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. पिछले चुनाव में इनमें से 16 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते थे, जबकि अन्य सीटें बीजद (6), माकपा (7), राकांपा (4), समाजवादी पार्टी (3), शिवसेना (2), राजद (2), एआईयूडीएफ (2), आईयूएमएल (2), लोजपा (1), पीडीपी (1), आरएसपी (1), केरल कांग्रेस-एम (1), भाकपा (1), स्वाभिमानी पक्ष (1), तृणमूल कांग्रेस (1) और निर्दलीय (3) की झोली में गई थीं.

गुजरात में बीजेपी की परीक्षा
इस बार बीजेपी की परीक्षा उसका गढ़ रहे गुजरात में होगी. प्रदेश की सभी 26 लोकसभा सीटों पर अज मतदान होगा. इसके अलावा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की परीक्षा होगी जहां पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. बीजेपी ने इस चरण में मतदान वाली सीटों पर 2014 में गुजरात की सभी 26 सीटों, कर्नाटक की 14 में से 11 सीटों और उत्तर प्रदेश की 10 सीटों में से आठ पर, छत्तीसगढ़ की सात में से छह सीटों पर, महाराष्ट्र की 14 में से छह सीटों पर, गोवा की दोनों सीटों पर और असम, बिहार, दादर नागर हवेली और दमन-दीव की एक-एक सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी के सामने अपनी सीटों को बचाए रखने की चुनौती है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य होने के कारण बीजेपी इस बार भी गुजरात की सभी सीटों पर जीत हासिल करने की उम्मीद लगाए बैठी है. लेकिन, कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी को कड़ी चुनौती थी, इसलिए कांग्रेस भी 10 से 15 सीटों पर इस बार जीत की उम्मीद कर रही है. गुजरात के तीन युवा नेता हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की पकड़ मजबूत बनाने में मदद की थी, लेकिन इस बार वे चुनाव की दौड़ में शामिल नहीं हैं. पाटीदार नेता पटेल पिछले महीने कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन दंगा से संबंधित मामले में अभियुक्त होने के कारण वे चुनाव नहीं लड़ पाए, जबकि ठाकोर ने इसी महीने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया. 

तय होगी यादव परिवार की किस्मत
समाजवादी पार्टी का गढ़ रहे मैनपुरी, बदायूं और संभल लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान होने जा रहा है और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन होने के बाद इन क्षेत्रों में सपा की संभावना को मजबूती मिली है. यह भी एक राय है कि कांग्रेस भी बीजेपी का ही वोट काटेगी. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव फिरोजाबाद से अपने भतीजे व सपा उम्मीदवार अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं और वह सपा-बसपा गठबंधन के विरोध में लोगों को वोट करने कह रहे हैं. सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं.

कर्नाटक में बीजेपी को मिल रही कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से कड़ी चुनौती
कर्नाटक में मंगलवार को जिन 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां बीजेपी की स्थिति मजबूत मानी जा रही है, लेकिन उसे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. उधर, बीजेपी को उत्तर प्रदेश में भी तीसरे चरण में यादव बहुल इलाके में कड़ी चुनौती मिल रही है. 

महाराष्ट्र में तीसरे चरण में बारामती, माधा, कोल्हापुर और सतारा समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गढ़ में मतदान हो रहा है. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले बारामती से चुनाव मैदान में हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपनी सभी मौजूदा सांसदों को बदल दिया है. पार्टी को प्रदेश में 15 साल बाद पिछले साल सत्ता में वापस आई कांग्रेस से चुनौती मिल रही है. 

मधेपुरा में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष
बिहार में इस चरण में जिन क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है उनमें से बीजेपी को 2014 में सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी और पार्टी इस बार भी इनमें से एक ही सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) तीन सीटों पर और लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, महागठबंधन में शामिल आरजेडी तीन सीटों पर जबकि कांग्रेस और विकासशील इन्सान पार्टी (वीआईपी) एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. मुख्य मुकाबला मधेपुरा में है जहां वर्तमान सांसद पप्पू यादव (पिछली बार राजद के टिकट पर) इस बार अपने ही दल जन अधिकार पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ आरजेडी उम्मीदवार शरद यादव चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि एनडीए में शामिल जेडीयू के टिकट पर दिनेश चंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं. मधेपुरा में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष है. 

क्या पुरी में खिलेगा कमल
ओडिशा के पुरी लोकसभा क्षेत्र में भी त्रिकोणीय संघर्ष है जहां तीन प्रमुख दलों के प्रवक्ताओं के बीच लड़ाई है. वर्तमान सांसद और बीजू जनता दल (बीजद) प्रवक्ता पिनाकी मिश्र का मुकाबला बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से है, जबकि कांग्रेस के मीडिया सेल अध्यक्ष सत्यप्रकाश नायक भी चुनावी मैदान में हैं. असम में चार लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान होगा जहां कांग्रेस और ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) को नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर बीजेपी के विरोध का लाभ मिलने की उम्मीद है.

केरल में राहुल गांधी वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों में से आठ पर पार्टी ने 2014 में जीत दर्ज की थी और उसके सहयोगियों ने भी कुछ सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी भी केरल में चार सीटों पर जीत की उम्मीद लगा रही है. पश्चिम बंगाल में बहुकोणीय संघर्ष है जहां तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), कांग्रेस अपने-अपने दावे ठोंक रहे हैं.

आज का राशिफल

Aries

23 अप्रैल 2019: आज आप अपने कुटुम्बी जनों से अधिक नज़दीक होगे। जिससे आज कुछ मांगलिक कार्यों को अंतिम रूप देने की रूपरेखा तैयार होगी। आज अपने धन प्रबंधन को और मज़बूत बनाने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। किन्तु निजी रिश्तों में कुछ परेशानी का दौर होगा। जिससे आप परेशान होगे।  धैर्य जरूरी होगा।

Taurus

23 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण होगा। जिससे आप अपने कामों को और तेजी से करने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि एक के बाद एक कामों को निपटाने का दवाब बना हुआ होगा। किन्तु फिर भी आप इसे एक अवसर की तरह लेगे। आज स्वास्थ्य सुखद होगा। किन्तु भूमि के विवाद गहरा सकते हैं। 

Gemini

23 अप्रैल 2019: आज आप उन्हीं कामों को करने में रूचिकर होगे। जिससे कि आने वाले समय में अच्छे मुनाफे की स्थिति होगी। आज अपने धन प्रबंधन को और मज़बूत करने में सक्रिय होगे। हालांकि कई स्थानों पर आपको अधिक धन व्यय करना होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे।

Cancer

23 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके भौतिक सुखों की स्थिति को और अच्छा करने वाला होगा। जिससे गृहस्थी की जरूरतों को पूरा करने में सहायता होगी। आप ऐसे कामों को करने में अधिक दिलचस्प होगे। जो कि सृजनात्मक होगे। प्रेम संबंधों में साथी के साथ आपकी मधुर वार्ताएं होगी। किन्तु ननिहाल पक्ष की चिंता होगी।

Leo

23 अप्रैल 2019: आज पिछडे रहे कामों को पुनः गति देने मे लगे होगे। आज आपके काम-काजी प्रतिभा की सराहना होगी। जिससे आपको कुछ और कामों को सौपा जा सकता है। आज आप एक कुशल नेता व अभिनेता की श्रेणी में शुमार होगे। स्वास्थ्य सुखद होगा। माता-पिता आपसे प्रसन्न होगे। किन्तु पुत्र/पुत्री की चिंता होगी।

Virgo

23 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा होगा। आज जहाँ उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में आगे होगे। वहीं आपकी सूझबूझ और होगी। जिससे आप परिवार के साथ और सहयोगी भावना से जुटे होगे। जिससे पारिवारिक समुति का लाभ होगा। किन्तु माता जी के सेहत को लेकर परेशान होगे। जिससे आपको अस्पताल जाना होगा।

Libra

23 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको नौकरी पेशा के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त देने वाला होगा। आप अपने बाहर के कामों को तेजी करने में लगे हुए होगे। धन निवेश के कामों को और विस्तार देने की इच्छा होगी। किन्तु स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ परेशान होगे। जिससे किसी डाक्टर की सलाह से दवा खानी पड़ सकती है।

Scorpio

23 अप्रैल 2019: आज का दिन रोटी-रोजगार के लिए अच्छा होगा। जिससे आप अपने बढ़ते हुए कामों को तेजी से करने में लगे होगे। आज आप किसी संस्था के साथ लंबी अवधि की सेवाओं में हस्ताक्षर करने के विचार होगे। जिससे आने वाले समय में लाभ होगा। सेहत के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। किन्तु शत्रु पक्ष से परेशानी होगी।

Sagittarius

23 अप्रैल 2019: आज आप धन निवेश के साथ विदेश के कामों को भी अंतिम रूप देने में लगे होगे। जिससे लाभ के मार्ग निर्मित होगे। आज नौकरी के पेशा के कामों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार होगे। किन्तु बढ़ती हुई भाग-दौड़ से आप कुछ परेशान होगे। जिससे सेहत मे विपरीति असर होगा। आपको कुछ उपचार लेना होगा।

Capricorn

23 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके पद व प्रतिष्ठा को विस्तार देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो आपके निपुणता की सराहना होगी। हालांकि आपको प्रतियोगी क्षेत्रों में सफलता हेतु जी जान से मेहनत करने की जरूरत होगी। निजी संबंध मधुर होगे। जल व तरल पदार्थों के कामों में नुकसान हो सकता है।

Aquarius

23 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके सेहत के लिए पहले की तुलना में अच्छा होगा। आप जहाँ कामों के प्रति उत्साहित होगे। वहीं अपने आहार-विहार के प्रति भी सजग होगे। जिससे आने वाले समय में आपको और फायदा होगा। किन्तु किसी ज्येष्ठ व बड़े भाई से आप कुछ मनमुटाव मान लेंगे। जिससे मानसिक पीड़ा होगी।

Pisces

23 अप्रैल 2019: आज आप एक तरफ अपने रूके हुए कामों को गति देने में संलग्न होगे। वहीं दूसरी तरफ आप सेहत को सुखद रखने के लिए कशमकश करते हुए होगे। हालांकि आपके प्रयासों से सेहत की समस्याएं जल्द ही दूर होगी। नौकरी के क्षेत्रों में विरोधी परेशान कर सकते हैं। सावधानी व धैर्य की जरूरत होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 23 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः वैशाख़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः 11.04 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा सांय 05.16 तक, 

योगः परिघ रात्रि 12.59 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः05.52, 

सूर्यास्तः06.47 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

सड़कों पर उमड़े जनसैलाब के साथ सैलजा ने दाखिल किया नामांकन पत्र

सड़कों पर उमड़े जनसैलाब के साथ सैलजा ने दाखिल किया नामांकन पत्र, पूर्व सीएम हुड्‌डा बोले सैलजा मेरी छोटी बहन, मुझ से लड़कर करवाया संसदीय क्षेत्र का विकास
मंच से सैलजा ने भी विरोधियों को ललकारा, कहा खुद काम करवाए होते तो मोदी के नाम पर वोट मांगने की जरुरत न पड़ती, फिर  खुले वाहन पर सवार होकर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ किया

नामांकन पत्र दाखिल  

अम्बाला। अम्बाला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने सोमवार को उमड़े भारी जनसैलाब के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा खुद सैलजा का नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए अम्बाला पहुंचे थे। सड़कों पर लहराते कांग्रेसी झंडों के बीच कुमारी सैलजा जिंदाबाद, भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा जिंदाबाद के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा खुद खुले वाहन पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ सवार होकर डीसी ऑफिस के लिए निकली। इस दौरान पूरी सड़क कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अट गई। हाथ जोड़कर सैलजा ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही वोट की जीत में अहम भूमिका निभाने का आग्रह भी किया।

सड़कों पर ठहर गया ट्रैफिक

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा सोमवार सुबह ही अपने अम्बाला कैंट स्थित आवास से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अम्बाला शहर पहुंची थी। मानव चौक पर उनकी अगुवाई के लिए पहले ही हजारों कार्यकर्ता जमा हो गए थे। सैलजा के चौक पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का जोश उफान पर आ गया। सैलजा जिंदाबाद के नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा। उमड़ जनसैलाब की वजह से शहर की सड़कों पर ट्रैफिक ठहर गया। हालांकि कोशिश यह भी रही कि जाम की वजह से ट्रैफिक पर असर न पड़े लेकिन कार्यकर्ताओं के सैलाब के आगे सभी बंदोबस्त कम पड़ गए। उमड़े जनसैलाब से विरोधी उम्मीदवारों का हौसला भी अब टूटना तय है।

सैलजा मेरी छोटी बहन, लड़कर विकास करवाया: हुड्‌डा

कुमारी सैलजा का नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए अम्बाला पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा मंच से खुलकर बोले। हुड्‌डा ने कहा कि सैलजा उसकी छोटी बहन है। अम्बाला लोकसभा क्षेत्र का उसने मुझ से लड़कर विकास करवाया। मैं खुलेतौर पर यह बात स्वीकार करता हूं कि सैलजा हमेशा अपने क्षेत्र के विकास के लिए फिक्रमंद रही। उन्होंने लोगों से फिर अपनी छोटी बहन सैलजा को जितवाकर लोकसभा में भेजने की अपील की। इस दौरान हुड्‌डा ने किसानों के समर्थन में राज्य व केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। हुड्‌डा ने कहा कि झूठे वायदे पर भाजपा सत्ता में आई थी। पिछले पांच सालों से किसानों की जो दुर्गति हो रही है वह किसी से छुपी नहीं है। न तो किसानों को उनकी फसलों के सही दाम मिल पा रहे हैं। न ही स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कर किसानों को सी तरह की राहत देने की कोशिश हुई। फसल बीमा योजना के नाम पर भी किसानों लूट हुई है। उन्होंने सत्ता में लौटने पर नोटबंदी व जीएसटी से किसानों, आमजनों व व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई का भी वायदा किया।

विकास की लिखी जाएगी नई इबारत-सैलजा

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उमड़े जनसैलाब को देखकर कुमारी सैलजा बेहद प्रसन्न दिखी। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को मैदान में डटने का आग्रह भी किया। यहां अपने संबोधन में सैलजा ने कहा कि झूठी सरकार का अंत तभी होगा जब पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस का प्रचार करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जीत के लिए हर कार्यकर्ता को कड़ी मेहनत करनी होगी। न्याय योजना का खूब प्रचार करना होगा। लोगों को झूठ व सच की पहचान करवानी होगी। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सैलजा ने कहा कि उन्होंने झूठ बोलकर पांच साल पहले सत्ता हथियाई थी। मगर अब उनके झूठ से बनी सरकार का अंत होने वाला है। सैलजा ने कहा कि सांसद बनते ही यहां भी फिर विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए मेरे पास बेहतर प्लानिंग हैं। मगर मुझे दुख है कि जिस शख्स को यहां की जनता ने सांसद बनाया था मगर वह पांच साल से गायब है। चुनाव आते ही वह फिर लोगों के आगे हाथ जोड़ने लग गया है। खुद करवाए विकास की बजाय सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर फिर वोट मांग रहा है। सैलजा ने कहा कि अगर सांसद ने पांच साल में क्षेत्र के लिए कुछ किया होता तो उसे मोदी के नाम पर वोट मांगने की जरुरत न पड़ती। सैलजा ने कहा कि पहले नोटबंदी फिर जीएसटी ने जनता की कमर तोड़ दी। किसान व व्यापारी सड़कों पर आ गए। महंगाई से जनता बेहाल है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने पूरे देश को बेहाल कर दिया है। सिर्फ जुमलेबाजी से देश के विकास का दम भरा जा रहा है। दुख की बात है कि विकास की बजाय खुद पीएम मोदी सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं। सैलजा ने कहा कि इस बार झूठ कामयाब नहीं होगा। सच के न्याय से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

अब गांव-गांव जाकर करेंगी ग्रामीणों से मुलाकात

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अब राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा अपने प्रचार अभियान को और तेज करेंगी। अभियान के दौरान अब वे सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगी। साथ ही उन्हें कांग्रेस की योजनाओं व नीतियों से भी अवगत करवाएंगी। इस दौरान नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। इन सभाओं की पूरी योजना तैयार की जा रही है। कांग्रेस के कई स्टार प्रचारक भी आने वाले दिनों में यहां आकर पार्टी की नीतियों का प्रचार कर कुमारी सैलजा के लिए लोगों से वोट मांगेंगे।

राहुल का खेद प्रगट करना ही काफी है

जहां अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए पीढ़ियाँ खर्च हो जातीं हैं, वहीं AJL मामले में मुख्य आरोपी 50000 के मुचलके पीआर जमानत पर बाहर रह कर चुनाव लड़ रहे राहुल को जहां चुनाव योग से यह कह कर बारी कर दिया गया की शिकायतकर्ता सिद्ध नहीं कर पाया वहीं राहुल गांधी के मात्र न्यायालय के सामने खेद प्रगट कर देने से उनका छुटकारा हो गया।

नई दिल्‍ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कर अपनी टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया. उन्‍होंने कहा कि चुनावी माहौल में ऐसा बयान दे दिया था जिसके लिए उन्हें खेद है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफ़ेल फ़ैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर चौकीदार चोर है बयान पर खेद जताया.

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव प्रचार के जोश मे ऐसा कह दिया था. उन्‍होंने कहा कि किसी भी तरीके से राफेल मामले को लेकर चल रही सुनवाई या फैसले के संदर्भ में गलत टिप्पणी कर अदालत की अवमानना करने की उनकी मंशा नहीं थी. उन्होंने उक्त बयान सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भरोसा करके और उनके पास मौजूद एक्टिविस्ट व कार्यकर्ताओं की बातों पर भरोसा करते हुए कही थी.

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की टिप्‍पणी के खिलाफ BJP सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी. राफेल मुद्दे की पुनर्विचार याचिका के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि चौकीदार चोर है. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (23 अप्रैल) को होगी.  राफेल मुद्दे पर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की राहुल गांधी के खिलाफ सु्प्रीम कोर्ट की अवमानना संबंधी याचिका पर कोर्ट ने राहुल गांधी को 15 अप्रैल को नोटिस जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से 22 अप्रैल तक जवाब देने को कहा था.

मीनाक्षी लेखी ने कहा था कि राफेल मामले में गोपनीय दस्तावेज को भी बहस का हिस्सा बनाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गलत तरीके से पेश किया है. लेखी ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्‍होंने ‘चौकीदार चोर है’ के अपने बयान को सुप्रीम कोर्ट के बयान की तरह प्रस्तुत किया है. उन्‍होंने कहा था कि राफेल पर पुनर्विचार याचिका के मामले में SC के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि चौकीदार चोर है!’

समृति द्वारा अमेठी में ज़रूरतमंदों की मदद से बिफरी प्रियंका

नई दिल्ली: 

लोकसभा चुनाव 2019 का सियासी रण अपने चरम पर है. इस दौरान नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का दौर भी चल निकला है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अमेठी में जूते बांटने का आरोप लगाया. इस पर पलटवार करते हुए अमेठी से प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा कि एक्टर मैं रह चुकी हूं तो प्रियंका एक्टिंग न करें तो बेहतर है. जहां तक बात उन गरीब नागरिकों की है जिनके पहनने को जूता नही था तो कृपा कर अगर उनमें (प्रियंका गांधी) थोड़ी भी शर्म हो तो खुद जाकर देख लें कि सच क्या है.

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नीचा दिखाने के लिये यहां लोगों को जूते बांटकर अमेठी का अपमान किया है. प्रियंका ने अमेठी में एक नुक्कड़ सभा में कहा कि स्मृति जनता से झूठ कह रही हैं कि राहुल अमेठी नहीं आते. यहां के लोगों को सच्चाई पता है. जनता यह भी जानती है कि किसके दिल में अमेठी है और किसके दिल में नहीं.

प्रियंका ने कहा कि स्मृति ईरानी ने लोगों को जूते बांटे, यह कहने के लिए कि अमेठी के लोगों के पास जूते भी नहीं हैं पहनने के लिए. वह सोच रही हैं कि ऐसा करके वह राहुल जी का अपमान कर रही हैं. सच तो यह है कि वह अमेठी का अपमान कर रही हैं. अमेठी और रायबरेली की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी.’ प्रियंका ने कहा ‘आप इनको सिखाइये कि अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं, किसी के सामने भीख नहीं मांगते. भीख मांगना है तो वो लोग खुद आपसे वोटों की भीख मांगें.’

स्मृति ईरानी ने हाल में अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र में एक जनसभा में कथित तौर पर कहा था कि बरौलिया गांव के प्रधान जब उनसे मिलने के लिये दिल्ली गए थे तो उनके पैरों में ठीक से चप्पल भी नहीं थी. ‘तब मैंने उसकी व्यवस्था करायी थी और गांव के विकास के लिये 16 करोड़ रुपये दिलवाये थे.’